Sunday 26 June 2022

divya panchayat

तीन बकरी चोर गिरफ्तार, बोलेरो गाड़ी व दो बकरियां भी बरामद

बकरीया चुराने के प्रकरण में सफलता, तीन बकरी चोर दस्तयाब, अपराध मे प्रयुक्त बोलेरो गाडी के साथ में दो बकरिया बरामद करने में सफलता
दिव्य पंचायत
 गडरारोड।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जिले में सम्पति सम्बधी अपराधो की वारदातो पर अकुंश
लगाने व अपराधियो की धडपकड हेतु दिये गये निर्देषानुसार नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 
बाडमेर व धमेन्द्र डुकिया वृताधिकारी वृत्त चौहटन को सुपरविजन मे प्रभुराम थानाधिकारी पुलिस 
थाना गडरारोड के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बकरी चोरी की वारदात का खुलासा कर तीन 
बकरी चोर व अपराध में प्रयुक्त वाहन बोलेरो जेडएलएक्स में चोरी की गई दो बकरिया बरामद करने मे सफलता हासिल की। 
घटना का विवरणः- 25.जून.2022 को प्रार्थी बावलखान निवासी कंटल का पार, रोहीडी ने 
पुलिस थाना गडरारोड पर रिपोर्ट पेश की कि आज रात का े मेरे घर के बाहर बेठी मेरी व मेरे कार्काइ  
भाई की बकरियो को चोर एक सफेद रंग की बोलरा े गाडी में डाल कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर 
प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। 
पुलिस कार्यवाहीः- बकरीया चुराने की घटना को गम्भीरता से लेते ह ुए श्री प्रभुराम उपनिरीक्षक 
थानाधिकारी पुलिस थाना गडरारा ेड के नेतृत्व में श्री तामलराम स.उ.नि. मय पुलिस टीम द्वारा प्रकरण म ें 
गहन अनुसंधान करते हुए आसूचना साक्ष्य संकलन कर तलाष पतारसी करते हुए मुलजिम 1. भुराराम 
पुत्र रणछाराम जाति भील निवासी मिठडाड पुलिस थाना बींजराड व 2.गेमराराम पुत्र आलाराम जाति 
मेघवाल निवासी मिठडाड पुलिस थाना बीजराड का े गिरफ्तार किया गया व मुलजिमानो के कब्जा से 
बकरिया चा ेरी कर ले जाने में प्रयुक्त वाहन बोलेरो नम्बर जीजे 13 एएच 2469 को जब्त किया गया व 
चा ेरी की गई दा े बकरियो को बरामद किया गया। गिरफ्तार सुदा मुलजिमाना मेंसे पूछताछ के बाद 
वारदात का मास्टर माईंड मुलजिम सफीखान पुत्र मीठाखान मुसलमान निवासी मि ंये का तला पुलिस 
थाना बीजराड की तलाष पतारसी कर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। गिरफतार सुदा मुलजिमानो 
से गहन अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही में शामिल टीम -
1 प्रभुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना गडरारोड 
2 तामलराम सउनि पुलिस थाना गडरारोड 
3 प्रवीण कुमार कानि 
4 राजेश कांस्टेबल 
5 कालूराम कानि 
6 जगदीश कानि 
7 गजेन्द्र कुमार
8. रताराम कानि

गिड़ा व पाटौदी में भील समाज के छात्रावास निर्माण के लिए जमीन आवंटित

गिड़ा व पाटौदी में भील समाज के छात्रावास निर्माण के लिए जमीन आवंटित
- पूर्व राजस्व मंत्री व विधायक चौधरी के प्रयासों से गिडा और पाटोदी में छात्रावास हेतु 3-3 बीघा भूमि आवंटित।
गिड़ा। विधानसभा क्षेत्र बायतु में भील समाज को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर बायतु विधायक हरीश चौधरी की इस मुहिम के तहत पंचायत समिति मुख्यालय गिडा और पाटोदी में छात्रावास हेतु 3-3 बीघा भूमि आवंटित की स्वीकृति जारी की हैं। उन्होंने बताया कि भील समाज में शिक्षा और विशेषकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले।
 विधायक चौधरी ने भील समाज के प्रबुद्धजनो से एक विशेष अपील की है कि वे अपने बेटे बेटियों को शिक्षित करने के लिए अग्रणी होकर उन्हें प्रोत्साहित करे क्योंकि भावी पीढ़ी का भविष्य शिक्षा से ही उज्ज्वल होगा। चौधरी ने कहा कि समाज के कमजोर, पिछड़े एवं वंचित वर्ग को आगे बढाने के लिए राज्य सरकार पूरे समर्पित भाव से काम कर रही है। सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिनका भरपूर फायदा इन वर्गों के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह भील समाज को जहां भी ज़रूरत पड़ेगी वे व्यक्तिगत रूप से हमेशा भील समाज साथ खड़े मिलेंगे।

Saturday 25 June 2022

बाड़मेर में पहली बार किसी नेता को सुनने के लिए सुबह 5 बजे तक बैठे रहे समर्थक अग्रिपथ के विरोध में हनुमान बेनीवाल का दौरा, बालोतरा सुबह 5 बजे पहुंचे

बाड़मेर में पहली बार किसी नेता को सुनने के लिए सुबह 5 बजे तक बैठे रहे समर्थक

अग्रिपथ के विरोध में हनुमान बेनीवाल का दौरा, बालोतरा सुबह 5 बजे पहुंचे

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क                                                                                                  बालोतरा। हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा सेना भर्ती नियमों में बदलाव कर नई भर्ती नीति अग्रिपथ के नाम से जारी होने के बाद से देश भर में विरोध चल रहा हैं। राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मुखर होकर विरोध कर रही हैं और 27 जून को जोधपुर में विशाल युवां हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा हैं, उसी को लेकर हनुमान बेनीवाल शनिवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे। हनुमान बेनीवाल का कार्यक्रम इतना व्यस्तम रहा कि बालोतरा में रात 10 बजे का कार्यक्रम था लेकिन रविवार सुबह तक समर्थक इंतजार करते रहे। हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को बायतू,बाड़मेर, धनाऊ, चौहटन, सेड़वा, धोरीमन्ना, रामजी के गोल और रात में करीब 1 बजे जालोर के सांचौर में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद रात्रि में 3.30 बजे सिणधरी पहुंचे। सिणधरी में जनसभा को संबोधित करने के बाद रविवार सुबह करीब 5 बजे बालोतरा पहुंचे, इस दौरान सैकड़ो बेनीवाल समर्थक शनिवार शाम 10 बजे से बालोतरा के नया बस स्टेंड सभा स्थल पर डटे रहे। बाड़मेर जिले में यह पहला मौका रहा जब किसी राजनेता की सभा सुबह 5 बजे हुई और समर्थक जोश जूनून के साथ नेता को सुनने के लिए उमड़ रहे थे। 




विरोध की हवा ने बालोतरा सभा में फंू की जान

शनिवार की शाम को सोश्यल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ जिसमें बालोतरा में बेनीवाल के विरोध का जिक्र था, पोस्टर वायरल होने के बाद बेनीवाल समर्थक बालोतरा के नया बस स्टेंड पर पहुंचना शुरू हो गये। विरोध के बातों को लेकर बेनीवाल समर्थकों में और जान फंूक दी जो रात 10 बजे तक गिने चुने लोग नजर आ रहे थे जो रात ढलते-ढलते बढ़ते गये,वहीं दूसरी ओर जोधपुर से पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, राजूराम खोजा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बालोतरा पहुंच गये जिससे भी बालोतरा में बेनीवाल समर्थकों का हौंसला बढ़ता गया।




भारी पुलिस जाब्ता रहा तैनात, एएसपी, डीएसपी, एसडीएम रात भर सभा पर नजर बनाये रखी

बालोतरा में बेनीवाल के विरोध की जानकारी प्रशासन और पुलिस को मिलने पर किसी प्रकार की अनहोनी नही हो इसको लेकर बालोतरा, मंडली, पचपदरा थाने के जाब्ते के साथ बाडमेर पुलिस लाईन से भी जाब्ता तैनात किया गया। रात भर बालोतरा बालोतरा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, एएसपी नितेश आर्य, बालोतरा डीएसपी धनफूल मीना, तहसीलदार प्रवीण चारण सभा पर नजर बनाये हुए रहे। सुबह पौने 6 बजे बेनीवाल की सभा समाप्त होने पर सभी ने राहत की सांस ली। सुरक्षा के लिहाज से सभा स्थल को चोरो तरफ से कवर करने के साथ-साथ आस-पास की बड़ी बिल्डिंगों पर भी पुलिस जवान तैनात किये गये। लेकिन विरोध की बात सिर्फ सोश्यल मीडिया तक ही सीमित रही, किसी भी तरह का कोई विरोध नही हुआ।

SINDHARI

SINDHARI

बालोतरा में सभा को सफल बनाने के लिए कल्याणपुर ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली, पाटोदी ब्लॉक अध्यक्ष समेखां, गिड़ा ब्लॉक अध्यक्ष(युवा) ओमप्रकाश बैरड़, चैनाराम पाबड़ा, जसराज धतरवाल, गणपत जांणी, सताराम सारण वहीं सिणधरी में मगाराम बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे रहे। 


कस्बा बींजासर में अनाज के गोदाम से जीरा व ईसब चोरी की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

कस्बा बींजासर में अनाज के गोदाम से जीरा व ईसब चोरी की वारदात का खुलासा,
 तीन आरोपी गिरफ्तार
चौहटन। पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देषानुसार जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री धर्मेन्द्र डुकिया वृत्ताधिकारी वृत्त चौहटन के सुपरविजन में भंवराराम उ॰नि॰ थानाधिकारी पुलिस थाना बींजराड़ के नेतृत्व में गठित विषेष टीम द्वारा सरहद बींजासर में स्थित प्रार्थी भोमसिंह चारण निवासी बींजासर के अनाज के गोदाम से जीरे व ईसब के कट्टे चुराकर ले जाने के प्रकरण में गहनात से अनुसंधान करते हुए तकनीकी व आसूचना से प्रकरण में सरीक मुलजिम 1. महेशाराम पुत्र उम्मेदाराम जाति मेघवाल उम्र 22 वर्ष पैशा मजदूरी निवासी बींजासर 2. नखताराम पुत्र गोदाराम जाति मेघवाल उम्र 20 वर्ष पैशा मजदूरी निवासी बींजासर व 3. टिकमाराम पुत्र प्रतापाराम उर्फ पताराम जाति भील उम्र 22 वर्ष पैशा मजदूरी निवासी बावड़ी कला पुलिस थाना चौहटन को गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से 01 क्विंटल 15 किलो ईसब की बरामदगी की गई है।

2012 में दम्पति ने दो बालिकाओं को अगवा की गुजरात पुलिस ढूंढने बालोतरा पहुंची


बालोतरा।
गुजरात मे 2012 में दर्शन के बहाने पड़ोस में रहने वाले ओमप्रकाश चौधरी व उसकी पत्नी सुगनो ने दो मासूम बालिकाओं को अगवा कर दिया। तब से अब तक इन मासूमो का कोई पता नही लगा है। गुजरात पुलिस इनको तलाश रही है। ओमप्रकाश व सुगनी बालोतरा के आस पास के निवासी बताए जा रहे है आप मे से दम्पति को कोई सज्जन पहचानते है तो कृप्या बताइएगा। गुजरात पुलिस दस वर्ष से इनकी तलाश में जुटी हैं। साल 2012 में गुजरात में रहवास के दौरान खुद को बालोतरा निवासी बताने वाले ओमप्रकाश चौधरी व उसकी पत्नी सुगना चौधरी पड़ोसी की दो मासूम बालिकाओं सपना व खुशी को दर्शन के बहाने अगवा कर गायब हो गए थे। इस संबंध में गुजरात के लोधिका पुलिस थाने में मामला दर्ज है। तब से पुलिस इनकी तलाश में हैं लेकिन अभी तक सुराग नहीं मिला है। मामला अब एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग विंग के जिम्मे है। अनुसंधान अधिकारी टी.एस. रिजवी के नेतृत्व में गुजरात पुलिस इनकी तलाश में बालोतरा पहुंची है।
आपका एक क्लू इन दो मासूम कन्याओं को उनके माता-पिता तक पहुंचाने में अहम मददगार साबित होगा।
कृप्या इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि इस दम्पति का सुराग लग सके और बालिकाओं को उनके माता-पिता तक पहुंचाया जा सके।

जांच अधिकारी के नम्बर 
09825794983

Friday 24 June 2022

जल जीवन मिशन कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें:चौधरी

 जल जीवन मिशन कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें:चौधरी

- चौधरी ने बाटाडू पम्प हाउस, रतेऊ व कोलू में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। 
























बाड़मेर/बायतु। पूर्व राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी ने शुक्रवार को बाटाडू स्थित जल जीवन मिशन के तहत बने पम्प हाऊस व घर- घर बिछाई जाने वाली पाइप लाइनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक चौधरी ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में पूरी गुणवत्ता बरतने व निर्धारित समयावधि में कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पम्प हाउस से 20 विटीसी के माध्यम से 20 गांव लाभान्वित होंगे। इसी तरह कोलू, पाबूसरा, दुर्गाणियोंयों का तला, हेमाणियों का तला, साईंयों का तला, हरखाली, लुनाडा, बाटाडू व नया बाटाडू इन 9 उच्च जलाशयों में इस पम्प हाउस से पाइप लाइन से पानी की सप्लाई होगी। इसके पश्चात रतेऊ व कोलू ग्राम पंचायत में चल रहे पाइप लाइनों व विटीसी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री एवं विधायक चौधरी ने कहा कि जीवन मिशन के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रभावी गति लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्य को गति देकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें l ताकि गांव-ढ़ाणी तक लोगों को नल से जल मिल सके। इस दौरान
चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाकर ग्रामीणों के घरों तक नल जल की सुविधा देने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। इस दौरान बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी साथ में रहे।

Monday 20 June 2022

मोदी सरकार के इकलौते मंत्री, जिन्होंने आज योग दिवस पर योगगुरु की तरह मंच से लोगों को करवाया योगाभ्यास

मोदी सरकार के इकलौते मंत्री, जिन्होंने आज योग दिवस पर योगगुरु की तरह मंच से लोगों को करवाया योगाभ्यास

8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने ऐतिहासिक एवं गौरवशाली कुंभलगढ़ दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में आमजन को बताए नियमित योगाभ्यास के फायदे

कुंभलगढ़ (राजसमंद)

आज 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 देश दुनिया में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने वीर शिरोमणि महाराणा कुंभा, महाराणा सांगा एवं महाराणा प्रताप की कर्मभूमि रहे ऐतिहासिक एवं गौरवशाली दुर्ग कुंभलगढ़ में आमजन को योगाभ्यास करवाया एवं नियमित योग करने के फायदे बताए। योगाभ्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी एक मंजे हुए योग गुरु की तरह योग क्रियाएं करते नजर आए। एक केंद्रीय मंत्री के योग गुरु के रूप में खुद मंच से संचालन करते हुए योगाभ्यास करवाने की पहल की आमजन ने प्रशंसा की। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने तमाम योगासनों एवं प्राणायाम को सरल तरीके से करके दिखाया एवं आमजन को उसके स्वस्थ जीवन में प्रयोग के फायदे बताए।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने उपस्थित लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय परंपरा में योग मनुष्य की जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है और यह देश के लिए गौरवशाली उपलब्धि है कि योग को देश और दुनिया में पहुंचाने का काम भारत ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर यूनेस्को ने भारत की इस महान परंपरा को विश्व भर के लिए उपयोगी मानते हुए विश्व योग दिवस की घोषणा करके हमें गौरवान्वित किया है।
यह हमारी परंपरा और संस्कृति की वैश्विक स्वीकार्यता है। कैलाश चौधरी ने योग को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वयं योग के शौकीन होने के अलावा प्रधानमंत्री जी ने योग को जीवन के तरीके के रूप में अपनाने के लिए लोगों की कल्पना और उत्साह को समझ लिया है। जिस पैमाने पर भारत और दुनिया भर में अब योग का अभ्यास किया जाता है वह अभूतपूर्व है।

सुनहरे मौसम में योग से खुशनुमा हुआ पीजी केंपस

सुनहरे मौसम में योग से खुशनुमा हुआ पीजी केंपस

बाड़मेर। विश्व शुभ दिवस के अवसर पर 16 राज बटालियन एनसीसी द्वारा राजकीय पीजी महाविद्यालय में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आर एस कुशवाहा ने बताया कि कैडेट्स ने खुशनुमा माहौल में योगा अभ्यास करते हुए अपने आप को योग के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज गुरंग एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉक्टर आदर्श किशोर, सूबेदार राजेंद्र सिंह, सूबेदार सुभाष चंद्र, सूबेदार पुनमाराम, सूबेदार पुनाई मुंडा, केयरटेकर सरिता पवार, केयरटेकर पलाश सहित एनसीसी स्टाफ और अन्य एनसीओ उपस्थित रहे। योगाभ्यास हवालदार रामसिंह के निर्देशन में किया गया। इसमें राजकीय पीजी महाविद्यालय, एमबीसी कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के कैडेट्स ने भाग लिया।

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधो को परिवार का हिस्सा बनाकर पेङ बनाए "‐ प्रो ज्यांणी पर्यावरण चेतना यात्रा के तहत संगोष्ठी का आयोजन

 पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधो को परिवार का हिस्सा बनाकर पेङ बनाए "‐ प्रो ज्यांणी 

पर्यावरण चेतना यात्रा के तहत संगोष्ठी का आयोजन 

बाङमेर। नेहरू नगर, बाङमेर में जाट चैरिटेबल ट्रस्ट में शिक्षक संघ प्रगतिशील के तत्वावधान में पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संयुक्त राष्ट्र संघ के पर्यावरणीय प्रतिष्ठित पुरस्कार लैण्ड फाॅर लाइफ अवार्ड से सम्मानित प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्यांणी ने पर्यावरण संगोष्ठी में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पारिवारिक वानिकी का मूल उद्देश्य आमजन को पर्यावरण संरक्षण से जोङना है। लोगों में वानिकी की अवधारण की समझ पैदा करना और घर-घर पर्यावरण पाठशालाएं स्थापित करने से ही धरती हरी-भरी हो सकेगी।

इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अधिक से अधिक पौधे लगाकर पेङ बनाने की महत्ती जरूरत है। बाङमेर जिले में पर्यावरण के क्षेत्र में काफी जागरूकता आई है। 


शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेशाध्यक्ष बनाराम चौधरी ने कहा कि हम पिछले काफी समय से पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत है। हमारे संगठन के कर्मठ कार्यकर्त्ता भेराराम भाखर 23 साल से इस मुहिम में जुटे हुए है। 
इस दौरान एएसपी गुमनाराम लेघा, वन विभाग एसीएफ दीपक कुमार, प्रो पांचाराम चौधरी, एडवोकेट डालूराम चौधरी, प्रो आदर्श किशोर ज्यांणी, पुखराज सारण, शिक्षाविद मूलाराम चौधरी, एडवोकेट विष्णु चौधरी, देरावरसिंह, चुतराराम सियाग, गोरधनराम प्रजापत, अमरसिंह गोदारा, रूखमणाराम, आनंद डागा, मनोहर जाखङ, शेराराम हुडा, हुकमाराम मेघवाल, मोहनसिंह माचरा ओमप्रकाश सियाग सहित कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहें।
इस दौरान लीली लाग व रूंख रीत के तहत कई लोगों ने सहयोग किया। पारिवारिक वानिकी के संयोजक भेराराम भाखर ने आभार जताया। प्रो. ज्यांणी को जाल व खेजङी के देशज पौधे भेंट कर हरित अभिनन्दन किया गया।

आरएलपी सुप्रीमों बेनीवाल का 22 जून को बाड़मेर-जैसलमेर का मैराथन दौरा

 आरएलपी सुप्रीमों बेनीवाल का 22 जून को बाड़मेर-जैसलमेर का मैराथन दौरा




दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क

बालोतरा। 22 जून को रालोपा संयोजक नागौर सांसद हनुमान जी बेनीवाल बाड़मेर व जैसलमेर जिले के दौरे पर रहेंगे।  प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया कि 27 जून को जोधपुर मुख्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा सेना में लाई जा रही संविदा भर्ती योजना के विरोध में राष्ट,ीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा प्रस्तावित विशाल आम सभा को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद  हनुमान बेनीवाल का बुधवार को बाड़मेर व जैसलमेर जिले में निम्नानुसार जन सम्पर्क कार्यक्रम रहेगा। बेनीवाल कल्याणपुर, पचपदरा, पाटोदी, परेऊ, गिड़ा, कानोड़, बाटाडू, भींयाड़, उण्डू, फलसुण्ड, भणियाणा दौरे पर रह कर आमजन और युवाओं को जोधपुर महारैली में भाग लेने का आह्वान करेंगे। 

divya panchayat 20 jun 2022





 

Sunday 19 June 2022

परीक्षा से पहले ही मौत के आगे फैल हो गई जिंदगी, 2 युवकों की मौत

दिव्य पंचायत
सिवाना। क्षेत्र के गुड़ानाल गांव में अल सुबह हुए एक सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गये। जानकारी के अनुसार अल सुबह करीबन 6:30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवक आ रहे थे। इस दरमियान सड़क हादसा हो गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल को एक स्कार्पियो गाड़ी ने टक्कर मारी थी। जिन्हें बालोतरा रेफर किया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक जोगाराम व जितेंद्र देवासी परीक्षा देने समदड़ी जा रहे थे।
हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गई पुलिस को सूचना दी गई तो काफी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।

6 माह पूर्व हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान में हुई नकबजनी का पर्दाफाष, 02 आरोपी दस्तयाबश्

 6 माह पूर्व हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान में हुई नकबजनी का पर्दाफाष, 02 आरोपी दस्तयाबश्

आरोपीयों से मकान से चुराये गये सोने-चांदी के गहने किये बरामद करने मे सफलता







पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा नकबजनी व चोरी की घटनाओ की रोकथाम व अपराधियो की धरपक्कड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी, वृत बालोतरा के निकट सुपरविजन में श्री बाबुलाल नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा पर गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए 06 माह पूर्व में आवासिय मकान में चोरी की वारदात ंका खुलाषा करते हुए 02 आरोपीयों को दिनांक 17.06.2022 को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयों की निषादेही से चुराये गये सोने-चांदी के गहने बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।


घटना का विवरण:- दिनांक 24.12.2021 को प्रार्थी श्री पूराराम पुत्र रिङमल जी जाति मेघवाल निवासी दाखा हाल वार्ङ नं.9 हाउसिंग बोर्ङ माजीवाला ने थाना पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 23-12-2021 को हम सभी परिवार वाले हमेशा की तरह खाना खाकर सो गये कि रात करीबन 2.00-3.00 बजे के बीच दरम्यानी रात को  दो  अज्ञात  चोर  द्वारा मकान में रखे लौहे का बक्सा को चुराकर भाग गये। बक्सा में से सोने का टिमणिया साढा तीन तोला, सोने की नथ आधा तौला, दो आनी सोने के लूंग कानों के, चान्दी का कन्दोरा आधा किलो वजन, चान्दी के तोङे वजन बीस  तौला, चान्दी के दो गजरे, चार अंगुठीया, चार चान्दी की चुङीया, चार पोलरिया, बच्चे के हाथ की अंगुठी, होयली, कङलीया वगैरा गहने व मोबाईल फोन चुरा लिये। उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 666/2022 धारा 457,380 भादसं पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।


पुलिस कार्यवाही:- पुलिस टीम द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए पुराने एवं सक्रीय  चोर व नकबजन पर कड़ी नजर रखते हुए आरोपी शाहरूख  खां पुत्र सुमारखां  मोयला  निवासी वार्ड नं. 02, अमरपुरा, जसोल जिला बाड़मेर व इकबाल पुत्र बरकत शाह मुसलमान निवासी चामुण्डा कोलोनी, घाणेराव, पुलिस थाना देसुरी जिला पाली को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो आरोपीयों द्वारा उक्त प्रकरण की वारदात करना स्वीकार किया गया।  जिस पर आरोपीयों को प्रकरण में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपीयों की निषादेही से प्रकरण में चुराये गये सोने-चांदी के गहने बरामद किये गये।  आरोपी शाहरूख खां  व  इकबाल आले दर्जे के वाहन चोर व नकबजन है, जिसके विरूद्ध पूर्व में भी प्रकरण दर्ज है। आरोपीयों से गहन अनुसंधान व पुछताछ जारी है, 

 

पुलिस टीम :-

01. श्री बाबुलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा।

02. श्री राजुराम उ.नि. चौकी जसोल पुलिस थाना बालोतरा।

03. श्री प्रेमदान कानि0 1796 चौकी जसोल पुलिस थाना बालोतरा।

04. श्री हुकमाराम कानि0 1758 चौकाी जसोल पुलिस थाना बालोतरा।

05. श्री अषोककुमार कानि0 1483 पुलिस थाना बालोतरा।

06. श्री उदयसिंह कानि0 1002 पुलिस थाना बालोतरा।

07. श्री भूपेन्द्रसिंह  कानि0 522 डी.सी.आर.बी. बाड़मेर।




मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर अभाव अभियोग सुने

 मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर अभाव अभियोग सुने



जैसलमेर/ पोकरण। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जैसलमेर, भू, डीगड़ी, देवीकोट, रामगढ़, अमरानी की ढाणी, सतारवाली, खुईयाला सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र का दौरा आमजन से रूबरू होकर उनके अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ करवाकर राहत देने के लिए प्रयासरत है। वर्तमान सरकार में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल, ग्रामीण विकास से जुड़े बड़े कार्य कर नए आयाम स्थापित किए हैं। इतना ही नहीं आमजन की परिवेदनाओं को समय पर निस्तारण करने के लिए राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री सपंर्क पॉर्टल पर दर्ज प्रकरणों की मुख्यमंत्री स्वयं मोनिटरिंग करते हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रतिदिन नियमित तौर पर निवास, कार्यालय एवं क्षेत्रीय दौरा कर आमजन से रूबरू होकर समस्याओं के समाधान को लेकर कार्य कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि मुल्क की तरक्की के लिए अपनों बच्चों को बेहतर तालीम दिलाएं, उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतरीन शैक्षणिक सुविधाएं देने के उद्देश्य से भणियाणा एवं कुछड़ी में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय शुरू किए हैं, वहीं प्रत्येक ब्लॉक एवं जिला मुख्यालय पर सरकार की ओर से राजकीय आवासीय छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। जहां बच्चों का दाख़िला करवाकर अपने बच्चों के सपनों को साकार करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र का विकास कर आमजन को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री की जनसुनवाई में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, पंचायतीराज, पीडब्ल्यूडी, राजस्व एवं महिला व बाल विकास विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
- मंत्री आज दिल्ली में ईडी के खिलाफ होने वाले धरने में शामिल होंगे; कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दिए गए ईडी के नोटिस के विरोध में सोमवार को दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन में अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शामिल होंगे।

आचार्य श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. के 50वें दीक्षा वर्ष में प्रवेष पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगें

 आचार्य श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. के 50वें दीक्षा वर्ष में प्रवेष पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगें

दीक्षा दिवस के प्रथम दिन षनिवार को रात्रि में कल्याणपुरा मन्दिर में भक्ति भावना व दूसरे दिन रविवार को नन्दी गौषाला में जीवदया का कार्यक्रम आयोजित हुआ
तीसरे दिन सोमवार को सामुहिक सामायिक, प्रवचन, कुषल वाटिका में पौधा रोपण, योगा का कार्यक्रम आयोजित होगा
बाड़मेर 19 जून। पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसूरीष्वरजी म.सा. के 50 वें दीक्षा वर्ष प्रवेष पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत भक्ति भावना व जीवदया कार्यक्रम आयोजित किया गया। अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के अध्यक्ष प्रकाष पारख व उपाध्यक्ष नरेष लूणिया ने बताया कि खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसूरीष्वरजी म.सा., माताजी म.सा. रत्नमाला श्रीजी म.सा. व बहिन म.सा. डां. विधुतप्रभा श्री जी म.सा. के 50वें दीक्षा वर्ष के प्रवेष के उपलक्ष में अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद षाखा बाड़मेर एवं खरतरगच्छ महिला परिषद षाखा बाड़मेंर के तत्वाधान में शनिवार को रात्रि में कल्याणपुरा पार्ष्वनाथ मन्दिर में भक्ति भावना का कार्यक्रम व रविवार को प्रात 8.30 बजे नन्दी गौशाला में नन्दियों व गायो को हरा चारा व गुड़ देकर जीवदया का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुषल वाटिका में विराजित माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी के दर्षन वन्दन कर दीक्षा दिवस की षुभकामना प्रेषित कर उत्तम स्वास्थय की कामना की। इस कार्यक्रम के दौरान केयुप व केएमपी द्वारा आचार्य श्री के दीक्षा दिवस के उपलक्ष में शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके दिर्घायु होने की मंगल कामना की गई। गुरूभक्त रमेष कानासर ने बताया कि गच्छाधिपति ने 12 वर्ष की अल्प आयु में दीक्षा ली और 49 वर्ष के संयमजीवन में लगभग 225 अंजनष्लाका प्रतिष्ठा व 175 के करीब दीक्षाएं भी करवाई गई, जिसमें कुषल वाटिका जैसे कई प्रकल्प खडे़ किए। इसके अलावा आचार्य श्री ने उज्जैन में अवन्ति पार्ष्वनाथ मन्दिर, जहाज मन्दिर माण्डवला एवं केषरियाजी में गज मन्दिर जैसे कई प्रसिद्व मन्दिरों का निर्माण करवाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान केयुप अध्यक्ष प्रकाष पारख, उपाध्यक्ष नरेष लूणिया, सचिव केवलचन्द छाजेड़, कोषाध्यक्ष राजू वडेरा, गौतम संखलेचा, सुनिल छाजेड़, मूलचन्द बोथरा, पुखराज म्याजलार, अषोक बोहरा, दीपक बोहरा, संजय गांधी, मुकेष बोहरा अमन, मोती बोहरा, जयेष छाजेड़, कनक सिंघवी, आदि कई अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद षाखा बाड़मेर सदस्य उपस्थित थे।
सामुहिक सामायिक व प्रवचन आज सोमवार को
तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रातः में 09.00 बजे जिनकान्तिसागरसूरी आराधना भवन में साध्वी अमितगुणा श्रीजी म.सा. व नितिप्रज्ञा श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में सामुहिक सामायिक व प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रवचन में गुरूदेव के 50वे दीक्षा वर्ष के प्रवेष पर उत्कृष्ट संयम जीवन की षुभकामनाएं प्रेषित की जायेगी।
कुषल वाटिका में सीमा सुरक्षा बल द्वारा षपथ ग्रहण, पौधा रोपण व योगा कार्यक्रम आयोजित होगा
आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसूरीष्वरजी म.सा. व माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी म.सा., कुषल वाटिका प्रेरिका बहन म.सा. विधुतप्रभा श्रीजी म.सा. के 50 वें दीक्षा वर्ष प्रवेष पर कुषल वाटिका प्रांगण में योगा व पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा। कुषल वाटिका ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कमाण्डेट राजपालसिंह द्वारा कुषल वाटिका में पौधा रोपण के दौरान कुषल वाटिका परिसर की भव्यता एवं एकाग्रत वातावरण देखते हुए गुरूभगवन्तों के दर्षन करने के बाद आचार्य श्री के 50वें दीक्षा दिवस व अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कमाण्डेट राजपालसिंह व सीमा सुरक्षा बल ने कार्यक्रम करने की भावना प्रकट की। उसके दरम्यान गुरूदेव, माताजी म.सा. व बहन म.सा. के 50वें दीक्षा प्रवेष वर्ष के उपलक्ष में कुषल वाटिका ट्रस्ट मण्डल, सीमा सुरक्षा बल, लॉयन्स क्लब मालाणीव केयुप द्वारा कुषल वाटिका में प्रातः 06 बजे मुनिसुव्रत स्वामी भगवान के दर्षन, सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा समाजसेवा की षपथ का कार्यक्रम, योगा व 50 पौधा रोपण के बाद गुरूभगवन्तों का मांगलिक प्रवचन होगा।

अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं को उकसाने के पीछे कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों का षड्यंत्र : कैलाश चौधरी

 अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं को उकसाने के पीछे कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों का षड्यंत्र : कैलाश चौधरी

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आयोजित बूथ स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी



जैसलमेर

संसदीय क्षेत्र के जैसलमेर जिला मुख्यालय पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मोदी सरकार की सेवा, सुशासन एवं जनकल्याण की दिशा में उपलब्धियों व आमजन के बीच प्रचार प्रसार की रणनीति को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर जैसलमेर के पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, जैसलमेर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शारदा, पूर्व जिलाध्यक्ष जुगल किशोर व्यास एवं जिला प्रमुख प्रताप सिंह सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि इस जिला सम्मेलन का मुख्य उद्धेश्य मोदी सरकार की 8 साल की जो उपलब्धियां है, उनको जनता तक पहुंचाना है। केंद्र सरकार की उपलब्धियां इतनी है कि आज सभी वर्गों को राहत मिली है। सड़क, शिक्षा, चिकित्सा हर क्षेत्र में केंद्र सरकार ने बेहतरीन कार्य किए हैं। कोविड के दौरान भी जज्बे से कार्य कर आपदा को अवसर में बदला है। वास्तव में इस देश के अंदर एक तरह से युग परिवर्तन हुआ है। मोदी ने अपने सभी वादे पूरे किए है। इस दौरान कृषि एवं किसानों के हित में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इससे निश्चित रूप से कृषि को लाभकारी क्षेत्र बनाने के साथ ही किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिली है।

अग्निपथ योजना से युवाओं को मिलेंगे रोजगार एवं व्यक्तित्व विकास के अवसर : अग्निपथ योजना के बारे में दुष्प्रचार फैला कर युवाओं को उकसाने के पीछे कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों का षड्यंत्र बताते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अग्नीपथ योजना के क्रियान्वयन के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के साथ ही युवाओं को रोजगार एवं व्यक्तित्व विकास के अवसर उपलब्ध करवाना चाहती है। परंतु विपक्षी पार्टियां राष्ट्रहित में लागू होने वाली हर अच्छी योजना का विरोध करके देश में अराजकता फैलाने का काम कर रही है। पहले सी ए ए जोकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी मुस्लिम राष्ट्रों में अल्पसंख्यकों को अत्याचार एवं उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने के लिए नागरिकता उपलब्ध करवाने का प्रावधान था, उसके खिलाफ दुष्प्रचार फैलाया। उसके बाद कृषि एवं किसान हित में लागू किए गए कृषि सुधार बिलों को लेकर दुष्प्रचार किया कि इससे किसानों की जमीन चली जाएगी। ऐसा ही अब अग्नीपथ योजना को लेकर दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है कि इससे युवाओं में बेरोजगारी बढ़ेगी। लेकिन मैं युवा साथियों से आवाहन करना चाहता हूं कि यह योजना युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही उनका व्यक्तित्व विकास एवं स्किल डेवलपमेंट करने का काम करेगी।

अग्निपथ योजना युवाओं के लिए कारगर सिद्ध होगी:- बांठिया

अग्निपथ योजना युवाओं के लिए कारगर सिद्ध होगी:- बांठिया


बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का स्वागत करते हुए देश मे हो रही हिंसा आगजनी की घटना घटित कर रहे युवाओं से नही करने का आग्रह किया है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने मोदी सरकार की महती योजना अग्निपथ के तहत युवाओं को चौथे साल के बाद कुल मिलाकर 11 लाख 72 हजार 160 रुपये 4 सालों में मिलेंगे। उसके बाद रिटायरमेंट पर 11 लाख 71 हजार रुपये मिलेगा।बांठिया ने कहा कि जॉब भारतीय आर्मी की है जिसमे रहना, खाना इलाज वगैरा सब फ्री मतलब 4 सालों में 23लाख 43 हजार 160 रुपये कमाने का मोदी सरकार ने युवाओं को सुनहरा अवसर दे रही है। उन्होंने बताया कि युवा उम्र में रिटायरमेंट के बाद इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा या नहीं तो इंडियन आर्मी के साथ गल्फ तो है हि, उन्होंने ने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि  आर्मी का अनुशासन आपको बहुत काम आएगा आपकी जैसी  लाइफ अभी चल रही है उसे बेहतर होगी यह तय है। बांठिया ने युवाओं से अपील की कि आप अग्नि पथ योजना के विरोध का हिस्सा मत  बने बल्कि यह समझे कि आपके लिए बल्क में आर्मी तक नहीं पहुंचने का जो आरक्षण था अब वह खत्म हो चुका हैयुवाओं के लिए सैनिक प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर है राष्ट्रभक्ति की ट्रेनिंग है।उन्होंने ने कहा कि अग्निपथ योजना का क्रियान्वयन न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा में क्रांतिकारी कदम साबित होगा अपितु देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए रोजगार एवं व्यक्तित्व विकास की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा।अग्नीपथ योजना निश्चित रूप से हर तरह से युवाओं के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से भी आने वाले समय में परिवर्तनकारी सिद्ध होगी।
इस योजना में अच्छे अनुशासन और सीख के लिए प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी।समाज के भीतर सिविल डिफेंस तैयार करने के लिए है।बांठिया ने कहा कि भारत सरकार ने खुद सरकारी कीमत से डिफेंस तैयार करने की योजना बनाई है जो सीधे-सीधे वीर सावरकर जी के विचारों का जमीन पर अवतरण है सभी युवा अग्निपथ योजना का स्वागत करें। बांठिया ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र के नव निर्माण के अभिनव योजना  का व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए समर्थन करें।

निजी कंपनियां अंधाधुंध काट रही है राज्य वृक्ष खेजड़ी को

 निजी कंपनियां अंधाधुंध काट रही है राज्य वृक्ष खेजड़ी को


गुड़ामालानी /अर्जुन दर्जी 
क्षेत्र के ग्राम पंचायत खडाली में तेल खदान का कार्य करने वाली कैन-वेदांता की सहायक कंपनी बालाजी इंटरप्राइजेज द्वारा बिना परमिशन से राज्य वृक्ष खेजड़ी व रोहिड़े को काटा जा रहा है जिसकी सूचना पर पर्यावरण प्रेमी मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचकर कंपनी के कार्य को रुकवाया व प्रशासन को सूचना दी जिस पर गुडामालानी उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार,तहसीलदार रायचंद देवासी, आरजीटी थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी मौके पर पहुंचे,मौके पर पहुंचकर पर्यावरण प्रेमियों से समझाइश की साथा ही कंपनी की कार्य कर रहीं एक हिटासी मशीन व दो जेसीबी को जब्त की,उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि हमें सूचना मिली के कंपनी के कार्य के दौरान खेजड़ी व रोहीड़े की कटाई हो रही है जिस पर मौके पर पहुंचकर कार्य कर रही हिटासी मशीन,दो जेसीबी मशीन को जब्त कर एलआर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी,इस घटना को लेकर प्रशासन के सामने पर्यावरण प्रेमियों में भारी रोष जहीर किया



गुडामालानी बिश्नोई समाज के अध्यक्ष मानाराम पुनिया,पर्यावरण प्रेमी भागीरथराम कड़वासरा,वन्य जीव प्रेमी जयराम पूनिया,प्रधान बिजलाराम चौहान के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कंपनी आए दिन अंधाधुध पेड़ों की कटाई कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है,कंपनी एवं प्रतिनिधियों के कर्मचारियों के द्वारा पूर्व में भी स्थानीय क्षेत्रों में तेल गैस की खोज हो रही है वही कई बार उक्त वृक्षों को काटा गया इसलिए कंपनी के प्रतिनिधियों के हौसले बुलंद हैं जो गैरकानूनी एवं अवैध रूप से कटाई कर रहे हैं जिसकों तत्काल प्रभाव से रोका जाए यह हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे,अगर प्रशासन ने कंपनी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की तो हम मजबूरन कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे,इस दौरान राणासर सरपंच प्रतिनिधि पप्पूराम गोदारा, ओमप्रकाश मांजू,विश्नोई,मोहनलाल बिश्नोई,भजनलाल बिश्नोई सहित पर्यावरण प्रेमी रहे मौजूद


वरदान साबित हो रहा है अभिरूचि शिविर : गोदारा

वरदान साबित हो रहा है अभिरूचि शिविर : गोदारा




बाड़मेर
स्थानीय सिंधी धर्मशाला में टीम बाड़मेर व महिला मंडल बाड़मेर आगोर के संयुक्त तत्वाधान में झूलेलाल कमेटी के सहयोग से चल रहे निःशुल्क समर कैंप का अवलोकन समाजसेवी, युवा उद्यमी बालाराम गोदारा, समाजसेवी लाखाराम लेघा द्वारा किया गया। इस दौरान युवा उद्यमी बालाराम गोदारा ने कहा कि निःशुल्क अभिरूचि शिविर बालिका व महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होने कहा कि टीम बाड़मेर और महिला मंडल बाड़मेर आगोर की एक सराहनीय पहल है, जिस से बालिकाएं और महिलाओं को रोजगार युक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, जिसका हमें पूरा-पूरा लाभ लेना चाहिए। साथ ही ओरों को भी इसका लाभ मिले ऐसे प्रयास करने चाहिए। इस दौरान समाजसेवी लाखाराम लेघा ने कहा कि जीवन में शिक्षा, इंसान के लिए सबसे बड़ी ताकत है जो इस को समझ गया वह दुनिया में कभी भी पीछे नहीं रहेगा। मेहनत करने वाले कीर्तिमान लिख जाते हैं, जिससे प्रेरणा लेकर हमें भी आगे बढ़ना चाहिए। तभी हम अपना और समाज का नाम रोशन कर पाएंगे। इस दौरान टीम बाड़मेर के सलाहकार गोपी किशन शर्मा ने बताया कि करीब 1 महीने से 400 से अधिक बालक और बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें सिलाई, ब्यूटी पार्लर, डांस, कुकिंग, फैशन डिजाइनर, आर्ट एंड क्राफ्ट, एंकरिंग, जूडो कराटे, नाटक, मेहंदी सहित कई प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। इस दौरान डॉ गोरधनसिंह जहरीला ने कहा कि ऐसे कैम्प बालिकाओं के लिए वरदान साबित हो रहे है,ं वहीं टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल ने कहा कि यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं और महिलाओं को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर प्रेम परिहार, प्रमोद जयसवाल, श्रवण जाटोल लीलसर, जितेन्द्र जाटोल, परमेश्वरी जैन, रफीक मोहम्मद, पूजा फुलवारिया, चमनलाल प्रजापत, लता पारवानी, ऋतिका मेघानी, नीतू सारस्वत, मोनिका फुलवारिया, दिव्या राखेचा, किरण सिंघाड़िया, हरीश जाटोल, लीना व्यास, सीमा व्यास, दीपिका व्यास, छगनलाल प्रजापत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पोलियो अभियान के तहत प्रथम दिन बूथ पर 33000 नैनिहालो को दवाई पिलाई गई :- सुथार

पोलियो अभियान के तहत प्रथम दिन बूथ पर 33000 नैनिहालो को दवाई पिलाई गई : सुथार



बालोतरा
खंड कार्यक्रम प्रबंधक विजय सिंह ने बताया कि  पोलियो अभियान का शुभारंभ सुबह 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बालोतरा डॉ आर आर सुथार व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र असाडा पर डॉ प्रेम प्रजापत के द्वारा नैनिहालो को पोलियो दवाई पिलाई गई उक्त अभियान में खंड कार्यक्रम प्रबंधक विजय सिंह, जन प्रतिनिधि व स्टॉफ उपस्थित रहे डॉ आर आर सुथार ने बताया कि आज प्रथम दिन बूथ पर पॉच साल तक 33000 बच्चों को दवाई पिलाई गई और कल से घर-घर पोलियो दवाई पिलाई जायेगी उक्त कार्यक्रम की चिकित्सा अधिकारी के द्वारा मोनिटरिंग भी की जा रही है ताकि कोई भी पॉच साल तक का बच्चा वंचित नहीं रहे खंड कार्यक्रम प्रबंधक विजय सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में एएनएम, आशा, आगनवाडी कार्यकर्ता, सीएचओ और नर्सिंग ऑफिसर ने भाग लिया

XEN गुप्ता गिरफ्तार3 लाख की राशि मांगी, 2 पहले लिए, 1 लाख लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज बालोतरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता को ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है बाड़मेर एसीबी पीएसपी रामनिवास सुंडा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में अधिशासी अभियंता जयप्रकाश गुप्ता को उसके घर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है सुंडा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत पेश कर बताया की जल जीवन मिशन से जुड़े एक ठेकेदार करोड़ों रुपए पास करने की एवज में 2.5 प्रतिशत की घुस मांगी थी। जिस पर 6 जून को सत्यापन करवायाआ था जिसमे 2 लाख लिए थे, आज 1 लाख के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी घर की तलाशी के साथ पूछताछ कर रही है। 

Tuesday 7 June 2022

गुड़ामालानी में फिर सड़क हादसा, दो की मौत

गुड़ामालानी में फिर सड़क हादसा, दो की मौत

गुडामालानी से दिव्य पंचायत के लिए अर्जुन दर्जी की रिपोर्ट
गुडामालानी। क्षेत्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर जिंदगी पर भारी पड़ा है। रात्रि के समय तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। 
जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गुडामालानी थाना क्षेत्र के रामजी की गोल सरहद में देर रात्रि में  एक शिफ्ट कार नहर की डिवाइडर से टकरा गई।
 जिससे वह पलट गई हादसे में कार सवार भंवरलाल पुत्र रतनाराम निवासी गांधी की ढाणी, ओमप्रकाश पुत्र हनुमान राम ढाका निवासी सदराम की बेरी व नरेश खीचड़ पुत्र किशना राम सांचौर की ओर जा रहे थे इस दरमियान कार पलट गई सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर और घायलों को अस्पताल आया लेकिन बीच रास्ते में ही दो ने दम तोड़ दिया एक गंभीर घायल को सांचौर रेफर किया गया है।
 





 

DIVYA PANCHAYAT DAILY