Monday 28 February 2022

पुस्तकालय भवन का निरीक्षण राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चैयरमैन डॉ ललित के. पंँवार ने किया

 पुस्तकालय भवन का निरीक्षण राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चैयरमैन डॉ  ललित के. पंँवार ने किया





मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान मूंगड़ा रोड बालोतरा के परिसर में सोमवार को बालोतरा स्थित पुस्तकालय भवन का निरीक्षण राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चैयरमैन डॉ श्री ललित के. पंँवार ने किया।
आयोजित कार्यक्रम में डॉ श्री ललित के पंवार ने कहा कि वर्तमान युग कंप्यूटर का युग है इसमें जो विद्यार्थियों में कौशल है उसका विकास अवश्य होना चाहिए। कठिन परिश्रम के साथ आगे बढ़ने का जज्बा रखने वाले विद्यार्थी भी अवश्य मंजिल को प्राप्त करते हैं।
संस्थान के महासचिव गोविंद मेघवाल ने बताया कि संस्थान के प्रतिभावान विद्यार्थियों मे सुरेश कुमार , प्रवीण कुमार जोगसन समदड़ी, एवं मदन लाल का नेट मैं चयन होने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ललित के. पंवार ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर डॉक्टर पँवार साहब का संस्थान के पूर्व अध्यक्ष  बालाराम भाटिया ने साफा पहनाकर एवं समाज सेवी श्री हुकमाराम राठौड़ ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। कोषाध्यक्ष श्री वीराराम परिहार एवं सभी पदाधिकारियों ने सस्थान ओर से डाँ.पँवार साहब को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।संस्थान के संरक्षक श्री सालगराम परिहार ने डॉक्टर पंवार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को बताते हुए कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को आदर्श मानते हुए शिक्षा को बढ़ावा देंवे। इस अवसर पर संस्थान के भामाशाह एवं ठेकेदार रुपाराम बागराना सुरेश कुमार बारूपाल,श्री ऊकडराम बारूपाल बिठूजा, कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  भंवरलाल भाटी, बाबूलाल नामा, समाज सेवी श्री घेवरराम पाँचल टापरा, ईन्ज. महेन्द्र रमन, किशनाराम जोगसन, छगन जोगसन हंसराज बारुपाल, श्री मोहनलाल डाँगी, सुगाराम बोस मूगडा, घेवरचंद नाहर, श्री मदनलाल बारुपाल, श्री जोगाराम जयपाल,सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सस्थान महासचिव श्री गोविंद मेघवाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दामोदर व्यास भी उपस्थित रहे।

डी.आर.जे. राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।


 डी.आर.जे. राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं का संबोधित करते हुए प्राचार्य अर्जुनराम पूनिया ने बताया कि महान भारतीय वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर वेंकट रमन या सी.वी. रमन द्वारा “रमन इफेक्ट“ की खोज को मनाने के लिए भारत प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाता है। उन्होंने 28 फरवरी, 1928 को ’रमन इफेक्ट’ का आविष्कार किया था। वर्ष 2022 की थीम ‘इंटीग्रेटेड एप्रोच इन एसएण्डटी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर’ घोषित किया गया है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा इसकी व्यवहार्यता को बढ़ावा देता है। यह वैज्ञानिकों, लेखकों, छात्रों और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करता है जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रचार में शामिल हैं। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस केवल विज्ञान से सम्बंधित लोगों तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागी भी शामिल होने चाहिए। टेसी थॉमस को भारत की मिसाइल वुमन कहा जाता है। वे एयरोनॉटिकल सिस्टम की महानिदेशक हैं। वह भारत में एक मिसाइल परियोजना का नेतृत्व करने वाली पहली महिला वैज्ञानिक हैं।

डॉ. संजय माथुर ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस न केवल एक महान भारतीय वैज्ञानिक और उनकी महान खोजों में से एक है, बल्कि हमारे रोजमर्रा के जीवन का एक भाग के रूप में विज्ञान को बढ़ावा देता है। जब समाज का दृष्टिकोण हर पहलू में वैज्ञानिक हो जाएगा - विकास और समृद्धि, परिणाम के रूप में स्वतः ही इसका अनुसरण करेंगे। विश्व-संस्कृति के उत्कर्ष के प्रत्येक चरण में विज्ञान का महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है  सैकड़ों वर्षों पूर्व गणित और ज्योतिष-विज्ञान में हमारा देश अप्रतिम माना गया था। आर्यभट, वराहमिहिर, ब्रह्मगुप्त, भास्कराचार्य जैसे महान् विद्वानों ने इसी पावन भूमि में जन्म लिया था।

डॉ. गुलाबदास वैष्णव ने बताया कि न्यूटन से पूर्व ही भास्कराचार्य (‘भास्कर द्वितीय’ के नाम से विख्यात) ने पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के बारे में संसार को अवगत कराया। चिकित्सा के क्षेत्र में धन्वंतरि, भारद्वाज, आत्रेय, सुश्रुत आदि मनीषियों ने भारत-भूमि का नाम रोशन किया । धन्वंतरि तथा सुश्रुत शल्य-चिकित्सा के विद्वान् थे, जबकि भारद्वाज तथा आत्रेय काय-चिकित्सा के। इन्हीं के उपदेशों पर काय-चिकित्सा की आधारशिला रखी गई । शल्य-चिकित्सा का जनक सुश्रुत को माना जाता है।


महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र का शपथ ग्रहण समारोह राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ ललित के पंवार के सानिध्य में आयोजित किया गया ।

 



महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र का शपथ ग्रहण समारोह राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ ललित के पंवार के सानिध्य में आयोजित किया गया ।  महावीर सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ पवार ने भगवान महावीर के अहिंसा सिद्धांतों की चर्चा करते हुई कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में पूरे विश्व में अहिंसा की आवश्यकता है ।बालोतरा केंद्र द्वारा किए गए कार्य विशेषकर कोरोना  कार्यकाल में किए गए कार्य उल्लेखनीय हैं    ।      महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने  महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता एवं टीम को शपथ दिलाते हुए कहा कि *सब की सेवा सबको प्यार* लक्ष्य के अनुरूप निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में   समर्पित होकर कार्य करने का एवं उतरोत्तर  गति देने की आहवान किया।           विशेष अतिथि ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा ने अपने द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए महावीर इंटरनेशनल को सेवा कार्यों में सहयोग का विश्वास दिलाया।      समारोह में पूर्व चेयरमैन डॉक्टर जी सी वडेरा संरक्षक पारसमल भंडारी ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा गत 26 वर्षों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया   ।   नवनिर्वाचित अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता ने सब के सहयोग से कार्य करने का विश्वास दिलाया। पूर्व अध्यक्ष पवन  नाहटा ने नई टीम को बधाई दी । समारोह में मुख्य अतिथि डॉ पवार ,विशेष अतिथि डागा, शपथग्रहण अधिकारी बांठिया,  एवं दामोदर व्यास का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।   कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष का  सदस्य द्वारा साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सचिव रमेश त्रिवेदी ने व्यक्त किया।

Sunday 27 February 2022

श्री मल्लीनाथ छात्रावास का वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह कल

श्री मल्लीनाथ छात्रावास का वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह कल
बाड़मेर। 
श्री मल्लीनाथ छात्रावास स्टेशन रोड़ बाड़मेर के व्यवस्थापक श्री महिपाल सिंह चुली ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रावास का वार्षिकोत्सव व कक्षा 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह दिनाँक 1 मार्च 2022 को सांय 4:30 बजे रखा गया है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, अध्यक्षता कर्नल अर्जुन सिंह SM Commandant 20 Lancers व दिलीप माली सभापति नगरपरिषद बाड़मेर के विशिष्ट आतिथ्य में मनाया जाएगा। जिसमें श्री मल्लीनाथ छात्रावास स्टेशन रोड़ बाड़मेर एवं महाविद्यालय छात्रावास के छात्रों द्वारा खेलकूद एवं वर्षपर्यंत शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा तथा वर्षभर के छात्रावास की वार्षिक प्रतिवेदन एवं कक्षा 12वीं के छात्रों को विदाई देने के साथ संस्थान की पृष्ठभूमि के बारे में बताया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष रावत त्रिभुवन सिंह जी गढ़ बाड़मेर द्वारा भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा।

वीर तेजाजी विकास समिति की सदस्यता के लिए 1 से 21 मार्च तक आवेदन करें


बालोतरा। स्थानीय वीर तेजाजी छात्रावास में शनिवार को वीर तेजाजी विकास समिति की बैठक का आयोजन अध्यक्ष श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में समिति की सदस्यता के लिए प्रबंधकीय कार्यकारिणी द्वारा 1 मार्च से 21 मार्च का सदस्यता आवेदन स्वीकार करने का निर्णय लिया गया।
 वीर तेजाजी विकास समिति सचिव आदुराम भांभू ने बताया कि इस अवधि के दौरान कोई भी व्यस्क पुरूष/महिला समिति कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित शुल्क के साथ समिति कार्यालय में जमा करवा सकेंगे। सदस्यता को तीन श्रेणी में विभक्त किया गया हैं, जिसमें संरक्षक, आजीवन सदस्यता और पंच वर्षीय सदस्यता शामिल हैं। सदस्यता ग्रहण करने के लिए निर्धारित शर्तें और नियम कार्यालय से पता किया जा सकेंगे।

क्षेत्र के विकास में राज्य सरकार ने कमी नहीं छोड़ी, फिर से सरकार बनानी है: डोटासरा

क्षेत्र के विकास में राज्य सरकार ने कमी नहीं छोड़ी, फिर से सरकार बनानी है- डोटासरा
- फ़तेह मंजिल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए पीसीसी चीफ एवं मंत्री।
दोस्त अली की रिपोर्ट
पोकरण। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को पोकरण के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने फ़तेह मंजिल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन को मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव की अभी से तैयारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यहां के विधायक एवं राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद बहुत एक्टिव व्यक्ति हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए हर क्षेत्र में बड़े कार्य करवाकर नए आयाम स्थापित किए हैं।

 कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग एवं क्षेत्र के लिये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव की अभी से ही तैयारी कर कांग्रेस एवं शाले मोहम्मद को मजबूत करना है। इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विस्तार एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि पोकरण विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं जनता ने आशीर्वाद देकर दूसरी बार विधानसभा भेजा। जिसकी बदौलत पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय, एएसपी ऑफिस, उपजिला अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर, कृषि महाविद्यालय, ब्लॉक मुख्यालय पर कॉलेज, छात्रावास, भणियाणा में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, फलसूंड, नाचना में उप तहसील कार्यालय, पेयजल के लिए इस बजट में 212 लाख की स्कीम सहित सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के पुनर्गठन, पंचायत समितियों का गठन करवाकर क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत दी है। क्षेत्र की सीएचसी, पीएचसी में एंबुलेंस, जांच के उपकरण, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाओं में वृद्धि कर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास एवं जनता को राहत दिलाना प्राथमिकता है।
-बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की; पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने बाबा रामदेव की समाधी स्थल पर जाकर पूजा अर्चना कर प्रदेश में अमन चैन की कामना की। रामदेवरा में जाट समाज धर्मशाला में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जन्मदिन पर पौधारोपण एवं कॉम्बो पैकिट


सालेह मोहम्मद (हिन्डिया डायरेक्टर जाग्रति ग्रामीण संस्था हिन्डिया)

हिन्डिया-जाग्रति ग्रामीण संस्था की तरफ से आर्यन के 25 वे जन्मदिन के मौके पर आज हिन्डिया में ग्रामीण लोगों के साथ विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया। जन्मदिन के सुभ अवसर पर बधाई के साथ साथ बेनर तले पौधारोपण एंव कॉम्बो पैकिट (खाद्य पदार्थ) वितरित कर ग्रामीणों द्वारा जन्मदिन को शानदार तरीके से मनाया गया। जिसमें कई लोग उपस्थित रहे एवं आर्यन सर के दीर्घायु जीवन की कामना कर बेहतर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आर्यन काफी समय से समाज सेवा  क्षेत्र में काम कर रहे है  मजदूर पक्ष  और  मॉडल विलेज पर काम  कर रहे है।

डॉ.ललित के पंवार ने साल्ट मंदिर किए दर्शन

डॉ.ललित के पंवार ने साल्ट मंदिर किए दर्शन
नीरज सिसोदिया की रिपोर्ट
पचपदरा।
राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति , पूर्व राजस्थान लोक सेवा आयोग के चैयरमेन डॉ.ललित के पंवार ने आज दोपहर साल्ट स्थित मां सांभरा आशापुरा मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विजयसिंह खारवाल व ट्रस्ट सदस्यों ने साफा व माला पहना स्वागत किया ।

 इस दौरान सेवानिवृत पुलिस अधिकारी दामोदर व्यास, खारवाल समाज अध्यक्ष कमलेश जापाणी , श्री सांभरा आशापुरा नमक उत्पादन क्षेत्र विकास समिति अध्यक्ष पारसमल खारवाल,एडवोकेट लूणसिंह,एडवोकेट महेश कुमार,श्याम सुंदर, मदनलाल सिसोदिया, सोहनसिंह, सुमेर सिंह, घनश्याम, अमितसिंह राठौड़, नीरज सिसोदिया, भवानीसिंह जापाणी सुरेश कुमार जेके, आनंद कुमार, विनीतसिंह राठौड़, बजरंग, सुभाष, रविंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह सहित ट्रस्ट सदस्य मौजूद रहे।

72 दिव्यांगजनों के जीवन को अब मिलेगी गतिकमजोरवर्ग के सशक्तिकरण को सरकार कृत संकल्प

बाड़मेर, 27 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र 2020-21 की बजट घोषणा के अंतर्गत बाड़मेर जिले में स्कूल एवं कॉलेज जाने वाले और स्वरोजगार करने वाले दिव्यांग युवक-युवतियों को रविवार को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में  72 स्कूटीया वितरित की गई।   
  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी थे जबकि अध्यक्षता राजस्थान राजस्थान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने की। वही विशिष्ठ अतिथि दीपक माली, सभापति नगर परिषद और विशिष्ट अध्यक्ष लोक बन्धु, जिला कलेक्टर रहे। 
  इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों के हितों के प्रति हमेशा से ही सजग एवं संवेदनशील रही है तथा आगे भी इनके उत्थान के लिए कृत संकल्प है। वहीं राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष जैन  ने कहा कि स्कूटी दिव्यांग जनों के जीवन को आर्थिक रूप से सशक्त करने, आवागमन को सरल बनाने के साथ ही समाज में दिव्यांगजनों को स्वाभिमानी बनाने में मील का पत्थर   साबित होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस योजना के नियमों में योग्य ना होने की वजह से जो दिव्यांग भाई बहन स्कूटी से वंचित रह गए हैं उनको भी अन्य फंड से स्कूटी दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।
 इस कार्यक्रम में रतन खत्री  भूतपूर्व चैयरमेन नगरपरिषद बालोतरा ,सुरेंद्र प्रताप सिंह सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, भवानी शंकर शर्मा कीर्ति मोटर और मोहन सिंह जी राठौड़ कीर्ति मोटर, पूनमचंद सेंवर समाजसेवी सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रमेश मिर्धा ने  तथा पुखराज सारण सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग बाड़मेर ने धन्यवाद किया।
                
                &&&

नरेगा कार्यों की लगातार दूसरे दिन धरातल पर पड़तालमुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने किया औचक निरीक्षण


बाड़मेर।जिले में धरातल पर विकास कार्यो की पड़ताल को लगातार दूसरे दिन रविवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनु ने महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण किया।
     मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने सबसे पहले बारमेर पंचायत समिति की जसाई पंचायत में असाडा बेरी सिथत धर्मसर नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय 22 श्रमिक उपस्थित पाये गये। नियोजित श्रमिको द्वारा प्रति दिन किये गये कार्य की जाचं की गई। प्रति दिन ली जाने वाली हाजरी के संबंध में जानकारी से संबंधित आ रही समस्याओं का मोके पर समाधान कर, पूर्व में किये कार्य की नाप, प्रति दिन की टास्क, श्रमिके के छाया, पानी, मेडिकल किट के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। रतनू ने श्रमिको से पूर्व पखवाडो में कितनी हाजरी प्रति दिन प्राप्त हुई, के संबंध मे पुछने पर श्रमिको ने बताया कि  पूर्व 200 रूपये प्रति दिन प्राप्त हुए है। कम मजदुरी प्राप्त होने पर  तकनीकी सहायक को निर्देश दिये की भविष्य में श्रमिको को पांच-पांच के ग्रुप में नियोजित कर प्रति दिन टास्क में सुधार किया करे।
   इसके बाद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने
 प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवासों की ग्राम विकास अधिकारी से समीक्षा की एवं स्वीकृत सम्पूर्ण आवासो को तीन माह में पूर्ण कराने के निर्देष दिये गये। उन्होंने मौके पर ही श्रीमती तेजू देवी एवं सरू देवी कें स्वीकृत आवासों का निरीक्षण किया एवं संबंधित लाभार्थी द्वारा द्वितीय किस्त का  भुगतान करने हेतु निवेदन करने पर ग्राम विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि आज ही द्वितीय किश्त हेतु जियोटेग कर फोटो अपलोड करे। ताकि लाभार्थी को द्वितीय किस्त का भुगतान किया जा सके।
    रतनू ने रविवार को बाड़मेर ब्लॉक की ही मारुड़ी पंचायत की बोधसरा नाडी खुदाई कार्य का जायजा भी लिया। निरीक्षण के समय कुल 58 श्रमिक उपस्थित पाये गये है । नाडी कार्य पर नियोजित मेट श्रीमती चन्दरी देवी एवं श्रीमती दाया देवी  से पूर्व में किये कार्य की नाप, प्रति दिन की टास्क, श्रमिके के छाया, पानी, मेडिकल किट के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। श्रमिको से पूर्व पखवाडो में टास्क कितनी प्राप्त हुई श्रमिको ने बताया कि पूर्व 209 रूपये प्रति दिन प्राप्त हुए है। कम टास्क पर तकनीकी सहायक को निर्देष दिये की भविष्य में श्रमिको को पांच-पांच के ग्रुप में नियोजित कर प्रति दिन टास्क में सुधार किया जावे। ताकि श्रमिको को पुरी मजुदरी प्राप्त हो।  
जांच के दौरान धर्मसर नाडी पर नियोजित मेट हिम्ताराम द्विव्यांग द्वारा प्रति दिन श्रमिको की हाजरी एवं उससे संबंधित समस्त जानकारी रखने पर उन्हे धन्यवाद दिया गया।

Saturday 26 February 2022

पढ़ी लिखी हूं घर को संभाल लूंगी बच्चों को भी पाल लूंगी

पढ़ी लिखी हूं

 घर को संभाल लूंगी 
बच्चों को भी पाल लूंगी 
रेलगाड़ी से लेकर जहाज चला लूंगी
 विश्व में परचम लहरा दूंगी 
अबला नहीं हूं 
नारी हूं शक्ति की मूरत हूं

आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में देखो कमजोर नहीं है। आधुनिक युग में जागरूकता ने नारी को ऊंचाइयों पर ला दिया। अब बात साइकिल, स्कूटी ,कार तक सीमित नहीं रही ।महिलाएं अब रेलगाड़ी चलाने लगी । आसमान में जहाज उड़ाने लगी है।विश्व मैं देश का नाम आगे बढ़ाने लगी है। खेलों में भी अपना परचम लहरा रही  हैं। आज दौर आ गया है एक नारी पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है ।बात चाहे सोशल मीडिया की हो या घर- परिवार की हर जगह  महिलाओं का वर्चस्व कायम है। हो भी क्यों ना हो का खाना ,झाड़ू, पोछा ,बच्चों को संभाल कर। घर की जिम्मेदारियां पूरी कर निकल पड़ती है ऊंचाइयां छूने ।अब हम किसी भी क्षेत्र में चले जाएं महिलाएं पुरुषों के साथ काम कर रही है कुछ समय पहले ऐसा नहीं था परंतु महिलाओं ने अपनी मेहनत और लगन से ये स्थान हासिल कर लिया है। हर जगह महिलाएं अपने हुनर को दिखा रही हैं ।खाना ,झाड़ू ,पोछा, बच्चों को संभाल कर घर की जिम्मेदारियां पूरी कर निकल पड़ती है ऊंचाइयां छूने ।अब हम किसी क्षेत्र मैं चले जाए महिला पुरुषों के साथ काम कर रही हैं ।कुछ समय पहले जो दबी रहती थी आज आसमान में उड़  रही हैं ।बात चाहे धरती से आसमान की हो  हर स्थान पर महिलाओं ने अपना वर्चस्व कायम कर लिया है। सब इनकी कठोर मेहनत, लगन का परिणाम है जो प्रत्येक क्षेत्र में  महिलाओं ने अपने दम पर बड़ी-बड़ी कंपनियां स्थापित कर ली है ।जो खूब चल रही है अब महिला इतनी सक्षम हो गई है कि हजारों महिलाओं को अपने साथ काम दे रहीं  है। इनकी ताकत हौसलें का ही परिणाम है कि पूरा दिन थक कर आकर भी घर के कामों में हाथ बटां देती हैं ।हम एक महिला की दूसरी महिला से तुलना नहीं करेंगे पर हर महिला अपने काम को बखूबी निभा रही है  और घर का काम  हो या ऑफिस का काम हो हर जगह अपना परचम लहरा रही है।राजनीति में भी महिलाएं खूब नाम कमा रही है। और देश का नेतृत्व कर रही हैं ।  एक बात बिल्कुल सत्य है कि जब  एक महिला पढ़ी लिखी हो तो वह एक साथ दो दो परिवारों का जीवन बना देती है ।
 नारी शक्ति की मुरत है
 इसे बस थोड़े  प्यार की जरूरत है 
आपको पता भी नहीं चलेगा 
कब एक नारी आपके घर को स्वर्ग बना देगी
सीमा रंगा इन्द्रा हरियाणा
कवियित्री व लेखिका

Wednesday 16 February 2022

सड़क हादसे में बिखर गए बस्ते, बीच रास्ते मे दम तोड़ गया बचपन

सड़क हादसे में बिखर गए बस्ते, बीच रास्ते मे दम तोड़ गया बचपन
स्कूली बस पलटने से 2 मासूमो की मौत, 15 से अधिक घायल
वही 15 गभीर घायलों को जोधपुर किया रैफर तो कई छात्रों का फलसुंड अस्पताल में चल रहा इलाज 
जैसलमेर के कजोई फलसुंड मार्ग पर बड़ा हादसा अफरा तफरी का माहौल परिजन ढूढ़ रहे हैं अपने मासूमो को

Monday 14 February 2022

divya panchayat





 

मोकड़े मैदान सोकडे सोगोन घोड़ला घेर दो सोनगरा मामाजी.... एक शाम सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन

मोकड़े मैदान सोकडे सोगोन घोड़ला घेर दो सोनगरा मामाजी....

एक शाम सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन




बालोतरा। एक शाम सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भक्ति संध्या व पंचम पाटोत्सव कार्यक्रम रविवार को पचपदरा की पावन धरा पर आयोजित हुआ। जिसमें राजस्थान के बेहतरीन ख्याति प्राप्त भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। सोनगरा मामाजी के उपासक आयोजक कर्ता डूंगरराम देवासी ने बताया कि भजन के प्रारंभिक दौर में भजन गायक रणवीर भाटी ने गणपति वंदना की गुरु महिमा के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद राजस्थान के देशी भजनों के बादशाह श्याम पालीवाल, भीलवाड़ा से आकृति मिश्रा और आस्था खारवाल, प्रकाश गर्ग ने भजनों की सरिता बहाई। कार्यक्रम में नृत्य कलाकार मैसूर झांकी, भंवर वैष्णव, नृत्यांगना फैंसी कुमावत, लक्ष्मी भाटी सहित कई अन्य कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में जेतेश्वरधाम पारसनाथ महाराज, नारायणगिरी महाराज गाजियाबाद, ओंकारभारती महाराज, रणछोड़ भारती, संतोष भारती महाराज, परशुरामगिरी महाराज, योगी लक्ष्मणनाथ महाराज, योगीराज नाथ महाराज सहित कई संत महात्माओं के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूरे भजन संध्या का मंच संचालन कोहिनूर एंकर राजू माली ने किया। कार्यक्रम का आयोजन पुरी व्यवस्था भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंदसिंह राजपुरोहित कालूडी,पार्षद महावीर माली, दुर्गसिंह राजपुरोहित, सांवलाराम देवासी, राजू माली,रविंद्र विश्नोई,पत्रकार मयंक अवस्थी, दशरथ सिंह सहित कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, अमराराम सुन्देशा, हितेश पटेल, युवा नेता थानसिंह डोली, नरपतसिंह उमरलाई, खेताराम प्रजापत, महेंद्र पिथाणी, नैनाराम सुन्देशा,जसराज गहलोत आदि श्रोता उपस्थित थे।

Sunday 13 February 2022

भारतमाला प्रोजेक्ट से प्लेटे चुराने वाली गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

भारतमाला प्रोजेक्ट से प्लेटे चुराने वाली गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
बालोतरा। पुलिस अधीक्षक  जिला बाड़मेर द्वारा  बालोतरा में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात चोर व नकबजन की धरपकड़ हेतु अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर  नितेष आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व धनफुल मीणा वृताधिकारी  वृत बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में  बाबुलाल  थानाधिकारी बालोतरा के नैतृत्व  में पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम ने दिनांक18/01/2022 को भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत निमार्ण कार्य सरहद आसोतरा से 60 लोहे की प्लेटे चुराने की वारदात को अंज़ाम देनै वाले 02 आरोपी लक्ष्मण भारती व किशनाराम जाट को  दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई। पूर्व में इस मामले में 01 आरोपी महेन्द्रकुमार जाट को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है।
घटना का विवरण. दिनांक 18/01/2022 को प्रमोद चौधरी पुत्र  चेतनराम जाति जाट आयु 29 साल पैशा ठैकेदारी निवासी गुङा भगवानदास तहसील खींवसर पुलिस थाना पाचुङी हाल भारतमाल प्रोजेक्ट आसोतरा ने रिपोटर् पेश कर बताया की  दिनांक 18/01/2022 को मध्यरात्री 5.26  पर एक बोलेरो केम्पर सफेद रंग कि हमारे उक्त निमार्णधिन पुलिये पर आयी ओर वहा पर रखी 1000 गुणा 1250 साईज की 60 लोहे की प्लेटे जिन सभी पर ठत् लिखा हुआ था उक्त बोलेरो गाडी वाले अपनी गाड़ी में उक्त सारी प्लेटे चुराकर अपनी गाड़ी में डाल कर ले गये। इससे पहले दिनांक 14/01/2022 को चैनेज नम्बर 70 पलस 822 पर से करीब एक लाख पिच्चीयासी हजार रूपये की प्लेटे व अन्य सामान चोरी हुआ है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 33 दिनांक 18/01/2022 धारा 379 भादसं पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज कर अन्वेशण प्रारम्भ किया गया।मुलजिमान की तलाश जारी रखी गई। जिस पर मुखबीर की सहायता से आरोपी लक्ष्मण भारती पुत्र घेवर भारती गोस्वामी निवासी सिसोदिया पाना पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर व किशनाराम पुत्र बींजाराम जाति जाट निवासी मानपुरा खारड़ा पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर को नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर मुलजिमान से पुछताछ एवं चुराई गई लोहे की प्लेटों की बरामदगी की जा रही है। प्रकरण में शामिल आरोपी सोनाराम व पप्पुराम गोदारा चोखाराम जाट व प्रहलादराम जाट की तलाश जारी है तथा वारदात में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर व माल की बरामदगी की जा रही है।
 गिरफ्तार किये गये आरोपीयों के नाम पते .

1.लक्ष्मण भारती पुत्र घेवर भारती गोस्वामी निवासी सिसोदिया पाना पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर।*
2. किशनाराम पुत्र बींजाराम जाति जाट निवासी मानपुरा खारड़ाए पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर।
दस्तयाबी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम .
01.  बाबुलाल  थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा।  
02 सुखराम सब उपनिरीक्षक बालोतरा
03  पूनमाराम संहायक उपनिरीक्षक पुलिस थाना बालोतरा।
04.  गणेशराम हैड कानि. 807 पुलिस थाना बालोतरा।
05.  उदयसिंह कानि0 1002 पुलिस थाना बालोतरा।
06.  जोगाराम कानि. 1398 पुलिस थाना बालोतरा।
07. मेघाराम कानि. 1382 पुलिस थाना बालोतरा।
08. अषोककुमार कानि. 1483 पुलिस थाना बालोतरा।
09. देवाराम कानि. 1322 पुलिस थाना बालोतरा।
10. ठाकराराम कानि 1795 पुलिस थाना बालोतरा।
11. भुपेन्द्रसिंह कानि. 522 साईबर सैल जिला बाड़मेर

Saturday 12 February 2022

जिला कलेक्टर ने किया पुलिस थानों का निरीक्षण आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय रखे कायम

 जिला कलेक्टर ने किया पुलिस थानों का निरीक्षण

 आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय रखे कायम





बाड़मेर, 12 फरवरी। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस थाना सदर तथा पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने थाना में बनाए गए स्वागत कक्ष का निरीक्षण किया एवं थानो में सीसी कैमरे लगाने की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने थानो में पुरुष बन्दी गृह, महिला बंदी गृह मालखाना एवं पुलिस बैरकों का निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं की पड़ताल की।

इस मौके पर कलेक्टर बन्धु ने कहा की थाने में आने वाले हर परिवादी के साथ के पुलिस सदभावपूर्ण व्यवहार करें। साथ ही प्रत्येक परिवादी को उसकी परिवाद की प्राप्ति रशीद देना सुनिश्चित करे। जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस को आमजन में विश्वास कायम करते हुए अपराधियों में भय कायम करने को कहा। उन्होंने थाना परीक्षेत्र के सभी हथियार लाइसेंसधारकों के लाइसेंस की नियमित जांच करने एवं क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर अपराधियों पर सूक्ष्म निगाह रखने को कहा। 

   जिला कलेक्टर ने अपराधों की रोकथाम को पुलिस से सतर्क रहते हुए निरोधात्मक उपाय करने एवं अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ हाईवे पर स्थित ढाबों की नियमित जांच करने के निर्देश दिये। साथ ही नियमित पेट्रोलिंग करने, रात्रि गश्त की हिदायत देते हुए पुलिस नाको की लोकेशन नियमित अंतराल के बाद बदलने को कहा।उन्होंने थानाधिकारी को अपने सम्बंधित उपखंड मजिस्ट्रेट से सतत सवांद रखने, पुलिस मित्रों का सहयोग लेने एवं सीएलजी की बैठकों को नियमित रूप से करवाने के निर्देश दिए।     निरीक्षण के दौरान थानाधिकारी अनिल कुमार, पर्बत सिंह तथा जिला कार्यलय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आम्बा राम बोसिया मौजूद रहे।

मोबाइल एप्प पर दिन में दो बार होगी उपस्थिति, श्रमिकों की किए गए काम की फोटो करनी होगी अपलोड

 मोबाइल एप्प पर दिन में दो बार होगी उपस्थिति, श्रमिकों की किए गए काम की फोटो करनी होगी अपलोड


गणपत खीचड़ ।  पादरू
-------------------------------

जैसे-जैसेे आधुनिक तकनीकी बढ़ रही है वैसे-वैसे मनरेगा योजना अब हाईटेक हो रही है। मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी कम होने को लेकर कार्य मूल्यांकन तक की श्रमिकों की शिकायत ही बंद हो जाएगी । नई व्यवस्था न सिर्फ श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करेगी , बल्कि फर्जीवाड़ा व श्रमिकों को मिलने वाली भुगतान आदि की समस्याओं की तत्परता से समाधान होगा। पंचायतों ने नई व्यवस्था का प्रयोगिक तौर पर प्रयोग शुरु कर दिया है
फरवरी माह से शुरू हुए मनरेगा पखवाड़े के बाद से सभी श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति मोबाइल एप्प के माध्यम से होगी। ब्लॉक में मनरेगा मेटों को मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया मस्टरोल में जारी श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति 1 दिन में दो बार दर्ज की जा रही हैै। सिवाना खंड विकास अधिकारी सुनिल विश्नोई ने बताया कि श्रमिकों को सुबह 11:00 बजे से पहले सभी श्रमिकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य होगी।।
श्रमिकों की अनुपस्थिति स्वत ही एप में दर्ज हो जाएगी वहीं दोपहर को 2:00 से 5:00 के बीच दोबारा श्रमिकों की उपस्थिति के साथ उनके द्वारा किए गए कार्य का फोटो अपलोड की जाएगी। फरवरी माह के पहले पखवाड़े से मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति ऑनलाइन ऐप के जरिए ही ली जा रही है सभी मेटों को कलस्टर वार प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कार्यस्थल पर संबंधित मेट को श्रमिकों की उपस्थिति के साथ-साथ उनका विडियो /फोटो अपलोड होगा




ईनका कहना हैं ...

सुबह - सुबह मस्टरोल डाऊनलोड किया जाता हैं और श्रमिकों की ओनलाईन उपस्थिति 11 बजे तक ली जाती हैं दूसरा फोटो अपलोड शाम 2 - 5 बजे तक किया जाता हैं । इसमें सर्वे डाउन के कारण कभी कभार तकनीकी समस्या हैं। कभी कभी समस्या सोल्व हो जाती हैं कभी होती भी नहीं हैं 
- भट्टाराम मेघवाल, मनरेगा मेट , पादरू 

सुबह को मस्टरोल डाउनलोड किया जाता है फिर सुबह 11:00 बजे हाजिरी ले ली जाती है श्रमिकों के दूसरी हाजरी के समय श्रमिकों की किए गए कार्य की फोटो एप्प से अपलोड किए जाते हैं । इसमें भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। 
खुशाल सिंह , एम आई एस मैनेजर, सिवाना 

अभी एम एम एम एस के माध्यम से ओनलाईन हाजिरी ली जाती हैं कभी कभार एप्प में तकनिकी समस्या आती हैं, यदि समाधान हो जाता हैं तो फोटो अपलोड होती हैं । 
- सुनिल विश्नोई , खंड विकास अधिकारी , सिवाना


फोटो: मनरेगा पर श्रमिक महिलाएं काम करते हूई

भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर खेती किसानी से जुड़े मुद्दों को दी जाएगी प्राथमिकता : कैलाश चौधरी

भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर खेती किसानी से जुड़े मुद्दों को दी जाएगी प्राथमिकता : कैलाश चौधरी


केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने फिरोजपुर जिले की मुक्तसर एवं गुरू हरसहाय विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में की वोट एवं समर्थन की अपील

बठिंडा/मुक्तसर/गुरू हरसहाय (पंजाब)

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पंजाब के चुनावी प्रवास पर है। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को फिरोजपुर जिले की मुक्तसर एवं गुरू हरसहाय विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट एवं समर्थन की अपील की। कैलाश चौधरी ने पहले मुक्तसर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश गोरा पठेला के समर्थन में बूथ सम्मेलन को संबोधित कर भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति के संदर्भ में संवाद किया। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र गुरु हरसहाय में भाजपा प्रत्याशी गुरपरवेज सिंह संधू शैले के समर्थन में बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में चुनाव के दिन और चुनाव से पूर्व की तैयारी को लेकर आवश्यक रूपरेखा एवं रणनीति तय की गई।









केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पंजाब चुनाव में भाजपा गठबंधन की जीत कार्यकर्ताओं के दम पर होगी और कार्यकर्ता जनता का आशीर्वाद लेकर चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ जीता चुनाव जीता का संकल्प दिलाया तथा मतदान की बारीकियों को लेकर समीक्षा की। कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंजाब में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर निश्चित रूप से प्रदेश में खेती किसानी से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही पंजाब में फैले ड्रग्स, माफिया राज और भ्रष्टाचार को भाजपा ही खत्म करेगी। पंजाब के लोग अब कलह में फंसकर टुकड़ों में बिखरी कांग्रेस पर भरोसा नहीं करेंगे। वहीं, अकाली दल और आम आदमी पार्टी से भी पंजाब के लोग निराश हैं। इसलिए अब भाजपा पूरी तरह से नशा, भ्रष्टाचार और माफिया मुक्त पंजाब बनाएगी।

पंजाब में कृषि आधारित लघु उद्योगों को देंगे बढ़ावा : इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बठिंडा में उद्योग जगत के विभिन्न पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के माध्यम से संवाद किया। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के बाद भी उद्योगों को सशक्त करने का काम किया है। पंजाब में भी एनडीए गठबंधन कृषि आधारित लघु उद्योगों के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने के लिए तैयार है, जिससे पंजाब में समृद्धि आने के साथ नए रोजगारों का भी बड़े स्तर पर सृजन होगा। कैलाश चौधरी ने कहा कि पंजाब में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर गिरते जल स्तर की समस्या पर काबू पाने के लिए मुफ्त वर्षा जल संचयन इकाइयां बनाई जाएंगी और वैकल्पिक स्वचालित एवं स्मार्ट सिंचाई प्रणालियों के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी, जिससे जल संरक्षण में मदद मिलेगी।

divya panchayat daily





 

जैसलमेर में मचेगी जग प्रसिद्ध मरू महोत्सव की धूम चार दिन तक लगा रहेगा पर्यटकों का मेला

 मरू महोत्सव-2022

जैसलमेर में मचेगी जग प्रसिद्ध मरू महोत्सव की धूम

चार दिन तक लगा रहेगा पर्यटकों का मेला

पोकरण में रविवार को दिन में मनोहारी शोभा यात्रा व स्पर्धाएं

शाम को सेलिब्रिटी अफसाना खान व परमिस वर्मा की भव्य सांस्कृतिक सांझ

जैसलमेर, 12 फरवरी/मरू महोत्सव - 2022 का आयोजन 13 से 16 फरवरी तक चार दिवस तक किया जाएगा। जैसलमेर में जग प्रसिद्ध मरू महोत्सव की धूम रहेगी एवं पर्यटकों का मेला रहेगा। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि मरू महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मरू महोत्सव को लेकर स्वर्ण नगरी एवं परमाणु नगरी के वाशिंदों के साथ ही पर्यटकों में उत्साह दिखायी दे रहा है।

13 फरवरी को पोकरण में होंगे ये कार्यक्रम

उपखण्ड अधिकारी पोकरण राजेश कुमार ने बताया कि मरू महोत्सव को लेकर पोकरण में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया हैं एवं पोकरण नगरी के वांशिदे मरू महोत्सव को लेकर बहुत ही उत्साहित हैवहीं ग्रामीण अंचलों में भी इसके प्रति उत्साह दिखायी दे रहा हैं।

उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को पोकरण में प्रातः 9 बजे से सालम सागर तालाब से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण तक शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रातः 10 बजे विद्यालय के प्रागंण में मिस्टर पोकरणमिस पोकरण की प्रतियोगिताएं होगी। वहीं इस दौरान साफा बांधोंरस्सा-कस्सी (पुरूष एवं महिला)कुश्तीपणिहारी मटका रेसमेहन्दी प्रतियोगितामांडना व रंगोली तथा मलखंभ का आयोजन होगा। इसी दिन सांय 6.30 बजे महिलाओं की कब्ड्डी मेच का आयोजन होगा तथा इसी प्रांगण में सांय 7.30 बजे से सेलिब्रिटी अफसाना खान व परमिस वर्मा द्वारा भव्य लोक सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की जाएगी।

खुहड़ी में ये होंगे कार्यक्रम

सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र कृष्ण कुमार ने बताया कि 13 फरवरी को ही सांय 4 बजे खुहड़ी में केमल सफारीकेमल श्रृंगारित कार्टऊंट सौन्दर्यीकरण शो कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं सांय 7 बजे स्थानीय लोक कलाकारों एवं कबीर कैफे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे एवं उसके बाद आतिशबाजी होगी।

सोनार दुर्ग से शुरू होगी शोभायात्रा,

शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में होगा मरू महोत्सव का आगाज,

उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को प्रातः 9 बजे सोनार दुर्ग स्थित श्री लक्ष्मीनाथ जी के मन्दिर में महाआरती की जाएगी। उसके बाद 9.30 बजे से 10.30 बजे तक दुर्ग से शहीद पूनमसिंह स्टेडियम तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रातः 11 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में अतिथियों द्वारा मरू महोत्सव-2022 का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। स्टेडियम में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोक-कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही सर्वाधिक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मिस्टर डेजर्ट व मिस मूमल होगी। वहीं साफा बांधोमूछ प्रतियोगितामूमल-महेन्द्रा झांकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सांय 7 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में ख्यातनाम कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा एवं उसके बाद आतिशबाजी होगी।

डेडानसर मैदान में ऊंटो के होंगे करतब

सहायक निदेशक ने बताया कि 15 फरवरी को प्रातः 9 बजे से मरू महोत्सव के दौरान जैसलमेर शहर स्थित डेडानसर मैदान में ऊंट श्रंृगार प्रतियोगिताशान-ए-मरूधरारस्सा-कस्सीपणिहारी मटका रेस प्रतियोगिताकेमल पोलो मेचपुरूषों के मध्य कब्ड्डी तथा सीमा सुरक्षा बल द्वारा केमल टेटू शो का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही एयरफोर्स द्वारा शानदार एयर वॉरियर ड्रील की प्रस्तुति की जाएगी। सांय 4 बजे सोनार दुर्ग से हेरिटेज वॉक का आयोजन होगा एवं सांय 6 बजे गड़ीसर में दीपदान सेरेमनी होगी।

गड़ीसर पर सजेगी सेलिब्रिटी मोहित चौहान की होगी सांस्कृतिक सांझ

गड़ीसर सरोवर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें सेलिब्रिटी मोहित चौहान अपनी फन का जादू बिखेरेगे। वहीं इस सांस्कृतिक सांझ में पदमश्री अनवर खां बईया द्वारा लोक गीतों की प्रस्तुति  दी जाएगी। अन्त में आतिशबाजी होगी।

सम में होंगे ये कार्यक्रमजावेद अली पेश करेगे सूफी संगीत

उन्होंने बताया कि मरू महोत्सव के अन्तिम दिवस 16 फरवरी को सम के लहरदार रेतीले धोरों पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को प्रातः 9 बजे से 11 बजे से लाणेला रण में घुड़दौड़ का आयोजन होगा। उसके बाद प्राचीन कुलधरा गांव में रंगोलीमांडना एवं वॉल पेंटिंग का आयोजन होगा। इसके साथ ही खाभा फोर्ट में खाना-पीना रेस्टोरेन्ट लगेगा। उन्होंने बताया कि सांय 4 बजे सम से ऊंट दौड़ के साथ ही ऊंट नृत्यघुड़नुत्यरस्सा-कस्सी का आयोजन होगा। सांय 7 बजे सम के धोरों पर डेजर्ट सिम्फ्नी का आयोजन होगा एवं सेलेब्रिटी जावेद अली द्वारा सूफी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा।

एक शाम श्री सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या , आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण

 एक शाम श्री सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या , आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण



पचपदरा 
स्थानीय क्षेत्र के पचपदरा नगरी स्थित सोनगरा मामाजी मन्दिर मुगड़ा रोड़, नवोदय विधालय के पास,बाईपास रोड़  एक शाम सोनगरा मामाजी के नाम भजन संध्या का कल आयोजन किया जायेगा। 
आयोजन कर्ता डूगरराम देवासी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांचवी बरसी एक शाम सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन माघ सुदी द्वादशी व महा प्रसादी का माघ सुदी त्रयोदशी को आयोजन किया जायेगा। इस विशाल भजन संध्या के सांनिध्य श्री श्री 1008 श्री तुलसाराम महाराज, पीठाधीश्वर ब्रह्मधाम आसोतरा,श्री श्री 1008 पारसराम महाराज, जेतेश्वरधाम सिणधरी, श्री श्री 1008 श्री रणछोड़भारती लेटा मंहत, भैसवाड़ा, जालोर, श्री श्री 1008 श्री संतोष भारती महाराज रामतलाई मठ, श्री श्री 1008 श्री फरशुराम गिरी महाराज कनाना मठ, बालोतरा, श्री श्री 1008 श्री योगी लक्ष्मणनाथ महाराज लाम्बिया मठ, श्री श्री 1008 श्री योगी राजनाथ महाराज  गायक कलाकार आकृति मिश्रा भीलवाड़ा, श्याम पालिवाल, सरिता खारवाल, आस्था खारवाल, नरपत देवासी, रणवीर भाटी, एंकर-राजू मालु, नृत्य कलाकार मशूहर झांकी कलाकार-भंवर वैष्णव नृत्यांगना-फैन्सी कुमावत,लक्ष्मी भाटी एण्ड पार्टी द्धारा प्रस्तुति दी जायेगी।

कुशल वाटिका में शनिवार को हुआ मेले का आयोजन गिरनार भक्त मण्डल द्वारा भक्ति भावना के साथ हुआ पक्षाल का कार्यक्रम

 कुशल वाटिका में शनिवार को हुआ मेले का आयोजन

गिरनार भक्त मण्डल द्वारा भक्ति भावना के साथ हुआ पक्षाल का कार्यक्रम
कुशल वाटिका ट्रस्ट द्वारा सलाहकार भंवरलाल सेठिया को दी श्रंद्वाजलि

बाडमेर 12 फरवरी। बाडमेर से 6 किलोमीटर दूर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका में विश्व का अद्वितीय राजहंस मन्दिर में शनिवार को श्रद्वालुओं ने किए दर्शन व पूजा और श्रद्वालुओं का सैलाब उमड पडा। कुशल वाटिका ट्रस्ट के मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली व कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि बाडमेर शहर के समीप कुशल वाटिका प्रांगण हर शनिवार को मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बाडमेर सहित आस-पास के अन्य गावांे से जैन बन्धुओं ने कुशल वाटिका पहंुच कर दर्शन वन्दन का लाभ लिया। कुशल वाटिका में आने वाले भक्त को मुनिसुव्रत स्वामी भगवान मन्दिर, दादावाडी, नवग्रह मन्दिर, गुरू मन्दिर, देवी-देवताओ के आदि मन्दिरो के दर्शन, पूजा, आदि का अवसर प्राप्त किया गया। बोथरा ने बताया कि शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 6 बजे से भक्तो का दर्शन व पूजा के लिए आना-जाना शुरू हो गया जो पुरे दिन मेले सा रहा ओर हर शनिवार को हजारो भक्त दर्शन कर खुशहाली की कामना करतंे है। शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 08.00 बजेे गिरनार भक्त मण्डल द्वारा शंखनाद व ढोल की थाप लय व सुर के साथ भक्ति भावना के माध्यम से भगवान का पक्षाल किया गया और विधि व श्लोक के साथ केशर पूजा की गई। भक्त केशर पूजा करने से मन को शान्ति जैसा आनन्द महसुस कर रहे थे। जहां कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल की और से भाता प्रभावना दी गई। बोथरा ने बताया कि कुशल वाटिका में शनिवार को मुनिसुव्रत स्वामी के पक्षाल, आरती-मंगल दीपक व केशर पूजा का लाभ प्रभु भक्त परिवार हस्ते भरत संखलेचा द्वारा लिया गया। कुशल वाटिका शनिवार मेले में उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली, कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, सहनिर्माणमंत्री रमेश सर्राफ, ट्रस्टी चम्पालाल छाजेड़, कैलाश धारीवाल, सलाहकार लूणकरण बोथरा दिल्ली, इजि. दिलीप जैन, चम्पालाल बोथरा, सम्पतराज अवतारी, सम्पतराज संखलेचा मामा, रतनलाल बोथरा ईरोड़, पुरूषोतम सेठिया ईरोड़, के के भंसाली, पारसमल भंसाली, सम्पतराज श्रीश्रीमाल, प्रकाश लूणिया, कपिल धारीवाल, अशोक सेठिया, विपुल बोथरा, जय श्रीश्रीमाल, भरत संखलेचा, महावीर संखलेचा, मुकेश छाजेड़, प्रकाश छाजेड़, पत्रकार अशोक राजपुरोहित, राजेन्द्र मालू, प्रकाश विश्नोई, हितेश डूंगरवाल व ट्रस्ट मण्डल के साथ साथ अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद, गिरनार भक्त मण्डल, कुशल वाटिका मित्र मण्डल सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।



सेठिया को दी श्रद्वांजलि-कुशल वाटिका के सलाहकार भंवरलाल सेठिया को उनके आकस्मिक स्वर्गवास होने पर ट्रस्ट मण्डल द्वारा श्रद्वांजलि अर्पिंत की गई। प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि कुशल वाटिका ट्रस्ट के सलाहकार भंवरलाल सेठिया के आकस्मिक स्वर्गवास होने पर कुशल वाटिका ट्रस्ट को बहुत क्षति पहुंची है। खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभसूरिश्वरजी म.सा. व कुशल वाटिका प्रेरिका साध्वी श्री डॉ. विधुतप्रभा श्रीजी म.सा. द्वारा शोक पत्र भेजकर सादर श्रद्वांजलि अर्पित की गई और शोक पत्र आशीर्वाद देते हुए उनके परिवार को अरिहन्त परमात्मा से वज्रपात सहन करने की प्रार्थना की गई। छाजेड़ ने बताया कि कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल द्वारा शुक्रवार को उनके निवास स्थान पर पहुंच कर शोक पत्र देकर व तस्वीर के आगे पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी गई।

divya panchayat