Friday 27 July 2018

गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया - शिष्यों ने की गुरु धारणा, चरण पादुका पूजन कर गुरुओं से लिया आशीर्वाद

गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया
परेऊ महंत ओंकार भारती ने जरखेश्वर बगैची में किया चातुर्मास

- शिष्यों ने की गुरु धारणा, चरण पादुका पूजन कर गुरुओं से लिया आशीर्वाद
- मंदिरों, मठों व गुरुद्वारों में दिनभर चले धार्मिक कार्यक्रम
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क/ बंशीलाल चौधरी
बालोतरा। उपखण्ड मुख्यालय व आस-पास गांवों में शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व  श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया। मंदिरों, मठों व गुरुद्वारों में गुरु धारणा, चरण पादुका पूजन व समाधि पूजन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। गुरु पूर्णिमा को लेकर शिष्यों ने गुरु धारणा कर भेंट-पूजा अर्पित की तथा चरण पादुका पूजन कर गुरु को भेंट-पूजा अर्पित की और गुरु से आशीर्वाद लिया। गुरू पूर्णिमा के दिन राज्य सरकार की ओर से भेजे गये भेंट पत्र संत महात्माओं को सौंपे गये।

कनाना मठ में मठाधीश महंत परशुराम गिरी महाराज, बालोतरा की जरखेश्वर बगैची में परेऊ मठाधीश ओंकार भारती महाराज, समदडी गादीपति नरसिंहदास महाराज, चेतन बाबा की झोंपडी में महंत निर्मलदास महाराज, रामेश्वर महादेव मंदिर में राघवदास महाराज, सरस्वती आश्रम नागेश्वराय महादेव मंदिर में हीरानंद महाराज, श्री निम्बेश्वर हाथीबंध महादेव मठ जेठन्तरी-खारवा पर गुरु पूर्णिमा को लेकर महंत भुवनेश्वरपुरी महाराज के सानिध्य में गुरु धारणा, चरण पादुका पूजन व समाधि पूजन सहित कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। इसके बाद मठ परिसर में स्थापित जीवित समाधियों की पूजा कर पुष्प चढाय़े। इस दौरान बालोतरा, आसोतरा, जसोल, बिठूजा, जेठन्तरी, खारवा, लादूनगर, काकराला, पारलू, कनाना, मांगला, लालाणा, समदडी सहित कई गांवों से बडी़ संख्या में पहुंचे भक्त-भाविकों ने गुरु धारणा कर चरण पादुका पूजन किया तथा भेंट-पूजा अर्पित कर आशीर्वाद लिया। मठ परिसर में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए महंत भुवनेश्वरपुरी महाराज ने आमजन को गोवंश व धर्म की रक्षार्थ हर समय तत्पर रहने का आव्हान किया। उन्होंने व्यसनों में लिप्त युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने का आव्हान करते हुए स्वस्थ समाज व समृद्धशील राष्ट निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। महंत ने गुरु धारणा कार्यक्रम के तहत् कई शिष्यों के कान फूंक अपदेश (गुरुमंत्र) दिया।

राजस्व राज्य मंत्री सहित कईयो ने लिया आशीर्वाद 

राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, बायतू विधायक कैलाश चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, सभापति रतन खत्री, उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, नेता प्रतिपक्ष मदनराज चौपडा, कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा, धर्मेन्द्र करणसिंह कनाना, सरपंच प्रतिनिधि मोहनसिंह सोढा, भंवरसिंह
चम्पावत, सवाईसिंह भायल, शंभूसिंह सोनगरा, सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल रातडा़, सांवलराम चौधरी, मेघसिंह राजपुरोहित, चन्द्रसिंह, भीमसिंह, मांगीलाल, छोगाराम सुथार, काकराला सरपंच वगताराम प्रजापत, धनाराम सैन, ओमप्रकाश सुथार व श्रवणदास वैष्णव सहित बडी़ संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।



भजनों की स्वरलहरियां पर झूमे श्रोता:-

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित सत्संग कार्यक्रमों में क्षेत्रीय गायकों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त किया।

Thursday 12 July 2018

लापरवाही की हद होती है हादसे पर हादसे फिर भी कोई सबक नही?


लापरवाही की हद होती हैहादसे पर हादसे फिर भी कोई सबक नही?

डिस्कॉम अधिकारियों व कर्मियो की लापरवाही आये दिन सामने आने के बाद भी इन ओर किसी जिम्मेदार का डंडा नही पड़ रहा है, विभाग की लापरवाही से न जाने आज दिन तक जाने चली गई, फिर भी किसी ओर की जान को लेने के लिए ये बेताब नजर आते है। बिजली की तारों पर भी जुगाड़ बेशर्मी की हद होती है। टेक्नॉलॉजी के इस युग मे एक खम्भा गिर जाने के बात घण्टो क्या दिन बीत जाने के बाद भी कर्मचारी करंट बहती तारो को घरों की दीवारों से बांध कर सप्लाई जारी रखते है। हद होती है, बारिश का मौसम पता नही कब आंधी आ जाए और ये जुगाड़ से बंधी तारे किसी बड़े हादसे को जन्म देदे।
आखिर इस घोर लापरवाही की कोई जिम्मेदारी लेगा, मुझे नही लगता है। यह छोटी बात नही है इस तरह बंधी लाइन में रात भर बिजली चालू रही है, आस पास की कॉलोनी रात भर रोशन होती रही है।
बालोतरा शहर वैसे भी अधिकारियों की बेपरवाही से महशूर है, किसी भी महकमे में जिम्मेदार अधिकारी नही दिखता सब मंत्री जी की मेहरबानी से जेबे भरने में लगे हुए है। बदकिष्मत शहर में लोगो की किस्मत अभी अच्छी है तभी उनकी जागरूकता से जैसे तैसे चल रहा है।

देखते है जिम्मेदार किसके सिर इसको डाल कर अपने कर्तव्य से विमुख होंगे।*#################**बंशीलाल चौधरी*संपादक *दिव्य पंचायत हिंदी समाचार पत्रबालोतरा बाड़मेर**9166522591*

सरकारी विद्यालय में अधरझूल में सार्वजनिक टांका आगोर को तोडा, कैसे आएगा बरसात का पानी ग्राम पंचायत खोखसर पूर्व के माध्यमिक विद्यालय का है मामला

सरकारी विद्यालय में अधरझूल में सार्वजनिक टांका
आगोर को तोडा, कैसे आएगा बरसात का पानी
ग्राम पंचायत खोखसर पूर्व के माध्यमिक विद्यालय का है मामला


दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क

गिडा। पंचायत समीति गिडा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय सियागों का तला ग्राम पंचायत खोखसर पूर्व मे वर्षों पुराने टांके के आगोर को तोड कर नया बनाया जा रहा टांका अधरझूल में अटका हुआ हैं। टांका निर्माण अधूरा होने से न तो पुराने टांके में पानी आ पायेगा न ही इस टांके में जिसके चलते विद्यालय में बनाया जा रहा टांका सुविधा की जगह दुविधा बनकर उभर रहा हैं। जानकारी के अनुसार आगौर तौडकर पास मे एक टांका निर्माण किया गया जिसको दो वर्ष बित जाने के बाद भी टांका निर्माण पूरा नही किया गया।
आगोर टूटने से नही आ पायेगा बारिश का पानी
पुराने टांका के आगोर में ही नया टांका निर्माण होने से पुराना आगोर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं, जिसके चलते आने वाले दिनों में होने वाली बारिश का पानी भी आगोर के अभाव मे टांके मे नही आ पायेगा।

घर से बोतलों में ला रहे हैं पानी

ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में पेयजल की समुचित व्यवस्था नही होने से विद्यार्थियों को घर से पानी की लाना पड रहा हैं। जिसके चलते छात्र परेशान दिख रहे हैं। समाजसेवी वगताराम सऊ खोखर ने बताया की दो वर्षों से अधरजूल मे पडे टांके का निर्माण कार्य पचायत के ढीले रवैये से पूरा नही किया जा रहा है साथ ही बताया की दस दिन पूर्व हुई वर्षात से टांके मे बिल्कुल पानी नही आया जिससे विद्यालय के बालको  को प्यास बूझाने के लिए घर से पानी साथ लाना पड रहा है । ओर विधालय भवन से टांके मे पाईप फिटिंग नही की  गई है जिससे वर्षाकाल मे भवन का पानी व्यर्थ बहेगा ।

घटिया सामग्री का उपयोग का आरोप

ग्रामीण गोरधनराम ने बताया कि विद्यालय मे बने टांके निर्माण कार्य मे कोताई बरती गई साथ ही समय पर पानी की तराई नही करने के कारण टांके के कच्चे मछाले ओर चारदीवारी की सीमेंट गिर रही है।
इनका कहना हैं
विद्यालय में टंाका निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करवाया जा चुका हैं लेकिन निर्माण कार्य पूरा नही करवाया जा रहा हैं। पंचायत को निर्माण कार्य पूरा करवाना चाहिए।

इन्द्रसिंह राजपुरोहित प्रधानाचार्य
राजकीय माध्यमिक विद्यालय सियागों का तला 


हीरा की ढाणी के पास बस पलटी

हीरा की ढाणी के पास बस पलटी



दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क

गिडा। हिरा की ढाणी के पास गुरूवार को एक निजी बस पलट गई। गनिमत रही कि कोई बडा हादसा नही हुआ। बस पलटने से बस के उपर रखा सामान बिखर गया और अंदर बेठी सवारियों को मामूली चोटे आई। जानकारी के अनुसार बालोतरा-फलसुंड रूट पर चलने वाली निजी बस हीरा की ढाणी सर्कल से 300 मीटर की दूरी पर पलटी खा गयी ओर पास में पाइप लाइन के लिए जो खडे खोदे रखे थे उसमे जाकर गिर गई तथा ग्रामीणों द्वारा सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला लेकिन बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।

प्रधानाचार्य का तबादला होने पर छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

प्रधानाचार्य का तबादला होने पर छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन
तबादले में राजनीति करने का आरोप, छात्रों ने की नारेबाजी




दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क

गिडा । पंचायत समिति की खारापार ग्राम पंचायत के विद्यालय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यायल में प्रधानाचार्य का स्थानान्तरण होने पर छात्रों में आक्रोश हैं। छात्रों ने विद्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर प्रधानाचार्य का तबादला निरस्त करने की मांग की। प्रधानाचार्य के तबादले से परेशान छात्रों ने विद्यालय गेट पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया प्रधानाचार्य का तबादला राजनीतिक कारणों से किया गया हैं, प्रधानाध्यापक बेहतर शिक्षण व्यवस्था सहित विद्यालय का संचालन कर रहे थे बावजूद इसके इनका यहां से तबादला किया गया हैं जिसका नजारा देखा जा सकता हैं।


क्या हैं पूरा मामला

जनकारी के अनुसार हाल ही में विद्यालय के प्रधानाचार्य का तबादला दूसरे इलाके के सरकारी स्कूल में कर दिया गया है। स्कूल में जब ये खबर फैली तो विद्यार्थी इतनेे दुखी हो गए वो प्रधानाचार्य का तबादला रोकने के लिए स्कूल के आगे ही धरने पर बैठ गए। इस प्रदर्शन में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों ने भी उनका भरपूर साथ दिया।
छात्रों का कहना है कि प्रधानाचार्य शिक्षा के महत्व को बहुत अच्छी तरह समझते हैं और वह उन्हें काफी सपोर्ट भी करते हैं। उनका कहना है बच्चों का काफी सपोर्ट किया और उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया, जिसकी वजह से विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

इनका कहना हैं

प्रधानाध्यापक के तबादले के बाद विद्यार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं, विद्यार्थियों की भावना को देखते हुए तबादला निरस्त करना चाहिए ताकि शिक्षण व्यवस्था सुचारू चल सके।

वगताराम जांगू, ग्रामीण 


श्रम आयुक्त ने किया श्रम कार्यालय का निरीक्षण शिकायत मिलने पर लीपिक को किया सस्पेंड

श्रम आयुक्त ने किया श्रम कार्यालय का निरीक्षण
शिकायत मिलने पर लीपिक को किया सस्पेंड



दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क/ 9166522591

बालोतरा। श्रम विभाग बालोतरा में लम्बे समय से चली आ रही अनियमितताओं को लेकर श्रम आयुक्त गिरीराज सिंह  ने बालोतरा कार्यालय का निरीक्षण कर श्रम निरीक्षकों को निर्माण श्रमिकों को अधिकाधिक फायदा दिलाने के प्रयास करने तथा जल्द से जल्द भवन एवं अन्य संनिर्माण मंडल से जुडे आवेदनो को निस्तारित करने के निर्देश दिये। श्रम आयुक्त गुरूवार को जोधपुर से प्रातः बालोतरा श्रम विभाग के कार्यालय पहुंचे तथा कार्यालय की व्यवस्थाएं देख कर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट को देखा। इस दौरान विभाग मे कार्यरत लिपीक की कार्यशैली से नाराज होकर आयुक्त ने जयपुर मुख्यालय पर फोन कर तत्काल रूप से संस्पेंड करने के निर्देश दिये। आयुक्त के वहां से रवाना होने से पहले की लीपिक को सस्पेंड आदेश हाथो-हाथ आ गया।

बीओसीडब्ल्यू योजनाओं में न बरते कोताही



श्रम आयुक्त ने श्रम निरीक्षकों को निर्देशित किया कि श्रमिक पंजीयन सहित बीओसीडब्ल्यू हितलाभ के आवेदनोे को जल्द से जल्द निपटारा पूर्ण मनोयोग से कर ताकि पिछडा व गरीब कमठा मजदूर सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठा सके।

श्रम निरीक्षकों ने उठाई कम्प्यूटर नही होने की मांग

आयुक्त के कार्यालय निरीक्षण के दौरान श्रम निरीक्षकों ने कार्यालय मे कम्प्यूटर व प्रयाप्त फर्नीचर नही होने की मांग उठाई जिस पर आयुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर व अन्य सामग्री के लिए लिखित में मुख्यालय को भिजवाये ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। इस दौरान सहायक श्रम आयुक्त रूपाराम महेला, श्रम निरीक्षक मगाराम चौधरी, बुधाराम विश्नोई, रामचन्द्र गढवीर उपस्थित रहे।

श्रम आयुक्त ने माता राणी भटियाणी के दशर्न किये

श्रम आयुक्त गिरीराज सिंह  ने जसोल माता राणी भटियाणी के दर्शन कर खुशहाली की कामनाएं की।

फोटोः- श्रम कार्यालय का निरीक्षण करते हुए।

Saturday 7 July 2018

लोकप्रिय सीएम वसुन्धरा जी ने दुगुनी शक्ति से विकास किया -प्रधानमंत्री

लोकप्रिय सीएम वसुन्धरा जी ने दुगुनी शक्ति से विकास किया -प्रधानमंत्री




जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की जमकर सराहना की। उन्होंने श्रीमती राजे को लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि चार साल में वसुन्धरा सरकार विकास योजनाओं को लागू करने में दुगुनी शक्ति के साथ जुटी हुई है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र ही नहीं राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी भी यहां बड़ी संख्या में बैठे हुए हैं। राजश्री योजना, होनहार छात्राओं को स्कूटी योजना, पालनहार योजना, तीर्थ यात्रा योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की आंखों में जो चमक और आत्म विश्वास नजर आ रहा है उसे कोई नहीं भूल सकता। इसके लिए मैं वसुन्धरा जी को बधाई देता हूं।

प्रधानमंत्री शनिवार को अमरूदों के बाग में योजनाओं के लाभार्थियों से जनसंवाद कर रहे थे। कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाखों लाभार्थी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उनका पारदर्शिता से संचालन किया। इससे यहां के लोगों का जीवन आसान हुआ है।

वसुन्धरा सरकार किसानों की हितकारी

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वसुन्धरा सरकार सुनिश्चित कर रही है कि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा लाभ मिल सके। इसके लिए राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रही हैं।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रशंसा 

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के लोगोें के समय का एक बड़ा हिस्सा पानी की आवश्यकता को पूरा करने में चला जाता है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की सरकार ने इस दिशा में भी सराहनीय प्रयास किए हैं। मुझे बताया गया है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में ग्राम और शहर में मिलाकर चार हजार करोड रु से अधिक के प्रोजेक्ट पूरे कर दिए हैं। साढे 12 हजार से अधिक गांवों तक पीने के पानी की सुविधा पहुंचाई गई।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रशंसा 

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य हुआ है। उन्होंने राजश्री योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं बनाई और उनको सफलता से क्रियान्वित किया।

किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री का जताया आभार



जयपुर। किसानों की फसलों का समर्थन मूल्य बढाने पर जयपुर में किसान वर्ग की ओर से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री को किसानों का प्रतिक हल भेंट कर अभिनंदन करते हुए आभार जताया।

प्रधानमंत्री-लाभार्थी जनसंवाद- न अटकती हैं, न भटकती हैं और न लटकती हैं जन-जन तक पहुंचती हैं हमारी योजनाएं- पीएम

प्रधानमंत्री-लाभार्थी जनसंवाद- न अटकती हैं, न भटकती हैं और न लटकती हैं जन-जन तक पहुंचती हैं हमारी योजनाएं- पीएम

पार्वती-कालीसिंध, चंबल लिंक परियोजना पर संवेदनशीलता से फैसला करेंगे-प्रधानमंत्री

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि दिल्ली में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान सरकार सहित अन्य राज्यों में हमारी सरकारों की योजनाएं न अटकती हैं न भटकती हैं और न लटकती हैं। ये योजनाएं बिना देरी और रूकावट के जन-जन तक पहुंचती हैं। 

प्रधानमंत्री शनिवार को जयपुर के अमरूदों के बाग में प्रधानमंत्री-लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने आए विभिन्न योजनाओं के लाखों लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने इस अवसर पर केन्द्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न 13 योजनाओं सेे लाभार्थियों के जीवन में आए सुखद बदलावों के अनुभव जाने। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न शहरों और कस्बों में शहरी विकास की दृष्टि से 2100 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 

श्री मोदी ने कहा कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा देने की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं उनकी सरकार की मांग पर केन्द्र सरकार सकारात्मक रूख अपनाएगी। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश के 13 जिलों और 40 प्रतिशत आबादी की पेयजल और सिंचाई की आवश्यकता पूरा करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस प्रोजेक्ट पर संवेदनशीलता के साथ फैसला लिया जाएगा। 

न्यू इंडिया का निर्माण राजस्थान के बिना संभव नहीं
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 तक जिस नये भारत के निर्माण का सपना हमने संजोया है वह राजस्थान के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय पोषण मिशन और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को जिस तरह से लागू किया जा रहा है वह अनुकरणीय है। 
जन का क्या मन है यहां दिखाई दे रहा है

संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने आए लाखों उत्साहित लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में जन का क्या मन है यह आज आप लोगों के उत्साह तथा भागीदारी से स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति, स्वागत, सत्कार और अपनेपन की झलक मैं आप लोगों के बीच आकर महसूस कर रहा हूं।  

राजस्थान में किसान के पसीने का सम्मान सरकार ने सुनिश्चित किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने किसानों के पसीने का सम्मान सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ से तीन साल पहले जब मैंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारम्भ किया तब पूरे देश में 14 करोड़ कार्ड किसानों को देने का लक्ष्य रखा था। मुझे खुशी है कि हम देश में 14 करोड़ 50 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर चुके हैं इनमें से राजस्थान में 90 लाख कार्ड किसानों को दिये गये हैं। श्री मोदी ने कहा कि आज मुझे खुशी है कि फसल की लागत का डेढ गुणा न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने के बाद पहला सार्वजनिक कार्यक्रम भी मुझे राजस्थान में ही करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारें यह सुनिश्चित कर रही हैं कि बीज से लेकर बाजार तक किसानों के हक में फैसले लिये जाएं। 



पांच करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए
प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र हो या राज्य, हमारी सरकारों का एक मात्र एजेंडा विकास है। उन्होंने एक रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत में पांच करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं इसका कारण है साफ नीयत से लिये गये सही फैसले। राजस्थान में विभिन्न विकास कार्यो का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत यहां 80 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है। लगभग ढाई करोड़ से अधिक जन-धन खाते खोले गये है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 लाख से अधिक लोगों को छत देने का काम हुआ है। करीब 70 लाख से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और 44 लाख लोगों को मुद्रा योजना का लाभ मिला है।

प्रधानमंत्री जी ने गरीब के दर्द को समझा-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का व्यक्तिगत लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने गरीब के दर्द को समझा और जन-धन योजना तथा मोबाइल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया कि लाभार्थियों के खाते तक पूरा पैसा बिना किसी लीकेज के पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने अधिक लाभार्थियों से देश के प्रधानमंत्री सीधे रूबरू हो रहे हों ऎसा संवाद पहली बार हुआ है। 

श्रीमती राजे ने प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राजश्री, उज्ज्वला, पालनहार, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा, प्रधानमंत्री मुद्रा, कौशल विकास, स्कूटी-साइकिल योजना, श्रमिक कल्याण, भामाशाह, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन तथा किसानों कल्याण की योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री को रूबरू कराया। श्री मोदी ने इन लाभार्थियों से मुलाकात की। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए किसानों ने श्री मोदी को हल, जेली तथा बाजरा के सिट्टे भेंट किए तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।

इससे पहले गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो को साकार करने में जुटे हैं। उनके नेतृत्व में हर वर्ग के कल्याण के लिये योजनाएं चलाई जा रही हैं। 

इस अवसर पर राज्यपाल श्री कल्याण सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, श्री अर्जुनराम मेघवाल, श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, श्री पीपी चौधरी, श्री सीआर चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल एवं सांसद श्री मदनलाल सैनी भी मंचासीन थे। 

कुल 2100 करोड़ रूपये की इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास -
1 स्मार्ट सिटी मिशन अजमेर के अन्तर्गत एलीवेटेड रोड परियोजना
2 स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उदयपुर परकोटे में एकीकृत आधारभूत परियोजना
3 स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत कोटा दशहरा मैदान विकास परियोजना फेज-द्वितीय
4 अमृत मिशन के अंतर्गत सीकर सीवर परियोजना एवं धौलपुर, नागौर, अलवर व 
        जोधपुर में सीवर परिशोधन संयंत्र का उन्नतिकरण
5 अमृत मिशन के अंतर्गत नागौर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, किशनगढ़ एवं सुजानगढ़ शहरों 
        की हरित स्थल विकास परियोजना
6 अमृत एवं स्मार्ट मिशन के अंतर्गत अजमेर शहर में पेयजल परियोजना 
7 आरयूआईडीपी के अंतर्गत भीलवाड़ा सीवरेज परियोजना तृतीय चरण 
8 आरयूआईडीपी के अंतर्गत बीकानेर (गंगाशहर) क्षेत्र सीवरेज परियोजना
9 आरयूआईडीपी के अंतर्गत हनुमानगढ़ में जलापूर्ति एवं सीवरेज परियोजना का शिलान्यास
10 आरयूआईडीपी के अंतर्गत माउण्ट आबू सीवरेज परियोजना का शिलान्यास
11 पीएमएवाई (शहरी) के अंतर्गत केशोरायपाटन (बूंदी) में सहभागिता के आधार पर 
        किफायती आवास परियोजना
12 पीएमएवाई (शहरी) के अंतर्गत ब्यावर (अजमेर) में सहभागिता के आधार पर किफायती 
        आवास परियोजना
13 पीएमएवाई (शहरी) के अंतर्गत बीकानेर में सहभागिता के आधार पर किफायती आवास 
        परियोजना


Thursday 5 July 2018

शहर में तीन दुकानों के शटर तोडे, व्यापारियों में आक्रोश शहर की पुलिस गश्त की खुली पोल

शहर में तीन दुकानों के शटर तोडे, व्यापारियों में आक्रोश
शहर की पुलिस गश्त की खुली पोल







दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क/सुरेश सुदेंशा की रिपोर्ट
बालोतरा। शहर में चारों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शहर की मुख्य बाजार में बुधवार देर रात चोरों ने तीन दुकानों के शटर तोड कर पुलिस की चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे कर दिये। शहर में व्यस्त बाजार मोती मार्केट में तीन दुकानों के शटर तोडने की घटना में बालोतरा शहर के व्यापारियों व दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया हैं। शटर तोडने की घटना सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक साफ दिख रहे हैं, लेकिन पुलिस इन चोरों तक नही पहुंच पाई हैं। पुलिस का गश्ती वाहन लूणी नदी किनारे अवैध बजरी खनन माफियाओं के इर्द-गिर्द घूमता नजर आता हैं। इधर शहर में गश्त की मोनिटरिंग नही होने से गश्त करने वाले पुलिस कर्मी नींद लेते नजर आते हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि में मोती मार्केट की माहिर फैशन, उज्जवल गिफ्ट एवं कास्मेटिक तथा मानसी गिफ्ट की तीन दुकानों का शटर तोड दिया। तीन दुकानों ताले तोडने के बावजूद पुलिस थाने में महज एक ही मुकदमा दर्ज किया जिसके चलते पुलिस अपनी क्राईम रेट को छुपाने के लिए मामले दर्ज नही करती हैं।

पुलिस गश्त की खुली पोल

बालोतरा शहर की मुख्य बाजार में एक साथ तीन दुकानो के एक साथ ताले टूटने की घटना ने पुलिस गश्त की पोल खोल कर रख दी। बालोतरा शहर में पुलिस उपाधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसे अधिकारी बैठने के बावजूद पुलिस महकमे मंे घोर लापरवाही का खामियाजा शहरवासी भुगत रहे हैं। शहर मे ंपुलिस उपाधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपने आवास और कार्यालय से कभी बाहर नही निकलते जिसके चलते पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति सजग नही रहते हैं, इसके अलावा बालोतरा थानाधिकारी अपने राजनीतिक आकाओं को खुश रखने में लगे हुए हैं। दूसरी और  थानाधिकारी सोश्यल मीडिया पर संदेश वायरल कर किसी अनैतिक गतिविधियों की जानकारी देने पर हाथो-हाथ कार्रवाई करने का दावा करते हैं लेकिन उनके उस दावे को बालोतरा शहर की घटनाएं झूठला रही हैं।

divya panchayat