Tuesday 26 October 2021

शुद्व के लिए युद्व अभियान 765 लीटर घी किया जब्त

 शुद्व के लिए युद्व अभियान 765 लीटर घी किया जब्त




बाड़मेर26 अक्टूबर । राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्व के लिए युद्व अभियान के तहत दीपावली त्यौहार की सीजन को देखते हुऐ चिकित्सा विभाग द्वारा सम्पूर्ण जिले में दिनांक 14 अक्टूबर से सघन अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है । इस अभियान के तहत मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई के नेतृत्व में विभागीय टीम ने लूणिया ट्रांसपोर्ट कम्पनी से 765 लीटर घी जब्त कर कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में सुरक्षित रखवाया । घी ब्राण्ड तस्य विभिन्न पैकिंगो में भरा हुआ था । यह घी जोधपुर की झाला एसोसिएट्स से लूणिया ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मार्फत कैलाश सेल्स कॉर्पोरेशन, कृषि मंडी बाड़मेर को भिजवाया गया था, लेकिन टीम द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थो के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही के भय के कारण कैलाश सेल्स कॉर्पोरेशन ने उक्त घी लेने से मना कर दिया एवं वापस जोधपुर भिजवाना चाहा । टीम ने सुझबुझ का परिचय देते हुये उक्त घी से भरे ट्रक को कृषि मंडी बाड़मेर के गेट पर रुकवाकर पूछताछ की एवं मिलावट के सन्देह होने पर उक्त घी को ट्रांसपोर्ट ले जाया गया । वहां घी के मालिक को बुलवाया गया पर किसी के उपस्थित नहीं होने की दशा में घी को जब्त कर पुलिस थाना कोतवाली के मालखाने में रखवाया गया । मालिक के उपस्थित होने पर नमूना लेने के बाद इसे सीज किया जायेगा । खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने बताया कि मंगलवार को ही मैसर्स माजीसा कैंडी, कृषि मंडी बाड़मेर से भारी मात्रा में अवधिपार बेसन, टॉफिया एवं बच्चों के खाने की सामग्री जब्त कर नष्ट करवाई गई । अभियान के तहत ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी ।

divyapanchayat





 

divya panchayat 15 april