Friday 31 March 2023

नागाणा धाम पर दी सेवाएं व 1 अप्रेल को करेंगे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

नागाणा धाम पर दी सेवाएं व 1 अप्रेल को करेंगे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
बालोतरा।
कल्याणपुर निकटवर्ती नागाणा धाम में  हिंदू नववर्ष व चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति ने नौ दिन तक 25 युवाओं की टीम के साथ निस्वार्थ भाव से निशुल्क सेवाएं दी, साथ ही 1 अप्रैल को नागाणा धाम पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहे है।
सेवा समिति के रक्तदान शिविर प्रभारी व सामाजिक कार्यकर्ता नरपतसिंह उमरलाई ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष की चैत्र नवरात्रि व हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति ने राठौड़ वंश की कुलदेवी राज राजेश्वरी मां नागाणाराय के धाम नागाणा में निस्वार्थ भाव से 9 दिन तक 25 युवाओं की टीम के साथ
निशुल्क सेवाएं देकर मंदिर की व्यवस्थाओं में चार चांद लगाए। साथ ही शनिवार को विशाल रक्त शिविर का आयोजन करने जा रहे है जिसमें मां नागणेच्या के भक्त रक्तदान करेंगे।
रक्तदान शिविर में नागाणा धाम ट्रस्ट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा सहित पदाधिकारी व आस पास के भामाशाह शामिल होंगे।
सेवा समिति के अध्यक्ष वीपी सिंह अराबा ने बताया कि जोधपुर राजघराने की पूर्व महारानी हेमलता राजे, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, शेरगढ़ विधायक मीनाकंवर, कल्याणपुर प्रधान व नागाणा धाम प्रबधन समिति के अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा, समाजसेवी प्रेमसिंह पादरू, राजेंद्रसिह थोब, सरपंच श्यामसिंह मेवानगर, नागाणा धाम ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों सहित कई जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी भामाशाहों ने सेवा समिति द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ भाव से कार्यों की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया।

Thursday 23 March 2023

मल्लिनाथ जी की तपोभूमि के दर्शन से गौरन्वान्वित हूँ : पुर्षोत्तम रुपालाराजगढ़ में श्याम सिंह मेवानगर द्वारा भव्य स्वागत अभिन्दन

मल्लिनाथ जी की तपोभूमि के दर्शन से गौरन्वान्वित हूँ : पुर्षोत्तम रुपाला

राजगढ़ में श्याम सिंह मेवानगर द्वारा भव्य स्वागत अभिन्दन
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। निकटवर्ती मेवानगर में युवा सरपंच एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता श्याम सिंह राठौड़ द्वारा अपने राजगढ़ निवास पर भारत सरकार के पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला एवं कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, मालाणी रत्न भामाशाह समुन्दर सिंह नौसर, गुडा राणा कुलदीप सिंह, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, भाजपा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बाबू सिंह राजपुरोहित, प्रदेश मन्त्री के के विशनोई, पुर्व प्रधान हरि सिंह उमरलाई, भाजपा नेता भवानी सिंह टापरा तथा जनप्रतिनिधिगण, संगठन एवं प्रशासनिक अधिकारीगण सहित क्षेत्र के प्रबुद्धजनों का स्वागत अभिनंदन के रूप में आतिथ्य सत्कार के साथ स्नेह भोज का आयोजन किया गया।
केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने कहा की तप तपस्या और वीरता के लिए विश्वविख्यात लोकदेवता मल्लिनाथ जी की तपोभूमि के साक्षात दर्शन से स्वयं को भाग्यशाली मानकर गौरन्वान्वित महसूस कर रहा हूँ।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने स्वागत अभिनंदन समारोह में आभार जताते हुए कहा की मालाणी सदियों से अतिथिः देवोः भवः को चरितार्थ करती आयी हैं चूँकि अपणायत से ओतप्रोत व्यक्तित्व ही हमारी संस्कृति और सभ्यता के रूप में परिचायक हैं।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, बालोतरा भाजपा नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, नायब तहसीलदार विश्न सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी कान सिंह भाटी, भाजपा जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, समाजसेवी मूल सिंह मेवानगर, पूर्व सरपंच नारायण सिंह राठौड़, भगवत सिंह राठौड़, डॉ वीरम सिंह आरंग, सिणली पूर्व सरपंच जेठू सिंह, तिलवाड़ा पूर्व सरपंच गोपाराम पालीवाल, जोग सिंह तिलवाड़ा, उप सरपंच तिलवाड़ा गाजे सिंह, जिला परिषद सदस्य ओमाराम पटेल, युवा नेता दशरथ सिंह राजपुरोहित, हितेश पटेल, छात्रनेता दुर्ग सिंह राजपुरोहित, अधिवक्ता अनिरुद्ध सिंह चारण, गजेंद्र सिंह झालामण्ड, गुमान सिंह सोढ़ा, पृथ्वी सिंह थोब सहित सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Sunday 12 March 2023

फुलडोल फाग महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब गैर दलों ने दी प्रस्तुति

फुलडोल फाग महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब गैर दलों ने दी प्रस्तुति समदड़ी/ राजेश भाटी की रिपोर्ट समदड़ी क्षेत्र के निकटवर्ती लालाणा ग्राम स्थित श्री सुभद्रा माताजी एवं मामाजी महाराज धाम सडलानाडा धाम लालाना गादीपति एव श्री निबेश्वर मठ खारवा मठाधीश महन्त भुवनेश्वर पूरी महाराज के सानिध्य में आयोजित फूलडोल फाग महोत्सव का आयोजन कार्यक्रम में क्षेत्र के साधु संतों ने शिरकत की। साधु महात्माओं को महन्त भुवनेश्वर पूरी महाराज ने गुलाल लगाकर गैर नृत्य के दौरान गेरियों को गणमान्य लोग श्रदालुओं ग्रामीणों के साथ गुलाल लगाकर फाग खेला गया। वही क्षेत्र के गैर नर्तकों ने राजस्थनी गैर नृत्य का राजस्थानी आंगी गेर सराणा, जेठन्तरी, मांगला टेडा टिकमपुरा, खाखरलाई सहित आस के क्षेत्र की आंगी गैर डांडिया गैर ढ़ोल थाली की मधुर आवाज पर डांडियों की खनक के साथ मनमोहक पर्दशन कर सानदार प्रस्तुतियां दी। वही गायक कलाकार श्रवणदास, धनपुरी, गोविन्द पटेल एंड पार्टी द्वारा फाल्गुन गीतों की एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां डीजे एण्ड ढोल थाली की मधुर आवाज राजस्थानी वेशभूषा डांडियों की खनख गुंगरो की रुनझुन के साथ जेठन्तरी गांव की गैर दल ने बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी। गैर दलों ने कलाकारों ने ढोल की ढमक, थाली की टकोर, घुंघरुओ की रूणजूण डांडियों की खनक व फाल्गुनी लोक गीतों की मदमस्त स्वरलहरियों के साथ आंगी-बांगी डांडिया और गैर नर्तकों ने मनभावन प्रस्तुतियां देकर लोक संस्कृति की अमिट छाप छोड़ी।
वही सडलानाडा धाम परिसर में साधु संतों के सानिध्य में प्रेम सभा में साधु संतों ने प्रवचन दिए. बच्चों द्वारा मेले में खरीदारी एव हाट बाजार का लुफ्त उठाया एव जमकर खरीदारी की मेले में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया मन्दिर परिचर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की मंदिर पर प्रशादी ग्रहण की कार्यक्रम में क्षेत्र के साधु सन्तो सहित गणमान्य लोग सहित श्रद्धालू मौजूद रहे।

महिंगपुरा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

महिंगपुरा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन
गिड़ा। पंचायत समिति की खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत में दूसरी बार नैत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सरपंच चुनाराम जाखड ने बताया कि महींगोणी सऊओ की ढाणी में आंखो का नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ नैत्र चिकित्सक डॉ. गौतम माथुर ने मरीजों की आंखों की जांच की। शिविर में 129 मरीजों की जांच की गई जिसमे से 26 मरीज ऑपरेशन के आये जिनकी जांच कर जोधपुर में चक्षु चिकित्सालय में रैफर किया गया। शिविर में सरपंच चुनाराम जाखड़ सहित भामाशाह जितेन्द्र कुमार सऊ, रूपाराम, ठाकराराम, पदमाराम, गोमाराम, स्वरूपाराम, एएनएम पुष्पा, पालू देवी, भगाराम, भानुप्रकाश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गिड़ा थानाधिकारी व दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की माँग को लेकर आरएलपी ने गिड़ा थाने का किया घेराव

गिड़ा थानाधिकारी व दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की माँग को लेकर आरएलपी ने गिड़ा थाने का किया घेराव उपाधीक्षक के साथ प्रतिनिधिमंडल नहीं की वार्ता, फिर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाने आरएलपी नेताओं से की वार्ता, देर रात तक सैकड़ों लोग थाने को घेरकर बैठे गिड़ा पिछले दिनों होली के दिन अल सुबह गिड़ा थाना क्षेत्र के कानोड़ निवासी निर्दोष जोगाराम को घर से उठाकर थाने में ले जाकर बेरहमी से मारपीट करने से गंभीर चोटें आ गईं जिस कारण चार दिन पहले बाड़मेर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचाराधीन हैं मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया। जोगाराम के परिजनों के साथ आमजन ने थानाधिकारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने, दोषी थानाधिकारी व पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने सहित विभिन्न माँगो को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान बेनीवाल ने कहा राजस्थान में जंगलराज हैं आएदिन पुलिस गरीबों व पीड़ितों के साथ अत्याचार करती हैं पुलिस के इस रवैये से आमजन में भय का वातावरण रहता है। गिड़ा थानाधिकारी के आचरण व भ्रष्ट रवैये से आमजन में आक्रोश हैं। रालोपा जिला संयोजक गजेंद्र चौधरी ने कहा कि रालोपा हमेशा गरीब को गणेश मानकर सेवा करती हैं जब तक जोगाराम के परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। रालोपा युवामोर्चा जालाराम पलिवाल ने कहा बायतु डिप्टी व गिड़ा थानाधिकारी स्थानीय विधायक व कांग्रेस नेताओं की मिलीभगत से गुण्डागर्दी करते हैं गिड़ा थाने में परिवादी से मुकदमा दर्ज करने के नाम पर भी रिश्वत ली जाती हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने बायतु वृत्ताधिकारी से नहीं की वार्ता थाने के घेराव के दौरान वार्ता के लिए बायतु पुलिस उपाधीक्षक जग्गूराम पहुँचे, जहाँ प्रतिनिधिमंडल ने उनसे वार्ता से इंकार कर दिया, उसके बाद शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह पहुँचे उनसे प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की उनसे वार्ता के बाद भी माँगो पर सहमति नहीं बनी। थाने के मुख्य गेट पर पीड़ित परिजनों के साथ बड़ी संख्या में रालोपा कार्यकर्ताओं का धरना जारी हैं प्रतिनिधिमंडल ने कहा जब तक माँगे नहीं मानी जाएगी तब तक घेराव जारी रहेगा। घेराव के दौरान सरपंच विरधाराम सियाग, सरपंच जेठाराम लोल, पंचायत समिति सदस्य चुनाराम गोदारा, तेजाराम जाजड़ा, जब्बरसिंह भाटी, बांकाराम डेलू, ओमप्रकाश बैरङ, खीमसिंह, दायम खान, ओमप्रकाश काकड़, कानाराम लेगा, लाधाराम, जग्गूराम दुगेर, लखसिंह राठौड़, भोमाराम भड़िया, राजेश दर्जी, बरकत खान, दुर्गसिंह सोलंकी, मोहन दर्जी, डूंगरराम दर्जी, सोनाराम शर्मा, कुशाल मेघवाल, महेंद्र मेघवाल, जालाराम मेघवाल, ओमप्रकाश सोनी, रूपाराम लेगा, सुरताराम डेलू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Wednesday 8 March 2023

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र में बारिश एवं ओलावृष्टि से खराब हुई रबी की फसलों का लिया जायजा

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र में बारिश एवं ओलावृष्टि से खराब हुई रबी की फसलों का लिया जायजा 

संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के चौखला गांव में पहुंचकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बारिश एवं ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का लिया जायजा, प्रभावित किसानों से किया संवाद, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बायतु।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बुधवार को संसदीय क्षेत्र बाड़मेर में ग्राम पंचायत चौखला के खेतों में पहुंचकर बारिश एवं ओलावृष्टि से खराब हुई रबी की फसलों का जायजा लिया तथा प्रभावित किसानों से संवाद किया। केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने इसको लेकर संबंधित प्रशासनिक एवं कृषि अधिकारियों तथा फसल बीमा कम्पनी के अधिकारियों को क्षेत्रवार फसल खराबे का आकलन करके प्रभावित किसानों को जल्दी मुआवज़ा राशि दिलवाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण साथ में उपस्थित रहे।
खेतों में पहुंचकर खराब हुई फसलों का जायजा लेने एवं प्रभावित किसानों से संवाद करने के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार से भी आग्रह करता हूँ कि अपनी ओर से स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द निर्देशित करवाकर गिरदावरी रिपोर्ट मंगवाए तथा मुआवजा राशि के लिए अपना हिस्सा घोषित करके शीघ्र ही रिपोर्ट केंद्र सरकार को भिजवाए। ताकि केंद्र सरकार भी जल्द प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि जारी करके राहत प्रदान कर सके। बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की हर संभव मदद करना जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा कर्तव्य है।

dp