Wednesday 31 August 2022

राजकीय माध्यमिक विद्यालय बङनावा जागीर द्वितीय सादुलपुरा नयापुरा में बैग व हिंदी इंग्लिश पुस्तकें की गई वितरण

राजकीय माध्यमिक विद्यालय बङनावा जागीर द्वितीय सादुलपुरा नयापुरा में बैग व हिंदी इंग्लिश पुस्तकें की गई वितरण
दिव्य पंचायत
पाटौदी।
राजकीय माध्यमिक विधालय बङनावा जागीर द्वितीय सादुलपुरा में युवा ऐज्यूकेशन एण्ड वैलफेयर सोसायटी सादुलपुरा कमेटी ने विद्यालय में कक्षा 1से 11तक  में प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को बैग वितरण किए। कक्षा 3, से 8 तक के विद्यार्थियों को हिंदी इंग्लिश पुस्तकें वितरण की। कमेटी के  सचिव बरियाम सेठ ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की हर व्यक्ति अपनें बच्चों का पढा़ने का प्रयास करे। शिक्षा ही एक ऐसा मार्ग जिससे अपने बच्चों का भविष्य अच्छा हो सकता है। शिक्षा के बिना अधुरे और अनपढ़ लोगों का भविष्य खराब होगा। इस मौके पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जियाराम गुर्जर, कमेटी के कोषाध्यक्ष दाऊद भाई मंगलिया, मोलाना कमरुद्दीन मोलाना शहाबुद्दीन व समस्त युवा एज्यूकैशन एण्ड वैलफेयर सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे। 

Tuesday 30 August 2022

युवा पार्टी संगठन के रीढ़ की हड्डी- खानयूथ कांग्रेस की बैठक में संगठन निर्माण और महंगाई रैली पर चर्चा

युवा पार्टी संगठन के रीढ़ की हड्डी- खान
यूथ कांग्रेस की बैठक में संगठन निर्माण और महंगाई रैली पर चर्चा
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बाड़मेर.
आगामी 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महंगाई पर हल्ला बोला रैली व संगठन निर्माण को लेकर बाड़मेर यूथ कांग्रेस की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा की अध्यक्षता में हुआ।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान सह प्रभारी नावेद खान ने कहा कि युवा पार्टी संगठन के रीढ़ की हड्डी है। आज देश में युवा बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। युवा कांग्रेस को इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी।

उन्होंने युवाओं को आगामी 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस द्वारा आयोजित होने वाली महंगाई पर हल्ला बोल रैली में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

इस दौरान उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस के "यूथ जोड़ों, बूथ जोड़ो" अभियान का भी पोस्टर विमोचन किया।

युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सुमन बानो ने कहां कि सभी संगठित होकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाएं। 
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेह खान ने कहां कि कार्यकर्ता राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं।
जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहां कि जिस संगठन में युवा नही होता वह संगठन स्वत समाप्त हो जाता है। वर्तमान का युवा कांग्रेस के साथ है। युवा, यूथ कांग्रेस से जुड़कर देश और प्रदेश के हित में कार्य करें।
इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भरत सरधाना, प्रदेश सचिव रहूफ राजा, सिवाना विधानसभा अध्यक्ष भगवानराम माली, पचपदरा विधानसभा अध्यक्ष असरफ अली, शिव विधानसभा अध्यक्ष तेजाराम, जिला महासचिव अभिमन्यु सिंह राजपुरोहित, सलीम खिलेरी, स्वरूप सीवल, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, प्रधान महेन्द्र जानी, अरुण व्यास, प्रवीण माली आदि युवा मौजूद थे।
अंत में जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा ने आभार जताया। संचालन प्रदेश सचिव रहुफ राजा ने किया।

Monday 29 August 2022

रावल मल्लीनाथ व राणी रूपादे के जीवन चरित्र की पालना आज के युग मे अतिआवश्यक - रावल किशनसिंह जसोलपालिया में हुआ जागरण का आयोजन, भक्तों ने लिया भागजसोल- रावल मल्लीनाथ जी व राणी रूपादे ने जो आदर्श स्थापित किए और उनके बताए हुए मार्ग व पदचिह्नों पर चलने से प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण संभव है। ये बात श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने मालाणी संस्थापक एवं मल्लीनाथ वंश के आदि पुरुष संत शिरोमणि रावल मल्लीनाथ और श्री राणी रूपादे माता के नाम जागरण में कही। उन्होंने कहा कि धर्म कठिन है, लेकिन सत्य पर चलने से वह सरल भी है। रावल मल्लीनाथ व राणी रूपादे के जीवन चरित्र की पालना आज के युग मे अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसकी सार्थकता तभी होती है, जब मनुष्य मन, वचन, बुद्धि और कर्म से शुद्ध और पवित्र बन कर सेवा कार्य करता है। वंही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मरु गंगा लूनी नदी हर वर्ष बहा करती थी। लेकिन आज विकट परिस्थिति है कि आज लूणी नदी प्रदूषित हो गई है और ओरण व गोचर भूमि पर अतिक्रमण हो गये है हम सबको पर्यावरण को सुधारने का संकल्प लेंना होगा। महंत गणेश पुरी महाराज ने कहा कि हमे नई पीढ़ी को प्रकृति, पर्यावरण, पानी व पेड़-पौधों का महत्व समझना होगा। नही तो आने वाला कल हम सबके लिए भयानक वाला है। कोरोना महामारी से हम सब उभरे ही नही थे कि अब गौ माता पर लम्पी नामक बीमारी का संकट आ खड़ा हुआ है। अब हम सबको गौ माता की सेवा करने में जुटने की जरूरत है। एडीईओ जेतमालसिंह बिशाला ने मालाणी संस्थापक एवं रावल मल्लीनाथ से लेकर रावल किशनसिंह जसोल के व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रावल मल्लीनाथ जी और राणी रूपादे जी जिस कुल ओर क्षेत्र में पैदा हुए हैं व अपने आप में गर्व करने योग्य है। उन्होंने अपने जीवन काल में जिस विचार धारा का प्रचार प्रसार किया व हर वर्ग के सम्प्रदाय व हर जाति ने उसका अनुसरण किया। इस दौरान महाप्रसादी का लाभ ठा. मालदेवसिंह जसोल ने लिया। इससे पूर्व प्रातः शुभ वेला में मालाजाल स्थित श्री रावल मल्लीनाथ जी मन्दिर शिखर पर ध्वजारोहण रावल किशनसिंह जसोल व गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। तथा किशनसिंह राईसर द्वारा लिखित पुस्तक का परिचय किया गया। इस दौरान कुटला खाँन, सतार खाँन, हकीम खाँन, जसु खाँन, तालब खाँन, पपा खाँन, गोपालदान व रणवीर सिंह एण्ड पार्टी ने अपने वाद्य यंत्रो की सुमधुर ध्वनि के द्वारा प्रशंसनीय प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महंत जलेश्वर भारती सिमालिया जूना अखाड़ा, महंत लक्ष्मी रावल उदय सागर उदयपुर, कॅुवर हरीशचन्द्र सिंह जसोल, कल्याणपुर प्रधान उम्मेदसिंह अराबा, पृथ्वी सिंह रामदेरिया, विक्रम सिंह असाड़ा, ठा. सुरेन्द्र सिंह असाड़ा, लाल सिंह आसड़ा, छैल सिंह दांखा, गुलाबसिंह डंडाली, मांगूसिंह जागसा, ठा. स्वरुप सिंह जागसा, ठा. भगवान सिंह जागसा, ठा. मोहन सिंह बुड़ीवाडा, ठा. धुड़ सिंह बुड़ीवाड़ा, ठा. पुजराज सिंह वरिया वरेचा, श्री हनुवन्त सिंह नौसर, ठा. गुलाब सिंह दांखा, सुरजभान सिंह दांखा, ठा. प्रवीण सिंह टापरा, ठा. भीम सिंह टापरा, ठा. गणपतसिंह सिमालिया , नरपत सिंह जसोल, शैतानसिंह, घनश्यामसिंह, मोहन भाई पंजाबी, हेमाराम सुंदेशा, मोतीलाल सुंदेशा आदि मौजूद रहे। मंच संचालन रामेश्वरी चौधरी ने किया। जागरण में बही भजनों की सरिता-रावल मल्लीनाथ और श्री राणी रूपादे माता के नाम रविवार रात्रि मे जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के महान संतरावल मल्लीनाथ और श्री राणी रूपादे के वंश का परिचय, जीवन दर्शन उनके द्वारा भक्ति व शक्ति के मार्गो का गुणगान किया गया। साथ ही जागरण में जैसल तोरल प्रसंग, राणी रूपादे की वाणी की सादगी व प्रकाश, रूपादे की बेल, गुरु उगमसी की वेल, मल्लीनाथ जी के दोहे, राणी रूपादे की साखी का बखाण किया गया। जिससे मौजूद श्रोता भाव विभोर हो गए।

रावल मल्लीनाथ व राणी रूपादे के जीवन चरित्र की पालना आज के युग मे अतिआवश्यक - रावल किशनसिंह जसोल
पालिया में हुआ जागरण का आयोजन, भक्तों ने लिया भाग
जसोल- रावल मल्लीनाथ जी व राणी रूपादे ने जो आदर्श स्थापित किए और उनके बताए हुए मार्ग व पदचिह्नों पर चलने से प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण संभव है। ये बात श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने मालाणी संस्थापक एवं मल्लीनाथ वंश के आदि पुरुष संत शिरोमणि रावल मल्लीनाथ और श्री राणी रूपादे माता के नाम जागरण में कही। उन्होंने कहा कि धर्म कठिन है, लेकिन सत्य पर चलने से वह सरल भी है। रावल मल्लीनाथ व राणी रूपादे के जीवन चरित्र की पालना आज के युग मे अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसकी सार्थकता तभी होती है, जब मनुष्य मन, वचन, बुद्धि और कर्म से शुद्ध और पवित्र बन कर सेवा कार्य करता है। वंही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मरु गंगा लूनी नदी हर वर्ष बहा करती थी। लेकिन आज विकट परिस्थिति है कि आज लूणी नदी प्रदूषित हो गई है और ओरण व गोचर भूमि पर अतिक्रमण हो गये है हम सबको पर्यावरण को सुधारने का संकल्प लेंना होगा। महंत गणेश पुरी महाराज ने कहा कि हमे नई पीढ़ी को प्रकृति, पर्यावरण, पानी व पेड़-पौधों का महत्व समझना होगा। नही तो आने वाला कल हम सबके लिए भयानक वाला है। कोरोना महामारी से हम सब उभरे ही नही थे कि अब गौ माता पर लम्पी नामक बीमारी का संकट आ खड़ा हुआ है। अब हम सबको गौ माता की सेवा करने में जुटने की जरूरत है। एडीईओ जेतमालसिंह बिशाला ने मालाणी संस्थापक एवं रावल मल्लीनाथ से लेकर रावल किशनसिंह जसोल के व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रावल मल्लीनाथ जी और राणी रूपादे जी जिस कुल ओर क्षेत्र में पैदा हुए हैं व अपने आप में गर्व करने योग्य है। उन्होंने अपने जीवन काल में जिस विचार धारा का प्रचार प्रसार किया व हर वर्ग के सम्प्रदाय व हर जाति ने उसका अनुसरण किया। इस दौरान महाप्रसादी का लाभ ठा. मालदेवसिंह जसोल ने लिया। इससे पूर्व प्रातः शुभ वेला में मालाजाल स्थित श्री रावल मल्लीनाथ जी मन्दिर शिखर पर ध्वजारोहण रावल किशनसिंह जसोल व गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। तथा किशनसिंह राईसर द्वारा लिखित पुस्तक का परिचय किया गया। इस दौरान कुटला खाँन, सतार खाँन, हकीम खाँन, जसु खाँन, तालब खाँन, पपा खाँन, गोपालदान व रणवीर सिंह एण्ड पार्टी ने अपने वाद्य यंत्रो की सुमधुर ध्वनि के द्वारा प्रशंसनीय प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महंत जलेश्वर भारती सिमालिया जूना अखाड़ा, महंत लक्ष्मी रावल उदय सागर उदयपुर, कॅुवर हरीशचन्द्र सिंह जसोल, कल्याणपुर प्रधान उम्मेदसिंह अराबा, पृथ्वी सिंह रामदेरिया, विक्रम सिंह असाड़ा, ठा. सुरेन्द्र सिंह असाड़ा, लाल सिंह आसड़ा, छैल सिंह दांखा, गुलाबसिंह डंडाली, मांगूसिंह जागसा, ठा. स्वरुप सिंह जागसा, ठा. भगवान सिंह जागसा, ठा. मोहन सिंह बुड़ीवाडा, ठा. धुड़ सिंह बुड़ीवाड़ा, ठा. पुजराज सिंह वरिया वरेचा, श्री हनुवन्त सिंह नौसर, ठा. गुलाब सिंह दांखा, सुरजभान सिंह दांखा, ठा. प्रवीण सिंह टापरा, ठा. भीम सिंह टापरा, ठा. गणपतसिंह सिमालिया , नरपत सिंह जसोल, शैतानसिंह, घनश्यामसिंह, मोहन भाई पंजाबी, हेमाराम सुंदेशा, मोतीलाल सुंदेशा आदि मौजूद रहे। मंच संचालन रामेश्वरी चौधरी ने किया। 
जागरण में बही भजनों की सरिता-
रावल मल्लीनाथ और श्री राणी रूपादे माता के नाम रविवार रात्रि मे जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के महान संतरावल मल्लीनाथ और श्री राणी रूपादे के वंश का परिचय, जीवन दर्शन उनके द्वारा भक्ति व शक्ति के मार्गो का गुणगान किया गया। साथ ही जागरण में जैसल तोरल प्रसंग, राणी रूपादे की वाणी की सादगी व प्रकाश, रूपादे की बेल, गुरु उगमसी की वेल, मल्लीनाथ जी के दोहे, राणी रूपादे की साखी का बखाण किया गया। जिससे मौजूद श्रोता भाव विभोर हो गए।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन 
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क 
बायतु।
उपखंड क्षेत्र में 29 अगस्त से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ।वही इस दौरान क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। ग्राम पंचायत नया सोमेसरा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन जसराज धतरवाल के मुख्य आतिथ्य ,रामकिशोर चौधरी पीइइओ की वरिष्ठ अध्यक्षता , मघाराम भांभू ग्राम विकारी अधिकारी की अध्यक्षता में ध्वारोहण के साथ हुआ।उद्घाटन मैच कब्बडी के हुए।इसमे आठ टीमो ने भाग लिया।निर्याणक मंडल मे कानसिंह,हंसराज बाना,चुनाराम ,भैराराम पोटलिया ,पारसमल विश्नोई शामिल थे।
इस उद्घाटन समारोह में सोनाराम धतरवाल,जबरसिंह,भूराराम चोटिया,आईदान सिंह,भीमसिंह ,हरूराम बेनिवालसहित क‌ई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।वही इस दौरान ग्राम पंचायत बोडवा में पीईईओ घेवरचंद भाटिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलते हुए अग्रसर होवे। वही महेश कुमार बे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओ को निखारने के लिए खेलो की शुरुआत की गयी है।डॉ.रामाराम नेण ने कहा कि जीवन मे शरीर के लिए खेल की बहुत ही जरूरत होती हैं।वही इस दौरान घेवरचंद भाटिया,फ़कीराराम मेघवाल, उपसरपंच डूंगरराम सेजू,बाबूलाल गोदारा,भेराराम नेण, प्रेम डोगियाल,रामाराम गोदारा, पवन गोदारा, श्याम दहिया, रावताराम राड़, जुंजाराम लूखा, सहित मौजूद रहे।

भामाशाहों ने किया इन्वर्टर भेंट

भामाशाहों ने किया इन्वर्टर भेंट 
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क 
बायतु 
क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोधुवाणी गोदारों की ढाणी चिड़िया में पिछले लंबे समय से विद्युत आपूर्ति समयानुसार नही होने के कारण कार्यालयी कार्यों के साथ साथ बच्चों को भी गर्मी के कारण काफी परेशान होना पड़ता था।
जिसे ध्यान में रखते हुए 76वें स्वाधीनता समारोह के दौरान भामाशाह शोभाराम, लाधाराम, हुकमाराम,एनएसजी कमांडो बलराम गोदारा ने मिलकर विद्यालय में इन्वर्टर भेंट करने की घोषणा की जिसे पूरा करते हुए विद्यालय परिवार को सौपा गया।
विद्यालय प्रधानाध्यापक डालुराम सियाग सहित समस्त स्टाफ ने भामाशाहों का आभार जताया।इस दौरान रावताराम गोदारा,भंवराराम गोदारा, लक्ष्मण गोदारा और रमेश गोदारा उपस्थित रहे।

मंडली में ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन

मंडली में ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन 
दिव्य पंचायत
मंडली।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल पंचायत समिति कल्याणपुर के ग्राम पंचायत बलाऊ जाटी का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलाऊ जाटी में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप शर्मा ने बताया कि यह ग्रामीण ओलंपिक  29 सितंबर तक खेला जाएगा।
जिसमें प्रतिभाएं टीम के साथ  ब्लॉक एवं जिला स्तर पर खेलने के लिए जाएगी। जिसमें कबड्डी ,शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, हॉकी ,खो-खो, टेनिस बॉल ,क्रिकेट आदि खेल जाएंगे। उनका अंतिम चयन राज्य स्तर खिलाड़ियों के लिए होगा। इससे ग्रामीण खिलाड़ी ओलंपिक के लिए चयन होंगे। सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।आयोजित वॉलीबॉल खेल में विद्यालय एवं ग्रामीण जनों की टीम में विद्यालय टीम विजई हुई बाद में क्रिकेट मैच भी खेला गया। इस मौके पर कुंदन शर्मा वार्ड पंच खैराज मेहरडा, हमीरा राम मेहरडा, देवाराम साहू ,खेताराम सेवदा, देवाराम गोदारा सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।

बेनीवाल गुड़ामालानी विधानसभा के संयोजक नियुक्त



बेनीवाल गुड़ामालानी विधानसभा के संयोजक नियुक्त
अर्जुन दर्जी
गुड़ामालानी.भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बालोतरा जिले में बूथ समितियों को मजबूती प्रदान करने को लेकर जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र मे अमराराम बैनिवाल पुर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष, गुडामालानी को गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र का संयोजक नियुक्त किया हैं जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने बताया कि प्रदेश भर मे बूथ स्तर समिति गठन को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है, कार्य को सुचारू रूप से करने को लेकर चौहान ने सभी नवनियुक्त संयोजको को विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलो में शक्ति केंद्रों तक प्रवास कर बूथ समितियों के गठन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया है चौहान ने कहा कि भाजपा आने वाला विधानसभा चुनाव शक्ति केंद्र बूथ समितियो व पन्ना प्रमुखों के नेतृत्व में लड़ेगी जिससे हर मतदाता तक भाजपा का कार्यकर्ता पहुचकर वर्तमान राज्य सरकार के काले कारनामों को उजागर करेगी।
 वही केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पिछले आठ सालों में किये गये ऐतिहासिक कार्यो की जानकारी देगी वर्तमान राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है सरकार के खुद के मंत्री व विधायक सरकार के कार्यो से दुखी हैं आमजन को भगवान भरोसे छोड़ दिया है जनता तैयार खड़ी है चुनाव आते ही इस कोंग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगी। बेनीवाल का गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के संयोजक नियुक्त होने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की

Sunday 28 August 2022

51.05 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद करने म में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार, वाहन क्रेटा जब्त


बाड़मेर। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थाे की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बाडमेर व  धर्मेंद्र डुकिया पुलिस उप अधीक्षक वृत चौहटन के सुपरविजन में  मीठाराम उ.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ मय पुलिस टीम द्वारा क्रेटा गाड़ी को जब्त कर क्रेटा गाड़ी को चालक श्रवण कुमार पुत्र हरिराम जाति विश्ना ेई निवासी नेड़ीनाडी पुलिस थाना धोरीमन्ना के कब्जा  से कुल 51.05 ग्राम एमडी बरामद करने में सफलता हासिल की। 
कार्यवाही पुलिस
दिनाक 27.08.2022  को छात्रसंघ चुनाव 2022 की समाप्ति के बाद मीठाराम उपनिरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ मय पुलिस टीम द्वारा थाना हल्का क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। धनाउ से धोरीमन्ना जाने वाली सड़क पर देर रात्रि गश्त के दौरान धोरीमन्ना की तरफ से आई एक क्रेटा कार के चालक द्वारा पुलिस की गाड़ी देखकर गाड़ी को वापिस घुमाकर भागने की कोशिश करने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को दस्तयाब कर चालक श्रवण कुमार पुत्र हरिराम जाति विश्नोई निवासी नेड ़ीनाडी पुलिस थाना धोरीमन्ना व क्रेटा गाड़ी की तलाशी ली जाकर श्रवण कुमार के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ  51.05 ग्राम एमडी बरामद करने  में सफलता प्राप्त की गई। अवैध मादक पदार्थ  व परिवहन में प्रयुक्त क्रेटा गाड़ी को बरामद किया 
जाकर चालक श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में पुलिस थाना धनाउ में मुलजिम के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर खरीद फरोख्त बाबत पूछताछ की जा रही है। 
कार्यवाही मे शामिल टीम 
 मीठाराम उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ 
 करणसि ंह ह ैड कानि 411 पुलिस थाना धनाउ
 लाभ ूराम कानि 526 पुलिस थाना धनाउ 
 जैसाराम कानि 162 पुलिस थाना धनाउ
 गोपाल कानि 1502 पुलिस थाना धनाउ
 जेठाराम कानि. चालक 1339 पुलिस थाना धनाउ

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रेहड़ी पर दाल पकवान खाकर दिया वोकल फॉर लोकल का संदेश

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रेहड़ी पर दाल पकवान खाकर दिया वोकल फॉर लोकल का संदेश
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा (बाड़मेर).
संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को सुबह कार्यकर्ताओं के साथ बालोतरा के प्रसिद्ध दाल-पकवान का लुत्फ उठाया तथा सभी से वोकल फॉर लोकल के तहत छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में समय की अनुपलब्धता के कारण प्रायः इच्छाओं का त्याग करना पड़ता है। लेकिन खुद के समय को बचाने के लिए साथ चल रहे कार्यकर्ताओं की इच्छा को नज़रअंदाज़ करना उचित नहीं समझा और कार्यकर्ताओं के साथ दाल-पकवान का आनंद लिया। 
बालोतरा के प्रसिद्ध दाल पकवान की सराहना करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अन्य क्षेत्रों से जुड़े सोशल मीडिया के साथियों को बताना चाहूँगा कि बालोतरा के प्रसिद्ध दाल-पकवान के स्वाद की ख्याति देश के साथ विदेशों में भी फैली है। बालोतरा या बाड़मेर पधारें, तो दाल-पकवान का आनंद ज़रूर लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "वोकल फॉर लोकल" तथा "लोकल फॉर ग्लोबल" का नारा देकर हमारे स्थानीय छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहन देने का काम किया है। आइए! हम सब भी इस अभियान को आगे बढ़ाएं।
इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र के गिड़ा, मलवा एवं खारापार में सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए तथा आमजन से मुलाकात की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी काजरी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जोधपुर पहुंचे।

गिड़ा के 6 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा

गिड़ा के 6 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा-
बाड़मेर के गिड़ा क्षेत्र में ग्राम प्रतिभा खोज सेवा संस्थान खोखसर की ओर से ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन गिड़ा क्षेत्र के 6 विभिन्न परीक्षा केंद्रों खोखसर, गिड़ा, परेऊ, पूनिया का तला, संतरा एवं सवाऊ पदमसिंह में हुआ जिसमें 20 स्कूलो के 1325 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक दो स्तर में आयोजित हुई इस परीक्षा मे कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत स्कूली विद्यार्थियों के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विभिन्न विद्यार्थियों ने भाग लिया। 
विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई  इस परीक्षा को करवाने में शिक्षा विभाग के विभिन्न शिक्षकगणों के साथ साथ अन्य सरकारी सेवाओं में कार्यरत प्रबुद्धजनों ने अपना अमूल्य सहयोग दिया। 
परीक्षा के आयोजन मे निरीक्षण दल के रूप में संस्थान की ओर से खोखसर पश्चिम सरपंच चुनाराम जाखड़ , संस्थान अध्यक्ष श्रीकृष्ण बाना, वरिष्ट अध्यापक मानाराम सारण एवं कनिष्ठ लिपिक गोपाल कृष्ण डेलू ने सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रहीं परीक्षा का जायजा लेकर वहां की व्यवस्थाए देखी। 
खोखसर केंद्र पर सबसे ज्यादा 650 परीक्षार्थी परीक्षा मे बैठे,खोखसर PEEO एवं व्याख्याता कुंभाराम लोहिया ने इतने शानदार एवं व्यवस्थित तरीके से आयोजन करवाने के लिए समस्त महानुभावों एवं ग्राम प्रतिभा खोज सेवा संस्थान का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। 
संस्थान  के सचिव कमल किशोर बैरड़ ने बताया कि ग्राम प्रतिभा खोज सेवा संस्थान हर वर्ष स्कूली विद्यार्थियों हेतु ऐसी परीक्षा का आयोजन पिछ्ले 3 वर्षों से करवा रहा हैं,प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में भाग लेने से ग्रामीण आंचल के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के माहौल से परिचित होते है साथ ही स्कूली शिक्षा का प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्व,OMR शीट भरने का तरीका विद्यार्थियों को सीखने को मिलता है। 
संस्थान के अध्यक्ष श्रीकृष्ण बाना ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में ऐसी परिक्षाओं के आयोजन से ग्रामीण आंचल की विभिन्न होनहार प्रतिभाओं को निखारने मे मदद मिलेगी साथ ही उन्होंने समस्त शिक्षावर्ग का इस परीक्षा को पारदर्शिता एवं नकल रहित करवाने के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।

Saturday 27 August 2022

अकेले मंगला ऑयल फील्‍ड ने अब तक 49 करोड़ बैरल से अधिक तेल का उत्पादन किया, बनाया राजस्थान को अव्वल

मंगला प्रथम तेल उत्पादन क्षेत्र का चौदहवें वर्ष में प्रवेश
थार तेल क्षेत्रों से उत्पादन ने कायम किए रिकॉर्ड, बनाया राजस्थान को अव्वल 
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बादमेर।
28 अगस्त 2022: थार रेगिस्तान में उपस्थित तेल क्षेत्रों से उत्पादन सोमवार को चौदहवें वर्ष में प्रवेश करेगा। गत तेरह सालों में बाड़मेर के विभिन्न ऑयल फील्ड्स से छियासठ करोड़ बैरल से अधिक का उत्पादन हो चुका है। आज, ये भारत का सबसे विशाल स्थलीय तेल भंडार है।
2004 में खोजा गया ये तेल क्षेत्र उस वर्ष की सबसे बड़ी वैश्विक खोज थी और 25 वर्षों में भारत की सबसे बड़ी तटवर्ती खोज थी। 29 अगस्त 2009 को पहली बार तेल मिलने के बाद से, अकेले मंगला ऑयल फील्‍ड ने अब तक 49 करोड़ बैरल से अधिक तेल का उत्पादन किया है।
इस अवसर पर केयर्न ऑयल एंड गैस के डिप्टी सीईओ प्रचुर साह ने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मंगला ऑयल फील्ड ने अपने उत्पादन का 13वां साल पूरा कर लिया है। यह क्षेत्र भारत के घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र प्रासंगिक बना रहेगा क्योंकि भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की ओर बढ़ रहा है। यह क्षेत्र कुछ बेहतरीन वैश्विक साझेदारियों का रहा है, जिन्होंने तेल और गैस की खोज तथा उत्पादन की प्रौद्योगिकियों में नवाचार को प्रेरित किया है। केयर्न में, हमने उत्पादन क्षमता को दोगुना करने और भारत की घरेलू क्रूड बास्केट में 50 प्रतिशत योगदान करने के अपने लक्ष्य की घोषणा की है और इस मिशन में, मंगला क्षेत्र एक प्रेरक भूमिका निभाता रहेगा।”

आज, केयर्न ऑयल एंड गैस भारत के घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन में लगभग 25 प्रतिशत का योगदान देता है - कंपनी के राजस्थान ब्लॉक से आने वाले अधिकांश उत्पादन में मंगला, भाग्यम व ऐश्वर्या शामिल हैं। सामूहिक रूप से दोनों ने वित्त वर्ष 2021 की स्थिति के अनुसार राष्ट्रीय और राज्य के खजाने में 19 बिलियन डॉलर का योगदान दिया है। ब्लॉक से संचयी उत्पादन 600 करोड़ बैरल को पार कर गया है । अब, केयर्न ऑयल एंड गैस का लक्ष्य उत्पादन क्षमता को दोगुना करना और घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन में 50 प्रतिशत का योगदान करना है। यहां भी मंगला क्षेत्र और राजस्थान ब्लॉक प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

मंगला क्षेत्र ने एन्हांस्ड ऑयल रिकवरी (ईओआर), अल्कलाइन सर्फैक्टेंट पॉलिमर (एएसपी) तकनीक के उपयोग और मंगला पाइपलाइन का घर होने के कारण महत्वपूर्ण नवाचार देखा है - दुनिया की सबसे लंबी लगातार गर्म और इन्सुलेटेड पाइपलाइन में कच्चा तेल राजस्थान के क्षेत्रों से लेकर गुजरात में रिफाइनरियों तक लगभग 705 किमी की दूरी तय करती है। मंगला पाइपलाइन अब सौर ऊर्जा का रुख कर रही है और पूरी पाइपलाइन में स्थापित सौर पैनलों द्वारा संचालित की जाएगी। प्रसिद्ध पाइपलाइन उद्योग की अग्रणी प्रणालियों का प्रमाण रही है, और सौर ऊर्जा में इसका रूपांतरण तेल और गैस क्षेत्र के लिए एक मिसाल कायम कर रहा है।

भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ, राजस्थान ब्लॉक ने अपने आस-पास की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को सुधारने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जब से केयर्न ने परिचालन शुरू किया है, बाड़मेर जिले ने प्रति व्यक्ति आय में 650 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है - यह राष्ट्रीय और राज्य दोनों के औसत से ऊपर है। जल, जैव विविधता, शिक्षा, महिला और बाल विकास आदि की पहलों ने इस क्षेत्र के 8 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। इसने समृद्ध सामाजिक संपदा उत्पन्न की है जो आज पश्चिमी राजस्थान के बदले हुए परिदृश्य और आजीविका में दिखाई दे रही है।
केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड भारत में तेल और गैस की खोज और उत्‍पादन करने वाली सबसे बड़ी निजी कंपनी है, जिसका भारत के घरेलू क्रूड ऑइल उत्‍पादन में एक चौथाई से ज्‍यादा योगदान है। इस कंपनी के पास एक विश्‍व-स्‍तरीय संसाधन आधार है और भारत में 58 ब्‍लॉक्‍स हैं, जिनमें से 41 ब्‍लॉक्‍स ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (ओएएलपी) राउंड 1 ऑक्‍शन के अंतर्गत, पाँच ब्‍लॉक्‍स राउंड 2 और राउंड 3 के अंतर्गत और दो ब्‍लॉक्‍स डिस्‍कवर्ड स्‍मॉल फील्‍ड्स (डीएसएफ) राउंड 2 के अंतर्गत मिले हैं।

Friday 26 August 2022

कांजी हाउस में लम्पी प्रभावित गायों को दवाइयां दी

कांजी हाउस में लम्पी प्रभावित गायों को दवाइयां दी
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। कांजी हाउस में लम्पी गायों की सेवा में लगे अन्नपूर्णा गौशाला व्यवस्थापक जनक गहलोत व गौतम गहलोत के साथ सभापति सुमित्रा जैन लम्पी गौवंश को  जय माताजी चेरीटेबल ट्रस्ट, सूरत गुजरात द्वारा वितरित निशुल्क होम्योपैथिक दवा पिलाकर बीमारी से राहत में सहयोग करते हुए । साथ में जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, पार्षद हनुमान पालीवाल, नगराज प्रजापत, सुनील वैष्णव, हनुमान घांची व   दवा में सहयोग कर्ता पंचायत समिति सदस्य खेतसिंह भाटी की टीम- गणेश माली, तेजाराम माली आदि द्वारा गायों को दवाई पिलाई गई ।

Thursday 25 August 2022

ग्राम विकास अधिकारी निलंबित,ग्राम रोजगार सहायक का अनुबंध समाप्त- मनरेगा कार्यों के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितता बरतने पर कार्यवाही

ग्राम विकास अधिकारी निलंबित,ग्राम रोजगार सहायक का अनुबंध समाप्त
- मनरेगा कार्यों के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितता बरतने पर कार्यवाही l
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बाड़मेर,25 अगस्त। मनरेगा कार्यों के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितता बरतने पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम पंचायत चाड़वा तख्ताबाद के ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया l जबकि ग्राम रोजगार सहायक का अनुबंध समाप्त दिया गया है l
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि मनरेगा कार्यों के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितता बरतने संबंधित जांच विचाराधीन होने पर ग्राम पंचायत चाड़वा तख्ताबाद के ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश जांगिड़ को निलंबित किया गया है l उनके मुताबिक राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत प्रदत शक्तियांे का उपयोग करते हुए इनका निलंबन किया गया है l निलंबन काल के दौरान इनका मुख्यालय फागलिया पंचायत समिति रहेगा।इस दौरान नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी  विश्नोई ने बताया कि मनरेगा कार्यों के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितता बरतने एवं अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने पर चाड़वा तख्ताबाद ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक हाथीराम का अनुबंध समाप्त किया गया है l

Tuesday 23 August 2022

ओबीसी के जंगल में आग लगी हो, हम सरकार के नाम का घूंघट ओढ़कर नहीं बैठ सकते- हरीश चौधरी

ओबीसी के जंगल में आग लगी हो, हम सरकार के नाम का घूंघट ओढ़कर नहीं बैठ सकते- हरीश चौधरी
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में ओबीसी आरक्षण को लेकर पंजाब कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी के नेतृत्व में हजारों लोग जुटे। कांग्रेस नेता हरीश चौधरी और राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम के आह्वान पर महापड़ाव में शामिल होने के लिए बाड़मेर, जोधपुर और नागौर से लेकर पूरे राजस्थान के अलग अलग हिस्सों से हजारों लोग पहुंचे। हरीश चौधरी पिछले कुछ समय से अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में विसंगतियों को लेकर आवाज उठा रहे है। 
ओबीसी आरक्षण में विसंगति को लेकर आयोजित महापड़ाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि ओबीसी वर्ग को संविधान द्वारा दिए गए 21 प्रतिशत आरक्षण का भी लाभ एक्स सर्विसमैन और पूर्व सैनिक को होरिज़ेंटल आरक्षण और गलत रोस्टर की वजह से नहीं मिल पा रहा है। हरीश चौधरी ने प्रदेश के युवाओं से इस लड़ाई में साथ देने का आह्वान किया। 

हम चिड़िया की भांति आग बुझाएंगे- हरीश चौधरी।
पूर्व मंत्री चौधरी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार हमारी है, लेकिन हमारी सरकार होने के बावजूद न्याय का लोकतांत्रिक माध्यम यही है कि हम इन लोगों के साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग के जंगल में आग लगी हैं और हम सरकार के नाम पर घूंघट ओढ़ कर बैठ जाएं या फिर चिड़िया के भांति उस आग को बुझाएं।

महापड़ाव में आए लोगों को संबोधित करते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि मुझे भले ही सबसे अंतिम कतार में बैठना पड़े लेकिन मैं मीडिया के लोगों से भी कहना चाहता हूं कि आप उन लोगों से सवाल कीजिए कि अगर हम लोगों का ये हक और अधिकार नहीं है तो हमें मना कर दीजिए। हम ओबीसी के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है।
हरीश चौधरी के अलावा राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि ओबीसी आरक्षण का लाभ प्रदेश के युवाओं को मिल नहीं रहा है। उन्होंने 2018 में वर्टिकल आरक्षण को होरिज़ेंटल करने और रोस्टर को सही ढंग से लागू नहीं करने का आरोप सरकार पर लगाया। महापड़ाव के बाद हजारों की संख्या में छात्रों के साथ रैली करते हुए दोनों नेताओं ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और ओबीसी आरक्षण में विसंगति दूर करने की मांग की। महापड़ाव के बाद यहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विसंगतियां दूर करने की मांग भी की गई। इस दौरान प्रदेश पीसीसी सचिव डॉ.राजेंद्र मूँड, बाड़मेर जिला प्रमुख मेहन्द्र चौधरी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह गोदारा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा, पूर्व विधायक गंगाजल मील, हनुमान मील, बन्नाराम डूडी, बलराम कूकड़वाल, पृथ्वीराज जाख़ड़, अमित कड़वासरा, सहित क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया ।

यह है मुख्य मांगे- 
1.कार्मिक विभाग का दिनांक 17-04-2018 का परिपत्र रद्द हो
2.17-04-2018के सर्कुलर से अब तक हुए नुकसान का छाया पद सृर्जित कर भरपाई की जाए
3.प्रक्रियाधीन भर्तियों का परिणाम,डी.वी. व नियुक्तियों पर रोक
4.रोस्टर प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करना
5.ओबीसी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए
6.जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिया जाए
OBC आरक्षण मे ऐसे हो रही है सेंध - 
 17 अगस्त 2018 कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार ने राजस्थान सिविल सेवायें(भूत पूर्व सैनिकों का आमेलन) नियम 1988 के द्वारा राजकीय सेवाओं  में भूत पूर्व सैनिकों  को कुल रिक्तियाँ का 12.5% आरक्षण दिया हुआ है। इन नियमों में राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना दिनांक  17/4/2018 द्वारा संशोधन कर भूत पूर्व सैनिकों के आरक्षण को क्षैतिज आधार पर चयनित अभ्यथी की संबंधित श्रेणी की रिक्तियाँ में समायोज्य करने का प्रावधान कर दिया गया। चूकी राजस्थान में भूत पूर्व सैनिक अधिकांशतः पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग से ही होते हैं।लिहाज़ा, महिलाओं, विशिष्ट  योग्यजन और उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवम् भूत पूर्व सैनिकों के क्षैतिज आरक्षण के पश्चात पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के सामान्य अभ्यार्थियों के लिए कोई भी रिक्ति सामान्यतः उपलब्ध नहीं रहती है जिसे निम्न उदाहरण से समझा जा सकता है:-
माना की किसी सेवा में सीधी भती के लिए  100 रिक्तियाँ विज्ञापित हुई है। इसमें पिछड़ा वर्ग के लिए 21 होगी इसमें से 6 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे।विशिष्ट योग्यजन उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आरक्षित 7 पद में से यदि तीन अभ्यथी भी पिछड़ा वर्ग के चयनित हुए और 12 पदों पर भूतपूर्व सैनिक  चयनित हुए तो शेष पद शून्य रह जाते हैं। नतीजन,पिछड़ा वर्ग का एक भी सामान्य अभ्यर्थी आरक्षित 21% पद विरुद्ध चयनित नही होगा।जिससे Obc वर्ग के छात्रों को रोज़गार से वंचित कर दिया गया।

आर्दश पचायत बायतु पनजी और लीलाला ग्रुप की पहल से कमठा मजदूर के परिवार को आर्थिक मदद की गई

आर्दश पचायत बायतु पनजी और लीलाला ग्रुप की पहल से कमठा मजदूर के परिवार को आर्थिक मदद की गई
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बायतु। 
गांव के युवाओं द्वारा संचालित आदर्श पंचायत बायतु पनजी व लीलाला ग्रुप के द्वारा पिछले दिनों कमठा मजदूर मौत की मौत हो जानें पर परिवार को आर्थिक सहायता राशि इक्कठी कर सौपी। ग्रुप सदस्य श्यामसिंह ने बताया कि पिछले दिनों कमठा कार्य के दौरान ह्रदय गति रुक जानें के कारण युवक भूराराम मेघवाल की मौत हो गई थी और यह युवक परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था,मृतक के पिताजी की 10साल और बड़े भाई की पांच साल पहले हो मौत हो चुकी है ।
 इस परिवार में तीन- तीन विधवाओं और छोटे छोटे बच्चो के भविष्य पर भयकर संकट आ गया जिनको आर्थिक संबल देने के लिए ग्रुप के संचालक जगमाल गोदारा और अन्य सदस्यों सदस्यों ने पहल करते हुए 135000 (एक लाख पैंतीस हजार रूपए) रुपए इक्कठे कर आज पीड़ित परिवार  को सहायता राशि सौंपी। थानाराम, चंपालाल, लक्ष्मण, दलपत सिंह आदि ग्रुप सदस्यों ने परिवारजनों से मिलकर सांत्वना दी।

रावणा राजपूत समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी बुधवार को बाड़मेर प्रवास पर आयेगे

रावणा राजपूत समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी बुधवार को बाड़मेर प्रवास पर आयेगे
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
 बाड़मेर। श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी सूरत बुधवार दोपहर 11 बजे रावणा राजपूत समाज भवन रेलवे स्टेशन के सामने अम्बर कॉप्लेक्स की गली बाड़मेर आयेगे
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाखर सिंह सोढा ने बताया रावणा राजपूत समाज पूरे जिले  की संघठात्मक बैठक आगामी 23 सितंबर जोधपुर में मेजर दलपत सिंह शेखावत देवली के 104 वे बलिदान दिवस पर राष्ट्रीय महासम्मेलन का आयोजन रावण का चबूतरा जोधपुर में रखा गया है ।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु पूरे सामाजिक संगठन की बैठक 24 अगस्त 11 बजे रावणा राजपूत समाज भवन रेलवे स्टेशन के सामने बाड़मेर में रखी गई है।
 इस बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान प्रदेश युवाअध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह राजावत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जगमाल सिंह चौहान प्रदेश कार्य सदस्य जबर सिंह सोढा महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला चौहान जिला युवा अध्यक्ष जयमल सिंह परिहार  नगर अध्यक्ष देवी सिंह राठौड़ वरिष्ट उपाध्यक्ष डा गोरधन सिंह जहरीला महिला जिला महामंत्री अनीता चौहान महिला नगर अध्यक्ष मधु परिहार उप प्रधान छोटू सिंह पवार पूर्व पार्षद बादल सिंह दहिया पार्षद चैन सिंह भाटी पार्षद नींब सिंह देवड़ा पार्षद लक्ष्मी कवर के आतिथ्य में बैठक आयोजित की जाएगी, इस बैठक में सभी तहसील अध्यक्ष, तहसील युवा अध्यक्ष, समस्त जनप्रतिनिधि सरपंच गण जिला सभा, महिला जिला सभा, जिला युवा सभा, हितकारिणी नगर सभा, जय भवानी नवयुवक मंडल, आनंद पाल टाइगर फोर्स, मेजर दलपत शक्ति संगठन, चामुंडा सेना सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य शामिल होगे।

Sunday 21 August 2022

बालोतरा अरबन बैंक की 22 वीं वार्षिक आमसभा आयोजित

बालोतरा अरबन बैंक की 22 वीं वार्षिक आमसभा आयोजित
बालोतरा। बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि., बालोतरा की 22 वीं वार्षिक आमसभा रविवार को अध्यक्ष शान्तिलाल बालड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमे बैंक की प्रगति के बारे अवगत करवाया गया एवं कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये। तथा बैठक में सदस्यों से प्राप्त सुझावों पर चर्चा की गई व उनके उत्तर दिये गये। इस अवसर पर संचालक मण्डल के सदस्यों द्वारा बैंक की वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन किया गया तथा वित्तीय लेखे वर्ष 2021-2022 के साथ आगामी बजट की पुष्टि कराई गई।

बैठक में श्री ओमप्रकाश बांठिया द्वारा सभा का संचालन कर विचारणिय विषयों का पठन किया गया। बैंक अध्यक्ष द्वारा बैंक के प्रबन्ध संचालक गौतम सिंह जैन एवं सभी शाखाओं के शाखा प्रबन्धक मिश्रीमल प्रजापत, सूर्यप्रकाश दवे, महेन्द्र खण्डेलवाल, रतनलाल जैन, सांवलराम पटेल, मनोज मेवाड़ा, हरिप्रकाश पटेल एवं नैनपुरी गोस्वामी को उत्कर्ष्टता पुरस्कार मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
उपाध्यक्ष गणपतलाल देलड़िया, संचालकगण लालचन्द पुनीत, कान्तिलाल जीरावला, डूंगरचन्द सालेचा, तारा खत्री, हुलाश  बाफना, हस्तीमल जाटोल, रमेश टावरी, अशोक कुमार सिंघवी तथा प्रबन्ध संचालक गौतमसिंह जैन ने भाग लिया एवं उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझावों पर सदस्यों को जवाब दिये गये।

Wednesday 17 August 2022

निर्माणाधीन साइटों से लोहा चुराने वाली गैंग को कबाड़ी के साथ किया अरेस्ट

चोरी की 4 वारदातों का खुलासा, आठ मुलजिम गिरफतार 
अपराधियों से डीजी सैट(जनरेटर), शटरिंग आरसीसी प्लेटे, ट्रक के टायरो की लोहे की व्हीले एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन अशोक लिलेण्ड मिनी ट्रक व पिकअप वाहन बरामद
बालोतरा।
पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देषानुसार जिले में नकबजनी व चोरी की घटनाओ की रोकथाम व आरोपियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नितेष आर्य अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री धनफुल मीणा वृताधिकारी बालोतरा के निर्देषन मे श्री प्रदीप डांगा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व मे गठित विषेष टीम द्वारा पुलिस थाना पचपदरा के हल्का क्षैत्र में हो रही चोरी की वारदातों में 8 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर 4 प्रकरणों का खुलसा करते हुए मुलजिमानो के कब्जा जनरेटर (क्ळ ैम्ज्), ट्रक के टायरो की लोहे की व्हीले, लोहे की शटरिेंग प्लेटे, घटना मे प्रयुक्त वाहन अषोक लिलेन्ड मिनी ट्रक व पिकअप वाहन को बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
चोरी की घटनाओ का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 02.08.2022 को प्रार्थी श्री गुमानसिह राजपूरोहित निवासी पटाउ ने रिपोर्ट पेष की कि सरहद पटाउ जोधपुर-बालोतरा हाईवे के पास भारतमाला क्रांेसिग पर निर्माणाधीन होटल पर से रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा लोहे की 250 प्लेटे चोरी कर ले गये है वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 213/22 धारा 379 भादसं मंे पंजिबद्व किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

दिनांक 11.08.2022 को प्रार्थी श्री मनोहरसिह जाट निवासी बायतु चिमनजी हाल घङोई नाडी जानीयाना ने रिपोर्ट पेष की कि मेरे मामा के दो ट्रेलर 18 चक्का की ट्रोलियांे के ग्यारह वीले खोलकर पास ही रखी हुई थी ट्रोलियो के निचे पत्थर लगाये हुए है दिंनाक 07.08.2022 की रात्रि में अज्ञात मुलजिमान द्वारा ट्रोलियो के पास रखी कुल ग्यारह वीले चुराकर ले जाना वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 222/2022 धारा 379 भादसं मंे पंजिबद्व किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। 

दिनांक 12.08.2022 को प्रार्थी मुताशीर आलम मुसलमान निवासी बिहार हाल डिप्‍टी मैनेजर एन.के.सी. प्रोजेक्‍ट प्राईवेट लिमिटेड भारत माला होटल जिला बाडमेर ने रिपोर्ट पेष की कि भारत माला प्रोजेक्‍ट (छभ् 754ज्ञ) में कार्य कर रही कम्‍पनी छज्ञब् च्त्व्श्रम्ब्ज् च्टज् स्ज्क् के कार्यस्‍थल ब्ी दव 55 800 में से क्ळ ैम्ज् और विभिन्‍न स्‍थानों से निर्माण में काम आने वाला सामान शटरिंग लोहे की प्‍लेटे आदि, कम्‍पनी का सामान अज्ञात मुलजिम चोरी कर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 224/2022 धारा 379 भादसं मंे पंजिबद्व किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। 
दिनांक 14.08.2022 को श्री अमराराम लेगा निवासी चीबी हाल बालोतरा ने रिपोर्ट पेष की कि कि मैं कमठा ठेकेदारी का काम करता हूं मेरी एक साईट पचपदरा बाईपास कोशल होटल पर चल रही है मेरी साईड पर करीबन 35-40 आदमी काम करते है मेरी साईट पर चारदीवारी के पास शटरिंग सामान लोहे की प्‍लेटे आदि रखी हुई थी जिसमे से दिनांक 13/08/2022 को मध्‍य रात्री मे 2 फर्मे बडे, 6 फर्मा छोटा, 5 प्‍लेट बउी, 1 छोटी, 7 जेक लोहे के रात्रि में अज्ञात मुलजिम द्वारा चुराकर ले जाना वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 226/22 धारा 379 भादसं मंे पंजिबद्व किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
        
  

पुलिस कार्यवाही:- पुलिस थाना पचपदरा के हल्का क्षैत्र में लगातार हो रही चोरी घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु श्री प्रदीप डांगा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व मे विषेष टीमों का गठन किया गया। विषेष टीमों द्वारा गहनता से अनुसंधान करते हुए आसूचना एवं तकनिकी सहायता से पुराने व सक्रिय चोरो पर कडी नजर रखते हुए चोरी के आरोपियों को नामजद करते हुए 8 आरोपियो कांे दस्तयाब कर गहनतापुर्वक पुछताछ की गई तो आरोपियो द्वारा उक्त प्रकरणो की वारदातो को करना स्वीकर किया गया जिस पर आरोपीयो को प्रकरणो मे नियमानुसार गिरफतार किया जाकर आरोपियो की निषादेही में प्रकरणो मे चुराये गये माल मषरूका लोहे की शटरिेग प्लेटे, जनरेटर (क्ळ ैम्ज्), लोहे की व्हीले, घटना मे प्रयुक्त वाहन अषोक लिलेन्ड मिनी ट्रक व पिकअप वाहन को बरामद किया गया। प्रकरणो मंे गिरफतारसुदा मुलजिम विनोद कुमार कलाल जिसकी कस्बा कल्याणपुर में कबाडी की दुकान है जो उक्त चोरी का माल लाने के लिए वाहनो को उपलब्ध करवाता एवं चोरो द्वारा चुराये माल को खरीदना पाया गया है। गिरफतारसुदा मुलंिजमान आले दर्जे के चोर है जिसके विरूद्व पुर्व मे भी चोरी के कई प्रकरण दर्ज है। पूछताछ के दौरान मुलजिमानो द्वारा पुलिस थाना पचपदरा के हल्का क्षैत्र के अलावा पुलिस थाना समदडी के हल्का क्षैत्र मंे कस्बा समदडी व कनाना से लोहे की प्लेटे व धर्म काटां चोरी करना, रेलवे की सम्पति चोरी करना तथा पुलिस थाना सिवाना, बालोतरा में अलग-अलग स्थानो से चोरी की कई वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
मुलजिमान के नाम व पता -
01. ढलाराम पुत्र पेमाराम जाति भील निवासी होटलु पीएस पचपदरा जिला बाडमेर । 
02. वगताराम पुत्र शंकराराम जाति भील निवासी होटलु पीएस पचपदरा जिला बाडमेर । 
03. हिमताराम पुत्र निम्बाराम जाति भील निवासी होटलु पीएस पचपदरा जिला बाडमेर । 
04. भंवराराम पुत्र जेसाराम जाति भील निवासी होटलु पीएस पचपदरा जिला बाडमेर । 
05. जितेन्द्रसिह पुत्र नारायणसिह रावणा राजपुत निवासी होटलु पीएस पचपदरा जिला बाडमेर।
06. विनोद कलाल पुत्र लुणाराम जाति खटीक निवासी कल्याणपुर पीएस कल्याणपुर जिला बाडमेर।
07. जितेन्द्र कुमार पुत्र बाबुलाल जाति पालीवाल निवासी भंाडियावास पीएस पचपदरा जिला बाडमेर।
08. राणाराम पुत्र मंकाराम जाति भील निवासी भंाडियावास पीएस पचपदरा जिला बाडमेर। 

पुलिस टीम -
श्री प्रदीप डांगा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा । 
श्री गिरधारीराम स.उ.नि. पुलिस थाना पचपदरा ।
श्री दौलाराम हैड कानि0 1474 पुलिस थाना पचपदरा । 
श्री लुम्भाराम हैड कानि0 714 पुलिस थाना पचपदरा ।
श्री करणसिह हैड कानि 765 पुलिस थाना पचपदरा ।
श्री सुखदेव कानि0 339 पुलिस थाना पचपदरा ।
श्री दमाराम कानि0 1800 पुलिस थाना पचपदरा ।
श्री अचलाराम कानि 1546 पुलिस थाना पचपदरा ।
श्री रेखाराम कानि 1472 पुलिस थाना पचपदरा । 
श्री हनुमान मीणा 1763 पुलिस थाना पचपदरा।
श्री खेराजराम कानि 1278 पुलिस थाना पचपदरा।
श्री नेमीचन्द कानि 1783 पुलिस थाना पचपदरा

फोटू  मुल्जिम

विवाहिता को भगाने के मामले में चारो आरोपियो की जमानत खारिज, सभी बालोतरा निवासी है आरोपी

विवाहिता को भगाने व बलात्कार प्रकरण में आरोपियो की जमानत खारिज, 
देचू पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण में चारो आरोपियो की जमानत खारिज, आरोपी बिलाल पुत्र गफार फकीर, शंकरलाल पुत्र धनराज, छगनलाल पुत्र नवाराम, खेतपुरी पुत्र गुलाब पूरी सभी निवासी बालोतरा की जमानत हुई खारिज, 
न्यायिक मजिस्ट्रेट बालेसर इंदु चौधरी ने खारीज की जमानत अर्जी
देचू थाना क्षेत्र में खेत मे काम कर रही विवाहिता को भगाया था
पाटौदी के खनोड़ा निवासी सलीम खां ने अपने साथियों साथ भगाया था
विवाहिता के पति ने देचू थाने में दर्ज करवाया था प्रकरण

जोधपुर के देचू पुलिस थाना में दर्ज विवाहिता को भगाने के प्रकरण में निचली अदालत ने चार आरोपियो की जमानत खारिज कर दी है। जानकारी के मुताबिक देचू थाना क्षेत्र के कानोडिया महासिंह में एक कृषि फार्म से रात्रि के समय विवाहिता को शादी की नीयत से पाटौदी के खनोड़ा निवासी सलीम खां ने भगा किया उक्त प्रकरण में थाने में विवाहिता के पति ने मामला दर्ज करवाया था, जिस पर पुलिस ने उक्त प्रकरण में मुख्य अभियुक्त सलीम सहित चारो सह आरोपी आरोपी बिलाल पुत्र गफार फकीर, शंकरलाल पुत्र धनराज, छगनलाल पुत्र नवाराम, खेतपुरी पुत्र गुलाबपुरी सभी निवासी बालोतरा को DSP ने गिरफ्तार किया था उक्त प्रकरण के विवाहिता व मुख्य अभियुक्त को जोधपुर से दस्तयाब किया था अन्य सह आरोपियो को बालोतरा व पचपदरा से दस्तयाब किया था जो सभी न्यायायिक हिरासत में चल रहे है।
सह आरोपियो की ओर से न्यायिक मजिस्ट्रेट बालेसर के समक्ष जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीठासीन अधिकारी RJS इंदु चौधरी ने बुधवार को जमानत अर्जी को खारिज कर दिया।

Sunday 14 August 2022

मंडली के गांवो में ट्रैक्टरों पर निकली तिरंगा यात्रा

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
कल्याणपुर।
आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान के निर्देशानुसार आज तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
हर घर तिरंगा अभियान के मंडल संयोजक दिलीप शर्मा ने बताया कि नवीन मंडल मंडली के मूल की ढाणी के भाजपा युवा कार्यकर्ता भोमाराम पटेल , बाबूलाल पटेल एवं रमेश पटेल के सहयोग से पिछले 3 दिन की पूर्व तैयारी से मंडल की शानदार रैली निकाली गई।
 इस रैली में 70 ट्रैक्टर 20 गाड़ियां 25 मोटरसाइकिल सहित सैकड़ों वाहनों से तिरंगा रैली निकली गई।
राजस्व ग्राम मूल की ढाणी से निकलकर खिपली खेड़ा, गोरों की ढाणी, कोरना, परालिया धामट ,परालिया शासन होते हूए मूल की ढाणी पर समापन किया गया | कोरना बस स्टैंड पर भाजपा नेता गोविंद सिंह द्वारा 108 तिरंगे वितरित किए गए।
रैली में प्रधान उमेद सिंह अराबा, वरिष्ठ नेता झूमर लाल, प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य गोविंद सिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, मंडल अध्यक्ष बन्नाराम जाणी, पंचायत समिति सदस्य धोकल राम कपूरडी ,हितेश पटेल, सरपंच हनुमान सिंह, करना राम  घङोई, दलाराम पटेल ,करना राम पटेल, भोमाराम पटेल, बाबुराम, धर्मवीर पटेल, फौजी पुखराज, पीराराम हङमान राम हीराराम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

भाजयुमो आडेल द्वारा किया गया विशाल तिरंगा बाईक रैली का आयोजन

भाजयुमो आडेल द्वारा किया गया विशाल तिरंगा बाईक रैली का आयोजन हर घर तिरंगा फहराने का दिया सन्देश नोखड़ा| महेंद्र जांगिड़ आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आडेल पंचायत समिति मे नवगठित भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकारिणी द्वारा भाजयुमो अध्यक्ष पवन जांगिड़ के नेतृत्व में समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घर घर तिरंगा – हर घर तिरंगा का सन्देश देते हुवे हाथ में तिरंगा झंडा लेकर विशाल बाईक रैली निकाली गई | रैली की शुरुआत जसनाथ बाड़ी धाम राणासर में पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर प्रांगण में तिरंगा ध्वज लगाकर राष्ट्रगान करके भारत माता के जयकारे लगाते हुवे गुडामालानी प्रधान बिजलाराम जी चौहान, भाजपा जिला महामंत्री सुखराम जी विश्नोई,नगाराम जी बेनीवाल,मघाराम जी नैण व केशाराम जी सुथार द्वारा तिरंगा झंडा दिखाकर की गई | फिर बुडियों का नाडा, शहीद स्मारक बांड, गोलिया जेतमाल, गोगाजी की जाल, मालपुरा, मालपुरा फांटा, अणखिया, नोखड़ा, निम्बलकोट, आडेल, जेठासर शहीद स्मारक, धोलानाडा, मंगले की बेरी फांटा, मंगले की बेरी, महादेव जी का धुणा, छोटू इत्यादि सभी जगहों पर तिरंगा ध्वज लगाने के बाद झरड़ासर पाळ पर महादेव जी के मंदिर पर तिरंगा धवज लगाकर रैली का समापन किया गया | इस रैली मे दस बड़ी गाड़ियों के साथ 75 बाईक सवारों ने हिस्सा लिया जिसमें पधारे कार्यकर्ताओं की कुल संख्या करीबन दौ सौ के आस पास रही |
रैली की शुरुआत करने से पहले भाजपा नेता अमराराम जी बेनीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को रैली के दौरान उचित दुरी रखने व पूर्णतया अनुशासन के साथ चलने की हिदायत दी | बेनीवाल ने बताया की अनुशासन ही भाजपा कार्यकर्त्ता की मुख्य पहचान हैं | इस दौरान रामदेव जी फगोडीया,पप्पूराम जी सरपंच राणासर,हनुमानराम जी सरपंच छोटू,चेनाराम जी सरपंच मंगले की बेरी,पं.सं. सदस्य दमाराम जी श्रवण,मंडल अध्यक्ष रमेश जी पोटलिया,भंवरलाल जी जांगिड़ इत्यादि भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |

वरिष्ठ अध्यापक का अल्पवधि में किया ट्रासंफर, रेट ने आदेश को अनुचित मानकर किया अपास्त

वरिष्ठ अध्यापक का अल्पवधि में किया ट्रासंफर, रेट ने आदेश को अनुचित मानकर किया अपास्त जयपुर. एक वरिष्ठ अध्यापिका का अल्पवधि में किए गए ट्रांसफर के जुड़े मामलें में राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, जयपुर (रेट ) ने अपील को स्वीकार कर अल्पवधि में किए गए ट्रांसफर आदेश को अनुचित मानते हुए ट्रांसफर आदेश को ही अपास्त कर दिया है। याचिकाकर्ता अर्चना लुहाड़िया के अधिवक्ता संदीप कलवानिया ने बताया कि प्रार्थी वरिष्ठ अध्यापिका के पद पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय, किरण पथ मानसरोवर, जयपुर में कार्यरत है। प्रार्थी के कार्यग्रहण करने के कुछ दिन बाद ही संयुक्त निदेशक ने दोबारा से इसका ट्रांसफर कर दिया और प्रार्थी के स्थान पर अन्य वरिष्ठ अध्यापिका को लगा दिया। प्रार्थी ने दोबारा से किए गए ट्रांसफर आदेश को चुनौती दी। अधिवक्ता कलवानिया ने दलील दी कि विभाग ने बिना प्रशासनिक आवश्यकता के दूसरे कार्मिक को समायोजित करने के आशय से ट्रांसफर आदेश जारी किया है। जबकि प्रार्थी का उक्त स्कूल में कुछ दिन पहले ही ट्रांसफर हुआ था और कार्यग्रहण किया था। ऐसी कोई परिस्थिति भी उत्पन्न नही हुई है कि अपीलार्थी का ट्रांसफर किया जाए। ऐसे में किसी अन्य वरिष्ठ अध्यापिका को प्रार्थी के स्थान पर समायोजित किए जाने के आशय से जारी किया गया ट्रांसफर आदेश अनुचित एवं विधि विरुद्ध है। इसलिए प्रार्थी के पक्ष में जारी किया गया स्टे आदेश को कन्फर्म करके ट्रांसफर आदेश को अपास्त किया जावें। इस पर अधिकरण ने अल्पवधि में किए गए ट्रांसफर आदेश को अपास्त करके प्रार्थी को राहत दी है।

देश की आजादी में प्राण न्योछावर करने वाले सेनानियों व जवानों की शहादत को नहीं भूला सकते- बेनीवाल

देश की आजादी में प्राण न्योछावर करने वाले सेनानियों व जवानों की शहादत को नहीं भूला सकते- बेनीवाल खानजी का तला में आजादी अमृत महोत्सव तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकाल मनाया
बायतु- शनिवार को बायतु क्षेत्र के खानजी का तला व चौखला गाँव में ग्रामवासियों ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल के नेतृत्व में दर्जनों ट्रैक्टरों व वाहनों के साथ तिरंगा रैली निकालकर देश की आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आजादी अमृत महोत्सव मनाया। आरएलपी प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा राष्ट्र की आजादी के 75वीं वर्षगाँठ पर देश का हर नागरिक आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं उत्साह के साथ बड़े जोश व धूमधाम से मना रहा है हमारा देश सच्ची देश भक्ति, एकता के प्रतीक, राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए आगे बढ़ सकता हैं। भारत सरकार द्वारा आजादी 75वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाया जा रहा है।देश की आजादी में योगदान देने वाले व प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व राष्ट्र सेवा के लिए बलिदान देने वाले जवानों के हम शहादत को हम नहीं भूला सकते हैं। बेनीवाल ने कहा इस अवसर पर हम सबको देश की प्रगति व समृद्धि के लिए जागृति के साथ नशे से दूर रहना होगा। इस दौरान खानजी का तला सरपंच तिलोकाराम सऊ, पोकरराम बेनीवाल, किरतेश भूंकर, चैनाराम भूंकर, भींयाराम भादू,हरीश बेनीवाल, भोमाराम भादू, रावताराम सुथार, रेखाराम सऊ, हरचंद ढाका सहित कई ग्रामवासी व युवा मौजूद रहे।

महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह से मनाने के साथ ही सेवा योद्धा सम्मान

महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह से मनाने के साथ ही सेवा योद्धा सम्मान से भामाशाह ,कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया। महावीर सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने आजादी के अमृत महोत्सव पर शुभकामनाएं देते हुए महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा कोरोना काल, जरूरतमंद व्यक्तियों को सहयोग पशु सेवा एवं अन्य सेवाओं के लिए योगदान देने वाले भामाशाह को एवं कार्यकर्ताओं को सेवा योधा सम्मान प्रदान करने के कार्य को सभी के लिए एक प्रेरणास्पद बताया। संरक्षक पारसमल भंडारी ने भामाशाह के अभूतपूर्व, उदार हृदय से योगदान बारे में जानकारी प्रदान की । केंद्र अध्यक्ष जवेरी लाल मेहता ने भामाशाह देवराज खिंवसरा, पारसमल गोलेछा पी पी, बाबूलाल अग्रवाल एम आई ,पारस मल भंडारी, शांतिलाल डागा, गौतम चंद जी रावला एमजी, धर्मेंद्र दवे, रमेश त्रिवेदी को भामाशाह के रूप में सेवा योद्धा का सम्मान प्रदान करने की घोषणा की । कार्यक्रम में उपस्थित भामाशाह को सेवा योद्धा सम्मान प्रदान किए गए साथ ही महावीर इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में दी गई अनुकरणीय सेवाएं एवं समय-समय पर सेवा योगदान के लिए कार्यकर्ताओं को सेवा योद्धा सम्मान पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सचिव रमेश त्रिवेदी ने आभार ज्ञापित किया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष गौतम दांती,महेंद्र कुमार चोपड़ा , धर्मेश चोपड़ा ,धर्मेंद्र दवे ,राजेश पुरी, उमाराम पटेल, अशोक चोपड़ा, हीरा लाल प्रजापत ,मांगीलाल मालू सहित कार्यकर्ताओं ने आजादी के अमृत महोत्सव पर सामूहिक रूप से सेवा सदन कार्यालय पर तिंरगा के सम्मान सहित राष्ट्रगान किया।

भाजपा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान गांव गांव में आयोजित किया गया

भाजपा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान गांव गांव में आयोजित किया गया
बाड़मेर। भाजपा बाड़मेर ग्रामीण मंडल द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत किसान भाईयों के बीच जाकर घर-घर तिरंगा लगाया हर घर तिरंगा शक्ति केंद्र मुख्यालय जाखड़ों की ढाणी, सनावड़ा, कगाऊ, मुंढों का तला, खुडासा, नोख जाकर तिरंगे वितरित किये। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह भादू बाड़मेर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डालुराम भुकर, बाड़मेर ग्रामीण मण्डल सोशल मीडिया संयोजक छगन हिंदुस्थानी कगाऊ, ठाकराराम चौधरी, लूणाराम शक्ति केंद्र संयोजक, ग्रामीण मंडल महामंत्री दमाराम लेगा, जगदीश जी लेगा, हरचंदराम लेगा, गणेश सोनी, ओम प्रकाश जी सेन खुडासा, जुगताराम जी भादु, जगराराम भादु सरपंच, कैलाश जी भादू नोख व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और किसान युवा साथी उपस्थित रहे।

तिरंगा मय हुआ बायतु, कांग्रेस नेता हरीश चौधरी की अगुवाई में निकली विशाल गौरव पद यात्रा।

तिरंगा मय हुआ बायतु, कांग्रेस नेता हरीश चौधरी की अगुवाई में निकली विशाल गौरव पद यात्रा। - कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, अमीन खान, मदन प्रजापत, पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी समेत जिले के विरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हजारों कार्यकर्ताओं ने निकाली गौरव यात्रा।
बाड़मेर/बायतु। आजादी के 75 साल पूरे होने पर कांग्रेस के द्वारा बायतु में आयोजित गौरव पद यात्रा के दौरान दर्जियों की ढाणी से बायतु पनजी तक तिरंगा मय नजर आया। तिरंगा यात्रा में हर किसी के हाथ में तिरंगा झंडा दिखाई दिया और इस दौरान आगे-आगे पंजाब कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, शिव विधायक अमीन खान, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, चोहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिलाध्यक्ष फतेह खान, बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी आगे चल रहे थे, उनके पीछे हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व आमजन देश भक्ति गीतों व नारों के साथ चल रहे थे। यात्रा में शहीदों के बलिदान को याद करते हुए 10 किलोमीटर की गौरव यात्रा निकाली गई। इस दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी व विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर निकाला जा रहा गौरव यात्रा न केवल एक पदयात्रा नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों को विनम्र श्रद्धांजलि है। जिनके बलिदान के बल पर आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने कहा देश का तिरंगा हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की गौरव गाथा को समेटे हुए है। चौधरी ने कहा कि हमें संविधान की रक्षा, आपसी भाईचारे व देश की आजादी में दिए गए बलिदानों सहित तमान भावनाओं का आत्मसात करना चाहिए। कांग्रेस के आह्वान पर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने प्राणों का बलिदान देकर देश की अखण्डता की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुषों ने संघर्ष करके और अपने प्राणों की आहुति देकर हमारे देश को आजाद कराया था। तिंरगा मय हुआ बायतु। गौरव पद यात्रा के दौरान आगे आगे कांग्रेस की विरिष्ठ नेता व पीछे हाथों में तिरंगा लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। डीजे पर देशभक्ति के गीतों के साथ कार्यकर्ताओं विशेषकर युवा वर्ग ने बड़ी उमंग के साथ भाग लिया। बाड़मेर-जोधपुर हाइवे से गुजर रही गौरव पद यात्रा के दौरान दुकानदारों और कस्बे वासियों ने फूलों से गौरव यात्रा का स्वागत किया। भारत माता की जय के नारों के साथ वातावरण गूंज उठा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान था और देश की आजादी के पश्चात देश के निर्माण में प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। चौधरी ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है। सभी संवैधानिक संस्थाओं को तहस नहस कर दिया गया है। भाजपा अपने विरोधियों को सबक सिखाने के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का प्रयोग कर रही है। देश का आपसी भाईचारा बिगाड़ा जा रहा है लेकिन कांग्रेस हर कीमत पर पर देश की अखंडता एवं एकता को कायम रखेगी। इस दौरान गिड़ा प्रधान जानकी देवी, पूर्व प्रधान रसीदा बानो, लक्ष्मण राम डेलू, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

dp