Thursday 29 June 2023

पाटोदी में कोचिंग सेंटर के नवीन कैम्पस का उद्धघाटन

पाटोदी।
महालक्ष्मी कोचिंग सेंटर पाटोदी में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं न्यू कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवान गहलोत जिला परिवहन अधिकारी, अध्यक्षता श्रीमती रुकमा लक्ष्मण लोहिया जिला परिषद, विशिष्ट अतिथि हेमाराम जी सोलंकी नायब तहसीलदार पाटोदी, विष्णु कुमार लोहिया ACBEO, धर्मेंद्र कुमार भील सरपंच पाटोदी, अयूब खान सरपंच, गोविंद राम गोयल पार्षद, राजेंद्र कुमार परिहार  डॉक्टर एनके. शर्मा, सालगराम परिहार, हेमाराम विराच, मदनलाल, संतोषी जीनगर, वागा राम गर्ग, दलाराम गढ़वीर, लक्ष्मण लोहिया, सांगाराम जीनगर, मुकनचंद सोनगरा, सोहनलाल परिहार, हनुमान सिंह राजपुरोहित, चतराराम जयपाल, अशोक कुमार सोनगरा , घमंडीराम सोलंकी, श्रवण पवार, महेश गुर्जर, ललित सोनगरा राणाराम जीनगर, प्रदीप गुर्जर, भंवरलाल बॉस, ललित नाडोला चौहान, मनोहर लाल नाडोला चौहान,एवं महालक्ष्मी कोचिंग सेंटर के निदेशक दलीचंद जीनगर ने बताया कि दो बालकों का इस बार नवोदय में चयन हुआ जिसमें राहुल सिंह पुत्र हनुमान सिंह राजपुरोहित एवं योगेश पुत्र अशोक कुमार सोनगरा, कार्यक्रम का संचालन टिकमाराम पूनड किया l

Tuesday 27 June 2023

कन्या पूजन व भोजन करवाकर की सुख समृद्धि की कामना

कन्या पूजन व भोजन करवाकर की सुख समृद्धि की कामना
जसोल :- श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान (जसोलधाम) के प्रांगण में विगत 9 दिनों से चले आ रहे गुप्त नवरात्रा पर्व के अंतिम दिन आज मंगलवार को देवी मां का विशेष पूजन कर वित्सर्जन किया गया विगत नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके नवार्ण आदि मंत्र व दुर्गा सप्तशती के पाठ किए गए। 
आज गुप्त नवरात्रा पर्व समापन के शुभ अवसर पर विद्वान पंडितों मनोहरलाल अवस्थी, राहुल शर्मा, केशव देव कोटा, चंदन झा, सुमित पाठक, शशिकांत मिश्रा के पावन सानिध्य में मां दुर्गा के नौ स्वरूप 9 कन्याओं व 1 बटुक का पूजन तिलक लगाकर, पैर धोकर, माला पहनाकर, मुंह मीठा करवाकर, उपहार व फल देकर किया गया। शास्त्रों के अनुसार इस दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है, इस दिन कन्या पूजन से देवी माता प्रसन्न होती है तथा शुभफल प्रदान करती है, आज के दिन किया गया धार्मिक कार्य सफल सिद्ध होता है इसका निश्चित रूप से शुभ फल मिलता है कन्या पूजन के बाद 151 कन्याओं को भोजन प्रसाद करवाया गया। इस शुभ अवसर पर सुमेरसिंह वरिया, कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल, मुल्तानमल माली, हेमाराम मेघवाल, पोकरराम भील, संस्थान प्रबंधक जेठूसिंह आदि मौजूद रहे।

Thursday 22 June 2023

अंधविश्वास व भ्रम को दूर कर माँ का प्रसाद कंही पर भी ले जा सकते - अचलानन्द गिरी महाराज

अंधविश्वास व भ्रम को दूर कर माँ का प्रसाद कंही पर भी ले जा सकते - अचलानन्द गिरी महाराज

जसोल। 
माजीसा धाम में जो भी भक्त पहुंचते माँ उनकी हर मुराद पूरी करती है। लाखो भक्तो के आस्था की डोर माँ की मनमोहक मूर्त श्रद्धालुओं को हर बार खींच कर लाती है। अंधविश्वास के चलते आज भी लोग भोंपो के चक्कर मे आ जाते है। माँ तो माँ ही होती है जो सबके कष्टों को दूर करती है। माँ का प्रसाद माँ का भक्त कंही पर भी ले जा सकता है जो भ्रम फैला रखा है। उसको दूर करना पड़ेगा। माँ किसी को पीड़ा नही देती है। माँ तो संकट हरने वाली है।
ये बात जसोल धाम में दर्शनों को पहुंचे श्री श्री 1008 सैनाचार्य अचलानंद गिरी जी महाराज (जोधपुर)ने कही। महाराज ने जसोलधाम में जगतजननी श्री माता राणी भटियाणी, श्री सवाईसिंह जी, श्री लाल बन्नासा, श्री बायोसा, श्री खेतलाजी व श्री भेरूजी के दर्शन कर सर्व मंगल की कामना की। महाराज ने कहा कि कुछ समय से इच्छा थी जसोल पहुँच माँ के दर्शनों को कर अपने जीवन को धन्य करूँ। जो आज पूरी हुई। उन्होंने कहा कि सर्व समाज के लोग आस्था के इस मंदिर मे आते हैं। जिनको माता के दर्शनों का लाभ मिल रहा हैं। संस्थान द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा हैं। अब जसोल धाम का बेहद ही खूबसूरत नजारा लग रहा है। जसोल माता के साक्षात दर्शन मन को उस क्षेत्र के प्रति जोड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल सराहनीय कार्य कर रहे है। उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद अपना अमूल्य समय जसोलधाम को संवारने में लगाया हैं।

dp