खेतलाजी प्रतिष्ठा कार्यक्रम जसोलधाम गूंज उठा मन्त्रो से
दिव्य पंचायत न्यूज़
बालोतरा- जसोल धाम में नवनिर्मित श्री खेतलाजी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा व श्री भेरूजी मन्दिर के प्रथम वार्षिक बरसी महोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन कई धार्मिक अनुष्ठान किए गए। जिसके तहत वेदपारायण, शांति पाठ,मण्डप आवाहित, देवता पूजन, खेतलाजी मूर्ति महास्वपन, महात्रिपुरा सुन्दरी समेत, महाशिव, परशिवा, पार्थिव महालिंगम अर्चनम व खेतलाजी के मूलमंत्र के साथ हवन कर आहुति दी गई। विद्वान पंडित आचार्य रामकोटेश्वर शर्मा, वेंकटकृष्ण शर्मा, तोयराज उपाध्याय, नीतेश त्रिपाठी, मनोहरलाल अवस्थी, दीपक भट्ट, अमित शर्मा, दीपांकर पाण्डे द्वारा पूजन करते हुए श्री रुद्र हवन, सूर्य हवन, योगिनी हवन, खेतरपाल हवन, वास्तु हवन, नवग्रह हवन किया गया।
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जसोलधाम का रहेगा सहयोग -
66वी राज्य स्तरीय बालिका वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने आने वाली बालिकाओं के लिए श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोलधाम की और से पांच दिन तक भोजन व अल्पाहार की व्यवस्था की गई। मन्दिर संस्थान प्रबन्धक जेठूसिंह ने बताया कि 19 नवम्बर से 24 नवम्बर तक जसोल कस्बे में आयोजित हो रही राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भोजन व अल्पाहार की व्यवस्था माजीसा की असीम कृपा से जसोलधाम की ओर से की जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment