Tuesday 21 February 2023

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने पचपदरा रिफाइनरी का दौरा कर आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में ली जानकारी

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने पचपदरा रिफाइनरी का दौरा कर आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में ली जानकारी
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी का दौरा कर प्रगति समीक्षा बैठक में भाग लिया, आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी ली तथा दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पचपदरा/बालोतरा (बाड़मेर).
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी मंगलवार को संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के दौरे पर रहे। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार को रात्रि विश्राम जोधपुर में करने के बाद सुबह जल्दी जोधपुर से रवाना हुए और पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी का निरीक्षण करने पहुंचे। संसदीय क्षेत्र बाड़मेर में आगमन पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के नेतृत्व में डोली गांव में स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इसके बाद केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी ने पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने रिफाइनरी अधिकारियों से प्रगति समीक्षा बैठक में आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। कैलाश चौधरी ने बताया कि पचपदरा में बनने वाली यह रिफाइनरी एशिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी हैं, जिसका 50 फीसदी कार्य पूर्णता की ओर हैं।
 इस परियोजना में प्रति वर्ष 9 मिलियन टन रिफाइनिंग क्षमता और 2 मिलियन टन प्रति वर्ष पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स क्षमता की योजना बनाई गई है। साथ ही इस रिफाइनरी के माध्यम से 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

Tuesday 7 February 2023

सिणधरी हाइवे पर कार पलटी, 5 लोग घायल बालोतरा रेफर

बाड़मेर के सिणधरी से खबर आ रही है जहां पर एक तेज रफ्तार कार हाईवे से नीचे उतर गई और नीचे उतरते ही कार पलट गई कार में सवार 3 महिलाओं सहित दो पुरुष घायल हो गए हैं।
जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से सिणधरी अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद अब उन्हें बालोतरा रेफर किया जा रहा है।
 जानकारी के अनुसार सिणधरी जालौर हाईवे पर मोती नगर के पास यह हादसा हुआ अंडरपास के ऊपर से गुजरने के दौरान एक कार अनियंत्रित हो गई और हाईवे से नीचे उतर गई तेज रफ्तार होने से कार पलट गई कार में 6 लोग सवार थे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में तीन महिलाएं व दो व्यक्ति घायल हुए हैं जिनको बालोतरा रेफर किया गया है। गनीमत रही की कार में सवार एक बच्चे को चोट भी नहीं लगी है। यह हादसा सिणधरी से 4 किलोमीटर दूर जालौर की तरफ हुआ है।
लाधा राम चौधरी सिणधरी

Monday 6 February 2023

बाड़मेर जिले के 23 ग्राम विकास अधिकारियांे को 17 सीसीए में चार्जशीट

प्रधानमंत्री आवास निर्माण मंे अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर
23 ग्राम विकास अधिकारियांे को 17 सीसीए मंे चार्जशीट
बाड़मेर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मंे कम प्रगति मंे अपेक्षित सुधार कर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देशांे के उपरांत आवश्यक सुधार नहीं होने पर 23 ग्राम विकास अधिकारियांे को 17 सीसीए मंे चार्जशीट दी गई है। इन ग्राम विकास अधिकारियांे को आगामी 15 दिवस मंे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। ऐसा नहीं करने पर राजस्थान सिविल सेवाएं नियम 1971 के नियम 24 के उल्लंघन के तहत कार्यवाही की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कम प्रगति वाली ग्राम पंचायतांे के ग्राम विकास अधिकारियांे की बैठक लेकर कई मर्तबा अपेक्षित सुधार लाने एवं शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। उनके मुताबिक 1 फरवरी को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि बाड़मेर जिले की विभिन्न पंचायत समितियांे की 23 ग्राम पंचायतांे के ग्राम विकास अधिकारियांे ने उच्चाधिकारियांे के निर्देशांे के उपरांत भी आवास निर्माण संबंधित अपेक्षित उपलब्धि हासिल नहीं की है। आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करने पर पाया गया कि इन ग्राम विकास अधिकारियांे की ओर से आवास निर्माण के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जो कर्तव्य के प्रति लापरवाही के साथ उच्चाधिकारियों के निर्देशांे की पालना नहीं करने की श्रेणी में आता है। इसको गंभीरता से लेते हुए 23 ग्राम पंचायतांे के ग्राम विकास अधिकारियों को राजस्थान सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण अपील, नियम 17 के तहत आरोप पत्र जारी किए गए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्नोई ने बताया कि धनाउ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत एकलिया धोरा के ग्राम विकास अधिकारी रोहिताश्च, जालीला के नारायण राम, धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोठाला के दीपाराम, अरणियाली के दमाराम सुथार, चेनपुरा के अशोक कुमार, भीमथल के भोमाराम,मीठड़ा खुर्द के विरधाराम, फागलिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत के मीठड़ी के ग्राम विकास अधिकारी हाकमदान, भंवरिया के नरेन्द्र कुमार, गिड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दानपुरा के ओमप्रकाश,खारड़ा भारतसिंह की ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती गैरो, गुड़ामालानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अरटावा के अचलाराम चैधरी, रामजी का गोल फांटा के अचलाराम चैधरी, पायलाकला की तालबानियांे की ढाणी के ग्राम विकास अधिकारी मालाराम, सेड़वा मंे पांधी का निवाण ग्राम विकास अधिकारी किशनलाल जाखड़, शिव मंे पोशाल के हनुमानसिंह मीणा, बालासर के गोपाल सिंह, सिणधरी मंे खरंटिया के भीयाराम, लुखांे की ढाणी के पोकर राम एवं सिणधरी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी भीयाराम, आडेल मंे बांड ग्राम पंचायत के जय किशन, मंगले की बेरी के हरीश कुमार, चैहटन ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी पेमाराम को 17 सीसीए के तहत चार्जशीट जारी की गई है।

विधायक प्रजापत रहे क्षेत्र के दौरे पर, पारलू में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में लिया भाग

विधायक प्रजापत रहे क्षेत्र के दौरे पर, पारलू में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में लिया भाग
बालोतरा (बाड़मेर)। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत रहे क्षेत्र के दौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सरकार की  योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम के  स्कूलों को खोलकर गांव गरीब किसान के लिए अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश मिल सके जिसको लेकर उन्होंने सरकारी  अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी विद्यालय खोलकर आमजन को सुविधा प्रदान की जिसको लेकर महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पारलु में वार्षिक उत्सव एंव पुस्कार वितरण समारोह में पचपदरा  विधायक मदन प्रजापत ने शिरकत की।
 वही विद्यालय का निरक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए वही विद्यालय द्वारा अथितियो का माला साफा पहनाकर बहुमान किया गया नन्हे  मुन्ने बच्चो ने दी एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति वही विधायक द्वारा बच्चो को पुरस्कार देकर भामाशाह का बहुमान किया गया वही राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र पारलु में विधायक कोटे से सीबीसी मशीन भेट की थी जिसका विधायक मदन प्रजापत ने फीता काटकर सीबीसी मशीन का उद्घाटन किया गया।
वही अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया इस दौरान विधायक नगे पैर दिखे जो काटे दार घाच ककरी में चलते दिखे पिछले दस महीने से बालोतरा जिला बनाने के प्रण से बिना चैपल पहने चल रहे है जब तक जिला नही बनेगा तब तक पैदल चलेंगे। 
वही विधायक ने कहा की आगामी बजट में मुख्यमंत्री बालोतरा को जिला बनायेगे  पूर्ण विश्वास है में उनका लाडला विधायक हु आज तक मेने जो मांगा उन्होंने मुझे दिया कभी किसी सीज की कमी नहीं आने दी अब नही का सवाल ही नहीं होता पूर्ण विश्वास है इस बजट में जिला बनेगा अगर नही बना तो अगला कदम चुनाव नही लड़ने को कहा मगर उनको पूर्ण विश्वास है 40 वर्षो से जिले की मांग है वो पूरी होगी।
 उस बालोतरा सिवाना खुशी का दिन होगा वह दिन दिवाली से कम नहीं होगा  मुख्यमंत्री का लाडला विधायक के सपने को मुख्यमंत्री पूरा करेंगे पूर्ण विश्वास है वही इस दौरान कनाना सरपंच चेंनकरण सिंह,  युवा नेता रमेश पटेल ,घनश्याम दास वैष्णव , चेनाराम चौधरी , प्रधानाचार्य गणेशा राम गोदारा ,व्याख्याता कैलाश भाटी,गोमाराम ,सहित विद्यालय स्टाप ,चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विक्रम राजपुरोहित  डॉक्टर अक्षय पटेल सोनाराम चौधरी ओम प्रकाश शर्मा कृष्ण चंद्र अरोड़ा देवीलाल भील निर्मल कुमारी सहित कर्मचारी  गणमान्य लोग रहे मौजूद वही मंच संचालन व्यख्याता कैलाश भाटी ने किया। 

महंत संध्यापुरी का देवलोकगमन बैकुंठी यात्रा निकाल दी समाधि

दिव्य पंचायत
जसोल. श्री नर्बदेश्वर महादेव मठ मन्दिर तालाब के महंत संध्यापुरी के देवलोकगमन पर बैकुंठी यात्रा निकालकर साधु-संत व श्रद्धालुओं की उपस्थिति में अंतिम विदाई दी गई। रविवार को महंत के देवलोक गमन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। नर्बदेश्वर मठ पर जसोल गांव सहित दूर दराज क्षेत्रों से भक्तो के आने का तांता लगना शुरू हुआ। महंत के पार्थिव शरीर को पंचामृत से स्नान करवाकर बैकुंठी में विराजमान कर आमजन के दर्शनार्थ के लिए रखा गया। जंहा साधु-संतो व विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने महंत को श्रद्धांजलि अर्पित की। उंसके बाद महंत संध्यापुरी की बैकुंट यात्रा ढोल-नगाड़ों, शंखनाद जयकारों के साथ नर्बदेश्वर मठ मंदिर से रवाना हुई। जो विश्वकर्मा मन्दिर, नयापुरा, जोशियों का वास, रावल गढ़, इलोजी, मुख्य बाजार, बस स्टैंड,माजीसा मंदिर, होली चौक, तालाब रोड होते हुए पुनः नर्बदेश्वर मठ मंदिर में बनाई गई समाधि स्थल पर पहुंची। अंतिम यात्रा को देखने के लिए पूरे गांव के लोग उमड़ पड़े। बीच रास्ते में फूल-मालाओं से महंत के अंतिम दर्शन किए गए। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महंत गणेशपुरी महाराज वरिया मठ, नरसिंग दास महाराज समदड़ी, दिनेश भारतीजी जसोल, भरतगिरी जी नागाजी का धुना,इंद्रमुणी जी गोपाल भारती जी मठ जसोल फांटा, देवीप्रसाद जी नागाजी का धुना, शंकरपुरी जी आकड़िया महादेव मठ, जनकपुरी जी होटलु महादेव मंदिर द्वारा महंत संध्यापुरी को अंतिम विदाई दी गई। वंही दूसरे दिन नर्बदेश्वर महादेव मठ मन्दिर ब्रह्मलीन महंत संध्यापुरी महाराज की समाधि पर साधु-संत समाज एवं जूना अखाड़ा के महंत पदाधिकारियों द्वारा पूजन कर शंभूरोट का आयोजन किया गया। 
ये रहे मौजूद
इस दौरान रावल किशनसिंह जसोल, मांगूसिंह जागसा, कुंवर हरिश्चंद्र सिंह, गजेंद्रसिंह, नरेंद्रसिंह, बाबुगिरी, लक्ष्मणगिरी, नरपतगिरी, गणेशाराम, मुकेश पंवार, हेमाराम,बस्तीराम, पुखराज प्रजापत, गौतम गहलोत, जनक गहलोत, दिनेश भाई, कांतिलाल,तेजाराम ढोली,जगदीश राव, समर्थाराम सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।

कांग्रेस ही अन्य पिछड़ा सर्व समाज की हितैषी पार्टी- मूलाराम साँखला माली

कांग्रेस ही अन्य पिछड़ा सर्व समाज की हितैषी पार्टी- मूलाराम साँखला माली
बालोतरा. कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश सचिव मूलाराम सांखला माली व जिलाध्यक्ष बाबूलाल चोधरी  का कांग्रेस व ओबीसी कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष छगन जोगसन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मूलाराम माली व बाबूलाल चोधरी का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। जोगसन ने कहा कि प्रदेश में माली की नियुक्ति से ओबीसी सहित युवाओं में पार्टी की पकड़ मजबूत होगी। प्रदेश सचिव मूलाराम माली ने कहा कि पार्टी पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए कार्य कर रही है। कांग्रेस ही अन्य पिछड़ा सर्व समाज की हितैषी पार्टी है। ओबीसी के कार्यकर्ता कांग्रेस को जिताने के लिए एकजुट होकर काम करें। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। पिछड़ा वर्ग संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता   उपस्थित थे।

Sunday 5 February 2023

राहुल गांधी के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पूर्ण कर लौटे विकास व्यास का अजीत में स्वागत अभिनंदन

राहुल गांधी के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पूर्ण कर लौटे विकास व्यास का अजीत में स्वागत अभिनंदन।

भारत यात्री विकास व्यास ने छत्तीस सौ किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर प्रदेश को किया गौरवान्वित : हुकम सिंह 
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
समदड़ी। 
देश में बढ़ती महंगाई, युवा बेरोजगारी एवं निजीकरण के खिलाफ आमजन की आवाज बनकर राहुल गांधी के साथ युवा कांग्रेस जैसलमेर पूर्व अध्यक्ष विकास व्यास ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर बतौर भारत यात्री पदयात्रा को परिपूर्ण कर लौटना प्रदेश के आम कार्यकर्ता को गौरवान्वित करने का प्रेरक क्षण हैं यह बात समदड़ी कस्बें के निकटवर्ती अजीत नगर में स्वागत अभिन्दन समारोह में सेवादल पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने अपने सम्बोधन में कहीं।
युवा कांग्रेस (आरटीआई विभाग) बाड़मेर जिला अध्यक्ष अरुण व्यास ने कहा की देश में चुनिंदा लोगो द्वारा उद्योग और व्यवसाय जगत पर एकाधिकार की परिपाठी के खिलाफ लघु एवं माध्यम उद्योग को बचाने तथा दैनिक मजदूरी करने वाले कामगारों तथा लघु व् सीमांत किसानों सहित आम आदमी की जनभावनाओं के पक्ष में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के समर्थन में देशभर की सड़कों पर उतरा जनसैलाब का ही नतीजा हैं देश में अडाणी ग्रुप के कारगुजारी का खुलासा।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबु लाल सैन ने कहा की राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से आमजन से जुड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया जिसका परिणाम हमें आगामी दिवस में पार्टी में बड़े फैसले के रूप में देखना को मिलेगा वहीं युवाओं की सत्ता और संगठन में जिम्मेदारी और जवाबदारी की संभावनाएं प्रबल हुई हैं।
कांग्रेस सेवादल पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत के नेतृत्व क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भारत यात्री विकास व्यास युवा कांग्रेस जैसलमेर पूर्व जिला अध्यक्ष, सेवादल जैसलमेर जिला अध्यक्ष खट्टन खान मांगलिया, युवा नेता कपिल पुरोहित बीकानेर का साफा माला पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस दौरान युवा नेता अनिल राठौड़, नगर सेठ जुगराज भुरट, पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी धनवीर सिंह भाटी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ब्लॉक अध्यक्ष गुल मोहम्मद रंगरेज, कमठा मजदुर यूनियन नगर अध्यक्ष खीमाराम मेघवाल, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष पारस सैन, समाजसेवी नारायण सिंह बालावत, सकाराम भील, प्रेम जीनगर, विकास गहलोत,मानाराम,  कमलेश भंसाली विशनाराम मेघवाल, हिम्मताराम माली सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Wednesday 1 February 2023

पर्यावरण संरक्षण के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन दुबई में भाग लेगा चिंकारा संस्थान

पर्यावरण संरक्षण के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन दुबई में भाग लेगा चिंकारा संस्थान 
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
जालोर।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, जांभाणी साहित्य अकादमी बीकानेर, जयनारायण व्यास विश्विद्यालय जोधपुर की श्री गुरु जम्भेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोधपीठ तथा दुबई के एनजीओ गुमबुक के संयुक्त तत्वावधान में 4 और 5 फरवरी 2023 को दुबई में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण सम्मेलन आयोजित होगा इस सम्मेलन में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया, साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. इंदिरा विश्नोई , श्री गुरु जम्भेश्वर शोधपीठ के निदेशक डॉक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, संयोजक रमेश बाबल, चिंकारा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रघुनाथ बिश्नोई, उपाध्यक्ष पुनीत जांगू, कोषाध्यक्ष सीआर बोला भवाद, बाबूलाल विरदाजी गोदारा कोटड़ा सहित भारत से सैकड़ों की संख्या में दुबई में 2 फरवरी से प्रस्थान करेंगे।
पर्यावरण संरक्षण , वन्यजीव रक्षा तथा ग्रामीण विकास को समर्पित चिंकारा संस्थान कोटड़ा के उपाध्यक्ष पुनीत जांगू ने बताया की संस्थान पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागृति के लिए ऐसे सम्मेलन में पर्यावरण संरक्षण का संदेश संपूर्ण विश्व में पहुंचाने की महत्ती आवश्यकता है।
एडवोकेट रघुनाथ बिश्नोई कोटड़ा ने बताया की विश्व में विभिन्न महामारियो और प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए गुरु महाराज जांभोजी ने आज से सैकड़ों सालों पहले आम जनसाधारण को पर्यावरण संरक्षण और जीव रक्षा का संदेश दिया था जिसका आज सम्पूर्ण विश्व आवश्यकता महसूस कर रहा है। इस सम्मेलन को लेकर पर्यावरण प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

dp