Sunday 25 March 2018

आरएसएस का एक्स्ट्रा कॉन्स्टीट्यूशनल अथॉरिटी बनना चिंताजनक- गहलोत

आरएसएस का एक्स्ट्रा कॉन्स्टीट्यूशनल अथॉरिटी बनना चिंताजनक

मुख्यमंत्री की विकास यात्रा जनता को गुमराह करने की यात्रा- गहलोत

 

जयपुर,। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव  अशोक गहलोत ने कहा कि देश के अन्दर आरएसएस एक एक्स्ट्रा कॉन्सटीट्यूशनल अथोरिटी बन चुका है। दिवंगत प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के समय यही लोग संजय गांधी पर इसी प्रकार के आरोप लगाते थे। जबकि आज आरएसएस खुद एक्स्ट्रा कॉन्सटीट्यूशनल अथोरिटी के रूप में काम कर रहा है, जिसे पूरा मुल्क जानता है, जो चिंताजनक है। आज आरएसएस का सरकार में इतना दखल है कि मुख्यमंत्री हो या प्रधानमंत्री, हर बोर्ड-कारपोरेशन में, सरकार के अन्दर-बाहर कौन रहेगा, वो ही तय कर रहा है। दिल्ली और राज्यों में आरएसएस के लगभग 25 अनुषांगिक संगठनों के लोग सरकारी विभागों में लगे हुए हैं। 
शनिवार को कोटा में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा होगा कि आरएसएस को हिन्दुत्व एवं सांस्कृतिक संगठन के नाम पर लोगों को भ्रमित करने की बजाय राजनीति में खुलकर आना चाहिए और भाजपा को आरएसएस में मर्ज होकर राजनीति करनी चाहिए। परदे के पीछे से राजनीति देश हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में अपनी विचारधारा, नीतियों और कार्यक्रमों के आधार पर भाजपा और आरएसएस से मुकाबला करने का पूरा दमखम है। भाजपा आरएसएस मिलकर अपनी नीतियों और सिद्धान्तों के साथ कांग्रेस से सामना करे तो उचित होगा। 
 गहलोत ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की विकास यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह चुनरी ओढने, लटके-झटके और महिलाओं को गुमराह करने की यात्रा है। अब महिलाओं से लेकर आम आदमी सब समझ चुके हैं कि वोट लेने के उनके क्या तरीके हैं? मुख्यमंत्री जनता को खूब झांसे दे चुकी है, लेकिन अब चाहे जो कुछ करले, राजस्थान की जनता भाजपा के कुशासन को उखाड फेंकने मानस बना चुकी है। 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को उपज का वाजिब दाम नहीं मिलने से वो परेशान हैं और आर्थिक विषमता से जूझ रहा है, आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामीनाथन् रिपोर्ट के आधार पर किसानों की आय दुगनी करने का वायदा किया था लेकिन चार साल गुजरने के बाद भी उसे पूरा करने में विफल रहे हैं। दुगनी आय तो दूर रही किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ के पुत्र पर भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी द्वारा केस दर्ज करने की जानकारी मिली है, जो चार वर्ष पूर्व ही दर्ज हो जाना चाहिए था। मुख्यमंत्री की नाक के नीचे उनके मंत्री पुत्र द्वारा जब भ्रष्टाचार किया जा रहा था, पेट्रोल पम्प पर सौदे हो रहे थे, तो उन्होंने कार्यवाही क्यों नहीं की? 
 गहलोत ने कहा कि खनिज महाघोटाले में भी श्री सिंघवी को मुख्यमंत्री द्वारा बचाया जा रहा है। जानबूझकर यह केस सीबीआई को देने की बजाय लोकायुक्त को जांच के लिये सौंपा गया, ताकि लीपा-पोती करके उन्हें बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि चालीस साल का अनुभव बताता है कि लोकायुक्त अपनी भावना प्रकट कर देते हैं और सरकार कुछ नहीं कर पाती है। अगर सीबीआई को यह केस सुपुर्द किया जाता तो कई लोग जेल जाते। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री स्वयं भी भयग्रस्त थी क्योंकि उनके चहेते अधिकारी पर आंच आ रही थी। पहले मजबूरी में डर के मारे श्री सिंघवी को निलम्बित किया गया,फिर निलम्बन खत्म किया गया। अब केस समाप्त करने की तिकडम बिठाई जा रही है। जबकि हाईकोर्ट ने इस मामले में कल ही कहा है कि केस खत्म नहीं होगा, चार्जशीट लागू रहेगी। 
पूर्व मुख्यमंत्री ने बजरी के ऊपर एक प्रश्न के जवाब में कहा कि बजरी अपने आप में बडा मुद्दा है जो इस सरकार को ले डूबेगा। भाजपा सरकार के संरक्षण में बजरी माफियाओं द्वारा गत चार सालों में बजरी को लेकर जो लूट मचाई है, उससे गरीब, मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग तक के लोगों के मकान निर्माण की कीमत इसलिए बढ गयी कि बजरी की कालाबाजारी होती रही। उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में बजरी माफिया सोना काट रहे हैं और बिना मुख्यमंत्री एवं उनकी सरकार की शह के बिना यह सम्भव नहीं है कि चार साल तक बजरी माफिया लूट मचाये और सरकार देखती रह जाये।  जब तक मिलीभगत नीचे से ऊपर तक नहीं हो, ऐसा कभी हो नहीं सकता। इसकी जांच होनी चाहिए। 
---

Friday 23 March 2018

बाल विवाह होने पर उपखंड मजिस्ट्रेट के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही -अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा पर बाल विवाह रोकने के निर्देश

बाल विवाह होने पर उपखंड मजिस्ट्रेट के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही
-अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा पर बाल विवाह रोकने के निर्देश

बाड़मेर। आगामी 18 अपै्रल को अक्षय तृतीया एवं 29 अप्रैल को पीपल पूर्णिमा पर्व पर संभावित बाल विवाह को रोकने एवं बाल विवाह करने वालों के विरुद्ध बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बाल विवाह होने की स्थिति मंे संबंधित उपखंड अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह दीपक उप्रेती की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार बाल विवाह के प्रभावी रोकथाम के लिए ग्राम एवं तहसील स्तर पर पदस्थापित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, अधिकारियों, वृत्ताधिकारी, थानाधिकारीगण, पटवारियों, भू-अभिलेख निरीक्षकों, महिला अधिकार अभिकरणों एवं महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के अध्यापकों, नगर परिषद एवं नगरपालिका के कर्मचारियों एवं जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों तथा वार्ड पंचों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं आमजन को जानकारी देकर उनमें जन जागृति उत्पन्न करने एवं दोनों पर्वों पर बाल विवाह रोके जाने की कार्यवाही कराने में अपना पूरा योगदान करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बाल विवाह के प्रभावी रोकथाम के लिए जिला ब्लॉक एवं जिला स्तर पर गठित विभिन्न सहायता समूह, महिला समूह, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिन, सहयोगिनी के कोर ग्रुप को सक्रिय करना, ऐसे व्यक्ति एवं समुदाय जो विवाह सम्पन्न कराने में सहयोगी हलवाई, बैंडबाजे, पंडित, बाराती, पाण्डाल एवं टेन्ट लगाने वाले, ट्रांसपोर्ट इत्यादि पर बाल विवाह में सहयोग करने का आश्वासन लेने और उन्हें कानून की  जानकारी देने, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ चेतना बैठकों का आयोजन करने, ग्राम सभाओं में सामूहिक रूप से बाल विवाह के दुष्प्रभावों की चर्चा करने एवं रोकथाम की कार्यवाही करने, किशोरियों, महिला समूहों, स्वयं सहायता समूहों एवं विभिन्न विभागों के कार्यकर्ताओं में स्वास्थ्य, वन, कृषि, समाज कल्याण, प्राथमिक शिक्षा विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर बैठक आयोजित करने, विवाह के लिए छपने वाले निमंत्रण पत्र में वर-वधु की जन्म तारीख प्रिन्ट करने सहित महत्वपूर्ण बिन्दुओं को कार्ययोजना में शामिल किये जाने के आदेश दिए गए है। 
प्रभावी कार्रवाई के निर्देशः दोनों पर्वों पर बाल विवाहों की रोकथाम के संबंध में अपने-अपने क्षेत्र में बाल विवाह रोकने की समुचित कार्यवाही करने तथा सूचना प्राप्त होने पर बाल विवाह प्रतिषध अधिनियम, 2006 के तहत कानूनी कार्यवाही करने के साथ अक्षय तृतीया से एक माह पूर्व जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं उपखंड कार्यालय में 24 घंटे क्रियाशील कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट होंगे जिम्मेदारः बाल विवाहों के आयोजन किए जाने की स्थिति में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 की धारा 6 की धारा 16 के तहत नियुक्त ‘‘बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों’’ उपखंड मजिस्ट्रेट्स की जवाबदेही नियत करते हुए जिनके क्षेत्र में बाल विवाह सम्पन्न होने की स्थिति में उनके विरुद्ध जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।

एसडीएम जाट एपीओं डीओपी में देनी होगी उपस्थिति कुछ दिन पूर्व सोश्यल मीडिया पर हटाने को लेकर लिखा था जाट ने

एसडीएम जाट एपीओं डीओपी में देनी होगी उपस्थिति

कुछ दिन पूर्व सोश्यल मीडिया पर हटाने को लेकर लिखा था जाट ने
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क



जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के दबंग अधिकारी प्रभातीलाल जाट उपखंड अधिकारी टोंक को एपीओ कर दिया। हाल ही में जाट ने टोंक में 100 ट्रक से अधिक का बजरी का स्टोक पकडा था साथ ही देर रात नदी में अवैध खनन कर रहे बजरी माफियाओं के ट्रकों को जब्त करवाया था इससे टोंक के बजरी माफियाओं की दुकानदारी बंद हो गई थी। इसी को लेर एसडीएम ने कुछ दिन पूर्व सोश्यल मीडिया पर भी लिखा था कि सरकार उसे यहां से हटाना चाहती हैं। इससे पूर्व जाट का 9 महिने में ही बालोतरा से राजस्व राज्य मंत्री के दबाव मंे तबादला किया गया था। जनता में लोकप्रिय जनता के अपने शासन का अहसास करवाने वाले दबंग अधिकारी की कार्यशैली से तथाकथित नेताओं की अवैध दुकाने बंद हो रही थी इसी को लेकर जाट को बार-बार तबादलों का सामना करना पड रहा हैं। 

Wednesday 21 March 2018

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संबंधित कार्यशाला 26 मार्च को -गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाआंे के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संबंधित कार्यशाला 26 मार्च को
-गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाआंे के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना।

बाड़मेर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 26 मार्च को प्रातः 11 बजे से भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि इस दौरान संभागियांे को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया जाएगा। उनके मुताबिक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5 हजार रूपए की नकद प्रोत्साहन राशि परिवार के पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती और धात्री महिलाआंे के खाते मंे सीधे अंतरित की जाती हैं। पात्र लाभार्थियांे को संस्थागत प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मातृत्व लाभ के लिए अनुमोदित मानदंडांे के अनुसार शेष नकद प्रोत्साहन प्राप्त होगा। ताकि एक महिला को औसतन 6 हजार रूपए मिल सके। उन्हांेने बताया कि इस योजना का उददेश्य नकद प्रोत्साहन के जरिए मजदूरी हानि का आंशिक मुआवजा प्रदान करना है, जिससे महिला बच्चे के जन्म से पहले एवं बाद मंे पर्याप्त आराम कर सके। इसके तहत सभी पात्र गर्भवती और धात्री महिलाएं जिनके परिवार मंे पहला बच्चा 1 जनवरी 2017 को या इसके बाद हुआ तो एक लाभार्थी केवल एक बार इस योजना के तहत लाभ ले सकता है।
कैसे मिलेगा योजना का लाभः प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भधारण के समय पंजीकरण के मामले मंे 1 हजार रूपए मिलेगी। इसके लिए एमसीपी कार्ड मंे गर्भधारण के समय से पंजीकरण का प्रमाण ,स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी, पदाधिकारी जिसकी रैंक एएनएम से कम नहीं हो, प्रमाणित करवाना होगा। इसी तरह दूसरी किश्त गर्भधारण के छह माह बाद 2 हजार रूपए दी जाएगी। तीसरी किश्त दो हजार देने का प्रावधान है। इसके लिए क्रमशः प्रसव पूर्व जांच का प्रमाण पत्र एवं बच्चे के जन्म को प्रमाण के रूप मंे स्वीकार किया जाएगा।
क्या है इस योजना का उददेश्यः देश मंे प्रत्येक तीसरी महिला कुपोषित है। प्रत्येक दूसरी महिला में एनीमिया है। ये महिलाएं कम वजन के बच्चों को जन्म देती है और अल्प पोषण जन्म से प्रारंभ होकर पूरे जीवन को प्रभावित करता है। आर्थिक सेवा सामाजिक परिस्थितियों के कारण कई महिलाओं को प्रसव के एक दिन पहले तक काम करना पड़ता है और प्रसव के कुछ ही दिन बाद काम पर वापस आना पड़ता है। हालांकि उनका शरीर इस कार्य के लिए कुछ समय उपयुक्त नहीं होता है। इसके चलते शिशुओं को समय पर स्तनपान भी नहीं करा पाती हैं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से उन महिलाओं के नुकसान की भरपाई-उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना है। केंद्र और राज्य कर्मचारी, किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ नियमित रोजगार पाने वाली महिलाओं को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा। 
लाभार्थियों के चयन के लिए समितियांःलाभार्थियों के चयन के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर समिति के गठन का प्रावधान है। जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष कलक्टर, उपाध्यक्ष जिला परिषद सीईओ, सचिव समेकित बाल विकास विभाग के उप निदेशक होंगे। जिले के सांसद, विधायक, सीएमएचओ और आठ अन्य विभागों के अधिकारी सदस्य होंगे।

देश में केवल राजस्थान में महिला आयोग के पास खुद का पुलिस बल -सदस्य, राष्ट्रीय महिला आयोग

देश में केवल राजस्थान में महिला आयोग के पास खुद का पुलिस बल 

-सदस्य, राष्ट्रीय महिला आयोग

 


  

जयपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुषमा साहू ने प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने राजस्थान राज्य महिला आयोग द्वारा किये जा रहे कायोर्ं की भी सराहना की और कहा कि पूरे देश भर में केवल राजस्थान में महिला आयोग के पास खुद का पुलिस बल है, जो कि राज्य के लिए गौरव का विषय है। 


श्रीमती साहू बुधवार को ओटीएस सभागार में राजस्थान राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित नारी सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सरकार योजनाएं बना कर नारी को संबल प्रदान कर सकती है, लेकिन यदि महिलाओं को सच में सशक्त बनाना है तो समाज की सोच को बदलना होगा। उन्होंने कहा कि जब समाज के लोग बेटियों और महिलाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझेंगे तभी उनके अधिकारों की सुरक्षा होगी और वो पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में बराबरी से खड़ी होंगी। 

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने वाली एवं महिला शिक्षा तथा सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रदेश की 24 महिलाओं को सम्मानित किया गया। प्रदेश भर से चयनित इन महिलाओं ने खेल, महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण, जेल में बंद महिलाओं को सशक्त बनाना, महिला सुरक्षा, खेती, व्यवसाय, महिला रोजगार जैसे क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य किया है। 

राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इन महिलाओं ने विपरीत परिस्थितियों में भी हार न मानते हुए न केवल अपने व्यक्तित्व और जीवन को उंचाइयों तक पहुंचाया है, बल्कि अपने आस पास की महिलाओं को भी दिशा दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ये सभी नारी सशक्तिकरण की मिसाल हैं, और इनसे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिये। 

श्रीमती शर्मा ने बताया कि महिला आयोग में लम्बित मामलों को निबटाकर त्वरित न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा लम्बित मामलों की संख्या जो 32 हजार थी अब वह घटकर लगभग 5 हजार रह गई है और उनका प्रयास है कि जल्द ही यह शून्य पर आ जाए। उन्होंने बताया कि गांव देहात तक की महिलाओं की भी आयोग की पहुंच हो इसलिए जिला स्तर पर महिला जिला मंच एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सरपंच की अध्यक्षता में महिला पंचायतों का गठन किया गया है।

  इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की वार्षिक पत्रिका वसुधा का भी विमोचन किया गया। समारोह में राज्य महिला आयोग की सदस्य, सदस्य सचिव एवं अन्य अधिकारीगण, विभिन्न स्कूल कॉलेजों की छात्राएं एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
---

आम्र्स अनुज्ञा पत्र धारकों को यूनिक आई डी जारी करने की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई

आम्र्स अनुज्ञा पत्र धारकों को यूनिक आई डी जारी करने 

की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई 


जयपुर। राष्ट्रीय आंकड़ा कोष परियोजना (एनडीएएल) के तहत आम्र्स अनुज्ञा पत्रों के लिए यूनिक आईडी जारी करने की अवधि 31 मार्च 2018 तक बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट, जयपुर शहर (दक्षिण) श्री हरिसिंह मीना ने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार यूनिक आइडेन्टिफिकेशन नम्बर के बिना किसी भी आयुध अनुज्ञापत्र को एक अप्रेल 2018 से वैध नहीं माना जाएगा। इस संबंध में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट द्वारा संबंधित आयुध अनुज्ञापत्रधारको को समय-समय पर पूर्व में भी जरिये नोटिस सूचित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्राधिकार के ऎसे अनुज्ञा पत्र धारक, जिन्होंने अभी तक यूनिक आईडी नम्बर प्राप्त नहीं किये है, वे निर्धारित प्रपत्र (एनडीएएल) के प्रत्येक कॉलम की पूर्ति कर, उसे अपने निवास से संबंधित थानाधिकारी से सत्यापित करवा कर 31 मार्च, 2018 से पूर्व जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट कार्यालय, जयपुर की न्याय शाखा में प्रस्तुत करे। श्री मीना ने बताया कि इसके आधार पर नियमानुसार यूनिक आईडी जारी करने की प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो अनुज्ञा पत्र धारक यूनिक आइडेन्टिफिकेशन नम्बर प्राप्त नहीं करेंगे, वे अपने शस्त्र/आयुध अनुज्ञापत्र को स्वतः ही निरस्त समझे। साथ ही यूनिक आई डी नम्बर के अभाव में आयुध अधिनियम के तहत ऎसे अनुज्ञापत्र धारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

77 हजार 100 पदों पर भर्तियां की स्वीकृतियां जारी शिक्षा मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

77 हजार 100 पदों पर भर्तियां की स्वीकृतियां जारी
शिक्षा मंत्री ने ली समीक्षा बैठक
अधिकारियों को घोषणाओं की पालना पर त्वरित कार्यवाही करने के दिये निर्देश

जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री  वासुदेव देवनानी ने कहा है कि शिक्षा विभाग में दिसम्बर से पहले पहले 77 हजार 100 पदों पर नवीन नियुक्तियां कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 54 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों, 4500 शारीरिक शिक्षकों, 700 पुस्तकालयाध्यक्ष, 1200 प्रयोगशाला सहायक, 5 हजार व्यख्याताओं, 9 हजार द्वितीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती हेतु 5 मार्च को तथा 1200 प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भी 7 मार्च को स्वीकृति जारी की जा चुकी है। इसके अलावा 26 हजार लेवल प्रथम पर अध्यापक की नियुक्ति जून 2018 में पूर्ण हो जाएगी। 

बुधवार को शासन सचिवालय में बजट घोषणाओं के लिए की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय क्रमोन्नति, आदर्श विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्षों और शौचालय निर्माण के लिए त्वरित कार्यवाही करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना का विस्तार करते हुए दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक जिले में मेरिट आने वाली अनाथ बालिका को स्नातक स्तर पर सहायता के सम्बंध में भी त्वरित आदेश जारी किये जायें।

 देवनानी ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं को गंभीरता से लेते हुए निर्णयों को त्वरित क्रियान्वित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के 5051 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर लेब की स्थापना की जा रही है। ताकि बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा में किसी तरह की बाधा नहीं हो। 

शिक्षा मंत्री ने बताया कि 2018-19 में शिक्षा कर्मियों एवम पैरा टीचर्स तथा मीड डे मील योजनान्तर्गत कार्यरत कूक कम हैल्पर के मानदेय में एक जुलाई 2018 से 10 प्रतिशत की वृद्धि के संबंध में भी राज्य सरकार ने द्वारा आदेश जारी किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि शिक्षा संकुल में एक करोड़ 44 लाख 24 हजार की लागत से ई लनिर्ंग स्टूडियों का निर्माण भी प्रगति पर है। अप्रेल माह तक कार्य पूर्ण हो जाएगा।
बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए श्री देवनानी ने राज्य के 150 शारदे बालिका छात्रावासों में डिजिटल क्लास रूम स्थापना को भी मई तक पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने राज्य के हरेक विद्यालय में जन सहयोग से खिलौना बैंक की स्थापना करने, पानी और स्थान की उपलब्धता के आधार पर विधालयों में हरित क्षेत्र विकसित करने, विद्यालयों में प्रतिभा विद्यादान योजना लागू करने के कार्य भी तुरन्त किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि शिक्षा मंत्री के निर्देश पर अध्यापक प्रशिक्षण शिविरों का नामकरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किये जाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। साथ ही शिक्षा मंत्री की बजट घोषणा की पालना में 2018-19 हेतु कक्षा 9 एवं 10 के विज्ञान एवम गणित की टेक्स्ट बुक पर क्यूआर कोड प्रिंट किये जा रहे हैं। 
शिक्षा मंत्री ने बैठक में विभागीय स्तर पर अधिकारियों को प्रतिबद्ध रहते कार्य करने और गुणवत्ता शिक्षा में राजस्थान को देश में अग्रणीय किये जाने के लिए भी विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। 
इससे पहले शिक्षा सचिव  नरेशपाल गंगवाल ने बजट घोषणाओं के सम्बंध में विभागीय स्तर पर की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया। माध्यमिक शिक्षा अभियान आयुक्त श्रीमती आनंदी, सर्व शिक्षा आयुक्त डॉ. जोगाराम ने भी बैठक में विभागीय स्तर पर बजट घोषणाओं पर किये जा रहे कायोर्ं के बारे में जानकारी दी।

राजस्व राज्य मंत्री ने किया भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनव्र्यवस्थापन प्राधिकरण के कार्यालय भवन का शुभारंभ

राजस्व राज्य मंत्री ने किया भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनव्र्यवस्थापन प्राधिकरण के कार्यालय भवन का शुभारंभ

 

 

जयपुर। राजस्व राज्य मंत्री  अमराराम ने बुधवार को टोंक रोड़ स्थित हैण्डलूम भवन के प्रथम तल पर भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनव्र्यवस्थापन प्राधिकरण के कार्यालय भवन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने न्यायालय कक्ष का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। 
 अमराराम ने बताया कि सभी जिला कलेक्टरों द्वारा अवाप्त भूमि से सम्बंधित भूमि की परिनिर्धारित राशि अथवा अवाप्त भूमि के प्रभाजन सम्बंधी विवाद के प्रकरणों का अविलम्ब निपटारा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस प्राधिकरण का गठन किया गया है। इससे किसानों और आम जनता को उनकी भूमि का उचित मुआवजा मिल सकेगा और वे त्वरित न्याय के लिए इस प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। इस अवसर पर राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री खेमराज, पीठासीन अधिकारी श्री जगमोहन शर्मा, रजिस्ट्रार श्रीमती ममता राव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) डॉ. मोहन लाल यादव, राजस्व मंत्री के विशिष्ठ सचिव श्री हनुमानमल ढाका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री अनिल राव,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पुलिस मुख्यालय) श्री सुखदेव जांगिड, श्री रमेश चन्द्र शर्मा के अलावा राजस्व मण्डल की सर्किट बेंच, जयपुर कलेक्ट्रेट एवं बुनकर संघ के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Sunday 18 March 2018

टोल टेक्स पर जन सुविधाएं जनता को समर्पित की सांसद कर्नल ने

टोल टेक्स पर जन सुविधाएं जनता को समर्पित की सांसद कर्नल ने 




बाड़मेर क्षेत्रीय सांसद  सोनाराम चौधरी ने रविवार को राष्ट्रिय राजमार्ग  एच वन के निम्बानियों की ढाणी स्थित टोल टेक्स के पास जन सुविधाएं जनता को समर्पित की ,भारतीय  राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना बाड़मेर के महाप्रबंधक और परियोजना निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल वी एस मील  इस मौके पर उपस्थित ,थे सांसद ने प्राधिकरण द्वारा टोल टेक्स के पास जनता की सुविधा के लिए शौचालय महिला पुरुष ,पेयजल व्यवस्था और केंटीन व्यवस्था का  उदघाटन कर जनता को  समर्पित किया ,इस  अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा की टोल टेक्स पर यात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करा प्राधिकरण ने सराहनीय कार्य किया हैं ,इससे टोल पर  रुकने वाले यात्रियों के साथ यहाँ से गुजरने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा ,प्रोयोजना निदेशक लेफ्ट कर्नल वी एस मील ने  कहा की प्राधिकरण जल्द गांधव ,बाड़मेर जैसलमेर रोड स्थित टोल टेक्स पर ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा ,उन्होंने कहा की टोल टेक्स पर सुविधाओं के आलावा स्वास्थ्य सुविधाएं तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करने पर कार्य चल रहा हैं ,इस अवसर पर परियोजना से जुड़े अधिकारी ,कर्मचारी  और ग्रामीण  उपस्थित थे 

दुष्कर्मी को रस्सी से बांधकर घसीटा-जमकर पीटा, अस्पताल में कराया भर्ती

पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया

 

  बूंदी। जिले के केशवरायपाटन में दुष्कर्मी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है। वहीं आरोपी की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी थी जिससे उसे कोटा में भर्ती कराया है।- केशवरायपाटन के एक गांव में एक युवती खेत पर काम कर रही थी। तभी वार्ड 18 निवासी शकील वहां आया और युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा। युवती के चिल्लाने पर वहां मौजूद लोग मदद को आ गए। उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। - लोगों ने आरोपी को रस्सियों से बांध दिया और फिर उसे घसीटा। उन्होंने उसकी डंडों से पिटाई कर दी इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को कोटा के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया।  पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया। इसके बाद रविवार को पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया।

Friday 16 March 2018

-जिला कलक्टर ने कार्मिकांे को कार्यशैली नहीं सुधारने पर दी कार्यवाही की चेतावनी।

प्राथमिकता से निपटाएं आमजन की समस्याएं: नकाते-जिला कलक्टर ने कार्मिकांे को कार्यशैली नहीं सुधारने पर दी कार्यवाही की चेतावनी।

बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को भूरटिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर समाधान के निर्देश दिए। उन्हांेने सरकारी कार्मिकांे को कार्यशैली नहीं सुधारने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीणांे की ओर से ग्रामसेवक एवं पटवारी के नियमित रूप से उपस्थित नहीं होने की शिकायत की गई। ग्रामीणांे ने बताया कि इसकी वजह से इनके कार्य प्रभावित होने के साथ आमजन को दिक्कतांे का सामना करना पड़ता है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इसको गंभीरता से लेते हुए संबंधित कार्मिकांे को कार्यशैली सुधारने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर कार्मिकांे ने अपनी कार्यशैली मंे सुधार नहीं किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान ग्रामीणांे की ओर से जलापूर्ति नहीं होने एवं पंचायतीराज से जुड़ी विभिन्न शिकायतंे प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सड़कांे का निर्माण एवं पानी के टांके की मरम्मत करवाने की परिवेदना ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान विभागीय अधिकारियांे को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी रामलाल जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल के दौरान उपस्थित सैकड़ांे ग्रामीणांे को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी गई।

Thursday 15 March 2018

पूर्व विधायक का होली स्नेह मिलन समारोह पूर्व सांसद के भाषण से कांग्रेस के असंतुष्ट वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की भौंहे तन गई

पूर्व विधायक का होली स्नेह मिलन समारोह
पूर्व सांसद के  भाषण से कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की भौंहे तन गई

बंशीलाल चौधरी की रिपोर्ट
बालोतरा। पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम पूरी तरह से राजनीति का मंच बनकर सामने आया। भले ही पूरे कार्यक्रम को लेकर राजनीति से दूर रहने की बात कही जा रही थी, लेकिन चार साल बाद चुनावी वर्ष में पूर्व विधायक द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना एक राजनीतिक माहौल तैयार करने से परे कुछ भी नही था, पूर्व विधायक ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कई तामझाम काम, स्नेह मिलन में संत महात्मा तो पहुंचे लेकिन वे भी  बीच  में उठ कर रवाना होने लग गये थे जिन्हे बाद में मान-मनौवल कर  पुन: बिठाया गया



नगर परिषद सभापति ने वहन किया खर्च!

राजनीतिक सूत्रों  ने बताया कि पूरे आयोजन को सफल बनाने के साथ-साथ भोज और टेंट सहित अन्य खर्चां का जिम्मा बालोतरा नगर परिषद सभापति के जिम्मे पर रहा। स्नेह मिलन समारोह पर उपस्थित लोग यह तक कहने से नही चुक रहेे थे कि इस आयोजन का खर्चा अदरूंनी तरीके से सरकारी खजाने से ही भरपाया होना हैं।
कांग्रेसी मंच पर भाजपाई

वैसे स्नेह मिलन को राजनीति से दूर रखने की बाते की जा रही थी जिसके चलते भाजपाईभी स्नेह मिलन समारोह में पहुंचे गये तथा मंच पर जगह पाकर प्रफुल्लित दिखे, लेकिन मंच पर लगा कांग्रेस के नेताओं के फोटो का पोस्टर एवं पूर्व सांसद के भाषण में राजनीति की बातों ने पूरे स्नेह मिलन में होली के फाग गायनों में उलझे लोगों को चर्चाओं पर लाकर खड़ा कर दिया।

नही आए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता

स्नेह मिलन समारोह में बाडमेर जिले के सभी कांग्रेसी नेताओं के आने की संभावनाएं जताई जा रही थी, लेकिन बाडमेर में कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी व पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री श्रीमती मदन कौर, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के नही आने को लेकर भी लोग चर्चाएं करते दिखे।

पचपदरा से अधिक अन्य विधानसभा से आए लोग

पूर्व विधायक प्रजापत के होली स्नेह मिलन समारोह में पचपदरा क्षेत्र के बजाय बायतू व सिवाना विधानसभा क्षेत्र  के अधिकांश लोग आए। बायतू के पाटोदी व गिड़ा क्षेत्र के काफी संख्या में लोग पूर्व विधायक के स्नेह मिलन में शिरकत करने आ गये।

पूर्व सांसद के भाषण से बढ सकती हैं कांग्रेस में गुटबाजी

पूर्व विधायक के होली स्नहे मिलन समारोह में दिये गये भाषण से कांग्रेस में गुटबाजी हावी हो सकती हैं, पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने होली स्नेह मिलन को राजनीति की ओर ले जाते हुए ईशारों ही ईशारों में कह दिया कि इस होली से अगली होली का स्नेह मिलन प्रजापत के लिए तीन गुना रंगीला होगा। पूर्व सांसद के इस भाषण से कांग्रेस के असंतुष्ट वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की भौंहे तन गई। इसके अलावा टिकट के दावेदार कांग्रेसी नेता भी बगले झांकते दिखे। 

Wednesday 14 March 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना मंे नाम जोड़ने को सर्वे प्रपत्र की जांच करवाने के निर्देश

प्रधानमंत्री आवास योजना मंे नाम जोड़ने को सर्वे प्रपत्र की जांच करवाने के निर्देश
बाड़मेर, 14 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विकास अधिकारियांे को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की वरीयता सूची मंे नाम जोड़ने के लिए प्राप्त सर्वे प्रपत्र की पात्रता की जांच करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की वरीयता सूची मंे नाम जोड़ने के लिए सर्वे प्रपत्र मंे अंकित 13 मापदंडांे मंे से क्रम संख्या 1,2 एवं 4 से 10 तक के बिन्दूआंे के संबंध मंे संबंधित ग्रामसेवक से पात्रता की जांच कराने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि यदि इन बिन्दूआंे पर आवेदक पात्रता रखता है तो ऐसी स्थिति मंे उक्त जांच के उपरांत बिन्दू संख्या 3 एवं 11 से 13 जो कि किसान क्रेडिट कार्ड एवं भूमि से संबंधित है की जांच के लिए ग्राम सेवक को संबंधित हल्का पटवारी को लिखित पत्र के साथ  प्रेषित कर रिपोर्ट प्राप्त की जाए। इस पत्र की प्रतिलिपि संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारी को भी दी जाए। यदि आवेदक बिन्दू संख्या 1,2 एवं 4 से 10 तक के बिन्दूआंे के अन्तर्गत अपात्र पाया जाता है तो पटवारी हल्का को रिपोर्ट के लिए आवेदन पत्र प्रेषित नहीं किया जाए।

मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना को बंद करना बीपीएल श्रेणी के मरीजों के हितों पर कुठाराघात - गहलोत

मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना को बंद करना बीपीएल श्रेणी के मरीजों के हितों पर कुठाराघात - गहलोत 



जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा पूर्ववती कांग्रेस सरकार की ओर से लागू की गई मुख्यमंत्री बीपीएल जीवनरक्षा कोष योजना को बंद करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं राज्य के विकास के लिए प्रारंभ की गई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को कमजोर और बंद करने का निंदनीय कृत्य किया। उसके परिणामस्वरूप दो लोकसभा एवं एक विधानसभा चुनाव में आम जनता ने भाजपा को जो सबक सिखाया है उसके बावजूद भी इस प्रकार के निर्णय दुस्साहसपूर्ण है। अब जनता समझ चुकी है और आने वाले चुनावों में इसका माकूल जवाब देगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना राज्य के बीपीएल व समकक्ष परिवारों के असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों के लिये वरदान साबित हुई थी। इस योजना के अन्तर्गत राजकीय चिकित्सालयों में आउटडोर व इन्डोर चिकित्सा सुविधा पूर्ण रूप से निःशुल्क दी गई तथा चिकित्सकीय व्यय की कोई सीमा नहीं थी। साथ ही इस योजना के तहत सन्तानहीन बीपीएल दम्पति को निःशुल्क व एक लाख तक की आय वाले संतानहीन दम्पतियों के इलाज हेतु भी बीस हजार रूपये तक के अनुदान का प्रावधान किया गया था।
श्री गहलोत ने कहा कि इस योजना में बीपीएल श्रेणी के परिवारों को राजकीय चिकित्सालयों में सम्पूर्ण इलाज निःशुल्क उपलब्ध कराने के साथ हृदय, केन्सर एवं किड़नी रोग का इलाज चिन्हित निजी अस्पतालों में करवाने पर एक लाख रूपये तक की सहायता राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान भी किया गया था, किन्तु भाजपा सरकार ने भामाशाह योजना की आड़ में इस योजना को बंद करने का निर्णय लिया है जो कि इस वर्ग के लोगों के प्रति कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना को भी भामाशाह योजना की बली चढाया जा रहा है। न तो निःशुल्क दवायें उपलब्ध हो रही है और न ही समय पर मरीजों की चिकित्सा जांचें हो पा रही है। 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा इस योजना के बंद करने से इससे जुडे़ संविदाकर्मियों के समक्ष भी रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है, उनको बारे में भी सरकार को संवेदनशीलता के साथ रोजगार का निर्णय लेना चाहिए।

Tuesday 13 March 2018

तिलवाडा पशु मेला

शिक्षा ही जीवन का आधार//वार्षिकोत्सव एवं आर्षीवाद समारोह आयोजित

आठवी के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह आयोजित

 

 

पाटोदी। निकटवर्ती भाखरसर ग्राम पंचायत की राजकीय उत्कर्ष्ठ उच्च प्राथमिक विद्यालय सांखलों व चांदियों की ढाणी मंे आठवी कक्षा के छात्रों का आशीर्वाद समारोह रखा गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पन्नाराम गोदारा ने कहा कि विद्यार्थी आगे नियमित रूप से अध्ययन करते हुए अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करे। इस अवसर पर शिक्षक हबीब मेहर, हरजीराम गर्ग, जितेन्द्र जोगसन सहित अभिभावक उपस्थित रहे।
 

शिक्षा ही जीवन का आधार: परिहार

वार्षिकोत्सव एवं आर्षीवाद समारोह आयोजित


बाडमेर। आज के आधुनिक समय में शिक्षा ही जीवन का आधार है, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है यह बात स्थानीय भीम विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय बाड़मेर के वार्षिकोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह मं संस्थान प्रबंध निदेशक प्रेम परिहार ने बतौर मुख्य अतिथि कही। परिहार ने बताया कि विद्यार्थियांे को अपने लक्ष्य को निर्धारित कर मेहनत कर पढ़ाई कर अपने माता-पिता व गुरूजनों का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था प्रधान सालूराम सेजू ने कहा कि विद्यार्थियों को आत्म विश्वास के साथ बिना भय के परीक्षा देनी चाहिए। उन्होंने तनाव मुक्त शिक्षा करने की सलाह दी। कार्यक्र की विशिष्ट अतिथि आंगड़वाडी कार्यकर्ता अमरू चौधरी ने बालकों को हमेशा अपने जीवन मंे इमानदारी से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व कक्षा अष्टम के विद्यार्थियांे को तिलक लगाकर माला पहना व मुंह मीठा कर भावभीनी विदाई देते हुए आशीर्वाद से मंगल कामना की। इस अवसर पर अध्यापिका पार्वति, गोमती, कैलाश कुमार, जोगाराम सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। अंत में आंगड़वाडी साहिका कमला प्रजापत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक मनोज कुमार ने किया।

मेले भारतीय संस्कृति की धरोहरःनकाते

मेले भारतीय संस्कृति की धरोहरःनकाते

जिला कलक्टर ने तिलवाड़ा मंे झंडारोहण कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया।








बाड़मेर, 13 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को तिलवाड़ा पशु मेले का झंडारोहण कर विधिवत शुभारंभ किया।  विभिन्न विभागांे की ओर से लगाई सरकारी योजनाआंे की प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ व्यवस्थाआंे का जायजा लिया।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मेलों को भारतीय संस्कृति की धरोहर बताते हुए कहा कि इसके जरिए पशुपालकांे और किसानांे को जागरूक करने मंे सहायता मिलेगी। उन्हांेने किसानांे से केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआंे का लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.यूग भूषण वधवा, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार , गोपीकिशन पालीवाल, विकास अधिकारी सांवलराम पटेल ने विधिवत पूजा अर्चना की। पंडित जोगराज दवे एवं जयंतीलाल दवे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाई। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने झंडारोपण किया। इस दौरान पुलिस की टूकड़ी ने सलामी दी। इस अवसर पर सरपंच शोभसिंह, जबरसिंह एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियांे ने जिला कलक्टर को तिलवाड़ा मेले के इतिहास के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पशुपालन, चिकित्सा, कृषि एवं अन्य विभागांे की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्हांेने विभिन्न बीमा योजनाआंे, कृषि आदान अनुदान, कृषि विभाग की ट्रेक्टर योजना संबंधित पोस्टर भी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्हांेने मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। तिलवाड़ा मंे आगामी 27 मार्च तक मेले का आयोजन होगा। इस दौरान डा.नारायणसिंह सोलंकी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

गेर नृत्य का आनंद लियाः तिलवाड़ा मेले के दौरान कल्याणपुर के गेर दल ने जिला कलक्टर से नृत्य करने का आग्रह किया तो वे स्वयं को रोक नहीं पाए। उन्हांेने ग्रामीणांे के साथ कुछ समय गेर नृत्य का आनंद लिया।

मेले मंे मोबाइल एटीएम वैनः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मेलार्थियांे की सुविधा के लिए राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की मोबाइल एटीएम वैन को तिलवाड़ा मंे लगाया गया है। इससे मेलार्थियांे को सहुलियत होगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः तिलवाड़ा मेले मंे जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर समुचित व्यवस्थाआंे के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन की ओर से ओर से मेला स्थल पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ नियमित रूप से मोनेटरिंग की जा रही है।

Monday 12 March 2018

श्रम विभाग ने विवाह सहायता योजना की फाईलों पर मारी कुंडली

अधिकारियों की उदासिनता श्रमिकों पर पड रही हैं भारी!

श्रम विभाग ने विवाह सहायता योजना की फाईलों पर मारी कुंडली

गिडा। श्रम विभाग में भवन एवं अन्यं सनिर्माण कर्मकार मंडल की विवाह सहायता योजना के बंद हुए दो वर्ष से अधिक का समय हो चुका हैं लेकिन 800 से अधिक आवेदकों को योजना का फायदा नही मिल पाया हैं। वहीं इसी योजना की 42 फाईलों को फरवरी 2016 में स्वीकार कर लिया गया लेकिन उनका भी आज दिन तक भुगतान नही हो पाया हैं। मजदूर श्रम विभाग के चक्कर लग रहे हैं यहां लगे अधिकारी किसी तरह का संतोषजन जवाब नही दे रहे हैं। 

क्या थी योजना

मंडल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों दो पुत्रियों के विवाह होने पर 51-51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही थी। सरकार ने इस योजना को 31 दिसम्बर 2015 को बंद कर दिया।

अब शुभशक्ति योजना

विभाग की विवाह सहायता योजना को राज्य सरकार ने 31 दिसम्बर 2015 को बंद करते हुए इसकी जगह श्रमिक की 18 वर्षीय अविवाहित आठवी पास दो पु़ित्रयों को शुभशक्ति योजना के तहत 55-55 हजार की आर्थिक सहायता दी जा रही है। ऐसे में उस वक्त विवाह सहायता योजना मंे आवेदन किये गये 800 से अधिक फाईलों पर विभाग दो साल से कुंडली मार कर बेठा हैं। वहीं इसके बाद शुरू हुई शुभ शक्ति योजना के आवेदकों को फायदा मिल चुका हैं।

पुत्रियां बन चुकी है बच्चों की मां

राज्य सरकार की मंशा रही हैं कि अधिकाधिक निर्माण श्रमिक योजना से लाभान्वित हो लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते श्रमिक योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं। विवाह सहायता के आवेदनों को दो वर्ष से अधिक का समय बीत चुका हैं तथा निर्माण श्रमिकों की पुत्रियां बच्चोे की मां बन चुकी हैं लेकिन उनकोे मिलने वाली सहायता राशि आज दिन तक नही मिली हैं, ऐसे मंे कई मजदूर कर्जदार के तले डूब हुए हैं तो कई दुनिया छोड कर चले गये हैं।

इनका कहना हैं

मेरे द्वारा पुत्री का विवाह होने के बाद आवेदन किया था उसको तीन साल हो गये लेकिन आज दिन तक सहायता राशि नही मिल पाई हैं। विभाग में कोई संतोषजनक जवाब नही मिल रहा हैं।

 निम्बाराम सउ, सांभरा

श्रम विभाग में चार वर्ष पूर्व विवाह सहायता योजना का आवेदन किया था उसकी सहायता राशि स्वीकृत हो चुकी, लेकिन आज दिन तक मुझे नही मिली है, मैं कई बार अधिकारियों से मांग कर चुका हूं लेकिन कोई सुनवाई नही हो रहा हैं।

   पुखराज मेघवाल


आवेदनोे के निस्तारण को लेकर कई बार स्थानीय अधिकारियों से लेकर जयपुर में उच्चाधिकारियों से मांग कर चुका हूं, लेकिन आज दिन तक इनका समाधान नही हो पाया हैं। 
करनाराम मांजूजिलाध्यक्ष थार कमठा मजदूर यूनियन

Sunday 11 March 2018

एक ओर प्रशासनिक अधिकारी हो रहे है राजनीति का शिकार

एक ओर प्रशासनिक अधिकारी हो रहे है राजनीति का शिकार

नो माह में तीन बार तबादला, अब फिर से ट्रान्सफर की तैयारी

अधिकारी ने फेसबुक के जरिए दोस्तो से मांगी सलाह नोकरी छोड़ी जाए 

जयपुर। राजस्थान में एक ओर प्रशासनिक अधिकारी राजनीति का शिकार हो रहे, सरकार स्थानिय राजनेताओ के दवाब में बार बार ट्रांसफर कर रही है, सरकार के इस रवैये से परेशान अधिकारी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है। दबंग प्रसासनिक अधिकारी प्रभातीलाल जाट अपनी कार्यशैली से जाने जाते है, जाट का पिछले 2 साल में तीन बार मालपुरा, बालोतरा, राजखेड़ा, ओर अब टोंक में तबादला हो चुका है, जाट स्वच्छ भारत मिशन, अतिक्रमण हटाओ अभियान सहित जनता से जुड़े कामो को प्रमुखता से करते रहे है ऐसे में सफेदपोशों की दुकाने बंद हो रही है।

दोस्तो आपकी सलाह की आज मुझे बहुत आवश्यकता है। मुझे विश्वास भी है कि आप मुझे ईमानदारी से सलाह देन्गे।मैंने कभी भी किसी के साथ पक्षपात नहीं किया। जनहित में कार्य किये। जान हथेली पर लेकर काम किये। कभी किसी जनता को मेरे काम से शिकायत नहीं फिर भी कुछ लोगों का मै मोहरा बनता रहता हूँ। मैं छुट्टी के दिन भी काम करता रहता हूँ। जन प्रतिनिधि शिकायत करते है कि अधिकारी काम नहीं करते जबकि मुझे जन प्रतिनिधि कहते हैं कि आपका काम आफिस में बैठना है। मैं सरकार एवं मुख्यमंत्री जी की मंशाअनुसार 24 घंटे काम करना चाहता हूँ। मैने मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को गाँव गाँव और शहर शहर मे मूर्त रुप देने का प्रयास किया।हर  9 महीने मेरा तबादला कर देते है।  मै क्या करु? नौकरी छोड़ दू।मुझे जलालत पसंद नहीं। जन सेवक होने के नाते मेरे काम मे कोई कमी हो तो जनमत कराले। मुझे क्या करना चाहिए मेरी आम जनता  मेरे मित्र मुझे सलाह दे।

चुनाव को लेकर कांग्रेसी नेता सक्रिय पूर्व मंत्री व सांसद भी पहुंचे

Saturday 10 March 2018

महिला दिवस के दूसरे दिन गिडा मे नसबंदी के बाद नही मिला बैड तो जमीन पर ही लेटाया

महिला दिवस के दूसरे दिन गिडा मे नसबंदी के बाद नही मिला बैड तो जमीन पर ही लेटाया

गिडा पीएचसी में 15 महिलाओं की नसबंदी
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
गिडा। महिला दिवस के दूसरे दिन गिडा के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे नशबंदी शिविर का आयोजन किया गया, नसबंदी के बाद बैड नही मिला तो चिकित्सकों ने महिलाओं को दरी बिछा कर लेटा दिया गया। जमीन पर बिना बिस्तरों के फर्श पर दरी बिछा कर लेटा दिया गया। शनिवार को गिडा में 15 महिलाओं के ऑपरेशन हुए सभी को नसबंदी के बाद जमीन पर लेटाया गया। शनिवार को गिडा में डॉ. अमित टांक व सर्जन एसएम नागल ने महिलाआंे की नसबंदी की। शिविर में 16 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें से 15 महिलाएं ऑपरेशन योग्य होने से नसबंदी की गई।
पीएचसी में होती हैं 5 बैड की व्यवस्था
जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 5 बैड निर्धारित होते हैं जिन पर मरीजों को भर्ती किया जा सकता हैं, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने महिलाओं का ऑपरेशन करने बाद अचेतन अवस्था में हॉल में दरी बिछा कर लेटा दिया।
क्या हैं गाईड लाईन
जानकारों की माने तो ऑपरेशन वाले मरीज का बिस्तर जमीन पर लगाने से संक्रमण का खतरा अधिक रहता हैं, जमीन पर मरीज धूल मिट््टी के सम्पर्क में आ जाते हैं। किसी भी ऑपरेटेड मरीज को साफ सफाई वाले स्थान पर पलंग लगाने की गाईड लाईन हैं। इसके बावजूद ऑपरेटेड मरीजो को नीचे लेटा दिया गया। 
इनका कहना हैंः-
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 5-6 बैड की व्यवस्था होती हैं, वैकल्पिक तौर पर दरी बिछा कर नीचे लेटाया गया होगा, नसबंदी का ऑपरेशन नॉर्मल होता हैं 15-20 मिनट में मरीज को छुट्टी दी जाती हैं। वैसे कोशिश यह रहती हैं कि जहां तक संभव होता हैं बैड पर लेटाया जाता हैं।
डॉ. कमलेश चौधरी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाडमेर

Wednesday 7 March 2018

बालोतरा गटर की सफाई करने उतरे युवक की दम घुटने से मौत

बालोतरा गटर की सफाई करने उतरे युवक की दम घुटने से मौतदो गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया

बालोतरा। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में गटर की सफाई करने उतरे एक सफाईकर्मी की दम घुटने से मौत हो गई वहीं तीन गंभीर घायल हो गये जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित महाबालाजी फैक्ट्री में सांय करीब पौने छ: बजे चार युवक गटर की सफाई कर रहे थे, उनमे से एक युवक गटर के अंदर से सफाई कर रहा था, लेकिन अंदर गैंस के कारण बेहोस हो गया तथा उसके द्वारा किसी प्रकार की हलचल नही होने पर उसे बचाने के लिए बाहर खड़े साथी सफाईकर्मी भी गटर के अंदर घुसे तो वे भी जहरीली गैंस की चपेट में आने से बेहोश हो गये, लेकिन उनमे सबसे पहले गटर में उतरे युवक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा युवकों को काफी मशक्त के बाद बाहर निकाला गया, जिनमे से प्रकाश उर्फ विक्की पुत्र कालूराम उम्र 25 वर्ष जाति हरीजन निवासी माजीसा कॉलोनी बालोतरा की मौत हो गई तथा गणेश पुत्र पुखराज उम्र 19 वर्ष जाति हरीजन, किशारे पुत्र सुखलाल उम्र 32 वर्ष, ललीत पुत्र भीमाराम उम्र 18 वर्ष जाति हरीजन बालोतरा बेहोश हो गये जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद दो को जोधपुर रैफर किया गया हैं तथा एक का राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। 

Tuesday 6 March 2018

बाडमेर में भाजपा के लिए खींची चिंता की लकीरे

जिला परिषद उपचुनाव- भाजपा की करारी हार

8 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बाडमेर में भाजपा के लिए खींची चिंता की लकीरे
कांग्रेस की खीमावती ने भाजपा की मुस्कान को 3488 मतों के भारी अंतर से हराया



बाडमेर। विधानसभा चुनावों से चंद माह पहले बाडमेर मेें भाजपा को करारा झटका लगा हैं। जिला परिषद के वार्ड संख्या 37 में हुए उपचुनाव में जनता ने भाजपा को नकारते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले की भाजपाईयोे के चेहरे की मुस्कान दूर कर दी हैं। जिला परिषद का वार्ड संख्या 37 शिव विधानसभा क्षेत्र में आता हैं। 

पहले राउड मंे ही कांग्रेस को मिल गई अजेय बढत



उपचुनाव के मतगणना बाडमेर जिला मुख्यालय पर स्थित सूचना केन्द्र में मतगणना शुरू हुई तथा पहले राउंड की मतगणना पूरी होने पर कांग्रेस की खीमावती को 1478 वहीं भाजपा की मुस्कान को सिर्फ 400 मत ही प्राप्त हुए ऐसे मे कांग्रेस ने पहले राउड में एक हजार से अधिक मतों की निर्णायक बढत के साथ शुरूआत की जो चार राउंड की मतगणना होने तक लीड 1841 मतों तक पहुंच गई। पांचवे राउंड में लीड बढ कर 2273, छठे में 2356, सातवे में 2531 मतों से आगे चलते हुए आठवे व अंतिम राउंड में 3488 मतों से आगे रहते हुए विजयी हासिल की।

Saturday 3 March 2018

वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान होली स्नेह मिलन व खेलकूद प्रतियोगिता खिलाडी अनुशासन के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करेः महंत

वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान होली स्नेह मिलन व खेलकूद प्रतियोगिता
खिलाडी अनुशासन के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करेः महंत
आज होगा समापन, राज्य सभा सांसद सहित कई नेता करेगे शिरकत





पाटोदी। वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान पाटोदी के तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता व होली स्नेह मिलन समारोह का श ुभारंभ परेउ महंत उंकार भारती महाराज के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर महंत उंकार भारती ने कहा कि जाट समाज द्वारा  आयोजित किये जा रहे इस स्नेह मिलन से आपसी संबंधो को मजबूति मिलेगी क्षेत्र के समाज बंधु एक दूसरे को नजदीक से पहचापन पायेंगे। खेल हमे आपसी मेलजोल के साथ मानसिक व शारीरिक विकास को बढाता हैं, सभी खिलाडी अनुशासन से अपने खेल का प्रदर्शन करे। प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा।
कबड्डी में खिलाडियों ने दिखाया कौशल
कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाडियो ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों मनमोह लिया। कबड्डी प्रतियोगिता मे कालेवा, सूरजबेरा, शहीद प्रेमसिंह क्लब शहर, जगदम्बा क्लब कुम्पलिया, नवातला, सुभाष मेमोरियल बालोतरा ने अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में 17 टीमे भाग ले रही है। रविवार को प्रातः सेमिफाईनल व फाईनल मैच खेले जाएंगे। तथा प्रातः 6 बजे मैराथन दौड का आयोजन होगा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर गिडा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, संस्थान अध्यक्ष आईदानराम गोदारा, मोहनराम गोदारा, खैराजराम हुड्डा, अणदाराम पूनिया, पूनमाराम बेरड, मघाराम ढाका, प्रहलादराम तरड, हमीराराम ढाका, ताजाराम, चौखाराम गोदारा, निम्बाराम सियाग, ओमाराम, कौशलाराम, चैनाराम भांभू, आईदानराम चौधरी, वगताराम जांगू, जोगाराम सारण, भोपाराम जाखड, बंशीलाल जांगू, हनुमानराम, जगदीश डउकिया, सुरेश गोदारा, जीयाराम जाखड, मोटाराम पूनिया, चुन्नीलाल गोदारा सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
आज होगा समापन
होली स्नेह मिलन व प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद रामनारायण डूडी, बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व मंत्री श्रीमती मदन कौर, पूर्व सांसद हरीश चौधरी, पूर्व सांसद पाली बद्रीराम जाखड, बायतू विधायक कैलाश चौधरी, बालाराम मूढ, नवलकिशोर गोदारा, टोक उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथराम गिडा प्रधान लक्ष्मणरम डेलू, प्रधान, ताजाराम चौधरी, कुभाराम सेंवर, श्रीमती पुष्पा चौधरी, श्रीमती गेहरो चौधरी, विकास अधिकारी हरफूलसिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

फोटो-1 प्रतियोगिता शुभारंभ समारोह को संबोधित करते मंहत।
2 कबड्डी खेलते खिलाडी।






होली का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया
पाटोदी। क्षेत्र में होली का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। शुभ मुहर्त में होली दहन के बाद गैरियों ने चंग की थाप पर फाग गीतों गाये तथा धुलंडी के दिन टोलियों के रूप में एक दूसरे के घर जाकर होली की बधाई के साथ नन्ने बालकों का ढूंढोत्सव मनाया गया। पंचायत समिति के चिलानाडी, सांगरानाडी, कालेवा, कोडूका, चिडियारा, खनौडा, नवातला, खारडी सहित सभी क्षेत्रों मंे राजस्थान की परम्परागत गैर की झलक देखने को मिली।

फोटोः- चंग की थाप पर फागण गाते गेरिये।



पूर्वोतर में भाजपा की जीत पर बांटी मिठाई



पाटोदी। पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्योे में विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन द्वारा जीतने पर पाटोदी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशी जताई। बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि अब पूरे देश में भाजपा के प्रति लोगो में उत्साह हैं तथा जनता मोदी के विकास के एजेंडे को समझ चुकी हैं उसी के अनुरूप वोट दे रही हैं। अगले विधानसभा चुनावों में राजस्थान मंे भाजपा सरकार बनायेगी। इस दौरान बजरंग कडवासरा, बाबूलाल चांदोरा, मिश्रीमल अचार्य, अशोक कुमार सालेचा, कुंदन जीनगर, हरीष जीनगर, पारस चांदोरा, वगताराम सियाग, देवाराम ढाका, पुखराज प्रजापत, खीमराज शर्मा सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

फोटो‘- भाजपा की जीत पर मिठाई बांटते भाजपाई।

Friday 2 March 2018

होली पर देखिये गैरियों का धमाल

वीर तेजा षिक्षण संस्थान पाटोदी मे कबड्डी प्रतियोगितिा आज से

वीर तेजा षिक्षण संस्थान मे कबड्डी प्रतियोगितिा आज से
17 टीमे लेगी भाग ड्रॉ निकाला

पाटोदी। वीर तेजाजी षिक्षण संस्थान पाटोदी के तत्वावधान में होली स्नेह मिलन व कबड्डी प्रतियोगिता का षुभारंभ षनिवार को प्रातः 8 बजे होगा। प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां पूर्ण कर दी गई। कबड्डी प्रतियोगिता में जिले भर की 17 टीमे भाग ले रही हैं। षारीरिक षिक्षक प्रहलादराम तरड ने बताया कि षुक्रावार षाम को प्रतियोगिता का ड्रॉ निकाल दिया गया हैं तथा षनिवार अल सुबह से मैच खेलने षुरू हो जाएंगे।
सभी तैयारियां पूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी
स्नेह मिलन व प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। संस्थान अध्यक्ष आईदानराम गोदारा ने बताया कि मैच को लेकर बेरिकेटिंगस, मैदान बनाना, लाईनिग, टेंट, सहित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जा चुकी हैं। सफल आयोजन को लेकर वॉलिंटियर्स को जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं। तैयारियों को अंतिम रूप देने में अणदाराम पूनिया, खैराजराम हुड्डा, हमीराराम ढाका, मगाराम ढाका, ओमाराम पूनिया, ताजाराम, जसराज जाखड, आईदानराम, सुरेष गोदारा, जेताराम, प्रेम मांजू सहित बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

divya panchayat daily