Monday 17 April 2017

कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ मंदिर पाटोत्सव कार्यक्रम

शोभा यात्रा में निकली भव्य झांकियां



 

पाटोदी। मैकाणियों की ढाणी स्थित चामुंडा माता एवं राधाकृष्ण मंदिर का तीन दिवसीय पाटोत्सव भव्य कलश यात्रा के साथ शुरु हो गया हैं। महंत उँकार भारती व निरजंन भारती महाराज के सानिध्य में शुरु हुए प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा शुरु हुई जो पाटोदी कस्बे में प्रवेश करते हुए मुख्य बाजार, जीनगरों का वास, ठाकुरजी के मंदिर होते हुए बस स्टेण्ड, राजकीय अस्पताल होते हुए मैकाणियों की ढाणी स्थित मंदिर प्रांगण में जाकर विसर्जित हुई।
झांकियों ने मनमौहा:
आयोजनकर्ता पुरखाराम चांदोरा ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न देवताओं के रूप की झांकियों ने भक्तों का मन मोहा, इस दौरान  कृष्ण-राधा, जगदम्बा मां, भगवान श्रीगणेश, हनुमान, लक्ष्मी देवी की झांकी काफी सराहनिय रही। इस दौरान भजन गायक रमेश पटेल द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई। मंत्रोच्चार के साथ शुरु हुए धार्मिक कार्यक्रमों में गणपति पूजन, मातृका पूजन, पुण्या वाचन, वास्तु योगनी, क्षेत्रपाल, नवग्रह पूजन, ब्राह्मण पूजन, अग्रि स्थापना, ग्रह शांती तथा शाम के समय आरती मंत्र, पुष्पांजलि आचार्य पंडित जुगलकिशोर दवे व अन्य विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन व कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
ये रहे उपस्थित:
इस दौरान मेहराराम, हड़मानाराम, भंवरलाल, मोहनलाल, जसराज, विशनाराम, तगाराम, मिश्राराम, बाबूलाल, मगाराम, केसाराम, बस्तीराम, देमाराम, चम्पालाल, पारसमल, बंशीलाल प्रजापत, अनोपाराम, सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे।

भजन संध्या आज

मंदिर प्रांगण में मंगलवार शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक रमेश पटेल एंड पार्टी जोधपुर तथा हास्य कलाकर जगदीश प्रजापति द्वारा हास्य व्यंग्यों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।


Thursday 13 April 2017

अम्बेडकर जयन्ती से चलेगा राज्य में पट्टा वितरण अभियान प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को लगेंगे शिविर - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री
जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री  राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती 14 अप्रेल, 2017 से 12 जुलाई, 2017 तक (90 दिवस) विशेष अभियान चलाकर सभी पात्र भूमिहीन परिवारांंे को भूखण्ड आवंटन एवं पट्टे जारी करने का काम किया जायेगा।
राठौड़ ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो वर्षों में 6.75 लाख आवास बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। वर्तमान में ऎसे परिवार बड़ी संख्या में हैं जिनके पास पट्टे अथवा भूखण्ड नहीं हैं। ऎसे समस्त पात्र परिवारों को पट्टे एवं पात्र भूखण्ड हीन परिवारों को भूखण्ड आवंटन किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इस पट्टा अभियान के लिए प्रति सोमवार व शुक्रवार को राज्य की समस्त पंचायत समितियों की एक-एक ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किये जायेंगे। राठौड़ ने बताया कि शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निस्तारण उसी दिन किया जायेगा। आवेदनों की संख्या अधिक होने पर निस्तारण की प्रक्रिया शिविर के अगले दिवस तक जारी रखी जाकर प्राप्त होने वाले सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जायेगा।
पंचायती राज मंत्री श्री राठौड़ ने बताया कि पट्टा अभियान के दौरान ग्राम पंचायत में उपलब्ध गैर मुमकिन आबादी भूमि का इन्द्राज संबंधित ग्राम पंचायत के नाम दर्ज किया जायेगा तथा जिन ग्राम पंचायतों के पास आवंटन के लिए आबादी भूमि उपलब्ध नहीं है उन ग्राम पंचायताें के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र में उपलब्ध सिवायचक व राज्य सरकार के स्वामित्व की अन्य उपयोग की भूमि को आबादी उपयोगार्थ परिवर्तन करते हुए आवंटन हेतु ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराई जायेगी।
उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में राजकीय भूमि के रूप में केवल चारागाह भूमि ही उपलब्ध है, वहां पर आवश्यकतानुसार ग्राम पंचायत के प्रस्तावानुसार भूमि को आबादी भूमि में रूपान्तरित कर ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराई जायेगी। इनके अलावा इस पट्टा अभियान के दौरन समस्त ग्राम पंचायतों को उनकी आबादी भूमि का सीमाज्ञान भी कराया जायेगा।
भूमि दान के लिए दानदाताओं को प्रेरित किया जायेगा
पंचायती राज मंत्री  राठौड़ ने बताया कि अभियान में व्यक्तिगत दानदाताओं एवं व्यावसायिक घरानों व कंपनियों को सामुदायिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत निजी भूमि सार्वजनिक उपयोगार्थ एवं आबादी विस्तार के लिए ग्राम पंचायत को दान दिये जाने के लिए प्रेरित किया जाये।
उन्होंंने बताया कि दान में प्राप्त भूमियाें का ग्राम पंचायत के राजस्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा, जिससे प्राप्त भूमि पर पात्र भूमिहीन परिवारों को पट्टा जारी किया जा सके। श्री राठौड़ ने बताया कि नगरीय सीमा में सम्मिलित ग्राम पंचायतों के गांवों में सार्वजनिक उपयोग, सरकारी विभागों एवं आबादी विस्तार के लिए ग्राम पंचायतों को भूमि आवंटन कराये जाने सम्बन्धी आदेश नगरीय विकास विभाग द्वारा जारी किये जा रहे हैं।









Saturday 8 April 2017

शौर्य सम्मान करोडो भारतीयों का सम्मान- हनुमानराम





जोश जज्बे के साथ एकाग्रता से दुश्मन को परास्त किया जा सकता हैंः- शौर्य पुरस्कार विजेता जाट

शौर्य चक्र विजेता जाबांज का हुआ जगह-जगह स्वागत

वीर तेजाजी छात्रावास में हुआ अभिनंदन

बालोतरा। सीमा पर दुश्मनों की छाती को चलनी करने वाले वीर जाबांज शौर्य पुरस्कार से सम्मानित हनुमानराम जाट का पहली बार बालोतरा आगमन पर जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया। जाट का कल्याणपुर, पचपदरा, बालोतरा में स्वागत किया गया। वीर तेजाजी छात्रावास बालोतरा में जाट नवयुवक मंडल द्वारा विशाल अभिनंदन समारोह आयोजन किया गया।
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए शौर्य चक्र विजता हनुमानराम सारण ने कहा के यह सम्मान कराडो भारतीयों का सम्मान है। देश भक्ति जोश, लग्न एवं जज्बे के साथ टीम भावना से किया गया कार्य सफल अवश्य होता हैं। सफलता के लिए टीम प्रबंधन की भावना पर खरा उतरना आवश्यक हैं। उन्होने कहा कि हर भारतीय निजी स्वार्थ त्याग कर राष्ट्र प्रेम की भावना रखे तो आपसी सौहार्द का वातावरण बनेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बालोतरा उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट ने कहा कि जाबांज हनुमानराम जाट ने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी एकाग्रता और लग्न का परिचय देते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी जान पर खेल कर 3 आतंकियों को मौत के घाट उतारा हैं, हमारा सौभाग्य हैं कि इन वीर सपूत का दर्शन करने को मिला हैं। हम सभी को इनसे प्रेरणा लेकर अपने आस-पास के दुश्मन को पहचानना होगा, और उसकी पहचान करके अपने रास्ते से हटाते हुए लक्ष्य की ओर बढना होगा।
जाट नवयुवक मंडल के अध्यक्ष वगताराम जांगू ने स्वागत भाषण में कहा कि हमारे लिए गौरव की बात हैं कि समाज के एक यौद्धा ने देश की रक्षा के लिए साहस एवं बहादुरी का परिचय दिया। इससे बाडमेर ही नही प्रदेश का नाम देश भर में रोशन हुआ हैं। ऐसे वीर यौद्धाओं की वजह से ही हम घर में चैन की नींद से सोये रहते हैं। कार्यक्रम का संचालन खींयाराम चौधरी ने किया।

ढोल ढमाकों से साथ हुआ स्वागत

जबांज हनुमानराम जाट के बालोतरा आगमन पर ढोल ढमाकों साथ स्वागत किया गया। उपखंड अधिकारी पीएल जाट के साथ युवाओं ने देश भक्ति नारों के साथ फूलों की बरसात के साथ फूल मालाओं से लाद की अभिनंदन किया।

ये रहे उपस्थित

जाट नवयुवक मंडल के मीडिया प्रभारी बंशीलाल चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रहलादराम धतरवाल, जोगाराम सारण, प्रहलादराम तरड, खेमाराम सारण, दिनेश माचरा, डॉ. प्रभुआर चौधरी, केहराराम गोदारा, बाबूलाल गोदारा, सुरेश सियाग, गजेन्द्र गोदारा, चेतन चौधरी, चिमनाराम धतरवाल, राजेन्द्र बेनिवाल, सताराम लेगा, पदमाराम वेरड, बाबूलाल बेनिवाल, गिरधारीलाल सहित बडी तादाद में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

Tuesday 4 April 2017

ये दवाईयां जानकर भी नही खरीदे, आपके लिए खतरा साबित होगा

8 औषधियों को किया अवमानक घोषित

 जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की राज्य औषधि नियंत्रक इकाई द्वारा औषधि प्रयोगशाला परीक्षण में 8 दवाओं को अवमानक औषधि घोषित कर इन दवाइयों की बिक्री व संधारण पर रोक लगाई गयी है।

औषधि नियंत्रक श्री राजाराम शर्मा ने बताया कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के  तहत् मै. लोगोज फार्मा-हिमाचल प्रदेश की लेवोसेट्रिजन डिहाडिक्लोराइड टैबलेट (एमबोलेव-5) बैच संख्या एलई09/108/08, मै0 एफडीसी लिमिटेड- हिमाचल प्रदेश की सेफेजाइम टेबलेट (जीफी-200) बैच संख्या सीकेएम-0131001, मै. एलकम हैल्थ साईंस-साउथ सिक्किम की सेफेजाइम टेबलेट (टाक्सिम-ओ 200) बैच संख्या 6181782, मै. एलकम हैल्थ साईंस-ईस्ट सिक्किम की पेन्टाप्रोजोल गेस्ट्रो रेजिस्टेंट (पेन-40) बैच संख्या 6131847, मै. नोवरटिस सिंगापोर फार्मास्यिूटिकल्स प्राईवेट लिमिटेड-भिवांडी की विलडगलिप्टिन एण्ड मेटफोरमिन एचसीएल टेबलेट (जालरा-एम-50एमजी/500एमजी) बैच संख्या डब्ल्यूएल-153, डब्ल्यूएजे-835, मै. नोवरटिस फार्मा स्टैन-भिवांडी की टेबलेट विलडगलिप्टिन एण्ड मेटफोरमिन एचसीएल टेबलेट टेबलेट (गलाव्ज मेट-50एमजी/500एमजी) बैच संख्या डब्ल्यूएजे-485 व मै. नोवरटिस फार्मास्यूटिया-भिवांडी विलडगलिप्टिन टेबलेट (जालरा-50एमजी ) बैच संख्या बीडी-832को अमानक कोटि की औषधियां घोषित किया गया है। प्रदेश में परीक्षण में अमानक इन औषधियों की बिक्री एवं उपयोग प्रतिबंध रहेगा तथा इन औषधि निर्माताओं के अन्य उत्पादों के नमूने लेकर जांच करवाने के निर्देश दिये गये हैं।

Saturday 1 April 2017

गैस सिलेंडर फटने से ढाणी जली, बीपीएल परिवार आसमान तले

विधायक चौधरी मौके पर पहुँचे 2.5 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा

दिव्य पंचायत 

गिड़ा। तहसील क्षेत्र के सवाउ मूलराज    गांव में एक रहवासीय ढाणी में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिससे ढाणी पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गई। आग की लपटों को देख कर आस पास से ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का असफल प्रयास किये। घटना की जानकारी मिलने पर बायतु विधायक कैलाश चौधरी, गिड़ा नायब तहसीलदार नृसिंहाराम गौड़ भी मौके पर पहुंचे।

4 झोपों सहित, पड़वा और गुडाल राख

पटवारी मोटाराम थाकण ने बताया कि आग बीपीएल चयनित परिवार रेखाराम पुत्र उदाराम जाट के घर में लगी जिससे ढाणी में बने 4 कच्चे झोपे, एक पड़वा और गुडाल जलकर नष्ट हो गए, इसके अलावा कपडे लतों सहित बिस्तर, बर्तन भी आग की भेंट चढ़ गए। सिलेंडर फटने से लगी आग से गरीब परिवार आसमान तले आ गया, अपने आशियाने को जलते देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

विधायक चौधरी ने  विधायक कोटे से सहायता की घोषणा




मोके पर पहुंचे बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने बीपीएल परिवार के 2.50 लाख रूपये की घोषणा अपने मद से की, साथ ही हर संभव सहायता दिलाने का आस्वाशन दिया। विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत करवाने की घोषणा की। इसके अलावा सिलेंडर फटने से हुई घटना से गेस कंपनी के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने भी इंसयोरेंश क्लेम की रिपोर्ट तैयार की है।

ग्रामीणों ने एकत्रित की 1 लाख की राशि

आसमान तले आये बीपीएल परिवार की सहायता के लिए ग्रामीण भी आगे आये है। भजपा नेता चनणाराम बेरड़ ने बताया कि ग्रामीणों ने मिलकर 1 लाख के करीबन राशि एकत्रित की है, इससे गरीब परिवार को संबल मिलेगा।

फोटो: सिलेंडर फटने से जली ढाणी,
बेसुध मुख्या को ढांढस बंधाते विधायक।
आग से जली पेटी एवं अन्य सामग्री के दृश्य

divya panchayat daily