Wednesday 26 July 2023

विधानसभा क्षेत्र पचपदरा में 14 राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया क्रमोन्नत

विद्यालय क्रमोन्नत होने पर ग्रामीणों ने विधायक प्रजापत का जताया आभार
विधानसभा क्षेत्र पचपदरा में 14 राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया क्रमोन्नत।
बालोतरा. दिव्य पंचायत 
बुधवार को पचपदरा विधायक के बालोतरा स्थिति आवास पर ग्राम पंचायत भांडियावास के ग्रामीणों ने मुलाकात की और राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की ढाणी, भांडियावास को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने की खुशी में विधायक मदन प्रजापत का माला साफा पहनाकर आभार प्रकट किया।
पचपदरा विधायक के निजी सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि पचपदरा विधायक मदन प्रजापत की अनुशंसा से विधानसभा क्षेत्र पचपदरा में 14 प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया। लंबे समय से ग्रामीणों की मांग एवं दुरी को देखते हुए इन विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय महादेव नगर, आकड़ली बक्सीराम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय उदाणी गोदारों की ढाणी, असाडा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की ढाणी भांडीयावास, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भारताराम मेघवाल की ढाणी गोपड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जुंझाणियों की ढाणी कितपाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रावली ढाणी, ढाणी सांखला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की ढाणी मितली, कल्याणपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दईजी विश्नोई की ढाणी कुड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटालिया धामट, मूल की ढाणी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की ढाणी रामदेवपुरा नागाणा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिंधियों की ढाणी, पटाऊ खुर्द, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की ढाणी, पटाऊ खुर्द, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की ढाणी, तिरसिंगड़ी सोढा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों की ढाणी, तिरसिंगड़ी सोढा को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया।
इस दौरान भांडियावास सरपंच प्रतिनिधि भवदीप चारण, बाबूलाल नामा , बुदाराम चौहान , आसुराम सारण , जोगाराम, खियाराम सारण, प्रतापराम पुनड, हीरालाल चौहान, खरताराम, शिवलाल, चंद्र सिंह चारण, सवाई लाल पालीवाल, चंद्राराम नामा , धनाराम आदि मौजूद रहे।

dp