Tuesday 31 May 2022

1 किलो 30 ग्राम गांजा बरामद, आरोपी खेमाराम को गिरफ्तार किया

1 किलो 30 ग्राम गांजा बरामद, आरोपी खेमाराम को गिरफ्तार किया 

बालोतरा। पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देषानुसार जिला में अवैध मादक पदार्थाें की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी़ हेतु चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व वृताधिकारी वृत, बालोतरा के सुपरविजन में बाबुलाल नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में  ओमाराम उ0नि0 मय जाब्ता पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम द्वारा छतरियों का मोर्चा, बस स्टेण्ड बालोतरा में आरोपी खेमाराम को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 01 किलो 30 ग्राम अवैध गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।


कार्यवाही पुलिस:-  ओमाराम उ0नि0 मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.05.2022 को लोकल एवं स्पेषल एक्ट की कार्यवाही के प्रयास व कस्बा गष्त के दौरान क्षत्रियो का मोर्चा से नदी किनारे होते हुए गांधीपुरा की तरफ आने वाली स़ड़क पर एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ मे काले रंग का थैला लिए पुलिस वाहन के सामने आता दिखाई दिया, जो अचानक सामने से पुलिस की गाड़ी को देखकर हड़बड़ा कर हाथ मे लिये थैले को लेकर सड़क छोडकर नदी की तरफ भागने लगा। जिस पर संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा घेरकर दस्तयाब कर नाम पता पुछने पर अपना नाम खेमाराम पुत्र मांगीलाल जाति प्रजापत उम्र 35 साल निवासी भूंका भगतसिह पुलिस थाना सिणधरी होना बताया। खेमाराम के पास लिए थैले मे कोई अवैध, प्रतिबंधित वस्तु होने का अंदेषा होने पर नियमानुसार तलाषी ली गई तो खेमाराम के पास मिले काले रंग के थैले को चैक किया तो थैले मे अखबार व पोलिथिन की थैली में 01 किलो 30 ग्राम गहरे हरे रंग का पदार्थ गाजां भरा मिला। जिसको जब्त किया जाकर आरोपी खेमाराम को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना बालोतरा पर आरोपी के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान व पुछताछ की जा रही है।

आरोपी का नाम व पता -  खेमाराम पुत्र मांगीलाल जाति प्रजापत उम्र 35 साल निवासी भूंका भगतसिह पुलिस थाना सिणधरी जिला बाड़मेर।

पुलिस टीम का विवरण:-

बाबुलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा। 

 ओमाराम उ0नि0 पुलिस थाना बालोतरा।

 गणेषाराम हैड कानि0 807 पुलिस थाना बालोतरा।

 देवाराम कानि0 1322 पुलिस थाना बालोतरा।

 उदयसिंह कानि0 1002 पुलिस थाना बालोतरा।

 राकेष कुमार कानि0 1484 पुलिस थाना बालोतरा।

राजुमल चालक कानि0 1850 पुलिस थाना बालोतरा।


गंदे नाले में फंसे गोवंश को सुरक्षित निकाला बाहर

गंदे नाले में फंसे गोवंश को सुरक्षित निकाला बाहर



बालोतरा। स्थानीय बीपीएल क्वार्टर के सामने गंदे नाले में गोवंश के फसने की सूचना मिलने पर कृष्णा सेवा संस्थान के सदस्यों ने नागरिकों की मदद से गोवंश को बाहर निकाला!
कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि कृष्णा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष लेखराज प्रजापत के पास जब गोवंश के नाले में फसने की सूचना मिली तो लेखराज संस्थान के सदस्यों के साथ वहां पहुंचकर गोवंश को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई,कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि नाले के आसपास कई जगह पर तार बंदी टूटी हुई है जिसकी वजह से कई पशु नाले में गिर जाते है और तङप तङप कर अपनी जान गंवाते है,स्थानीय नगर परिषद कार्मिकों को इस और ध्यान देकर तार बंदी को दुरुस्त करवाने का कार्य करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो, और वहां पर विचरण करने वाले अन्य पशुओं की जान को बचाया जा सके!

राजस्थान सरकार हर ग्राम पंचायत पर पशु चारा शिविर खोलें-चौधरी

 राजस्थान सरकार हर ग्राम पंचायत पर पशु चारा शिविर खोलें-चौधरी 


दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क / घमंडाराम परिहार
बायतु 
भीषण गर्मी होने के कारण पशुओं के लिए पीने का पानी नहीं है ।राजस्थान सरकार द्वारा पशुओं के लिए चारे पानी की व्यवस्था करें भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक तिलोक चौधरी ने बताया कि बायतु विधानसभा क्षेत्र में पानी की बहुत ही भयंकर कमी होने के कारण  किसान एवं आमजन बहुत परेशान हैं। राजस्थान सरकार पशुओं के लिए अलग से हर ग्राम पंचायत स्तर पर खारे पानी की व्यवस्था करें ताकी ग्रामीणों एवं किसान भाइयों को कुछ राहत मिले एवं चौधरी ने सवाऊ पदम सिंह ग्राम पंचायत पर स्थित पशु शिविर पर जाकर गायों के चारे पानी के बारे में जानकारी ली।

जिला कांगे्रस कार्यालय में शोक सभा आयोजित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यज्ञदत्त जोशी का निधन पर कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

जिला कांगे्रस कार्यालय में शोक सभा आयोजित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यज्ञदत्त जोशी के निधन पर कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि



बाड़मेर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, अधिवक्ता यज्ञदत्त जोशी के निधन पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में शाम 4 बजे शोक सभा का आयोजित हुई। श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष फतेह खान ने कहा कि यज्ञदत्त जोशी बाड़मेर कांगे्रस के एक बड़ा नाम था। जब भी कांग्रेस की बात होगी, जोशी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्व. जोशी ने अपनी पूरी जिंदगी बिना स्वार्थ के पार्टी को अपना र्स्वोच्च न्यौछावर किया। आज के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को उनसे प्ररेणा लेकर पार्टी के प्रति समर्पित होना चाहिए। शोक सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धनराज जोशी ने कहा कि जोशी के मन मस्तिक्ष में गांधी वादी सोच व विचारधारा प्रवाहित थी और पूरा
जीवन कांग्रेस के सिद्धांतों की पालन करने एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए समर्पित कर दिया था। पूर्व जिला उप प्रमुख सोहनलाल चौधरी ने कहा कि स्व. जोशी कांग्रेस संगठन के मजबूत स्तंभ थे। उनके निजी स्तर पर भी सभी लोगों से अच्छे रिश्ते रहे हैं और उन्होने हर समय हर संभव मदद की हैं। ऐसे सिद्धांतों के धनी स्व. जोशी को आज पूरा कांगे्रस परिवार नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कांगे्रस के वरिष्ठ पदाधिकारी मेवाराम सोनी ने कहा कि यज्ञदत्त जोशी का निधन ना सिर्फ उनके लिए
पार्टी स्तर पर बल्कि निजी स्तर पर भी बड़ी क्षति हैं। पार्टी में उन्हे स्थापित करने एवं पार्टी के सिद्धांतो पर हर हाल में चलने के लिए वह उन्हे हर समय प्रेरित करते रहे हैं। उन्होने कभी पद की लालसा नहीं रखी और नि:स्वार्थ भाव से पार्टी के प्रति सर्मपित रहे। पूर्व सरपंच गोरधनसिंह राठौड़ ने कहा कि आज जिला कांग्रेस संगठन ने जोशी के रूप में एक अनमोल हीरा खो दिया। पार्टी में उनका योगदान हर समय याद किया जाएगा। जोशी पार्टी के प्रति निष्ठावान एवं समर्पित रहे हैं। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष फतेह खान सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर एवं उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने जोशी के घर पहुंचकर शोक संदेश सपुर्द किया एवं परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया। इस अवसर पर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, चैनसिंह भाटी, छगनलाल जाटव, दमाराम परमार, महावीर बोहरा, सिकंदर खिलजी, नरेशदेव सारण, दिनेश भंसाली, दीन मोहम्मद, उप प्रधान छोटूसिंह, जगदीश जाखड़, तरूण बालवानी, प्रिंस, गजेन्द्र बोहरा, रहीमखान छीपा, स्वरूपसिंह पंवार, मांगाराम मेघवाल, मोहनलाल सोंलकी, नीरज जोशी, गोरीशंकर व्यास एवं निलेश शारदा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

बालोतरा अरबन बैंक के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न, पचपदरा में शाखा खोलने हेतु केन्द्र का आवंटन

 बालोतरा अरबन बैंक के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न

दिव्य पंचायत

बालोतरा / बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. बालोतरा के संचालक मण्डल की बैठक अध्यक्ष शान्तिलाल बालड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बालड़ ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक-जयपुर द्वारा बैंक की पचपदरा में शाखा खोलने हेतु केन्द्र का आवंटन कर दिया है। शीघ्र ही शाखा खोलने हेतु कार्यवाही की जायेगी। ताकि ग्राहकों को अधिकतम सुविधाएं मिल सके। प्रबन्ध संचालक गौतम सिंह जैन ने बताया कि बैठक में नये सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गई एवं नये ऋण स्वीकृत किए गए।


जैन ने बताया कि संचालक मण्डल द्वारा अंशधारकों की दुर्घटना से मृत्यु होने पर Rs. 2.00 (दो लाख) का दुर्घटना बीमा कराने का निर्णय लिया गया है ताकि अंशधारकों को लाभ प्राप्त हो सके। बैंक द्वारा सभी प्रकार की ऑनलाईन सुविधा RTGS NEFT ATM, IMPS, E-Com एवं UPI इत्यादि आधुनिक सेवाएं सभी सम्मानीय ग्राहकों को दी जा रही है। भविष्य में ओर अधिक सेवाएं प्रदान हेतु बैंक प्रयत्नशील है।

बैठक में उपाध्यक्ष गणपतलाल ढेलडिया, संचालकगण अरिहन्त तातेड़, कान्तीलाल जीरावला, डॉ. घेवरराम भील, डूंगरचन्द सालेचा तारा खत्री, लालचन्द पुनीत, हस्तीमल जाटोल, हुलासचन्द बाफना, महेन्द्रकुमार छाजेड़, रीटादेवी छाजेड़ एवं रमेश टावरी सहवृत सदस्य ने भाग लिया एवं उनके द्वारा कई महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये गये।

बिशनोई समाज गुङामालानी ने लिया मृत्युभोज, बालविवाह एवं नशा मुक्ति का निर्णय। समराथल फाउंडेशन के निर्देशन में होगा समाज में शैक्षणिक उत्थान।

 बिशनोई समाज गुङामालानी ने लिया मृत्युभोज, बालविवाह एवं नशा मुक्ति का निर्णय।

समराथल फाउंडेशन के निर्देशन में होगा समाज में शैक्षणिक उत्थान
दिव्य पंचायत के लिए अर्जुन दर्जी की रिपोर्ट
गुड़ामालानी  सोमवती अमावस्या के दिन उपखंड मुख्यालय स्थित बिशनोई धर्मशाला गुङामालानी में बिशनोई समाज की आम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाङमेर ओमप्रकाश विश्नोई के निर्देशन एवं प्रेरणा से बिशनोई समाज गुङामालानी ने सर्वसम्मति से मृत्युभोज, बालविवाह बंद करने और हर प्रकार के सामाजिक आयोजन एवं ओसर-मौसर में पूर्णतः डोडा अफीम नशा बंद करने का फैसला लिया। समाज के निर्णयों की अवमानना करने पर समझाइश की जायेगी और नहीं मानने पर कानूनी सहायता ली जायेगी। इस अवसर पर सीईओ ओमप्रकाश मांजू ने कहा कि बालविवाह और नशा सबसे बड़ी समाजिक समस्या है। बालविवाह और नशे से परिवार टूट रहे है और आये दिन तलाक के मामले सामने आ रहे है। घर, परिवार और समाज को बचाने के लिए यह कदम उठाना अति आवश्यक है। शिक्षा के क्षेत्र में समाज के होनहार व जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा हेतु समराथल फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई के निर्देशन में फाउंडेशन के कार्यक्षेत्र का बढ़ाने व संस्था को आर्थिक रूप मजबूत करने हेतु गुड़ामालानी क्षेत्र से समाज सेवा से जुड़े करीबन 50 लोगों ने समराथल फाउंडेशन से जुड़ने की सहमति प्रदान की। 



समराथल फाउंडेशन के अध्यक्ष व बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्नोई के आज गुडामालानी दौरे के दौरान फाउंडेशन को आर्थिक मजबूती प्रदान करने की अपील पर 22 समाजसेवियों द्वारा समराथल भामाशाह बनने की सहमति प्रदान की है। ऐसे ही 29 प्रबुद्धजनों द्वारा समराथल फाउंडेशन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने की रजामंदी प्रदान की गई। इससे पूर्व ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा सामाजिक बंधुओं को अभावग्रस्त बच्चों की रोजगारोन्मुखी उच्च शिक्षा के लिए लिए काम कर रहे समराथल फाउंडेशन से जुड़ने की अपील की गई। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से कहा कि हम समाज की वजह से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। समाज ने आज तक जो सब कुछ दिया है समाज का ऋण चुकाने का अवसर बहुत कम लोगों को मिलता है और हम भाग्यशाली है कि हमको ऐसा अवसर प्राप्त हो रहा है। हमें ऐसे संगठनों में अवश्य ही मदद करनी चाहिए जिससे अभावग्रस्त, कम सक्षम लोगों के सपनों को पंख लग सके। हालांकि समाज सेवा का कार्य किसी तपस्या से कम नहीं है लेकिन फिर भी समर्पण भाव से सेवा करने वाले लोगों की कृतज्ञता का पुण्य ईश्वर निश्चित रूप से उन्हें प्रदान करता है। इस अवसर पर गुड़ामालानी विश्नोई समाज अध्यक्ष मानाराम पूनिया,पर्यावरण प्रेमी ठेकेदार भागीरथराम कड़वासरा,डाबड़ सरपंच पांचाराम गोदारा, आडेल उपप्रधान प्रतिनिधि देवाराम ढाका,गोगाराम खीचड़,जयराम पंवार,नारायणराम गोदारा, पप्पूराम गोदारा, लालाराम, डॉक्टर फूसाराम, दिनेश कुमार,भजनलाल, लादूराम कड़वासरा, बाबूलाल तेतरवाल, ओमप्रकाश खिलेरी,भजनलाल,भंवरलाल साहू, मोहनलाल गोदारा, सुजानाराम गोदारा,गोरखाराम जाणी, डॉ विजयचंदन विश्नोई सहित सैकड़ों प्रबुद्ध जन मौजूद थे। समराथल फाउंडेशन से जुड़ने वाले सभी समाजसेवियों का सीईओ बाड़मेर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

divya panchayat news paper





 

विश्व की सबसे प्रेरक महिलाओं का स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट द्वारा सम्मान बाड़मेर निवासी डॉ नीलम चौधरी का हुआ बहुमान ।

 विश्व की सबसे प्रेरक महिलाओं का स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट द्वारा सम्मान

बाड़मेर निवासी डॉ नीलम चौधरी का हुआ बहुमान 


दिव्य पंचायत
बाड़मेर  । इंटरनेशनल इनोवेटिव फ्यूचर एजुकेशन समिट 2022 के अवसर पर, स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट ैठच् ने द मोस्ट  वूमेन ऑफ़ द अर्थ अवार्ड  का आयोजन  29 मई 2022 को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में दुनिया के 12 देशों के लोगों की उपस्थिति में  स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट के फाउंडर और चेयरमैन पीयूष पंडित के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
बाड़मेर निवासी डॉ नीलम का हुआ बहुमान-सीमान्त बाड़मेर की रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नीलम चौधरी को ष्द मोस्ट वूमेन ऑफ द अर्थ अवार्डष् से सम्मानित किया गया। डॉ नीलम कई सामाजिक संस्थानों के माध्यम से सामाजिक सरोकार निभा रही है। पहले भी प्रदेश में मिसेज राजस्थान,सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए राष्ट्रपति सम्मान ,केंसर जागरूकता सम्मान के साथ साथ थार के वीर संस्थान के माध्यम से शहीद परिवारों के लिए भी कार्य कर रही है । डॉ नीलम को राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान मिलने पर बाड़मेर वासियों में खुशी की लहर है ।

ग्राम पंचायत जेठन्तरी में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया

 ग्राम पंचायत जेठन्तरी में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया

दिव्य पंचायत के लिए राजेश भाटी की रिपोर्ट

 समदड़ी निकटवर्ती जेठन्तरी में तम्बाकू निषेध की ली शपथ, तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में दिया संदेशनिरोगी राजस्थान के अभियान के अंतर्गत तम्बाकू मुक्त राजस्थान के दौरान  ग्राम पंचायत जेठन्तरी  में तंबाकू निषेध व  सपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में एएनएम इकबाल कौर ने बताया कि तम्बाकू निषेध की शपथ ली गई साथ तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।  तम्बाकू न खाए साथ ही दूसरों को भी तम्बाकू नही खाने की सलाह देने के बारे में व पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करे तम्बाकू से होने वाले दुष परिणाम के बारे में विस्तार पूर्ण जानकारी दी  ग्राम पंचायत में तम्बाकू निषेध कार्यक्रम दौरान मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन वीसी के जरिए  तंबाकू निषेध को लेकर संबोधन को सुना गया वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठन्तरी  में भी तंबाकू मुक्त राजस्थान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास अधिकारी आम सिंह भायल ,सरपंच कैलाश कंवर ,  पूर्व सरपंच भवर सिंह ,CHO तोगाराम ,एएनएम इकबाल कौर ,लिपिक हुकमाराम ,ईमित्र संचालक राजेंद्र कुमार  ,पंचायत सहायक गौतम चन्द , सहिव के गणमान्य लोग मौजूद रहे

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी सिंगर सिद्धू मुसेवाला के यहां पहुंचे

चंडीगढ़।
 पंजाब के सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद आज उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया। मुसेवाला कि निधन पर पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने उनके निवास पर पहुंच कर शव के अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की और मुसेवाला के अंतिम संस्कार में शामिल होकर परिजनों को सांत्वना दी। 

पन्नालाल सलुंदिया देशांतरी समाज के अध्यक्ष बने।



पन्नालाल सलुंदिया देशांतरी समाज के अध्यक्ष बने। 
दिव्य पंचायत 
बालोतरा - भृगु वंशीय ब्राह्मण देशांतरी समाज विकास समिति बालोतरा की साधारण बैठक आयोजित हुई। इस दौरान चुनाव अधिकारी शिवलाल एल. सलुंदिया की देखरेख में समिति के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। सर्व सम्मति से पन्नालाल सलुंदिया को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष पद पर घेवरचंद गौड़, सचिव भैरूलाल एल. सलुंदिया, कोषाध्यक्ष सवाई घोषी, संगठन मंत्री दौलाराम लालियाण, भंडार मंत्री मेवाराम पबोसिया को नियुक्त किया गया।
 कार्यकारिणी में प्रेमप्रकाश, विक्रम, संदीप, शांतिलाल, गोरधन सदस्य मनोनीत हुए हैं। चुनाव अधिकारी शिवलाल एल. सलुंदिया ने नवमनोनीत पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई। पूर्व अध्यक्ष कुंदनमल जोशी व नवमनोनीत अध्यक्ष पन्नालाल सलुंदिया ने समाज हित व विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षाविद मांगीलाल सलुंदिया, कुंदनमल रावल, मंगलाराम लालियाण, प्रवीण रावल, प्रकाश लालियाण, राणाराम लालियाण, लूणाराम घोषी, मीठालाल रावल, भगवानदास रावल, मांगीलाल सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन मौजूद थे। पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षाविद मांगीलाल सलुंदिया ने आभार व्यक्त किया।

भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक में फोटोयुक्त बूथ समिति के लिए नियुक्त किए विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी

भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक में फोटोयुक्त बूथ समिति के लिए नियुक्त किए विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी

सांसद सेवा केंद्र में जनसुनवाई के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक

बाड़मेर

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सांसद सेवा केंद्र, बाड़मेर में जनसुनवाई के माध्यम से आमजन व कार्यकर्ताओं से संवाद कर जनसुनवाई के माध्यम से उनकी समस्याएं सुनी तथा कहा कि क्षेत्र की जनता के हितों के लिए प्राथमिकतापूर्वक कार्य करना मेरा कर्तव्य और संकल्प है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, डॉ. प्रियंका चौधरी, चौहटन प्रधान रूपाराम सारण, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल, जिला महामंत्री बालाराम मूंढ़, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई एवं जिला प्रवक्ता ललित बोथरा सहित भाजपा बाड़मेर के अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 जिला भाजपा कोर कमेटी की बैठक के दौरान समन्वय समिति की भी बैठक हुई। इस दौरान फोटो युक्त बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्व प्रदान किए गए। चौहटन विधानसभा के लिए अनंतराम विश्नोई, बाड़मेर विधानसभा में शहर के लिए दिलीप पालीवाल तथा ग्रामीण हेतु डॉ. प्रियंका चौधरी, शिव के लिए लक्ष्मण बडेरा तथा बायतु विधानसभा क्षेत्र के लिए बालाराम मूंढ़ को समन्वयक नियुक्त करके अधिकृत किया गया। इस दौरान खाली पड़े तथा निष्क्रिय रहे पदाधिकारियों तथा मंडल अध्यक्षों के बदलने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल को अधिकृत किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की कार्य योजना तैयार करने को लेकर रणनीति तैयार की गई।

भाजपा जिला प्रवक्ता ललित बोथरा ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हुए हैं। इस अवधि में राष्ट्रहित एवं जनहित के कई फैसले लिए गए हैं तथा आमजन के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। इसीलिए भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएं। साथ ही प्रदेश की गहलोत सरकार के कुशासन एवं प्रबंधन के कारण त्रस्त आमजन को राहत प्रदान करने के लिए आंदोलन के लिए तैयार रहें। भाजपा कार्यकर्ताओं को दोहरी रणनीति के साथ काम करना होगा। आदूराम मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ता केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों के दरवाजे तक जाएंगे। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही पार्टी से आमजन को जोड़ा जाएगा।

Sunday 29 May 2022

बांठिया ने अपने पुत्र एवं पुत्री की शादी की सालगिरह मनाई

बालोतरा। 
समाजसेवी ओम  बांठिया ने अपने पुत्र एवं पुत्री की शादी की सालगिरह सेवा कार्यों के साथ  मनाई ।   बांठिया ने जन्म दिवस एवं शादी की खुशी के अवसर पर प्राणी मात्र की सेवा करने का आह्वान के क्रम में पुत्री श्वेता  विशाल सा पटवारी द्वारा मा आई नाथ गौशाला में गायों को चारा एवं सवेरा संस्थान में छात्रों को सहयोग प्रदान किया गया। पुत्र अभिषेक अनीता द्वारा भी शादी के सालगिरह के उपलक्ष में भी गायों को चारा एवं स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से नेत्र चिकित्सा शिविर के लिए राशि प्रदान की गई ।    बांठिया का  मानना है कि हमारे धर्म, आत्मा के प्रति   हमे सजग रहना चाहिए ,सामायिक प्रभु भक्ति अवश्य करने के साथ ही  समाज ,राष्ट्र के प्रति योगदान अवश्य होना चाहिए, पर्यावरण शुद्धि, पौधारोपण, प्राणी मात्र की सेवा के लिए अपने उपार्जित अर्थ का कुछ प्रतिशत अवश्य विसर्जन करना चाहिए।  परमार्थ सेवा, पीड़ित मानवता की सेवा को कर्तव्य  मानकर ,खुशिया बांटने से ही जीवन में  खुशियां, संतोष, आनंद प्राप्त होता हैं।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बाठिया ने लिया जिला अस्पताल का जायजाबिगड़ी सफाई व्यवस्था देख हुए नाराज

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बाठिया ने लिया जिला अस्पताल का जायजा

बिगड़ी सफाई व्यवस्था देख हुए नाराज

मीडिया से हुए रूबरू

बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
गणपत बांठिया ने रविवार को राजकीय नाहटा जिला अस्पताल पहुंच कर भर्ती मरीजों की कुशल क्षेम पूछ कर अस्पताल में फैली गंदगी को देखकर नाराजगी जताई।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बाठिया ने जिला अस्पताल का जायजा लेकर मरीजों की कुशल से पूछ कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बाठिया ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के नही होने पर वरिष्ट चिकित्सक डॉ आर एल खत्री व नर्सिंग अधीक्षक
मदनलाल जीनगर से वार्ता कर अस्पताल की के बारे जानकारी ली।
उन्होंने ने बताया कि अस्पताल में करीब 10 डॉक्टरों के पद रिक्त चल है।अस्पताल में डेंटल,ई इएनटी,रेडियोलॉजिस्ट के पद भी खाली है।उसके बाद बांठिया नर्सिग अधीक्षक के साथ अस्पताल का जायजा लिया।बाठिया ने लेबोरेटरी, जनरल वार्ड, सर्जिकल वार्ड,पेडिट्रीय वार्ड में भर्ती मरीजो की कुशल क्षेम पूछ कर मरीजो के परिजनो से इलाज के बारे में जानकारी ली।अस्पताल के ऊपरी मंजिल पर बने बच्चों के वार्ड में भर्ती बच्चों को परिजनों द्वारा गत्ते से हवा डालते देखा।वार्ड में लगे कूलर भी बंद नजर आए।मरीज के परिजनों ने बताया कि अस्पताल वार्डो में बने शौचालय ताले में बंद है। 
अस्पताल में भर्ती मरीजों को सिर्फ एक कॉटेज वार्ड में बना शौचालय उपयोग में लिया जा रहा है।अस्पताल में फैली गंदगी को देखकर अस्पताल
प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए नर्सिंग अधीक्षक जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था सुधारने सुधारने को कहा।बांठिया ने नर्सिंग अधीक्षक को बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वस्थ भारत को गति देने की बात कर रहे हैं मगर राजकीय नाहटा अस्पताल को जिला अस्पताल दर्जा मिलने के बावजूद भी सफाई के हालात बहुत ही खराब है अस्पताल अस्पताल प्रशासन की अनदेखी का नजारा यहां आने वाले मरीजों को मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।


मीडिया से हुए रूबरू:-
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत
बांठिया ने जिला अस्पताल का जायजा लेने के बाद मीडिया से रूबरू हुए। बांठिया ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राजकीय नाहटा अस्पताल में सफाई व्यवस्था बहुत ही खराब है। जिला अस्पताल झज्जर अवस्था में है कोई भी मरीज के लिए फायदेमंद नहीं है यहां आने वाला मरीज अस्पताल की गंदगी को देखकर और यहां से बीमारियां लेकर जाएगा मरीज थोड़ा सा सीरियस होने पर भी जोधपुर रेफर किया कर दिया जाता है विधायक मदन प्रजापत पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ घोषणा करने से कुछ नहीं हो सकता ट्रामा सेंटर की घोषणा हुए कई साल हो गए हैं मगर आज दिन तक शुरू नहीं हो पाया है अस्पताल में बनने वाला आईसीयू वार्ड भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है विधायक अस्पताल की तरफ ध्यान दें। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को आधार कार्ड के बिना पर्ची नही बनाने की भी जानकारी मिल रही है।मेने पीएमओ से बात कर आपातकाल में आने आने वाले मरीजों को मोबाइल नंबर पर पर्ची बनाने का निवेदन किया है। अगर इन बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो मैं कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ जाऊंगा।

महादेव कॉलेज बायतू में हुआ पौधारोपण व व्याख्यान

बायतु । महावीर शिक्षा एवं सेवा संस्थान द्वारा संचालित अरणेश्वर धाम के पास स्थित महादेव कॉलेज बायतु में वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग की भयावहता के बीच जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल को आगे बढ़ाते हुए विभाग के तत्वाधान में ग्रीन रीचर्स ग्रीन केंपस मिशन में महादेव कॉलेज बायतु भी जुड़ा। इस दौरान मिशन के समन्वयक एवं जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि मिशन का मुख्य विषय प्लांट मोर ब्रीथ प्योर लिव मोर रखा गया है इसी मिशन में आज महादेव कॉलेज बायतु के विद्यार्थियों को उनके नाम के आधार पर पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया और उससे शपथ ली गई कि जब तक वह महाविद्यालय में अध्ययन करेंगे तब तक उस पौधे की देखभाल करेंगे। 
इसी क्रम में महादेव कॉलेज के प्रांगण में पौधे लगाए गए जिसे महाविद्यालय द्वारा एक पौधा गोद लिया गया गया इस अनूठी पहल का समिति सचिव एडवोकेट लोकेश चौधरी, स्टाफ भारत भारत भूषण चौहान, कविता जोशी एवं मोहनलाल चंद्रपाल, मनोज कुमार, मोहनलाल  सियाग, मोहन लहुआ तथा विद्यार्थी ठाकराराम जगदीश देवेंद्र सिंह रेखा राम  कमला दिव्या भावना चौधरी मीना लेहरों गणेश कुमार थानाराम विक्रम कड़वासराआदि समस्त विद्यार्थियों ने पश्चिमी राजस्थान को हरा-भरा करने एवं हर तरह के सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा इस कार्य को सफल बनाने के लिए हर संभव योगदान करने का संकल्प लिया गया पश्चिमी राजस्थान को हरा-भरा करने की मुहिम में महादेव कॉलेज बायतु भी जुड़ा।

Saturday 28 May 2022

युवा कांग्रेस के यंग इंडिया के बोल सीजन-2 का पोस्टर विमोचन बाड़मेर में


यंग इंडिया के बोल सीजन -2 का पोस्टर विमोचन आज बाड़मेर जिले में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी जी के आवास पर किया गया जिले में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा यंग इंडिया बोल सीजन 2 कि लॉन्चिंग की गई जिसमें महेंद्र जी चौधरी जिला प्रमुख बाड़मेर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बाड़मेर लक्ष्मण गोदारा , महावीर जी जैन पार्षद नगर परिषद बाड़मेर ,नरेश देव सारण नगर परिषद पार्षद, बिंजा राम गोदारा एडवोकेट, रायचंद छात्र नेता, अशोक जी सरपंच जाजड़ा ,रेखाराम मूंढण छात्र नेता ,चेतन जी चौधरी छात्र नेता तथा विपिन नूनिया यंग इंडिया के बोल प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता  एवं पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ ने पोस्टर विमोचन किया। इससे पूर्व में इंडिया बोल के तहत पूरे भारत से हजारों युवाओं का रजिस्ट्रेशन कर उनका साक्षात्कार किया उसके बाद में जिलों व विधानसभाओं में प्रवक्ताओं के रूप में नियुक्ति दी गई ! सीजन-1 की सफलता व युवाओं की मांग पर सीजन 2 का आगाज किया गया है जिसमें राजनीति से वंचित युवाओं को उचित मंच देने के लिए पूरे देश में यह अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज बाड़मेर में पोस्टर विमोचन किया गया और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से युवाओं को जोड़ने के लिए उचित मंच युवाओं को देने का कार्य भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है

डॉ ललित के पंवार ने ज्ञान दिशा स्कूल में पौधारोपण किया

डॉ ललित के पंवार ने ज्ञान दिशा स्कूल में पौधारोपण किया


राजस्थान लोक सेवा आयोग के  पूर्व चेयरमैन डॉ ललित के पंवार ने ज्ञान दिशा स्कूल में पौधारोपण किया एवं विद्यालय प्रगति एवम शिक्षा कार्य की जानकारी प्राप्त की । ज्ञान दिशा विद्यालय परिसर में पौधारोपण करते  हुए डॉ पवार ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ,पौधारोपण के माध्यम से वसुंधरा को हरी-भरी बनाने का प्रयास करना चाहिए, जन्म दिवस एवं खुशी के अवसरों के साथ ही अपने आवास एवं व्यवसाय  स्थलों पर भी पौधारोपण करना चाहिए। विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष लालचंद पटवारी ने पवार का  साफा पहनाकर स्वागत किया ।  प्रधानाचार्य विशाल पटवारी ने विद्यालय में शिक्षाके साथ ही विभिन्न माध्यम से छात्रों की प्रतिभा को विकसित करने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी  प्रदान की, विद्यालय परिसर में प्रारंभ से ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ  पौधारोपण कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया। विशेष अतिथि नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन , पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दामोदर व्यास ,महावीर इंटरनेशनल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया एवं विद्यालय विकास समिति के सदस्यों ने पौधारोपण किया। सचिव श्वेता ने आभार ज्ञापित किया ,विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

खरनाल में भव्य तेजाणा मंदिर के शिलान्यास का आमंत्रण देने हेतु आज पधारेगा मंदिर प्रतिनिधि मंडल

 खरनाल में भव्य तेजाणा मंदिर के शिलान्यास का आमंत्रण देने हेतु आज  पधारेगा मंदिर प्रतिनिधि मंडल

पीले चावल देकर समारोह में भाग लेने हेतु न्योता दिया जाएगा



किसान कौम के लोकदेवता सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की जन्मस्थली नागौर जिले के खरनाल स्थित ''तेजाणा'' देश में नामचीन धार्मिक व पर्यटन स्थल के साथ-साथ पर्यावरण एवं जल संरक्षण की भी अनूठी मिसाल पेश करता हुआ खरनाल में करीब चार सौ करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले लोकदेवता तेजाजी महाराज का प्रस्तावित मंदिर गुजरात के प्रसिद्ध अक्षरधाम की तर्ज पर बनाया जाएगा और मंदिर का शिलान्यास आगामी 10 जून को होगा। रास्ट्रीय तेजा दर्शन समिति के प्रवक्ता रमेश मिर्धा  ने बताया कि शिलान्यास समारोह में आमंत्रण न्योता देने हेतु खरनाल मंदिर समिति रविवार को बाड़मेर का दौरा कर खरनाल तेजा स्थली के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया की अगुवाई में आज बाड़मेर शहर व जिले के सभी प्रमुख क्षेत्रो का दौरा कर संपूर्ण किसान कौम को 10 जून के मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने का न्यौता देंगे। प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय श्री वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान खरनाल के अध्यक्ष सुखराम खुङखुङिया,  महासचिव भंवरलाल निंबड़, उपाध्यक्ष भंवरलाल गोरसिया ( पूर्व प्रधान पांचु) , कन्हैया लाल सियाग( पूर्व प्रधान नोखा),  हरिराम जाजङा खरनाल अध्यक्ष राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव समिति, बिट्टू नेण प्रतिनिधि डॉ अजय सिंह चौटाला हरियाणा बाङमेर आयेंगे।तेजल महाकुंभ के बाड़मेर यात्रा प्रभारी रूपसिंह जाखड़ ने बताया कि

न्योते का शुभारंभ सुबह 9 बजे वीर तेजाजी मंदिर जाट कॉलोनी में पूजा अर्चना कर किया जाएगा। ततपश्चात 10बजे जाट चेरिटेबल ट्रस्ट नेहरू नगर में बैठक आयोजित कर निमंत्रण दिया जाएगा। इसके पश्चात 12 बजे धोरीमन्ना,01 बजे रामजी का गोल, 02 बजे गुड़ामालानी, 03 बजे सिणधरी, 04 बजे बायतु , और 05 बजे बायतु क्षेत्र का दौरा कर प्रतिनिधि मंडल न्यौता देगा।कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्र के सैकड़ो लोग शामिल होंगे।

जटिया समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान



शनिवार की रोज जटिया समाज हनुमान मंदिर में जटिया समाज के नवचयनित पटवारियों व एमबीबीएस में चयन प्रतिभाओं का सम्मान जटिया समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल, पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारियां, समाज के महामंत्री चंदन जाटोल, टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल द्वारा किया गया। इस दौरान समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल ने कहा कि समाज की प्रतिभाएं अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। हर प्रतियोगी परीक्षा में समाज के युवाओं का चयन होना अन्य युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। युवाओं का सम्मान करना उन्हें और आगे उच्च पदों पर जाने के लिए प्रोत्साहन है ताकि अन्य भी उससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। इस दौरान समाज के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारियां ने कहा कि समाज में बालक और बालिकाएं सम्मान रूप से अध्ययन कर आगे बढ़े। समाज स्तर पर भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए लाईब्रेरी सहित अन्य सुविधाएं शुरू करना युवाओ के लिए आगे बढ़ने की सीढी है। इस दौरान समाज के महामंत्री चंदन जाटोल ने कहा कि समाज युवाओं के लिए हर संभव सहयोग हेतु तैयार है। युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में मेहनत कर आगे बढ़े परिवार और समाज का नाम रोशन करें। इस दौरान टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल ने भी अपने विचार रखते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन युवाओं को बधाईयां दी। इस अवसर पर श्रवण जाटोल, व्या. भागीरथ जाटोल, मनसुखदास फुलवारियां, अरविंद जाटोल, रवि जैलिया, हेमंत, बलदेव तिगोया, कपिल चौहान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शार्ट सर्किट होने से घर मे लगी आग

 शार्ट सर्किट होने से घर मे लगी आग 

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क 
बायतु 
पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कोलू के लुम्भोणी लेगों की ढाणी में रेखाराम पुत्र कौशलाराम लेगा का रहवासी घर में शनिवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पूरा घर जलकर खाक हो गया वही आसपास के लोगो ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया गया।वही भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ तत्काल पीड़ित परिवार के घर घटना स्थल पर पहुंच कर सम्बंधित अधिकारियों से बात कर हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया है।इस अवसर पर कुम्भाराम सियोल कोलू साथ उपस्थित रहे।

त्वरित गति और तत्परता से करें संघकार्य - संरक्षक श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर

त्वरित गति और तत्परता से करें संघकार्य - संरक्षक श्री

बाड़मेर, 28 मई।
ईशोपनिषद के पहले मंत्र पर हम बात कर चुके हैं। ऋषि-मुनियों द्वारा विशेष अवस्था में प्राप्त किया हुआ यह अनुभूत ज्ञान हर किसी को समझ में आ जाए यह आवश्यक नहीं है। जिन्हें यह समझ में नहीं आए, उनके लिए आगे बात कही गई है। ईशोपनिषद का दूसरा श्लोक है - "कुर्वन्नेवेह कर्माणि जिजीविषेत् शतं समाः। एवं त्वयि नान्यथेतोऽस्ति न कर्म लिप्यते नरे॥" ईश्वर ने हमें इस धरती पर भेजा है, यह जीवन दिया है तो हम 100 वर्ष तक जीने की कामना करें। 100 वर्ष जी कर हम क्या करें? भगवान द्वारा नियत कर्म, करणीय कर्म को करें। संघ का काम तभी हो सकेगा जब हम जीवित रहकर लोगों को प्रेरणा देते रहें, अतः यह कामना भी बुरी नहीं है। करणीय कर्म, जो भगवान द्वारा नियत है, वह हमको बांधता नहीं है ईश्वर की ओर ले जाता है। ऐसा ही यजुर्वेद का एक मंत्र हैं - "तच्चक्षुर्देवहितं पुरस्ताच्छुक्रमुच्चरत् । पश्येम शरदः शतं जीवेम शरदः शतं श्रुणुयाम शरदः शतं प्रब्रवाम शरदः शतमदीनाः स्याम शरदः शतं भूयश्च शरदः शतात् ॥" 100 वर्ष तक हमारी इंद्रियां कार्य करती रहे तो ही हम भगवान की बात सुन सकेंगे, भजन-कीर्तन कर सकेंगे, उन की ओर बढ़ते रह सकेंगे. हम 100 वर्ष तक देखते, सुनते, बोलते व चलते रहें, कोई कमी ना हो यह भगवान से प्रार्थना है। कमजोर शरीर, इंद्रियां, मन और बुद्धि वाला व्यक्ति श्री क्षत्रिय युवक संघ का काम नहीं कर सकेगा।

संघ की आज्ञा है आपको कि आपको संघ का काम करना ही है, लस्टम-पस्टम गति से नहीं, त्वरित गति से तत्परता के साथ करना है और जो भी हम करें वह मन-बुद्धि से स्वीकृत हो। हमारा अहंकार कहीं इसमें आड़े ना आ जाए। संघ में आकर हमारा और भगवान का मेल हो जाता है, इस अद्भुत संगम का अनुभव करें। जिन्होंने अनुभव किया है उनके जीवन में निखार आया है। हम भी वैसे ही बनें। संघ के उपदेश हमारे जीवन में उतरे, परमेश्वर हमें देखता रहे और हमेशा सन्मार्ग की ओर ले जाता रहे, ऐसी परमेश्वर से प्रार्थना करें। उपरोक्त बातें श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक माननीय श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर ने उच्च प्रशिक्षण शिविर के दसवें दिन 28 मई को अपने प्रभात संदेश में कही। श्री क्षत्रिय युवक संघ के 11 दिवसीय उच्च प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 19 से 29 मई तक बाड़मेर में गेहूं रोड भारतीय ग्राम्य आलोकायन संस्थान के आलोक आश्रम में किया जा रहा है। संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास के संचालन में विभिन्न राज्यों के लगभग 500 शिविरार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

अवैध खनन के विरूद्ध चलाये गये संयुक्त जांच अभियान में 11 वाहन जब्त, 15 लाख 64 हजार 550 रुपये की जुर्माना राशि वसूली



जैसलमेर

/जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह के निर्देशों की पालना में जिले में अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्ध रोकथाम के लिए पुलिसपरिवहन एवं खनन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक अवैध खनन करने वाले 11 वाहनों को जब्त किया जाकर 15 लाख 64 हजार 550 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत के निर्देशन में इस अभियान में पुलिस विभाग द्वारा भी पूरा सहयोग प्रदान किया गया।

खनिज अभियंता ने बताया कि इस दौरान जिले के मोहनगढ़फतेहगढ़पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्जपिथलाजेठवाईछत्रैलजाजिया आदि खनन संवेदनशील क्षेत्रों में संयुक्त जांच अभियान के दौरान 1 हिटाची, 1 जेसीबी व 9 अन्य वाहन जब्त किए जाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान 14 जून तक जारी रहेगा।

जिला कलक्टर ने ओढ़ाणिया एवं भादरिया में नरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं, श्रमिकों से भुगतान की ली जानकारी

 जिला कलक्टर ने ओढ़ाणिया एवं भादरिया में नरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षणदेखी व्यवस्थाएंश्रमिकों से भुगतान की ली जानकारी


जैसलमेरजिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने शनिवार को भादरिया एवं ओढ़ाणिया में चल रहे नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास का भी अवलोकन किया एवं लाभार्थी से उनके भुगतान की जानकारी ली एवं आवास के साथ शौचालय निर्माण के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने ओढ़ाणिया में महानरेगा के तहत चल रहे नाड़ी खुदाई चिलारा कार्य का औचक निरीक्षण कियाजहां पर श्रमिक मौक पर कार्यरत् पाए गए। उन्होंने श्रमिकों के ऑनलाईन उपस्थिति की भी जानकारी ली। निरीक्षण के वक्त पानी की उचित व्यवस्था नहीं थी एवं न ही मेड़िकल किट थाइस सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्य स्थल पर पानी की समुचित व्यवस्था रखें एवं मेट के पास मेडिकल किट भी रखे। उन्होंने श्रमिकों से संवाद किया एवं उनसे भुगतान की जानकारी लीतो बताया कि उन्हें समय पर भुगतान मिल रहा है। उन्होंने क्षेत्र की पानी बिजली आपूर्ति व्यवस्था की भी लोगों से जानकारी ली तो लोगों ने बताया कि यहां पर पानी की समस्या हैं। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को मोबाईल पर वार्ता कर ओढ़ाणिया में पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ओढ़ाणिया में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी आसुनाथ पुत्र तारूनाथ के आवास का निरीक्षण किया। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में 90 दिवस का रोजगार एक साथ दिया जा सकता है।


जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत भादरिया में प्रधानमंत्री आवस के लाभार्थी जमनालाल पुत्र मूलाराम के आवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पर लाभार्थी ने बताया कि 2 माह पूर्व प्रथम किश्त का कार्य करने के बावजूद भी द्वितीय किश्त नहीं मिली है। जिला कलक्टर ने इसे गम्भीरता से लिया एवं सहायक अभियंता पंचायत समिति सांकड़ा को दूसरी किश्त जारी नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से पेयजल आपूर्ति की जानकारी लीतो बताया कि यहां पानी की समस्या है। इस सम्बन्ध में भी अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे भादरिया में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर लोगों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावे।

भ्रमण के दौरान अधिशाषी अभियंता जिला परिषदसहायक अभियंता मनीष मीनासहायक अभियंता पंचायत समिति सांकड़ा साथ में थे।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यज्ञदत्त जोशी का निधन, मुख्यमंत्री ने अपने मित्र के निधन पर जताया शोक

 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यज्ञदत्त जोशी का निधन, मुख्यमंत्री ने अपने मित्र के निधन पर जताया शोक

बाड़मेर।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, अधिवक्ता यज्ञदत्त जोशी का शनिवार तड़के सुबह 5 बजे 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वह लंबे समय से कैंसर जैसी असाध्य की बीमारी से जुझ रहे थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने मित्र के निधन पर दु:ख जताते हुए इसे निजी क्षति बताया। गहलोत और जोशी जोधपुर युनिवर्सिटी में सहपाठी थे। हाल ही में बाड़मेर दौरे के दौरान भी मुख्यमंत्री गहलोत जोशी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने के बाद बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के उनके घर पहुंचे थे। करीब एक दशक से भी लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से जुझ रहे यज्ञदत्त जोशी की हाल ही में मुबंई में एक और सर्जरी हुई थी और करीब दो सप्ताह पहले ही वे बाड़मेर लौटे थे। बीते कुछ दिनों से उन्हें सांस में तकलीफ थी, जिसके बाद शनिवार तड़के उन्होनें अंतिम सांस ली। जोशी के निधन के समाचार के बाद जिले भर के कांग्रेस नेताओं, अधिवक्ताओं एवं उनके शुभचिंतको में शोक की लहर छा गई। सभी ने अपने-अपने तरीके से जोशी के निधन पर उनके घर पहुंचकर और सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदनाए व्यक्त की।


मुख्यमंत्री गहलोत बताया निजी क्षति:  
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता यज्ञदत्त जोशी का शनिवार सुबह निधन होने की खबर मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक जताया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मेरे मित्र, सहपाठी रहे यज्ञदत्त जोशी के निधन का समाचार बेहद दु:खद है। इस कठिन समय में उनकी गहरी संवेदनाए शोकाकुल परिवार के साथ हैं। ईश्वर इन्हे इस आघात को सहने की शक्ति प्रदान करे एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।  बाड़मेर विजिट के दौरान इनके निवासी पर मिलकर इनसे कुशलक्षेम जानी थी। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। उल्लेखनीय हैं कि गहलोत ने गत माह बाड़मेर दौरे के दौरान भी बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अपने व्यस्त दौरे को छोड़कर सीधे अपने दोस्त के घर जोशियों के मौहल्ले पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछी थी।
कॉलेज के समय से साथ में थे मुख्यमंत्री:
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रहे अधिवक्ता यज्ञदत्त जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दोस्ती सालों पुरानी है। गहलोत और जोशी जोधपुर यूर्निवर्सिटी में साथ पढ़ते थे। इसके बाद गहलोत राजनीति में आगे बढ़ गए और यज्ञदत्त जोशी ने बाड़मेर आकर वकालत शुरू कर दी। लेकिन तब भी दोनों की दोस्ती में कोई फर्क नहीं आया था। गहलोत जब भी बाड़मेर आए अपने इस पुरानी साथी से मिलना नहीं भूलें।
लंबे समय से कैंसर से बीमार थे:
यज्ञदत्त जोशी करीब एक दशक से ज्यादा समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। तीन माह पहले इनका चौथी बार आॅपरेशन हुआ है। इसके बाद से जोशी घर पर ही आराम कर रहे थे और बोल भी नहीं पा रहे थे। जोशी ने शनिवार को सुबह 5 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली। जोशी कॉलेज में एनएसयूआई से जुड़े थे इसके बाद बाड़मेर आने के बाद कांग्रेस पार्टी से जुडे गए थे। लगातार सक्रिय रहे। वर्तमान में जोशी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव, पॉवर लिफ्टिंग अध्यक्ष थे। साल 2002 में कांग्रेस के मनोनीत पार्षद भी बने थे। वहीं सांचीहर समाज के अध्यक्ष भी रह चुके है।
कई कांगे्रस नेताओं ने जताया शोक:
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं अधिवक्ता यज्ञदत्त जोशी के निधन पर कांगे्रस के कई वरिष्ठ नेताओं सहित बाड़मेर, चौहटन, बायतु विधायको ने भी शोक जताते हुए अपनी संवेदनाए व्यक्त की। पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, हरीश चौधरी, मेवाराम जैन, मानवेन्द्रसिंह, जिला अध्यक्ष फतेह खान, मेवाराम सोनी, नेहरू युवा केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक भुवनैश जैन, श्योर संस्था के कोषाध्यक्ष नरेन्द्र तनसुखानी, पूर्व उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी सहित तमाम बड़े नेताओं ने जोशी के निधन को कांग्रेस के एक
युग का अंत बताया। अपने शोक संदेश में तमाम नेताओं ने जोशी को कांग्रेस का कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए लिखा कि उनके निधन से बाड़मेर कांग्रेस में उनका खालीपन हमेशा बना रहेगा।

ग्रामीणों को मिलेगा पीने का पानी, झाक के काला नाडा में पेयजल के लिए ट्यूबवैल खुदाई शुरू।


बायतु। विधानसभा क्षेत्र के झाक ग्राम पंचायत के काला नाडा में गर्मी के मौसम मे पेयजल किल्लत के समाधान के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी की अनुशंसा पर ट्यूबवैल खुदाई का काम शनिवार को शुरू हुआ, ऐसे में यहां के वाशिंदों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सकेंगी। 
समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की ओर से पूर्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी को अवगत करवाया गया था। 
ट्यूबवैल मंजूर होने के बाद अब खुदाई का कार्य प्रारंभ होने पर सरपंच जुगता राम बेरड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य माधुराम बेरड़, विरधाराम जाखड़, धूड़ाराम, नगाराम ढाढ़ी, टीना राम ढाढ़ी की अगुवाई मे ग्रामीणों की मौजूदगी में विधि विधान से ट्यूबवैल खुदाई का कार्य शुरू किया।

Saturday 14 May 2022

कोयले में मिलावट व चोरी से उद्यमी परेशान, एसपी से मिला कार्रवाई करने की मांग

 



कोयले में मिलावट व चोरी से उद्यमी परेशान, एसपी से मिला कार्रवाई करने की मांग                                                                                    दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क                                                       बालोतरा। लघु उद्योग मंडल समिति के प्रतिनिधि मंडल ने  पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से मुलाकात की एवं उन्हें कोयले की चोरी एवं उसमें लगातार हो रही मिलावट के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने उद्यमियों को आश्वस्त किया है कि वे विशेष तौर से पेट्रोलिंग करवाएंगे ताकि चोरी और मिलावट की घटनाएं नहीं हो। साथ ही उधमियों, ट्रेडर्स, ट्रक ऑपरेटर, ट्रांसपोर्टर्स के साथ भी लघु उद्योग भवन में मीटिंग रखेंगे ताकि उनकी विश्वसनीयता में कमी नहीं आए और व्यापारियों को नुकसान नहीं हो।


इसी समस्या को लेकर लघु उद्योग मंडल अध्यक्ष जसवंत गोगड़, श्रीमती चंद्रा सिंघवी, अभिनंदन कोठारी और भैरूलाल चोपडा ने आज बाड़मेर में जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव से रूबरू मिलकर उन्हें भी पत्र सौंपा है।

लघु उद्योग मंडल समिति ने व्यापारियों से आह्वान किया है कि पूर्व में अगर मिलावट की समस्या आई है या आ रही हैं तो आप अपनी लेटर हेड पर संबंधित गाड़ी नंबर, सप्लायर का नाम, ट्रांसपोर्ट का नाम आदि व्यवस्थित विवरण बनाकर लघु उद्योग मंडल के  नरेश चौपड़ा एवम भैरूलाल चौपड़ा को दे सकते है या लघु उद्योग मंडल के कार्यालय में जमा  करा सकते हैं ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।


मदर टेरेसा स्कूल की प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान


दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
मदर टेरेसा प. सी. सै. स्कूल बालोतरा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के संचालक कमलेश बोहरा ने बताया तीन छात्राओं को वाणिज्य वर्ग में अपने वर्ग में अधिकतम अंक लाने के लिए प्रियदर्शिनी अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसके तहत 1 लाख रू. नकद व स्कूटी प्रदान की गई। प्रधानाचार्या वीणा बोहरा एवं प्राइमरी प्रभारी मोनिका बोहरा ने विजेता छात्राओं नन्दनी गुप्ता, रितिका सिसोदिया एवं सुमित्रा जांगिड़ को मार्ल्यापण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। निदेशक कपिल बोहरा ने बताया कि इससे पूर्व भी विज्ञान वर्ग में जिले में प्रथम रही डॉ. भारती खींची, डिम्पल शर्मा एवं नाजिया बानो को भी 1,00,000 रू. तथा स्कूटी से सम्मानित किया जा चुका है। तथा खुशी शर्मा (दसवीं कक्षा) को भी 75000/- नकद पारितोषिक रूप में प्राप्त हुए।
 पूरे विद्यालय में आज बड़े हर्ष का विषय था कि विद्यालय में हर वर्ष विद्यालय की छात्राएँ किसी न किसी वर्ग में मेरिट में प्रथम आकर पुरस्कार प्राप्त कर रही है। सभी छात्राओं ने इसका श्रेय विद्यालय प्रबंधन, गुरूजन एवं अपने माता-पिता को दिया और भविष्य में उम्मीद करते है कि हर वर्ष विद्यालय के कुशल प्रबंधन उच्च स्तरीय पढ़ाई और योग्य अध्यापकगण की बदौलत विद्यालय की छात्र-छात्राएँ हर फैकल्टी (विज्ञान, वाणिज्य, कृषि एवं कला) में अग्रणी रहेगी।
सम्मान समारोह में विद्यालय के अध्यापकगण दिनेश मिश्रा, पूनमचन्द भार्गव, अरविन्द भार्गव, भरत सुन्देशा, योगेश व्यास, जोशी थॉमस, मो. सेफुदीन, खेतसिंह सोढ़ा, रामजीवन विश्नोई, भीखाराम प्रजापत, रामेश्वर पालीवाल, जगदीश टेलर, पुखराज सोनी, सुदर्शन जुगतावत, मनिषा कौशल, कौशल्या खत्री, संगीता मेवाड़ा, नगमा, नरेश व्यास जितेन्द्र चौहान, सुशीला चौहान, चेनसिंह राजपुरोहित, मुरली मनोहर आदि उपस्थित रहे और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Friday 13 May 2022

बालोतरा में जिला कलेक्टर लोकबंधु की जनसुनवाई, कलेक्टर ने एक-एक परिवाद को सुन सबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

 बालोतरा में जिला कलेक्टर लोकबंधु की जनसुनवाई, कलेक्टर ने एक-एक परिवाद को सुन सबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

बालोतरा। जिला कलेक्टर लोकबंधु ने गुरूवार को बालोतरा पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की। कलेक्टर की जनसुनवाई में बालोतरा शहर सहित उपखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान सिवाणा विधायक हमीर सिंह भायल के नेतृत्व में बड़ी भाजपा नेता जनसुनवाई में पहुंचे और  नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बालोतरा-सिवाना उपखंड में पेयजल, ग्रामीण क्षेत्रों मे पशु शिविर खोलने की मांग की। विधायक भायल ने बताया कि ग्राम स्तर पर पशु शिविरि खोलने को लेकर ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया हैं लेकिन ग्राम पंचायतों के पास पैसा नही हैं, ग्राम पंचायत कहां से शिविर खोलेगी। सरकार को बजट की व्यवस्था करनी होगी अन्यथा पशुधन भूख से मर जायेगा। कलेक्टर लोकबंधु ने उचित समाधान करने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में पट्टे की फाईले अटकाने के प्रकरण भी आये, जिस पर कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह को प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिये। इसके अलावा बिठूजा में रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण मामले मे परिवाद कलेक्टर के समक्ष पेश किया गया जिस पर उपखंड अधिकारी नरेश सोनी को मय पुलिस जाब्ते के अतिक्रमण हटा कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिये। 






जनसुनवाई के दौरान नाचना के बागुंडी से रिफाईनरी की ओर से जाने वाली पानी की पाईप लाईन से प्रभावित होने वाले किसानों से राहत देने की मांग की। कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे रेखाराम निवासी सोहड़ा ने बताया कि पाईप लाईन से खसरा संख्या 318/238 में पानी का टांका और परम्परागत जल स्त्रोत बेरी आई हुई हैं, इससे यह जल स्त्रोत  नष्ट हो रहे हैं, इनको पंचनामे में शामिल नही किया गया हैं जिससे मुआवजा नही मिला हैं, जिस  पर कलेक्टर ने परिवादी को सक्षम स्तर पर परिवाद प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। 

बालोतरा शहर में विभिन्न वार्डो में पेयजल समस्याओं सहित खारे पानी की सप्लाई होने का मुद्दा भी जिला कलेक्टर के समक्ष रखा गया, जिस पर जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को वार्ड वार सर्वे कर समस्या के समाधान के निर्देश दिये। 

जनसुनवाई के दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, तहसीलदार प्रवीण चारण, थानाधिकारी बाबूलाल रैगर, डीटीओ भगवानाराम गहलोत, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता सोनाराम पटेल, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता जेपी गुप्ता, बालोतरा व कल्याणपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी, बालोतरा प्रधान भगवतसिंह जसोल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

 


divya panchayat