Friday 30 September 2022

ओबीसी वर्ग के हितों की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा: हरीश चौधरी- ओबीसी आरक्षण विसंगति को लेकर हजारों युवाओं का जयपुर में प्रदर्शन

ओबीसी वर्ग के हितों की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा: हरीश चौधरी
- ओबीसी आरक्षण विसंगति को लेकर हजारों युवाओं का जयपुर में प्रदर्शन
- सीएमओ में हुई आरक्षण विसंगति को लेकर बैठक, मुख्यमंत्री गहलोत ने कार्मिक विभाग को परिपत्र वापस लेने व रोस्टर अपडेट के दिये निर्देश।
जयपुर। राजस्थान में ओबीसी आरक्षण विसंगति को लेकर शुक्रवार को जयपुर में महा रैली का आयोजन किया गया। महारैली में प्रदेशभर से ओबीसी वर्ग के युवाओं व बुर्जुग लोगों ने भाग लिया। जयपुर के शहीद स्मारक पर ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित महासम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने ओबीसी वर्ग के हितों की रक्षा के लिए विसंगति को दूर करने का आह्वान किया। हरीश चौधरी ने  कहा कि हमारा मकसद सिर्फ ओबीसी आरक्षण विसंगति को दूर करने का लक्ष्य है। हमे राजनीति और आरोप प्रत्यारोप में नहीं पड़ना है।उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय एक परिपत्र जारी हुआ जिसमें ओबीसी वर्ग के 21% आरक्षण में से 12.5% पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित कर लिया। चौधरी ने कहा कि राजस्थान में ओबीसी वर्ग को 21 फीसदी आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन साल 2018 में सरकार के कार्मिक विभाग ने ओबीसी की भर्तियों में भूतपूर्व सैनिक का कोटा निर्धारित कर दिया, जिससे भूतपूर्व सैनिक इस पूरे कोटे का लाभ उठा रहे हैं और ओबीसी वर्ग के अन्य अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिल पा रहा है. 21 प्रतिशत आरक्षण होने के बावजूद ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का एक भी पद पर चयन नहीं हुआ। चौधरी ने कहा कि विभाग ने भर्तियों को लेकर जो उपनियम बनाए हैं, उन्हें वापस लिया जाए और भूतपूर्व सैनिकों का कोटा अलग से निर्धारित किया जाए जो ओबीसी वर्ग के 21 फीसदी आरक्षण से अलग हो।
विसंगति के चलते सरकारी भर्तियों में ओबीसी वर्ग के युवाओं के साथ बड़ा कुठाराघात हो रहा है इसी को लेकर युवाओं की मांग के अनुसार हमने उनकी आवाज को बुलंद करते हुए इस महापड़ाव के जरिए राज्य सरकार से आह्वान किया कि जो परिपत्र जारी हुआ है उसको विसंगति को दूर कर ओबीसी वर्ग के साथ  न्याय करने की मांग की गई।  
सरकार ने दो प्रमुख मांगो को मानने का दिया आश्वासन- 

ओबीसी महासम्मेलन को देखते हुए  ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति को वार्ता के लिए सीएम ऑफिस बुलाया गया। जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान विधायक हरीश चौधरी, विधायक बलजीत यादव, किसान नेता राजाराम मील, सरकारी अफसरों में डीओपी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेमंत गेरा और सीएमओ में कार्यरत आईएएस आरती डोगरा मौजूद रहे। राजाराम मील ने बताया कि सरकार ने 2018 के सर्कुलर में संशोधन के लिए 2 दिन का समय देने की बात कही। इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ने महापड़ाव स्थल पहुंच कर वार्ता की बात बताते हुए महा पड़ाव स्थगित करने का एलान किया। 

इन्होंने भी किया सम्बोधित-
महारैली को राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी बहरोड़ के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव, ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा, विधायक रामनिवास गावड़िया, मुकेश भाकर, राजस्थान विश्वविधालय अध्यक्ष निर्मल चौधरी सहित कई राजनेताओं ने सम्बोधित करते हुए ओबीसी वर्ग की आवाज को बुलंद किया।

सीएम गहलोत बोले- कानूनी राय लेकर जल्द समाधान निकाला जाएगा

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा- ओबीसी आरक्षण के संबंध में पैदा हुई विसंगतियों का पॉजिटिव सॉल्यूशन निकालने के लिए अधिकारियों को डायरेक्शन दिए हैं। विभागीय और कानूनी राय लेकर इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा, जिससे यह न्यायिक प्रक्रिया में ना अटके।

Wednesday 28 September 2022

व्याख्याता समर्पण भाव से काम करें :सभापति

व्याख्याता समर्पण भाव से काम करें :सभापति
बाड़मेर। 
राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ, रेसला बाड़मेर का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन भास्कर क्लासेस बाड़मेर प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें जिले भर के सैकड़ों व्याख्याताओं ने भाग लेकर अपनी 10 सूत्री मांगों पर विचार विमर्श किया व अपने हक के लिए रूपरेखा तैयार की।

 मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने अपनी बात रखते हुए कहा कि व्याख्याताओं को समर्पित भाव से काम करना है एवं अपने हक की मांग के साथ कार्य करना है बाड़मेर प्रधान प्रतिनिधि खरथाराम गोदारा ने सभी को समय का पाबंद रहने व ईमानदारी से कार्य करने की बात कही, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर भंवराराम डूडी ने रेसला के बैनर तले बेहतरीन कार्य कर संगठन की मान मर्यादा का शिक्षा जगत में बेहतरीन तरीके से स्थापित करने के विचार रखें प्रधानाचार्य कमल सिंह रानीगांव ने शिक्षा व संस्कार निर्माण की मुख्य जिम्मेदारी व्याख्याता के पास होने एवं सभी को बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की मुख्य विचारधारा के साथ काम करने का आह्वान किया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भगवान बारूपाल ने रेसला के यहां तक पहुंचने के पीछे पूर्व के रेसला के सिपाही रहे वरिष्ठ साथियों के संघर्ष को याद किया, शिक्षाविद व प्रोफेसर डॉक्टर आदर्श किशोर ने कहा कि आज के वक्त में इंसान को खुद की पहचान करने की महती आवश्यकता है और बारहवीं तक व्याख्याताओं के दिए ज्ञान और संस्कार से ही महाविद्यालय की शिक्षा काफी हद तक निर्भर करती है अतः आप सभी व्याख्याता जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ,शैक्षिक सम्मेलन आयोजन के पर्यवेक्षक श्रीराम मंडा ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर व्याख्याता एक और नेक नहीं रहेगा तो उसको कभी भी उसका हक नहीं मिलेगा इसलिए सदैव टीम भावना के साथ कार्य करें ,जोधपुर मंडल अध्यक्ष दीप सिंह राठौड़ ने मुख्य जिम्मेदारी प्रदान करने का सभी व्याख्याताओं को धन्यवाद प्रेषित किया।
सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ बाड़मेर रेसला जिला अध्यक्ष डूंगरसिंह सारण के द्वारा कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम में मंच पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागीरथ कुलदीप, रेसला के मुख्य संरक्षक खेताराम बेनीवाल, बांकाराम सांजटा, जिला अध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ कमलाराम माली उपस्थित रहे। सम्मेलन में भास्कर क्लासेस के निदेशक रामाराम मुंडण, गणपतराम पोटलिया का भामाशाह के रूप में सम्मान किया गया। आयोजन कमेटी अध्यक्ष गोपाराम माली ,देवेंद्र गिरी दीपक बिडियासर, भंवरसिंह, धर्मपाल, कानसिंह ,जगमालराम धुंधवाल, हनुमानराम साईं , हरीश चौधरी,यशपाल डऊकिया सहित कार्यक्रम आयोजन के सहयोगी सभी व्याख्याताओं का सभाध्यक्ष नेनुराम चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ,मंच संचालन का कार्य व्याख्याता मोहनलाल सियोल, धर्माराम सेंवर एवं तनवीर सिंह डऊकिया ने किया।

Monday 26 September 2022

सीरतुन्नबी स.अ.व व क़ौमी एकता कान्फ्रेंस कल

सीरतुन्नबी स.अ.व व क़ौमी एकता कान्फ्रेंस कल
नवातला। जमियत उलमा ए हिंद जिला बालोतरा के तत्वावधान में 28 सितंबर 2022 बुधवार को शाम 4 बजे से नवातला मुख्यालय पर आयोजित होगी जिसकी अध्यक्षता जमियत के प्रदेशाध्यक्ष कारी मोहम्मद अमीन साहब पोकरण करेंगे,जमियत के जिला महासचिव इब्राहीम ग़फूरी नवातला ने बताया कि कार्यक्रम में जमियत के राष्ट्रीय नेता मौलाना यामीन कासमी साहब देवबंद,प्रदेश महासचिव मौलाना अब्दुल वाहिद खत्री,पीर सय्यद अब्दुल्लाह शाह जीलानी लूणी शरीफ, श्री श्री 1008 परेऊ मठाधीश, महंत निर्मलदास जी महाराज, बायतू विधायक हरीश चौधरी,विधायक अमीन खांन,जिलाध्यक्ष भा.रा.कांग्रेस फतेह खांन,जिला प्रमुख महेंद्र जी चौधरी,एसडीएम नरेश सोनी, तहसीलदार इमरान खान,नायब तहसीलदार हेमाराम सोलंकी सहित सैकड़ों की संख्या में धार्मिक व सामाजिक नेता शरीक होकर क़ौमी एकता का संदेश देंगे।

युवा कर रहे है लंपी महामारी से पीड़ित गौवंश का इलाज

युवा कर रहे है लंपी महामारी से पीड़ित गौवंश का इलाज
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा।
बालोतरा निकटवर्ती उमरलाई ग्राम पंचायत में लंपी महामारी से पीड़ित बेसहारा गौवंश का इलाज करने के लिए युवाओं द्वारा निजी खर्च कर अभियान का आयोजन रखा। सामाजिक कार्यकर्त्ता सुभाष बिश्नोई ने बताया कि उमरलाई ग्राम पंचायत के जोडकी नाडी, पुरोहितों की ढाणी, हांडली नाडी, भोमियाबाड़ा सहित कई जगह पर लंपी महामारी से पीड़ित बेसहारा गौवंश का इलाज के लिए करणी सेना प्रदेश सचिव व रक्तकोष मित्र मंडल के मीडिया प्रभारी नरपतसिंह उमरलाई के नेतृत्व में  युवाओं की ओर से चलाए जा रहे अभियान में 42 से ज्यादा गौवंश के टीकाकरण, दवाई व गहरे घावों में पड़े कीड़ों को साफ कर मरहम पटी की।
नरपतसिंह उमरलाई ने कहा कि लंपी महामारी से पीड़ित गौवंश को बचाने के लिए अपने स्तर पर भरपूर प्रयास कर रहे हैं। जिस तरह से जीव प्रेमी, आम आदमी लंबी महामारी से गोवंश को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, उतनी ही जिम्मेदारी से पशुपालन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी भी काम करें तो हम ज्यादा से ज्यादा गौवंश को इस बीमारी का शिकार होने से बचा सकते हैं
अभियान में पशु चिकित्सक मनोहरसिंह सिसोदिया ने अपने निजी कार्य छोड़ निःशुल्क सेवा देकर युवाओं के अभियान को सफल बनाया।
पशु चिकित्सक मनोहरसिंह सिसोदिया  ने कहा कि गौ भक्तों ने लंपी पीड़ित गौवंश की समय समय पर देखरेख करते हुए काफी हद तक उनका इलाज करने में सफल हुए है
बेसहारा गौ माता के टीकाकरण अभियान में धनसिंह राठौड़, जसवंतसिंह सोढा, शक्तिसिंह करमसोत विक्रम सैन आदि युवाओं ने विशेष भूमिका निभाई।

Sunday 25 September 2022

बालोतरा: बजरी की राॅल्यटी दर से 10 गुना अधिक वसूली के खिलाफ जनाक्रोष, बालोतरा में हजारो लागो ने किया महापडाव, सरकार को 15 दिन का दिया अल्टीमेटम


बालोतरा: बजरी की राॅल्यटी दर से 10 गुना अधिक वसूली के खिलाफ जनाक्रोष, बालोतरा में हजारो लागो ने किया महापडाव, सरकार को 15 दिन का दिया अल्टीमेटम
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। लुणी नदी से बजरी खनन में ठेकेदार द्वारा मनमानी राशि वसूलने के खिलाफ बाड़मेर जिले की जनता में जनता में आक्रोश है। रविवार को बालोतरा में सर्व समाज के आव्हान पर हजारों लोगों ने महापड़ाव डाल कर ठेकेदार की रॉयल्टी दर से 10 गुणा अधिक वसूली, गुंडागर्दी को रोकन को मांग की गई। सर्व समाज के आह्वान पर आयोजित हुए महापड़ाव में कांग्रेस, भाजपा, रोलापा सहित सभी राजनीतिक दलों के नेताओ ने ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ रोष जाहिर किया। महापड़ाव में पहुंचे हजारों लोगों ने एक सुर में आह्वान किया कि ठेकेदार सरकार द्वारा निर्धारित दर से 10 गुणा अधिक 550 रुपये प्रति टन के हिसाब से अवैध वसूली कर रहा है उस पर अंकुश लगाना होगा, साथ ही पुलिस की ठेकेदार से मिलिभगत से आमजन पर दर्ज करवाये जा रहे झूठे मुकदमो पर रोक लगाई जावे। हजारों लोगों ने महापड़ाव के बाद उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन सौपा।
महापडाव को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि सर्व समाज के आह्वान पर जो यह आंदोलन शुरू हुआ हैं यह अब रूकने वाला नही हैं, ठेकेदार की मनमानी बाडमेर में नही चलने देंगे जिस तरह से आज एकता दिखाई हैं यह हाथ के पंजे के रूप में बनी रहेगी जिससे हम इसको निपटने में जल्द कामयाब हो जायेंगे। जिला प्रमुख ने कहा कि जिस तरीके से ठेकेदार अपनी रसूखात दिखा रहा हैं जिसको लेकर जिले के सभी प्रधान, सरपंच आमजन के साथ हैं, बजरी की मनमानी दरों की वसूली से सरकारी कार्य जिसमे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना के काम अटक गये हैं। उन्होने कहा कि इस महापडाव के बाद भी यदि मांगे नही मानी जाती हैं तो प्रतिनिधि मंडल जयपुर मंे सरकार के समक्ष भी मांग रखी जायेगी। 
महापडाव को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि  सरकार की शह पर ठेकेदार मनमानी कर रहा हैं इसके लिए दोषी राज्य सरकार हैं। जो भाजपा में ठेकेदार था वही अभी भी ठेकेदारी कर रहा हैं, सब कुछ मिलीजुली का खेला जा रहा हैं। समय रहते चेते नही तो जनता खुद कानून हाथ में लेकर ठेकेदार को नदी से भगाया जायेगा। बेनीवाल ने एक पुलिस अधिकारी पर ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर ठेकेदारी करने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि पुलिस आमजन के बजाय ठेकेदार के इषारों पर काम कर रही हैं। 
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ ने कहा कि बजरी को लेकर जो आंदोलन शुरू किया हैं इसे अंजाम तक पहुंचाना होगा तभी हमारी जीत होगी, अन्यथा आने वाले वक्त में बाडमेर के लोगों को कोई भी नही पूछेगा, उन्होने कहा कि राजनीति छोड कर इस मुहिम को आगे बढाना होगा। 

इन्होंने भी किया संबोधित

महापडाव को बजरी यूनियन से जुडे अनिल शर्मा, उपजिला प्रमुख खेताराम कालमा, जिला परिषद सदस्य खैराजराम हुड्डा, बालोतरा प्रधान भगवतसिंह जसोल, पायला कला प्रधान चुन्नीलाल माचरा, सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य ठाकराराम गोदारा, भूराराम जाणी, सरपंच ईष्वरसिंह जसोल, रहीशदान चारण, श्याम डांगी, पाटोदी सरपंच संघ अध्यक्ष अयुब खां, पूर्व सरपंच नगराज गोदारा, चैनसिंह तिलवाडा, सरपंच मानाराम, भैरूलाल नामा, थानसिंह डोली, सुरेश सिहाग, जालाराम पलीवाल, तिलोकचंद चौधरी, प्रहलादराम धतरवाल, यासीन कासमी, ओम काकड़, ओम प्रकाश बैरड़ सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
यह है प्रमुख मांगे

1. सरकार तुरंत प्रभाव से बजरी की दरे जो ठेकेदार द्वारा 550 प्रति टन वसूली जा रही है. उसको 80 रुपये प्रति टन करे.
2. नदी हमारी राष्ट्रीय धरोहर है और खनन नीति और नियमो को ताक पर रखते हुए सम्बन्धित फर्म द्वारा जो अवैध रूप से बजरी स्टॉक की जा रही है. उस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगवाए.
3. नदी क्षेत्र के स्थानीय टेक्टरों को ऊंट गाड़ी की श्रेणी में लेकर उनको बजरी निशुल्क दी जाए या छूट दी जाए.
4. सम्बंधित फर्म द्वारा रॉयल्टी के नाम पर अपराधी प्रवत्तियों के लोगो को बिना नम्बर की गाड़ियों को देकर क्षेत्र में छोड़ा गया हैं. जो अनैतिक है इन अपराधी प्रवर्ती के लोगो पर कार्यवाही करके रॉयल्टी की मॉनिटरिंग माइनिंग विभाग को सौंपी जाए अन्यथा क्षेत्र में माहौल खराब हुआ तो जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
5. सम्बन्धित फर्म के बाहर से आए हुए लोग जो काम कर रहे हैं उनका पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाए जिससे कल कोई अनहोनी की घटना हो तो प्रशासन के पास लोगो की जानकारी हो सके. 

क्या हैं आंकडे
वैध बजरी खनन को लेकर पचपदरा क्षेत्र में लूनी नदी में 3056 हैक्टेयर में सालाना 25.20 लाख टन बजरी खनन की अनुमति जारी की गई है. लूनी नदी में वैध बजरी खनन में सरकार के राजस्व खाते में 50 रुपये प्रति टन जमा होते हैं, जिसमें 45 रु प्रति टन रॉयल्टी, 10ःडीएमएफटी व 2ः आरएसएमईटी मिला कर 50.50 रुपये का राजस्व मिलता है, लेकिन सरकार द्वारा बजरी की दर निर्धारित नहीं होने के चलते ठेकेदार ने मनमानी तरीके से बजरी की 550 टन के हिसाब से वसूली शुरू कर दी है, जो अवैध बजरी खनन से भी कई गुना महंगी है. इतना ही नहीं बजरी ठेकेदार बिना रसीद देकर रोजाना राज्य सरकार को लाखों रुपए का राजस्व नुकसान पहुंचा रहा है और जीएसटी की भी बजरी ठेकेदार लगातार चोरी कर रहा है. जिसको लेकर आमजन व गहलोत सरकार के विधायक व मंत्री लगातार अपनी ही सरकार को घेर रहें हैं, तो विपक्ष ने भी बजरी के मुद्दे को लेकर गहलोत सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

बालोतरा से बंशीलाल चौधरी की रिपोर्ट


Sunday 18 September 2022

असली सोने के बिस्कुट सस्ते में देने का झांसा देकर नकली सोने का बिस्कुट देकर, ठगी कर राषि हड़प करने के प्रकरण में 1 आरोपी गिरफतार

असली सोने के बिस्कुट सस्ते में देने का झांसा देकर नकली सोने का बिस्कुट देकर, ठगी कर राषि हड़प करने के प्रकरण में 1 आरोपी गिरफतार
बाड़मेर। जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा सस्ती रेट पर असली सोने की जगह नकली सोना देकर ठगी कर  रूपये हड़प करने की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए ऐसे ठगों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में श्री गंगाराम खावा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के निर्देषन में गठित टीम द्वारा प्रकरण में एक आरोपी को अहमदाबाद, गुजरात से गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।  
घटना का विवरण - दिनांक 19.08.2022 को प्रार्थी श्री जुजार जागिङ उर्फ जुजाराम पुत्र श्री छगनलाल जाति सुथार उम्र 31 साल पैशा सुथारी कार्य निवासी रॉय कोलोनी बाङमेर ने पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर पर रिपोर्ट पेष की कि मेरी फेसबुक के जरीये अनिल पटेल नाम व्यक्ति से दोस्ती हुई तो उसने सम्पर्क के दौरान बताया कि मै सोना बेचने का काम करता हुं, यदि आपको चाहिये तो बता देना तो मैने सस्ते के लालच मे व मेरे घर मे मेरी बहन की शादी में जरुरत होने के कारण उसको बोला कि मुझे सोना की जरुरत  है तो अनिल पटेल नाम के व्यक्ति ने मेरे मोबाईल नम्बर 9887609058पर उसने अपने मोबाईल नम्बर 6356010863, 7798840481, 8169759653, 7709533112 व 7378653598 वगैरा नम्बरों से लगातार सम्पर्क करता रहा और दिनांक 22.07.2022को फोन किया और  बताया कि पेमेन्ट लेकर सिरोही आ जाओ आपको एक हाथ सोना और आप एक हाथ पेमेन्ट दे दो तब मैने सिरोही  आने के लिये मना किया तो उक्त मुलजिम बाङमेर चौहटन चौराहा पर आया तथा मुझे कहा कि मै बाङमेर चौहटन चौराहा पर आ गया हूं , आप यहां पर आ जाओ तब मै और मेरा दोस्त दोनों गाङी लेकर चौहटन चौराहा बाङमेर गये तो वहां अनिल पटेल व उसका साथी मिला तो उसने गोल्ड का बिस्कुट दिया हमने 4,50,000 रुपये अक्षरे चार लाख पचास हजार रुपये नकद दिये। बाद मे हम घर आ गये और सोनी की दुकान पर चैक करवाया तो वो डुप्लीकेट गोल्ड निकला। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 379/2022 जुर्म धारा 420, 406 भा.दं.सं. में दर्ज श्री सुरजसिंह हैड कानि मय जाब्ता की विषेष टीम का गठन करते हुये धोखाधडी करने वाले मुलजिमान की तलाष पतारसी शुरू की गई। 
कार्यवाही पुलिस - दौराने अन्वेषण व तलाष पतारसी श्री सुरज सिंह हैड कानि मय गठीत टीम द्वारा वांछित आरोपीयान के मोबाईल नम्बरो के आधार पर व तकनीकी सहायता तथा आसूचना संकलन से परिवादी को झांसा देकर राषि हड़प करने के एक आरोपी किरीट कुमार पुत्र बाबु भाई अमीन जाति पटेल उम्र 33 साल निवासी म.न.बी 08 वात्रक सिंचाई कोलोनी बस स्टेण्ड के पीछे मोडासा जिला अरवली मुलगाव हेलोदर तालुका मालपुर जिला अरवली हाल म.न.ए 601 एम्पायर हाईडस गोडासर चार रास्ता ईसनपुर अहमदाबाद राज्य गुजरात को अहमदाबाद से दस्तयाब कर बाद पूछताछ बापर्दा गिरफतार करने की सफलता अर्जित की की गई। आरोपी की पुलिस अभिरक्षा प्राप्त की जाकर घटना में शरीक अन्य मुलजिमान व झांसा देकर हड़प की गई राषि की बरामदगी के प्रयास जारी है। 
आम जनता से अपीलः-  आमजन से अपील की जाती हैं कि आप किसी भी प्रलोभन सस्ती वस्तुओ के लालच में नही आवें। वर्तमान समय में काफी ठग, साईबर अपराधी आये दिन झुठे झांसे में लेकर ऐसी घटनाओ को अंजाम दे रहें है। जिनके प्रलोभन व सस्ती वस्तुओ के लालच में आकर भोली भाली जनता की अपनी मेहनत के रूपये ऐसे लोगो द्वारा हड़प किये जाते है। आपसे पुनः अपील है कि आप सजग रहे तथा ऐसी किसी शक्स के बारें जानकारी हो तो अविलम्ब अपने नजदीकी पुलिस थाना में देवे ताकी तुरंत प्रभाव से ऐसे लोगो पर अंकुष लगाया जाकर प्रभावी कार्यवाही की जा सकें। 
कार्यवाही में शामिल टीम -
आमजन से अपील की जाती हैं कि आप किसी भी प्रलोभन सस्ती वस्तुओ के लालच में नही आवें। वर्तमान समय में काफी ठग, साईबर अपराधी आये दिन झुठे झांसे में लेकर ऐसी घटनाओ को अंजाम दे रहें है। जिनके प्रलोभन व सस्ती वस्तुओ के लालच में आकर भोली भाली जनता की अपनी मेहनत के रूपये ऐसे लोगो द्वारा हड़प किये जाते है। आपसे पुनः अपील है कि आप सजग रहे तथा ऐसी किसी शक्स के बारें जानकारी हो तो अविलम्ब अपने नजदीकी पुलिस थाना में देवे ताकी तुरंत प्रभाव से ऐसे लोगो पर अंकुष लगाया जाकर प्रभावी कार्यवाही की जा सकें। 
कार्यवाही में शामिल टीम -
 गंगाराम खावा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
 सुरज सिंह हैड कानि 700  पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर 
 महिपाल सिंह हैड कानि 926 साईबर सैल बाड़मेर 
जयकिशन हैड कानि 119 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर 
 रूपसिंह कानि 360 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर 
 रामस्वरूप कानि 770 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर 
अर्जुन सिंह कानि 1205 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर 
भरत कुमार कानि 1132  पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर 

आमजन की आकांक्षाओं और आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं पीएम मोदी : कैलाश चौधरी

आमजन की आकांक्षाओं और आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं पीएम मोदी : कैलाश चौधरी

स्थानीय भाजपा बाड़मेर की ओर से भगवान महावीर टाउन हॉल में 'मोदी @20' के तहत आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में उपस्थित रहे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, प्रधानमंत्री मोदी को बताया आर्थिक उन्नयन और भारतीय विदेश नीति का पुरोधा
बाड़मेर

मोदी @20 के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल के गुजरात के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री के रूप में राजनीतिक जीवन के उपलक्ष्य में स्थानीय भारतीय जनता पार्टी, बाड़मेर की ओर से रविवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल के राजनीतिक जीवन को देश व आमजन के लिए समर्पित बताया। इस सम्मेलन में उद्यमी, व्यापारी, अधिवक्ता, डाक्टर, समाजसेवी, शिक्षक, सीए, इंजीनियर, सामाजिक क्षेत्र में जनहितार्थ उत्कृष कार्य करने वाले लोगों सहित भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। 
प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी @20 पुस्तक बताती है कि नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रशासनिक क्षमता से किस प्रकार देश के आम नागरिकों की आकांक्षाओं, आवश्यकताओं और जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया है। साथ ही आने वाली कठिनाइयों को कितनी सहजता के साथ दूर भी किया है। कैलाश चौधरी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जिसमें समय-समय पर परिवर्तन करने के लिए विवेकानंद सहित तमाम हस्तियों ने जन्म लिया और परिवर्तन की गाथा लिखी। ऐसे ही मौजूदा समय में नरेंद्र मोदी एक ऐसे राजनीतिक शख्सियत हैं, जिन्होंने राजनीतिक पटल के साथ सामाजिक परिवर्तन, आर्थिक उन्नयन और विदेश नीति में भी भारत की मजबूती का लोहा मनवाया है। उसे समाज के सामने लाने का यह पुस्तक 'मोदी @20' एक सफल प्रयास है।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल ने कहा कि 'मोदी @20' पुस्तक के एक-एक पाठ में उल्लिखित है, जिसको पढ़ने के बाद निश्चित रूप से पाठक नरेंद्र मोदी जी के कार्य व्यवहार से प्रभावित होगा। सीए जितेंद्र बोथरा ने बताया कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल ने इस देश को विश्व पटल पर मजबूती के साथ पहले पायदान पर स्थापित करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर तबके के लोगों के बीच अपनी जगह बनाई है। पिछले 20 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना 1 दिन की भी छुट्टी लिए हर दिन जनता को समर्पित  किया। उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री की बजाय प्रधान सेवक कहना ज्यादा पसंद किया है। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा जिला मंत्री रमेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित : प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वरूप सिंह राठौड़, विशिष्ट जन सीए जितेंद्र बोथरा, जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा, पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत, पूर्व मंत्री अशरफ अली तेली, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा, जिला प्रवक्ता ललित बोथरा, भवानी शंकर शर्मा, भागीरथ चौधरी, अरविंद तापड़िया, सुरेंद्र तापड़िया, एडवोकेट अंबालाल जोशी, पदम सिंह कछवाहा, चौहटन प्रधान रूपाराम सारण, पुरखाराम मांजू, सीगरथी देवी, भोम सिंह सुंदरा, विजेंद्र गोदारा, मेघाराम गढवीर, स्वाति चारण, अनामिका, कैलाश कोटडिया, ताराचंद जाटोल, धनराज सोनी, मिर्चुमल कृपलानी, मांगीलाल जाट, मिश्रीमल जैलिया, रमेश सिंह इंदा, सुरेश मोदी, पृथ्वी चंडक, आनंद पुरोहित, चंपत सिंह भंवरिया, देवीलाल कुमावत, धनसिंह मौसेरी, अनीता चौहान, बलवंत सिंह भाटी, महेंद्र राजपुरोहित, वीरमाराम मेघवाल, महंत राजूदास भील, ईश्वर नवल, वीरमाराम चौधरी सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं सैकड़ों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Wednesday 14 September 2022

ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, महिला एवं पुरूष वर्ग में दुधवा की टीमें रही प्रथम


ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, महिला एवं पुरूष वर्ग में दुधवा की टीमें रही प्रथम
महिला वर्ग में खट्टू द्वितीय स्थान पर और पुरुष वर्ग में पचपदरा की टीम रही द्वितीय स्थान पर
बालोतरा।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। बालोतम  की ग्राम पंचायत भाखरीखेड़ा में ब्लॉक कबड्डी प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस दौरान विजेता टीमो को पारितोषिक वितरण कर की हौसला अफजाई। कबड्डी प्रतियोगिता में महिला व पुरुष दोनों ही वर्गों में दुधवा की टीमें रही प्रथम। वही महिला वर्ग में खट्टू दूसरे व पुरुष वर्ग में पचपदरा द्वितीय स्थान पर रहे। इस दौरान प्रधान भगवतसिंह जसोल, एसडीएम नरेश सोनी, सरपंच प्रतिनिधि एवं भामाशाह  भंवरलाल बेनीवाल कार्यक्रम में रहे मौजूद। इस दौरान स्थानीय विद्यालय के बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी।
समारोह को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा से शुरू यह परतोयोगिताए ग्रामीण क्षेत्रो में खेल की ऊर्जा का नहा संचार पैदा करते है। उन्होंने कहा कि इस खेल में जो विजेता टीमें रही है दुधवा उनको बढाई एवं आगे जिला स्तर पर अपने ब्लॉक का मान बढ़ाए। साथ ही उपविजेता सहित प्रतियोगिया में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।
भाखरी खेड़ा ग्राम पंचायत में कब्बडी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिया मे  बालोतरा ब्लॉक की 55 टीमों के 650 खिलाडियों ने भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षाधिकारी खेराजराम लेगा, शारीरिक शिक्षक जसराज पालीवाल, प्रहलादराम चौधरी, चौखाराम गोदारा सहित आस पास के क्षेत्र के शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे। 

Friday 9 September 2022

गुड़ामालानी: सड़क हादसे में 3 की मौत

दिव्य पंचायत/अर्जुन दर्जी
गुड़ामालानी
खबर बाड़मेर के गुडामालानी से आ रही है जहां पर एक सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सुबह सिणधरी सांचौर हाईवे पर एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी जिस से कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई है। 
सभी मृतक गुजरात के बताए जा रहे हैं जो बाबा रामदेव के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, इस दौरान गुडामालानी के भटाला गांव की सड़क के पास मेगा हाईवे पर एक ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया जिससे कार में सवार 3 लोगो की मौत हो गई। 
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची व घायलों को गुडामालानी अस्पताल पहुंचाया साथ ही साथ मृतकों के शव भी मोर्चरी में रखवाया जा रहे हैं। आज सुबह हुए हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया है पुलिस दुर्घटना कर वाहनों को हटाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।

सोहड़ा सहाकरी समिति चुनाव में धांधली का आरोप, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सोहड़ा सहाकरी समिति चुनाव में धांधली का आरोप, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन गिड़ा। तहसील क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समिति सोहड़ा की चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गिड़ा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा हैं। ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि सहकारी समिति चुनाव में निर्वाचन अधिकारी और व्यवस्थापक ने मिलीभगत कर अपने नजदीकी लोगों के बिना योग्यता के भी आवेदन लेकर स्वीकार कर दिये जबकि योग्यताधारी आवेदकों के आवेदन खारिज कर चुनाव प्रक्रिया से वंचित रखने का दु:साहस किया हैंं।
ग्रामीणों ने सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि चुनाव अधिकारी ने योग्यता और नियमों को ताक पर रख कर खेताराम पुत्र दल्लाराम वार्ड संख्या 3, धनसिंह वार्ड संख्या 10 और हरदान राम पुत्र पूर्णाराम वार्ड संख्या 9 का आवेदन खारिज कर दिय जबकि निम्बाराम पुत्र ईशराराम वार्ड संख्या 12, भीमाराम पुत्र आदूराम वार्ड संख्या 3 के आवेदन बिना योग्यता के भी स्वीकार किये हैं। ऐसे में ग्रामीणों निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर आशंका जताते हुए निरस्त करने की मांग की हैं। इस दौरान धनसिंह, कंवराजसिंह, अचलाराम, कानाराम लेगा, भोमाराम, डाऊराम, नेनाराम, जोगाराम, रेखाराम, गोरधनराम, देवाराम, दमाराम माकड, खेताराम सहित कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा हैं।

जीएसएस नवोडा बेरा संचालक मंडल के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

जीएसएस नवोडा बेरा संचालक मंडल के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
नवोडा बेरा। ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव शुक्रवार को जीएसएस परिसर में संपन्न हुए निर्वाचन अधिकारी मांगा राम मुंडेल के निर्देशानुसार व्यवस्थापक इदेखान ने बताया कि निर्धारित 11:00 बजे तक निर्धारित सभी 12 वार्डों के सदस्य चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए तत्पश्चात स्थानीय लोगों ने भाईचारे व अपनत्व की मिसाल पेश करते हुए चुनाव नहीं करवा कर निर्विरोध चयन का फैसला लिया जिस पर सभी प्रत्याशियों ने सहमति जताई।
सहमति के अनुसार वार्ड संख्या 1 से आसीनखा पन्नु वार्ड संख्या 2 से कसूम्बी बानो वार्ड संख्या 3 से ओमाराम मेगवाल वार्ड संख्या 4 से पिंकुदेवी भील वार्ड संख्या 5 से बरगतखा मसा वार्ड संख्या 6 से अमरेखा कलर वार्ड संख्या 7 से सफी मोहमद वार्ड संख्या 8 से बरगतखा पन्नु वार्ड संख्या 9 से अब्दुल खा खीचन वार्ड संख्या 10 से बाबू लाल प्रजापत वार्ड संख्या 11 से निमाजी बानो वार्ड संख्या 12 से अब्दुलखा मसा को सदस्य निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर नवोडा बेरा सरपंच रोशन अली छिपा गंगापुरा सरपंच प्रतिनिधि यासीन कासमी केसरपुरा सरपंच हाजी मुसेखा कादर खान पन्नू नेमाराम इणकिया मुबारक मसा हाजीखा कोहरी साबुखा हासम मारवाड़ी चेनाराम प्रजापत रहमान खा मसा सफी मोहम्मद टावरी जीएसएस व्यवस्थापक सरवण सिंह भाटी व रोशन खान बङनावा एवं समस्त ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Wednesday 7 September 2022

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बांठिया ने लम्पी सेवा केन्द्र का निरीक्षण कर की दवाइयों वितरण

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बांठिया ने लम्पी सेवा केन्द्र का निरीक्षण कर की दवाइयों वितरण
बालोतरा
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लम्पी स्किन डिजीज बीमारी में काम आने वाले इंजेक्शन व आवश्यक दवाइयों का वितरण किया।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने क्षेत्र के जेरला गाँव मे स्थित नगर परिषद के काजी हाऊस में सचालित लम्पी ग्रसित गायो के लिए बना केंद्र का निरीक्षण किया।बांठिया ने श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सयुक्त रूप में केंद्र के सचालक को लम्पी बीमारी में काम आने वाले एंटी वायरल इंजेक्शन, दवाइयां व सर्जिकल सामान का वितरण करते हुए आगे हर समय सहयोग का भरोसा दिलाया।बांठिया ने कहा कि केंद्र के सचालक गौतम गहलोत व जनक गहलोत में के नेतृत्व में गौवंश की सेवा में लगी पूरी टीम बधाई की पात्र है।आज यहां इनकी गौवंश की सेवा के प्रति कार्य अनुकरणीय है।सचालक जनक गहलोत से बांठिया को बताया कि लोगो के सहयोग के साथ गौशाला के सहयोग से संचालित कैम्प में वर्तमान में करीब 140 गौवंश का इलाज चल रहा है। गहलोत ने बताया कि बालोतरा शहर सहित उपखंड व बायतू उपखंड के आधे से ज्यादा क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों से लम्पी बीमारी से ग्रसित गौवंश को जानकारी मिलने पर कैम्प में लाकर इलाज किया जा रहा है।इस दौरान कपिल माली, सुखदेव डूडी, जयप्रकाश सोनी, गणेश, हेमाराम, मनोहरसिंह सहित अनेको सेवाभावी लोग मौजूद थे।इस के बाद जेरला सहित अनेको गावों में भी दवाइयों वितरण की।

लम्पी रोग ग्रसित गौवंश की मदद युवा आ रहे आगे,रितिक चौहान ने 31 हजार की सहायता राशि भेंट की.

लम्पी रोग ग्रसित गौवंश की मदद युवा आ रहे आगे,रितिक चौहान ने 31 हजार की सहायता राशि भेंट की.
दिव्य पंचायत
बालोतरा।  लम्पी रोग से ग्रसित गौ वंश की मदद को विभिन्न भामाशाह आगे आ रहे है। इसी क्रम में राजूसिंह चौहान(रितिक)ने बीमार गौवंश की सेवा कार्यो के लिए 31 हजार की सहायता राशि भेंट की।चौहान ने गांधीपुरा में आयोजित गणपति भजन संध्या के दौरान बीमार गायो की इलाज कर रहे अन्नपूर्णा गौ शाला के संचालक जनक गहलोत को सहायता राशि भेंट की।गोगा नवमी को आयोजित भजन संध्या में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान,विजय चौधरी की मौजूदगी में चौहान ने सहायता राशि भेंट की।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।इस दौरान विक्रम चौहान,सुभाष माली,इमरान,भरत माली,कांतिलाल टाक सहित कई लोग मौजूद रहे।

Monday 5 September 2022

किटनोद गांव में एक शाम गोगाजी के नाम विशाल भजन संध्या संपन्न

किटनोद गांव में एक शाम गोगाजी के नाम विशाल भजन संध्या संपन्न
दिव्य पंचायत/वीरम देवासी
बालोतरा। निकटवर्ती किटनोद गांव में रविवार की रात्रि को विशाल भजन संध्या आयोजित की गई ‌व सोमवार को गोगाजी मेले का आयोजन होगा। किटनोद मेले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 सितंबर को रात्रि में भजन संध्या व 5 सितंबर को मेले का भव्य आयोजन किया गया। भजन संध्या में ख्यातिप्राप्त गायक कलाकार नारायणराम माझीराणा, अनिता सिसोदिया एवं शिवलाल एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। 
 किटनोद गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, बालोतरा पंचायत समिति प्रधान भगवत सिंह जसोल, रूपेंद्र सिंह ABEO, जगदीश प्रजापत पीओ, सरपंच शोभा कंवर, पंचायत समिति सदस्य सुशीला चौधरी सहित तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मेले को सफल आयोजन को लेकर ग्राम विकास अधिकारी बाबुलाल प्रजापत सहित किटनोद पंचायत व ग्रामवासियों ने लग्न से मेहनत की

धर्मधारी में जावो गाजण माता ने मनाओ....एक शाम गाजण माता के नाम भजन संध्या का आयोजन

धर्मधारी में जावो गाजण माता ने मनाओ....
एक शाम गाजण माता के नाम भजन संध्या का आयोजन
दिव्य पंचायत
बालोतरा।
माली समाज पड़ियार संघ सेवा समिति के तत्वावधान में बालोतरा से श्री गाजण माता मंदिर धर्मधारी पावन पैदल यात्रा संघ के यात्रियों ने श्री गाजण माता मंदिर पहुँच कर पूजा अर्चना की। माली समाज पड़ियार संघ सेवा समिति के संघ सचालक ओमप्रकाश माली कनाना ने बताया कि बालोतरा से श्री गाजण माता तक पैदल संघ का आयोजन किया गया।संघ यात्रियों ने धर्मधारी पहुँच कर श्री गाजण माता मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए देश व समाज व घर मे खुशहाली की कामना की।
भजन संध्या का आयोजन
मंदिर परिसर के समीप शनिवार रात्रि को एक शाम श्री गाजण माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।जिसमे ख्यातिप्राप्त भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। आयोजित भजन सध्या का शुभारंभ भजन गायक भरत बीजापुरी ने गणपति वंदना मैं थाने सिवरू गणपत देवा....से किया।उन्होंने ने गुरु महिमा के साथ अनेको भजनों की प्रस्तुतियां दी।उसके बाद ख्यातिप्राप्त भजन गायक कलाकार रामेश्वर सेवाड़ी ने भजन धर्मधारी में जावो गाजण माता ने मनाओ.....,भजन धर्मधारी
री गाजण माता भेरूजी ने बुलावे....... आवो रणुजा रा राजा थारे नवखण्ड वाजे बाजा...
सहित अनेको भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।वही नृत्य कलाकार सरदार सिंह राजपुरोहित ने माताजी का रूप धारण कर प्रस्तुति देकर मनमोह लिया। भजन गायक रमेश सुथार पाली व नरेश माली बालोतरा ने भी भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार कर दिया।भजन संध्या के दौरान कवि सुखदेव सिंह आउआ ने अपने काव्य पाठ से श्रद्धालुओं ने हसीं के ठहाके लगाए।भजन संध्या के दौरान माली समाज पड़ियार संघ सेवा समिति के राकेश कुमार,पारसमल, तेजाराम, भरत हबतोनी, ओमप्रकाश प्रजापत, पार्षद महावीर माली, रोहित सोलंकी, प्रह्लाद खारोडिया, महेंद्र कुमार सहित सैकड़ो की सँख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित थे।

शिक्षक दिवस पर शिक्षक ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

शिक्षक दिवस पर शिक्षक ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
बालोतरा। निजी अस्पताल में भर्ती वरजुदेवी पत्नी सुरेशकुमार प्रजापत मलवा को डिलेवरी में आपरेशन के दौरान O पॉजिटिव रक्त की जरूरत होने पर परिजनों ने रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के सदस्यो से सम्पर्क किया।
सूचना के मुताबिक टीम के सदस्य नरपतसिंह उमरलाई ने केस को गंभीरता से लेते हुए तुरंत O पॉजिटिव के रक्तदाता माउंट लक्की एकेडमी बालोतरा में सेवा दे रहे अजयकुमार उपाध्याय से बात कर तुरन्त राजकीय नाहटा अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुँच रक्तदान करवाया।
ओमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अजय कुमार उपाध्याय एक ही कॉल पर अपने कार्य छोड़कर अस्पताल पहुंच रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। अजय कुमार उपाध्याय मानव सेवा में अग्रणी रहते है।
अजयकुमार उपाध्याय ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षण के साथ ही सार्वजनिक जीवन में समाज सेवा के साथ ही राष्ट्र सेवा कर अपने शिक्षक धर्म का पालन किया। हम सब शिक्षको पूर्व राष्ट्रपति के आदर्शों पर चलते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। शिक्षक दिवस पर रक्तदान कर में अपने आपको शौभाग्यशाली समझता हु।
इस दौरान लेब टेक्नीशियन राजेश धारू, ममता कुमारी आदि मौजूद रहे।

divya panchayat