Saturday 31 December 2022

डाकपाल के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

डाकपाल के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
दिव्य पंचायत
पचपदरा. उप डाकघर मे कार्यरत शाखा डाकपाल खनोडा पद पर कार्यरत  आंबसिंह जी के सेवानिवृति कार्यक्रम उपडाकघर पचपदरा कार्यालय मे बड़े हर्ष उल्लास के साथ में पूर्व डाक निरीक्षक बालोतरा  नवरतन चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन हुआ।

इसमें लछाराम पोस्ट मास्टर व पीए दलपत राज ने बताया कि आंबसिंह का 25 वर्ष का कार्यकाल बहुत ही सहरानीय रहा। इस अवसर पर शाखा डाकपाल सागर खां सुरेश भील धर्माराम देवेंद्र सिंह, चत्रसिंह, लालसिंह, मूसे खां, रमेश, हीरालाल, किरण भारती, जगदीशपाल, बाबूलाल, अंसीदेवी, राधा देवी, समदा देवी, बाबूसिंह, सरूपाराम मौजूद रहे। पूर्व डाक निरीक्षक बालोतरा  नवरतन चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आंबसिंह का कार्यकाल बहुत ही निष्ठापूर्ण तथा ईमानदारी के साथ पूर्ण किया व आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी।

एबीवीपी ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर पेपर लीक प्रकरण की जांच को लेकर ज्ञापन दिया

एबीवीपी ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर पेपर लीक प्रकरण की जांच को लेकर ज्ञापन दिया 
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बायतु। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बायतु के कार्यकर्ताओ ने सेकंड ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले को निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर बायतु मुख्य बाजार में राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबारी करते हुए आक्रोश जताया।
नगर अध्यक्ष रतनलाल राव ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा हर बार आश्वस्त किया गया कि हम कानून बना रहे हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है ।
कानून तो बना दिया लेकिन अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई, पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच की जाए अगर समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की रहेगी।
छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि पेपर लीक को लेकर सरकार पुरी तरह से फैल रही हैं, पेपर माफियों के साथ सरकार और कांग्रेस सरकार के मंत्रीयों की मिलीभगत के कारण युवाओं के साथ हर बार धोखा हो रहा है गहलोत सरकार में हर भर्ती में पेपर लीक हुआ है, गरीब तबके के विद्यार्थी एवं किसान - मजदूर मेहनत करने वाले युवाओं के सपनों को यह सरकार चूर चूर करने का काम कर रही है और चंद पैसों के खातिर सरकार ने नीलाम कर दिया ।
नगर मंत्री सुमेर मेघवाल ने बताया कि परीक्षा पेपर लीक मामले को विद्यार्थी परिषद पुरजोर तरीके से विरोध कर रही है, इसकी संपूर्ण जांच करवाई जाए, राजस्थान में ऐसे कई पेपर लीक हुए तथा हों रहे है इसके संबंध में जांच की जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, महासचिव प्रियंका गोलेच्छा, नगर अध्यक्ष रतनलाल राव, नगर मंत्री सुमेर मेघवाल, पुर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष धर्माराम, नगर सहमंत्री हेमाराम चौधरी, प्रज्ञा जैन, विजय लक्ष्मी, विमला सियोल, रविना लोढ़ा, विमला गोदारा, जमना कुकणा, सतोष कुमारी, प्रकश लिलर, मनोज कुमार, नरेश देवासी, मानाराम जाखड़, हनुमान भील, मनीष सैन, रूपकिशोर बाना, पवन कुमार, मोहनलाल, गोपाल पंवार, ओमप्रकाश कुमावत, हनुमानराम, प्रेम कुमार सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दूकानदारों ने विधायक का जताया आभार किया अभिनंदन

दूकानदारों ने विधायक का जताया आभार किया अभिनंदन
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
बालोतरा. वीर दुर्गादास कृषि उपज मण्डी बालोतरा परिसर में फल-सब्जी मण्डी के व्यापारी एसोसिएशन के पदधिकारियों व दूकानदारों ने विधायक मदन प्रजापत के आवास पर उपस्थित होकर विगत 9 वर्षो से लम्बित दूकान आवंटन प्रकरणों निस्तारण में आ रही कानूनी पैचीदियों का निराकरण राज्य सरकार स्तर से करवा कर दूकानों की आवंटन प्रक्रिया पूर्ण करने पर आभार जताया एवं भारत जोडों यात्रा में 500 किमी की नंगे पैर पैदल यात्रा पूर्ण कर हाई कमान तक बालेातरा को नया जिला बनाने की बात पहुचाने एवं जनभावनाओं की पैरवी करने के लिए किये गये त्याग एवं प्रयासों के लिए अभिनंदन किया। 
व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष भवरलाल पंवार ने कहा कि विधायक के प्रयास रंग लाये और मामला निपट गया । अब छोटे-बडे व्यापारियों को सुविधा मिलेगी और मजदूरों को मजदूरी भी। भीखाराम ने बताया कि विधायक ने क्षेत्र के विकास में कई नये आयाम स्थापित किये है और हर वर्ग का ख्याल रखा हैं। बालोतरा को जिला बनाने का इनका प्रयास अतुल्य एवं अनुकरणीय हैं। उम्मीद है सरकार जनभावनाओं केा ध्यान में रखते हुए आगामी बजट में बालोतरा को जिला घोषित करेगी। इस मौके पर रावतराम माली , श्रणव सुन्देषा, नेमाराम प्रजापत, गणपतराज, भीमाराम , भैरूसिंह, खेताराम , लूणाराम , गोविन्दराम ,प्रकाष जोषी, राजू सिंधी, संजय ओझा, गणपत जसोल, अमृत लाल जेठाराम ,महेन्द्र माली एवं लेखराज प्रजापत आदि।

राजस्थान के बाड़मेर में मनरेगा बना भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा जरिया, देखिये यह रिपोर्ट

राजस्थान के बाड़मेर में मनरेगा बना भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा जरिया, देखिये यह रिपोर्ट 
बाड़मेर
जिला प्रशासन बाड़मेर की उदासीनता कहे या मिलीभगत? लेकिन जो भी कारण हैं भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं। बाड़मेर जिले की ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी पंचायत समिति गिड़ा के मनरेगा टांका लाभार्थियों को पिछले 2 साल से कोई न्याय नहीं मिल पाया है और मनरेगा टांका लाभार्थी कुशल/अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिकों के भुगतान का आज भी इंतजार कर रहे हैं।
पूरे बाड़मेर जिले में यही हालात है। ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर रेवड़ियां बांटकर खाने में व्यस्त हैं जिससे आमजन बिल्कुल नासाज हैं। ऐसा ही मामला सीमावर्ती जिले की ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी पंचायत समिति गिड़ा का है जिसमें मनरेगा टांका निर्माण योजना में फर्जी कुशल/अर्द्धकुशल श्रमिक दर्शाकर लाखों रुपए का भुगतान उठा लिया गया है।
लाभार्थियों के अनुसार 45-50 हजार की सामग्री प्रत्येक मनरेगा टांके पर दी जाती है जबकि 95 हजार से 1 लाख रूपए तक सामग्री के पेटे भुगतान उठाया गया है।
मजे की बात यह है कि ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी में जिन फर्जी लोगों को मनरेगा टांके पर कुशल अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिक दर्शाकर भुगतान उठाया उनमें से अधिकांश लोगों ने एक ही समयावधि में दो अलग-अलग कार्यों पर कार्य किया।

केस 1
ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी में मनरेगा टांका लाभार्थी जुगत पुरी पुत्र खीमपुरी के टांके पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में मस्टरोल संख्या 4263 दिनांक 19/10/2020-03/11/2020 में भंवरलाल पुत्र गेनाराम, धर्माराम पुत्र गिरधारी राम, पेमाराम पुत्र भोलाराम को कुशल अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिक दर्शाया गया है वहीं इसी समयावधि में ग्राम पंचायत कुम्पलिया में मनरेगा टांका निर्माण कार्य धर्माराम पुत्र गिरधारी राम के टांके पर भंवरलाल पुत्र गेनाराम को मस्टरोल संख्या 56547 में व मस्टरोल संख्या 56548 में धर्माराम पुत्र गिरधारी राम और पेमाराम पुत्र भोलाराम को कार्य करना दर्शाया गया है। दर्शाये गये तीनों व्यक्ति कुम्पलिया के पूर्व सरपंच के परिवार से है जिसमें पेमाराम पुत्र भोलाराम दोनों पैरों से दिव्यांग भी है।

केस 2
ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी मनरेगा टांका लाभार्थी सुमेर सिंह पुत्र भैरसिंह के टांके पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में मस्टरोल संख्या 5299 दिनांक 19/12/2020-03/01/2021 में भंवरलाल पुत्र गेनाराम को कुशल अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिक दर्शाया गया है वहीं इसी समयावधि में ग्राम पंचायत कुम्पलिया में मनरेगा टांका निर्माण कार्य समेखां पुत्र मुसेखां के टांके पर भी मस्टरोल संख्या 69071 में भंवरलाल पुत्र गेनाराम को कुशल अर्द्धकुशल श्रमिक दर्शाया गया है।
केस 1 व केस 2 में दोनों कार्यों पर भंवरलाल पुत्र गेनाराम को एक ही समयावधि में दो अलग-अलग कार्यों पर कार्य करना दर्शाया गया है जबकि भंवरलाल पुत्र गेनाराम हार्डवेयर का व्यापारी हैं एवं परेऊ गांव में दूकान है। ग्राम पंचायत कुम्पलिया के पूर्व सरपंच के परिवार से है ग्राम पंचायत कुम्पलिया में भी वित्तीय वर्ष 2015-2020 तक लाखों रूपए भंवरलाल पुत्र गेनाराम के खाते में फर्जी तरीके से उठाये गये है।

केस 3
ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी मनरेगा टांका लाभार्थी जमालखां पुत्र गाजी खां के टांकें पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में मस्टरोल संख्या 4253 दिनांक 19/10/2020-03/11/2020 में सवाईराम पुत्र राणाराम व तिलाराम पुत्र राणाराम को कुशल अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिक दर्शाया गया वहीं इसी समयावधि में ग्राम पंचायत कुम्पलिया में मनरेगा टांका निर्माण कार्य धर्माराम पुत्र गिरधारी राम के टांके पर भी दोनों को मस्टरोल संख्या 56548 में कार्य करना दर्शाया गया है।
सवाईराम पुत्र राणाराम पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच के ट्रेक्टर का ड्राइवर है एवं दोनों ग्राम पंचायतों में मनरेगा टांकों पर सामग्री सप्लाई का कार्य करता है वहीं तिलाराम पुत्र राणाराम पूर्व सरपंच का सगा भाई है।

केस 4
ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी मनरेगा टांका लाभार्थी गोविन्दपुरी पुत्र हीरपुरी के टांकें पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में मिस्टरोल संख्या 4979 दिनांक 19/11/2020-03/12/2020 में पेमाराम पुत्र भोलाराम को कुशल अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिक दर्शाया गया है वहीं इसी समयावधि में ग्राम पंचायत कुम्पलिया में मनरेगा ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य भूरजी की ढ़ाणी से हेमाणियों की ढ़ाणी तक मस्टरोल संख्या 61823 में भी पेमाराम पुत्र भोलाराम को कार्य करना दर्शाया गया है।

केस 5
ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी मनरेगा टांका लाभार्थी सुजाराम पुत्र धर्माराम के टांकें पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में मस्टरोल संख्या 4250 दिनांक 19/10/2020-03/11/2020 में श्रवण चौधरी पुत्र पन्नाराम को कुशल अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिक दर्शाया गया है वहीं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवास RJ2448446 (2717003124/IF/IAY/1486278) मस्टरोल संख्या 57876 दिनांक 24/10/2020-03/11/2020 तक में भी कार्य करना दर्शाया गया है।
दिनांक 24/10/2020 से दिनांक 03/11/2020 तक एक ही समयावधि में दो अलग-अलग कार्यों पर कार्य करना दर्शाया गया है।

केस 6
ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी मनरेगा टांका लाभार्थी देवपुरी पुत्र भूरपुरी के टांकें पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में मिस्टरोल संख्या 4946 दिनांक 19/11/2020-03/12/2020 में मानाराम पुत्र भोलाराम व श्रवण चौधरी पुत्र पन्नाराम को कुशल अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिक दर्शाया गया है जबकि मानाराम पुत्र भोलाराम ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी में वेंडर है व एक ही समयावधि में अलग-अलग कार्यों पर कार्य कर फर्जी तरीके से भुगतान उठाया वहीं श्रवण चौधरी पुत्र पन्नाराम को इसी समयावधि में ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी मनरेगा टांका लाभार्थी फतेह खां पुत्र नसीर खां के टांकें पर भी कार्य करना दर्शाकर भुगतान उठाया गया है।

केस 7
ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी में मनरेगा टांका लाभार्थी गुलाबी पत्नी जीयाराम के टांकें पर मस्टरोल संख्या 5378 दिनांक 19/12/2020-03/01/2021 तक में श्रवण चौधरी पुत्र पन्नाराम को कुशल अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिक दर्शाया गया है वहीं इसी समयावधि में मनरेगा टांका लाभार्थी जुंझाराम पुत्र शेराराम के टांकें पर मस्टरोल संख्या 5290 में भी कार्य करना दर्शाया गया है।

केस 8
ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी में मनरेगा टांका लाभार्थी जालम सिंह पुत्र रामसिंह के टांकें पर मस्टरोल संख्या 9257 दिनांक  19/03/2021-31/03/2021 तक में श्रवण चौधरी पुत्र पन्नाराम को कुशल अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिक दर्शाया गया है वहीं मस्टरोल संख्या 94665 दिनांक 22/03/2021-29/03/2021 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण कार्य RJ3003253 पर भी कार्य किया।
दिनांक 22/03/2021 से दिनांक 29/03/2021 तक श्रवण चौधरी पुत्र पन्नाराम ने एक ही समयावधि में दो अलग-अलग कार्यों पर कार्य किया।

केस 9
ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी मनरेगा टांका लाभार्थी धन्नाराम पुत्र पेमाराम के टांकें पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में मस्टरोल संख्या 4228 दिनांक 19/10/2020-03/11/2020 तक में गंगाराम पुत्र वेहनाराम व धन्नाराम पुत्र पेमाराम को कुशल अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिक दर्शाया गया है वहीं इसी समयावधि में गंगाराम पुत्र वेहनाराम को मिस्टरोल संख्या 4150 में मनरेगा टांका लाभार्थी जुंझाराम पुत्र शेराराम के टांकें पर व धन्नाराम पुत्र पेमाराम को मिस्टरोल संख्या 4111 में  अकुशल श्रमिक के रूप में एक ही समयावधि में दो अलग-अलग कार्यों पर कार्य करना दर्शाया गया है।

केस 10
ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी मनरेगा टांका लाभार्थी कासब खां पुत्र मले खां के टांकें पर मस्टरोल संख्या 4252 दिनांक 19/10/2020-03/11/2020 तक में पेमाराम पुत्र जुगताराम को कुशल अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिक दर्शाया गया है वहीं ग्राम पंचायत कुम्पलिया में मनरेगा ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य भूरजी की ढ़ाणी से हेमाणियों की ढ़ाणी तक मस्टरोल संख्या 57392 दिनांक 20/10/2020-03/11/2020 तक में भी श्रमिक के रूप में कार्य करना दर्शाया गया है। दिनांक 20/10/2020 से 03/11/2020 तक पेमाराम पुत्र जुगताराम को एक ही समयावधि में दो अलग-अलग कार्यों पर कार्य करना दर्शाया गया है। पेमाराम पुत्र जुगताराम राशन डीलर है एवं पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच के परिवार से है। ग्राम पंचायत कुम्पलिया में भी वित्तीय वर्ष 2015 से अब तक लाखों रुपए फर्जी तरीके से पेमाराम पुत्र जुगताराम के खाते में उठाए गए हैं।

केस 11
ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी मनरेगा टांका लाभार्थी कासब खां पुत्र मलेखां के टांकें पर मस्टरोल संख्या 9263 दिनांक 19/03/2021-03/04/2021तक में गोरधन पुत्र मगाराम को कुशल अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिक दर्शाया गया है वहीं इसी समयावधि में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवास RJ3555989 (2717003124/IF/IAY/1120889) पर मिस्टरोल संख्या 91304 में गोरधन पुत्र मगाराम को कार्य करना दर्शाया गया है।
मनरेगा टांका लाभार्थियों के अनुसार इसके अलावा ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी पंचायत समिति गिड़ा में जो कुशल अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिक दर्शाकर भुगतान उठाया उनमें से अधिकांश लोग परेऊ गांव के व्यापारी व ज्वेलर्स है जिनके साथ सांठगांठ कर ग्राम पंचायत ने फर्जी भुगतान उठाया।
मनरेगा टांका लाभार्थी कानाराम पुत्र पेमाराम व मनरेगा टांका लाभार्थी भोमाराम पुत्र पेमाराम के अनुसार उनके टांकें पर कुशल अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिक परेऊ गांव के किराणा व्यापारी रावलराम पुत्र सरूपाराम व करनाराम पुत्र सरूपाराम को दर्शाकर उनके साथ सांठगांठ कर फर्जी तरीके से भुगतान उठा लिया एवं हम लाभार्थियों को लाभ से वंचित रखा है जबकि इन लोगों ने हमारे मनरेगा टांकों पर कार्य नहीं किया था।

इनका कहना है
-------------------
ग्राम पंचायत चिमाणियों की ढ़ाणी पंचायत समिति गिड़ा में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है इसकी शिकायत भी एक साल पहले दर्ज करवाई लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुई। मनरेगा टांका लाभार्थियों को आज भी लाभ का इंतजार है।
ग्राम पंचायत ने मस्टरोलों में पूर्व सरपंच के परिजनों एवं परेऊ गांव के व्यापारियों के साथ सांठगांठ कर कुशल/अर्द्धकुशल (कारीगर) श्रमिकों का फर्जी तरीके से भुगतान उठा लिया है। भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं जिसके चलते पिछले वर्ष मेरे ऊपर जानलेवा हमला भी हुआ था। जनप्रतिनिधियो के हस्तक्षेप के कारण प्रशासन गंभीर नहीं है जिसके चलते कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
अमराराम गोदारा, RTI एक्टिविस्ट

विधायक चौधरी ने बाटाडू में 104 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

विधायक चौधरी ने बाटाडू में 104 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
- सीएचसी बाटाडू में मोर्चरी में विभिन्न प्रकार के संसाधन जुटाने हेतु पूर्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने दो लाख रुपये की स्वीकृति दी।  
दिव्य पंचायत 
बायतु/बाटाडू। राजस्थान सरकार द्वारा चिरंजीवी ममता एक्सप्रेस 104 / 108 एम्बुलेंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाटाडू से पंजाब कांग्रेस प्रभारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक चौधरी ने कहा कि इससे मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को सर्व सुलभ बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।चौधरी ने बताया कि चिकित्सा सेवाएं दूर-दराज के ग्रामीणों तक पहुंचे, यह हमारा उद्देश्य होना चाहिए।वहीं दूरदराज क्षेत्रों से लोग स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण पलायन न करें, ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह एम्बुलेंस जननी सुरक्षा एक्सप्रेस के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिये लाने ले जाने का कार्य करेगी। साथ ही एम्बुलेंस मरीजों की जांच के लिये अलग-अलग जगहों पर कैंप लगायेगी एवं मरीजों की जांच एवं इलाज करेगी। चौधरी ने बताया कि इस एम्बुलेंस में ड्राइवर के अलावा एक जीएनएम एक लैब टेक्निशियन या एक एएनएम भी शामिल होगी। इस मौके पर बाटाडू सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जोगेश कुमार, सिंगोड़िया सरपंच राणाराम बेनिवाल, समाजसेवी खेताराम सोनी व चिकित्सक व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

विधायक चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर लोगों की मांग पर मोर्चरी के लिए दो लाख रुपये स्वीकृत किए
इस दौरान स्थानीय विधायक हरीश चौधरी ने अस्पताल की निशुल्क दवा, निशुल्क जांच के विषय में जानकारी ली तथा ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या की जांच की। इस दौरान कस्बे के लोगों ने विधायक को अस्पताल में मोर्चरी में आवश्यक संसाधनों से अवगत कराया इस पर चौधरी ने हाथोंहाथ स्थानीय सीएचसी में स्थित मोर्चरी के लिए दो लाख रुपये स्वीकृत करवाकर आवश्यक विभिन्न प्रकार के संसाधनों को जुटाने के लिए आश्वस्त कराया कि शीघ्र ही मोर्चरी की समस्या से आमजन को राहत मिलेगी।

पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान के लिए जल स्रोतों को विकसित करना हमारी प्राथमिकता- चौधरी

पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान के लिए जल स्रोतों को विकसित करना हमारी प्राथमिकता- चौधरी
 
- विधायक हरीश चौधरी ने कुंभाणियो की हौदी में हाल ही में खोदे गये ट्यूबवेल का अवलोकन और ग्राम पंचायत सिंगोंडिया के चेनाणियो पुरोहितों की ढाणी में नये ट्यूबवेल की खुदाई का शुभारम्भ किया।
दिव्य पंचायत 
बाड़मेर/बायतु। पंजाब कांग्रेस प्रभारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी शनिवार को कुंभाणियों की हौदी में खुदाए गए ट्यूबवेल से निकले मीठे पानी को पुराने बने जलस्रोत व पम्पिंग हाउस से जोड़कर सुचारू किए जाने पर उसका अवलोकन किया। इस दौरान चौधरी को स्थानीय ग्रामीणों ने पम्प हाउस की रिपेयरिंग करने, भीमड़ा से कुंभाणियों की होदी तक पाइप लाइन की मरम्मत करवाने व प्रेशर बढ़ाने की मांग की जिस पर जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर त्वरित समस्या के समाधान के निर्देश दिए। 
वहीं हाल ही में खुदाई गए ट्यूबवेल के पानी से आधा दर्जन गांवों मे पानी की सप्लाई हो रही है। इससे आगे बढ़ाते हुए भीमड़ा का पानी इस स्रोत के साथ मे जुड़ने से दर्जनों गांवों में पानी की समस्या से राहत मिल सकेगी। इसके बाद विधायक हरीश चौधरी ने ग्राम पंचायत सिंगोडिया के चेनाणियो पुरोहितों की ढाणी में नये ट्यूबवेल की खुदाई का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान के लिए स्थानीय स्रोतों को विकसित करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है।

आमजन की मांग को लेकर किया मौका निरीक्षण।

आमजन की मांग को लेकर किया मौका निरीक्षण।
दिव्य पंचायत
मकराना। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना  के अधिशाषी अभियंता  दीपक मान्डन के निर्देशानुसार मालियों की ढाणी में आमजन  ने सीवर लाइन डालने की मांग को लेकर आरयूआईडीपी के सहायक निर्माण अभियंता सूरज सिंह केप के बीएल गोठवाल एलएनटी के राजेश पाल के द्वारा मौका निरीक्षण कर लादूराम चौहान, विजेंद्र सिंह जितेंद्र बागड़ी को बताया कि यह एरिया हमारे सीवर लाइन प्रमाणित कार्य मानचित्र में दर्शाया नहीं गया है। पुन:इस एरिया का मानचित्र बनाकर उच्च अधिकारी आरयूआईडीपी जयपुर कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा। उच्च अधिकारियों के मिले आदेशानुसार आपकी मांग पर कार्रवाई की जाएगी।

Thursday 29 December 2022

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन, मोदी ने स्वयं दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा का आज सुबह निधन हो गया। हीरा बा के स्वांस में तकलीफ होने पर अमहदाबाद में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उनका निधन हो गया, माँ के निधन की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी। ट्वीट में पीएम ने लिखा कि 
"शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।"

Tuesday 20 December 2022

नवजोत ने किया अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व

नवजोत ने किया अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
जसोल। इंडो-नेपाल टूर्नामेंट 2022 विशुद्ध रूप से दो देश भारत-नेपाल के बीच खेले गए द्वितीय बास्केट बॉल आमंत्रण टुर्नामेंट (आयु वर्ग 17 वर्ष) 16 से 20 दिसम्बर तक नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित किया गया।
     जिसमें भारत की टीम ने नेपाल को तीन मैचों की श्रृंखला में 2=1 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया।
     भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व जसोल के बास्केटबॉल खिलाड़ी नवजोत तीरगर जसोल ने किया उन्होंने भारतीय टीम से खेलते हुए अपने देश को विजेता_ट्रॉफी दिला कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।  नवजोत तीरगर शारीरिक शिक्षक ताराचंद जी तीरगर के सुपुत्र है। हाल ही में उन्होंने 66 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बाड़मेर जिले को कांस्य पदक दिलाया था। नवजोत जसोल बास्केटबॉल मैदान के नियमित प्लेयर है व कई घण्टे निरन्तर अभ्यास करते है। नवजोत की उपलब्धि पर जसोल बास्केटबॉल प्रधान भगवत सिंह जसोल, सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार , बास्केटबॉल संरक्षक हरचंद सोलंकी, संदर्भ व्यक्ति सीबीईओ बालोतरा रूपेंद्र सिंह राठौड़, शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश शर्मा, दुर्ग सिंह परिहार, पुरुषोत्तम जोशी, दिनेश सांखला, बाबूलाल भाटी, सुनील बारासा, हरीश शर्मा,देवाराम सियोटा, हरेंद्र सिंह राठौड़, देवेंद्र दवे, देवीलाल माली, विक्रम सिंह राठौड़ , मुकेश सांखला, विक्रम सोलंकी, अनिल पालीवाल, देवपाल सिंह, फरसाराम मेघवाल, नवनीत शर्मा  सहित बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने खुशी जताई।

फर्जी तरीके से पेंशन चालू करवाने वाला ईमित्र संचालक गिरफ्तार

सरकारी रकम उठान े क े लिये कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धा ेखाधङी करने वाले ईमित्र 
संचालक गिरफ्तार
बाड़मेर।  पुलिस अधीक्षक जिला बाङमेर के निर्द ेशानुसार श्री नरपत सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक 
बाडमेर व श्री धर्म न्द्र डुकिया वृताधिकारी वृत्त चा ेहटन के निकटतम सुपरविजन मे श्री स ूरजभानसिंह 
उनि. थानाधिकारी बाखासर मय पुलिस टीम द्वारा फर्जी व कुट रचित आधार कार्ड व जन आधार 
कार्ड बनाकर खाता धारका ें के सामाजिक सुरक्षा पे ंशन के फोर्म गलत तरीके से आ ेनलाईन अपलोड 
कर नियम विरूध खाता धारका ें का े लाभ दिलान े के लिय े सरकारी राशि का दुरूपयो ंग कर सरकार 
का े नुकसान पहुचाने वाले ईमित्र स ंचालक श्री गा ेरखाराम पुत्र श्री र ेखाराम जाति जाट (बेनिवाल) 
उम्र 31 साल निवासी पुरानियों का तला, ईशरा ेल पुलिस थाना चौहटन जिला बाडम ेर हाल श्री 
जसनाथ फोटा े स्टुडियो एवं ईमित्र साता पुलिस थाना बाखासर जिला बाडमेर का े गिरफ्तार करन े 
में सफलता हासिल की गई।
- प्रार्थी श्री बाबुंराम पुत्र श्री मानाराम जाति जाट निवासी मानपुरा, नवापुरा ने जेएम का ेर्ट 
चौहटन में एक परिवाद प ेश किया की ग ेनाराम वगैरा व ईमित्र संचालक गा ेरखाराम न े मिलकर 
फर्जी व कुट रचित आधार कार्ड व जन आधार कार्ड बनाकर खाता धारका ें के सामाजिक सुरक्षा 
पेंशन के फोर्म गलत तरीके स े आ ेनलाईन अपलोड कर नियम विरूध खाता धारका ें का े लाभ 
दिलाने के लिय े सरकारी राशि का दुरूपयोग किया वगैरा पर पुलिस थाना बाखासर पर प्रकरण 
दर्ज किया गया।
- प्रकरण में बाद अनुसंधान फर्जी व कुट रचित आधार कार्ड व जन आधार 
कार्ड बनाकर खाता धारका ें के सामाजिक सुरक्षा पे ंशन के फोर्म गलत तरीके से आ ेनलाईन अपला ेड 
कर नियम विरूध खाता धारका ें का े लाभ दिलाने क े लिय े सरकारी राशि का दुरूपयोंग करना 
प्रमाणित पाया जाने पर ईमित्र संचालक गा ेरखाराम पुत्र रेखाराम जाति जाट निवासी ईशरा ेल 
पुलिस थाना चौहटन का े गिरफ्तार कर फर्जी दस्ताव ेज तैयार करने में प्रयुक्त एक कम्प्यूटर 
उपकरण व प्रिन्टर का े जब्त किया गया व प्रकरण में अग्रिम अनुस ंधान जारी ह ै।
1. श्री सूरजभानसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर
2. श्री बींजाराम सउनि. पुलिस थाना बाखासर
3. श्री रमेश कानि. 1453 आसुचना अधिकारी पुलिस थाना बाखासर
4. श्री दिन ेशसिंह कानि 02 पुलिस थाना बाखासर
5. श्री जगदीश कानि. 1193 कम्प्यूटर ऑपरेटर पुलिस थाना बाखासर 
6. श्री आ ेमप्रकाश कानि. डीसीआरबी बाड ़मेर

Monday 19 December 2022

महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र ने नाहटा चिकित्सालय में किए बलेंकेट भेंट

महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र ने नाहटा चिकित्सालय में किए बलेंकेट भेंट
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र द्वारा स्थानीय नाहटा चिकित्सालय में मरीजों के लिए 25 ब्लैंकेट भेट किए । वीरा केंद्र सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा ने बताया  केन्द्र की नवनिर्वाचित सदस्ययो द्वारा प्रथम सेवा गतिविधि वीरा केंद्र अध्यक्ष चंद्राजी बालड के सुपुत्र प्रतिक के जन्मदिवस पर नाहटा चिकित्सालय में बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए मरीजों की राहत के लिए  25 ब्लैंकेट भेट किए । इस कार्यक्रम में  अंतराष्टीय उपाध्यक्ष रीजन 6 वीर ओमप्रकाश बाठिया ने वीरा केंद्र की सेवा कार्यों की सराहना करते हुए ऊनी ब्लेकेट से मरीजों को सर्दी में विशेष राहत की बात कही
 महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता वीरा केंद्र अध्यक्ष चंद्रा बालड, सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा कोषाध्यक्ष प्रमिला सालेचा, नाहटा चिकित्सालय डा, भवानी शंकरजी प्रजापत डा, बालकिशन  प्रजापत, उपनियंत्रक डा, पूजा पालीवाल सीनियर नसिग आफिसर नरपत चौहान आदि सदस्य उपस्थित रहे , उन्होंने वीरा केंद्र के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Saturday 17 December 2022

शिक्षा से ही जीवन का सर्वांगीण विकास संभव - जसोल -शक्तावत चेरिटेबल ट्रस्ट ने विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर

शिक्षा से ही जीवन का सर्वांगीण विकास संभव - जसोल 
-शक्तावत चेरिटेबल ट्रस्ट ने विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर 
बालोतरा। शिक्षा हासिल करके ही जीवन का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। छात्र लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करें। सफलता निश्चित मिलेगी। कुंवर हरीश चंद्र सिंह जसोल ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय असाडा में स्वर्गीय चंदन सिंह समंदर सिंह शक्तावत चैरिटेबल ट्रस्ट असाडा की ओर से आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए बात कही। इस अवसर पर 305 बालिकाओं को स्वेटर वितरित किए गए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के विकास में दानदाताओं का योगदान कम नहीं है। दानदाताओं के इन प्रयासों से छात्र उत्साहित होकर अच्छी पढ़ाई करते हैं। स्वर्गीय चंदन सिंह समंदर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय से सक्रिय है। इससे लोगों को अच्छा लाभ वह सुविधा मिल रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रणवीर सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जेतमाल सिंह राठौड़ ने कहा की कुछ भी असंभव नहीं है। छात्र समय का पूरा सदुपयोग करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करें। अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर कामयाब बने। देश समाज की सेवा का कार्य करें। उन्होंने ट्रस्ट की सेवा कार्यों की सराहना की। प्रधानाचार्य भूराराम चौधरी ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए दानदाता का आभार जताया।  समारोह में कक्षा पहली से बारहवीं तक की 305 छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर ट्रस्ट के जोग सिंह, लाल सिंह सिसोदिया, कान सिंह, जबरसिंह, भूपत सिंह, जोग सिंह महेचा, हनुमान राम देवासी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे

Monday 12 December 2022

बांठिया ने अपने जन्मदिन पर आयोजित किए धार्मिक अनुष्ठान

बांठिया ने अपने जन्मदिन पर आयोजित किए धार्मिक अनुष्ठान 
बालोतरा।
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, रीजन 6 समाजसेवी ओम बांठिया ने अपना जन्म दिवस धार्मिक अनुष्ठानों एवं सेवा कार्यों के साथ मनाया अणुव्रत सेवी ओम बांठिया ने बताया कि  मनुष्य जन्म दुर्लभ है एवं जीवन क्षणभंगुर है मात्र धर्म ही आत्मा का सच्चा मित्र है,भारतीय संस्कृति में 50 वर्ष की उम्र के बाद  तो व्यक्ति को को देव, गुरु, धर्म के प्रति विशेष समर्पण रखने की जो गुरु भगवंत से प्रेरणा सतत मिली ,उसी के अनुरूप अपने जन्मदिवस पर श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ रणुजा तीर्थ मे देव दर्शन करते हुए ,अपने धर्माचार्य रत्न संघ के अष्टम पटृधर आचार्य भगवंत श्री हीरा चंद्र जी महाराज साहब ,भावी आचार्य श्री महेंद्र मुनि जी  महाराज, श्रद्धेय श्री गौतम मुनि जी, प्रमोद मुनि जी योगेश मुनि जी आदि संतों के सानिध्य से प्रेरणा पाथेय प्राप्त कर जीवन निर्माण के कुछ संकल्पों को स्वीकार किया तथा सामायिक स्वाध्याय के माध्यम से धार्मिक आराधना की। अपने कुल परंपरा के अनुसार मंडोर में भैरव देव के दर्शन किए। धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही बांठिया ने पर्यावरण शुद्धि के लिए स्वयं सेवा कुटीर में पौधा लगाकर पौधारोपण किया। गौ माता को को हरा चारा ,गुड प्रदान किया। मानसिक रूप से पीड़ित, मंदबुद्धि के छात्रों के लिए संचालित श्री स्नेह मनोविकास विद्यालय के बच्चों को नैतिक संस्कारों, शिक्षा, आत्म विश्वास की प्रेरणा प्रदान की, संस्थान में अपना  आर्थिक सहयोग प्रदान किया। भारतीय परंपरा अनुसार  स्नेही जनों के साथ मिष्ठान खुशियां बांटने  का कार्य किया। रोटरी क्लब ,महावीर इंटरनेशनल, भारत जैन महामंडल, अणुव्रत  समिति ,जेसीज के पदाधिकारी साथियों एवं स्नेहीजनों ने जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देते हुए मंगल भविष्य की कामना की,उन सभी के प्रति बांठिया ने हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित की।

पाली के मेवाड़ा जयपुर में हुए सम्मानित

पाली के मेवाड़ा जयपुर में हुए सम्मानित
जयपुर।
अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जयपुर मे आजादी के 75 वे अमृत उत्सव पर राष्ट्रीय स्तर के आयोजित समारोह मे मानवाधिकार विभाग के पाली जिलाध्यक्ष भरत मेवाड़ा को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया।
अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर यूनिवर्सल ह्रमन राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा इंदिरा गांधी पंचायत राज सभागार मे जयपुर मे राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति विजय व्यास, रजिस्ट्रार डाॅ.चेतना सशस्त्र बल,विशिष्ट अतिथि आईपीएस रवि प्रकाश महेरड़ा,रिटायर्ड आईएएस बी एल नवल,एससीएसटी विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मीणा,राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.तरूण बाकोलिया,सुमन मौर्य,ओमकार कुलश्रेष्ठ ने उत्कृष्ट कार्य करने वालो को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया।
समारोहपूर्वक कार्यक्रम के आयोजन मे प्रकृति प्रदत्त ओर संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारो, कर्तव्यो,अधिकारो का संरक्षण जनजागृति,पर्यावरण संरक्षण,संवर्धन,प्राणी मात्र के प्रति संवेदनशीलता आदी पर सुझावो के साथ चर्चा की गई इस दौरान सम्बोधन मे भरत मेवाड़ा ने बताया की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व संस्थाए पिछ्ले पच्चीस वर्षो से पांच लोकसभाए व पांच प्रधानमंत्री बदले गए लेकिन इतने लम्बे कार्यकाल मे भी मानवाधिकार अधिनियम के प्रावधानो को लागू करवाने मे अक्षम रहा है देश मे इस व्यवस्था को विकेन्द्रीकृत कर जिले व सम्भाग स्तर पर नही पंहुचाई गई है ? इतना ही नही,मानवाधिकार अधिनियम के प्रावधानो मे देश के हर जिले मे मानवाधिकार न्यायालय खोलने का नियम है इस न्यायालयो मे विशिष्ट लोक अभियोजको की न्युक्ति आवश्यक है जिससे समस्त मानव जीव के अधिकारो का हनन नही हो ओर मानवाधिकार संरक्षण मिल सके एवं जनता के प्रकरणो का फास्ट्रेक कोर्ट की तर्ज पर त्वरित निस्तारण हो सके 
मानवाधिकार के पदाधिकारियो एवं क्षैत्र वासियो मे उत्साह हर्ष व्याप्त है सभी ने राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित होने पर भरत मेवाड़ा को बधाई व शुभकामनायें दी।

Saturday 10 December 2022

शहीदों की याद में रक्तदान शिविर और खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

शहीदों की याद में रक्तदान शिविर और खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
बायतु।
1971 के युद्ध में शहीद देवाराम जी और मगाराम जी के शहादत दिवस पर लीलाला में राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की मेडिकल टीम और खेम सिद्ध डोनर सोसायटी बाड़मेर के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया और खेलकूद प्रतियोगिता में    कब्बड़ी में अकदड़ा विजेता और  लापला उपविजेता रही।
वालीबाल प्रतियोगिता में NDKD विजेता और जगदम्बा स्पोर्ट्स क्लब लीलाला उपविजेता रही ।
प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान सिमरथाराम ने कहा कि शहीदों की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा और हर साल इसी तरह मेलो का आयोजन कर सीमा पर तैनात सैनिकों को हमेशा हौसला बढ़ाया जाएगा।l अथिति चेनाराम, सरपंच हंसराज चौधरी, गोमाराम, तगाराम, डूंगरराम, हरदान राम, रूपाराम , नरसिंगारम।सहित ग्रामीण,रक्तवीर और खिलाड़ी  मौजूद रहें। प्रोग्राम का आयोजन जगदम्बा स्पोर्ट्स क्लब लीलाला और ग्रामीण जनों के सहयोग से आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को निर्देशन और मदद के लिए खेमसिद्ध डोनर सोसायटी के सदस्य जगमाल गोदारा और लुंभाराम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन उदयसिंह मूढ़ और रामलाल जाणी द्वारा किया गया।

गडरारोड के खुडानी में आयोजित जन आक्रोश यात्रा में सम्मिलित हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत एवं कैलाश चौधरी

गडरारोड के खुडानी में आयोजित जन आक्रोश यात्रा में सम्मिलित हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत एवं कैलाश चौधरी

शिव विधानसभा के गडरा रोड में स्थित खुडानी गांव में आयोजित भाजपा जन आक्रोश रथयात्रा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी ने कार्यकर्ताओं से किया कांग्रेस के कुशासन की पोल खोलने का आह्वान
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
गडरारोड (शिव)।
राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित जन आक्रोश यात्रा के तहत केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री संसदीय क्षेत्र के दौरे पर है। पिछले 2 दिन से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं में प्रवास के माध्यम से जनाक्रोश यात्राओं में भाग ले रहे हैं। शनिवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शिव विधानसभा क्षेत्र के खुडानी में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से आयोजित जन आक्रोश रथ यात्रा को सम्बोधित किया तथा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ रथ से आमजन एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर उत्साहवर्धन किया।
जनाक्रोश रथ यात्रा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन से संबंधित तथ्य बताएं तथा गहलोत सरकार पर प्रदेश के आमजन से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार आमजन से जुड़े हर मुद्दे पर पूरी तरह से विफल रही है तथा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को आमजन के साथ खड़े होकर कमर कसनी होगी। कैलाश चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को आम जनता तक पहुंचाएं। गहलोत सरकार ने किसानों एवं युवाओं सहित प्रदेश के हर वर्ग के साथ छल करने का काम किया है। इसीलिए कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने के लिए आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाएगी।
भाजपा की जन आक्रोश रथ यात्रा में यह रहे उपस्थित : भाजपा जिला प्रवक्ता ललित बोथरा ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल, पूर्व विधायक तरुण राय कागा, डॉ जालम सिंह रावलोत, हरि सिंह सोढा, भाजपा जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा, जिला उपाध्यक्ष खुमाण सिंह सोढा, राजेंद्र सिंह, धन सिंह मौसेरी, एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा, पीयूष डोषी, गंगा विशन अग्रवाल, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरमाराम मेघवाल एवं अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अकबर खान सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

भाजपा की जन आक्रोश यात्रा बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के गांवो में रही, प्रियंका चौधरी ने किया सभाओं को सम्बोधित

भाजपा की जन आक्रोश यात्रा बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के गांवो में रही, प्रियंका चौधरी ने किया सभाओं को सम्बोधित
दिव्य पंचायत 
बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर विधानसभा की जन आक्रोश रैली शनिवार को आक्रोश रथ के साथ रवाना हुई भाजपा जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रमुख ललित बोथरा ने बताया कि उक्त यात्रा जालीपा चूली भादरेस बोथिया कपूरडी भाड़खा खारिया तला रोहिली लाखे टाली मुढो की ढाणी होते हुए बांदरा पहुंची जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया चौपालों के साथ-साथ सभाएं भी आयोजित हुई।
जनाक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए भाजपा की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रियंका चौधरी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि राजस्थान में अराजकता है कोई व्यक्ति सुरक्षित  नहीं है राजस्थान में हर विधायक मिनी मुख्यमंत्री बना हुआ है कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है अपराधी बेलगाम हो चुके हैं ऐसे समय में भाजपा ही एकमात्र विकल्प है रैली को चौहटन प्रधान रुपाराम सारण ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेगी गुजरात की तरह राजस्थान में भी प्रचंड बहुमत की भाजपा की सरकार बनेगी बोथरा ने बताया कि उक्त जन आक्रोश रैली में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह भादू विशाला मंडल अध्यक्ष सवाई सिंह राठौड़ पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष डोसी भामाशाह खेताराम जाखड़ दीपक कड़वासरा भाड़खा मंडल अध्यक्ष दाऊ लाल कुमावत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शिव विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गावो में रही जन आक्रोश यात्रा

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
शिव।
भारतीय जनता पार्टी शिव विधानसभा की जन आक्रोश रैली शनिवार को गडरा से प्रारंभ हुई। वहां से खुडाणी राणासर देतानी बूटिया गागरिया पहुंची। जगह जगह पर जन आक्रोश रैली का स्वागत किया गया जन आक्रोश रैली को भाजपा जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आमजन को राहत देने का काम किया स्वदेशी वैक्सीन बनाकर आम आदमी को राहत दी हर घर को नल योजना लागू करके जल पहुंचाने का कार्य किया हर गरीब को सम्मान से जीने के लिए छत दी शौचालय का निर्माण कर आमजन को राहत देने का कार्य किया।

किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना लागू की जिनसे ₹6000 प्रति वर्ष उनके खाते में सीधे ही जमा हो जाते हैं कोई भी बिचोलिया नहीं रखा जनधन के खाते खुले 500000 का स्वास्थ्य बीमा दिया उन्होंने कहा कि जितनी तारीफ केंद्र सरकार की करें उतनी ही कम है इसके विपरीत राजस्थान की कांग्रेस सरकार  अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही चारों तरफ लोग दुखी है सड़के विद्यालय अस्पताल गंदगी से भरे पड़े हैं हर जगह स्टाफ की कमी है राजस्थान का मालिक भगवान है ऐसा लगता है उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को जड़ से उखाड़ने का संकल्प लेने का निवेदन किया भाजपा जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रमुख ललित बोथरा ने बताया कि जन आक्रोश रैली में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल भाजपा जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा जिला उपाध्यक्ष खुमान सिंह सोढा यात्रा संयोजक दशरथ मेघवाल पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत जिला प्रवक्ता ललित बोथरा पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष दोषी मंडल अध्यक्ष भैरू सिंह विस्तारक पदम सिंह पंचायत समिति सदस्य भूर सिंह उत्तमा राम मेघवाल भूर सिंह अघोरिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नवकार विद्या मन्दिर सी. सै. स्कूल मे प्रोजेक्ट एग्जिबिशन कार्यक्रम हुआ

नवकार विद्या मन्दिर सी. सै. स्कूल मे प्रोजेक्ट एग्जिबिशन कार्यक्रम हुआ
दिव्य पंचायत
बालोतरा। स्थानीय नवकार विद्या मन्दिर सी. सै. में छोटे बच्चों द्वारा  प्रोजेक्ट एग्जिबिशन कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया | प्रधानाध्यापिका मौसमी  श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय मे छोटे बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ अलग -अलग विषयों पर प्रोजेक्ट बनाए और अपना कौशल दिखाया।ओसवाल समाज के अध्यक्ष शांतिलाल डागा, नवकार समिति के चेयरमैन राजेंद्र सालेचा, उप चेयरमैन  रमेश गोलेछा, कोषाध्यक्ष नितेश गोगड़, प्राचार्या श्रीमती रेणु पुरोहित, उपप्राचार्य अमृतलाल बुरड़ और प्रधानाध्यापिका श्रीमती मौसमी श्रीवास्तव ने इस  कार्यक्रम की शुरुआत की और बच्चों कों प्रेरित किया ओर  बच्चों का मनोबल बढ़ाया. छात्रों का यह प्रयास बेहद सराहनीय रहा।

Thursday 8 December 2022

भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक जीत के लिए गुजरात की जनता का आभार व्यक्त किया

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने इसे बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता एवं विश्वसनीयता का प्रतीक

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
दिल्ली-जयपुर/ बाड़मेर-जैसलमेर।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा के चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक जीत के लिए गुजरात की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त किया। भाजपा की जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भाजपा को आपार आशीर्वाद देने के लिए देवतुल्य जनता एवं कार्यकर्ताओं का आभार।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी पिछले एक महीने से लगातार गुजरात के चुनावी दौरे पर थे। उन्होंने बनासकांठा जिले सहित गुजरात के मारवाड़ी एवं राजस्थानी प्रवासी समाज के बाहुल्य वाले क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क एवं चुनावी बैठकों में भाग लिया। अपने चुनाव प्रचार का अनुभव शेयर करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गुजरात के आमजन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह तथा चुनावी माहौल से यह साफ जाहिर हो रहा था कि अबकी बार भारतीय जनता पार्टी अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ कर प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गुजरात की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केवल भारतीय जनता पार्टी कोई अपना विकल्प मानती है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कई दशकों से विकास कार्यो में तेजी एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था के माध्यम से गुजरात को देश का सिरमौर राज्य बनाया है। अपने मुख्यमंत्री शासन काल के दौरान नरेंद्र मोदी ने विकास के जिस गुजरात मॉडल को प्रस्तुत किया। आज पूरे देश में दुनिया में उसका अनुकरण एवं सराहना हो रही है। गुजरात की जनता ने इसी भरोसे को कायम रखते हुए भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है। चित्रों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार इस विश्वास पर खरा उतरेगी।

Wednesday 7 December 2022

चुरू में RLP के लिए अच्छी खबर पहला राउण्ड RLP के खाते में

चुरू। प्रदेश की एकमात्र विधानसभा क्षेत्र सरदारशहर में उपचुनाव की गिनती शुरू हो चुकी है। पहले राउण्ड की गिनती में कांग्रेस व भाजपा में सीधी टक्कर है लेकिन दोनों ही बड़ी पार्टियों के।किले में RlP ने सेंध लगा दी है। ग्रामीण क्षेत्र के वोटर्स पर Rlp की सीधी पकड़ ञ्जर आ रही है। RlP के मूंड ने दोनों ही दलों का मूड खराब कर दिया है।
पहला राउंड
कॉंग्रेस -
भाजपा-
RLP-

बांठिया अणुविभा नॉर्थ जॉन जोधपुर संभाग के राज्य प्रभारी पद पर मनोनीत

बालोतरा। अणुव्रत समिति बालोतरा के आजीवन सरंक्षक, समाजसेवी ओम बांठिया को अणविभा नॉर्थ जॉन जोधपुर संभाग के राज्य प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया हैं।  अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर द्वारा अणुव्रत सेवी ओमप्रकाश बांठिया का मनोनयन किया गया है।
इससे पूर्व में बांठिया अणुव्रत महासमिति में राष्ट्रीय संगठन मंत्री, कार्यकारिणी सदस्य रहने के साथ ही अणुव्रत समिति बालोतरा के अध्यक्ष पद पर रहे। आप बालोतरा में करीबन कई स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। आप प्रबुद्ध वक्ता के साथ एक अच्छे लेखक भी हैं। साथ ही आपको आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी द्वारा वर्ष 2008 में  "अणुव्रत सेवी" संबोधन प्रदान किया गया था।

Monday 5 December 2022

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने कार्यकर्ताओं से किया सवांद

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने कार्यकर्ताओं से किया सवांद
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने सोमवार को क्षेत्र के खेड़,
कलावा, आकड़ली, बागुड़ी व गुगड़ी गाँवो का दौरा कर सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया। आकड़ली में भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर सम्बोधित भी किया। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत
बांठिया ने सोमवार को आकड़ली गाँव मे ग्रामीणो व भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 8 तारीख को आपके गाँव मे भाजपा प्रदेश द्वारा पूरे 200 विधानसभा क्षेत्रों में  वर्तमान में राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ निकाली जा रही जन आकोश यात्रा का रथ का भव्य स्वागत करते हुए यात्रा के दौरान जो रथ आएगा उसमें एक शिकायत पेटी का भी लगाई गई है. जिस किसी को भी मौजूदा सरकार से शिकायत हो, जिनके काम नहीं हो रहे हो औरअपने क्षेत्र में किस तरह का विकास चाहते हैं, ऐसी अनेक बातें उस शिकायत पेटी में डाली जा सकती है।सभी 200 विधानसभाओं के सभी रथ की शिकायत एकत्रित करके भाजपा प्रदेश मुख्यालय लाई जाएगी, और ट्रैक के माध्यम से मुख्यमंत्री तक निस्तारण के लिए शिकायतों को पहुंचाया जाएगा।उन्होंने ने कहा मौजूदा सरकार कानून व्यवस्था में फेल नजर आ रही है, रोज गैंगस्टर गोलियां बरसा रहे हैं, जिसमें निर्दोष लोगों की भी जान जा रही है।महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिससे महिला तो क्या पुरुष भी प्रदेश में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। प्रदेश का किसान बेहाल है, युवा रोजगार के लिए भटक रहा है।सरकार पूरी तरीके से फैल नजर आ रही है।चुनाव जीतने के पहले सरकार ने आमजन से बड़े बड़े वादे करे थे, उनमें से कुछ भी वादे धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं।इस दौरान बूथ अध्यक्ष विरधाराम, खेताराम मेघवाल, गिरधारीलाल चौधरी, हरिसिंह महेचा,पदमाराम चौधरी, दमाराम,मुलदान चारण,किशनसिंह सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद थे।

सुजाजी भोमियाजी मंदिर पर भजन संध्या बुधवार को

पाटोदी: सुजाजी भोमियाजी मंदिर पर भजन संध्या बुधवार को
दिव्य पंचायत
पाटोदी
निकटवर्ती भाखसरसर ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित सुजाजी भोमियाजी महाराज के मंदिर पर 7 दिसम्बर को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जेतेश्वर मित्र मंडल ग्रुप पाटोदी व देवासी समाज की ओर से आयोजित होने वाली भजन संध्या में नरपत देवासी एंड पार्टी व ललिता पंवार एंड पार्टी पाली की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। भजन संध्या को लेकर कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए है।
 
सुजाजी भोमियाजी का है बड़ा चमत्कार
भाखरसर के  सुजाजी भोमियाजी मंदिर की पाटोदी ही नही पूरे जोधपुर सम्भाग में मान्यता है। यहां पर हर सोमवार को दूर-दराज क्षेत्र से लोग आकर धोक लगाते है और भोमियाजी की परखमा देकर मन्नते मांगते है। ग्रामीण अम्बाराम देवासी ने बताया कि सुजाजी भोमियाजी हड्डी टूटी हुए लोगो की कामनाएं पूरी करते है जो सच्चे मन से भोमियाजी को मानता है उनकी मनोकामनाए पूरी करते है।

त्रयोदशी पर जसोलधाम में झूमते नाचते श्रद्धालु माजीसा की भक्ति में रंगे आए नजर

त्रयोदशी पर जसोलधाम में झूमते नाचते श्रद्धालु माजीसा की भक्ति में रंगे आए नजर
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
जसोल। पैदल जातरुओं के जत्थे हाथों में ध्वज पताकाएं लिए ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते हुए हजारो श्रदालु मॉ के दर्शनार्थ जसोल धाम पहुंचे।
पौष शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर सोमवार को जसोल धाम माजीसा मंदिर में मेले का आयोजन हुआ। मेले में श्रद्धालुओं के मां के जयकारे लगाने से मंदिर परिसर  गूंज उठा।  श्रद्धालुओं ने घंटों प्रतीक्षा के बाद आई बारी पर मां के दरबार में शीश नवा, कुमकुम, चुंदड़ी प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की। सवेरे से ही मंदिर में दर्शनार्थियों के आवागमन का सिलसिला शुरू हो गया था, जो कि दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया। त्रयोदशी मेले के दौरान श्री राणी भटियाणी मन्दिर ट्रस्ट की और से दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता बन्दोबस्त किए गए। ट्रस्ट की और से सुरक्षा, पानी की व्यवस्था की गई जिसके चलते दर्शनार्थियों को कोई परेशानी नही उठानी पड़ी।
झूमते-गाते संघ के साथ पहुंचे श्रद्धालु :
 त्रयोदशी को माजीसा के दर्शन के लिए बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर, पाली जैसलमेर सहित अन्य जिलों से लंबी दूरी तय कर पैदल जत्थों के रूप में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। डीजे साउंड पर माजीसा के भजनों पर झूमते नाचते श्रद्धालु माजीसा की भक्ति में रंगे नजर आए। मंदिर पहुंचते ही माजीसा की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर शीश नवाया और खुशहाली की कामना की।
नोकामना पूरी होने पर दिए राति जोगे :
 मनोकामनाएं पूर्ण होने पर कई श्रद्धालुओं ने तेरस के दिन रातिजोगा दिया। सारी रात भजन-कीर्तन की रसधारा बही। त्रयोदशी को ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर के दरवाजे खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। मां की मंगल आरती उतार कर, शीश नवा, प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। त्रयोदशी को लेकर माता राणी भटियाणी की प्रतिमा को नव वस्त्राभूषण से शृंगारित किया गया।
मां के जयकारों से गूंजा मंदिर :
त्रयोदशी के मेले में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के जयकारों से माहौल गूंज उठा। जयकारों के चलते पूरे दिन मंदिर का माहौल धर्ममय रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में स्थित श्री सवाईसिंह जी, श्री लाल बन्नासा, श्री बायोसा, श्री खेतलाजी, श्री भेरूजी के मंदिर में भी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। दिनभर श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही के चलते मंदिर प्रांगण छोटा नजर रहा था। शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के अवसर पर कई नव-विवाहित जोड़ों ने छेड़ा बंदी बांधकर सुखी दांपत्य जीवन की कामना को लेकर मां के दरबार में जात लगाई।

Sunday 4 December 2022

सिवाना विस में जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ

सिवाना विस में जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ 
दिव्य पंचायत/राजेश भाटी
समदड़ी।
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश द्वारा प्रदेश की सभी विधानसभाओं में वर्तमान गहलोत सरकार के खिलाफ आज से प्रारंभ हुई जनाक्रोश यात्रा का शुभारंभ सिवाना विधानसभा में किया गया।
यात्रा के दिवस मीडिया प्रमुख देवेंद्र बोराणा  ने बताया कि बालोतरा जिले की सिवाना विधानसभा के समदड़ी मंडल से यात्रा का आगाज किया गया इससे पूर्व पवित्र ललेची माता मंदिर एवं भूरा राठौड के पूजा अर्चना के साथ  विधायक हमीर सिंह भायल पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी जिला सह संयोजक खेताराम प्रजापत विधानसभा संयोजक वीर सिंह सेला ,सह संयोजक मितेश यति, दिवस यात्रा प्रमुख गनपत राज मेहता, जयराम प्रजापत जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा इंदाराम चौधरी, मुकेश जीनगर प्रधान प्रतिनिधि, शैतान सिंह उप प्रधान, मण्डल अध्यक्ष पारसमल प्रजापत , दिलीप भाटी युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, नेना राम चौधरी किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, गोपाराम पटेल सरपँच , संतोष गर्ग, अशोक दर्जी, अमरीश पुरी, तिलोक प्रजापत, ओम प्रकाश प्रजापत सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा दिखाकर यात्रा को रवाना किया गया इस दौरान विभिन्न स्थानों पर यात्रा का पुष्प वर्षा एवं रथ का तिलक लगाकर स्वागत किया गया यात्रा समदड़ी शहर में मुख्य मार्गो से होते हुए सीलोर गांव पहुंची जहां पर सरपंच बाबू सिंह राजगुरु के नेतृत्व में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
 यहां आयोजित आमसभा में वक्ताओं द्वारा केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं वर्तमान राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को परेशान करने वाली सरकार की नीतियों को आम जन को दिखाया गया वही आमजन को एक शिकायत पत्र दिया गया जहां पर सभी ने अपनी ओर से अलग-अलग शिकायतों को शिकायत बॉक्स में डाला गया।

विश्व दिव्यांग दिवस 2022दिव्यांगों का सर्वागीण विकास सामुहिक प्रयासों से ही सम्भव: व्यास

विश्व दिव्यांग दिवस 2022
दिव्यांगों का सर्वागीण विकास सामुहिक प्रयासों से ही सम्भव: व्यास
दिव्य पंचायत 
बालोतरा। दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है अपितु एक शारिरिक अवस्था है , कोई भी इन्सान परिपूर्ण नही है अतः हमें सभी को एक नजरिये से देखना चाहिये । भेद-भाव रहित समाज और पर्याप्त अवसरों की उपलब्धता से दिव्यांग लोग भी आगे बढ सकते है जिसके लिये सभी को सामुहिक पर्यास करने होगें साथ ही दिव्यांगों के अनुकुल अवसर एवं संसाधन उपलब्ध कराने होगे। उक्त सम्बोधन विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सवेरा संस्थान एवं विशेष योग्यजन कल्याण एवं विकास संस्था द्वारा रोटरी क्लब बालोतरा के सहयोग से आयोजित विशाल बहुउद्देश्यीय दिव्यांग मेले के शुभारंभ अवसर पर सब डिवीजनल मजिस्ट्रेड विवेक व्यास ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। व्यास ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सुविधाओं के साथ ही विभिन्न खान-पान एवं अन्य सुविधाओं एवं मनोरंजन की स्टाॅले लगने से दिव्यांगो को दोहरी खूशी मिली है जिसके लिये आयोजक धन्यवाद के पात्र है। 
कार्यक्रम में सम्बोधन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी महेश सिंह. ने दिव्यागों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मेला दिव्यांगों के आवश्यक दस्तावेज बनाने में महत्वपूर्ण है ऐसे अवसरों का लाभ उठाकर दिव्यांगों को आगे बढना चाहिये।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष लीलेश बालड ने अपने सम्बोधन में कहा कि रोटरी क्लब हमेशा ही प्रयास रहता है कि वंचित लोगों को अधिक से अधिक लाभाविन्त किया जाये इसी दिशा में यह आयोजन किया गया है ताकि दिव्यांगों को एक ही छत के नीचे सभी सुवाएं एवं सुविधाएं प्राप्त हो।  संचालक रोटरी इंटरनेशनल पूर्व सह प्रांत पाल ओम बांठिया ने बहुउद्देशीय दिव्यांग‌ मेले के बारे में जानकारी देते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु को राज्य स्तर पर सम्मानित करने पर संस्थाओं की ओर से हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। सचिव हितेंद्र छाजेड़ ने आभार ज्ञापित किया कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग दाता रोटेरियन मांगीलाल मालू एवं उनकी  मातुश्री धूड़ी देवी बंशी लाल मालू का विशेष सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दोरान आये हुए मेहमानों को शाॅल एवं साफा पहनाकर बहुमान किया गया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गंगा चैधरी ने बताया कि सवेरा संस्थान, विशेष योग्यजन संस्था, रोटरी क्लब, ज्ञान दिशा, स्नेह मनोविकास विद्यालय एवं विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से आयोजित इस मेले में चिकित्सा दल, रोडवेज, पंचायत समिति बालोतरा दल, आई.टी. विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ईमित्र की सेवाओं के साथ ही मनोरंजन की स्टाॅले लगी है जिसके लिये सभी का सहयोग सराहनीय है । चौधरी ने बताया कि इस मेले में 33 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 13 बसपास, 26 रेलपास बने है तथा 7 जनआधार 5 आधार कार्ड, 32 पेंशन सत्यापन हुए साथ ही एक पालनहार में आवेदन हुआ एवं मोके पर एक दिव्यांग को ट्राई साईकिल प्रदान की गई एवं एक दिव्यांग को बैशाखी प्रदान की गई। चोधरी ने बताया कि मेले में 200 से अधिक दिव्यांगों ने भाग लिया । 
कार्यक्रम में समाजसेवी शांतिलाल हुंडिया, अशोक सुराणा, विशाल पटवारी,  कमलेश, महेंद्र चोपड़ा, अभिषेक हितेन्द्र छाजेड पंकज चौपड़ा, लाल चंद गौगड, शनी भाई, गोतम प्रजापत एवं उनकी टीम द्वारा इस मेले में सेवाएं दी गई। सवेरा संस्था के सचिव सत्यनारायण ने इस मेले के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।

Thursday 1 December 2022

टीनशेड:बोली -धूप में पढ़ते बच्चों को देख 12 लाख खर्च करके विधालय में बनाया टीनशेड व रोड़, शांति देवी विश्नोई

अर्जुन दर्जी गुडामालानी/दिव्य पंचायत
ग्राम पंचायत स्कूल में बच्चों के लिए बनाया टीनशेड:बोली -धूप में पढ़ते बच्चों को देख 12 लाख खर्च करके विधालय में बनाया टीनशेड व रोड़, शांति देवी विश्नोई

गुड़ामालानी। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर में ग्राम पंचायत ने बच्चों के बैठने के लिए करीब 12 लाख की लागत से टीनशेड व रोड़ बनाकर सुपुर्द की, नगर सरपंच शांति देवी विश्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय की स्कूल में करीब 12 लाख निर्मित  टीडशेड व सीसी रोड तैयार करवाकर  विद्यालय परिवार को सुपुर्द की,आगे भी विधालय में चार दिवारी सहित कई कार्य के लिए पंलान बना लिया है आगे कार्य किया जाएगा,वही स्कूल प्रिंसिपल देदाराम पांरगी ने बताया कि स्कूल में बच्चों को बैठने व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए टीनशेड व सीसी रोड़ की जरूरत है उसकों लेकर ग्राम पंचायत को अवगत कराया था,सरपंच साहिबा ने प्रमुखता दिखाते हुए विद्यालय में टिनशेड व सीसी रोड तैयार करवाकर विद्यालय परिवार को सुपुर्द कि हम विद्यालय परिवार की ओर से ग्राम पंचायत व सरपंच साहिबा का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
दरअसल,गुड़ामालानी उपखंड में सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल नगर  स्कूल में फिलहाल 482 बच्चों का नामांकन है।स्कूल में 10 पद रिक्त है मीटिंग में गांव वालों व सरपंच को टीनशेड व सीसी रोड़ बनाने को कहा करीब 12 लाख रुपए खर्च करके टीनशेड व सीसी रोड़ तैयार करके स्कूल को सुपुर्द कर दिया। सरपंच प्रतिनिधि नारायणराम बिश्नोई ने प्रिंसिपल देदाराम पारंगी ने टीनशेड व सीसी रोड़ का सुझाव दिया ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव लेकर ने टीनशेड व सीसी रोड़ बनाने का ठान ली।एक माह में टीनशेड व सीसी रोड़ तैयार करके स्कूल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया।सरपंच प्रतिनिधि नारयणराम बिश्नोई का विद्यालय परिवार की ओर से साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया इस दौरान नगर सरपंच प्रतिनिधि नारयणराम बिश्नोई, प्रिंसिपल देदाराम पारंगी,वार्ड पंच विजाराम बिश्नोई,बुधाराम विश्नोई,व्याख्याता अचलाराम बोस, जगमालराम माचरा,अजय कुमार, वरिष्ठ अध्यापक बाबूलाल मेघवाल, सत्यनारायण मीणा,चेनाराम नेहरा, भगवानाराम गोंड़,रामेश्वरी बिश्नोई दीपक कुमार,गणपतराम चौधरी,हनुमानराम सहित स्टाफ ग्रामीण रहे उपस्थित

dp