Thursday 30 November 2017

निर्माण श्रमिकों को योजनाओं का अधिकाधिक फायदा दिलाने का प्रयास करे- श्रम निरीक्षक जाखड़

निर्माण श्रमिकों को योजनाओं का अधिकाधिक फायदा दिलाने का प्रयास करे- श्रम निरीक्षक जाखड़

आदर्श जाट महासभा जिलाध्यक्ष का अभिनंदन





बालोतरा। निर्माण श्रमिकों को विभाग की योजनाओं की अधिकाधिक जानकारी देकर लाभान्वित कराने का प्रयास करे यह बात गुरुवार को थार कमठा मजदूर यूनियन कार्यालय में वरिष्ठ श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड ने कही। उन्होने कहा कि बाडमेर जिले में पंजीकृत श्रमिकों योजनाओं से जोडने का प्रयास करे। इस अवसर पर श्रम निरीक्षक मगाराम गोदारा ने कहा कि निर्माण श्रमिक अपने पंजीयन आवेदन के बाद विभाग की योजनाओं की जानकारी के लिए तत्पर रहे तथा समय-समय पर विभागीय योजनाओं के बारे में अपडेट होते रहे। यह बात श्रम निरीक्षको ने आर्दश जाट महासभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू के स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में कही। इस अवसर पर थार कमठा मजदूर यूनियन के सचिव पुरखाराराम सारण ने श्रम निरीक्षकों का साफा पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर यूनियन के सदस्यों ने निरीक्षकों का माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर प्रेम गोदारा, विरेन्द्र सारण, गजेन्द्र गोदारा, धन्नाराम भूंकर, हुक्माराम जाखड, गोविंद वैष्णव, धन्नाराम पाबडा, विरधाराम ढाका, प्रहलादराम गोदारा सहित कई जने उपस्थित रहे। 




आर्दश जाट महासभा जिलाध्यक्ष का स्वागत

आर्दश जाट महासभा के जिलाध्यक्ष बनने पर करनाराम मांजू का गुरुवार को श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड़ व मगाराम गोदारा ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Wednesday 29 November 2017

आदर्श जाट महासभा समाज को संगठनात्मक रूप से मजबूत करेगाः डेलू

आदर्श जाट महासभा समाज को संगठनात्मक रूप से मजबूत करेगाः डेलू

गिडा मंे नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत

 


 गिडा। आदर्श जाट महासभा के प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी द्वारा मनोनित जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह गिडा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच पूनमाराम घाट की अध्यक्षता में रखा गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान लक्ष्मणराम डेलू ने कहा कि समाज को संगठनात्मक रूप से मजबूति देने के लिए ऐसे संगठनों की जरूरत होती हैं जो समाज को नेतृत्व प्रदान कर सके। मांजू को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं मुझे पूरा विश्वास हैं कि इस पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर गिडा सरपंच पूनमाराम घाट ने कहा कि जाट समाज राजनीतिक, शैक्षिक स्तर पर मजबूत हो इसके लिए ऐसे संगठनांे की आवश्यकता हैं, निष्ठा और समर्पित भाव से काम करते हुए मांजू इस काम को मुकाम पर पहुंचायेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करनाराम मांजू ने कहा आदर्श जाट महासभा एक ऐसा संगठन हैं जो बिना किसी राजनीति की बात करते हुए समाज को शिक्षा, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र मंे नई उर्जा देने का प्रयास करेगा। इस अवसर पर खोखसर पूर्व सरपंच वगताराम लूखा, हीरा की ढाणी सरपंच गोकलराम गोदारा, डॉ. जोगेश चौधरी, अधिवक्ता चुनाराम जाखड, हनुमान राम कूकणा, जीएसएस व्यवस्थापक डूंगरराम बाना, अचलाराम सांई, हीर भारती, ओमप्रकाश घाट, अर्जिनवीस अशोक जाखड, विजाराम जाखड, चुनाराम घाट, घमाराम ककडावा,, मूलाराम, चुनाराम खोथ, धर्मेन्द्र बेनिवाल, राजाराम जाखड, पन्नाराम सारण रतेउ, राजेन्द्र सारण, कुंभाराम, बहादुरसिंह कडवासरा सहित कई बडी संख्या मंे लोग उपस्थित रहे।


Tuesday 28 November 2017

आदर्श जाट महासभा के जिलाध्यक्ष बनकर पहली बार बालोतरा आने पर मांजू का स्वागत

आदर्श जाट महासभा के जिलाध्यक्ष बनकर पहली बार बालोतरा आने पर मांजू का स्वागत

अंतर्राष्टीय ओलम्पिक धावक खेताराम सियाग के आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम










बालोतरा। आदर्श जाट महासभा के बाडमेर जिलाध्यक्ष बनकर पहली बार बाड़मेर आगमन पर करनाराम मांजू स्वागत किया गया। जयपुर में महासभा के प्रांतीय अधिवेशन में बाड़मेर जिलाध्यक्ष की घोषणा करते हुए समाज सेवी एवं पत्रकार करनाराम मांजू को जिम्मेदारी सौंपी गई। सोमवार को मांजू जयपुर से बाड़मेर पहुचे थे, वहां पर सामाजिक कार्यक्रमों के भाग लेने के बाद मंगलवार प्रात: बालोतरा पहुंचे। इस दौरान राजस्थान आदर्श जाट स्टूडेंट यूनियन के प्रेदशाध्यक्ष नेमाराम गोदारा व जिलाध्यक्ष अन्नराज गोदारा का बालोतरा पहुंचने पर शुभचिंतकों, मित्रों व समाज बंधुओं ने मांजू का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। स्वागत समारोह अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक धावक खेताराम सियाग के मुख्य आतिथ्य में रखा गया। इस अवसर पर मांजू ने कहा कि महासभा के प्रेदश नेतृत्व द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई हैं इसे सभी समाज बंधुओं के सहयोग से एवं मार्गदर्शन से निर्वहन करने का प्रयास करूंगा। उन्होने कहा कि आदर्श जाट महासभा एक गैर राजनीतिक संगठन हैं, जिसका एक ही उद्देश्य हैं कि जाट समाज राजनीतिक, समाजिक, शैक्षणिक क्षेत्र मे प्रगति करे। समाज में एक रूपता लाने, नई ऊर्जा देने के लिए आदर्श जाट महासभा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को जागृत करने का प्रयास कर रही हैं। आगामी दिनों में बाडमेर जिले में भी जाट चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर समाज सेवी जीयाराम जाखड, पुरखाराम सारण, सालूराम गोदारा, खीयाराम, बंशीलाल जांगू, गणेश काकड़, मोहित चौधरी, अधिवक्ता चुनाराम जाखड, हुक्माराम जाखड चाबा, किशन कडवासरा जानियाना, खेताराम सारण हिरा की ढाणी, गोरधनराम चौधरी, विरेन्द्र सारण रूपजी राजा बेरी, धन्नाराम भंूकर कंवरली, गजेन्द्र गोदारा चिडिय़ा, कुंभाराम लेगा सिणधरी, शिवलाल पूनिया, कुभाराम संाई गिडा, सुखाराम सैन, ओमप्रकाश गोदारा भांडियावास, जगदीश सऊ, खोखसर पश्चिम, पूनामाराम, मनोज भींचर, मोहन डेलू, कुभाराम सारण, सवाईराम सऊ दानपुरा, मूलाराम प्रजापत, गोविंद वैष्णव, प्रेमाराम जांणी बाटाडू सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

फोटो:- आदर्श जाट महासभा के जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू का स्वागत करते हुए।

Monday 27 November 2017

अतंर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश भंडारी सपरिवार पहुंचे नाकोड़ा तीर्थ

अतंर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश भंडारी सपरिवार पहुंचे नाकोड़ा तीर्थ
पूजा अर्चना कर मांगी खुशहाली की कामना



बालोतरा। जस्टिस दलवीर भंडारी हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद आज पहली बार सपरिवार प्रसिद्ध जैन तीर्थ नाकोड़ा पहुंचे तथा नाकोड़ा जैन मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामनाएं की। इस दौरान जस्टिस भंडारी का नाकोडा ट्रस्ट द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया। 
इस दौरान जिला न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास, एएसपी कैलाशदान रतनू, उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, राना के प्रेम भंडारी, पवन मेहता, हुलास बाफना सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 
जस्टिस भंडारी का आज वापस जोधपुर से दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। जस्टिस भंडारी का दौरा पूरी तरह से निजी है। इंटरनेशनल कोर्ट में निर्वाचन के बाद वह अपने मित्रों रिश्तेदारों से मिलने के लिए जोधपुर आए हैं तथा यहां से नोकड़ा के प्रसिद्ध जैन तीर्थ पर दर्शनार्थ पहुंचे हैं।
रोचक रहा था जस्टिट भंडारी का निर्वाचन
इंटरनेशनल कोर्ट में भंडारी का दूसरी बार निर्वाचन हुआ हैं। लम्बी चुनाव प्रक्रिया के बाद जस्टिस दलवीर भंडारी के प्रतिद्वंद्वी ब्रिट्रिश जस्टिस क्रिस्टोफर ग्रीनवुड ने अपनी दावेदारी वापस ले ली। जिस पर जस्टिस भंडारी के दूसरी बार निवार्चन की घोषणा हुई थी। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में पहुंचने वाले जस्टिस भंडारी दूसरे भारतीय है। इससे पूर्व भारत से जस्टिस नगेन्द्र सिंह इस संस्थान में दो बार निर्वाचित हो चुके है।
राजनीति में भंडारी की जीत बड़ी कूटनीति
वास्तव में जस्टिस भंडारी की यह जीत भारतीय कूटनीति की संयुराष्ट्र महासभा में अप्रत्याशित जीत है, क्योंकि 12वें राऊंड में ब्रिटेन के संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि मैथ्यू रॉयक्राफ्ट ने दलवीर की मजबूत स्थिति को देखकर अपने उम्मीदवार क्रिस्टोफर ग्रीनवुड का नाम वापस ले लिया। यह आईसीजे के 71 साल के इतिहास में पहली बार है जब ब्रिटेन का इसमें कोई सदस्य नहीं है।
क्रिस्टोफर ग्रीनवुड संयुक्तराष्ट्र महासभा में पांच स्थायी सदस्य वाले देश ब्रिटेन के प्रतिनिधि थे। लेकिन दुनिया भर में अपनी भद पिटने की आशंका देखकर ब्रिटेन ने ऐन वक्त पर अपनी दावेदारी वापस ले ली।
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली में उन्हें 183 वोट मिले। जबकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सभी 15 सदस्यों ने जस्टिस भंडारी को वोट दिया।

सही अर्थो में देखा जाए तो पी-5 (अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन)सदस्य देश के पास पांच देशों का समर्थन होता है और उन्हें 15 सदस्यों वाले स्थायी सुरक्षा परिषद में केवल तीन देशों का समर्थन जुटाने की आवश्यकता पड़ती है। इसके बरअक्स भारत जैसे देशों को आठ सदस्यों के समर्थन की जरूरत पड़ती है।

Sunday 26 November 2017

मांजू आदर्श जाट महासभा के जिलाध्यक्ष मनोनित

मांजू आदर्श जाट महासभा के जिलाध्यक्ष मनोनित

गोदारा छात्र विंग के जिलाध्यक्ष बनाये गये

गिडा। जयपुर में आयोजित आदर्श जाट महासभा के प्रांतीय अधिवेशन में महासभा के बाड़मेर जिलाध्यक्ष व आदर्श जाट महासभा स्टूडेंट विंग की घोषणा की गई। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी ने करनाराम मांजू को बाड़मेर जिलाध्यक्ष पद पर मनोनित किया साथ ही छात्र विंग के प्रदेशाध्यक्ष पद पर नेमाराम गोदारा मलवा तथा बाड़मेर जिलाध्यक्ष पद पर अन्नराज गोदारा को नियुक्त किया गया हैं। मांजू के महासभा के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनित होने पर खैराजराम हुड्डा, जीयाराम जाखड़, मगाराम ढाका, डॉ. पूनमाराम बेनिवाल, खींयाराम चौधरी, दुर्गाराम गोदारा बामरला, दौलत डेलू मलवा, पेमाराम सारण, अधिवक्ता चुनाराम जाखड़, बाबूराम वेरड, ओमप्रकाश बेरड, प्रेम मांजू, ओमप्रकाश, शंकर काकड़, गणेश चौधरी, बंशीलाल जांगू ने बधाई दी।

पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

धरने देकर उपवास करके भी जताया विरोध



बाड़मेर। पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने रविवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान कई कार्मिकों ने अपनी मांगों के समर्थन में उपवास भी रखा। पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों के धरने पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विभिन्न वित्तीय मांगों यथा स्टेट पेरिटी बहाल कर मंत्रालयिक संवर्ग में लिपिक ग्रेड द्वितीय की ग्रेड पे 3600 करने, ग्राम पंचायतों में पदस्थापित कनिष्ठ लिपिकों को अन्य संवर्गों की भांति विषेष वेतन,अतिरिक्त प्रभार भत्ते स्वीकृत करने, मनरेगा योजना में कार्यरत अवधि के प्रतिनियुक्ति भत्ते के भुगतान, कैडर स्टेऊन्थ रिव्यू करने, कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के संपूर्ण पदों पर पुन: भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने,लिपिक ग्रेड द्वितीय की षैक्षिक योग्यता में वृद्वि करने, गृह जिलों में स्थानांतरण के संबंध में नियमों की व्यवस्था करवाने, अनुकंपात्मक नियुक्ति के तहत लगे कनिष्ठ लिपिकों को टंकण परीक्षा से मुक्ति दिलाने, विकास अधिकारियों के 25 प्रतिषत पदों पर मंत्रालयिक संवर्ग की पदोन्नति का कोटा फिक्स करने, मंत्रालयिक संवर्ग में रिक्त पदों पर डीपीसी करवाने, एमबीए योग्यताधारी कनिष्ठ लिपिकों को सहायक कार्यक्रम अधिकारी के पदों पर पदोन्तति करवाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरनास्थल पर पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष चेनाराम नवाद, मंत्रालयिक कर्मचारी महासंध के प्रदेष वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीतमसिंह भुरटिया, जिलाध्यक्ष टीलसिंह महेचा, विधिक सलाहकार आंबाराम बोसिया, जिला मंत्री गणपत मेवाड़ा, षिक्षक संघ राष्ट्रीय के शहर अध्यक्ष प्रकाष जोषी, जलग्रहण विकास समिति के प्रदेषाध्यक्ष मगसिंह राजपुरोहित, प्रदेष संगठन मंत्री ठाकराराम जाखड़, महासचिव तिलाराम, कार्यालय मंत्री पृथ्वीसिंह परमार, ब्लाक अध्यक्ष बाड़मेर गिरधरसिंह राव, कल्याणपुर के लक्ष्मणसिंह, चौहटन के अर्जुनसिंह, सिवाना के कैलाषपुरी, बालोतरा के थानाराम,बायतू के लक्ष्मण माचरा, सहायक कर्मचारी संगठन के प्रदेष महामंत्री भीमसिंह भाटी, महिला प्रतिनिधि भाविका माहेष्वरी, सीमा सोमरा समेत ब्लाक अध्यक्ष एवं सैकड़ों पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने धरनास्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। धरनास्थल पर चेनाराम नवाद, किषोर कुमार, तिलाराम, गिरधरसिंह, पृथ्वीसिंह परमार ने विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखा। जिलाध्क्ष चेनाराम नवाद ने बताया कि पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगें नहीं माने जाने पर 13 दिसंबर को जयपुर कूच करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

Friday 24 November 2017

बाल विवाह की रोकथाम एवं राष्ट्रीय लोक अदालत

बाल विवाह की रोकथाम एवं राष्ट्रीय लोक अदालत
 के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल वाहन रवाना


बाड़मेर।  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष  के निर्देशानुसार बाल विवाह की रोकथाम एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मदन गोपाल व्यास , मोटरवाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश चक्रवती महेचा,  पारिवारिक न्यायालय बालोतरा के न्यायाधीश बुद्धिप्रकाश छंगाणी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं.1 एच.एन. सारस्वत , अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीश सं.2 बाडमेर सुरेन्द्र खरे, विशिष्ठ न्यायाधीष अनुसूचित जाति,जनजाति बाडमेर अजीज खान, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ सिम्पल शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट बाडमेर महेन्द्र कुमार टॉक, न्यायिक मजिस्ट्रेट पचपदरा शिवदान चौधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवाना राजेश्वर विश्नोई न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोतरा, अंबिका सोलंकी एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर श्रीमती अनुराधा दाधीच ने विधिक जागरूकता अभियान के तहत मोबाइल वाहन को हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया।
इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मदन गोपाल व्यास ने कहा कि बाल विवाह करवाने वाले माता-पिता के साथ ही पंडित, हलवाई, टैंट मालिक सहित समारोह में किसी भी तरह से शिरकत करने वाले सभी लोगों को दोषी माना जाता है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही एवं सजा के प्रावधानांे के बारे में मोबाइल वाहन के जरिये विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्हांेने कहा कि कानून में 21 वर्ष के लड़के व 18 वर्ष की लड़की की शादी का प्रावधान है। इससे कम उम्र में शादी करना कानूनी जुर्म है। उन्होंने बाल विवाह के दण्डात्मक प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा कि शादी के कार्ड पर वर-वधू की जन्मतिथि प्रकाषित नहीं करना नाबालिग की शादी में भागीदार बनना माना गया है, जिस पर दो वर्ष की सजा और एक लाख रूपये का आर्थिक दण्ड वसूला जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए कर्क रोग जैसा है, जो समाज को धीरे-धीरे अन्दर ही अन्दर खोखला और कमजोर कर रहा है। उन्हांेने बताया कि बाल विवाह निषेध के प्रति सामाजिक संवेदनशीलता उत्पन्न करने व ग्रामीणों को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक बाड़मेर एवं चौहटन उपखण्ड़ क्षेत्र में मोबाइल वाहन के जरिए बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीष संख्या 1 एवं ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एच.एन.सारस्वत ने बताया कि सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाइल वाहन के माध्यम से बाड़मेर एवं चौहटन उपखण्ड के विभिन्न गांवो व ढ़ाणियों का दौरा किया जाएगा। इस दौरान विधिक चेतना अभियान के तहत विधिक साक्षरता षिविरों का आयोजन किया जाकर आमजन को विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्हांेने बताया कि मोबाइल वैन 25 नवंबर को शिव, गुंगा, मुंगेरिया, पोषमा, हरसानी, गडरारोड, गागरिया 27 को अजबे का पार, भीलों का पार, सियाई, रामसर, भाचभर, खडीन, हाथमा, जसाई, बाडमेर 28 को लुनाड़ा, बाटाडु, भीमडा, चौखला, राटेल नाडी, सुजाणी, केसुम्बला भाटीयान 29 को सनावर, मांगता, दुधू, लुखू, सीलगन, धोरीमन्ना, 30 को भुणिया, धनाऊ, आलमसर, निम्बला, कापराऊ, चौहटन, चौहटन विरात्रा एवं 1 दिसंबर को ढोक, मानसर, रडवा, कुर्जा, भादरेस, बाडमेर क्षेत्र में पहुॅचकर विधिक साक्षरता षिविरों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आमजन को निःषुल्क कानून की जानकारी एवं पेम्पलैटस बॉटे जाएंगे। उन्हांेने कहा कि बाल विवाह के बारे मंे यदि किसी को जानकारी मिले तो वो इसकी सूचना सम्बन्धित थानाधिकारी, सरपंच, गा्रम सेवक एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी (उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार) को इसकी सूचना दे सकते है तथा उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा विवाह में उपस्थित होने से पूर्व वर वधु की उम्र का पता करना चाहिए तथा नाबालिग होने की स्थिति में विवाह में शामिल नहीं होना चाहिए। मोबाइल वाहन के जरिये आयोजित होने वाले षिविरों में महिलाओं के विधिक अधिकार, घरेलू हिंसा मे महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, लोक अदालत, बाल विवाह निषेध, कन्या भ्रुण हत्या, बाल कल्याणकारी योजनाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से सरल एवं सहज भाषा में आमजन को जानकारियां प्रदान कर लाभान्वित किया जायेगा तथा चलचित्र के माध्यम से ग्राम पंचायत हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर बाडमेर स्थित न्यायिक पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण के अलावा विष्णु चौधरी सचिव बार एसोसियेषन बाड़मेर, गणपत गुप्ता अपर लोक अभियोजक बाडमेर, पवनगिरी, पुरूषोत्तम सोलंकी, किरण मंगल, अमित बोहरा पैनल अधिवक्ता, पन्नाराम सुथार, स्वरूपसिंह भदरू ईष्वरसिंह राठौड, प्रतापसिंह, भजनलाल, मोहनलाल पूनड, चन्द्रभान महेचा, रिमाण्ड अधिवक्तागण एवं अन्य अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण मौजूद थे।

निलम्बित प्राधिकार पत्रों का 90 दिवस में निस्तारण अनिवार्य

निलम्बित प्राधिकार पत्रों का 90 दिवस में निस्तारण अनिवार्य

जयपुर। राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत अनुदानित दरों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र गृहस्थी, राशनकार्ड धारक परिवारों को खाद्यान्न, चीनी, केरोसीन आदि वस्तुएं सहजता, पारदर्शिता एवं सामयिक रूप से प्रतिमाह उपलब्ध कराने को लेकर इस प्रणाली में उचित मूल्य दुकानदार एवं सक्षम अधिकारी द्वारा खाद्यान्नों का उठाव एवं वितरण निर्धारित समयावधि में किया जाना जरूरी है। 
केन्द्र सरकार द्वारा इसके लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली, आदेश 2015 तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 जारी किये गये हैं, जिनका राज्य में प्रभावी क्रियान्वयन हैं। इसलिए राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियम) आदेश, 1976 के अंतर्गत प्रदत्त शाक्तियों का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रावधानों की पालना सुनिश्चित करने हेतु खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की उपायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव अंजू राजपाल ने निर्देश जारी किये हैं।  
जारी निर्देश के तहत अधिकृत सक्षम अधिकारियों द्वारा इस आदेश के अंतर्गत प्राधिकार पत्र धारक के विरूद्ध प्राधिकार पत्र निलम्बन व निस्तीकरण की कार्यवाही लम्बित रहने के दौरान अधिकतम 90 दिवस की अवधि तक प्राधिकार पत्र निलम्बित किया जा सकेगा परन्तु 90 दिवस या प्राधिकार पत्र निलम्बन की अवधि जो भी कम हो, में प्रकरण का अंतिम निस्तारण किया जाना अनिवार्य होगा। 
यदि प्राधिकार पत्र धारक के प्राधिकार पत्र निलम्बन की अंतिम तिथि तक सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रकरण का अंतिम निस्तारण नहीं किया गया है तो प्राधिकार पत्र धारक का प्राधिकार पत्र निलम्बन अवधि समाप्त होने के तुरन्त बाद बहाल माना जावेगा और प्राधिकार पत्र धारक नियमानुसार कार्य कर सकेगा। 
सक्षम प्राधिकारी उनके कार्यालयों में लम्बित ऎसे प्रकरण जिनमें निलम्बन अवधि समाप्त हो गई है परन्तु प्रकरण में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है तो ऎसे प्रकरणों का निस्तारण सात दिवस में करना सुनिश्चित करेंगे। 
इसी तरह सक्षम प्राधिकारी उनके कार्यालयों में लम्बित ऎसे प्रकरण जिनमें निलम्बन अवधि समाप्त हो गई है परन्तु प्रकरण में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है तो ऎसे समस्त प्रकरणों की सूची अंतिम निस्तारण लम्बित रखने के कारणों सहित तीन दिवस में इस कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

Saturday 18 November 2017

बडनावा जागीर में जमी हाकम की चौपाल

बडनावा जागीर में जमी हाकम की चौपाल

लोगों ने दिल खोल कर बताई समस्याएं, डीएम ने दिया समाधान का भरोसा






पाटोदी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को बडऩावा जागीर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। जिला कलक्टर ने कलाकारों की पेयजल संबंधित समस्या का स्थाई समाधान करवाने का भरोसा दिलाया।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ग्रामीणों की ओर से प्रस्तुत की गई कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया। वहीं अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलाकारों ने आवास एवं पेयजल समस्या से अवगत कराया। जिला कलक्टर नकाते ने स्वविवेक योजना से पेयजल समस्या के समाधान करवाने का भरोसा दिलाया। इसी तरह आवास एवं अन्य समस्याओं के बारे में ग्रामीणों से यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई कर राहत पहुंचाने की बात कही। जिला कलक्टर ने इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन में ग्रामीणों से सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। इस दौरान राजश्री बीमा योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना समेत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। रात्रि चौपाल के दौरान बिजली,पानी, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना एवं अन्य योजनाओं से जुडी समस्याओं से ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को अवगत कराया। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी भागीरथराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल से पूर्व जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मकानों का अवलोकन किया। साथ ही लाभार्थियों से आवास निर्माण के बारे में जानकारी ली।

उपसरपंच प्रभुसिंह भाटी ने संभाला खारिया नींव सरपंच का पदभार

उपसरपंच प्रभुसिंह भाटी ने संभाला खारिया नींव सरपंच का पदभार 


सोजत | समीपवर्तीखारिया नींव ग्राम पंचायत के सरपंच भैराराम जाट की मृत्यु हो जाने के बाद शुक्रवार को विकास अधिकारी तनुराम राठौड़ वार्डपंचों की उपस्थिति में उपसरपंच प्रभुसिंह भाटी ने सरपंच का पदभार ग्रहण करवाया गया। इस मौके बीडीआे राठौड़ ने भाटी को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि गत 25 अक्टूबर को सरपंच जाट का निधन हो गया था। 

उनकी जगह पर उपसरपंच भाटी को सरपंच का पदभार सौंपा गया है। इस मौके पंचायत प्रसार अधिकारी रामेश्वर बागड़ी, वरिष्ठ सहायक श्रवणसिंह जैतावत, ग्राम सेवक राजकुमार मीणा, वार्डपंच शैतानराम, चंद्राराम, आेमप्रकाश, गेनी देवी, तोला देवी, ललिता सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। 

पंचायत ने 162 लोगों को नोटिस दिए

पंचायत ने 162 लोगों को नोटिस दिएघाणेराव में चारागाह आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए 


घाणेराव/ स्थानीय ग्राम पंचायत की गोचर भूमि और आबादी भूमि पर पिछले कई वर्षों से प्रभावशाली लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में पंचायत ने गोचर भूमि और आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए 162 लोगों को नोटिस जारी कर पंद्रह दिनों में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि घाणेराव पंचायत क्षेत्र में स्थित गोचर भूमि पर जो पशुओं के लिए चारागाह है। जहां पशुपालक अपने पशुओं को चराई कराते हैं। मगर गोचर भूमि पर प्रभावशाली लोगों एवं भू-माफिया ने मिलकर जगह-जगह अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा है। जिसके कारण पशुओं के लिए गोचर भूमि पर चराई के लिए कम ही भूमि बची है। जबकि पशुपालकों ने चारागाह भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर पिछले कई वर्षों से शिकायत करते रहे हैं। मगर राजस्व विभाग ने पशुपालकों की शिकायत को कभी गंभीरता से नहीं लिया। जिसके कारण दिनोंदिन चारागाह भूमि पर अतिक्रमण बढ़ते गए। 

चारागाह पंचायत की धरोहर है, जो पशुओं की चराई के लिए हैं, जहां पशुपालक अपने पशुओं को लेकर चारागाह भूमि पर जाकर वहां पर पशुओं की चराई कराते हैं। मगर चारागाह में जगह- जगह हुए अतिक्रमण के कारण अब पशुओं की चराई के लिए भूमि नहीं के बराबर बची है। यही हाल पंचायत की आबादी भूमि का है, जहां पर कस्बे के प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जबकि उक्त भूमि पर पंचायत द्वारा जरूरतमंद बीपीएल परिवारों को निशुल्क पट्टे देने की योजना थी। जब ग्राम पंचायत आबादी भूमि का सर्वे करने पहुंची तो देखा चारों तरफ आबादी भूमि पर अवैध रूप से प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। यह करोड़ों की भूमि है। ऐसे में पंचायत ने इस भूमि को कब्जा करने की तैयारी शुरू कर दी और सरपंच संतोष चंद्रशेखर मेवाड़ा ने चारागाह भूमि पंचायत की आबादी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने कार्रवाई शुरू कर दी और कार्मिकों को भेजकर अतिक्रमण करने वालों की सूची तैयार कर 162 लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें भूमि के दस्तावेज पंचायत में पेश करने के निर्देश देते हुए मात्र पंद्रह दिनों में अतिक्रमण स्वंय द्वारा हटाने के लिए आदेश दिए हैं। जिसके बाद अतिक्रमण करने वाले लोगों में खलबली मच गई है। वहीं ग्राम पंचायत ने चारागाह भूमि पंचायत की आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के आदेश देने की मांग करते हुए पुलिस इमदाद की मांग की है। 

पंचायत द्वारा जरूरतमंद परिवारों को दिए जाएंगे पट्टे 

पंचायतकी आबादी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है, जिनको हटाकर आबादी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर पंचायत द्वारा कब्जा किया जाएगा। उसके बाद गांव में ऐसे गरीब परिवारों की सूची तैयार की जाएगी, जिनके पास रहने के लिए भूमि नहीं उन जरूरतमंद परिवारों को पंचायत द्वारा निशुल्क पट्टे जारी किए जाएंगे। 

पंचायत ने अतिक्रमण करने वाले लोगों को दिए नोटिस 

ग्रामपंचायत की चारागाह भूमि एवं आबादी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण करने वालों की पंचायत ने सूची तैयार की है। साथ ही लगभग 162 लोगों को अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस थमा दिए हैं। 

अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

चारागाहआबादी भूमि पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं,जिनको पंचायत द्वारा नोटिस भी जारी कर दिए हैं। उसके बावजूद इन लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ग्राम पंचायत द्वारा ऐसे अतिक्रमणी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। 

चारागाह भूमि पर अवैध रूप से कर रखा है अतिक्रमण 

घाणेरावग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर पिछले कई वर्षों से भू-माफिया एवं प्रभावशाली लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसके कारण चारागाह भूमि पर जगह-जगह अतिक्रमण हो रखे है। ऐसे पशुपालकों को पशुओं की चराई को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

पंचायत की आबादी भूमि पर भी हो रखे हैं अतिक्रमण 

ग्रामपंचायत घाणेराव की आबादी भूमि पर पंचायत द्वारा जरूरतमंद बीपीएल एवं भूमिहिन परिवार को पट्टा देने के लिए आबादी भूमि करवाई थी। जिसके बाद लोगों ने बिना किसी दस्तावेजों से आबादी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण तक करवा दिया है। जबकि ग्राम पंचायत से किसी प्रकार की कोई स्वीकृति इन लोगों ने नहीं ले रखी है। 

चारागाह एवं आबादी भूमि को अतिक्रमण से किया जाएगा मुक्त 

^पंचायतकी चारागाह और आबादी भूमि पर लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है, जिनको पंचायत द्वारा नोटिस जारी किए चुके हैं। ऐसे में शीघ्र ही पंचायत द्वारा चारागाह आबादी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने को लेकर कार्रवाई की जाएगी। -संतोष चंद्रशेखर मेवाड़ा, सरपंच,घाणेराव 

Thursday 16 November 2017

सात नवीन राजस्व ग्राम घोषित

सात नवीन राजस्व ग्राम घोषित

जयपुर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर पाली,झालावाड़,जैसलमेर तथा सिरोही जिले में सात नवीन राजस्व ग्राम घोषित किए हैं। अधिसूचना के अनुसार पाली जिले की जैतारण तहसील में धनेरिया मूल राजस्व ग्राम से श्री गढ़गांव, झालावाड़ जिले की तहसील पंचपहाड़ के मूल राजस्व ग्राम नारायण खेड़ा से मेघवालों का खेड़ा व ढोल्याखेड़ी, सरोद ग्राम से मोखमपुरा तथा सरकन्या मूल राजस्व ग्राम से बंजारों का खेड़ा को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया है।
इसी प्रकार जैसलमेर जिले की भणियाणा तहसील के मूल राजस्व गांव भीखोडाई नई से गोपालसर महेचान तथा सिरोही जिले की शिवगंज तहसील के मूल राजस्व ग्राम चोटीला से चोटीला भागली मजरा-ढ़ाणी को नवीन राजस्व गांव घोषित किया है।
 अधिसूचना के अनुसार मूल राजस्व ग्रामों तथा नवीन राजस्व ग्रामों की पृथक-पृथक जमाबंदी, खसरा नंबर, नक्शे तथा अभिलेखों के परिशोधन के लिए संबंधित जिलों के कलेक्टरों को अधिकृत किया गया है।

Wednesday 15 November 2017

बायतू में बसपा बनेगी सिरमौरः धर्मवीर विधानसभा चुनावोें को लेकर दलित, मुस्लिम और पीडितों को एक मंच पर लाने की हुंकार,

बायतू में बसपा बनेगी सिरमौरः धर्मवीर अशोक


पाटोदी में बसपा का राजनैतिक सम्मलेन

विधानसभा चुनावोें को लेकर दलित, मुस्लिम और पीडितों को एक मंच पर लाने की हुंकार,

पाटोदी। बाडमेर जिले में बहुजन समाज पार्टी ने अपने विधानसभा चुनावों की तैयारी का आगाज पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्र से किया हैं, पाटोदी क्षेत्र मुस्लिम और एससी,एसटी के साथ प्रजापत समाज के वोटरों को बाहुल्य क्षेत्र हैं, इस क्षेत्र से 2003 के विधानसभा चुनावों के बसपा के प्रत्याशी मदन प्रजापत को बडी संख्या में वोट मिले थे, इसके बाद परिसीमन के समय पचपदरा विधानसभा से पाटोदी नये विधानसभा क्षेत्र बायतू में शामिल हो गया था, ऐसे में अगले विधानसभा चुनावों मंे अपना मजबूत दावेदार उतारने को लेकर बसपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने पाटोदी में आम सभा कर कार्यकर्ताओं के साथ जनता का मिजाज जानने की कोशिश की। आम सभा मंे बायतू विधानसभा क्षेत्र से बडी संख्या लोगा पहुचे।
सर्वजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि देश में अब पूंजीपतियों की सरकार काम कर रही हैं, भाजपा सरकार ने देश में अच्छे दिन लाने के जुमले के नाम पर वोट बटौर लिए पिछले तीन साल में देश की आपसी सद्भाव मंें गिरावट आई, जातिय वैमनस्य बढा हैं साथ ही अल्पसख्यकों को भय के माहौल में रहना पड रहा हैं, प्रदेश में बसपा सभी सीटों पर मजबूत दावेदारी चुनाव लडेगी, प्रदेश में भी कांगेस और भाजपा बारी-बारी से अपनी सरकार बना रही हैं, ये सब एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, अब इस सिक्के को उछलने ही नही देना हैं, आपके सामने बसपा मजबूत विकल्प हैं भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने शासन करते हुए दलित, मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप उपयोग किया, इनकी स्थिति में कोई सुधार नही हुआ, अब हमे वोट बैंक के रूप में किसी पार्टी का मोहरा नही बनना हैं, अपने वोट की कीमत की पहचान करे। उन्होने कहा कि मुस्लिम और एसीएसटी के साथ राजपूत समाज भी बसपा से जुड रहा हैं, प्रदेश में दोनों दलों में राजपूत समाज भी किनारे पर खडा हैं, बायतू विधानसभा क्षेत्र से राजपूत समाज का कोई प्रत्याश आगे आएगा तो उस पर विचार किया जाएगा।
कार्यक्रम को संबांेधित करते हुए सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि शोषित और पीडित वर्ग की सेवा के नाम पर भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी से राजस्थान में वोट बटौर रही हैं, इनको हटाने के लिए बसपा के साथ जुडना होगा, उतर प्रदेश में बहिन मायावती ने दलित और शोषित और पीडित को आगे लाने का प्रयास किया। अब राजस्थान मंे पार्टी को मजबूत करना होगा, प्रदेश में जनता के समाने तीसरी पार्टी के रूप में सिर्फ बसपा ही हैं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी मुस्लिम समाज अहमद मलिक ने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिमों का वोटों के रूप में इस्तमेमाल किया और भाजपा तो अपनी कट्टरता के जरियें अल्पसख्यकों पर प्रहार कर ही रही हैं, अब इस समाज को जागना होगा, राजनीतिक क्षेत्र में तरक्की के लिए अब नई हुंकार भरनी होगी, पाटोदी क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य हैं यहा पर अपना नेतृत्व तैयार करना होगा जो राजनीतिक क्षेत्र मंें अपना मजबूत पक्ष रख सके।
सम्मेलन में बाडमेर जिला प्रभारी शंकरलाल मेघवाल, नारायणराम गर्ग, ओमप्रकाश सालेचा, सवाईसिंह भाटी, जसराज धांधू, खमेश खां कलर, आसुराम प्रजापत, दलपतसिंह गोयल, चन्द्रप्रकाश, रूपाराम प्रजापत, मोहम्मद खां मंगलिया, गनीखां, नूरेखां, आरब खां, मगराज बारूपाल, उदाराम पंवार सहित बायतू विधानसभा क्षेत्र से बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Tuesday 14 November 2017

बीएसएफ का सेक्टर लेवल क्रास कंट्री स्पेशल टूर्नामेंट आयोजित



बीएसएफ का सेक्टर लेवल क्रास कंट्री स्पेशल टूर्नामेंट आयोजित

बाड़मेर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल अंतर वाहिनी सेक्टर लेवल क्रॉस कंट्री  स्पेशल टूर्नामेंट का आयोजन 63 वीं वाहिनी की ओर से  किया गया।  बारह किलोमीटर की क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता राज पॉवर प्लांटए भादरेश ;बाड़मेरद्ध से  शुरु हो कर  फायरिंग रेंज जालीपा में समाप्त हुई। इसमें बाड़मेर सेक्टर की सभी वाहिनियों  की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम में 01 अधिकारीए 01 अधीनस्थ अधिकारी और 04 जवानए कुल 24 कार्मिकों ने भाग लिया लिया। टीम अस्पर्धा में 115 वीं वाहिनी ने प्रथम एवं 63 वीं वाहिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कियाए वहीं एकल स्पर्धा में 151वीं वाहिनी के आरक्षक गौतम कुमार ने प्रथम और 115 वीं वाहिनी के आरक्षक राजीव कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा व्यतिगत स्पर्धा  में स्थान पाने वाले शीर्ष तीनों धावकों को मैडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में उपमहानिरीक्षक गौतम ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। साथ ही सुरक्षा बलों में शारीरिक तथा मानसिक मजबूती के लिए  खेलकूद एवं इस तरह के आयोजन को आवश्यक बताया। इस अवसर पर कमांडेंट श्याम कपूरए एस एस सेहरावतए प्रदीप कुमार शर्मा के अलावा सभी वाहिनियों से बड़ी संख्या में अधिकारीए अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

जल माफिया के खिलाफ जलदाय विभाग की बड़ी कार्यवाही , टेंकर और सामान जब्त

जल माफिया के खिलाफ जलदाय विभाग की बड़ी कार्यवाही , टेंकर और सामान जब्त 




बाड़मेर 
लम्बे समय से शहर में जल माफिया द्वारा सरकारी जल आपूर्ति में बाधा डाल कर पानी की अवैध काला बाजारी के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने सोमवार की रोज बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग ठिकानो पर औचक निरक्षण करते हुए जल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार के निर्देशों पर जलदाय विभाग की नगर खण्ड की टीम ने स्थानीय राम नगर और सदर थाने के पीछे कार्यवाही करते हुए जल माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध जल परिवहन में उपयोग में लिए जाने वाली मोटरों, बुस्टरो, पाइप लाइन औऱ टैंकर को जब्त किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमा राम परिहार ने बताया कि जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते द्वारा दिये गए दिशानिर्देशों पर जिले भर में जल की काला बाजारी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए राम नगर और सदर थाने के पीछे कार्यवाही करते हुए जल माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो स्थानों पर दबिश दी और दो जगहो पर कार्यवाही करते हुए अवैध जल परिवहन का सामान जब्त किया। नगर खण्ड के सहायक अभियंता कौशल कुमार ने मामले को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को बीते काफी समय से सरकारी पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन कर पानी को बेचने की जानकारी मिली थी साथ ही विभाग को इस बात की भी जानकारी मिली थी की पूर्व में अवैध जल कनेक्शनों पर विभाग की कार्यवाही को झेल चुके जल माफिया फिर सक्रिय हो चुके ऐसे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के निर्देशों पर नगर खण्ड कार्यालय ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जल माफिया के दो ठिकानों पर रेड की कार्यवाही की। मामले को लेकर नगर खण्ड कार्यालय द्वारा सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पानी के अवैध परिवहन और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचाने के दर्ज मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दो लोगो को हिरासत में भी लिया है।

Saturday 11 November 2017

निर्माण श्रमिक पंजीयन संबंधि समस्याओं को रखा जाएगा जिला स्तरीय कमेटी में

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने की जनसुनवाई

निर्माण श्रमिक पंजीयन संबंधि समस्याओं को रखा जाएगा जिला स्तरीय कमेटी में

बालोतरा। बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने शनिवार को स्थानीय डाक बंगले में जनसुनवाई करते हुए लोगों की परिवेदनाएं सुनी तथा हाथो-हाथ संबंधित अधिकारियों से मोबाईल पर वार्ता कर निस्तारण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में थार कमठा मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू ने जिले के विभिन्न विकास अधिकारियों के पास पिछले 8 से 9 माह से लम्बित पडे पंजीयन आवेदनों के निस्तारण नही होने सहित सहायक श्रम आयुक्त का रिक्त पद भरने सहित बजट आवंटन करवाने का ज्ञापन सौंपा, इस सांसद चौधरी ने चर्चा कर लंबित पंजीयन आवेदनों के निस्तारण के लिए पूरे प्रकरण को जिला स्तरीय कमेटी में रखने तथा बजट और रिक्त पद भरने के लिए संबंधित विभागीय मंत्री से वार्ता करने की बात कही। जनसुनवाई में खोखसर के ग्रामीणों ने गिडा थाना क्षेत्र मंे हो रही छोटे पशुधन की चोरियों के खुलासे की मांग की वहीं कोडूका के ग्रामीणों ने भाखरसर ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च प्राथमिक सांखलो व चांदियों की ढाणी विद्यालय में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा बालोतरा पंचायत समिति के शिक्षकों ने भी अपनी मांग को लेकर सांसद को पत्र सौंपा। इस अवसर पर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मदनराज चौपडा, पूर्व सभापति महेश बी चौहान, खैराजराम हुड्डा, खेमाराम सारण, वगताराम जांगू, पूर्व सरपंच जवाराराम वेरड, अधिवक्ता चुनाराम जाखड निजी सहायक अशोक शर्मा, हितेश पटेल सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Friday 10 November 2017

सहकारी संस्थाओं के गबन के मामलों में वसूली में कोताही नहीं होगी बर्दास्त-प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता


जयपुर। प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री अभय कुमार ने गुरूवार को बताया कि सहकारी संस्थाओं की सम्पत्तियों एवं हितों की रक्षा करना सहकारी विभाग का कर्तव्य है। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। सहकारी संस्थाओं के गबन एवं अनियमितताओं के जिन प्रकरणों में वसूली का निर्णय हो चुका है, उनकी वसूली शीघ्र सुनिश्चित की जाए। यदि कोई अधिकारी ऎसी वसूली के प्रकरणों में उदासीनता बरतने का दोषी पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

श्री कुमार गुरूवार को शासन सचिवालय में महालेखापरीक्षक अंकेक्षण के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के संबंध में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहकारिता के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऎसे प्रकरणों में शीघ्र वसूली किए जाने की आवश्यकता है। क्योंकि समय पर वसूली नहीं होने के कारण गबनकर्ता प्रोत्साहित होते हैं तथा दूसरी ओर सहकारी संस्थाओं की राशि अवरूद्ध हो जाती है, जिससे संस्था की वित्तीय स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में सभी प्रयास करने के बावजूद भी वसूली नहीं हो पा रही है उनके मामलों में सहकारिता कानून के अनुसार अपलेखन की कार्यवाही के प्रस्ताव भिजवाएं।

खरीद के समय बैंक खाता संख्या का किया जाएगा मिलान


कुमार ने समर्थन मूल्य पर चल रही दलहन एवं तिलहन की खरीद के कई मामलों में काश्तकारों को भुगतान नहीं होने को अन्यथा लिया और सभी जिला इकाई उप रजिस्ट्रार, खण्डीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार को निर्देश दिए कि खरीद केन्द्रों पर काश्तकारों से उपज की खरीद के समय उनके बैंक खाता संख्या का सत्यापन किया जाए, जिससे किसान के बैंक खाते में किसी प्रकार की गलती होने से उसके भुगतान में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता किसान की उपज को निर्धारित दिवस को तुलवाकर दो दिवस में उसके खाते में उसका मूल्य का भुगतान करना है। इसके लिए विभाग निरन्तर प्रयासरत है।

उपज बेचने आए किसान की खिचेगी फोटो


प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीद में व्यापारी द्वारा अपना माल नहीं बेचा जा सके इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, परन्तु इसे और पुख्ता करने के लिए विक्रय करने आए किसान की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए उसका फोटो भी खींचा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में खरीद प्रक्रिया चल रही है ऎसे जिलों के प्रबंध निदेशक एवं उप रजिस्ट्रार खरीद केन्द्र के प्रभारी से समन्वय स्थापित करें ताकि वेयर हाउस में माल को संभलवाने, किसानों को भुगतान या गुणवत्ता के संबंध में परेशानियों का तत्काल निवारण हो सके।

चिकित्सकों से वार्ता के द्वार खुले हैं - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

चिकित्सकों से वार्ता के द्वार खुले हैं - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री




जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा है कि राज्य सरकार ने सेवारत चिकित्सकों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीरता से प्रयास कर उनकी अनेक समस्याओं का समाधान किया है एवं शेष समस्याओं के समाधान के लिए भी निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। उन्हाेंंने कहा कि सेवारत चिकित्सक संघ के साथ वार्ता के द्वार खुले हुए हैं एवं संघ के प्रतिनिधि किसी भी समय आकर चर्चा कर सकते हैं। 

सराफ ने कहा कि चिकित्सा विभाग मरीजों के उपचार के प्रति गंभीर है एवं सेवारत चिकित्सकों की अनुपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्थायें की गयी है। उन्होंने बताया कि अनेकों बार सेवारत संघ के प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता कर गतिरोध दूर करने के प्रयास किये गये लेकिन संघ ने हठधर्मी रवैया अपना रखा है। उन्होंने बताया कि 5 नवम्बर को रात 12 बजे संघ के पदाधिकारियों के आग्रह पर वार्ता कर 6 सूत्री मांगो पर सहमति बनी। लेकिन संघ के प्रतिनिधियों ने रात 2 बजे समझौते पर हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया। इसके बावजूद 7 नवम्बर को संघ को पुनः वार्ता के लिए आमंत्रित किया। इस 4 घंटे की वार्ता के बाद संघ की अधिकाशं मांगों पर सहमति बनी किन्तु वित्तीय मांगों पर संघ द्वारा तत्काल क्रियान्वयन की मांग की गई और संघ पदाधिकारी की हठधर्मिता के कारण फिर कोई समझौता नहीं हो सका। राज्य सरकार द्वारा 9 नवम्बर को पुनः वार्ता हेतु संघ को आमंत्रित कर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, गृह आयुक्त, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा सचिव एवं वित्त सचिव की मौजूदगी में विस्तार से वार्ता की गयी। लेकिन संघ पदाधिकारी की हठधर्मिता के कारण ये वार्ता भी सफल नहीं हो सकी। 

सराफ ने बताया कि सेवारत चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आमजन को उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सा व्यवस्थाओं को नियमित बनाये रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थायें जारी है। सेवारत चिकित्सकों की अनुपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित चिकित्सा संस्थानों में वैकल्पिक व्यवस्थायें की गयी। सेना, रेलवे, बीएसएफ, सीजीएचएस एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सूचीबद्ध निजी चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा सुविधायें सुलभ कराने के साथ ही आयुष चिकित्सकों ने राजकीय चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की। 

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि कई जिलों में सेवारत चिकित्सकों ने भी अपनी नियमित सेवायें प्रदान की है। इनके साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, शहरी स्वास्थ्य मिशन, एनसीडी तथा अर्जेन्ट टेम्परेरी बेसिस पर कार्यरत चिकित्सकों ने राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जाकर कार्यभार संभाला।नये स्थापित किये जाने वाले सातों मेडिकल कॉलेजों में नियुक्त किये गये चिकित्सकों ने संबंधित जिला चिकित्सालयों में चिकित्सा व्यवस्थायें संभाली। निजी चिकित्सा महाविद्यालयों ने संबंधित जिलों में अपने चिकित्सक भेजकर चिकित्सा सेवाओं को नियमित बनाये रखने में सहयोग किया।
सराफ ने बताया कि जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में बड़े निजी चिकित्सा संस्थानों के साथ ही नर्सिंग होम्स में मरीजों को निःशुल्क ओपीडी की सेवायें उपलब्ध करवायी जा रही है। जिला कलक्टरों को 56 हजार प्रतिमाह पर चिकित्सक अर्जेन्ट टेम्परेरी बेसिस पर लगाया जा रहा है। 

विद्युत सुदृढ़ीकरण के लिए ‘‘आईपीडीएस’’ योजना का शुभारम्भ

विद्युत सुदृढ़ीकरण के लिए ‘‘आईपीडीएस’’ योजना का शुभारम्भ
24 घण्टे गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति होगी
- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री

जोधपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि विद्युत हमारे जीवन की प्राथमिक जरूरत है जिसे पूर्ण करने के लिए वर्ष 2018 तक चूरू जिले में हर गांव एवं ढाणी को विधुतिकृत किया जायेगा।

ग्रामीण विकास मंत्री शुक्रवार को चूरू जिला मुख्यालय पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम के तत्वावधान में केन्द्र सरकार द्वारा चूरू कस्बे के लिए स्वीकृत 12.85 करोड़ की ‘‘आईपीडीएस योजना’’ के शुभारंभ समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत चूरू शहर में सैनिक बस्ती, रामसरा रोड़ एवं बूंटिया रोड़ पर 3 नये 33केवी सब स्टेशन का निर्माण, शहर में 10 नये ट्रांसफामर्स की स्थापना, शहर की विद्युत आपूर्ति को रिंग सिस्टम से जोड़ना, 12.5 किमी नई 33केवी विद्युत लाईन डालना, 3 किमी 11केवी व 10 किमी पुरानी 11केवी विद्युत लाईन के तार विजल से डॉग कण्डक्टर में बदलना, 11 किमी नई एलटी लाईन व 15 किमी पुरानी एलटी लाईन के तार रेबिट कण्डक्टर में बदलने सहित 2 हजार खराब व बंद विद्युत मीटर बदलने के कार्य किये जायेंगे।

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि योजनान्तर्गत कार्य पूर्ण होने पर शहर में 24 घण्टे सुचारू एवं पर्याप्त वॉल्टेज की विद्युत आपूर्ति हो सकेगी तथा किसी फीडर से विद्युत सप्लाई बंद होने पर दूसरे फीडर से सप्लाई निरन्तर रह सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में सर्वाधित चूरू जिले की 338 ढाणियों का विधुतिकरण किया गया है तथा 400 ढाणियों का विधुतिकरण का कार्य प्रगति पर है।

समारोह में चूरू जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण ने कहा कि जिले में आमजन को आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे आमजन की विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। सभापति विजय कुमार शर्मा ने गत तीन वर्षों में चूरू शहर में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आईडीपीएस योजना का शुभारम्भ चूरू शहरवासियों के लिए महत्ती सौगात है।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता (विद्युत) सुभाष विश्नोई, अधिशाषी अभियंता हेमेन्द्र जिन्दल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, भंवरसिंह सांखला, रमाकांत औझा सहित विद्युत विभाग के अधिकारी व कार्मिक, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने किया।

प्रदेश में नशे से पीड़ित व्यक्तियों का घर-घर जाकर होगा सर्वे

प्रदेश में नशे से पीड़ित व्यक्तियों का घर-घर जाकर होगा सर्वे

छात्र-छात्राओं एवं युवा पीढ़ी को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से किया जायेगा जागरूक


जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जे.सी.महॉन्ति ने कहा कि राजस्थान में नशे से पीड़ित व्यक्तियों का विभिन्न विभागों, पुलिस, छात्र-छात्राओं, स्कॉउट गाईडों, नेहरू युवा केन्द्र, एन.एस.एस, स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से घर-घर जाकर सर्वे किया जायेगा।

महॉन्ति ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार द्वारा नशे से पीड़ित व्यक्तियों का सर्वे हेतु राज्य स्तरीय विचार विमर्श हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने नशे की लत की समस्या को गम्भीर बताते हुए कहा कि राजस्थान में पंजाब जैसी स्थिति नहीं होने दी जायेगी। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के गंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले में पंजाब जैसी नशे की लत की बीमारी पैदा नहीं हो, इसके लिए सभी को मिलकर काम करने पर जोर दिया तथा इस तरह की स्थिति से निपटने के लिये विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि भारत सरकार के अलावा राजस्थान सरकार द्वारा भी नशे की लत से पीड़ित व्यक्तियों का सर्वे कराया जायेगा। 

पुलिस विभाग की कांस्टेबल बीट की तर्ज पर पुलिस, राजस्व, पंचायत, शिक्षा, एन.एस.एस., नेहरू युवा केन्द्र, चिकित्सा विभाग, स्काउट-गाईड आदि के सहयोग से घर-घर जाकर नशे से पीड़ित व्यक्तियों का सर्वे किया जायेगा।

महॉन्ति ने प्रदेश में नशे के प्रभाव वाले जिलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि प्रदेश के सभी कॉलेजों, स्कूलों एवं कोचिंग संस्थानों के एक करोड़ बच्चों को विभिन्न तरह के नशे के होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए संगोष्ठी, सेमीनार एवं प्रार्थना सभा में जानकारी दें।

उन्होंने बताया कि स्काउट गाईड के बच्चों द्वारा विशेष अभियान चलाकर प्रदेश में 10 लाख लोगों को विभिन्न तरह के नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। पुलिस कांस्टेबल बीट के साथ 10-10 बच्चे भी नशे से पीड़ित व्यक्तियों के सर्वे करने में सहयोग करेंगे।

उन्होंने जयपुर एवं कोटा शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों में कोचिंग करने वाले बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओें को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया।

बैठक में भारत सरकार के आये प्रतिनिधि डॉ. आलोक अग्रवाल ने पावर पॉइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रदेश में नशे से पीड़ित व्यक्तियों का किये जाने वाले सर्वे की विस्तार से जानकारी देते हुए बतायाकि रैण्डम सिस्टम से नशे से पीड़ित व्यक्तियों का सर्वे किया जायेगा। सर्वे के दौरान नशे के प्रकार, नोडल एजेन्सी, सर्वे कार्य दिशा निर्देश विभिन्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान रखा जायेगा। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने सभी विभागों के उपस्थित अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को नशे से पीड़ित व्यक्तियों के सर्वे के सक्रिय सहयोग देने के साथ व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा।

उन्होंने चिकित्सा विभाग को दवाइयों की दुकानों पर नशीली दवाइयाँ नहीं बेचने पर पाबंदी लगाने पर जोर दिया। बैठक में विभिन्न जिला पुलिस व जिला कलक्टरों के प्रतिनिधि,प्रशासनिक नेहरू युवा केन्द्र, आबकारी विभाग, सर्व शिक्षा, नारकोटिक्स ब्यूरो, कौशल एवं आजीविका मिशन, स्कूल शिक्षा,उच्च शिक्षा, चिकित्सा विभाग एवं नशामुक्ति योजना के क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

भारी मात्रा में नकली व नशीली दवाइयों की 38 हजार 760 शीशियां की जब्त,

एस0ओ0जी ने जयपुर शहर में भारी मात्रा में 
नकली व नशीली दवाइयों की 38 हजार 760 शीशियां की जब्त, 
चार आरोपी गिरफ्तार

जयपुर । एस.ओ.जी ने जयपुर शहर में अनेक ठिकानों पर चल रहे नकली व नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का भण्डाफोड़ किया है। एस.ओ.जी. तथा औषधि नियंत्रक की संयुक्त टीम ने 9 नवम्बर 17 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ व श्री करण शर्मा के नेतृत्व में जयपुर शहर के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर चार अपराधियों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी श्री उमेश मिश्रा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि एस0ओ0जी को गोपनीय सूत्रों से आसूचना प्राप्त हुई थी कि राजस्थान में कुछ व्यक्तियों द्वारा नकली दवाइयों का अवैध कारोबार किया जाकर आमजन के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि एस.ओ.जी के महानिरीक्षक पुलिस, श्री दिनेश एम0एन0 ने उक्त सूचना के सत्यापन एवं कार्यवाही हेतु श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसओजी, जयपुर के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन कर सूचना के सत्यापन एवं कार्यवाही करवाने बाबत निर्देशित किया। 

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी ने बताया कि टीम द्वारा कई दिनों तक लगातार उक्त गिरोह के सदस्यों के ठिकानों पर निगरानी रखी जाकर सूचना का सत्यापन किया गया। इसके बाद टीम द्वारा नारायणदास त्रिलोकानी, मोहन शर्मा, चेतन प्रकाश नानकानी व सुशील करनानी के गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई, उनके कब्जे से करीब 323 कार्टूनो सें नकली दवाइयों की कुल 38 हजार 760 शीशियां जप्त की गई। 

उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक जॉच में जब्त माल में कोडिन नामक नशीली औषधि होने की सम्भावना को देखते हुए एफ0एस0एल0 से इन दवाइयों की जॉच करवाई जावेगी। इस संबंध में थाना एसओजी पर प्रकरण संख्या 29/17 धारा 420, 120बी भा.दं.सं. व 17बी, 18सी, 18ए, 28 औषधि और प्रसाधन सामग्री अधि0 1940 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया गया है। 

पुलिस अधीक्षक श्री संजय श्रोत्रिय ने बताया कि उक्त गिरोह अन्तरर्राज्यीय स्तर पर नकली दवाइयों के कारोबार में काफी समय से लिप्त है। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरोह से जुड़े हुये अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई है। जिन्हें शीध्र दस्तयाब कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। गिरफ्तार मुल्जिमों से पूछताछ जारी है। 

Thursday 9 November 2017

पंचायत समिति साधारण सभा का प्रधान सहित कांग्रेस सदस्यों ने किया बहिष्कार

पंचायत समिति साधारण सभा का प्रधान सहित कांग्रेस सदस्यों ने किया बहिष्कार



विधायक कैलाश चौधरी ने सुनी समस्याएं, दिये निस्तारण के निर्देश

पाटोदी। तहसील भवन के लोकार्पण पट्टिका से उपजा विवाद पंचायत समिति की बैठकों मेें पहुंच गया। गुरूवार को पाटोदी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक थी, लेकिन प्रधान सहित कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधियों के बहिष्कार के चलते बैठक नही हो पायी, बाद में बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने उपस्थित सरपंचों और अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये।
हुआ यूं कि निर्धारित समय पर पंचायत समिति सभागार में बैठक शुरू हो गयी थी, बैठक में स्थानीय विधायक सहित सभी विभागों के अधिकारी भी पहुचंे थे, लेकिन प्रधान बैठक में नही आई जिस पर विधायक ने विकास अधिकारी को प्रधान श्रीमती रशीदा बानों को बैठक में आने का आग्रह करने के लिए भेजा लेकिन प्रधान ने यह कर कर मना कर दिया कि जब विकास अधिकारी स्टेंडिंग कमेटी के निर्देश और निर्णयों को ही नही मानते तो ऐसी बैठकों में जाकर क्या करेंगे।



विधायक ने की विकास कार्यो पर चर्चा

इस दौरान बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने अधिकारियों व उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों और सरपंचों से पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्र के विकास के बारे में जानकारी ली तथा उनकी समस्याएं सुनी, जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान ओकातिया बेरा सरपंच कल्याणसिंह ने ग्राम पंचायत में एक भी एएनएम नही होने का मुद्दा उठाया तथा कहा कि उन्हे परेषानियों का सामना करना पडता हैं। सांगरानाडी सरपंच मानाराम ने मेकाणियों की ढाणी में पानी की समस्या उठाई जिस पर संबंधित अधिकारियों को समस्या सुधारने के निर्देश दिये। बैठक में साजियाली रूपजी राजा बेरी सरपंच सूर्यकांता जाट, भगवानपुरा सरपंच कंकू देवी, नवोडा बेरा, नवोडा बेरा सरपंच पपीया बानो, विकास अधिकारी हरफूलसिंह चौधरी, पीईईओ ओमप्रकाश सोलंकी, बीईईओ मघाराम पूनिया सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रधान के साथ इन्होने किया विरोध

पंचायत समिति बैठक का प्रधान रशीदा बानो, रोशन अली छीपा, थानाराम मेघवाल, शांती देवी, सरपंच संतोषी जीनगर, लीला देवी, प्रेमलता सहित कईयों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए प्रधान कार्यालय में बैठे रहे।

Wednesday 8 November 2017

शहीद प्रेेमसिंह अमर रहे...अमर रहे....के नारों से गूंजा आसमान


हजारों लोगों की मौजूदगी में शहीद प्रेमसिंह सारण आदमकद मूर्ति का अनावरण, 

शहीद प्रेेमसिंह अमर रहे...अमर रहे....के नारों से गूंजा आसमान





शहीद परिवारों और वीरांगनाओं का सम्मान हुआ

सरकार शहीद परिवारों के लिए तत्परः चौधरी

गिडा। तहसील के शहर गांव के शहीद प्रेमसिंह सारण की आदमकद मूर्ति का अनारण गुरूवार को महावीर चक्र विजेता दिगेन्द्र कुमार व शौर्यचक्र विजेता हनुमानराम सारण की अध्यक्षता मे किया गया। अनावरण समारोह के साक्षी बने हजारों ग्रामीणों ने शहीद प्रेमसिंह सारण अमर रहे, भारत माता के जयकारों और वंदेमातरम के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया। 
इस अवसर पर आयोजित वीरांगना सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता एवं कारगिल हीरो महावीर चक्र विजेता दिगेन्द्र कुमार ने कहा कि सैनिक जब घर से निकलता हैं उसे सिर्फ भारत मां की फिक्र होती हैं, सैनिक का जोश और जज्बा और खून का कतरा-कतरा देश के लिए काम आए इसी इारदे से दुश्मनांे से लौहा लेते हैं। शहीद प्रेमसिंह ने छोटी सी उम्र शहादत देकर हम सब का नाम उंचा किया हैं। इन्होने कारगिल युद्ध का सारांश बताते हुए पांडाल में उपस्थित हजारांे लोगों मंे देश भक्ति का संचार कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैनिक कल्याण एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि शहीद प्रेमसिंह की शहादत को कोई नही भूल सकता, शहर वासी ही नही देशवासियांे की इनकी शहीदी पर फक्र हैं। सरकार शहीद परिवार के प्रतिकृत संकल्प हैं, हर समय उनके साथ रहेगी, हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि शहीद परिवार को कोई दिक्क्त नही हो। सरकार वीरांगनाओं के लिए हॉस्टल का संचालन कर रही हैं, उन्होने आयोजन कि लिए शहर वासियों का अभार व्यक्त किया।
पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि विश्व की प्राचीन संस्कृति हैं, हमारी परम्परा को कायम रखना होगा, बाडमेर के जाबांज सीमा से लेकर राजनीति हो या काजनीति हर क्षेत्र मे आगे आ रहे हैं, बाडमेर के लिए सुखद अनुभव हैं कि यहां का युवा जागृत हो चुका हैैं। पूर्व राजस्व राज्य मंत्री हेमाराम चौधरी ने जवान और किसान को जागृत होने तथा पूर्व मंत्री मदन कौर ने समाज को जात-पांत और धर्म के आधार पर बंटने न दिया जावे। कार्यक्रम मंे शहीद परिवारों का सम्मान किया गया, जिसमे वीरांगनाओं और उनके परिजनों को मोंमेटो देकर सम्मानित किया गया।


मेजर ने सेल्यूट देकर किया सम्मान, वीरांगना और मां हुए भावुक

मूर्ति अनावरण के अवसर पर सेना की ओर से मेजर दीपक पाटिल ले पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी दी। इस दौरान शहीद की वीरांगना रैना चौधरी, मां पैम्पो देवी के साथ बायतू विधायक कैलाश चौधरी भावुक हो गये। 


विधायक का हुआ सम्मान

शहीद प्रेमसिंह सारण की शहादत की प्रथम वर्षगांठ पर कबड्डी प्रतियोगिता, आदमकद मूर्ति अनावरण, स्कूल का नामकरण शहीद के नाम करवाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले बायतू विधायक कैलाश चौधरी का सम्मान किया गया। इस दौरान देशभक्ति गानों की सीडी का विमोचन भी किया गया।

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की ओर से एक लाख की घोषणा

रक्षा कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक और बोर्डर निरीक्षण का कार्यक्रम होने से सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी कार्यक्रम में नही आ पाये, उनकी जगह उनके पुत्र डॉ. रमन चौधरी पहुंचे जिन्होने कार्यक्रम के लिए 1 लाख रूपये की घोषणा के साथ-साथ अगले वर्ष होने वाले इस आयोजन का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली।

इस अवसर पर चौहटन विधायक तरूणराय कागा, गिडा, प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, पूर्व प्रधान सिमरथाराम डेलू, कल्याणपुर प्रधान हरीसिंह, युवा नेता डॉ. रमन चौधरी, मुख्यकार्यकारी अधिकारी एमएल नेहरा, उपखंड अधिकारी हेतराम चौहान, विकास अधिकारी शैलेन्द्र जोशी, सरपंच इमरती देवी, मगाराम सारण, अधिवक्ता चुनाराम जाखड, करनाराम मांजू, खैराजराम हुडा, वगताराम जांगू, गोरधनराम सारण, नगराज गोदारा, भैराराम खोड, ओमाराम सारण सहित हजारों की संख्या मंे ग्रामीण उपस्थित रहे। 

Sunday 5 November 2017

सरकार दोहरी नीति बंद करे: चौधरी

सरकार दोहरी नीति बंद करे: चौधरी
निजी विद्यालय संचालकों की आयोजित हुई बैठक, 24 दिसम्बर को होगा प्रतिभाओं का सम्मान
बाड़मेर
स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े निजी विद्यालय संचालकों की जिला स्तरीय बैठक श्री गणेष विद्या मंदिर षिवकर रोड़ में स्कूल शिक्षा परिवार बीकानेर के सचिव उम्मेदसिंह रौतेला, जिला प्रभारी आनन्द जे थोरी, जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान आगामी 24 दिसम्बर को स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े निजी विद्यालय के छात्रों का जिला स्तरीय सम्मान समारोह भव्य स्तर पर करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में अधिक से अधिक विद्यालयों को संगठन में जोड़ने और आरटीई का भुगतान एवं डाईस कोड़ सम्बंधित समस्याओं को लेकर विचार-विमर्ष किया गया। इस दौरान बीकानेर सम्भाग सचिव उम्मेदसिंह रौतेला ने कहा कि सरकार निजी विद्यालयांे के साथ दोहरी निति अपनाकर जो भेदभाव कर रही है उसे बंद करें। निजी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी राजस्थान सरकार के ही है, समय रहते सरकार सम्भल जायें अन्यथा इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेष जाटोल ने दिसम्बर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सम्मान समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं जिला प्रभारी आनन्द जे थोरी ने आरटीई, पोर्टल सहित निजी विद्यालय के संचालको को होने वाली समस्याओं अवगत करवाते हुए समाधान से अवगत करवाया।  इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रेम सिंह महेचा ने कहा कि सभी विद्यालय संचालकों से सदस्य शुल्क लिया जायें। वहीं संरक्षक नारायण खत्री ने कहा कि सम्मान समारोह को भव्य रूप दिया जायें वहीं अधिक से अधिक इसका प्रचार कर जिम्मेदारी सौंपी जायें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जालमसिंह, दीपाराम टांक, महामंत्री प्रेमसिंह महेचा, गंगाराम चौधरी, जिला प्रवक्ता लक्ष्मण टाक, सिणधरी ब्लाॅक प्रभारी दुर्गाराम पंवार, आसूराम चैधरी, राजेन्द्र कुमार, श्याम सुंदर गौड़, हरिष शर्मा, प्रदीप चंदाणी, पुनमाराम चैधरी, अमराराम, सालूराम, अरषद, सोहनलाल, पुखराज, खेताराम चैधरी, लाधाराम काकड़, सवाई राम सारण, नासीर खान, ओमप्रकाष, डालूराम सुथार, रमेष प्रजापत, गोमाराम, खेराजराम चैधरी, रेखाराम, गोमाराम नैण, नगाराम, उतमचंद चैधरी, देवाराम पंवार, खगोडाराम, गगनसिंह सहित कई विद्यालय संचालक मौजूद रहे।

शहर में शहीद प्रेमसिंह सारण कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

शहर में शहीद प्रेमसिंह सारण कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
उद्घाटन मैंच में कुम्पलिया ने रामदेव क्लब शहर को हराया




गिडा। शहर के शहर गांव में शहीद प्रेमसिंह सारण की शहादत को एक वर्ष पूर्ण होने पर याद करो कुर्बानी चार दिवसीय कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कबड्डी प्रतियोगिता के साथ हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि शहीदांे का नाम सुनते हैं दिल में एक नया जोश और जज्बा उभर कर सामने आता हैं, भाग्यशाली होते हैं वे जो मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का त्याग करते हैं। शहर के वीर सपूत ने देश के लिए बलिदान देकर अपना सबका सिर उंचा किया हैं। समारोह की अध्यक्षता कर रहे गिडा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर हर वर्ष लगेंगे मेले, वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशां रहेगा। शहर गांव में शहीद प्रेमसिंह की स्मृति में यह आयोजन एक मेला ही हैं, जिसमें क्षेत्रवासी बढ चढ कर भाग ले रहे हैं। उन्होने भाग लेने वाली टीमों के खिलाडियों को आपसी सद्भाव और एकता भाईचारे के साथ उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मंच पर शहीद के पिता कुम्भाराम, माता श्रीमती पैपो देवी, वीरांगना रैना चौधरी, नव चयनित आरएएस अधिकारी दुदाराम हुड्डा, नगराज गोदारा, वगताराम जांगू, खेराजराम हुड्डा, बीईईओ लच्छाराम सियाग सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
उद्घाटन मैंच में कुम्पलिया जीता

दिव्य पंचायत

कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैंच जगदम्बा क्लब कुम्पलिया व रामदेव क्लब के बीच खेला गया। मैच के शुभारंभ में नव चयनित आरएएस दूदाराम हुड्डा, बायतू विधायक कैलाश चौधरी, गिडा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू ने खिलाडियों का परिचय लेते हुए टास किया गया।

दिव्य पंचायत

पहले मैंच में कुम्पलिया ने रामेदव क्लब को 81-24 से हराया।
वहीं प्रतियोगिता का दूसरा मैच जीएसएस सवाउ पदमसिंह और जीएसएस शहर के बीच खेला गया जिसमें शहर ने 30-45 से  विजयी हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेष किया। प्रतियोगिता में 32 टीमे खेल रही हैं चार दिवसीय कार्यक्रमों में 16 लीग, 8 क्वाटर फाईनल, 4 सेमीफाईनल मैच खेले जाएंगे। फाईनल 8 नवम्बर को प्रातः खेला जाएगा।
8 को होगा आदमकद मूर्ति का अनावरण

दिव्य पंचायत

शहर गांव के मुख्य चौराहे पर आठ नवम्बर को शहीद प्रेमसिंह की आदमकद मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। इसी दिन कवि सम्मेलन, देश भक्ति गीतों और भाषणों का कार्यक्रम भी होगा।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच मगाराम सारण, चुनाराम वेरड,  थार कमठा मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू, जोगाराम सारण, टीकूराम, राजेन्द्र गोदारा, खेमाराम सारण, मुनेश सारण सहित कई जने उपस्थित रहे।


divya panchayat