Tuesday 29 November 2022

पाटोदी में बाल गोपाल योजना का हुआ शुभारंभ

पाटौदी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटोदी में ब्लॉक स्तरीय नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ उकारा पटेल विकास अधिकारी पाटोदी,  अशोक कुमार जांगिड़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाटोदी,  लच्छाराम सियाग सीबीईओ पाटोदी, विष्णु कुमार एसीबीईओ, श्धर्मेंद्र कुमार सरपंच पाटोदी, शौकीन शाह उपसरपंच पाटोदी, श्रीमती मेहनाज परवीन प्रधानाचार्य राबाउमावि पाटोदी एवं राउमावि पाटोदी की प्रधानाचार्य श्रीमती गीता चौहान अतिथियों के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लच्छाराम सियाग ने राज्य सरकार की महत्ती योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। 
अशोक कुमार जांगिड़ सीबीईओ पाटोदी ने कार्यक्रम में  ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया। इसी क्रम में  विकास अधिकारी ने राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का अधिकाधिक लाभ उठाते हुए इसका प्रचार प्रसार करने को कहा। कार्यक्रम में आरपी टीकमाराम चिड़ियारा, समाजसेवी वागा राम गर्ग, समाजसेवी पृथ्वीराज जीनगर, हाजी मांगू खा तेली के साथ साथ ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Monday 28 November 2022

राणी रूपादे मंदिर का पाटोत्सव कार्यक्रम आयोजितआस-पास के गाँवो का उमड़ा जन सैलाब

दिव्य पंचायय  
तिलवाड़ा। रविवार रात्रि में राणी रूपादे मंदिर के वार्षिकोत्सव की पूर्व संध्या पर श्री चंडी हवन दुर्गा सप्तशती के साथ भजन संध्या का अयोजन हुआ जिसमें महंत नारायण गिरी जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, जूना अखाड़ा व दूधेश्वरनाथ महादेव मठ गाजियाबाद, ओंकार भारतीजी परेउ मठ, रुद्रगिरीजी महाराज कोटा, सेवानाथ जी महाराज भरड़कोट, गणेश पूरी जी महाराज वरीय मठ, त्रिवेन्द्र गिरी जी महाराज बिठुजा पोल, दिनेश भारती जी जसोल के सानिध्य में पाटोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे तेजाराम, हेमाराम व स्थानीय कलाकारों द्वारा राणी रुपादे जी की वेल, मल्लीनाथ जी की शौर्य गाथाऍं,मालदे जी की महिमा आदि भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसके पश्चात सोमवार सुबह विद्धान पंडीतो अमित कुमार शर्मा, दीपक भट्ट, नीतेश त्रिपाठी, मनोहर लाल अवस्थी द्वारा गणपति पूजन,  पंचांग पीठ पूजन, कलश पूजन, नवग्रह पूजन, सोड़समात्रिका पूजन, सप्तघृतमात्रिका पूजन,  प्रधान देवी रानी रूपादे जी का पूजन, हवन एवं प्रातः 11:00 बजे ध्वजा चढाई गई । इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने कहा कि मनुष्य ईश्वर पर सच्ची श्रद्धा रखें तो नियति और ईमानदारी से सारे कार्य सिद्ध कर सकता है आज के दौर में राणी रूपादे के भजनो में बताये गए उपदेश  व सत्य के मार्ग पर चले तो मनुष्य के हर कार्य सिद्ध होते है राणी रूपादे जी का मन्दिर पालिया तिलवाड़ा छत्तीस कौम के लिए प्रमुख आस्था का केन्द्र है यहाँ पर हर रोज सैकडो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन लाभ लेते है।    
हजारो की तादाद ने ली भोजन प्रसादी -
आस-पास के समस्त विद्यालयों के बच्चो को भोजन प्रसादी करवाई गई तथा आस पास गाँवो के हजारो लोगो ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर लिया माँ का आशीर्वाद ।     
इस अवसर पर गुलाब सिंह, उदय सिंह डंडाली, गणपत सिंह सिमालिया, रणवीर सिंह, जोग सिंह, लालसिंह असाड़ा, भगवत सिंह थान मल्लिनाथ, कुन्दन सिंह तिलवाड़ा, कुँवर हरीशचन्द्र सिंह, फते सिंह जसोल, मांगु सिंह जागसा, पुंजराज सिंह वरिया, राजू सिंह, हड़मत सिंह नौसर प्रबंधक जेठू सिंह आदि उपस्थित रहे । 

भाजपा की जनाक्रोश रैली को लेकर बाड़मेर में प्रेस कांफ्रेंस

बाड़मेर में भाजपा निकालेगी जनाक्रोश रैली
बाड़मेर।
जन आक्रोश रैली के बाड़मेर तथा बालोतरा के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा पाली सांसद पीपी चौधरी एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत 29 नवंबर मंगलवार को बाड़मेर पहुंचेंगे भाजपा जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रमुख ललित बोथरा ने बताया कि बाड़मेर में सुबह 10:00 बजे जन आक्रोश रैली के संयोजक तथा सह संयोजक संगठन के पदाधिकारी मंडल अध्यक्षों सहित वरिष्ठ लोगों से चर्चा कर यात्रा की पूरी रूपरेखा तैयार करेंगे उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष आदु राम मेघवाल करेंगे। 
बोथरा ने कहा कि उक्त बैठक में सभी विधानसभाओं की यात्रा के मार्ग साथ में चलने वाले कार्यकर्ताओं की सूची रथ का ठहराव का स्थान सहित तमाम बिंदुओं पर बारीकी से विचार किया जाएगा तथा अंतिम रूप दिया जाएगा पाली सांसद पी पी चौधरी ने उक्त बैठक में सभी अपेक्षित लोगों के भाग लेने हेतु निवेदन किया है उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग प्रदेश कर रहा है उन्हें पूरी जानकारी बिंदुवार देनी है

गाय को सामान्य पशु और गंगा को सामान्य नदी समझना है ही आसुरी वृति: गोपाल मणि

गाय को सामान्य पशु और गंगा को सामान्य नदी समझना है ही आसुरी वृति: गोपाल मणि
दिव्य पंचायत
बालोतरा।  महावीर गौशाला में चल रही भव्य धेनुमानस गौकथा के पांचवे दिन एंकर राजू माली ने बताया कि सैकड़ों गौभक्तों के बीच प्रवचन करते हुए प्रसंग में पूज्य संत श्री गोपाल मणि महाराज जी ने कहा कि श्रीकृष्ण है गाय के पीछे खड़े हैं भगवान कृष्ण का 120 वर्ष तक केवल एक ही मुद्दा रहा गौवर्द्धन  बस उन्होंने दुनियां को बताया कि मुझे अग़र ढूंढना है तो मैं गायों के पीछे मिलूंगा मतलब यह कि भगवान राम और कृष्ण का अवतार केवल गौ रक्षा गौ के संवर्द्धन के लिए हुआ है कलियुग के करोडो कृष्णभक्त गाय को पशु समझकर तिरस्कार कर रहे हैं ये कैसी कृष्णभक्ति है जबकि  अथर्ववेद में लिखा है कि गाय पशु नही है पशवो न गावः लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है इस देश लोग गाय को पशु समझते हैं और अपने को कृष्णभक्त कहते हैं मणि महाराज  ने कहा कि रावण ने भी यही भूल की थी उसने गाय को पशु समझा और गंगा को सामान्य नदी समझा इसीलिए रावण का पतन हुआ।
जिस देश के 80 करोड़ से अधिक लोग गाय को माता मानते हो उसको पूजते हो उसके प्रति आस्था का भाव रखते हों महराज जी ने कहा कि इस बात की अनुमति देश का संविधान भी देता है कि देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आस्था का सम्मान करना और कराना देश की सरकारों का कर्तव्य है गाय पशु नही माता है इसलिए गौ को राष्ट्रमाता का संवैधानिक सम्मान मिलना ही चाहिए
जिसके लिए 2023  20 नवम्बर को पुनः गोपाष्टमी के दिन करोड़ों गौभक्त दिल्ली में एकत्रित होंगे आगे प्रसंग में मणि महाराज जी ने कहा भगवान राम और श्री कृष्ण भी इस धरा पर गौ के लिए है अवतरित हुए है.. आगे महाराज जी ने कहा कि जो जीते जी गाय की पूछ पकड़ लेते हैं उनको सहज रूप से अंत समय में गोलोक धाम की प्राप्ति हो जाती है सहजता से मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। आगे महाराज जी ने सबका आह्वान किया कि आइए सभी सनातनी गौरक्षा के लिए गौ को सम्मान देने के लिए सब एक मंच पर आए क्योंकि गाय इस देश की धार्मिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक धरोहर है इसलिए गौ को बचाना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है अभी नही तो कभी नहीं सरकारों को भी इस ओर कार्य करना चाहिए। पूज्य मणि जी ने कथा में हमारी भारतीय संस्कृति पर आधारित गौ माता के विशेषता बताते हुए कहा कि गौमाता के गल कंबल पे और बैल के कंधे पे हाथ फेरने से द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन का लाभ प्राप्त हो जाता है।गाय माता की पीठ पे हाथ फेरने से वी पी नियंत्रित हो जाता है पूज्य महाराज जी ने प्रसंग सुनाते हुऐ कहा कि महाभारत में जब द्रोपति का चीर हरण हो रहा था उसने सबसे प्रार्थना की पर किसी ने उसकी नही सुनी वही हालत आज गौमाता की है। महाराज जी ने सबसे गौमाता के सम्मान हेतु आवाहन किया।
 इस अवसर पर मुख्य आयोजक  पदाधिकारी मोहब्बतसिंह शिवपाल सिंह जय सिंह ओम सिंह कैलाश सिंह रतन खंडेलवाल राजू खंडेलवाल प्रवीण खंडेलवाल धर्मोबा भवानी सिंह पुरषोत्तम व्यास हीरालाल गोयल रामस्वरूप गर्ग श्याम बजारी बधुलता गोयल शारदा अग्रवाल राधे राधे महिला मंडल एवम आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे हैं।

Sunday 27 November 2022

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले बाड़मेर में कांग्रेस निकालेगी 1 हजार बाइक के साथ बॉर्डर यात्रा

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले बाड़मेर में कांग्रेस निकालेगी 1 हजार बाइक के साथ बॉर्डर यात्रा। 
- बाखासर के रण से प्रारंभ होकर रेत के समंदर सम तक 400 किमी. की यात्रा कर समाप्त करेंगे। 
बाड़मेर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 सितम्बर को कन्याकुमारी से शुरू की गयी भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में आगमन से पूर्व आमजन को निमंत्रण देने व यात्रा का संदेश देने के लिए दिनांक 1 व 2 दिसंबर को बाड़मेर-जैसलमेर में भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक हजार से अधिक बाइक के साथ बॉर्डर यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जो बाड़मेर में बाख़ासर के रण से शुरू होकर रेत के समंदर सम के धोरों में जैसलमेर तक जायेगी। इसको लेकर  युवा कांग्रेस बाड़मेर ने रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बाड़मेर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह गोदारा ने बताया कि बाइक के साथ बॉर्डर यात्रा के दौरान 400 किलोमीटर बाइक रैली निकालकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण देने के साथ ही सरहदी इलाके में हर वर्ग के पास यात्रा में शामिल होने का संदेश पहुंचाने के मकसद से 4 दिसम्बर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी जिसको लेकर यूथ कांग्रेस के बैनर तले एक दिसम्बर को बाखासर के रण (बाड़मेर) से प्रारंभ होकर दो दिसम्बर को सम (जैसलमेर) में समाप्त होगी जो सेड़वा- धनाऊ-बीजराड़- गागरिया- गडरारोड के बाद मुनाबाव रात्रि विश्राम के बाद रोहिड़ी- सुंदरा- म्याजलार से बाइक रैली निकलेगी।
 गोदारा ने बताया कि यह रैली 400 किलोमीटर होगी जिसमें जिले के सभी कांग्रेसजन व अन्य सामाजिक संगठनों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता बाइक पर चलते हुए भारत जोड़ो यात्रा का मकसद आमजन तक पहुंचाकर यात्रा का निमंत्रण दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान, बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष चेतन मेघवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा, शिव प्रधान
महेंद्र जाणी, छोटूसिंह, नरेशदेव सारण, इलमदीन, लाला राम समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान यात्रा को लेकर पोस्टर विमोचन भी किया।

बजरी की दरे कम करने को लेकर बालोतरा डाक बंगले के आगे अनिश्चितकालीन धरना 42 वें दिन जारी

बजरी की दरे कम करने को  लेकर बालोतरा डाक बंगले के आगे अनिश्चितकालीन धरना 42 वें दिन जारी
बालोतरा।
आरएलपी पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थान सिंह डोली ने कहा रालोपा के बैनर तले बालोतरा में आज अनिश्चितकालीन धरने के 42वें दिन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के गेट पर चिपकाया ज्ञापन सभी अधिकारी कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं अधिकारी उपस्थित नहीं होने के कारण आर एल पी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन कर गेट पर चिपकाया ज्ञापन अब जनता को न्याय दिलाने के लिए हमें किसी भी हद तक जाना पड़े हम पिसे नहीं हटेंगे।
युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया बजरी की रेट कम करवाने सहित 8 सूत्री मांगे पूरी नहीं होगी तब तक सरकार ओर बजरी माफिया ठेकेदार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा सरकार ओर प्रशासन प्रदेश की जनता के साथ अन्याय कर रहे है इसका अंजाम भुगतने को तैयार रहे अब जल्द ही बालोतरा की धरती से उग्र आंदोलन की शुरुआत होगी जो पूरे राजस्थान में आंदोलन फेल जाएगा इनकी दादागिरी खत्म करके ही दम लेंगे
धरने पर उपस्थित प्रकाश मांजू देवाराम सऊ टिकू सेन नरेश कड़वासरा उदाराम गोदारा तगाराम सऊ मानाराम सारण ओमप्रकाश गोरसिया बाबूराम सऊ मनोहर बेनीवाल तगाराम बेनीवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कैलाश मेमोरियल सेवा संस्थान की वार्षिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा चिकित्सा कैंप के साथ-साथ महिला सदस्य जोड़ने के का लिया निर्णय

कैलाश मेमोरियल सेवा संस्थान की वार्षिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा चिकित्सा कैंप के साथ-साथ महिला सदस्य जोड़ने के का लिया निर्णय
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। कैलाश मेमोरियल सेवा संस्थान की वार्षिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई  संस्थान की बैठक रात्रि आठ बजे शरू हुई जिसमें समाज के लोगो को संस्था जोड़ना व शादी समारोह में क्लीन थाली विथ सेल्फी अभियान पर  जोर देना सेवा संस्थान के अध्यक्ष गजेन्द्र पँवार ने बताया कि हमारी संस्था पिछले तीन वर्षों से सेवा कार्य का  काम कर रही है जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाना।  उन्होंने बताया कि आगामी 14 मार्च 2023 को शेरगढ हादसे की तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल परामर्श जाँच शिविर व रक्त जांच शिविर रखाने के कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया। जिसमे विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुलाने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ।
 संस्था से नए जुड़े सदस्यों को दो मीडिया प्रभारी व तीन सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। थानाराम माली ,रामस्वरूप माली  मीडिया  व सोशल मिडिया के प्रभारी महेंद्र पँवार ,देवराज पँवार खीमराज सुन्देशा को बनाया गया  एडवाइजर कमेटी के सदस्य माणक कछवाहा, गणपत पँवार ने बताया कि  कैलाश मेमोरियल सेवा संस्थान की पहली प्राथमिकता लोगों को क्लीन थाली के प्रति जागरूक करना व सामाजिक कार्यक्रमों में अन्न नाली में न जाए उस पर जोर देना, ज्यादा से ज्यादा सदस्य क्लीन थाली करवाने पर ध्यान देवे। वहाँ पर उपस्थित सदस्य मुकेश पँवार, नाथूराम पंवार, सूरज गहलोत, रमेश कछवाहा,थानाराम गहलोत ,दिलीप सुन्देशा ,दिलीप पँवार,पुष्पराज पंवार,अशोक पंवार,सुरेश गहलोत,गोपाल माली,कांतिलाल गहलोत,गणपत गहलोत,जितेंद्र गहलोत,शुभम सुन्देशा,दिनेश गहलोत राकेश पंवार, भंवरलाल पंवार,अशोक पंवार आदि सदस्य उपस्थित थे।

एक्सीलेंस छात्रवृत्ति परीक्षा हुई आयोजित , विधार्थियों में दिखा उत्साह, बोले - छात्रवृत्ति से बनाएंगे बेहतर भविष्य

एक्सीलेंस छात्रवृत्ति परीक्षा हुई आयोजित , विधार्थियों में दिखा उत्साह, बोले - छात्रवृत्ति से बनाएंगे बेहतर भविष्य
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
आहोर।  एक्सीलेंस शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित एक्सीलेंस छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को आराधना डिग्री कॉलेज तथा केपी कॉलेज आहोर में आयोजित की गई । संस्था के निदेशक राहुल सिंह ने बताया कि परीक्षा में आहोर तहसील के समस्त विद्यालयों से कक्षा 6 से महाविद्यालय स्तर तक के 512 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस परीक्षा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विधार्थियों में अंग्रेजी का डर दूर करना हैं।  
सुबह 11 बजे से ही परीक्षार्थी अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गए थे और 11 बजे से पहले ही केंद्र के बाहर भीड़ लग गई। इन्हें साढ़े 11 बजे रोल नंबर व पहचान पत्र जांचने के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया।परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। परीक्षा का परिणाम 1 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा। 
परीक्षा समन्वयक सचिन राजपुरोहित ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए  आराधना डिग्री कॉलेज निदेशक हीरालाल राठौड़, के.पी. कॉलेज निदेशक हनु प्रजापति, एबीवीपी नगर अध्यक्ष रमेश कुमार टेलर का आभार व्यक्त किया । परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों ने सेल्फी लेकर इस पल को संजोने की भी कोशिश की। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि इस सराहनीय पहल से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ लिखकर भविष्य संवारने में मदद मिलेगी।  एक्सीलेंस एकेडमी की यह बहुत अच्छी पहल है।

बस्ती सम्पर्क अभियान के तहत गरीब बस्तियों में बालक-बालिकाओं को पाठ्य सामग्री,बिस्कुट एवं बच्चों को चॉकलेट वितरण

बालोतरर।
भरतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बालोतरा द्वारा संविधान दिवस पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर फूल माला अर्पण कर बस्ती सम्पर्क अभियान के तहत गरीब बस्तियों में बालक-बालिकाओं को पाठ्य सामग्री,बिस्कुट एवं बच्चों को चॉकलेट वितरण कर हर्षोल्लास से मनाया संविधान दिवस। संविधान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला सह-संयोजक वीराराम तीरगर, नगर मंडल संयोजक मोहनलाल सोलंकी,सह-संयोजक शांतिलाल तीरगर,कानाराम गर्ग,विनोद कुमार, सुरेश सरगरा,मुकेश दमामी तथा अन्य बहुत से कार्यकर्ता पदाधिकारी आज जसोल स्थित गरीब बस्तियों में पहुंच कर बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डालकर गरीब बस्ती के पुरूष, महिलाओं एवं बालक बालिकाओं को जानकारी देकर संविधान दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर सह-संयोजक वीराराम तीरगर ने राज्य की कांग्रेस शासन व्यवस्था को दिवालियापन बताते हुए केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया किं समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा एवं अच्छे संस्कार बहुत जरूरी हैं। 
 तीरगर ने बताया किं व्यसन प्रवृति से परिवार में अशांति फैलने के साथ पसीने से कमाया गया धन व्यर्थ नष्ट होकर असंख्य बीमारीयां घेर लेती है। इस अवसर पर नगर संयोजक मोहनलाल सोलंकी,सह-संयोजक शांतिलाल तीरगर,विनोद कुमार ने संविधान दिवस पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देकर समाज को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का आव्हान किया।

अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही में विभाग ने बदली रणनीति, बडी मशीनों की जब्ती, एफआईआर व गिरफ्तारी पर जोर -एसीएस माइंस

 
-करीब 180 से अधिक बड़ी व अन्य मशीनें जब्त, 141 से अधिक गिरफ्तारी
- अतिसंवेदनशील एरिया पर निगरानी तंत्र सक्रिय
- बाड़मेर जिले में विशेष रूप से कार्रवाई करने के निर्देश
Divya panchayat
बाड़मेर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं पीएचईडी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ 11 जुलाई से चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में विभाग ने कार्यवाही की रणनीति बदलते हुए बड़ी मशीनों की जब्ती और अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई से अब तक प्रदेश में करीब 100 एचईएमएम मशीनों सहित 185 से अधिक मशीनरी जब्त की जा चुकी हैं  खनिजों के अवैध परिवहन में लिप्त 2100 से अधिक वाहनों को जब्त किया जा चुका है। प्रदेश में इस अवधि में 360 से अधिक एफआईआर व 141 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। माइंस एवं पुलिस विभाग द्वारा परस्पर समन्वय से प्रदेशभर में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। बाड़मेर, पाली, जोधपुर, भीलवाड़ा व टोंक में विशेष् रूप से निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 10 जुलाई को आयोजित स्टोनमार्ट के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही की चर्चा करते हुए जीरो टोलरेंस की बात कही थी। अगले दिन से ही विभाग ने अवैध खनन गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश देने की साथ ही प्रदेशभर में बड़ी कार्यवाहियां की है। उन्होंने बताया कि खनन गतिविधियों में लिप्त बड़ी मशीनरी की जब्ती से विभाग सख्त संदेश देना चाहता है ताकि अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों में भय व्याप्त हो सके।
निदेशक माइंस संदेश नायक द्वारा मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग व्यवस्था को और अधिक सख्त किया गया है जिससे अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही और मुख्यालय स्तर से समय पर निर्देश मिलने लगे हैं। उन्होंने बताया कि मशीनरी की जब्ती के साथ ही रास्तों में अवरोध भी किए जा रहे हैं ताकि अवैध खनन को निरूत्साहित किया जा सके।
अभियान के दौरान जयपुर जोन में अतिरिक्त निदेशक  बीएस सोढ़ा, जोधपुर व उदयपुर जोन में महेश माथुर और कोटा मे महावीर मीणा के मार्गदर्शन में  अभियान संचालित किया गया। मुख्यालय स्तर पर योगेन्द्र सिंह सहवाल कोआर्डिनेट कर रहे हैं।
जयपुर जोन में बीएस सोढ़ा के मार्गदर्शन में जयपुर वृत के एसएमई प्रताप मीणा के नेतृत्व में जयपुर, अलवर, सीकर, झुन्झुनूं, दौसा व  जय गुरूबख्सानी के नेतृत्व में  टोंक, अजमेर, नागौर सहित जयपुर जोन में 938 कार्यवाही करते हुए 36 कंप्रेसर, पोकलेन मशीन सहित 935 वाहन जब्त किए गए हैं। जयपुर में सर्वाधिक जुर्माना वसूला गया है। एसएमई  प्रताप मीणा के नेतृत्व में एमई जयपुर कृष्ण शर्मा, पुष्पेन्द्र मीणा, नीम का थाना में अमीचन्द, अलवर में श्री राजेन्द्र चौधरी द्वारा उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है। अजमेर एसएमई जय गुरूबख्सानी के नेतृत्व में अजमेर व नागौर में सहदेव सारण, ब्यावर श्याम कापड़र द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई है।
जोधपुर व उदयपुर में अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई। एसएमई जोधपुर डॉ. धर्मेन्द्र लोहार के नेतृत्व में एमई श्प्रवीण अग्रवाल व अन्य तथा बीकानेर वृत में भीमसिंह के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। अतिरिक्त निदेशक महेश  माथुर के मार्गदर्शन में पिछले दिनों बालेसर में एक दिन में 39 वाहनों व मशीनरी की जब्ती की गई। बाडमेर टीम द्वारा रविवार सुबह दो वाहन बजरी का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किए हैं। हनुमानगढ़ के पूर्वासर में जिप्सम का अवैध परिवहन करते हुए व बीकानेर में ग्रेवल का अवैध परिवहन करते हुए वाहन पकड़ा गया। हनुमानगढ़ में ही खातेदार पर कार्यवाही के साथ ही जुर्माना वसूला गया है। एमई जोधपुर श्री प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि कुडी में 3 डंपर जब्त कर पुलिस को सौंपे गए हैं।
उल्लेखनीय है कि जुलाई से जारी अभियान के तहत अब तक खान एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 18 करोड़ रूपये से अधिक की वसूली, 141 लोगों की गिरफ्तारी, 360 एफआईआर व 2500 से अधिक कार्यवाही की जा चुकी है।

मूकबधिर दलित युवती के साथ गैंगरेप मामले में आरोपियों कीं त्वरित गिरफ़्तारी हो : हिमांशु शर्मा


मूकबधिर दलित युवती के साथ गैंगरेप मामले में आरोपियों कीं त्वरित गिरफ़्तारी हो : हिमांशु शर्मा
बाड़मेर।
राजस्थान में महिला अत्याचारों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भाजयुमों प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु ने दी उग्र आन्दोलन की चेतावनी
भाजयूमों ज़िला मीडिया प्रभारी निखिल अवस्थी ने बताया की दलित युवती के साथ गैंगरेप मामले में आरोपियों कीं गिरफ़्तारी की माँग को लेकर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर बाड़मेर के धोरीमन्ना में भाजयुमों प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में थाने का घेराव किया और आंदोलन किया गया।

गौरतलब है कि धोरीमन्ना में मूकबधिर दलित युवती के साथ गैंगरेप प्रकरण में भाजयुमों प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु  शर्मा ने सबसे पहले पहल करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए  युवा  मोर्चा की टीम के साथ जयपुर से  धोरिमन्ना के लिए रवाना हुए थे और पूरी रात सैंकड़ों युवाओ के साथ थाने के बाहर ही डटे रहे।
प्रदेशाध्यक्ष शर्मा के धोरीमन्ना पहुंचने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया । राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी राजस्थान से मामले की रिपोर्ट माँगी और मामले मे सभी अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया ।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं के धोरीमन्ना थाने के बाहर धरना देने वाली पोस्ट पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीट के  ज़रिए संज्ञान लिया और त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया. भाजयुमों प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने पीड़िता के मुफ्त इलाज की माँग करते हुए कहा कि पुलिस ने पाँच दिनों में आरोपियों की गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया है । अगर पाँच दिनों में कोई कार्यवाही नहीं होती है तो युवा मोर्चा के द्वारा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी राजस्थान की ग़ैर जिमम्मेदार सरकार की होगी. शर्मा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री उर्फ़ गृहमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए है और राजस्थान में आये दिन महिला अत्याचारो की घटनाएँ बढ़ती जा रही है । क़ानून व्यवस्था इस कदर चरमरा गई है कि आज एक महिला घर से बाहर निकलने में डर रही है । शर्मा ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर जल्दी ही राजस्थान में इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम नहीं लगा तो युवा मोर्चा के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा |

जहां गायों का सम्मान है वहीं भारत है: गोपाल मणि महाराज

जहां गायों का सम्मान है वहीं भारत है: गोपाल मणि महाराज
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। महावीर गौशाला के प्रांगण में चल रही धेनुमानस गौकथा के चौथे दिन एंकर राजू माली ने बताया कि सैकड़ों गौभक्तों के बीच प्रवचन करते हुए प्रसंग में पूज्य संत श्री गोपाल मणि महाराज जी ने कहा कि मनुष्य जीवन का लक्ष्य है धर्म अर्थ काम और मोक्ष की प्राप्ति लेकिन इन सब की प्राप्ति इस कलियुग में सहज रूप से केवल गौ से ही सम्भव है गाय के पास क्या नही है सब कुछ है लेकिन यह तभी सम्भव होगा जब गौ को सम्मान मिलेगा इसीलिए गौ को कामधेनु कहा गया है अर्थात समस्त कामनाओं पूर्ति करने वाली केवल और केवल गौमाता है। आगे प्रसंग में मणि महाराज जी ने कहा कि आजकल बालोतरा में गौभक्ति रस चल रहा है सभी लोग आजकल इस गंगा रूपी गौभक्ति रस में डुबकी लगाओ।
पूज्य गोपाल मणि जी महाराज ने कहा कि लोग श्राद्ध पक्ष में अपने पितरों को तर्पण देते है श्राद्ध करते है लेकिन श्राद्ध करने की पहली विधि है गौपुछ् तर्पणम् अर्थात गौमाता की पूछ पकड़कर गाय के दूध और गंगाजल से दिया हुआ तर्पण ही हमारे पितरों को पहुंचता है  गौ के सम्मान  सेवा संरक्षण में जो लोग खड़े हैं वे लोग अपने पितरों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं। हमारे शास्त्रों में गौ की अनन्त महिमा बताई गई है। सनातन धर्म में जितने भी सत्कर्म है वह सभी बिना गाय के नही हो सकते हैं प्रत्येक सत्कर्म की साक्षी गौ है। भारत और गाय दोनों एक दूसरे के पूरक है इसीलिए भारत को माता कहा गया है गौमाता ही भारत माता है। महाभारत का प्रसंग सुनाते मणि जी ने कहा कि जहां गाय है और गौमाताओ का सम्मान है वही भारत है ।
आज कथा में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे हैं।जिनमे मोहब्बत सिंह , ओम सिंह,जयसिंह,शिवपाल सिंह,पंकज सिंह,विमला देवी,उमा राजपुरोहित,सभापति सुमित्रा जैन, कृष्णा सेवा संस्थान से धर्मेंद्र दवे,पारसमल भंडारी,यशोदा सुंदेशा,रतन खंडेलवाल,राजू खंडेलवाल,कैलाश सिंह,हितेश माली,प्रवीण बोराना कनाना,पवन गहलोत,वीरेंद्र सिंह,महावीर सिंह,चेतन चितलवाना,प्रवीण खंडेलवाल,रिंकू राजपुरोहित,चंद्रशेखर जोधपुर,धीरज कुमावत,महेंद्र माली, अनेकों भक्त उपस्थित थे।

Saturday 26 November 2022

रूपादे मन्दिर का पंचम वार्षिक पाटोत्सव 28 को

रूपादे मन्दिर का पंचम वार्षिक पाटोत्सव 28 को
दिव्य पंचायत
तिलवाङा। श्री राणी रूपादे जी मंदिर पालिया (तिलवाङा)के पांचवा वार्षिक पाटोत्सव  का आयोजन 28 नवम्बर को होगा। जिसके तहत आज रात्रि में जागरण का आयोजन किया जाएगा। 
संस्थान प्रबंधन कमेटी सदस्य गुलाब सिंह डंडाली ने बताया कि जागरण में भजन गायकों तेजाराम,हेमाराम,समर्थाराम द्वारा सुमधुर वाणी में रावल श्री मल्लीनाथ जी की शौर्य गाथाऍं, रूपादे जी की वेल,मालदे जी की महिमा आदि परंपरागत भजनों की संत महात्माओं के सानिध्य में प्रस्तुति दी जाएगी। जागरण में महंत श्री नारायणगिरी जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता जूना अखाड़ा व दुधेश्वर नाथ महादेव मठ गाजियाबाद,ओंकार भारती जी महाराज परेऊ मठ,सेवानाथ जी महाराज भरङकोट का सानिध्य प्राप्त होगा।

Friday 25 November 2022

विभिन्न मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयो ने दिया ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयो ने दिया ज्ञापन
दिव्य पंचायत
बालोतरा.।
बालोतरा ब्लॉक के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयो ने अपने कार्य क्षेत्र में आ रही विभिन्न समस्याओं के साथ ,भारत सरकार की गाइड्लाइन के अनुसार अन्य राज्य की तर्ज़  पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के नियमितीकरण व वेतन, ग्रेड पे संबंध में आ रही विसंगतियों को दूर करने के सम्बंध में तथा हाल ही में शासन सचिव महोदय द्वारा राज्य सरकार के संविदा सेवा नियम 2022 के अनुसार वेतन विसंगति  के बारे में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को अवगत करा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया।
विधायक ने सकारात्मक पहल कर सारी समस्याओं को आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय एवं चिकित्सा मंत्री महोदय को अवगत करवाकर समाधान करवाने सम्बन्धी बात की।
इस दौरान बालोतरा समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के संरक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा अध्यक्ष वीरम सिंह राठौड़, प्रेम कुमार चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, ताराचंद जोशी, सरिता पटेल, भैराराम, नरपत नामा के साथ ब्लॉक के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थिति रहे

Wednesday 23 November 2022

संस्था प्रधानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

संस्था प्रधानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Balotra. राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मेघवालों का वास पाटोदी में आज सुरक्षित एवं समावेशी विद्यालय तीन दिवसीय संस्था प्रधानों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 95 संभागीयों ने भाग लिया।इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक श्री राजूराम, श्री कृष्णा पालीवाल, श्री हजारीमल वह श्री टीकमाराम RP थे। शिविर का अवलोकन कर श्री अशोक कुमार जांगिड़ सीबीईओ पाटोदी ने उपस्थित संभागीयों को सुरक्षित विद्यालय के मानकों से अवगत करवाते उसे अपने विद्यालय में स्थापित करने का आह्वान किया। इसी क्रम में एसीबीईओ श्री लच्छाराम सियाग नेसामा विश्वविद्यालयों की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। एसीबीईओ श्री विष्णु कुमार ने वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार सुरक्षित विद्यालय कैसा होना चाहिए इसके बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। सभी संभागीयों ने शिविर से प्राप्त प्रशिक्षण के अनुसार अपने-अपने विद्यालयों में सुरक्षित विद्यालय के मानकों को स्थापित करने का संकल्प व्यक्त किया।

Tuesday 22 November 2022

भजन गायक राज पारीक ने श्याम बाबा से संबंधित न्यूज़ पोर्टल का किया लोकार्पण

भजन गायक राज पारीक ने श्याम बाबा से संबंधित न्यूज़ पोर्टल का किया लोकार्पण
Divya Panchayat News Network 
जोधपुर। श्याम भजनों के माध्यम से देश और दुनिया में खाटू वाले श्याम बाबा के पर्चे को आगे से आगे बढ़ाने वाले जाने-माने श्याम भजन गायक राज पारीक ने अपने जोधपुर संभाग के प्रवास के दौरान श्याम बाबा से संबंधित श्याम भक्ति डॉट कॉम न्यूज़ पोर्टल और श्याम भक्ति सेवा संस्थान के ब्रोशर का विधिवत रूप से लोकार्पण किया।इस दौरान श्याम भक्ति डॉट कॉम न्यूज़ पोर्टल संपादक मोनिका प्रजापत और वेब डिजाइनर अनिल प्रजापत ने श्याम भजन गायक राज पारीक को न्यूज़ पोर्टल और श्याम भक्ति सेवा संस्थान की भविष्य की योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
श्याम भक्ति डॉट कॉम न्यूज़ पोर्टल की संपादक और श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष  मोनिका प्रजापत ने बताया कि पूरे देश और दुनिया में यह अपनी तरह का पहला प्रयोग और रिकॉर्ड है जिसके तहत किसी एक ईश्वर यानी श्याम बाबा के प्रति आस्था रखते हुए सिर्फ उन्हीं के बारे में सूचनाएं श्रद्धालुओं के बारे में दी जाएगी।राजस्थान भर में श्याम बाबा के प्रति श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती जा रही श्रद्धा और आस्था के बीच बाबा के भक्तों को विभिन्न आयोजनों की जानकारी नियमित रूप से मिल सके,उसके लिए श्याम बाबा से संबंधित न्यूज़ पोर्टल की परिकल्पना की गई जिसे भजन गायक राज पारीक ने श्याम शरणम् मंडल बालोतरा द्वारा आयोजित श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम में लोकार्पण करने के साथ साकार किया है। श्याम बाबा के संबंध में आवश्यक जानकारी पाने की श्याम भक्तों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है,ऐसे में श्याम बाबा के मंदिर की पल-पल की जानकारी और पूरे राजस्थान प्रदेश के हर जिले में होने वाले श्याम बाबा को लेकर विभिन्न आयोजन तथा श्याम भजन गायकों के कार्यक्रमों की जानकारी श्याम भक्तों को देने के उद्देश्य से श्याम भक्ति डॉट कॉम न्यूज़ पोर्टल की परिकल्पना करने के बाद विधि विधान से पंजीकृत करा कर श्याम बाबा के चरणों में अर्पित की गई है।जिसमे श्याम बाबा के भक्तों को श्याम बाबा के इतिहास से लेकर उनके चमत्कार और श्याम बाबा के भजनों की श्रृंखला से लेकर समय-समय पर होने वाले विभिन्न आयोजनों की जानकारी इस न्यूज़ पोर्टल पर मिल सकेगी।
 श्याम भजन गायक राज पारीक को स्मृति स्वरूप श्याम बाबा के साथ उनकी तस्वीर राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ललिता प्रजापत और युवा समाजसेवी मीनू प्रजापत ने भेंट की। श्याम बाबा की सेवा में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए भजन गायक कलाकार राज पारीक,सनी बंसल, शुभम पारीक व संगीतकार नरेश पूनिया के अलावा समाजसेवी अमित सेठिया, भरत आडवाणी, पत्रकार अशोक शेरा,बंशीलाल, पुखराज योगी व वेब डिजाइनर अनिल प्रजापत को सम्मानित किया गया। 
उन्होंने बताया कि,हमारा उद्देश्य सिर्फ श्याम भक्तों को श्याम बाबा से जुड़ी हर जानकारी देने का है। श्याम बाबा गौ सेवा और जन सेवा के लिए भी अपनी अलग पहचान रखते हैं,श्याम बाबा न्यूज़ पोर्टल को संचालित करने के लिए श्याम भक्ति सेवा संस्थान का गठन किया गया है, लिहाजा श्याम भक्ति सेवा संस्थान के माध्यम से गौशालाओं से लेकर विभिन्न धार्मिक आयोजनों के अवसर पर जरूरतमंदों को भोजन इत्यादि कराने से लेकर विभिन्न सामाजिक सरोकार निभाने के लिए श्याम भक्ति सेवा संस्थान समर्पण भाव से निशुल्क और निस्वार्थ भावना के साथ समर्पित रहेगा।

RLP का धरना 37 वे दिन भी जारी, सर्द राते फिर भी सड़को पर डटे रालोपियन्स

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। बजरी को लेकर बालोतरा डाक बंगले के आगे अनिश्चितकालिन धरना 37 वें दिन जारी उम्मेदाराम   बेनीवाल ने कहा कांग्रेस नेता व विधायक बजरी माफिया ठेकेदार की गुण्डागर्दी व मनमानी लूट का समर्थन कर रहे हैं। बजरी ठेकेदार के साथ इनकी हिस्सेदारी भी साथ में हैं। और भ्रष्टाचार में लिप्त है बजरी ठेकेदार की पैरवी कर रहे हैं क्योंकि इनको भी लूट में कमीशन व हिस्सा मिल रहा हैं। लेकिन रालोपा की इस लूट व भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा
थान सिंह डोली ने कहा जिस तरह कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में लूट मसा रखी है इसके खिलाफ हमे कितनी भी लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी हम लड़ेंगे प्रदेश की जनता इनकी लूट से परेशान है सरकार बजरी के माध्यम से मनमानी कीमत वसूल कर आम जनता को लूट रही है और रॉयल्टी कर्मी के नाम से इन्होंने गुंडे छोड़ रखे हैं लेकिन सरकार के दबाव में प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है अब यह धरना नहीं बालोतरा की धरती से आंदोलन की शुरुआत हो चुकी हैं जल्द ही यहां महा आंदोलन होगा और सरकार को झुका कर दम लेंगे

युवा नेता शंकरलाल मायला ने कहा जिस प्रकार राज्य सरकार आम जनता को लूट रही है इनसे आम आदमी दुखी है बजरी खनन से लेकर राजस्थान का ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी में भी इन्होंने लूट मसा रखी है बाहरी ठेकेदार और कंपनियां छोड़ रखी है जिनके माध्यम से आम लोगों को रोजगार देने की बजाय लूट रहे हैं यह लूट हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे जल्द ही हम रिफाइनरी में भी स्थानीय लोगों को रोजगार व उचित दाम देने की लड़ाई भी लड़ेंगे मैं अशोक गहलोत को कहना चाहता हूं अगर आप राज के घमंड में अंधे हो रखे हैं तो अब आपकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है जनता की इतनी बद्दुआ लगेगी आपको कि आप एक दिन भीख मांगने लायक भी नहीं रहेंगे  अब आपकी लूट के खिलाफ ओर आमजनता को राहत दिलाने के लिए अगर हमें अपने प्राण भी देना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे

श्रद्धालुओं के जयघोष के साथ विराजित हुए खेतलाजीजसोलधाम में पहली वार्षिक बरसी पर गाजे-बाजे के साथ मन्दिर शिखर पर चढ़ाई गई ध्वजा

श्रद्धालुओं के जयघोष के साथ विराजित हुए खेतलाजी
जसोलधाम में पहली वार्षिक बरसी पर गाजे-बाजे के साथ मन्दिर शिखर पर चढ़ाई गई ध्वजा
Divya Panchayat news network 
जसोल. नवनिर्मित जसोलधाम में श्री खेतलाजी मंदिर के पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा व श्री भेरूजी के मंदिर के प्रथम वार्षिक बरसी कार्यक्रम मंगलवार को हर्षोल्लास धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। पांच दिनों तक मंदिर प्रांगण में पूजन, यज्ञ, कलश यात्रा, मूर्ति नगर भ्रमण के साथ विभिन्न प्रकार के पूजन, मूर्ति परिक्रमा सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान किए गए। अंतिम दिन मंदिर प्रतिष्ठा के मुख्य कार्यक्रम शिल्पी पूजन, वास्तु पूजन, कलश, ध्वजापूजन स्थापन, मूर्ति प्रवेश, स्थिरी करण कार्यक्रम का आयोजन किया। तथा प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति की गई। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के जयघोष, उल्लास ढोल नगाड़ो के बीच मंदिर में श्री खेतलाजी  की प्रतिष्ठा स्थापित की गई। मंगलवार को सुबह कुटीर हवन का आयोजन किया गया। उसके बाद यज्ञ में पूर्णाहुति की गई। बाद में संत सम्मान व आशीर्वचन कार्यक्रम हुआ। मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाने के लिए पूजन किया गया। 
बाद में गाजे-बाजे के साथ शिखर पर कलश ध्वजा संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल के द्वारा स्थापित की गई। विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में ग्यारह बजे मूर्ति स्थापित की गई। दोपहर को महाआरती आरती की गई। बाद में भोजन प्रसादी का आयोजन कर श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दुधेश्वरमठ गाजियाबाद महंत नारायणगिरी जी महाराज, वरिया मठ गणेशपुरी जी महाराज, दिनेश गिरी जी महाराज जसोल, रणछोड़ भारतीजी लेटामठ, नृत्यगोपाल राम जी सिवाना मठ, अर्जुन पूरी जी गुडामालानी, त्रिवेन्द्र गिरीजी होटलु, पृथ्वी गिरीजी नोसरा, मंगला महाराजजी दांतलावास सहित दर्जनों साधु-संतों का सानिध्य रहा। 
बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु :-
प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही। दिन भर चले धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंदिर में दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। 
भक्तिमय बना माहौल :
 श्रद्धालुओं की जयघोष ढोल नगाड़ो के बीच दिनभर माहौल भक्तिमय बन रहा। रावल किशन सिंह ने सपरिवार गाजे-बाजे के साथ समस्त भक्तगणो की ओर से मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई। इस दौरान पुष्पवर्षा की गई। श्रद्धालुओं ने श्री माजीसा, श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा, श्री खेतलाजी व श्री भेरूजी के जयकारे लगाए। खेतलाजी की प्रतिमा स्थापना के बाद साधु-संतो, अतिथियों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े रहकर दर्शन कर घर-परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। 
पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था :
 प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर स्थल पर शांति कानून व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मी तैनात रहे। पुलिस की माकूल व्यवस्था के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। मंदिर के अंदर बाहर पुलिस जाब्ता तैनात र

वीर दुर्गादास राठौड़ की पुण्यतिथि पर 35 युवाओं ने किया रक्तदान

वीर दुर्गादास राठौड़ की पुण्यतिथि पर 35 युवाओं ने किया रक्तदान
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा।
मारवाड़ रक्षक वीर दुर्गादास राठौड़ की 304 वी पुण्यतिथि पर वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति, रक्तकोष मित्र मंडल के बैनर तले विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सेवा समिति के वीपीसिंह अराबा ने बताया कि वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति, रक्तकोष मित्र मंडल के बैनर तले मातृभूमि के अनन्य भक्त महाप्रतापी दुर्गादास राठौड़ की 304 वी पुण्यतिथि पर किटनोद के राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर में 35 युवाओं ने रक्तदान किया गया।
जिसमें कल्याणपुर प्रधान उमेदसिंह अराबा, बालोतरा प्रधान भगवतसिंह जसोल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलादसिंह, प्रदेश प्रभारी विरेंद्रकरण करनोत, भाजपा नेता गणपत बांटिया, भाजपा किसान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंदसिंह कालूड़ी, सरपंच संघ के अध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल, किटनोद सरपंच शोभाकंवर, रावली ढाणी सरपंच मेहताबसिंह करनोत, आसोतरा सरपंच दामोदरसिंह राजपुरोहित, बिठूजा सरपंच किशनाराम देवासी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महिपालसिंह करनोत, कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे सहित कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे।
वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति ने मेहमानो का साफा व स्मृति चिन्ह व रक्तविरों का प्रसंशा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
शिविर में बालोतरा, सिवाना, कल्याणपुर समदड़ी क्षेत्र के युवाओं ने वीर दुर्गादास राठौड़ की पुण्यतिथि पर 35 युवाओं रक्तदान कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति के नरपत सिंह उमरलाई ने मेहमानो व रक्तविरों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कल्याणपुर प्रधान उमेदसिंह अराबा ने कहा कि दुर्गादास राठौड़ एक वीर राठौड़ राष्ट्रवीर योद्धा थे, जिन्होने मुगल शासक औरंगज़ेब को युद्ध में पराजित किया था। दुर्गा दास राठौड़ को 17वीं सदी में जसवंत सिंह के निधन के पश्चात् मारवाड़ में राठौड़ वंश को बनाये रखने का श्रेय जाता है। यह करने के लिए उन्हें मुग़ल शासक औरंगज़ेब को चुनौती दी।
आज भी मारवाड़ के गाँवों में बड़े-बूढ़े लोग बहू-बेटी को आशीर्वाद स्वरूप यही दो शब्द कहते हैं कि "माई ऐहा पूत जण जेहा दुर्गादास, बांध मरुधरा राखियो बिन खंभा आकाश" अर्थात् हे माता! तू वीर दुर्गादास जैसा पुत्र जन्म दे जिसने मरुधरा (मारवाड़) को बिना किसी आधार के संगठन सूत्र में बांध कर रखा था। ऐसे महापुरुषों की कई शौर्य कहानियां है आज भी अपने को देश भक्ति की प्रेरणा देती है।

बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल ने कहा कि आज एक ऐसे राष्ट्रनायक की पुण्य तिथि है जिसने मारवाड़, मेवाड़, जयपुर को ही नहीं बल्कि सुदूर दक्षिण की मराठा शक्ति को राष्ट्र के साझा शत्रु के सामने संयुक्त रूप से खड़ा कर भारत के एक राष्ट्र होने के भाव को पुष्ट किया।
हमें देश के सभी महापुरुषों, राष्ट्रनायकों व देशभक्तों की जयंती व पुण्यतिथि मनाकर अपने जीवन में उतारनी चाहिए।
भाजपा किसान कार्यसमिति सदस्य गोविंदसिंह कालूड़ी व भाजपा नेता गणपत बांठिया ने भी वीर दुर्गादास राठौड़ की जीवनी के बारे विचार व्यक्त किए।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नरेंद्र दाधीश, डॉ केवल चौधरी, डॉ प्रेम प्रजापत ने वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति व ग्राम पंचायत किटनोद का आभार व्यक्त किया।

Monday 21 November 2022

ढोल धमाके के साथ खेतलाजी निकले नगर भ्रमण परदूधिया रोशनी से नहाया जसोलधाम, शुभ मुहूर्त में होगी प्राण प्रतिष्ठा

ढोल धमाके के साथ खेतलाजी निकले नगर भ्रमण पर
दूधिया रोशनी से नहाया जसोलधाम, शुभ मुहूर्त में होगी प्राण प्रतिष्ठा
जसोल- ढोल व ढमाके के साथ, राजस्थानी वेश धारण कर केसरिया साफा पहन, घोड़ो पर सवार, रथ पर खेतलाजी की प्रतिमा को विराजमान कर नगर भ्रमण पर निकले तो जसोल का सारा जंहा नजारा देखने लायक था। सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के शक्तिपीठ जसोल धाम में खेतलाजी प्रतिष्ठा महोत्सव के नगर भ्रमण धार्मिक कार्यक्रम में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। श्री राणी भटियाणी की पवित्र धरा पर नवनिर्मित श्री खेतलाजी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में जब सैकड़ो लोगो के साथ प्रतिष्ठित होने वाली देव प्रतिमा का नगर भ्रमण हुआ तो सारा जसोल स्वागत करते हुए दिखा। मन्दिर प्रबंधन कमेटी सदस्य फ़तेहसिंह ने बताया कि जसोलधाम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर प्रतिष्ठित होने वाली खेतलाजी की प्रतिमा को मंगल आरती के साथ अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता जूना अखाड़ा व दुधेश्वरनाथ मठ गाजियाबाद नारायण गिरी महाराज व वरिया महंत गणेशपुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में नगर भ्रमण के लिए सजाया गया तथा सुंदर वस्त्रों से श्रृंगार किया गया। नगर भ्रमण को लेकर निकले सजे रथ पर देव प्रतिमा को विराजित कर नगर भ्रमण हेतु निकली । शोभायात्रा श्री राणी भटियाणी मन्दिर से मुख्य बस स्टैंड, आजाद चौक, कन्हैयालाल जी मन्दिर, मुख्य बाजार, इलोजी चौक, आयुर्वेदिक अस्पताल होते हुए रावलगढ़, बायोसा मन्दिर, रावल मल्लीनाथ सर्किल, नाकोड़ा रोड, अम्बेडकर सर्कल, बस स्टैंड होते ढोल नगाड़ों और पूरे जोश और उत्साह के साथ निकली। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं-पुरुषों तथा बच्चों ने भाग लिया। शोभायात्रा में सभी भक्तगण खेतलाजी की स्तुति करते हुए नजर आए। तथा जयकारों से सारा जसोल गांव गूँज उठा। खेतलाजी प्रतिमा के नगर भ्रमण के दौरान मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल, गजेन्द्रसिंह जसोल, दिनेश भारती जी महाराज जसोल, महंत समाधि गिरि जी महाराज दाखा मठ, सेवानाथ जी महाराज भरड़कोट, महंत उम्मेदगिरीजी महाराज मीठा मठ , पंचायत समिति बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल, जसोल सरपंच ईश्वर सिंह, सुमेर सिंह वरिया तगजी, ईश्वरसिंह भवराणी, गणपतसिंह सिमालिया, मांगुसिंह जागसा कुँवर हरिश्चंद्रसिंह जसोल, जेतमाल सिंह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर, जोगसिंह, रणवीरसिंह, भुपत सिंह, सुखपाल सिंह  असाड़ा, जितेंद्रसिंह डंडाली, कुंदनसिंह तिलवाड़ा, विजय सिंह, प्रवीणसिंह, भगवतसिंह, मनोहर सिंह, दशरथ सिंह टापरा,  मोहन सिंह, राण सिंह कालेवा, जीवराज सिंह कोलू, ईश्वर सिंह इन्दा, बाबु सिंह भाटी, रामेश्वर लाल भुतड़ा, देवी लाल चाण्ड़क जसोल, सवाई सिंह, सुमेर सिंह डाभड़, घनश्याम सिंह दातारामगढ़, सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे।
नौकुंडीय यज्ञ में दी गई आहुतियां 
प्रतिष्ठा महोत्सव में मन्दिर प्रांगण में आयोजित हो रहे यज्ञ में प्रतिदिन आहूति दी जा रही है। चारो वेदों के ज्ञाता विद्वान पंडितों के सानिध्य में पूजन करवाते हुए मंत्रो के साथ आहुतियां दिलाई गई। खेतलाजी प्रतिष्ठा महोत्सव में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुति देकर देश प्रदेश में सुख शांति की कामना की।

भजनो की बही सरिता
जसोलधाम में देव प्रतिमाओं के प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रात्रि में आयोजित हुए भक्ति जागरण में गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। माजीसा, सवाईसिंह,राणी रूपादे व खेतलाजी के भजनों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। जिस पर श्रोता झूम उठे। 

विधि विधान से आज प्रतिष्ठा महोत्सव 
जसोलधाम में नवनिर्मित श्री खेतलाजी की मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसको लेकर मंदिर पर आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी से सजावट की गई, दूर से लोग इसके निहारते नजर आ रहे है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। देव प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई सन्तों का सानिध्य, धर्म चेतना व दर्शन लाभ मिलेगा।

खेतलाजी नगर भ्रमण होगा आज66वी राज्यस्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के आयोजन कार्यक्रम में की शिरकत

खेतलाजी नगर भ्रमण होगा आज
66वी राज्यस्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के आयोजन कार्यक्रम में की शिरकत
बालोतरा- जसोल धाम में नवनिर्मित श्री खेतलाजी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा व श्री भेरूजी मन्दिर के प्रथम वार्षिक बरसी महोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन कई धार्मिक अनुष्ठान किए गए। जिसके तहत मंडपपूजनम, मंगलाचरनम, महासंकलप्म,शांतिपाठ,गणपतिपूजनम,कलशपूजनम,सोडसमात्रिकापूजनम,योगिनीपूजनम,सूर्याधिनवग्रहपूजनम,खेतरपालमंत्रपूजनम,सूर्यग्रहजपम,सर्वतोभद्रमंडलोपरी,महाकासी,महालक्ष्मी,महासरस्वतीपूजनम,खेतलाजी मूर्ति का फलाधिवास, पुष्पाधिवास, मंत्रहवनम, देवीहवनम, ग्रामदेवताहवनम, आरती प्रसाद वितरणम के साथ हवन कर आहुति दी गई। विद्वान पंडित आचार्य रामकोटेश्वर शर्मा, वेंकटकृष्ण शर्मा, तोयराज उपाध्याय, नीतेश त्रिपाठी, मनोहरलाल अवस्थी, दीपक भट्ट, अमित शर्मा, दीपांकर पाण्डे द्वारा पूजन करते हुए श्री रुद्र हवन, सूर्य हवन, योगिनी हवन, खेतरपाल हवन, वास्तु हवन, नवग्रह हवन किया गया। 
खेतलाजी नगर भ्रमण होगा आज:- 
श्री राणी भटियाणी मन्दिर से मुख्य बस स्टैंड, आजाद चौक, कन्हैयालाल जी मन्दिर, मुख्य बाजार, इलोजी चौक, आयुर्वेदिक अस्पताल होते हुए जसोलगढ़, बायोसा मन्दिर, रावल मल्लीनाथ सर्किल, नाकोड़ा रोड, अम्बेडकर सर्कल, बस स्टैंड होते हुए मन्दिर तक नगर भ्रमण होगा। वही सोमवार रात्रि में प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर राति जोगा (जागरण) होगा। जिसमें स्थानीय गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे। 
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन कार्यक्रम में की शिरकत  -
66वी राज्य स्तरीय बालिका वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन कार्यक्रम में रावल किशनसिंह जसोल ने शिरकत की और बालिकाओं को संदेश दिया कि खेल से सामाजिक कौशल का विकास,मानसिक विकास,शारीरिक विकास होता है साथ ही बालिकाओ को सन्देश दिया की खेल को खेल की भावना से खेले ओर हार जीत सिक्के के दो पहलु होते है निराशा की कोई जरूरत नहीं है।

राजस्थान पुलिस के सिपाही ने किया रक्तदान

राजस्थान पुलिस के सिपाही ने किया रक्तदान
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। गत दिवस बालोतरा के राजकीय अस्पताल में भगतसिंह रक्तदान टीम के सक्रिय सदस्य बाबुराम ईशराव ऊंडू व राजस्थान पुलिस के जाबांज सिपाही भाई ठाकर सऊ  ने सर्प दंश से पीडित मरीज पूराराम के दो यूनिट बी पोजीटीव ब्लड की जरूरत पडने पर उनके जीवन को बचाने के लिए रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया l 
टीम सदस्य शिक्षक भेराराम प्रजापत ने बताया कि सऊ अपनी राजकीय सेवा से समय निकालकर तुरंत रक्तदान करने पहुंचे l रक्तदान महादान है आपातकालीन जैसी स्थिति मे तो रक्तदाता को हर समय तत्पर रहना चाहिए ।
इस दौरान टीम के सक्रिय सदस्य ताजाराम भांभू , रमेश विर्धा ,खुमाराम गोदारा आदि उपस्थित रहें ।

Sunday 20 November 2022

विधायक चौधरी ने सेवनियाला में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

विधायक चौधरी ने सेवनियाला में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 
- क्षेत्र का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता - चौधरी। 
बायतु। पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी रविवार को विधानसभा क्षेत्र बायतु के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने सेवनियाला में आयोजित कार्यक्रम में सेवनियाला से चैनाणियो की ढाणी तक 2 करोड़ 40 लाख की लागत से बन रही डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया किया। इसके पश्चात आमजन को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के गाँव ढाणी तक सुगम आवागमन के लिए सड़को के सुदृढ़ीकरण हेतु हम निरंतर प्रयासरत है। साथ ही कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है।
 सम्बोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये जनता कहे या फिर नहीं कहे यह उनकी जबावदेही में शामिल है। उन्होंने बिना भेदभाव स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयासों का विश्वास दिलाया। चौधरी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण की मांग वर्षो से लोगों की थी जो आज पूरा हुआ। तत्पश्चात विधायक चौधरी ने जनसुनवाई कर समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख प्रिंयका मेघवाल, स्थानीय सरपंच सताराम बेनिवाल व पंचायत समिति सदस्य फकीरा राम मेघवाल समेत स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन मौजूद थे। इसके पश्चात विधायक चौधरी ने 66 वी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह बाटाडू के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुथारों की ढाणी में खिलाड़ियों व स्थानीय ग्रामीणों से रूबरू होकर देश की भावी पीढ़ी को एक लक्ष्य के साथ जीवन में आगे बढ़ने और उपस्थित ग्रामवासियो से बेटियों की शिक्षा पर विशेष ज़ोर देने का आह्वान किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वो माध्यम है जिससे हम हर लड़ाई जीत सकते है।

खेतलाजी प्रतिष्ठा कार्यक्रम जसोलधाम गूंज उठा मन्त्रो से

खेतलाजी प्रतिष्ठा कार्यक्रम जसोलधाम गूंज उठा मन्त्रो से
दिव्य पंचायत न्यूज़ 
बालोतरा- जसोल धाम में नवनिर्मित श्री खेतलाजी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा व श्री भेरूजी मन्दिर के प्रथम वार्षिक बरसी महोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन कई धार्मिक अनुष्ठान किए गए। जिसके तहत वेदपारायण, शांति पाठ,मण्डप आवाहित, देवता पूजन, खेतलाजी मूर्ति महास्वपन, महात्रिपुरा सुन्दरी समेत, महाशिव, परशिवा, पार्थिव महालिंगम अर्चनम व खेतलाजी के मूलमंत्र के साथ हवन कर आहुति दी गई। विद्वान पंडित आचार्य रामकोटेश्वर शर्मा, वेंकटकृष्ण शर्मा, तोयराज उपाध्याय, नीतेश त्रिपाठी, मनोहरलाल अवस्थी, दीपक भट्ट, अमित शर्मा, दीपांकर पाण्डे द्वारा पूजन करते हुए श्री रुद्र हवन, सूर्य हवन, योगिनी हवन, खेतरपाल हवन, वास्तु हवन, नवग्रह हवन किया गया।
  
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जसोलधाम का रहेगा सहयोग -
66वी राज्य स्तरीय बालिका वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने आने वाली बालिकाओं के लिए श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोलधाम की और से पांच दिन तक भोजन व अल्पाहार की व्यवस्था की गई। मन्दिर संस्थान प्रबन्धक जेठूसिंह ने बताया कि 19 नवम्बर से 24 नवम्बर तक जसोल कस्बे में आयोजित हो रही राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भोजन व अल्पाहार की व्यवस्था माजीसा की असीम कृपा से जसोलधाम की ओर से की जा रही हैं।

Friday 18 November 2022

जसोलधाम में खेतलाजी मन्दिर प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

जसोलधाम में खेतलाजी मन्दिर प्रतिष्ठा को लेकर  निकली कलश यात्रा
प्रतिष्ठा महोत्सव व वार्षिक बरसी के पांच दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आगाज
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा- जसोल धाम में श्री खेतलाजी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा व श्री भेरूजी मन्दिर के प्रथम वार्षिक बरसी महोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। जूना अखाड़ा अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता व दुधेश्वर मठ गाजियाबाद महंत नारायण गिरी महाराज व वरिया मंहत गणेश पूरी महाराज के पावन सान्निध्य में गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में 108 बालिकाएं कलश लेकर शामिल हुई।
 मन्दिर प्रबंधन कमेटी सदस्य फतेहसिंह ने बताया कि श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल धाम की और से पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व प्रथम वार्षिक बरसी कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सुबह 10 बजे निकली कलश यात्रा श्री राणी भटियाणी मन्दिर से रवाना होकर, मुख्य बस स्टैंड, आजाद चौक, जोशियों का वास, प्रजापतों का वास, बड़ला चौक, होली चौक, तालाब रोड होते हुए श्री नर्बदेश्वर तालाब पहुंची। जंहा कलश पूजन के साथ प्राचीन बेरी के पवित्र जल को कलश में भरा गया व नर्बदेश्वर महादेव मठ (तालाब) में महंत संध्यापुरीजी के सानिध्य में मंत्रोचर के साथ विधि-विधान से जलाभिषेक किया गया| उसके बाद मंगल गीतों के साथ कलश यात्रा मन्दिर के लिए रवाना हुई। कलश यात्रा नर्बदेश्वर तालाब से होली चौक, अरिहंत विद्यालय, मुख्य बस स्टैंड होते हुए पुनः मन्दिर प्रांगण पहुंची। जंहा देव प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। और शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल के हाथों मण्डप पूजा करते हुए कलश स्थापना चारों वेदो के ज्ञाता प्रमुख पण्डितो द्वारा करवाई गई। साथ ही प्रथम दिवस को मंडप प्रवेश, कलशपूजनम, गणपतिपूजनम, योगिनीपूजनम, वास्तुपूजनम, खेतरपालपूजनम, सूर्याधि नवग्रह पूजनम के उपरांत सर्वतु भद्रमण्डल में सभी आवाहित देवी-देवताओं का सोड्सउपचार से वेदिक मंत्रो द्वारा पूजन उसके पश्चात खेतलाजी मूर्ति का पूजन व मूर्ति को जलाधिभाव में रखा गया। विद्वान पंडितो में आचार्य श्रीरामकोटेश्वर शर्मा,श्री वेंकटकृष्ण शर्मा,तोयराज उपाध्याय,नीतेश त्रिपाठी,मनोहरलाल अवस्थी, दीपक भट्ट,अमित शर्मा,दीपांकर पाण्डे द्वारा पूजन किया गया |
ये रहे मौजूद- 
 कुं हरिश्चंद्रसिंह जसोल गजेंद्रसिंह जसोल, दीपसिंह, मांगूसिंह, भगवानसिंह, स्वरूपसिंह  जागसा, गुलाबसिंह डंडाली, शोभसिंह, जोगसिंह, रणवीरसिंह, लालसिंह, गणपतसिंह, शैतानसिंह  असाड़ा, भगवानसिंह, ईश्वर सिंह थानमल्लीनाथ, भीमसिंह, प्रवीणसिंह टापरा,  मुलतान माली, राजेश भाई पंजाबी, जितेन्द्र सिंह डंडाली, सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु मौजूद रहे।

Thursday 17 November 2022

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पूनियों का तला का दबदबा

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पूनियों का तला का दबदबा
दिव्य पंचायत
 गिड़ा। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र और छात्रा वर्ग में पूनियो का तला का दबदबा रहा। राउमावि पटाली नाडी में आयोजित छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में राउमावि पूनियो का तला विजेता रहा वहीं राउप्रावि गेनाणियो की ढाणी, सोड़ियार उपविजेता रही। दूसरी ओर राउप्रावि पीथाणियो की ढाणी, पूनियो का तला में आयोजित छात्र वर्ग प्रतियोगिता में राउमावि पाटोदी विजेता और राउमावि पूनियो का तला उपविजेता रहा। 
  आयोजन सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि  जिला स्तरीय कबड्डी 14 वर्ष छात्र वर्ग का आयोजन राउप्रावि पीथाणियो की ढाणी में दिनांक 13.11.22 से 16.11.22 तक किया गया।  जिसमें 82 टीमों की सहभागिता हुई। जिसमें राउमावि पाटोदी प्रथम, राउमावि पूनियो का तला द्वितीय, राउमावि खारापार तृतीय, राउप्रावि फतेहनगर जाजवा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 
      व्यवस्था प्रभारी भंवराराम गूजर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का बेहतरीन तरीके से आयोजन भामाशाहों के सहयोग से किया गया। जिसमें आयोजन की पूर्व संध्या पर भोजन व्यवस्था सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम लोल, प्रथम दिवस भामाशाह उम्मेदाराम बेनीवाल, द्वितीय दिवस समस्त ग्रामवासी पीथाणियो की ढाणी, तृतीय दिवस खेताराम सारण, चतुर्थ दिवस गोरखाराम पूनिया की ओर से की गयी। वहीं शिक्षक पेंपसिह जी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ ग्रामवासियों के सहयोग से भोजन व्यवस्था को  सुचारू ढंग से अंजाम दिया गया।  
आयोजन के लिए स्वागत सामग्री और पुरस्कार - स्मृति चिन्ह राणाराम सुपुत्र श्री चौखाराम खोथ, स्मृति चिन्ह बैग खेताराम सुपुत्र डूंगराराम जाखड़, टेंट व्यवस्था मगाराम खोथ, चाय व्यवस्था सवाईराम सारण, सब्जी रावताराम जाखड़, निमंत्रण पत्र एवं प्रचार सामग्री स्वरुपाराम खोथ, परिवहन व्यवस्था किशन खोथ, जल व्यवस्था भोमाराम खोथ के सहयोग से की गयी।  इस प्रकार चार दिन तक दो हजार के लगभग प्रतिभागियों, दल प्रभारियों, निर्णायकों , व्यवस्थापकों, कार्यकर्ताओं, दर्शकों के लिए जलपान,भोजन, आवास की बेहतरीन व्यवस्था को अंजाम दिया गया। 
        सीबीईओ गिड़ा किशनदान चारण के संरक्षण और पीईईओ पूनियो का तला संतोष कुमार गोदारा के सहसंरक्षण में विद्यालय स्टाफ, पीईईओ स्टाफ साथियों, आस पास के स्टाफ साथियों के सहयोग से व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उम्मेदाराम बेनीवाल जिला परिषद सदस्य, बालाराम मूंढ, तिलोकचंद चौधरी, रतनाराम जाखड़ के आतिथ्य में हुआ। वहीं समापन पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, प्रधान जानकी चौधरी, सतीश कुमार लेघा एसीबीईओ गिड़ा, जेठाराम लोल, ओमप्रकाश सारण, गोरधनराम सारण, भंवरलाल कुकणा, गोरखाराम पूनिया, दलाराम मेघवाल और गांव के गणमान्य नागरिकों, बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों की उपस्थिति में हुआ। अंत में पीईईओ संतोष कुमार गोदारा ने सभी का शिक्षा विभाग की ओर से आभार जताया ।

प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कलश यात्रा कल

प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कलश यात्रा
दिव्य पंचायत
जसोल। श्री राणी भटियाणी मन्दिर प्रांगण स्थित श्री खेतलाजी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा मन्दिर से रवाना होकर मुख्य बस स्टैंड, आजाद चौक, जोशियों का वास, प्रजापतों का वास, बड़ला चौक, होली चौक, नर्बदेश्वर महादेव मंदिर तालाब पहुंचेगी।
 वँहा से बेरी का पवित्र जल भरकर तालाब रोड से होली चौक, अरिहंत विद्यालय होते हुए मन्दिर प्रागण पहुंचेगी। जिसके साथ ही श्री खेतलाजी के मंदिर की प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विधिवत आगाज होगा। मन्दिर प्रबन्धन कमेटी सदस्य फतेहसिंह जसोल ने बताया कि श्री सवाईसिंह जी, श्री बायोसा, श्री भेरुजी व श्री लालबन्ना मन्दिर की प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वार्षिक बरसी की शुरुआत होगी । जिसके तहत 21 नवम्बर को खेतलाजी का नगर भ्रमण होगा। वंही 22 नवम्बर को खेतलाजी की विधिवत पूजन कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

Monday 14 November 2022

बांठिया ने गुजरात भाजपा प्रदेश महासचिव वाघेला से की मुलाकात

बांठिया ने गुजरात भाजपा प्रदेश महासचिव वाघेला  से की मुलाकात
बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य
गणपत बांठिया भाजपा प्रदेश कार्य समिति की 
सगठनात्मक बैठक में भाग लेने के बाद सोमवार
को अहमदाबाद गुजरात पहुचे।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने गुजरात भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम गांधीनगर में प्रदेश सगठन के प्रदेश महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला से मुलाकात कर गुजरात विधान सभा चुनाव पर चर्चा की।वाघेला ने बांठिया को बताया कि गुजरात में भाजपा फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।भाजपा का प्रत्येक 
कार्यकर्ता चुनाव में जी जान से जुटे हुए हैं। उसके बाद बांठिया ने अहमदाबाद,के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।बाठिया ने अहमदाबाद में सगारथ आई पी एल मैदान में आयोजित हुए 8-8 युवक युवतियां दीक्षा महोत्सव में शिरकत की।जहाँ पर श्री गुणरत्नसुरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्ना प.पू. आ.श्री रश्मिरत्न सूरीश्वरजी म. सा. के दर्शन लाभ लिया।

सरकार मानवीय मूल्यों की हत्या कर रही है-डोली

बजरी की दरे कम करवाने को लेकर धरना29 वे दिन भी जारी रहा
बालोतरा।राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 29 वे दिन धरना स्थल पर भजन कीर्तन के साथ निकाला प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया कि सरकार ने अपना जमीर बेच रखा है और सरकार के विधायक ही सरकार से न्याय की भीख मांग रहे है तो हम क्या उम्मीद करे
युवॉ नेता थानसिंह डोली ने कहा कि सरकार को बजरी को आवश्यक वस्तु अधिनियम में लेकर आमजन को राहत देनी होगी अगर नही देती है तो सरकार अपनी हठधर्मिता से मानवीय मूल्यों की हत्या कर रही है जिसका समय आने पर जवाब1 दिया जाएगा
शंकरलाल मायला ने कहा ठेकेदार के सर पर सरकार का हाथ,दबंगई से आमजन परेशान हैं और सरकार को लाखों का राजस्व नुकसान हो रहा हैं! बाड़मेर के पचपदरा में वैध बजरी खनन शुरू होने के बाद ठेकेदार बजरी की मनमानी दर वसूल कर आमजन को लूट रहा है, सरकार ठेकेदार पर इसलिए मेहरबान है क्योंकि कांग्रेस के आपसी झगड़े में सरकार के विधायकों को रोकने के लिए होटलों में व्यवस्था करवाई थी और अब यह गहलोत सरकार की शह पर खुलेआम आमजनता लूटने में लग गया है!
ठेकेदार के गुंडो के आतंक व मारपीट के कारण  कई लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहें हैं!
राज्य सरकार द्वारा बजरी की दर निर्धारित नहीं होने के कारण खनिज विभाग भी ठेकेदार के आगे लाचार नजर आ रहा है और खनिज अधिकारियों की नाक के नीचे लगातार ठेकेदार अपनी मनमानी तरीके से बजरी की दर वसूल कर रहा है और कोई व्यक्ति बाड़मेर से बाहर से बजरी लेकर आता है, तो ठेकेदार के गुंडे ट्रक में तोड़फोड़ कर बजरी लाने वालों को अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बीच पहुंचा देते हैं. कई लोग आज भी ठेकेदार के गुंडों द्वारा हाथ पांव तोड़ने के बाद जोधपुर व गुजरात के अस्पतालों में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहें हैं। 
इस दौरान पोकराराम देवासी जानियाना,डूंगरसिंह बाकियावास, प्रवीण थोरी, छगनलाल पटेल,जीतू खोथ, घमंडाराम पोटलिया,रेखाराम कूकना, मनोहरलाल बेनीवाल,टीकूराम सैन,सुरेश बाना, भीखाराम पटेल,रणजीत चौधरी, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राउमावि खड़ीन में जिलास्तरीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता प्रारम्भ

राउमावि खड़ीन में जिलास्तरीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता प्रारम्भ
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
रामसर। खेल जीवन का हिस्सा है और वर्तमान समय में खेल के आधार पर भविष्य निर्माण की अपार संभावनाएं हैं इसलिए खेल को रुचि व खेल भावना से खेलें यह विचार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खडीन में आयोजित 66 वी जिला स्तरीय थ्रोबॉल 17/19 वर्ष छात्र/छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम लेगा ने कहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ समारोह में आए हुए मेहमानों निर्णायकों, दल प्रभारियों व खिलाड़ियों का आयोजन सचिव व प्रधानाचार्य तनवीर सिंह डऊकिया ने सभी के अभिनंदन स्वरूप अपने विचार रखे। 
अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामसर पन्नाराम चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती ब्लॉक में इतनी संख्या में टीमों ने आकर इस प्रतियोगिता का मान बढ़ाया व निर्णायक सही फैसलों से आयोजन को संपन्न करवाएं।विशिष्ट अतिथि सरपंच खड़ीन हेमाराम डऊकिया ने सभी खिलाड़ियों से अनुशासन के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ने की सीख देते हुए नियमित खेलने के बारे में अपने विचार रखे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि जाखडो का तला सवाई राम जाखड़, सेवानिवृत्त वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रेखाराम सारण,जनप्रतिनिधि कलाराम बेनीवाल,डॉ हिमांशी डऊकिया, शारीरिक शिक्षक खेताराम जाखड़ उपस्थित रहे 
खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रूपाराम कड़वासरा ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि इसमें कुल 17 टीमें भाग ले रही है जिसमें 202 खिलाड़ी शामिल है उद्घाटन कार्यक्रम में निर्णायक दल प्रभारी,खड़ीन पीईईओ के समस्त शिक्षक ग्रामवासी उपस्थित रहे। गंगाराम बेनीवाल , चिमनाराम मायला, नाथाराम,रणजीत कुमार ,राजेश कल्ला व विद्यालय के सभी स्टाफ के पूर्ण सहयोग के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ मंच संचालन का कार्य वरिष्ठ अध्यापक जैसाराम व व्याख्याता नरेंद्र कुमार ने किया। इस प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम 16 नवंबर को आयोजित होगा।

बालोतरा में कांग्रेस नेताओं ने मनाई पंडित नेहरू की जयंती

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरु की 133 वी जयंती श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ मनाई गई। स्थानीय गोविंद नगर रत्नेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थित रिसोर्ट में पंडित नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर आयोजित विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस के संगठन महामंत्री शंकरलाल सलुंदिया ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने आजादी के आंदोलन में  महत्वपूर्ण योगदान दिया वह  लंबे समय तक  जेल की यातना भी सहन की वे एक कुशल राजनेता महान विचारक व दूर दृष्टा थे जिन्होंने आधुनिक भारत के शिक्षा के मंदिरों की नींव रखी तथा भाखड़ा नांगल जैसे बांधों का निर्माण किया जिसका नहरी पेयजल हमारी प्यास बुझा रहा है तथा पश्चिमी राजस्थान में सिंचाई के फल स्वरुप खाद्यान्न व वाणिज्यिक फसलों का भरपूर उत्पादन हो रहा है ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अल्ताफ अहमद ने अपने उद्बोधन में कहां की आज का आधुनिक भारत उन्हीं के सपनों और प्रयासों की देन है पंडित नेहरू ने ही आईआईटी आई आई एम आईसीएआर इसरो जैसी संस्थाओं की स्थापना की और देश में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया ऐसी महान आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि ।
इस अवसर पर प्रतिपक्ष नेता महबूब खान सिंधी पार्षद गोविंद राम जीनगर राजीव कुमार पंवार  बगदाराम बॉस लालाराम माली नेमीचंद माली लालाराम घारू बाबूलाल नामा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भंवरलाल भाटी पूर्व उपसभापति राधेश्याम माली पंचायत समिति सदस्य चंपालाल प्रजापत संतोष सेन युवा अध्यक्ष अशरफ अली सहित उपस्थित कांग्रेस जनों ने पंडित नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए व दो मिनट का मौन रखा शंकरलाल सलुं  दिया ब्लॉक संगठन महामंत्री 

बायतू में एबीवीपी के छात्र नेता मिले कांग्रेस विधायक से, बताई यह पीड़ा

कॉलेज की समस्याओं को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने स्थानीय विधायक को दिया ज्ञापन

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बायतू।
राजकीय महाविद्यालय बायतु और राजकीय कन्या महाविद्यालय बायतु की समस्याओ के समाधान के लिए स्थानीय विधायक और पूर्व राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी को विद्यार्थियों ने ज्ञापन दिया।
छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि व्याख्याताओं की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है तथा अनेकों समस्याओें का विद्यार्थियों को सामना करना पड़ रहा है इसलिए रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए, कॉलेज में विज्ञान संकाय खोला जाए, कॉलेज का नाम खेमा बाबा महाविद्यालय बायतु करवाने के साथ एम.ए. में भी अतिरिक्त विषय खोलने के लिए ज्ञापन दिया और कहा गया कि सभी समस्याओ को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
महासचिव प्रियंका गोलेच्छा ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय बायतु का भवन आवंटित करके खाली पद भरके नियमित कन्या महाविद्यालय बायतु शुरू किया जाए और अन्य समस्याओं का पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आश्वासन दिया जल्द ही आपकी मांगे पूरी की जाएंगी।
सयुक्त सचिव इन्द्र कुमार कोडेसा ने बताया कि काफी समय से राजकीय महाविद्यालय बायतु में प्राचार्य का पद रिक्त पड़ा है प्राचार्य का पद शीघ्र भरा जाए तथा महाविद्यालय में  लाइब्रेरी बनी हुई है लेकिन पुस्तकें उपलब्ध करवाने और खेल के लिए सामग्री की व्यवस्था आर्थिक सहयोग से की जाए।
इस दौरान पुर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष धर्माराम मूंढ, छात्र प्रतिनिधि हेमाराम धतरवाल, सुमेर कुमार मेगवाल, छात्रा प्रतिनिधि प्रज्ञा जैन, प्रकाश लिलर, चन्द्र प्रकाश कोडेसा सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Sunday 13 November 2022

बजरी को लेकर रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना 28वे दिन भी जारी रहा

बजरी को लेकर रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना 28वे दिन भी जारी रहा 
कांग्रेस और बीजेपी के सर्व समाज के नाम पर किया ढोंग हुआ उजागर बजरी ठेकेदार वापस बजरी के दरे 500 रुपये प्रति टन ले रहा है -थानसिंह डोली
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा उपखण्ड कार्यालय के आगे बजरी की दरें कम करवाने और ठेकेदार की गुंडागर्दी बंद करवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार 28वे दिन भी जारी रहा , धरना प्रदर्शन के दौरान रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार की हठधर्मिता और संवेदनहीनता के कारण बजरी माफियाओं पर कोई अंकुश नहीं है।
 बजरी अप्रत्याशित महंगी होने के कारण आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है एक तरफ राज्य सरकार पीएम आवास पूरे करने को लेकर आमजनता पर दबाव बना रही है दूसरी तरफ बजरी की दरें 8 गुणा अधिक होने के कारण गरीब आदमी खरीदने में असमर्थ हैं , रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सरकार के कैबिनेट मंत्री द्वारा गलत जानकारी दी गई कि हमने बाड़मेर जिले में सबसे कम बजरी की रेट करवा दी जबकि पड़ोसी जिले जोधपुर में 200 रुपए प्रति टन दरें है ,रालोपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलिवाल ने कहा कि अब बजरी हमारी नदी हमारी फिर ये बाहरी ठेकेदार यहाँ आकर जनता को क्यो लूट रहा है साथ ही बाड़मेर जिले में बिजली के भी अथाह भंडार है सरकार यहां से बिजली दूसरे राज्यो को सस्ती दरों पर बेचती है लेकिन बाड़मेर जिले की जनता को समय पर बिजली मिल भी नही पाती बाड़मेर जिले में तेल के अथाह भंडार है यहां पर देश का सबस बड़ा रिफायनरी प्रोजेक्ट लग रहा है लेकिन स्थस्नीय बेरोजगार रोजगार के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे है  आगामी समय मे रालोपा इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेगी ,पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह राजपुरोहित डोली ने कहा कि राज्य सरकार ने बजरी की दरें कम नहीं कि तो आगामी दिनों में भुख हड़ताल पर बैठा जाएगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा , युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश काकड़ ने कहा कि सर्वसमाज के नाम पर कांग्रेस भाजपा के नेताओं ने 18 घंटे का धरना प्रदर्शन कर आम आदमी के साथ कुठाराघात किया है , बजरी की दरों पर जो लॉलीपॉप दिया है वो ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है ,ओर वापिस बजरी ठेकेदार मनमानी रेट वसूल रहा है 
सामाजिक नेता श्याम डांगी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि बहुत जल्द बजरी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भुख हड़ताल के साथ साथ बालोतरा बंद कर चक्काजाम किया जाएगा , युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष गिड़ा ओमप्रकाश बैरड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने बजरी ठेकेदार पर लगाम नहीं लगाई तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ टावर और टंकियों पर चढ़ेंगे ।
धरना स्थल पर  , शंकरलाल मायला  , प्रेम सियाग बाटाडू सुरेश बना , ओमप्रकाश गोरसिया जीतू खोथ , जेठाराम लेगा , खेमाराम मेघवाल , चुनाराम सारण, टिकू सेन ,जुगल थोरी , मनोहर भोमाराम कड़वासरा, कुम्भाराम कड़वासरा केहराराम हुड्डा प्रेम बाना सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

divya panchayat daily