Sunday 31 July 2022

विधायक मदन प्रजापत ने नाहटा अस्प्ताल में सोनोग्राफी मशीनों का किया लोकार्पण

बालोतरा।
 राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय बालोतरा में मरीजों की सुविधा हेतु राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के तहत 28 लाख रुपये के कीमत की दो सोनोग्राफी मशीनें एवं विधायक निधी से विशेष नवजात देखभाल ईकाई (एसएनसीयु) के लिए 05 रेडीएन्ट हीट वार्मर मशीनों का शुभारंभ विधायक मदन प्रजापत ने किया।
ततपश्चात शिशु एवं महिला वार्डो में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन कर मरीजों के हाल-चाल जाने एवं चिकित्सालय प्रशासन को साफ-सफाई के साथ ही ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम के साथ ही ओपीडी में मरीजों की सुविधाऐं बढाने हेतु निर्देश दिये। 

चिकित्सालय परिसर में संचालित कैन्टीन, दवाईयों की दुकानों आदि पर साफ-सफाई के साथ ही दरों के निर्धारण की सूची लगाने एवं मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए आवश्यक छाया एवं बैठक व्यवस्थााओं के साथ ही आधुनिक सुविधाओं युक्त शौचालय मुत्रालय की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

विधायक निधि से पूर्व में स्वीकृत पुलिस चौकी, आधुनिक सुविधायुक्त ओपीडी तैयार करवाने के निर्देश दिये। दुर्घटना एवं अन्य स्थिति में सी.आर्म मशीन के अभाव में हड्डी ऑपरेशन के लिए मरीजों को रेफर किये जाने की स्थिति होने पर मरीजों एवं उनके परिजनों हो रही परेशानी से निजात दिलाने हेतु विधायक निधि से रिलिफ सोसायटी सदस्य चम्पालाल जी सुंदेशा एवं शंकरलाल जी सलुन्दिया के सुझाव पर चिकित्सालय प्रशासन बालोतरा व रक्तकोष मित्र मण्डल सेवा संस्थान बालेातरा के पदाधिकारियों द्वारा मांग करने पर सी.आर्म मशीन एवं साफ सफाई हेतु स्वचलित सफाई मशीन उपलब्ध कराने की घोषणा की एवं यथा शीघ्र स्वीकृति जारी कर उपलब्ध करवाये जाने हेतु आश्वस्त किया। 

इस दौरान PMO भवानीशंकर जी गहलोत, नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खां जी सिंधी, प्रधान प.स. बालोतरा भगवतसिंह जी जसोल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष असरफ अली , संगठन महामन्त्री शंकरलाल सालुन्दिया, मेडीकल रिलिफ सोसायटी सदस्य चम्पालाल जी सुंदेशा, पार्षद धनराज धांची, राजूभाई सेानी, मानवेन्द्र विश्वकर्मा, डॉ हरीश खत्री, नरपत जीनगर, रोशन अली कल्याणपुर आदि उप.रहें।

शहीद सांवलाराम की पार्थिव देह पहुँची बाड़मेर , जयकारों से गुंजा आसमान

शहीद सांवलाराम की पार्थिव देह पहुँची बाड़मेर , जयकारों से गुंजा आसमान । 
बाड़मेर।  26 जुलाई को कांगो में वीर गति को प्राप्त हुए बांड बाड़मेर निवासी बीएसएफ के वीर जाबांज सांवलाराम बिश्नोई की पार्थिव देह 6 दिन बाद बाड़मेर पहुँची । थार के वीर संस्थान के संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर ने बताया कि शहीद सांवलाराम की पार्थिव जैसे ही जोधपुर पहुंची थार के वीर के सदस्य छात्रनेता लोकेन्द्रसिंह गोरड़िया के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की ,उसके बाद पचपदरा पहुंचने पर भाजपा नेता गणपत बांठिया  सरपंच डालूराम प्रजापत   ,सुभाष बिश्नोई ,मंगलाराम बिश्नोई ,कमलेश जैन ,पूनमाराम चौधरी  के नेतृत्व में सैकड़ों आमजन ने शहीद के नाम के जयकारे लगाकर आसमान को देशभक्तिमय बना दिया ।

रावणा राजपूत समाज ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव संपन्न चैन सिंह भाटी तिलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष और अर्जुन सिंह राठौड़ बुडिवाडा युवा अध्यक्ष बालोतरा ग्रामीण निर्विरोध निर्वाचित हुए

रावणा राजपूत समाज ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव संपन्न
चैन सिंह भाटी तिलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष और अर्जुन सिंह राठौड़ बुडिवाडा युवा अध्यक्ष बालोतरा ग्रामीण  निर्विरोध निर्वाचित हुए
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
जसोल- रावणा राजपूत समाज जिला बाड़मेर के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले के संगठन चुनाव में ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव के लिए बालोतरा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष  के चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी नारायण सिंह गोगादेव , जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान ,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाबू सिंह भाटी, जसोल ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर सिंह इंदा, सहायक चुनाव अधिकारी हरिसिंह राठौड़, चुतर सिंह दोहट, चुनाव पर्यवेक्षक हमीर सिंह परिहार  के देखरेख में सम्पन्न हुए।
मुख्य चुनाव अधिकारी नारायण सिंह गोगादेव ने बताया छठे चरण में बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव के लिए दो आवेदन चैन सिंह भाटी व बाबू सिंह चौहान का प्राप्त हुआ। चुनाव अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र की जांच की गई सही पाया और बाबू सिंह चौहान ने समाज के हित अपना आवेदन पत्र वापस लिया ।बालोतरा ग्रामीण ब्लॉक समाज बंधुओं द्वारा सर्व समिति से चैन सिंह भाटी को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया और मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा प्रणाम पत्र देखकर शपथ दिलाई गई ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष चैन सिंह भाटी ने बाबू सिंह चौहान जसोल को महामंत्री,  जब्बर सिंह पचपदरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया और युवा तहसील अध्यक्ष बालोतरा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया में दो आवेदन अर्जुन सिंह राठौड़ बुडिवाडा व हरिसिंह इंदा जसोल का प्राप्त हुआ । श्री हरिसिंह इंदा ने युवाओं की भावना और समाज हित अपना आवेदन वापस लिया    युवा अध्यक्ष पद पर चुनाव प्रक्रिया समयनुसार अर्जुन सिंह राठौड़ सर्व समिति से निर्विरोध युवा तहसील अध्यक्ष बालोतरा ग्रामीण निर्विरोध निर्वाचित  हुए मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा प्रणाम पत्र देकर शपथ दिलाई व प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया। युवा अध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़ बुड़ीवाडा ने अपनी कार्यकारिणी में हरिसिंह इंदा जसोल को महामंत्री मनोनित किया गया जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान ने बताया आज समाज के भामाशाह गोविंद सिंह झाला का आस्कमिक निधन होने पर सभी समाज बंधुओ ने दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मोड़ सिंह तंवर सजियाली, नरपत सिंह सजियाली पाटोदी महामंत्री, जगदीश सिंह परिहार सिणधरी ,डूंगर सिंह जसोल, बाबू सिंह पनावडा, अशोक सिंह राठौड़ बुड़ीवाडा, प्रवीण सिंह बुड़ीवाडा, टीकम सिंह बुड़ीवाडा ,हनुमान सिंह चौहान, लाल सिंह भाटी, हरी  सिंह इंदा, रावणा अपसा जसोल, पूर्णसिंह टापरा, रूप सिंह, सांवल सिंह राठौड़, गणपत सिंह ,विक्रम सिंह टापरा ,राजू सिंह दईया, राजू सिंह असाडा, मंगल सिंह भाटी, लूण  सिंह तिलवाड़ा, हरी सिंह तिलवाडा,  हेम सिंह, नरसिंग सिंह, हिम्मत सिंह बुड़ीवाडा, वागसिह पचपदरा, नर सिंह गोयल जसोल, ओमसिह जसोल,  अचल सिंह गोल स्टेशन, अनेक समाज बंधु शामिल थे।

सुप्रसिद्ध सेल्बी हॉस्पिटल एवं खूबचंद महावीर चंद डागा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क जांच एवम परामर्श शिविर

बालोतरा। महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध सेल्बी हॉस्पिटल एवं खूबचंद महावीर चंद डागा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क जांच एवम परामर्श शिविर में 172 मरीजों का जांच कर परामर्श प्रदान किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने महावीर इंटरनेशनल के कार्यों को सराहनीय बताया शिक्षा और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में कार्य करने के लिए स्वयंसेवी संगठनों के योगदान को उल्लेखनीय बताते हुए गुजरात के डॉक्टर के प्रति अभिवादन किया ।  समापन समारोह में पंचायत समिति कल्याणपुर के  प्रधान उम्मेद सिंह अराबा  ने शिविर के अंतर्गत सेवा प्रदान करने वाली चिकित्सकों की टीम एवं आयोजकों की प्रति समर्पित सेवाओं की  सराहना की। महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने अंतर्राष्ट्रीय अपेक्स परिवार की ओर से बालोतरा केंद्र को, सेल्बी हॉस्पिटल के  विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा देवदूत के रूप सेवा भावना से निस्वार्थ सेवाएं प्रदान करने के लिए  सराहना की । संरक्षक पारसमल भंडारी ने आभार ज्ञापित करते हुए सेल्बी हॉस्पिटल एवं डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रति  कृतज्ञता ज्ञापित की। ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा ने चिकित्सा क्षेत्र में डागा हॉस्पिटल की सेवाओं की जानकारी प्रदान की। केंद्र अध्यक्ष जवेरी लाल मेहता ने स्वागत भाषण में सेल्बी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष सेठ,  डा पार्थ  मेहता, डा भाविक पटेल ,डॉक्टर संजय कुमावत , डॉ नीलेश जैन की सेवाओं से लोगों को लाभान्वित होने के लिए विशेष स जानकारी दी। 
सचिव रमेश त्रिवेदी , शिविर प्रभारी महेंद्र चोपड़ा, सह प्रभारी धर्मेश चोपड़ा ने इस अवसर पर इंटरनेशनल केंद्र के एवं ओसवाल समाज के सहयोग से नवकार विद्या मंदिर की प्रति  कृतज्ञता ज्ञापित की। समारोह में डागा हॉस्पिटल, सेल्बी हॉस्पिटल के सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ  ही ओसवाल समाज के अध्यक्ष शांतिलाल डागा का साफा पहनाकर माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। शिविर में उपाध्यक्ष गौतम दांती  अशोक भंसाली  सुरेश गोठी , महावीर बोकडिया ,भूपेंद्र मंडोत ,राजेंद्र सालेचा, गणपत बांठिया,धर्मेंद्र दवे, राजेश बांठिया, राजेश पुरी भंवरलाल भंडारी ,चतुर्भुज रंगवाला , अशोक चोपड़ा, मोहन  दांती, संदीप डागा , जवाहरलाल हुडिया ,अचलेश्वर  आर्य सहित सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस कैंप का हुआ आयोजन

रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस कैंप का हुआ आयोजन।
भगाराम माली
पादरू। पादरू कस्बे में बाड़मेर जिलाधिकारी भूराराम गोदारा  के निर्देश पर पादरू कस्बे के ग्राम पंचायत में लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन खाद्य सुरक्षा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर द्वारा प्रशासन के सहयोग से किया गया।जानकारी के अनुसार पादरू कस्बे के ग्राम पंचायत में बाड़मेर जिला अधिकारी भूराराम गोदारा के आदेशों के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रशासन के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में होलसेल व रिटेल विक्रेताओ,जनरल स्टोर व फल फ्रूट सब्जी दूध,दही मिठाई की दुकानदार विक्रेताओं ने अपना पंजीकरण कराया।इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा,सिवाना प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित, सरपंच प्रतिनिधि जब्बर सिंह काकू,पंचायत समिति सदस्य महीराम बिश्नोई,व्यापार मंडल के अध्यक्ष उसब लाल जैन महामंत्री ललित भाई जैन कोषाध्यक्ष धनराज महेश्वरी सवाई सिंह राठौड़ सांगा राम देवासी,विशनाराम राणा सहित बड़ी संख्या में व्यपारी उपस्थित रहे। ठेले वाले खोमचे वाले दुकानदारों फल वाले दुकानदारों मिठाई विक्रेताओं पंजीकरण के पश्चात व्यापार मंडल पादरू के अध्यक्ष उसब लाल जैन  ने कहा कि शासन व सरकार की प्राथमिकता के अनुसार व्यापार मंडल का लक्ष्य रहेगा सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं का रजिस्ट्रेशन लाइसेंस पूर्णतः आच्छादित किया जाए। शासन की मंशा अनुसार व्यापार मंडल की मंशा है कि सभी उपभोक्ताओं को स्वच्छ एवं बिना मिलावट खाद्य पदार्थ उपलब्ध हों।

कांगो में शहीद हुए वीर सपूतों की पार्थिव देह पहुंची दिल्ली एयरपोर्ट, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

कांगो में शहीद हुए वीर सपूतों की पार्थिव देह पहुंची दिल्ली एयरपोर्ट, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

विश्व शांति सेना की ओर से कांगो (अफ्रीका) में वीरगति को प्राप्त हुए वीर सपूतों के पार्थिव देह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, शहीदों की पार्थिव देह को कंधा देकर उन्हें जन्मभूमि के लिए किया रवाना

नई दिल्ली/जयपुर/सीकर/बाड़मेर

संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन की ओर से अफ्रीका के कांगो (डीआर) में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सीमा सुरक्षा बल के मुख्य प्रहरी बाड़मेर के लाल श्री साँवलाराम जी विश्नोई तथा सीकर के लाल हेड कांस्टेबल श्री शिशुपाल सिंह जी की पार्थिव देह के हिंदुस्तान की धरती दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान सेना के अधिकारियों एवं जवानों के साथ अमर शहीदों के पार्थिव देह को कंधा दिया और पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया। विश्व शांति के लिए हिंदुस्तान और राजस्थान ने भारत माता के दो सच्चे और बहादुर सपूतों को खो दिया है। आज इन वीरों की पार्थिव देह को इनकी जन्मभूमि रवाना करना मेरे लिए काफी मर्माहत और दुःखद पल है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शहीदों के परिजनों को इस संकट की घड़ी में धैर्य प्रदान करें। जय हिंद! जय हिंद की सेना!

Saturday 30 July 2022

https://youtu.be/vvQ5DTsp6P0

https://youtu.be/vvQ5DTsp6P0

divya panchayat

भाजपा ने हमेशा सभी का सम्मान किया, हमारा मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास - देवल

भाजपा ने हमेशा सभी का सम्मान किया, हमारा मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास - देवल जसवंतपुरा।
रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहुल ग्राम पंचायतों के सरपंचगण एवं भाजपा एसटी मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से द्रोपदी मुर्मु को भारत की महामहिम राष्ट्रपति बनाए जाने पर खुशी प्रकट करते हुए शनिवार को पंचायत समिति जसवंतपुरा की ग्राम पंचायत पुरण, पंसेरी, राजपुरा, दांतलावास, राजीकावास एवं जसवंतपुरा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद सभाओं का आयोजन किया गया। सभाओं को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए रानीवाड़ा विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। देवल ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी, दलित और पिछड़ों का सम्मान नहीं किया है। इनके नेताओं के बयान देख लीजिए हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़े भाईयों के लिए इनके नेताओं द्वारा कैसे-कैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है जो सार्वजनिक रूप से बोलने योग्य भी नहीं है। कांग्रेस ने हमेशा दलित, आदिवासी और पिछड़ा समुदाय का केवल वोट बैंक के रूप में उपयोग किया लेकिन उनके कल्याण और उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने बाबा साहेब अम्बेड़कर को उनके निर्वाण के 40 साल बाद तक भारत रत्न नहीं दिया फिर जब केन्द्र में भाजपा के समर्थन से वी.पी.सिंह की सरकार बनी तब 1990 में बाबा साहेब को भारत रत्न दिया गया। जबकि कांग्रेस ने अपने नेताओं को जीते जी ही भारत रत्न से नवाजा। आदिवासी समुदाय के आदर्श भगवान बिरसा मुंडा जी को कांग्रेस ने कभी वो सम्मान नहीं दिया जिसके वो हकदार थे। केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर उसे आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर सम्मान देने का कार्य किया। कांग्रेस ने कभी आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए केन्द्र में अलग से जनजाति मंत्रालय तक नहीं बनाया ये कार्य भी हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने केन्द्र में अलग से जनजाति मंत्रालय बनाकर किया। राजस्थान में सबसे पहले अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में राजस्थान भाजपा के पितामह, पूर्व उप राष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत जी ने आदिवासी समुदाय को भी नेतृृत्व करने का अवसर प्रदान करने के लिए पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण का प्रावधान किया। उनको आरक्षण देकर सरपंच, प्रधान, जिला प्रमुख बनने का अवसर दिया। इसलिए भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें सभी धर्मों, वर्गो और जातियों का बराबर सम्मान किया जाता है। भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचाराधारा को अपनी नीतियों में भी शामिल करती है और अन्तिम छोर पर बैठे गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़े लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री मोदी भी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की बात करते हैं तो उनकी जनकल्याणकारी नीतियों में यह परिलक्षित भी होता है। सभाओं की अध्यक्षता जालोर जिला प्रमुख राजेश गोयल ने की।इस दौरान पूर्व प्रधान जोईताराम राणा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष दौलत सिंह कलापुरा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भेरूदान चारण फैदाणी, प्रधान प्रतिनिधि परखाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य मुकाराम पुरोहित, पूर्व सरपंच पंसेरी दिलीप सिंह देवल, हुकमाराम राणा, राजूसिंह राजपुरा, जसवंत प्रजापत, सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम प्रजापत, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष महेंद्रसिंह राव, केवाराम लुहार, महेश नागर, खंगाराराम पुरोहित आम्बातरी, रामसिंह जितपुरा, सवाईसिंह वाडा, पूनमसिंह देवड़ा गोलाणा, भगवानसिंह चेकला, मोहन मेघवाल, यासीन, एसटी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भरत राणा, बड़गांव एसटी मंडल अध्यक्ष जबराराम राणा, एससी मोर्चा जिला महामंत्री रमेश कुमार मेघवाल सहित भील समाज के सभी गांवों के गणमान्य नागरिक गण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

महाविद्यालयो में एन.सी.सी खुलवाने को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री को दिया ज्ञापन

महाविद्यालयो में एन.सी.सी खुलवाने को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री को दिया ज्ञापन दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क बायतु
छात्र प्रतिनिधि मंडल द्वारा केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी से मुलाकात कर जिले के समस्त महाविद्यालयों के समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। छात्र प्रतिनिधि श्रवण सारण,भुपेंद्र बैनिवाल,रामकिशन चौधरी, के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से मुलाकात कर बाड़मेर जिले के राजकीय महाविद्यालय बायतु, बालोतरा, चौहटन, गुड़ामालानी, सिवाना, माहा विद्यालयों में एन. सी.सी. खुलवाने एवं पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर का भवन अभी पुरी तरिके से जर्जर है। उसको पुनः निर्माण करवाने एवं नए छात्रावास का भवन बनवाने को लेकर एवं राजकीय महाविद्यालय बालोतरा के मुख्य द्वार पर बने अतिक्रमण को हटवाने को लेकर ज्ञापन दिया। छात्र प्रतिनिधि श्रवण सारण ने बताया ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों के लिए एन.सी.सी की बहुत आवश्यकता है। इसलिए एन.सी.सी खुलवाने की मांग की। छात्र प्रतिनिधि भूपेंद्र बेनीवाल वह रामाकिशन चौधरी ने बताया राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर का भवन अभी पूरी तरीके से जर्जर व्यवस्था में पहुंच गया है।भवन की सारी दीवारें जर्जर हो रखी है व छत भी टूट रही है।महाविद्यालय के छात्रों को हर समय डर बना रहता है,कहीं बड़ा हादसा ना हो जाए। इसलिए भवन को पुनः निर्माण करवाने की मांग की राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा महाविद्यालय जिसने लगभग 3500 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है तथा ज्यादा कर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। महाविद्यालय में पिछले 40 वर्षों से छात्रावास की कमी है।ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की बहुत सख्त जरूरत है।छात्रावास की कमी को पूर्ण करने की मांग की एवं महा विद्यालयों संबंधित अन्य कई मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री से चर्चा कर पूर्ण करवाने की मांग की।

इनरव्हील क्लब ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

इनरव्हील क्लब ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
बालोतरा। इनरव्हील क्लब द्वारा सावन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। क्लब अध्यक्षा सुमित्रा खत्री ने बताया कि शुक्रवार को स्थानीय हिंगलाज कॉलोनी में सावन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण कर प्रकृति को हरा भरा एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए संकल्प लिया गया। सचिव चित्रा श्रीमाली ने कहा की पर्यावरण की रक्षा आज हम सभी के लिए चुनौती है हमें अपने जिंदगी में एक पेड़ लगाना और उसका देखभाल करने का प्रतिज्ञा लेना चाहिए। चित्रा ने कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा भी लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लें तो काफी हद तक पर्यावरण प्रदूषण की समस्या पर अंकुश लग सकता है। इस दौरान कल्पना माथुर, सीता गर्ग, प्रीति जैन, अनिता सहित क्लब सदस्या मौजूद रही।

Friday 29 July 2022

बालोतरा: प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने की जनसुनवाई, भाजपा और कांग्रेस के पार्षद हुए आमने सामने

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
बालोतरा। बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री शुक्रवार को सिवाना व बालोतरा क्षेत्र के दौरे पर रहे। प्रभारी मंत्री ने बालोतरा में पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी। मंत्री की जनसुनवाई के विद्युत विभाग और नगर परिषद से जुड़ी कई समस्याएं लेकर लोग पहुंचे। मंत्री ने सभी परिवादियों की समस्याएं सुन कर अधिकारियों को निस्तारण के सख्त निर्देश दिये। मंत्री की जनसुनवाई के दौरान शहर में विकास कार्यो में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कांग्रेस व भाजपा के पार्षद आमने सामने हो गये और मंत्री के पास मंच पर मौजूद सभापति पर भेदभाव के आरोप लगाये जिस पर भाजपा के पार्षद भी खड़े होकर आरोपों का विरोध करने लगे। जमकर हुई नोक झोंक को मंत्री सुखराम विश्रोई ने बार-बार आग्रह कर शांत करवाया। कांगेस के पार्षदों का आरोप था कि उनकी सरकार में भी सुनवाई नही हो रही हैं तो कब होगी। इसके अलावा श्रम विभाग, जलदाय विभाग और चिकित्सा से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी मंत्री ने निस्तारण के निर्देश दिये। 
विद्युत विभाग के अधिकारियों पर आरोप, परिवादी ने सिर पर रखा जूता
मंत्री सुखराम विश्रोई की जनसुनवाई में एक परिवादी विद्युत विभाग के अधिकारियों से इतना परेशान हो गया कि जनसुनवाई में मंत्री के समाने सिर पर जूता रख कर मांग करने लगा कि उसके 19 हजार रूपये का बिल आया हैं जो वो भरने में समर्थ नही हैं, परिवादी धन्नाराम सांसी ने मंत्री से गुहार लगाई कि वो जूते पॉलिस कर और गांठ कर परिवार पाल रहा हैं और उसके घर में एक पंखा और एक ब्लब जलता हैं लेकिन विभाग ने 19 हजार रूपये का बिल थमा दिया, पिछले एक महिने से वो डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर लगा रहा हैं लेकिन कोई सुनवाई नही कर रहा हैं, जिस पर मंत्री सुखराम विश्रोई ने डिस्कॉम के अधिकारियों को बुला कर बिल संसोधित कर समाधान करने के निर्देश दिये। 
शहर के विकास कार्यो की मांग को लेकर आमने सामने हुए पार्षद
बालोतरा शहर की बदहाल स्थिति को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने मंत्री के सामने मुद्दा उठाया कि शहर के विकास को लेकर भेदभाव किया जा रहा हैं सभापति टेंडरों पर हस्ताक्षर तक नही करती हैं जिससे शहर की मुख्य सडक़ों के हाल बेहाल है, सभापति पर आरोप सुन कर भाजपा पार्षद भी उठ कर मंच के सामने आ गये और कांग्रेस पार्षदों के आरोपों को निराधार बताते हुए जमकर आपस के नोक झोंक हुई, पार्षदों की नोकझोंक में एक बारगी तो सभागार में माहौल गरमा गया, हुआ यूं कि कांग्रेस पार्षद प्रमीला खत्री और चन्द्रा बालड़ मंत्री से शहर में विकास कार्यो की टेंडर प्रकिया में भेदभाव को लेकर मंाग उठाई जिस पर पूर्व सभापति रतन खत्री ने भी इन पार्षदों के साथ मिलकर मंत्री से कहा कि कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस पार्षदों की सुनवाई नही हो रही हैं, जिसको लेकर सभापति सुमित्रा जैन ने रतन खत्री को टोका, देखते ही देखते भाजपा पार्षद बाबूलाल चौधरी, हनुमान घांची सहित अन्य पार्षद विरोध में आ गये जिससे दोनो ही दलों के पार्षदों और नेताओं में जमकर हॉट टॉक हुई, लेकिन बाद में मंत्री सुखराम विश्रोई और विधायक मदन प्रजापत ने शांत करवाया।

divya panchayat

Thursday 28 July 2022

भीमड़ा में मिग क्रेश

 बाड़मेर।  भीमडा के पास वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग क्रेश क्रैश होने के बाद मलबे में लगी आग, मौके के लिए प्रशासन की टीम हुई रवाना, बायतू क्षेत्र के भीमड़ा गांव में मिग हुआ क्रेश।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया के प्रवास के पूर्व तैयारी बैठक

बांठिया रहे मंडली मंडल के दौरे पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया के प्रवास के पूर्व तैयारी बैठक
मंडली। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया एक दिवसीय मंडली भाजपा मंडल के संगठनात्मक दौरे पर रहे। मंडली मण्डल के सोशल मीडिया संयोजक रघुनाथ सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया नवीन मंडल मंडली संगठनात्मक प्रवास के दौरान मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में जानकारी दी। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा 2023 का चुनाव स्थायित्व के लिए लड़ रही हैबूथ समिति से लेकर पन्ना प्रमुख तक तय कर उन्हें सक्रिय किया जाएगा ताकि आने वाले चुनाव में अजेय भाजपा बनेगी। भाजपा मंडली मंडल अध्यक्ष बनाराम जाणी ने कहा कि नवीन मंडल के पन्ना प्रमुख प्रपत्र जल्द ही भर कर जमा कराने व अगले सप्ताह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के प्रवास को लेकर चर्चा करते हुए आभार जताया। उन्होंने ने बांठिया को मंडल की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया। जाणी ने बताया कि इस दौरान महादेव मंदिर व बालाजी मंदिर कलावतसर,जरकी भोमिया जी का स्थान व शौर्य चक्र विजेता जगमाल सिंह राठौड मूर्ति कलावतसर , भोलेबाबा का मंदिर मंडली , हिंगलाज माता मंदिर पालापुरा , महादेव मंदिर कोरना में श्रावण के पवित्र मास में दर्शन किए एवं मठाधिशों से आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी पवित्र स्थानों पर पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बनाराम जाणी, महामंत्री रेवतदान चारण,कार्यकारिणी सदस्य मांगीलाल रोडवा,असला राम पालीवाल,नारायण सिंह राठौड़,सोहन सिंह राठौड़,तेज सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा दीपाराम जाखड़,एससी मोर्चा अध्यक्ष सुमेराराम मेघवाल,खेताराम सेवदा, पुजारी उदयसिंह राठौड़,ओबीसी मंत्री भलाराम नाई,आईटी सेल संयोजक राणपुरी गोस्वामी, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कांग्रेस सांसद चौधरी के बयान की निंदा

कांग्रेस सांसद चौधरी के बयान की निंदा बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस के सांसद अधीर रजन चौधरी के राष्ट्रपत्नी वाली टिप्पणी पर विरोध जताया है।व कांग्रेस से मुर्मू को लेकर दिए बयान पर माफी की मांग की है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने कहा कि राष्ट्रपति का पद देश का सर्वोच्च पद है।राष्ट्रपति किसी दल का नहीं होता, राष्ट्रपति पूरे देश का होता है।कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जिस निकृष्ट मानसिकता व घटियापन का परिचय दिया है, वह अक्षम्य है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति का अपमान किया है।
उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस महिला विरोधी पार्टी है. कांग्रेस आदिवासी विरोधी पार्टी है।कांग्रेस को आदिवासी राष्ट्रपति बर्दाश्त नहीं हो रहा है। जब से द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में घोषित हुआ तब से ही द्रौपदी मुर्मू कांग्रेस पार्टी की घृणा और उपहास का शिकार बनीं। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कठपुतली कहा।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस आज भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही कि एक आदिवासी महिला इस देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को सुशोभित कर रही हैं।सोनिया गांधी द्वारा नियुक्त नेता सदन अधीर रंजन ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया देश कभी माफ नहीं करेगा।वह देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर बैठी हैं। यह सर्वोच्च पद पर बैठी हुई एक बहन का अपमान है। यह नारी शक्ति का अपमान है। यह जनजातीय आदिवासी बहनों का अपमान है। देश कभी माफ नहीं करेगा।

Tuesday 26 July 2022

divya panchayat

विधायक हरीश चौधरी की अनुशंषा पर पाटोदी पंचायत समिति में 2.06 करोड़ के विकास कार्यो की अनुशंषा पाटोदी मुख्यालय पर बनेगी डिवाईडर युक्त डबल रोड़, सीएचसी में मोर्चरी

विधायक हरीश चौधरी की अनुशंषा पर पाटोदी पंचायत समिति में 2.06 करोड़ के विकास कार्यो की अनुशंषा पाटोदी मुख्यालय पर बनेगी डिवाईडर युक्त डबल रोड़, सीएचसी में मोर्चरी
बालोतरा। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी एवं बायतू विधायक हरीश चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र की पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो के लिए 2.06 करोड़ के विकास कार्यो की अनुशंषा जिला परिषद सीईओ को की हैं। हरीश चौधरी ने जिला परिषद मुख्यकार्यकारी अधिकारी को लिखे अनुशंषा पत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक सांगरानाडी में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के 5 लाख रूपये, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कासुरों की ढाणी में चारदिवारी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत भवन लाखोणियों की ढाणी से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक सीसी रोड के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत जवाहरपुरा में कब्रीस्तान की चार दिवारी विस्तार कार्य बोलनी नाडी नेहरू नगर के लिए 5 लाख रूपये, जवाहरपुरा में मदरसा कांशी मूल उल्म चोनियो की ढाणी में अतिरिक्त कक्षा कक्ष के लिए 5 लाख रूपये, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटेचों एवं मस्सों की ढाणी बागावास में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष के लिए 10 लाख रूपये, दुर्गापुरा में राप्रावि दुर्गापुरा में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत ओकातिया बेरा में राउमावि में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, राउमावि खारड़ी में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, राउप्रावि चिडिय़ारा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, राउप्रावि मुकनपुरा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, मदरसा फजाने मुस्तफा मुकनपुरा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, राउमावि सूरजबेरा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, राप्रावि कुम्हारों की ढाणी कंवरली में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, राबाउप्रावि सारणों की ढाणी डाउकियों का तला में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, राउमावि बडऩावा जागीर में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, नयापुरा ग्राम पंचायत में मौजीखां की ढाणी विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, केसरपुरा के राप्रावि नाराणियों की ढाणी इन्द्रानगर में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष 5 लाख रूपये, राउप्रावि कुम्हारों का टांका भगवानपुरा में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, मदरसा इस्लामिया तालिमुल कुरान नवातला में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, राउमावि भीलों की ढाणी संाभरा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, सार्वजिनक श्मसान घाट बाणियावास में चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये, राउप्रावि सिंधियों की ढाणी मोहनपुरा में अतिरिक्त कक्षा कक्षा निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत मुख्यालय पाटोदी में पुलिस चौकी से अस्पताल चौराहे तक सडक़ निर्माण कार्य मय डिवाईडर रोड लाईट के लिए 10 लाख रूपये, अम्बेडकर भवन पाटोदी में 5 लाख रूपये, राउमावि कालेवा में पुस्तकालय भवन मय फर्नीचर 10 लाख रूपये, लतिफिया मदरसा मोहरों की ढाणी नवोड़ा बेरा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 5 लाख रूपये, कब्रीस्तान चार दिवारी निर्माण कार्य नवोड़ा बेरा 5 लाख रूपये, राप्रावि मेघवालों की ढ़ाणी सिमरखिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 5 लाख रूपये, बड़ा मदरसा इस्लामिया हनिफिया सिमरखिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 5 लाख रूपये, सार्व. शमसान भूमि चारदिवारी रिछोली में 5 लाख रूपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटोदी में मोर्चरी भवन के लिए 6 लाख रूपये की अनुशंषा की हैं।

divya panchayat