Tuesday 31 January 2023

सामुदायिक सभा भवन का किया शिलान्यास

सामुदायिक सभा भवन का किया शिलान्यास
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
जसोल। स्थानीय वार्ड संख्या 14 मनणावास स्थित मेघवाल समाज भवन के पास सामुदायिक हॉल का शिलान्यास बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल व जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान द्वारा किया गया।
 सरपंच ईश्वर सिंह  चौहान ने बताया कि विधायक मदन प्रजापत के विधायक कोटे से 5 लाख रुपये की लागत से सभा भवन का निर्माण होगा। इस अवसर पर  प्रधान भगवत सिंह जसोल द्वारा प्रधान कोटे से रोड़ की घोषणा की है। साथ व जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान द्वारा सभा भवन की चारदिवारी, टांका व टाइल लगवाने की घोषणा की।
 इस अवसर पर सरपंच चौहान ने कहा कि विकास कार्यो में कोई कमी नही रखी जायेगी। विधायक कोष से जसोल में सबसे अधिक कार्य जसोल में हुए है। वार्ड 14 से सरपंच चुनाव में मुझे बड़ा समर्थन मिला। उसका कर्ज चुकाने हेतु हरसंभव हर व्यक्ति, हर समाज, हर संगठन की मदद करूँगा। इस दौरान सभी ने श्रमदान किया। इस अवसर पर वार्डपंच लिखमसिंह राजपुरोहित, पूर्व उपसरपंच भूराराम मेघवाल, सांवलराम मेघवाल, नगाराम मेघवाल, बंशीलाल, नरसिंगराम, गिरधारीराम, लेखराज, ठेकेदार खेताराम मेघवाल, माणक गहलोत, भोलाराम आदि उपस्थित रहे।

Monday 30 January 2023

मेगा हाइवे पर दो ट्रक आमने-सामने भिड़े, एक की मौत 2 घायल

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बाड़मेर। बालोतरा के पास मेगा हाईवे पर सुबह हुए सडक़ हादसे में घायल चालक  ईलाज के दौरान मौत हो गई। सुबह घने कोहरे के चलते मेगा हाईवे पर असाडा गांव में दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गये। हादसे से दोनो ट्रकों के केबिन पिचक गये थे और एक ट्रक का चालक अंदर फंस गया था, कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन और जेसीबी की सहायता से केबिन को चौड़ा कर चालक को बाहर निकाला और बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुंचाया लेकिन ईलाज के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद लम्बा जाम भी लग गया था पुलिस ने दोनो दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाया साथ ही मृतक चालक का शव बालोतरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक मोटाराम पुत्र पेमारम जाट निवासी लेगो की ढाणी, गिड़ा की मौत हो गई वही दूसरे ट्रक का चालक जसाराम पुत्र तेजाराम जाट निवासी होडू सिणधरी व कंवराराम पुत्र हरखाराम जाट निवासी भंूका भगतसिंह सिणधरी घायल हो गये जिनका बालोतरा के नाहटा अस्पताल में ईलाज चल रहा हैं।

Sunday 29 January 2023

बालोतरा-समदड़ी रेल खंड पर विद्युतीकरण कार्य पूरा-सौ किमी प्रतिघंटा की स्पीड से सफल रन ट्रायल-पीसीईई ने सुरक्षा मानकों की की जांच

बालोतरा-समदड़ी रेल खंड पर विद्युतीकरण कार्य पूरा
-सौ किमी प्रतिघंटा की स्पीड से सफल रन ट्रायल
-पीसीईई ने सुरक्षा मानकों की की जांच
-जल्द फिट मिलने की उम्मीद
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर समदड़ी-बालोतरा रेल खंड पर रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा करवा लिया गया है। 33 किलोमीटर लंबे इस रेल खंड पर रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के साथ ही जोधपुर मंडल पर अब तक 184 किलोमीटर रुट खंड पर विद्युतीकरण कार्य हो चुका है तथा  समूचे जोधपुर मंडल पर दिसंबर 2023 तक रेलवे का सम्पूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित है। 
 उत्तर -पश्चिम रेलवे जोन के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश मोहन ने मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय व मंडल अधिकारियों की टीम के साथ इलेक्ट्रिक लोको से बालोतरा से समदड़ी के बीच 100 किलोमीटर की स्पीड से सफल रन ट्रायल किया। इस दौरान उन्होंने मार्ग के पारलू और बालोतरा स्टेशनों पर विद्युतीकरण कार्य के तहत स्विचिंग पोस्टों का निरीक्षण किया और संतोष जाहिर किया। 
इस दौरान राजेश मोहन व डीआरएम ने बालोतरा से समदड़ी के बीच स्टेशनों पर सुरक्षा मानकों की जांच की तथा बालोतरा और समदड़ी स्टेशनों पर समपार फाटकों का निरीक्षण किया और आमजनों से इलेक्ट्रिक रेल मार्ग पर आवागमन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की। रन ट्रायल के पश्चात इलेक्ट्रिक लोको से संचालित विशेष कोच में अधिकारी शाम को जोधपुर पंहुचे। 
डीआरएम ने बताया कि जोधपुर मंडल के सभी रेल खंडों पर विद्युतीकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से करवाया जा रहा है जिसके तहत बालोतरा से समदड़ी तक 33 किमी खंड पर कार्य पूर्ण होने के साथ ही जोधपुर मंडल पर कुल 184 किलोमीटर रेलवे ट्रेक का विद्युतीकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि जोधपुर - बाड़मेर रेल खंड पर रेल विद्युतीकरण कार्य के अगले चरण में बालोतरा से बाड़मेर स्टेशनों के बीच 100 किलोमीटर रेल खंड पर विद्युतीकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से मार्च -2023 तक पूरा करवा लिया जाएगा। इसके साथ ही सम्पूर्ण जोधपुर मंडल पर विद्युतीकरण का कार्य दिसंबर- 2023 तक पूरा करवाने का लक्ष्य पूर्व निर्धारित है। 
रन ट्रायल के दौरान रेल विद्युतीकरण के मुख्य परियोजना अधिकारी पी एल मीणा, चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर(डिस्ट्रीब्यूशन) जगदीश चौधरी,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) प्रवीण चौधरी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा सहित अनेक अधिकारी व निरीक्षक साथ थे।

Saturday 28 January 2023

कालूड़ी के पास मेगा हाइवे पर दो ट्रेलरों के बीच जोरदार भिड़ंत

बालोतरा। बाड़मेर के बालोतरा-सिणधरी मेगा हाइवे पर रविवार को दो ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रेलर चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे बालोतरा के नाहटा अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसा कालूड़ी-टापरा ग़ांव के बीच मे हुआ। हादसे की जानकारी पर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल ट्रेलर चालक को निजी वाहन से बालोतरा के नाहटा अस्प्ताल लाया गया है। हादसे में जगसिरसिंह वल्द आत्मासिंह निवासी फिरोजपुर पंजाब घायल हुआ है।

Tuesday 24 January 2023

कृषि मंडी सचिव को वीर दुर्गादास सेवा समिति ने सौपा ज्ञापन

कृषि मंडी सचिव को वीर दुर्गादास सेवा समिति ने सौपा ज्ञापन
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क 
बालोतरा। बालोतरा के श्री वीर दुर्गादास राठौड़ कृषि उपज मंडी समिति में मुख्य मांगो को लेकर वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति ने कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को ज्ञापन सौपा।
सेवा समिति के नरपतसिंह उमरलाई ने बताया कि वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति ने श्री वीर दुर्गादास राठौड़ कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सुरेंद्रसिंह चांदावत को ज्ञापन सौंपकर मुख्य मांगो को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की।
उमरलाई ने बताया कि ज्ञापन इस प्रकार है कि कृषि उपज मंडी का नाम करण कई साल पूर्व श्री वीर दुर्गादास राठौड़ कृषि उपज मंडी समिति के नाम से हुआ था अभी तक समिति द्वारा मुख्य गेट पर नाम अंकित नहीं करवाया है। ना ही ऐसा नगर परिषद या मंडी समिति द्वारा साइन बोर्ड लगाया हुआ है जिससे आम व्यक्ति को पता चले की यहां कृषि उपज मंडी है, साथ ही मंडी में मारवाड़ रक्षक वीर दुर्गादास राठौड़ का स्मारक बनाया जाए। जिससे कृषि उपज मंडी में आने वाले हर व्यक्ति दुर्गादास राठौड़ से प्रेरणा ले सके। मंडी में सड़क व मुख्य गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया है उन्हे तुरंत प्रभाव से ध्यान में रखकर सही करवाने की कृपा करावे।
वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति व क्षेत्रवासियों की भावनाओं को समझते हुए जल्द से जल्द मुख्य मांगो को पूरी करे। मंडी सचिव सुरेंद्रसिंह चांदावत ने जल्द से जल्द मांगो को पूरी करने का आश्वाशन दिया।
इस दौरान महिपालसिंह करणोत, वीपीसिंह अराबा, रेवेंद्रसिंह होटलु, नाथूसिंह देरिया, श्रवणसिंह पटाऊ, भोमसिंह फलसुंड, गुमानसिंह मेवानगर, वगतावरसिंह देरिया, रामसिंह उमरलाई आदि युवा मौजूद रहे।

Monday 23 January 2023

चौहान बने करणी सेना बालोतरा के जिलाध्यक्ष

चौहान बने करणी सेना बालोतरा के जिलाध्यक्ष
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा . श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यालय में राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी विस्तार को लेकर बैठक आयोजित हुई।
बाड़मेर जिला प्रभारी मनोहर सिंह गुगड़ी ने बताया कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्रसिह कटार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सचिव उमरावसिंह जोधा के राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें संगठन में सक्रियता व निस्वार्थ भाव से कर रहे आसुसिंह चौहान को बालोतरा जिले के जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
राष्ट्रीय सचिव उमरावसिंह जोधा ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष आसूसिंह चौहान को बधाई देते हुए कहा संघठन के लिए तन मन से कार्य करे साथ ही 2 अप्रैल को जयपुर में आयोजित विशाल कार्यक्रम में मजबूत भागीदारी निभाने की अपील की।
इस दौरान नरपतसिंह उमरलाई, जितेंद्रसिंह चिड़िया, शंभूसिंह पिंडारण, अर्जुनसिंह सोढा, पाबुसिंह रेवाड़ा, मनोहरसिंह उमरलाई, महेंद्रसिंह बागावास आदि सदस्यों ने फोन पर बधाई देकर संगठन के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने की बात कही।

Sunday 22 January 2023

गुप्त नवरात्र में आध्यात्मिक बल के साथ दुःख और संकट का भी होता निराकरण - नारायण गिरी महाराज

जसोलधाम में शुरू हुआ गुप्त नवरात्रि अनुष्ठान कार्यक्रम विश्व कल्याण व मां जसोल के समस्त भक्तों के लिए की गई मंगल कामना
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
जसोल। गुप्त नवरात्रि में मां की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में व्याप्त सभी दुःख और संकट का नाश होता है। साथ ही साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इन नौ दिनों में साधक महाविद्याओं की देवियों को कठिन भक्ति से प्रसन्न करते हैं। मां प्रसन्न होकर सभी भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करती है। ये बात श्री दुधेश्वर मठ गाजियाबाद महंत नारायण गिरी महाराज ने जसोल धाम में शुरू हुए गुप्त नवरात्रि के अनुष्ठान के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 10 महाविद्या की पूजा गुप्त नवरात्रों के भिन्न-भिन्न दिन की जाती है।उन्होंने कहा कि भारत में चुनिंदा शक्तिपीठों में चारों नवरात्रों में वैदिक अनुष्ठान होता है जसोल धाम उन शक्तिपीठों में एक है जन्हा विधि विधान से चारों नवरात्रों में पूजन होता हैl
 गुप्त नवरात्र के दौरान  मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां ध्रूमावती, माता बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि गुप्त नवरात्र मानव को न केवल आध्यात्मिक बल ही प्रदान करते हैं, बल्कि इन दिनों में संयम-नियम व श्रद्धा के साथ माता दुर्गा की उपासना करने वाले व्यक्ति को अनेक सुख व साम्राज्य भी प्राप्त होते हैं । गुप्त नवरात्रों के साधनाकाल में मां शक्ति का जप, तप, ध्यान करने से जीवन में आ रही सभी बाधाएं नष्ट होने लगती हैं। नवरात्र के विशेष काल में देवी उपासना के माध्यम से खान-पान, रहन-सहन और देव स्मरण में अपनाए गए संयम और अनुशासन तन व मन को शक्ति और ऊर्जा देते हैं जिससे इंसान निरोगी होकर लंबी आयु और सुख प्राप्त करता है धर्म ग्रंथों के अनुसार गुप्त नवरात्र में प्रमुख रूप से भगवान शंकर व देवी शक्ति की आराधना की जाती है। गुप्त नवरात्रि के पहले दिन व दूसरे दिन क्रमश मंदिर संस्थान की ओर से अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल द्वारा स्वस्तिवाचन करते हुए श्री गौरी गणेश जी, मां काली, मां तारा की पूजा की गई। गुप्त नवरात्रि के पहले दिन मां काली की पूजा की गईl गुप्त नवरात्रि के पहले दिन देवी दुर्गा के 10 स्वरूपों में प्रथम मां काली की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म के अनुसार 10 महाविद्या 10 दिशाओं की अधिकृत शक्तियां हैं. ऐसे में गुप्त नवरात्रि के पहले दिन मां काली की पूजा उत्तर दिशा की ओर मुंह करके की जाती है और माता की पूजा में ‘क्रीं ह्रीं काली ह्रीं क्रीं स्वाहा’ मंत्र का जप किया जाता हैl गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन मां तारा की पूजा की गईl गुप्त नवरात्रि का दूसरा दिन मां तारा की पूजा के लिए समर्पित है, जिनकी साधना करने पर साधक को संतान सुख की प्राप्ति होती है. इस दिन मां तारा का आशीर्वाद पाने के लिए उनकी पूजा के दौरान ‘ॐ ह्रीं स्त्रीं हूं फट’ मंत्र का जप किया जाता हैl उसके बाद गुप्त नवरात्रि के अनुष्ठान में  पंडित उदित पांडेय, पंडित मोहित पांडेय, आचार्य आदित्य पांडे, पंडित रमाकांत मिश्रा, पंडित दीपांकर पांडे, पंडित सागर भारद्वाज, पंडित योगराज भट्ट, पंडित मनोहर लाल अवस्थी के द्वारा पुण्यहवाचन, पंचांग पीठ, षोडश मातृका, चतुःषष्टि योगिनी पूजा, नवग्रह पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, सर्वतो भद्र मंडल पूजन, श्री दुर्गा सप्तशती संपुटित पाठ करते हुए विश्व कल्याण व माजीसा के समस्त भक्तों के सर्वमंगल के लिए हवन में संस्थान अध्यक्ष द्वारा आहुति दी गई।

शारीरिक स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर को जनता की मांग पर 3 दिन और बढ़ा कर 25 जनवरी तक शिविर में जांच कार्य किया जाएगा

बालोतरा। महावीर इंटरनेशनल बालोतरा एवं महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र के तत्वाधान में में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय विशाल संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर को जनता की मांग पर 3 दिन और बढ़ा कर 25 जनवरी तक शिविर में जांच कार्य किया जाएगा।              
केंद्र अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता ने बताया कि संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर में शरीर के विभिन्न जांच के माध्यम से जो रियायती दर पर विश्व स्तरीय था। यरोंकेयर लेब  मुंबई द्वारा महावीर इंटरनेशनल बालोतरा, वीरा केंद्र द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आयोजन सराहनीय है।  महावीर इंटरनेशनल अपेक्स अन्तर्राष्ट्रीय ‌उपाध्यक्ष ओम बांठिया ने बताया कि जनता की बेहद मांग पर शिविर समय सीमा को बढ़ाकर 25 जनवरी  तक किया गया है । संरक्षक पारसमल भंडारी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के  साथ ही जैन नवयुवक मंडल, कृष्णा सेवा संस्थान ,विप्र फाउंडेशन ,महेश्वरी पंचायत समिति ,महाराजा अग्रसेन फाउंडेशन ,माली समाज, ब्राह्मण स्वर्णकार समाज, प्रजापति जागृति संस्थान, घांची, समाज यश क्लब के   पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं ,जो सराहनीय है। 
थायरोकेयर लेब मुंबई के विकास शर्मा ने बताया कि भगवान महावीर वाचनालय बालोतरा में प्रातः 6:00 से 11:00 तक जांच की जा रही है एवं घर से रक्त जांच के लिए भी व्यवस्था रखी गई है। एवं आवश्यक जांच रियायती दरों पर रखी गई है ।बालोतरा इंटरनेशनल महावीर इंटरनेशनल केंद्र  उपाध्यक्ष गौतम दाती ने बताया कि शिविर में सुरेश गोठी , पवन नाहटा,  धर्मेंद्र दवे, महावीर बोकड़िया, हीरालाल प्रजापति, भूपत मंडोत, बाबूलाल मेहता, वीरा केन्द्र सहित विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारी से सेवा प्रदान कर रहे हैं।



,

सहकारी समिति व्यवस्थापक यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बायतू। सहकारी समिति व्यवस्थापक यूनियन बाड़मेर ने बायतु विधायक एवं पूर्व मंत्री हरीश जी चौधरी को सौंपा ज्ञापन। इस दौरान बायतु विधानसभा क्षेत्र के व्यवस्थापको ने समितियों में नियुक्त समस्त कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कर नियमितीकरण करते हुए समस्त कर्मचारियों का नियोक्ता निर्धारण कर कॉमन कैडर गठन करने, बैंक में रिक्त ऋण पर्यवेक्षक पदों पर व्यवस्थापको की पदोन्नति कर ऋण पर्यवेक्षक नियुक्त करने एवं सहकारी समिति के कर्मचारियों को बैंक कर्मी या राज्य कर्मचारी बनाने की पैरवी की। 
साथ ही विधायक महोदय को बताया कि राज्य में 7432 ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा किसानों को फसली ऋण वितरण, खाद बीज, उपभोक्ता सामग्री का वितरण, समर्थन मूल्य खरीद केंद्र सहित राज्य के किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर प्रत्येक योजना को धरातल पर क्रियान्वित करने का कार्य सहकारी समिति के कर्मचारियों द्वारा किया जाता है, लेकिन सरकार द्वारा  हर बार पैक्स लैंप्स कर्मचारियों को सरकार द्वारा अनदेखा कर दिया जाता है।
 इस पर विधायक महोदय ने समिति कर्मियों की मांगो पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।  इस दौरान यूनियन के जिला कार्यकारिणी सदस्य डूंगरराम बाना गिड़ा, दुर्गाराम कालेवा, दुदाराम बायतू भीमजी, रेवताराम रिडियातालर, जिला प्रचार मंत्री रोशनखां बड़नावा जागीर, श्रवणसिंह पाटोदी, इदेखां नवोड़ाबेरा, नरेशकुमार रिछोली, नरेन्द्रकुमार नवातला, मनोहरसिंह जाजवा सहित पाटोदी, गिड़ा, सवाऊ पदमसिंह, बायतू एवं  बाटाडू शाखा के दर्जनों व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Thursday 19 January 2023

श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान व श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान की मानवीय पहल सर्दी के सितम में हर जरूरतमंद तक पहुंचे स्वेटर सरकारी

श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान व श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान की मानवीय पहल सर्दी के सितम में हर जरूरतमंद तक पहुंचे स्वेटर 
सरकारी विद्यालयों में बांटे स्वेटर तो छात्रों के खिले चेहरे
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
जसोल। सर्दी के सितम में श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान की और से विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के जरूरत मन्द परिवारों को सर्दी के सितम से बचने को लेकर 2500 स्वेटर का वितरण किया गया। मन्दिर संस्थान ने गुरुवार को तिलवाड़ा, सिणली, सिमलिया, वरिया, जोगीनाड़ी, भील बस्ती, असाड़ा, जागसा, अकदड़ा, बोरावास आदि गांवो में स्वेटर का वितरण किया गया। साथ ही श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोलधाम की ओर से उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया।  

जिससे बच्चों के चेहरे खिल गए। मन्दिर संस्थान की और से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलवाड़ा में185, राजकीय वरिष्ठ प्रवेशिका विद्यालय में बोरावास 133, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भील बस्ती में 40, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोगी नाड़ी में 52, राजकीय विद्यालय रामसीन में 176, बालिका विद्यालय रामसीन में168, राजकीय विद्यालय ढंढ में 154, राजकीय विद्यालय भीलो की ढाणी में 85, बालोतरा बालिका स्कूल में- 72, सांकरणा में 59, मनणावास में 31, बालोतरा वार्ड संख्या 17 में 28, मुकनदास रामेश्वर दास विद्यालय में 50, बालोतरा वार्ड संख्या 4 में 12  व बालोतरा शहर के वार्ड संख्या 9 में 50 स्वेटर का वितरण किया गया। संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कहा हर जरूरत मंद की सहायता करने को लेकर संस्थान समर्पित है। साथ ही संस्थान मानव सेवा के उद्देश्यों की संकल्पना के साथ कार्य कर रहा है। संस्थान द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों के तहत अभी तक सरकारी विद्यालयों में 1300 बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा चुके हैं। संस्थान समय-समय पर सामाजिक हित के इन कार्यों में अपनी भागीदारी निभा रहा है और आगे भी मानव सेवा के इन कार्यों में अग्रणी रहेगा। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जेतमालसिंह ने कहा कि मन्दिर संस्थान बच्चों की शिक्षा और उनके लिये जिस तरह से काम कर रही है वह काबिले तारीफ है। मन्दिर संस्थान में मानवता भरी है जिस कारण वे सभी की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। संस्थान की ओर रविवार को राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा व सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जसोल में 840 कम्बल प्रसुताओं के लिए वितरित किए गए । इस दौरान महंत गणेशपुरी जी वरिया मठ, महंत सेवानाथ जी भरड़कोट, महंत जलेशवर भारती जी सिमालिया मठ, मांगुसिंह, स्वरूपसिंह, सवाईसिंह, भगवतसिंह जागसा, कुँवर हरिश्चंद्रसिंह जसोल, पुंजराजसिंह वरिया, शोभसिंह, गणपतसिंह, रणवीरसिंह, जोगसिंह असाड़ा, जितेंद्रसिंह, जगदीशसिंह डंडाली, राजुसिंह, हड़मतसिंह, मोहनसिंह, नरपतसिंह, गुलाबसिंह, मगसिंह नौसर, गणपतसिंह सिमालिया, मोहनभाई पंजाबी, राजेश कौशल बालोतरा, सुमेरसिंह डाभड़, प्रवीणसिंह टापरा, देवीसिंह बुड़ीवाड़ा, सरपंच प्रतिनिधि सोहनसिंह तिलवाड़ा आदि मौजूद  रहे।

Saturday 14 January 2023

बाड़मेर के पचपदरा में देश का पहला आयोजन जहां 1000 बेटियाँ एक साथ पहुंची बाबुल की गलियों में


बाड़मेर के पचपदरा में देश का पहला आयोजन जहां 1000 बेटियाँ एक साथ पहुंची बाबुल की गलियों में
बेटियों की तीन से चार पीढियां भी पहुंची पचपदरा
यूके, आस्ट्रेलिया, दुबई, न्यूयार्क से भी बेटियां पहुंची पचपदरा

बंशीलाल चौधरी/दिव्य पंचायत

बालोतरा। पचपदरा में बेटियों की पहल पर देश का पहला एक अनूठा आयोजन हो रहा हैं,  जिसमे भारत सहित कई देशों से 1 हजार से अधिक बेटियां इन दिनों अपने पीहर पचपदरा आई हुई। इस अनूठे आयोजन में कई परिवारों की चार-चार पीढियां अपनी पुरानी गलियों को देखने पहुंची हैं। यह सब हुआ दो बहनों ममता तलेसरा और भावना ढेलडिय़ा की पहल से।

ममता मुंबई में रहती हैं और भावना इचलकरंजी में। ममता ने बताया कि पिछले साल अगस्त में वे कर्नाटक के होस्पेट में एक शादी में गई थीं। वहां दोनों बहनों की बातों-बातों में यह आइडिया आया और दोनो बहनो से वाट्सअप ग्रुप बना कर कुछ बहनों को जोड़ा और उसका लिंक शेयर किया। कुछ ही दिनों में ग्रुप में सैकड़ो बहिने देश-विदेश से अलग-अगल हिस्सों से जुड गई और सभी ने हमारी पहल को समर्थन देते हुए ऐसे आयोजन के लिए तैयार हो गये।

पचपदरा की बेटी भावना ढेलडिया ने बताया कि हमारी इस पहल की जानकारी पचपदरा के भाईयों को मिली तो उन्होने हमसे सम्पर्क किया कि आप ऐसा आयोजन करो, यहां की सारी व्यवस्थाएं हम कर देंगे। ऐसे संकल्प के चलते आज हम 1000 बेटियां एक साथ पचपदरा में इस अनूठे आयोजन की हिस्सा बन रही हैं।
इस अनूठे बेटियों केआयोजन में भारत  के विभिन्न शहरों के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, दुबई में रह रहीं पचपदरा की एक हजार से ज्यादा बेटियां शामिल हो रही है। इनमें बहुत सी तो ऐसी भी हैं, जो पिछले 20-30 बरसों से यहां नहीं आई थीं, बिजनेस के चलते पूरे परिवार ने ही पचपदरा से पलायन कर दिया वे बेटियां आज पचपदरा पहुंच कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

 देश-विदेश आई बेटियों से प्रतिक्रया ली तो बेटियों के चेहरे खिलखिला उठे, बेटियों ने बताया कि ऐसा आयोजन देश में पहली बार होने जा रहा हैं, कई बेटियों बताया कि हमे 30-40 वर्ष बाद हमारी साथ पढने वाली फें्रडस मिली हैं, हमारी पुरानी यादे ताजा हो रही हैं। गांव की गलियों की यादे लेकर हम एक बार फिर से पुराने दिनों में लौटे हैं। कईयों ने तो बताया कि वे  लम्बे अर्से तक नही मिलने से शक्ले तक भूल गये लेकिन अब फिर से मिलन हुआ हैं तो हमे बहुत खुशी हो रही हैं।
नाकोडा में निकली शोभा यात्रा, रिफाइनरी को भी देखा
बेटियों के इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैं। इस आयोजन में शरीक होने से लिए बेटियों की उम्र भी आड़े नही आ रही हैं, 20 वर्ष से लेकर 80 साल तक की बेटियां यहां पहुंची हैं। अहमदाबाद, केरला, चैनई, मुम्बई, मालेगांव सहित कई शहरों से बुजुर्ग बेटियां भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी हैं। शुक्रवार को नाकोड़ा में विशाल शोभायात्रा निकाली गई साथ ही निर्माणाधीन रिफाइनरी को भी देखा और माँ सांभरा माता का आशीर्वाद लिया।
बालोतरा से बंशीलाल चौधरी की रिपोर्ट

Tuesday 10 January 2023

पिछले चार साल से किसानों को क्लैम दिलाने के बजाय सत्ताधारी नुमाइंदे आरोप- प्रत्यारोप लगाने में मस्त - बेनीवाल


रालोपा ने फसल क्लैम को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर हजारों किसानों के साथ महापड़ाव डालने की दी चेतावनी
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बाड़मेर।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने किसानों के खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की क्लैम राशि बीमा क्लेम कंपनी द्वारा चंद पैसे व रूपये डालने पर कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के नुमाइंदे एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने में सत्ता के नशे में मद-मस्त हैं किसानों को क्लैम दिलाने के बजाय,असल में वास्तविकता यह है कि दोनों सरकारों के प्रतिनिधियों की बीमा कंपनी के साथ साँठगाँठ व पैरवी नहीं करना मुख्य कमजोरी रही हैं। बाड़मेर जिले के किसानों को पिछले चार साल से 2018, 2019, 2020, 2021 में अकाल पड़ने व सूखाग्रस्त घोषित करने पर भी बीमा कंपनी क्लैम नहीं दे रही हैं दोनों पार्टियों के सत्ताधारी नेता व नुमाइंदे हर साल बयानबाजी व एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर इतिश्री कर रहे हैं खुद की मंत्री रहते उत्तरदायित्व व जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं।
बीमा क्लैम कंपनी ने किसानों को जितनी प्रीमियम राशि भरी उसका दो प्रतिशत हिस्सा भी नहीं दे रही हैं सिर्फ पाँच पैसे, दो रूपये, तीन रूपये पांच रूपये, दस रूपये खातों में डाल रहे हैं आज के समय में छोटा बच्चा भी दस रूपये नहीं लेता है लेकिन बाड़मेर जिले के किसानों के साथ राज्य व केंद्र सरकार के संरक्षण व सत्ताधारी नेताओं की मिलीभगत से भद्दा मजाक व धोखा कर रहे हैं। किसानों, केन्द्र व राज्य सरकार ने बीमा राशि के लिए कुल प्रीमियम लगभग चार सौ बारह करोड़ रुपये भरे लेकिन पूरा अकाल पड़ने पर भी ग्यारह सौ करोड़ की जगह बीमा कंपनी प्रीमियम राशि में से सौ करोड़ रुपये डकार रही हैं सिर्फ तीन सौ ग्यारह करोड़ रुपये किसानों को दे रही हैं इससे बड़ा पारदर्शिता के रूप में घोटाला क्या हो सकता हैं। पिछले चार साल में बीमा कंपनियों ने लगभग कुल पाँच हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ हैं। किसानों को बीमा कंपनी किसानों को उचित क्लैम नहीं देती है बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट पर हजारों किसानों के साथ महापड़ाव डालेंगे।

Sunday 8 January 2023

कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा वाचन का शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा वाचन का शुभारंभ
हेमराज चौधरी/ दिव्य पंचायत                    
बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा वाचन का शुभारम्भ लोकपाल महेश दादानी के सानिध्य मे स्थानीय बेरियो के बास स्थित पुष्करणा ब्राह्मण समाज राधा कृष्ण मंदिर से श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा निकाली गई। जो शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई। कथा पंडाल पर पहुंची। कलश यात्रा में स्थानीय महिलाओं ने मंगल कलश सिर पर धारण कर मंगल गीत गाए व उमंग उल्लास से कथा पांडाल में पहुंची व वैदिक विधि विधान से श्रीमद् भागवत जी की पूजा अर्चना व मंगल आरती के साथ भागवताचार्य जगदीश पारिख (नोखा) ने श्रीमद् भागवत कथा का वाचन प्रारम्भ किया। जिसमे कथा के प्रथम दिन महाराज प् री शिक्त व धुंधुभी का वृत्तान्त सुनाया।
 संगीतमय भागवत कथा के शुभारम्भ में जगदीश पारिख के साथ पंडित मांगीलाल शर्मा व अशोक रामावत बीकानेर ने किया। वहीं कथा वाचन के दौरान प्रभु भजन ही श्रेष्ठ भक्ति का मार्ग है। मानव जीवन की सभी चिंनताओ को छोड़कर प्रभु चिंतन व भजन कीर्तन से मन को अपार शान्ति मिलती हैं। वहीं कथा वाचन के दौरान भागवत महात्म्य धुंधकारी की कथा गोकर्ष्ण कथा व मोक्ष प्राप्ति प्रशग पर प्ररवचन दिए।
 वहीं आरती व प्रसाद ओमप्रकाश गोड़ द्वारा किया गया। वहीं कथा के दौरान शान्ति देवी पूर्व पार्षद व निर्मला गोड़ ने व्यवस्था को लेकर योगदान दिया। वहीं कथा में मागी लाल गौर न्यायाधीश मुख्य अतिथि रहे। वहीं इन्द्र मनी रमेश जोशी बद्री प्रसाद प्यारे लाल भागीरथ जी सहित मोहल्ले के धर्मप्रेमी लोग उपस्थित रहे।

बजरी को लेकर हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व बालोतरा में महा आंदोलन इसी हफ्ते किया जाएगा: मायला

बजरी को लेकर हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व बालोतरा में महा आंदोलन इसी हफ्ते किया जाएगा - मायला
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया बजरी की दरें कम करने को लेकर पिछले ढाई माह से अधिक समय हो चुका है हम इस भ्रष्ट सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं की बजरी की दरें कम करें और बजरी माफिया ठेकेदार की गुंडागर्दी के खिलाफ प्रशासन कार्यवाही करें लेकिन प्रशासन और सरकार पूरी तरह से मौन है ना ही इनकी गुंडागर्दी के खिलाफ प्रशासन कोई कार्यवाही रहा  है और ना ही बजरी की दरें कम करने को लेकर सरकार बयान देना नहीं चाहती क्योंकि सरकार की बजरी ठेकेदार के साथ मिलीभगत है।
 जिससे सरकार को अवैध रूप से बजरी माफिया ठेकेदार हर महीने करोड़ों रुपए दे रहा है बजरी को लेकर अब बड़ा आंदोलन नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में इसी हफ्ते में आंदोलन किया जाएगा कल तक आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी.
युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओम काकड़ ने कहा बजरी माफियाओं के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले लगातार 84 दिनों से धरना और प्रदर्शन चल रहा है लेकिन सरकार की हठधर्मिता और प्रशासन की संवेदनहीनता के कारण कोई किसी तरह का समाधान नहीं होना इस सरकार की साफ-साफ नाकामी है और आगामी दिनों के अंदर बालोतरा बाड़मेर में बड़ी संख्या के अंदर महा आंदोलन छेड़ा जाएगा और इस सरकार को झुका कर बजरी ठेकेदार को बाड़मेर से भगाया जाएगा जिला हमारा नदी हमारी बजरी भी हमारी और हमारे लोगों को लूटना यह हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे सरकार समय रहते मान जाए वरना कानून व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.
इस दौरान बाबूराम सऊ , पर्वत पावडा कपूरडी,कैलाश बेनीवाल,रमन कड़वासरा, गेनाराम सिवकर , टिकू सेन , रामुराम लुमरोड , बाबूराम नवाद , जीवन गिरी जसोल , दलपत सिंह जालोर , भेराराम बेनीवाल , जगदीश चियाग , हरेंद्र सिंह जोधपुर, अशोक सिंह , राजकुमार सिंह, हेमंत जानियाना,महेश कुमार,मूलाराम , ओम धुंधवाल, आदि मौजूद रहे.

Saturday 7 January 2023

बाड़मेर का चर्चित कॉमेडियन निम्बाराम गिरफ्तार

बाड़मेर का चर्चित कॉमेडियन मारपीट के मामले में गिरफ्तार
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बाड़मेर। मारपीट करने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार  पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्द ेषानुसार श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री धर्मेन्द ्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के निकट 
सुपरविजन में सुरजभानसिंह उ.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 89  दिनांक 11.10.2022 धारा 143, 341, 323, 325, 382, 427, 308 भादसं पुलिस थाना बाखासर में मारपीट करने  के मामले में मुलजिम निम्बाराम को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई। 
घटना का विवरण:-  कानाराम जाति जाट निवासी डिण्डावा पुलिस थाना बाखासर ने थाना पर एक 
लिखित रिपोर्ट दी की मेरा पुत्र पा ेकरराम खारवी माता मेले स े वापस घर आ रहा था कि सरदह मदावा में 
मुलजिम निम्बाराम पुत्र भैराराम व धर्माराम पुत्र अचलाराम जातियान जाट निवासीयान र ंगवाली वाले एक कैम्पर गाड़ी में तीन अन्य व्यक्यियों क ें साथ आये व मेरे प ुत्र पोकरराम की गाड़ी क े आड़े फिरकर रूकवाकर पेाकरराम  पर जानलेवा हमला किया व गाड़ी क े षिषे व एक मोर्बाइ ल तोड़ दिया व उसक े पास से 4200 रूपये ले गय े  जिस पर प्रकरण दर्ज  कर अन्व ेषण षुरू किया गया। 
पुलिस कार्यवाही:- पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता स े लेत े हुए दिये गये निर्द ेषानुसार श्री 
स ुरजभानंिसह उ.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे गहन अन ुसंधान करत े 
हुए अभियुक्त निम्बाराम पुत्र भैराराम जाति जाट उम्र 34 साल निवासी र ंगवाली पुलिस थाना बाखासर हाल 
बलद ेव नगर बाड़मेर क े विरूद्व अपराध प्रमाणित पाये जान े पर अभियुक्त निम्बाराम को गिरफतार किया गया। 
प्रकरण में अन ुस ंधान जारी है। ष्
पुलिस टीमः- 
01. श्री सुरजभानसिंह उ.नि.प ु. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर
02. श्री रतनलाल हैड कानि. 771 पुलिस थाना बाखासर
03. श्री बाब ुलाल हैड कानि. 804 पुलिस थाना बाखासर
04. श्री महिपालसिंह हैड कानि. डीसीआरबी बाड़मेर
05. श्री रमेश कानि. 1453 आस ुचना अधिकारी पुलिस थाना बाखासर 
06. श्री रमेष कुमार कानि. 1562 पुलिस थाना बाखासर
07.  जगदीष कानि. 1193 पुलिस थाना बाखासर
08. भरोसीराम कानि. चालक 1171 पुलिस थाना बाखासर
09. ल दिन ेष कुमार कानि. 1747 पुलिस थाना बाखासर
10. श्री लक्ष्मणसिंह कानि. 1746 पुलिस थाना बाखासर 
11. श्री ओमप्रकाष कानि. डीसीआरबी बाड़मेर

Friday 6 January 2023

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने विधानसभा प्रतिपक्ष नेता कटारिया से की मुलाकात

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने विधानसभा प्रतिपक्ष नेता कटारिया से की मुलाकात
सम्मेद शिखर जी के फैसले पर प्रधानमंत्री का जताया आभार
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क 
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने जयपुर पहुँच कर राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता व वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया सहित प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुकालात की। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता व वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया से मुकालात कर चर्चा की।मुकालात के दौरान जानकारी मिली की जैनों के पावन तीर्थ सम्मेद शिखर जी को केन्द्र सरकार
द्वारा पर्यटन स्थल से हटाने का निर्णय लिया है।उसके लिए कटारिया ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार जताया।
बांठिया ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में जैन समाज सहित अनेको सस्थानो द्वारा इस फैसले के लिए हजारों की सँख्या में ज्ञापन सोपे गए थे।उन्होंने ने कहा कि संपूर्ण जैन समाज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय पर्यावरण वन व जलवायु मंत्री यादव का आभार व्यक्त करता है की जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर जी से संबंधित सभी भ्रांतियों का सुखद निराकरण हो गया है अब कोई आंदोलन की जरूरत नहीं होगी।बाठिया ने बताया कि केन्द्र सरकार ने पर्यटन, इको टूरिज्म गतिविधियों पर तत्काल रोक लगा दी है।बांठिया ने विधानसभा में प्रतिपक्ष
के नेता गुलाबचंद कटारिया का भी आभार व्यक्त किया।

सम्मेद शिखरजी को लेकर जैन समाज की संवेदनाओं का सम्मान करने के लिए मोदी सरकार का जताया आभार

सम्मेद शिखरजी को लेकर जैन समाज की संवेदनाओं का सम्मान करने के लिए मोदी सरकार का जताया आभार

जिला परिषद सदस्य एवं युवा भाजपा नेता नरपतराज मूंढ ने झारखंड में स्थित जैन समुदाय के प्रमुख धर्म स्थल सम्मेद शिखरजी को लेकर समाज की संवेदनाओं को देखते हुए सकारात्मक समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का व्यक्त किया आभार
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बाड़मेर। जिला परिषद सदस्य एवं युवा भाजपा नेता नरपतराज मूंढ ने झारखंड में स्थित जैन समुदाय के प्रमुख धर्म स्थल सम्मेद शिखरजी को लेकर जैन समाज की संवेदनाओं को देखते हुए सकारात्मक समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया है। युवा नेता नरपत राज मूंढ ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की नीति पर चल रही केंद्र की मोदी सरकार ने जैन समुदाय के पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर पर बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में सभी पर्यटन और इको टूरिज्म गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 
युवा भाजपा नेता नरपतराज मूंढ ने बताया कि केंद्र ने झारखंड की सोरेन सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सभी आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक यह अब पर्यटन क्षेत्र नहीं होगा। इससे पहले जैन समाज द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में देश भर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के साथ अपनी आवाज उठाई है। नरपतराज मूंढ ने जैन समाज की भावनाओं का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए फैसले पर खुशी जताते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड स्थित जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी की पवित्रता बनाए रखने के दृष्टिकोण से अवैध गतिविधियों को तुरंत प्रभाव से रोकने एवं इसे पर्यटन स्थल के रुप में विकसित न करने के लिए आदेश जारी किया है।
जैन समाज के तीर्थ स्थल की महत्वता को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री और पर्यावरण मंत्री का हार्दिक आभार एवं जैन समाज को शुभकामनाएं।

18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में पूनियो का तला का शिविर बना आकर्षण का केंद्र

18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में पूनियो का तला का शिविर बना आकर्षण का केंद्र
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
पाली। रोहट पाली में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में राउमावि पूनियों का तला का शिविर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सेवा, स्वावलंबन, समर्पण, संस्कार, सृजनशीलता का प्रतीक भारत स्काउट गाइड संगठन के तत्वावधान में आयोजित हो रही जंबूरी में संपूर्ण भारत के चयनित 35000 स्काउट गाइड सहभागिता कर रहे हैं साथ विश्व के दस अन्य देशों से भी स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं जिनके लिए 4000 टेंट शिविर लगाए गए हैं जिसमें रहते हुए स्काउट गाइड शिविर साज सज्जा, पायनियरिंग, कैंप क्राफ्ट, मुख्य द्वार, बांउट्री वाॅल, पारंपरिक प्रदर्शनी, सिर्फ लकड़ी और रस्सी से निर्मित विभिन्न प्रकार के गैजट्स, पिट्स, ले आउट्स, हस्तशिल्प कौशल के द्वारा अपने शिविर को सजा रहे है। इस कड़ी राउमावि पूनियो का शिविर राजस्थानी पारंपरिक गुडाळ , हस्तकला कला, झूला, ऊंट श्रृंगार प्रदर्शनी, बालू रेत के महल, मांडणों के चलते पूरी जंबूरी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है व्याख्याता संतोष कुमार गोदारा के नेतृत्व नौ सदस्यीय दल द्वारा बहुत ही बेहतरीन ढंग से शिविर को सजाया गया।
 जिनके निरीक्षण के लिए शासन सचिव जोगाराम जांगिड़, राज्य सचिव स्काउट पी सी जैन, राज्य आयुक्त स्काउट पूर्णसिह शेखावत , मोहम्मद युसूफ एल टी साउथ ईस्टर्न रेलवे, हरप्रितसिह एसओजी पंजाब, एआर अंतूले एएसओसी महाराष्ट्र सहित हजारों लोग शुक्रवार को पहुंचे। इस जंबूरी का शुभारंभ चार जनवरी को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के द्वारा किया और दस जनवरी तक विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं यथा कैंप क्राफ्ट, एडवेंचर, फन एक्टिविटी, स्किल टेस्ट, कैंप फायर, कलर पार्टी, परेड ड्रिल, बैंड पार्टी, स्किल ओ रामा, फूड प्लाजा, प्रदर्शनी, झांकी प्रदर्शन आयोजन किया जाएगा। इसमें बाड़मेर जिले  से कमलसिंह रानीगांव के नेतृत्व में स्काउट विंग में बतीस और गाइड विंग में दस यूनिट भाग ले रही है।
 प्रत्येक यूनिट में यूनीट लीडर के नेतृत्व में नौ स्काउट या गाइड भाग ले रहे हैं सीओ बाड़मेर योगेन्द्र सिंह राठौड़ और गतिविधि प्रभारी डूंगराराम जाखड़ और गीता माली के निर्देशन सभी दल बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं

आचार्य महाश्रमण ने धवल सेना के साथ माजीसा के किए दर्शन

आचार्य महाश्रमण ने धवल सेना के साथ माजीसा के किए दर्शन 
10 वर्षो के बाद फिर से जसोलधाम हुआ गौरवान्वित
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
जसोल- तेरापंथ धर्मसंघ के अनुशास्ता, युगप्रधान आचार्य महाश्रमण ने शुक्रवार को जसोलधाम में जगतजननी मॉ माजीसा के दर्शन किए। आचार्य महाश्रमण जसोल नगर में प्रवेश के साथ ही अपनी धवल सेना के साथ सबसे पहले श्री राणी भटियाणी मन्दिर पहुंचे। जंहा संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने आचार्य महाश्रमण जी का भावभीना स्वागत किया। जसोलधाम में आचार्य व संतों के स्वागत में सैलाब सड़कों पर उमडा देखने को मिला। 
शहर की सड़कों और गलियों में श्रद्धा, आस्था और उत्साह दिखाई दिया। रावल किशनसिंह जसोल ने कहा कि भौतिकवाद के युग में भी जैन संतों के द्वारा की जाने वाली कठोर तपस्या ओर त्याग से मानव मात्र को प्ररेणा देती है। इससे नई पीढ़ी को सत्य के मार्ग पर चलकर जीवन को प्रकाशमान करने का संदेश मिलता है।
 10 वर्ष पूर्व जसोल में आप श्री के द्वारा किए चातुर्मास से जसोल नगरी धन्य हुई थी। एक बार फिर आप का जसोल में पधारना हुआ हैं। जसोल में पधारने पर आपका स्वागत करता हूं व समस्त जसोल ग्रामवासियों की तरफ से भविष्य के चातुर्मास जसोल में करने का अनुग्रह करता हुं।आचार्य महाश्रमण जी व धवल सेना के द्वारा माजीसा के दर्शन करने के पश्चात उनके साथ कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह ग्राम की गलियों के रास्ते होते हुए पैदल तेरापंथ भवन पहुंचे। इस अवसर पर गुलाबसिंह डंडाली, मांगुसिंह जागसा,फतेहसिंह जसोल शोभसिंह,गणपतसिंह असाड़ा, गणपतसिंह सिमालिया,मोहनभाई पंजाबी,संस्थान मैनेजर जेठुसिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

dp