Tuesday 19 December 2023

बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी का बालोतरा में स्वागत

बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी का बालोतरा में स्वागत
Divya panchayat
बालोतरा।
बाड़मेर की विधायक प्रियंका चौधरी के जयपुर से बालोतरा आगमन पर वीर तेजाजी छात्रावास में स्वागत किया गया। छात्रावास में आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रियंका चौधरी ने कहा कि बाड़मेर की 36 कौम की जनता ने एकजुटता दिखाते हुए आपकीं बहिन और बेटी को विजयी बनाकर भेजा इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि एक भाई ने नही पूरी बाड़मेर की जनता ने बहिन का मायरा भरा है। इस दौरान जाट समाज के लोगो ने प्रियंका का स्वागत किया।
 
दुदवा व खट्टू में किया स्वागत
वही बालोतरा से बाड़मेर जाते वक्त दुदवा व खट्टू टांकली पर स्थित सारण मार्केट में कुम्भाराम सारण सहित कई लोगो ने चुनरी ओढ़ाकर कर स्वागत किया
वीर तेजाजी छात्रावास में चौधरी का स्वागत करते छात्र। 

Sunday 17 December 2023

क्षेत्रवासियों के प्रेम, सौहार्द व माँ रूपादे जी के प्रति भक्तों की आस्था ने मन को मोहा- रावल किशनसिंह

क्षेत्रवासियों के प्रेम, सौहार्द व माँ रूपादे जी के प्रति भक्तों की आस्था ने मन को मोहा- रावल किशनसिंह
माँ रूपादे मन्दिर के छठे वार्षिक पाटोत्सव में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
तिलवाड़ा । श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान (तिलवाड़ा) की ओर से पालियाधाम स्थित संत शिरोमणि श्री राणी रूपादे जी मन्दिर के छठे वार्षिक पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री श्री 1008 श्री पारसराम जी महाराज जेतेश्वर धाम (सिणधरी) व श्री श्री 1008 श्री भरतगिरि जी महाराज नागाजी का धुणा (बालोतरा) के पावन सानिध्य व संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल के मार्गदर्शन में छठे वार्षिक पाटोत्सव कार्यक्रम के तहत रात्रि जागरण, ध्वजपूजन, ध्वजारोहण व महाप्रसादी का आयोजन किया गया। वैदाचार्य श्री दीपक भट्ट, श्री नीतेश त्रिपाठी व पंडित श्री मनोहरलाल अवस्थी द्वारा गणपति पूजन, श्रीशुक्त, पुरुशुक्त, रुद्र्शुक्त, दुर्गासप्तशती पाठ, पंचांग पीठ पूजन, कलश पूजन, नवग्रह पूजन, सोड़समात्रिका पूजन, सप्तघृतमात्रिका पूजन, प्रधान देवी श्री राणी रूपादे जी का पूजन व हवन के साथ ध्वजपूजन किया गया। उसके बाद श्री रावल मल्लीनाथजी व उनकी राणी संत शिरोमणि श्री राणी रूपादे जी के समस्त भक्तों की ओर से मन्दिर शिखर पर गाजे बाजे के साथ छतिशी कौम की उपस्थिति में संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। इस दौरान जयकारों से मन्दिर परिसर गुंजायमान हुआ। संस्थान प्रबंधन कमेटी सचिव सुमेरसिंह वरिया ने बताया कि पालियाधाम में संत शिरोमणि माँ श्री राणी रूपादे जी मन्दिर (पालियाधाम) के छठे वार्षिक पाटोत्सव कार्यक्रम को लेकर संस्थान की ओर से रंग बिरंगी रोशनी व फूलों से मन्दिर प्रांगण में आकर्षक सजावट की गई। साथ ही मन्दिर में विराजित माँ रूपादे जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। श्री राणी रूपादे मंदिर के छठे वार्षिक पाटोत्सव की पूर्व संध्या पर शतचंडी हवन व दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ भजन संध्या का अयोजन हुआ। जागरण में स्थानीय भजन गायकों तेजाराम, हेमाराम, समर्थाराम द्वारा सुमधुर वाणी में रावल श्री मल्लीनाथ जी की शौर्य गाथाऍं, श्री रूपादे जी की वेल, मालदे जी की महिमा, श्री राणीसा भटियाणीसा के भजन आदि की समधुर वाणी में प्रस्तुतियां दी गई। श्री पारसराम जी महाराज (सिणधरी) ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा का अधिक महत्व है। हम समाज में बालिकाओं को आगे लाकर शिक्षित करें। तथा धर्म के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि संस्कार व संयम रूपी पूंजी से जीवन को आगे बढ़ाने की दिशा मिलती है। सनातन धर्म हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए है। हमें इसका संरक्षण करना है। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम धारणा के साथ मुख्य लक्ष्य सामाजिक, आर्थिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ समाज का विकास करना था ताकि देश और दुनिया एक ही समय में प्रगति कर सकें। 




कार्यक्रम में श्री भरतगिरी जी महाराज (बालोतरा) ने कहा कि व्यक्तिगत जीवन में आगे बढ़ने और भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने के लिए प्रत्येक हिंदू को सनातन धर्म के सिद्धांतों को पूरी तरह से अपनाना होगा। वेदों, उपनिषेदों और गीता से सभी वैज्ञानिक प्रबंधन और जीवन कौशल का अध्ययन करना होगा और एकजुट हिंदू के रूप में समाज में आगे बढ़ना और काम करना होगा। संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कहा कि पालियाधाम का नजारा मन को मोहित करने वाला है। ये स्थानीय क्षेत्रवासियों के प्रेम सौहार्द एवं माँ रूपादे जी के प्रति समस्त भक्तों की आस्था तथा माँ की असीम कृपा से ही संभव हुआ है। 

यंहा प्रमुख सन्त महात्माओं का आगमन हुआ है। कुछ दिनों पूर्व ही जगतगुरु शंकराचार्य श्री नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज सुमेरूपीठ (काशी) ने पालिया धाम पधारकर मंदिर को निहारा था। उन्होंने कहा कि मनुष्य ईश्वर पर सच्ची श्रद्धा रखें तो नियति और ईमानदारी से सारे कार्य सिद्ध कर सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के दौर में श्री राणी रूपादे जी के भजनों में बताये गए उपदेश और सत्य के मार्ग पर चलने से मनुष्य के सर्व कार्य सिद्ध होते हैं। श्री राणी रूपादे जी का मन्दिर पालियाधाम (तिलवाड़ा) छत्तीशी कौम की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन लाभ लेते हैं तथा उनकी सम्पूर्ण मनोकामनाएँ माँ रूपादे जी पुरी करती है। कार्यक्रम में राव किशनसिंह मेवानगर व राव योगेश सुंदेशा ने रावल मल्लीनाथ जी, श्री राणी रूपादेजी व श्री जगमाल जी उत्पति व वंश पर प्रकाश डालते हुए संक्षिप्त में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान महाप्रसादी के लाभार्थी श्री मल्लीनाथ ट्रावेल्स (बालोतरा) भगवानसिंह जागसा व भभूतसिंह नोसर को संस्थान द्वारा स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित किया गया।
यह रहे मौजूद 
इस शुभ अवसर पर पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, संस्थान समिति सदस्य गुलाबसिंह डंडाली, मोहनसिंह बुड़ीवाडा, हडवंतसिंह नोसर, प्रवीणसिंह, भीमसिंह टापरा, विक्रमसिंह, शम्भूसिंह, गणपतसिंह असाड़ा, मांगुसिंह जागसा व सूरजभानसिंह दाखा, गणपतसिंह सिमालिया, ठा. गजेन्द्रसिंह जसोल, ऊदयसिंह डंडाली, दीपसिंह, स्वरूपसिंह, लाखसिंह, भगवानसिंह, मनोहरसिंह जागसा, शोभसिंह, भूपतसिंह, जोगसिंह, प्रेमसिंह, सुरेन्द्रसिंह असाड़ा, मनोहरसिंह टापरा, हेमसिंह, देवीसिंह, भगवतसिंह बुड़ीवाडा, गुमानसिंह मेवानगर, जालमसिंह, पिंटूसिंह नोसर, जेतमालसिंह राठौड़ आवासन मण्डल, सुजाराम सुन्देशा, अमराराम माली, मोहनभाई पंजाबी, राजेश भाई कौशल बालोतरा, देवाराम, गणपतलाल माली जसोल व मालाणी क्षेत्र के प्रबूद्धजनों सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Friday 15 December 2023

घर में सो रहे सदस्यों के कमरों की कुंडी बंद कर दिया चोरी की वारदात को अंजाम 22 तोला सोने के जेवरात, 3.5 लाख की नकदी पार

गांव में चोरों का धावा, चाचा के घर सहित तीन ढाणियों में चोरी घर में सो रहे सदस्यों के कमरों की कुंडी बंद कर दिया चोरी की वारदात को अंजाम 22 तोला सोने के जेवरात, 3.5 लाख की नकदी पार एक्सप्रेस हाईवे से नीचे उतर की घरों में घुसे, मोटर साईकिल से आए थे अज्ञात चोर divya panchayat बालोतरा। पचपदरा थाना क्षेत्र की जानियाना ग्राम पंचायत के मूलजी की ढाणी व घडोई नाडी गांव की सरहद में गुरूवार देर रात को अज्ञात चोरों ने तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रूपये की नकदी और सोने चांदी के जेरवरात चुरा लिए गये। सर्द रात में घरों में घुसे चोरों को किसी ने भी नही देखा सबसे बडी बात यह रही की चोरों ने घर में घुसने के बाद सबसे पहले परिवार के सदस्यों के सोने वाले कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी ताकि सचेत होने पर भी विरोध नही कर सके और चोर आसानी से अपने काम को अंजाम दे गये। एक के बाद एक करते हुए तीन घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। सूचना पर पचपदरा थानाधिकारी लेखराज सिहाग मय टीम मौके पर पहुंचे और तीनों घरो में हुई चोरी की वारदातों को लेकर साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ घटना के संबंध में जानकारी लेकर मौका रिपोर्ट तैयार की वहीं बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और चोरों के फुट प्रिंट लिए। divya panchayat
इनके यहां हुई चोरी की घटना पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार चोरों में घडोईनाडी निवासी ठाकराराम मंूढ, रेखाराम मूंढ और अन्नाराम काकड के यहां चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 22 तोला सोने के जेवरात जिसमे तिमणिया, कानों के लूंग,नाक का कांटा, माथे का बोर, रखडी सेट, पैरों की पाईजेब सहित कई आईटम चुरा कर ले गए साथ ही तीनों घरों में 3.5 लाख रूपये की नकदी भी चुरा कर ले गए। तीनों की रिपोर्ट आधार पर पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है।
भारतमाला से आए थे चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे से आए और हाईवे से सटे घरों में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चोरी की हुई संदूकों को हाईवे पर लेकर आए और किनारे पर खंगाल कर कीमती सामान लेकर गए और कपडे और कागजात वहीं पर फैंक कर भाग गए। divya panchayat
एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य तीन घरों में चोरी की वारदातो पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से तत्काल एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और चोरों के फुट प्रिंट सहित अन्य साक्ष्य जुटा कर अनुसंधान शुरू किया।
गांव में मचा हडकम्प भारतमाला प्रोजेक्ट से सटे गांव और घरों में निवास कर रहे लोगों में चोरी की वारदात के बाद भय का माहौल हैं, लोगो का कहना हैं कि चोरी की घटना के साथ चोर दूसरी घटनाओं को भी अंजाम दे सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे पर नियमित पैट्रोलिंग होने से साथ कैमरे भी लगाए जाने चाहिए ताकि कोई भी अनजान शख्स हाईवे से सीधे नीचे उतर कर गांवों में घुसे तो उनकी पहचान करनी चाहिए।

Sunday 10 December 2023

नया बस स्टैंड रोड पर पसरा अंधेरा, रोड़ लाईटे पडी खराब कोई समाधान नही

नया बस स्टैंड रोड पर पसरा अंधेरा, रोड़ लाईटे पडी खराब कोई समाधान नही
बालोतरा। शहर के नया बस स्टैंड रोड़ की रोड़ लाईटे पिछले लम्बे समय से खराब पड़ी है। रोड़ लाईटें खराब होने से राहगिरों के साथ-साथ शाम के समय घूमने आने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। नया बस स्टैंड और एलआईसी रोड की स्ट्रीट लाईट खराब होने से आमजन परेशान हैं लेकिन नगर परिषद की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं। बस स्टैंड पर देर रात तक बसों के आवागमन के साथ-साथ लोगों की आवाजाही रहती हैं, लेकिन लाईटे खराब होने से अंधेरे से परेशान होना पड रहा हैं, साथ रोड पर स्थिज दुकानदान भी अंधेरे के चलते परेशान नजर आ रहे हैं। एलआईसी रोड एक महत्वपूर्ण रोड होने से प्रशासन को समय रहते व्यवस्थाएं सुधारनी चाहिए ताकि आमजन को परेशानियों का सामना नही करना पड़े।
अंधेरे में चोर उठाते हैं फायदा रोड लाईट नही होने से चोर भी सक्रीय हो जाते हैं, दुकानों के आगे खडी साईकिल, मोटरसाईकिल को पार कर ले जाते हैं, यहां दुकानों के आगे कई बार चोरी की वारदाते भी हो चुकी हैं। चोर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग जाते हैं। ्रइनका कहना हैं- रोड़ लाईटे खराब होने से सूरज ढलते ही अंधेरा छा जाता हैं, लोग सडक़ पर चलने से कतराते है। हमे दुकान के बाहर भी अंधेरे से परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। हरीसिंह, दुकान संचालक नया बस स्टैंड रोड

सुखदेवसिंह गोगामेड़ी को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

सुखदेवसिंह गोगामेड़ी को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि बालोतरा। वीर दुर्गादास छात्रावास में सुखदेवसिंह गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि दी गई। गोगामेडी की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान चंदनसिंह चांदेसरा, प्रदेश सचिव नरपतसिंह उमरलाई, शम्भुसिंह पिण्डारण, आसूसिंह सिणली, हरिसिंह वेदरलाई, अमरसिंह पाटोदी, अधिवक्ता जोगेंद्रसिंह सोढा, अधिवक्ता करणसिंह चारण, राणसिंह टापरा, जीवराज सिंह दाखा, चन्द्रसिंह उमरलाई, प्रवीणसिंह टापरा, प्रेमसिंह फलसुंड, अर्जुनसिंह गुड़ानाल, रविंद्रसिंह होटलु, कल्याणसिंह सिणली, नरपतसिंह मेकरना, श्रवणसिंह पटाऊ आदि मौजूद रहे। फोटो- 4

नन्हे बच्चों को पिलाई पोलियों की दवा

नन्हे बच्चों को पिलाई पोलियों की दवा
बालोतरा। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला राजकीय नाहटा हॉस्पिटल में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रीक रीजनल कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश बांठिया एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष कैलाश गर्ग ने भी नन्हें नन्हें बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई। क्लब अध्यक्ष कैलाश गर्ग ने बताया कि जि़ला राजकीय नाहटा हॉस्पिटल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस गहलोत से वार्ता कर पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान में सहयोग का विश्वास व्यक्त किया एवम गत 25 वर्षो में पल्स पोलियों आभियान में सहयोग की जानकारी देते हुए भविष्य में भी पुर्ण भूमिका निभाने की बात कही।

सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र और हिंदू संस्कृति: जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती संस्कारों व संस्कृति के प्रभाव से सनातन टिका हुआ- जगतगुरु शंकराचार्य

सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र और हिंदू संस्कृति: जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती संस्कारों व संस्कृति के प्रभाव से सनातन टिका हुआ- जगतगुरु शंकराचार्य
बालोतरा। भारत की प्रतिभाएं आज विश्व का संचालन कर रही है। हमारी प्रतिभाओं की बदौलत आज विश्व के देश आगे बढ़ रहे है। आज हमे विश्व पटल पर मानवता की बात करनी है। क्योंकि चीन व अमेरिका अशांति का पाठ पढ़ा रहे है। भारत वो देश है जो अपने आध्यात्म के बूते दुनिया में आतंकवाद को मिटाने के लिए प्रयासरत है। ये बात जगतगुरु शंकराचार्य श्री नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज सुमेरूपीठ (काशी) ने जसोलधाम में आयोजित किए गए आर्शीवचन कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र और हिंदू संस्कृति है। भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है। आज हम ही क्या, सारी दुनिया कह रही है कि भारत होने वाली महाशक्ति है। सनातन धर्म – वेदों, उपनिषदों, पुराणों, रामायण, महाभारत और भगवदगीता जैसे धार्मिक ग्रंथों के माध्यम से जीवन को उचित एवं सही तरीके से जीने का मार्ग प्रशस्त करता है। सनातन धर्म हमारी जीवन शैली है या दूसरे शब्दों में कहें तो सनातन धर्म हमें जीने का सही मार्ग दिखाता है – वह मार्ग जो कि सनातन या हिन्दू दर्शन तथा ज्ञान, जो कि हजारों वर्षों में विकसित हुआ है, उस पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि हमें नफरत के जहर को रोकना पड़ेगा है। आजादी हमारे असंख्य बहादुर जवानों की शहादत व सामाजिक समरसता से मिली है। पिछले कुछ वर्षों में देश में बदलाव हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। अब हमें हिन्दूत्व कब सुरक्षित रहेगा, बहन बेटियां व हमारी माताएं कब सुरक्षित होगी, धर्मांतरण कब खत्म होगा, मंदिरों का सरकारी करण कब खत्म होगा इन सभी बातों कर चिंतन मनन कर कार्य करने की महत्ती आवश्यकता है। हिन्दू समाज की एकता में ऊर्जा और शक्ति आएगी तो समरसता का भाव जागृत होगा। हमें अपने प्राचीनतम इतिहास को पढऩे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संस्कारों व संस्कृति के प्रभाव से सनातन टिका हुआ है। भारत दुनिया में एकता और समरसता का पाठ अपनी वैदिक संस्कृति से पढ़ा रहा है, ठीक उसके विपरीत हमें पीड़ा होती है कि आज हम भौतिकवाद के चिंतन में डूबे हुए है। टेलीविजन पर मर्यादा को तार-तार किया जा रहा है। सनातन धर्म के पतन करने के प्रयास किए जा रहे है। और समाज इस ओर आगे बढ़ रहा है। हम संस्कारो को खोकर चरित्र विहीन हो रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में स्वर्ण व दलितों के मध्यम राजनेताओं ने खाई को खड़ा किया है। भाई-भाई के बीच मे लड़ाई है। जाति व धर्म के नाम पर बांटने का काम किया जा रहा है। हमें अपनी नई पीढ़ी को सनातन के मान बिंदुओं के प्रति जोडऩा है। दुनिया भारत की ओर देख रही है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में आज दुनिया भारत के पीछे है। जब व्यक्ति का मार्ग ही बदल जाता है तो वो धीरे धीरे पतन की ओर आगे बढ़ता है। कोई राष्ट्र सरकार के नही होने से मिटता है। सनातन धर्म कमजोर होगा तो भारत कमजोर होगा। आज हमें सनातन धर्म को मजबूत करना है। हमारा जन्म और जीवन श्रृष्टि के संचालन के लिए हुआ है। केवल परिवार चलाने के लिए नही हुआ। कार्यक्रम के अंत मे उन्होंने कहा कि हम दुनिया की पहचान करने में जुटे है हमे स्वयं को खोजना तथा अपनी पहचान करनी है। श्रद्धा से मनुष्य किसी को भी जीत सकता है। श्रद्धा हर सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। सनातन धर्म में इन तत्वों का अध्ययन किया जाता है। इसीलिए सनातन धर्म संसार का सर्वश्रेष्ठ धर्म है। इसी श्रद्धा के कारण गुरु प्राप्त हो जाता है, जो अपने शिष्य को अध्यात्म का पाठ पढ़ाकर उसे महान बना देता है। भक्त और भगवान का संबंध आध्यात्मिक धरातल पर होता है।
सनातन के कार्यो में रावल किशनसिंह के साथ जुडऩे का आह्वान तीन दिवसीय मारवाड़ धार्मिक यात्रा पर पधारे जगतगुरु शंकराचार्य श्री नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल पिछले कुछ वर्षों में मारवाड़ व मालाणी क्षेत्र में धार्मिक संस्थानों के माध्यम से सनातन व सामाजिक समरसता के कार्यों के माध्यम से सनातन धर्म उत्थान के कार्य कर रहे है। मालाणी क्षेत्र के सभी प्रबुद्धजनों से आह्वान करता हूं की आप सभी रावल साहब के साथ जुड़ सनातन संस्कृति व समरसता के कार्यो को ओर गति व बल दे। 22 जनवरी का दिन बनेगा ऐतिहासिक जगतगुरु शंकराचार्य श्री नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि करोड़ो लोगो की आस्था का प्रखर बिंदु भगवान राम की अयोध्या में 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होगा। उस दिन रामलला विराजमान हो रहे है। कई पीढिय़ों ने बलिदान दिया है। और आज हम सौभाग्यशाली है कि हम अपने प्रभु को उसमे विराजित होते देखेंगे। ये उन अच्छे कर्मों का परिणाम है, जिसका लाभ हमें अपने जीवनकाल में पूरा करने का अवसर मिल रहा है। बालोतरा जिले का सनातन परंपरा से हुआ उद्घाटन श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कहा कि जगतगुरु का बालोतरा पधारना हुआ है। हाल ही में बालोतरा नया जिला बना है। आपके आगमन से इस जिले का सनातन परंपरा से उद्घाटन हुआ है। आपके द्वारा हिंदुत्व व हिन्दुराष्ट्र की घोषणा का मार्ग प्रशस्त किया गया। निश्चित ही हम आपकी परंपराओं व मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहे है। आप श्री के द्वारा संस्कृति व सनातन का जो मार्गदर्शन किया गया वो हम सब को जीवन की प्रेरणा देता है। ये रहे मौजूद आशीर्वचन कार्यक्रम में बृजभूषण महाराज काशी, कथावाचक प्रमोद शास्त्री महाराज, संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्रसिंह जसोल, गुलाबसिंह डंडाली, सुरजभानसिंह दाखा, सीईटीपी बालोतरा अध्यक्ष रूपचंद सालेचा, लघुउद्योग मंडल अध्यक्ष जसवंत गोगड़, सुरंगीलाल सालेचा, देवाराम माली, नारायण पालीवाल, अशोक प्रजापत, जेतमालसिंह राठौड़, सिद्दार्थ माहेश्वरी, नरेंद्र गोलेच्छा, राजेंद्र प्रजापत, जोगसिंह, उत्तमसिंह असाड़ा, जितेंद्रसिंह, जगदीशसिंह डंडाली, ओमप्रकाश जाट दुदुवा सहित सैकड़ों सनातन धर्मप्रेमीगण मौजूद रहे।

जसोलधाम में पाटोत्सव पर मन्दिर शिखर पर हुआ ध्वजारोहण राष्ट्र के सुख-समृद्वि की कामना को लेकर दी गई आहुतियां

जसोलधाम में पाटोत्सव पर मन्दिर शिखर पर हुआ ध्वजारोहण राष्ट्र के सुख-समृद्वि की कामना को लेकर दी गई आहुतियां
जसोल- श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान (जसोलधाम) की ओर से श्री सवाईसिंह जी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा, श्री खेतलाजी व श्री भेरूजी के द्वितीय पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जगतगुरु शंकराचार्य श्री नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज सुमेरूपीठ (काशी), श्री बृजभूषण जी महाराज काशी के पावन सानिध्य में किया गया। पाटोत्सव के शुभ अवसर पर अभिजित मुहूर्त में पारंपरिक रीति-रिवाज से वेदपाठी आचार्यों, पंडितों व ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वजपूजन व मन्दिर शिखर पर गाजे बाजे के साथ जसोलधाम के समस्त भक्तों की ओर से संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद मन्दिर में विराजित सभी श्री देव प्रतिमाओ की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर महाआरती उतारी गई। ओर महाप्रसादी का भोग लगाया गया। साथ ही संस्थान की ओर से राष्ट्र के सुख-समृद्वि की मंगल कामना को लेकर हवन में आहुतियां दी गई। तथा शुभ मुहूर्त में कन्या पूजन व कन्या भोजन का आयोजन किया गया। वहीं पाटोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में रंग-बिरंगी रोशनी व फूल मालाओं से सजावट की गई। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कहा कि श्री राणीसा भटियाणीसा के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र जसोलधाम जंहा प्रतिवर्ष लाखों भक्त पहुंच अपनी मुराद माँ के समक्ष रखते है और माँ सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करती है। संस्थान द्वारा जसोलधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखता है। इससे पूर्व रात्रि में मन्दिर प्रांगण में भजन संध्या, हवन पूजन व सभी मंदिरों में राती जोगा लगाकर जोते रखी गई। कन्यापूजन आचार्य श्री तोयराज उपाध्याय, वैदाचार्य नितेश त्रिपाठी, दीपक भट्ट, पंडित मनोहरलाल अवस्थी द्वारा नौ कन्याओं एवम् बटुक भैरव स्त्रोतम का पाठ कर पूजन किया गया। तथा हवनकुंड में श्रीशुक्त, श्रीपुरुषुक्त, श्रीरुद्रशुक्त का हवन कर आहुतियां दी गई। इस दौरान संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चन्द्रसिंह जसोल, मांगूसिंह जागसा, सूरजभानसिंह दाखा, गुलाबसिंह डंडाली व प्रवीणसिंह टापरा, गुमानसिंह मेवानगर, मनोहरसिंह, जोगसिंह असाड़ा, जेतमालसिंह राठौड़ आवासन मण्डल, केवलचंद माली, मुल्तानमल, गणपतलाल माली जसोल, राजेश भाई कौशल बालोतरा सहित जसोलधाम के अनन्य भक्तगण मौजूद रहे।

कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में पैसे का ढेर लगा':भाजपा बालोतरा

कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में पैसे का ढेर लगा: भाजपा बालोतरा
बालोतरा।स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने करोड़ों रुपए काले धन के रूप में जमा कर बैठे कांग्रेस सांसद धीरज साहू का पुतला फूंका।भाजपा महामंत्री अमराराम सुंदेशा ने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल जमकर भ्रष्टाचार किया है। उन्हें सिर्फ पैसे से मोहब्बत है। झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के आवास पर मिले करोड़ों रुपए इस बात का प्रमाण है कि किस तरह कांग्रेस जनता के पैसे की केवल लूट खसोट की दुकान है।वरिष्ठ नेता पारसमल भंडारी ने कहा कि इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के अन्य नेताओं ने किस तरह से देश की जनता को लूटा होगा। यही वजह है कि जब देश की एजेंसी करवाई करती है तो कांग्रेस इसका विरोध करती है। भाजपा नगर अध्यक्ष कांतिलाल हुंडिया ने कहा अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी कहा था यह सांसद हमेशा राहुल गांधी के इर्द गिर्द देखे जाते हैं। यही हालत पिछले 5 सालों में कांग्रेस के नेताओं की राजस्थान में रही है। अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा भी है कि अशोक गहलोत ने अपने कृत्य को आलाकमान से छिपाया है। इनकी हार का बड़ा कारण भी यही है। गोविंद सिंह राजपुरोहित ने कहा कि सीएम गहलोत भाजपा पर मुख्यमंत्री चयन पर देरी का आरोप लगाते है लेकिन क्या वे लीडर ऑफ अपोजिशन का फैसला अभी तक कर पाए है।कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और उनके भरष्ट सांसद के खिलाफ नारेबाजी की तथा पुतला फूंका ।भाजपा जिला मिडिया प्रमुख कमलेश ढेलडिया ने बताया कि इस दौरान हनुमान पालीवाल,वासुदेव अग्रवाल,हितेश पटेल,खेताराम प्रजापत,राजेश पुरी,रमेश वैष्णव,धीरज चंदेल,गौतम जीनगर,जनक माली,दिनेश सुन्देशा,किशोर जीनगर,लूणाराम माली,प्रवीण खत्री,केवलचंद मेघवाल,बजरंग गौड़ आदि कार्यकर्ता मौजुद थे।

बाड़मेर में मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभायेंगे – राठौड़

बाड़मेर में मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभायेंगे – राठौड़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव से सत्ता में हुए बदलाव पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं कांग्रेस नेता आजाद सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह हम सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे। उन्होंने बताया कि जनता का फ़ैसला स्वीकार करते हुए आने वाले पाँच साल के लिये बाड़मेर ज़िले में एक रचनात्मक और आक्रामक विपक्ष की भूमिका निभायेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष सशक्त हो तो सरकार पर दबाव बनाकर कोई भी जनहित का कार्य करवाया जा सकता है। कांग्रेस को राज्य में भले ही कम सीटें मिली है, लेकिन पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है। हमारे कार्यकर्ताओं का हौसला कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। देशवासियों का विश्वास कांग्रेस को मिलता रहा है। यह अलग बात है कि अभी अलग तरह का राजनीतिक वातावरण बन गया है। परंतु इससे कांग्रेस कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं है। हमारे कार्यकर्ताओं के साथ राजनीतिक द्वेष भाव से सरकार और प्रशासन को काम नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही युवा साथियों और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई जाएगी। उसमें हार के कारणों को जानने और उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। राठौड़ ने ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। आज़ाद सिंह राठौड़ ने नई आने वाली सरकार को शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई प्रमुख योजनाएं OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाओं के साथ विकास की जो रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान ने बढ़ाई है उसे बरकरार रहने की उम्मीद की। राठौड़ ने विश्वास दिलाया की आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए मजबूती से काम करेंगे।

dp