Sunday 30 October 2022

सर्वसमाज के नाम पर भाजपा-कांग्रेस का आतंरिक गठबंधन खुला सामने आ गया: बेनीवाल

सर्वसमाज के नाम पर भाजपा-कांग्रेस का आतंरिक गठबंधन खुला सामने आ गया- बेनीवाल

आरएलपी का चौदहवें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। बजरी को लेकर बालोतरा डाक बंगले के आगे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले चौदहवें दिन भी धरना जारी रहा, रालोपा के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा बीजेपी-कांग्रेस का जो आंतरिक गठबंधन चल रहा था अब खुला सड़कों पर आ गया हैं बजरी को लेकर दोनों पार्टियों ने सर्वसमाज का चोला ओढ़कर पूरी ताकत लगाई लेकिन लोगों का समर्थन नहीं जुटा पाई क्योंकि जनता इनकी नीतियों को बखूबी समझ चुकी हैं। दोनों पार्टियाँ सिर्फ बजरी के नाम पर भ्रमित कर रही हैं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पिछले चौदह दिन से बजरी की मन माफिक लूट से आमजनता को राहत दिलाने के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रही हैं लेकिन दोनों पार्टियाँ मिलकर सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए नौटंकी कर रहे हैं। 
बीजेपी व कांग्रेस के बजरी माफिया ठेकेदार के साथ मिले हुए हैं बजरी का कारोबार कर रहे हैं दिखावे के लिए प्रदर्शन कर भाषणबाजी तक सीमित हैं। बीजेपी की केन्द्र सरकार फसल बीमा क्लैम कंपनी के साथ मिलकर पिछले चार साल का हजारों करोड़ रुपये का क्लैम डकार गई और वहीं राजस्थान कांग्रेस सरकार बजरी से आमजनता को लूटकर बढ़ती महंगाई में कमर तोड़ रही हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र चौधरी ने कहा कल रालोपा के जवानों ने बाड़मेर के कलेक्ट्रेट को घेरकर अपना दम दिखाया था आगामी दिनों में बालोतरा में बड़ा महापड़ाव डाला जाएगा। रालोपा नेता थानसिंह राजपुरोहित ने कहा रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा कांग्रेस सरकार व बीजेपी के भ्रष्ट नेताओं की मिलीभगत के कारण आमजनता से लूट की जा रही है जो बर्दाश्त नहीं करेंगे यह लड़ाई जीतकर ही दम लेंगे। इस दौरान धरनास्थल पर रालोपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलिवाल, ओमप्रकाश काकड़, श्याम डांगी, कानाराम लेघा, भोमाराम जांगू, टीकूराम सैन, ओमप्रकाश बैरड़, लक्ष्मण सांई, अणदाराम धत्तरवाल, पन्नालाल कुम्पलिया, सुरताराम डेलू सहित कई लोग मौजूद रहे।

Saturday 29 October 2022

श्री बाण माताजी पावन पद यात्रा संघ रवाना हुआ


दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। श्री बाण माताजी पावन पद यात्रा संघ सड़i भाटiला रवाना हुआ आज घाँची समाज बाबा रामदेव मंदिर से श्री बाण माताजी सड़ा भा टाला पावन पदयात्रा संग रवाना हुआ सुबह 9:00 बजे रामदेव जी मंदिर में आरती करके संग गाजे बाजे ढोल के नगाड़े के साथ रवाना हुआ यह गहलोत परिवार की ओर से संघ रवाना हुआ यह संग हर साल जाता है पैदल संघ में युवा बुजुर्ग और महिलाएं शामिल थी पैदल संघ वालों में जोश था हजारों की संख्या में लोग शामिल थे।
 पैदल संघ रवाना करने में महिलाएं गीत गा रही थी और पुरुष जयकारे लगा रहे थे बाण माता जी के भजनों के साथ डीजे पर भजन चल रहे थे बढ़ाई उमंग का माहौल था पारसमल भाटी ने बताया कि संघ 29 को रवाना हुआ और 31को बाण माता जी सड़ा भाटा ला पहुंचेगा वहां पर प्रसाद व भव्य जागरण होगा भजन कलाकार अशोक प्रजापत भजन की प्रस्तुति देंगे 1 11 2022 को आरती करके वापस रवाना होगा  संघ के आयोजन कर्ता गीगाराम जी बंसीलाल जी बाबूलाल जी मोहनलालजी दलारामजी हनुमान जी गिरधारीलाल जी नारायणराम जी गोविंद जी राजू जी सूजाराम जी चेलाराम जी बाबूलाल जी जगदीश जी पारसमल जी मगराज जी ओम प्रकाश जी आदि सभी ने मिलकर यह पैदल संघ को सुचारु रूप दिया पैदल संघ समाज के लोग भी शामिल थे घेवर भाटी  प्रभू भाटी गौतम गहलोत अशोक कांतिलाल पार्षद हीरालाल चौहान गोपाल जी प्रधानाध्यापक भंवर जी ललिता धनराज गहलोत पार्षद तरुण विनोद सिरेमल आदी
पैदल संघ में सुमित्रा जी जैन भी शामिल थी पैदल यात्रा को शुभकामनाएं दी जय बाण माता की

Thursday 27 October 2022

बजरी मामला 29 अक्टूबर को जिला कलेक्ट्रेट के घेराव का ऐलान, हजारों RLP कार्यकर्ता पहुंचेंगे बाड़मेर

बजरी माफिया के खिलाफ आर पार के मूड में रालोपा 29 को रालोपा कलेक्ट्रट का करेगी घेराव      
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। मुख्यालय पर बजरी की रेट कम करने बजरी ठेकेदार द्वारा बाहरी प्रदेशो से कुख्यात गैंगस्टर से यहां शांत वातावरण को भयावहक बनाने के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतात्रिक पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना 11 वे दिन भी जारी रहा थरणार्थियो द्वारा SDM को ज्ञापन देते समय SDM व रालोपा कार्यकर्ताओं के बीच तकरार भी हो गई।
धरना स्थल को सबोधित करते हुए रालोपा प्रदेशमहामंत्री उमेदाराम बेनीवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार माफियाओं से घिर चुकी है  स्थानीय प्रशासन बजरी माफिया के आगे बेबस है सत्ताधारी नुमाइंदों व विपक्ष के नेताओ की बजरी ठेके में हिस्सेदारी होने के कारण सतापक्ष व विपक्ष के नेता चूपी साधे हुए है आम जनता को लूटने में उनकी भी बराबर की भागिरदारी है चुनावो के वक्त कांग्रेस द्वारा किये गए वादों में 20 प्रतिशत भी काम पूरा नही हुआ है कांग्रेस के विधायक केवल थोथी  घोषणा करके इतिश्री कर देते है पूरे जिले में सड़कों के खस्ताहाल है। जो पूर्वर्ती बीजेपी सरकार में बजरी ठेकेदार जनता को लूट रहा था आज भी वही ठेकेदार स्थानीय प्रसाशन व नेताओ के साथ मिलकर जनता को लूट रहा है। 
पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली ने कहा कि बालोतरा शहर में स्थापित नगर परिषद के भृष्ट चेयरमेन व स्थानीय प्रधान जनता को लूटने में लगे हुए है बालोतरा शहर के खस्ताहाल है शहर की सड़कों के नमो निशान तक मिट चुके है  तीन वर्ष बित जाने के बावजूद शहर के मुख्य बाजार से निकल रहे ओवरब्रिज का कार्य अधूरा पड़ा है लेकिन स्थानीय विधायक व सासद में ओवरब्रिज का उद्घाटन करने में होड़ लगी हुई है स्थानीय प्रशासन कमजोर नेताओ के आगे नस्तमस्तक हो रखा है। 
युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलिवाल ने कहा कि बजरी ठेकेदार के खिलाफ रालोपा अब आरपार के मूड में है आगामी 29 अक्टूम्बर को रालोपा के हजारों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट को घेरकर सरकार पर दबाव बनाएगी। बाड़मेर जिले के प्रत्येक गांव से रालोपा के कार्यकर्ता आज से ही 29 तारीख के कार्यक्रम की तैयारियों में जुट जाएं रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र चौधरी ने कहा कि जिस कार्य को रालोपा ने हाथ मे ले लिया है वो कार्य पूरा करके ही दम लेंगे, क्योंकि हमारे आदर्श हनुमान बेनीवाल है चौधरी ने कहा कि वर्तमान की भृष्ट कांग्रेस सरकार माफियाओं व भृष्ट नेताओ की बलि चढ़ी हुई है जिसका अंत बहुत बुरा होगा । इस दौरान  युवा नेता लक्षमण जाट साई शिवनगरी सरपच रुणेशाराम चौधरी, समाज सेवी गोरखाराम पुनिया, बाबूलाल गोदारा, भंवरलाल साई पेमाराम हुडा, तेजपाल सिंह राजपुरोहित, ओमप्रकाश बेरड़ शंकर हुड्डा जसराज गोदारा , गणपत साई जाटी भांडु बाबूलाल पुनिया परेउ कानाराम लेगा सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।

सरकारी जमीन से अवैध खनन करते जेसीबी व डम्पर जब्त -राजस्व, खनन व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई

सरकारी जमीन से अवैध खनन करते जेसीबी व डम्पर जब्त 
-राजस्व, खनन व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई 
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। पचपदरा के रिफाइनरी रोड़ पर भारी मशीनरी व वाहनों के गुजरने के लिए निर्माणाधीन बाइपास रोड़ के समीप सरकारी जमीन से अवैध मिट्टी खुदाई व परिवहन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पचपदरा तहसीलदार इमरान खान व टीम ने एक जेसीबी व डम्पर को जब्त किया है। राजस्व विभाग, खनन विभाग व पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई के बाद हडकंप मच गया। इस संबंध में विधिसम्मत प्रकरण दर्ज किया गया है।
 तहसीलदार इमरान खान ने बताया कि इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई थी कि रिफाइनरी रोड़ के समीप निर्माणाधीन बाइपास के आसपास स्थित सरकारी खसरे में कतिपय खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर मिट्टी का परिवहन किया जा रहा है। इस पर गुरुवार को राजस्व, खनन व पुलिस विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। मौके पर एक जेसीबी व डम्पर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।

Wednesday 26 October 2022

बजरी को लेकर धरना: दीपावली, रामा श्यामा और भाईदूज भी सड़को पर मनाई रालोपा ने

बजरी की दरों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अर्धनग्न प्रदर्शन 
दीपावली, रामा शामा,ओर भाईदूज भी सड़को पर मनाई रालोपा ने
बालोतरा। बजरी माफियाओं की गुण्डागर्दी और मनमानी कीमतों के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन लगाकर 10वें दिन जारी रहा , प्रदर्शन के 10वें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बजरी ठेकेदार की मनमानी और गुंडागर्दी पर रोक लगाने की‌ मांग की , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल जी ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता और संवेदनहीनता की वजह से ठेकेदार बजरी के माध्यम से मनमाफिक कीमतें वसूल कर आमजनता को लूट रहा है , 10 दिनों से बार बार शांतिपूर्वक ढंग से शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार के दबाव में प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। 
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रशासन अगर शांतिपूर्ण आंदोलन की मांगे नहीं मानेगा तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा और सरकार को बजरी की दरें घटाने के लिए मजबुर कर‌ दिया जाएगा। पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली ने कहा कि लूणी नदी बाड़मेर जिले की है ‌इस पर सबसे पहले हक बाड़मेर वासियों का है लेकिन बाड़मेर के स्थानीय राजनेताओं की मिलीभगत से आमजनता को मारा जा रहा है और आये दिन हत्याएं और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाई जा रही है। युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश काकड़ ने कहा कि बाड़मेर की आमजनता में जबरदस्त आक्रोश है  पिछले दिनों में प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपकर और 101 गांवों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुतले जलाए गए लेकिन फिर भी सरकार मांगे मान नहीं रही है युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पालिवाल ने कहा कि बाड़मेर जिले में बजरी माफियाओं के आतंक से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। 
गांवों में किसान ट्रेक्टर द्वारा बजरी ले जाने पर ठेकेदार के गुंण्डे मारपीट कर ट्रैक्टरो में तोड़फोड़ कर रहे हैं जिसे सहन नहीं किया जाएगा। युवा नेता अशोक सिंह भादू ने कहा कि बजरी खनन शुरू होने के बाद राज्य सरकार की सह पर बजरी ठेकेदार ने सारी हदें पार कर दी है आने वाले समय में जनजागृति अभियान चला कर आन्दोलन को तेज किया जाएगा। 
रालोपा की दीपावली धरना स्थल पर ही मनाई गई
प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर ही लक्ष्मी पूजन कर दीपावली का पर्व मनाया और बालोतरा शहर में जरुरतमंदों को मिठाई बांटी गई , इस दौरान जिले भर से हजारों कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर रालोपा कार्यकर्ताओं को दीपोत्सव की बधाईयां दी। दीपावली के दिन धरना स्थल पर भारी भीड़ जमा होने से शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई ।
आगामी दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी
 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने  बयां जारी कर कहा कि बजरी मामले को लेकर आने वाले दिनों में रालोपा बालोतरा में उग्र आंदोलन की तैयारी में जुट गई है ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली ने कहा कि जरुरत पड़ी तो बालोतरा बंद करके मेघाहाइवे सहित पूरे बालोतरा को जाम किया जाएगा।
इस दौरान पेमाराम हुड्डा परेऊ, हेमाराम सांई परेऊ , गिड़ा ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरड़, समदड़ी ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र दमामी, बायतु ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बांगड़वा, बाबूलाल भांभू , हनुमान कड़वासरा माडपुरा ,  मनोज बेनीवाल, शंकर मायला, भैराराम, विक्रमसिंह पुरोहित, जोराराम डांगी, श्याम डांगी, प्रकाश पटेल, भीमाराम पटेल, सवाई भड़िया, छात्र नेता जगदीश बेनीवाल, देराज पुनिया, हनुमानराम कुकणा, करनाराम मांजू, मोहनराम कमठाई, अशोक लोल, टिकूराम सियाग, रावताराम दिशांतरी, केसाराम प्रजापत, श्रवण दर्जी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Tuesday 25 October 2022

महालक्ष्मी पूजन के साथ सभी केंद्रों से सभी नागरिकों के खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की

बालोतरा।
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स अन्तर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम बांठिया  ने बेंगलुरु में कन्नड़ विधि से महालक्ष्मी पूजन के साथ सभी केंद्रों से  सभी  नागरिकों के खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की  तथा जरूरतमंद परिवारों में सहयोग सामग्री प्रदान की।   

ओम बांठिया ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल  का परम ध्येय है कि सबको प्यार ,सब की सेवा  इसी लक्ष्य को लेकर दीपावली से पूर्व रीजन 6 के सभी जॉन बाड़मेर बालोतरा ,सिरोही जालौर एवं पाली क्षेत्रों के केंद्रों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं से आहवान एवं अनुरोध भी किया गया था कि वे दीपावली के पर्व पर स्वदेशी मिट्टी के दीए जलाए इको फ्रेंडली दिवाली मनाएं एवं जरूरतमंद परिवारों के साथ खुशियां एवं सामग्री बांटकर दीपावली पर्व को मना कर राष्ट्र के सभी के लिए सुख एवं समृद्धि शांति भाईचारा एवं स्नेह प्रेम के लिए मंगल कामना करें।

Friday 21 October 2022

20 जाँबाजो के अपनो तक पहुँचा संबल और सम्मान का कारवां

20  जाँबाजो के अपनो तक पहुँचा संबल और सम्मान का कारवां
टीम थार के वीर का " दीवाली का त्यौहार - वीर शहीदों के द्वार "।
बाड़मेर। सरहदी बाड़मेर- जैसलमेर में दीवाली का त्योहार - वीर शहीदों के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत टीम थार के वीर के सदस्य उन परिवारों के पास दीपावली की शुभकामनाओं और उपहारों के साथ पहुँच रहे है जिनके अपनो ने अपने अदम्य पराक्रम का परिचय देते हुए माँ भारती के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। शुक्रवार  को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्थान पुलिस के शहीद मगनाराम के पुत्र खुमानाराम ,शहीद विश्वेन्द्र सिंह की वीरांगना दमी देवी ,शहीद बाबूलाल और शहीद लालाराम के परिजनों का जिला पुलिस लाईन में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ,कर्नल रोहित बुंदेला ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह जैतावत ,संरक्षक रावत त्रिभुवन सिंह ,साउथ वेस्ट माईनिंग लिमिटेड के जनरल मैनेजर दिलीप कुमार सिंह ,सह संरक्षक बालसिंह राठौड़ की उपस्थिति में  बहुमान थार के वीर संस्थान और जिला पुलिस प्रशासन  ने किया। 
       मरुधरा के कण कण में वीरता और शौर्य की गाथाएं रची बसी है। समय समय पर यहां के वीर सपूतों ने देश के लिए बलिदान देकर राष्ट्र का सिर फक्र से ऊंचा किया है। इन शहीद परिवारों को सम्बल और सम्मान देने के लिए  थार के वीर संस्थान लगातार चौथी  बार  "दीवाली का त्यौहार - वीर शहीदों के द्वार "कार्यक्रम को कर रहा है  । इस कार्यक्रम के तहत अब तक बाड़मेर और जैसलमेर जिले के 18  शहीदों के परिजनों के पास पहुँच कर टीम थार के वीर दीपावली का उपहार और पूरे जिले की तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित कर रही  है।
         थार के वीर संस्थान के संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर  ने बताया कि मोहनगढ़ जैसलमेर के अमर शहीद सेना मैडल राजेन्द्रसिंह के परिवार का टीम सदस्य समंदरसिंह ने सम्मान किया  वहीं शुक्रवार  को ही अमर शहीद सिपाही मंगलसिंह रेवाडा ,सिपाही हेमसिंह कोरणा , धनसिंह निवासी नेवरी और मोटाराम खिम्पलीखेड़ा  के परिवारजनों का सम्मान टीम थार के वीर के कल्याणपुर प्रभारी कालूराम ने किया। इसी तरह  बायतु प्रभारी मुकेश काकड़ और नरसाराम नोसर ने सिपाही बालाराम खोखसर ,सिपाही मोतीपुरी परेउ ,सिपाही स्वरूपसिंह परेउ ,सिपाही मगनाराम गिड़ा ,सिपाही नारायणराम हालोनी ,सिपाही दीपाराम संतरा और मागराम बायतु पणजी के घर पहुंचकर सम्मान किया।
 
इसी तरह 1971 के भारत पाक युद्ध के हीरो और शौर्य चक्र विजेता चतरसिंह ढोक और शहीद मूलाराम बिसारणीया की वीरांगना का चौहटन प्रभारी विपुल शर्मा और अजयसिंह  ने परिजनों का बहुमान किया । वहीं शहीद नरपतसिंह राजमथाई और बसरा निवासी शहीद पहाड़सिंह के परिवार का भी बहुमान किया गया । इस साल थार के वीर संस्थान 50 शहीद परिवारों के घर भामाशाह आनंद शर्मा ,श्रवण कुमार गौरा ,राजेश कुमार माहेश्वरी और इंदर पुओहित के सहयोग से मिठाई का पैकेट , गिफ्ट हैम्पर ,लक्ष्मी पूजन ,दीपक ,शॉल और शुभकामना संदेश भेंट  किये जा रहे है ।

Thursday 20 October 2022

पेयजल समस्या के समाधान हेतु 75 हैंडपम्पों की स्वीकृति

पेयजल समस्या के समाधान हेतु 75 हैंडपम्पों की स्वीकृति
- बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के प्रयासों से मिली स्वीकृति,जैन ने मुख्यमंत्री महोदय एवम जलदाय मंत्री का जताया आभार
दिव्य पंचायत
बाड़मेर। विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में पेयजल समस्या के समाधान हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है चूंकि क्षेत्र की आधी आबादी का पेयजल का मुख्य स्रोत हैंडपम्प है इसलिए विभिन्न स्रोतों से पेयजल समस्याओं के समाधान हेतु ट्यूबबेल ,ओपनवेल ,हैंडपम्प इत्यादि स्वीकृत करवाये जा रहे है इसी क्रम में क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में करीबन डेढ़ करोड़ से अधिक की लागत से 75 नए हैंडपम्प खोदने की स्वीकृति मिली है जो निम्न प्रकार है- 
1. हैंडपम्प खेतसिंह/मोहनसिंह आदर्श बस्ती बिशाला
2. हैंडपम्प साधो की बस्ती बिशाला
3. हैंडपम्प शेराराम/राणाराम राईका बिशाला
4. हैंडपम्प आसुराम/भारमलराम राईका एवम फुठराणी रावणा राजपूतों की ढाणी सेगड़ी राणीगांव
5. हैंडपम्प पीराराम/सुजानाराम राइको की ढाणी जसाई
6. हैंडपम्प चेनाराम/पन्नाराम रबारी की ढाणी दांता, मारुड़ी
7. हैंडपम्प संजय कुमार/घेवरचंद जैन बिशाला
8.हैंडपम्प अणदाराम/मोटाराम मेघवाल सरणू भीमजी 
9. हैंडपम्प देवाराम/जलाराम भील राइको की ढाणी सरणू चिमनजी
10. हैंडपम्प राप्रावि. बेरड़ो की ढाणी नाँद
11. हैंडपम्प आसुराम/खेमाराम बेरड़ आदर्श बस्ती नाँद
12. हैंडपम्प पतुराम/ताजाराम भाखर की ढाणी मूलोनी नाँद
13. हैंडपम्प जयरोमोनी लेगो की ढाणी देवासर,नाँद
14. हैंडपम्प नखताराम/निम्बाराम पूनड़ कछुओनी की ढाणी उण्डखा
15. हैंडपम्प पदमसिंह/रुघसिंह की कोटड़ी के पास मारुड़ी
16. हैंडपम्प बाबूराम/हिन्दुराम राईका मारुड़ी
17.हैंडपम्प देशलखां/चनेशर की ढाणी अषाढ़ा की बेरी जसाई
18. हैंडपम्प सुरसिंह/भवसिंह धांधल की ढाणी सरणू पनजी
19. हैंडपम्प अनोनी राईको की ढाणी जसाई
20. हैंडपम्प भीमसिंह/जवाहरसिंह सोढो की ढाणी जसाई
21. हैंडपम्प बस स्टैंड के पास राणीगांव
22. हैंडपम्प कब्रिस्तान(मांगणियार) के पास बिशाला
23. हैंडपम्प सुरतानसिंह/पदमसिंह भोमोनियो की ढाणी उण्डखा
24. हैंडपम्प अर्जुनराम/खेराजराम मूढ़ अषाढ़ा की बेरी जसाई
25. हैंडपम्प रामाराम/ मगाराम की ढाणी बिबड़ा बोला
26. हैंडपम्प अरभाब/ अमलखां तनसिंहपुरा मारुड़ी
27. हैंडपम्प मदनलाल/कस्तूराराम सुथार मारुड़ी 
28. हैंडपम्प हकीम/हाजी रहमतुल्ला आदर्श बस्ती गुडीसर
29. हैंडपम्प चोखाराम/अन्नाराम पाबूपुरा मारुड़ी
30. हैंडपम्प नरेशकुमार/अमराराम मेघवालो की ढाणी गोरधनपुरा मारुड़ी
31. हैंडपम्प गोपाराम/डामराराम मेघवाल गोरधनपुरा मारुड़ी
32. हैंडपम्प हरियो/ वगतो राईका आदर्श बस्ती बिशाला
33. हैंडपम्प रामाराम/मंगलाराम मेगवाल बिशाला आगौर
34. हैंडपम्प तेजाराम/हरलालराम मेगवाल बिशाला आगौर
35. हैंडपम्प रिखबाराम/दुर्गाराम सुथार बिशाला आगौर
36. हैंडपम्प सिद्धिक/हबीब लुणु कला
37. हैंडपम्प शिवलाल/दयाराम लखारा बिशाला 
38. हैंडपम्प आसुसिंह/रावतसिंह राजपुरोहित लंगेरा
39.हैंडपम्प जसवंतसिंह/रणजीतसिंह पिंडियों का तला लंगेरा
40. हैंडपम्प राप्रावि डिंगड़ा हाकमसिंह की ढाणी के पास लंगेरा
41. हैंडपम्प अनोपसिंह/स्वरूपसिंह राजपुरोहित लंगेरा
42. हैंडपम्प कमलसिंह/हमीरसिंह की ढाणी गेँहू
43. हैंडपम्प सतुराम गोरखानी मेघवाल गेँहू
44.हैंडपम्प गेमरसिंह/शिवदानसिंह की ढाणी आटी
45. हैंडपम्प कमलसिंह/इंद्रसिंह बांदर की ढाणी बोला
46. हैंडपम्प रूपसिंह/विशनसिंह जेठमालसिंह की ढाणी उण्डखा
47. हैंडपम्प खेराजराम/नगाराम पुनडो की बस्ती उण्डखा
48. हैंडपम्प गोविंदसिंह/तोगसिंह राजपुरोहित की ढाणी लंगेरा
49. हैंडपम्प थानसिंह/किशनसिंह राजपुरोहित की ढाणी बालेरा
50. हैंडपम्प गोपालसिंह/पदमसिंह इनडारा आटी
51. हैंडपम्प सुजानाराम/चेनाराम निम्बड़ी बालेरा
52. हैंडपम्प जोराराम/अणदाराम पड़िहार महाबार
53. हैंडपम्प निम्बाराम/राणाराम भील आटी
54. हैंडपम्प लुणसिंह/रिड़मलसिंह राजपुरोहित बालेरा
55. हैंडपम्प मांगूसिंह/जुगतसिंह राजपुरोहित की ढाणी बालेरा
56. हैंडपम्प दलपतसिंह/राजूसिंह राजपुरोहित की ढाणी रड़वा बालेरा
57. हैंडपम्प महेंद्रा/मूलाराम की ढाणी सागनसेरी आटी
58. हैंडपम्प पुरखाराम/मोडाराम सुथार की ढाणी उण्डखा
59.हैंडपम्प नुकलाराम/रामजीराम गर्ग की ढाणी आटी
60. हैंडपम्प खंगाराराम/रायचंदराम मेगवाल पुनडो की बस्ती उण्डखा
61. हैंडपम्प रामाराम/पूर्णाराम जाखड़ शिवभाखरी नाँद
62. हैंडपम्प सायम/लखमीर की ढाणी तिरसिंगड़ी बोला
63. हैंडपम्प मांगीलाल/तुलसाराम जाट की ढाणी बोला
64. हैंडपम्प सताराम/राजूराम मूढ़ की ढाणी बोला
65. हैंडपम्प रूपसिंह/पदमसिंह की ढाणी लक्ष्मणपुरा जूना पतरासर
66. हैंडपम्प अर्जुनसिंह/ कमलसिंह सोढो की ढाणी जूना पतरासर
67. हैंडपम्प देराजराम/जवाराम मेगवाल सोखरू दूदाबेरी
68. हैंडपम्प अलानखां/आमदखां की ढाणी अबड़ासर दूदाबेरी
69. हैंडपम्प भारमोनी अलीसरो की ढाणियां दुदाबेरी
70. हैंडपम्प मोहम्मद रहीम/हजीखान आलीसर दूदाबेरी
71. हैंडपम्प जिंदानियो अलीसरो की ढाणी दूदाबेरी
72. हैंडपम्प उदयदान/राणीदान की ढाणी दूदाबेरी
73. हैंडपम्प रूपाराम/देदाराम जाट की ढाणी दूदाबेरी
74. हैंडपम्प चारणों का दक्षिण पाडा दूदाबेरी
75. हैंडपम्प अदरीमोनियो मंगलियो की ढाणी दूदाबेरी

Sunday 16 October 2022

ईश्वरसिंह जसोल बने रामदेवरा ट्रस्ट के निर्विरोध अध्यक्षजसोल के अध्यक्ष बनते ही रावणा राजपूत समाज मे हर्ष की लहर

ईश्वरसिंह जसोल बने रामदेवरा ट्रस्ट के निर्विरोध अध्यक्ष
जसोल के अध्यक्ष बनते ही रावणा राजपूत समाज मे हर्ष की लहर
जसोल। रावणा राजपूत समाज की राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी एवं पुरानी संस्था श्री अखिल भारतीय रावणा रावणा राजपूत ट्रस्ट रामदेवरा के अध्यक्ष पद के चुनावी कार्यक्रम में फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर को चार फार्म जमा हुए। 16 अक्टूम्बर को नाम वापसी के समय तीन अन्य उम्मीदवारो ने ईश्वरसिंह जसोल के पक्ष में अपना नामांकन वापिस लेने पर ईश्वरसिंह जसोल को प्रदेश मुख्य चुनाव अधिकारी गोविन्द सिंह गहलोत के द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की गई। रावणा राजपूत समाज भारतीय स्तर का सबसे बड़ा, विश्वसनीय एवं पुराना ट्रस्ट होने पर सभी समाज बन्धुओ को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। जैसे ही ईश्वरसिंह जसोल के निर्विरोध अध्यक्ष बनने की सूचना मिली पूरे देश भर में खुशी की लहर फेल गई। एवं सोशियल मीडिया पर एवं फोन पर हजारों समाज बधाई देने हेतु उमड़ पड़े। ईश्वरसिंह जसोल रावणा राजपूत समाज के वरिष्ठ एवं सक्रिय नेता है तथा वर्तमान में रावणा राजपूत समाज बाड़मेर के जिलाध्यक्ष है। एवं पूर्व में प्रदेश महामंत्री, प्रदेश सयोंजक जैसे बड़े एवं प्रतिष्ठित पद पर रहते हुए समाज के संगठन को मजबूत करने एवं जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है इसका ही परिणाम है कि पूरे देश भर में उनके समर्थक उनको अपना आदर्श मानते है। 
वर्तमान में ईश्वरसिंह बालोतरा सरपंच संघ के अध्यक्ष के साथ जसोल ग्राम पंचायत के सरपंच भी है। मालाणी क्षेत्र के 36 कौम के जनहितैषी वरिष्ठ नेता है। तथा जनता के सुख दुःख में हमेशा खड़े रहकर उनका सहयोग करते है। जसोल के रामदेवरा ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने पर एबी डोनर्स ग्रुप के संस्थापक मंजितपाल सिंह सांवराद, राजेन्द्रसिंह राखी, श्यामसिंह राठौड़,गजेन्द्रसिंह साँखला, उम्मेद सिंह तंवर, पहाड़सिंह कूण्डल, राम सिंह चाडी, मूलसिंह पाली, देवीसिंह कुड़ी, शंकरसिंह अजमेर,केशरसिंह सोलंकी आरएएस,रणवीर सिंह परिहार आरएएस, राजूसिंह राजपुरा,वेलसिंह चौहान,भाखरसिंह सोनड़ी, तगसिंह सिणेर, श्यामसिंह मंडला, गुलाबसिंह तंवर, डॉ जितेन्द्रसिंह चौहान, दाउसिंह राजावत, इंद्रसिंह कुड़ी,ओमसिंह कालूणा, सुमेरसिंह जालोर, मदनसिंह राठौड़,भवरसिंह मंडला,बंशीसिंह उड़ीसा,मोहनसिंह हाथोज, अमरसिंह हाथोज,अशोकसिंह राजावत, परमेंद्रसिंह परिहार, जोगसिंह चोटिला,देवीसिंह राठौड़, किशनसिंह गोयल, गजेन्द्रसिंह सिसोदिया जालोर, मेघराज सिंह जयपुर,आनंदसिंह बीकानेर,शंकर सिंह करड़ा,रेवतसिंह नागौर, शैतानसिंह खण्डप,हरिसिंह राठौड़,छगनसिंह कोटड़ी,अजयसिंह कुसीप, धर्मेंद्रसिंह मवड़ी,जेठूसिंह भिवंडी, सुरेंद्रसिंह भीलवाड़ा,बिशनसिंह आहोर,भवरसिंह राजपुरा,कालूसिंह भीनमाल, विक्रमसिंह देबावास, रमेशसिंह मंडार, मगसिंह दहिया,धर्मेंद्रसिंह मवड़ी,अमरसिंह कापराउ,नवलसिंह चौहटन, जस्सू भाटी, उम्मेद सिंह शिव, गेमरसिंह भाडखा, विक्रमसिंह राठौड़, अप्सा जसोल, हरिसिंह इन्दा, लालसिंह भाटी,सहित समाज बन्धुओ ने बधाई देकर मिठाई खिलाकर मुँह मीठा करवाया गया।

108 एंबुलेंस के स्टेट हेड ने बाड़मेर का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं

108 एंबुलेंस के स्टेट हेड ने बाड़मेर का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं
दिव्य पंचायत 
बाड़मेर। 108 एंबुलेंस प्रोजेक्ट सेवा प्रदाता GVK EMRI के स्टेट हेड श्री सुशील ठाकुर  एवं SCM हेड श्री दीपक शर्मा जी ने रविवार को बाड़मेर का दौरा किया और 108 एम्बुलेंस का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची इस दौरान व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई जाने पर सभी 108 कर्मचारियों को दीपावली को पारितोषिक  के रूप में और सर्दी से बचाव के लिए जैकेट दिए गए 108 के स्टेट हेड श्री सुशील ठाकुर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कंपनी का उद्देश्य लोगों की जिंदगी बचाना है इसके लिए इससे संबंधित मेडिसिन और जरूरत के हिसाब से इक्विपमेंट गाड़ी में उपलब्ध होने चाहिए किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी 108 नंबर पर आने वाला हर कॉल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इस कार्य  मे लगे हुए वाहन चालक और नर्सिंग कर्मी इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभा रहे हैं  इस दौरान बाड़मेर के 108 प्रोग्राम मैनेजर श्री जयदीप गुप्ता जी और 108 के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे और बाड़मेर के CMHO  श्री चंद्रशेखर गजराज जी ने भी 108 कार्य की सराहना की है

बजरी दरें व गुडांगर्दी के विरोध में आंदोलन: प्रशासन ने मांगे नहीं मानी, आरएलपी उतरेंगी सड़कों पर

बजरी दरें व गुडांगर्दी के विरोध में आंदोलन: प्रशासन ने मांगे नहीं मानी, आरएलपी उतरेंगी सड़कों पर
दिव्य पंचायत 
बालोतरा: बजरी खनन को लेकर बजरी माफियाओं व रॉयल्टी के बीच तकरार लगातार बढ़ता जा रहा है। साथ ही रॉयल्टी ठेकेदार मंहगी दरों में बजरी बेचकर जनता को लूटने में लगे हुए है। इसको लेकर आरएलपी एक बार फिर धरना देकर बड़े आंदोलन की तैयारी कर ली है। सोमवार को आरएलपी बालोतरा डाक बंगले परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर रही है। आरएलपी प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने सिणधरी दौरे के दौरान प्रेसवार्ता कर कांग्रेस सरकार व विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बजरी माफिया ठेकेदार लोगों को लूटने व गुंडागर्दी करने के लिए संरक्षण दे रखा है। सरेआम फायरिंग, गाड़ियों में तोड़फोड़ व मारपीट की घटनाए आए दिन हो रही है। दरअसल, सुप्रीम कोटे के आदेश के बाद 8 सितंबर से पचपदरा तहसील क्षेत्र में बजरी ठेकेदार ने बजरी का वैध खनन शुरू कर जगह-जगह नाके लगा दिए। इसके बाद से बजरी के अवैध खनन लगाम लगानी शुरू हो गई। बावजूद इसके कुछ लोग चोरी-छिपे नदी में अवैध बजरी का परिवहन कर रहे है, इसे लेकर कई बार रॉयल्टी कार्मिक व बजरी माफियों के बीच मारपीट, तोड़फोड़ व वाहनों में टक्कर मारने की घटनाएं होती आ रही है। साथ में बजरी ठेकेदार मंहगी दर वसूल कर रहा है। इससे इलाके के लोगों में गुस्सा है।
एक माह पहले दिया था धरना 
उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि 25 सितंबर को आरएलीपी ने बजरी की दरें कम करने को लेकर भगतसिंह सभा स्थल, बालोतरा में धरना दिया था। तब बड़ी संख्या में इलाके के लोग इकट़्ठे हुए थे। प्रशासन ने 15 दिन का समय मांगा था। समय बीत जाने के बाद भी मांगे नहीं मानी गई। सोमवार को अनिश्चित कालीन धरना देंगे और आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा तो भी करेंगे।
*कांग्रेस बीजेपी का आरोप लगाने का काम* 
आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने बीजेपी- कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। वहीं बेनीवाल ने कांग्रेस सरकार व विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बजरी माफिया ठेकेदार को लोगों को लूटने व गुंडागर्दी करने के लिए संरक्षण दे रखा है। बजरी खनन में सरकारी टैक्स भरने व भराई के अलावा कोई भार नहीं हैं जिसमें साठ रुपए प्रतिटन का खर्चा आता है। बजरी की प्रतिटन के हिसाब से अधिकतम अस्सी से सौ रुपए तक होनी चाहिए। लेकिन सरकार व स्थानीय दोनों पार्टियों के नेताओं की हिस्सेदारी के कारण साढ़े पांच सौ रुपये की वसूली की जा रही हैं।

Saturday 15 October 2022

विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में राजस्थान मूल के डॉ महावीर गोलेच्छा

विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में राजस्थान मूल के डॉ महावीर गोलेच्छा
दिव्य पंचायत/ बालोतरा
भारत सरकार के इंस्पायर फेलो एवं अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्वास्थ्य नीति विशेषज्ञ डॉ. महावीर गोलेच्छा को इस साल स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की और से जारी वैज्ञानिकों की सूची के शीर्ष दो प्रतिशत में शामिल किया गया है। अमेरिका का स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय हर साल दुनिया भर के शीर्ष दो प्रतिशत शोधकर्ताओं के लिए उनके शोध प्रकाशनों के आधार पर डेटा जारी करता है। यह डेटा प्रतिष्ठित एल्सेवियर प्रकाशक की ओर से प्रकाशित किए जाते हैं। लगातार दूसरे वर्ष डॉ. गोलेच्छा के इस वैश्विक सूचि में स्थान मिला है.
नियम के अनुसार, सभी शोधकर्ताओं को 22 वैज्ञानिक क्षेत्रों और 176 उप क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है। इस अध्ययन के आधार पर एक लाख वैज्ञानिकों में से 2 फीसदी की पहचान कार्य के आधार पर की गई, जिनके अनुसंधान कार्यों ने उनके संबंधित क्षेत्रों की प्रगति में योगदान दिया है और शोधकर्ताओं को भी इससे फायदा हुआ है.
डॉ. महावीर गोलेच्छा को पब्लिक हेल्थ, स्वास्थ्य अनुसन्धान के क्षेत्र में सम्मिलित किया गया, इस क्षेत्र में उन्होंने 75 से भी ज्यादा अनुसन्धान पत्र विश्व की प्रसिद्ध अनुसन्धान पत्रिकाओं में प्रकाशित किये, जिसमे लांसेट, ब्रिटिश मेडिकल जर्नल, नेचर, ग्लोबल हेल्थ, अर्बन हेल्थ, इ क्लीनिकल मेडिसिन, सोशल साइंस मेडिसिन प्रमुख है. डॉ. गोलेच्छा इन सभी पत्रिकाओं में अनुसन्धान पत्र प्रकाशित करने वाले सबसे युवा भारतीय है.
ज्ञात रहे है की डॉ. गोलेच्छा ने अल्ज़ाइमर एवं एपिलेप्सी जैसी जटिल मस्तिष्कीय बीमारियों के लिए कई
मेडिसिन पर रिसर्च किया एवं उनकी दवा को खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. डॉ. महावीर गोलेच्छा
को उनके द्वारा मेडिसिन अनुसंधान, स्वास्थ्य नीति निर्धारण एवं सामाजिक सेवाओं में योगदान के लिए
40 से अधिक इंटरनेशनल, नेशनल एवं सामाजिक सम्मानों से सम्मानित किया जा चूका है.
डॉ. महावीर गोलेच्छा ने स्वास्थ्य नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसमे नेशनल हेल्थ मिशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जेनेरिक मेडिसिन योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, स्वास्थ्य सिस्टम परियोजना इत्यादि प्रमुख है. वर्तमान में वो उत्तर प्रदेश सरकार एवं यूनिसेफ के साथ मिलकर आपदा प्रबंधन के नए मॉडल विकसित कर रहे है. डॉ. महावीर गोलेच्छा की उच्च शिक्षा एम्स, दिल्ली, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एवं अमेरिका में हुई.
वर्तमान में डॉ. महावीर गोलेच्छा आइआइपीएसजी से सलग्न है, वे भारत सरकार के नीति आयोग, स्वास्थ्य मंत्रालय एवं विज्ञान मंत्रालय के महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों में कार्य कर रहे है. डॉ. गोलेच्छा गुजरात सरकार एवं भारत सरकार के कॉमन रिव्यु मिशन की टीम मेंबर भी है.

शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
पाटौदी। गत दिवस पाटोदी पंचायत समिति के विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाजुरों की ढाणी, केसरपुरा में शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया । जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रामपाल चौधरी ने बच्चों के स्वास्थ्य जांच किया  जिसमें विद्यार्थियों के सामान्य स्वास्थ्य जांच जैसे वज़न, ऊंचाई,उम्र,तथा रक्त की जांच की गई ।जांच परीक्षण में एनीमिया ग्रसित पाए गए विद्यार्थियों को गुलाबी गोलियां दी गई ।जांच अधिकारी रामपाल चौधरी ने बच्चों को स्वास्थ्य देखभाल संबंधी जानकारियां व निर्देश दिए । 
इस दौरान विद्यालय संस्था प्रधान भैराराम प्रजापत, सानिका यादव ,पूर्व सरपंच अमरेखां, आशा कार्यकर्ता धनी, उपस्थित रहे।

संकटकाल में सहायता के लिए आगे आया युवा चौपाल ट्रस्टयुवा चौपाल ट्रस्ट बाड़मेर के द्वारा पचास हजार रुपए की दी सहायता राशि

संकटकाल में सहायता के लिए आगे आया युवा चौपाल ट्रस्ट
युवा चौपाल ट्रस्ट बाड़मेर के द्वारा पचास हजार रुपए की दी सहायता राशि
दिव्य पंचायय न्यूज़ नेटवर्क
  बालोतरा। बीते दिनों स्वर्गीय शेरा राम भांभू भीमरलाई की असामयिक सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास होने  पर परिवार पर आई संकट की घड़ी में सहायता करने के लिए युवा चौपाल ट्रस्ट बाड़मेर ने आगे आकर ₹50000 का आर्थिक सहयोग किया । 
ट्रस्टी संतोष कुमार गोदारा ने बताया कि बीते दिनों भीमरलाई निवासी शेराराम की अल सुबह सड़क किनारे पैदल चलते समय वाहन की चपेट में आने से स्वर्गवास हो गया था । जिनके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता, 5 लड़कियां और दो छोटे लड़के हैं ,शेरा राम की इस असामयिक मौत से इन परिवारजनों के ऊपर आपदा का पहाड़ टूट पड़ा । इस परिस्थिति में युवा चौपाल ट्रस्ट बाड़मेर के ट्रस्टी ओमाराम सियाग और जोगेंद्र मूंढ के प्रस्ताव पर ट्रस्ट द्वारा ₹50000 की सहायता जारी की गई । जिसको शनिवार को ट्रस्ट सदस्य ओमाराम सियाग, जोगेंद्र मूंढ, संतोष कुमार गोदारा, सुरेश कुमार सारण , भंवर लाल गुजर द्वारा भंवरलाल गोदारा व्याख्याता रामाराम धतरवाल, ठाकराराम भांभू की उपस्थिति में परिवारजनों को सौंपा गया । यह उल्लेखनीय है कि युवा चौपाल ट्रस्ट बाड़मेर द्वारा गत 5 वर्षों में बाड़मेर जिले के परिक्षेत्र में जाति, धर्म ,वर्ग, क्षेत्र से ऊपर उठकर जरूरतमंद परिवारों के लिए तिरेपन लाख रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता की जा चुकी है । विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए चिकित्सकीय आवश्यकता, आगजनी, परिवार के मुखिया के असामयिक निधन, दुर्घटना में घायल परिवार में कमाने योग्य सदस्य की अनुपस्थिति, शिक्षा के लिए जरूरतमंद विद्यार्थियों के सहायता के लिए आवश्यकता पड़ने पर युवा चौपाल ट्रस्ट बाड़मेर के द्वारा सहायता दी जाती रही है इस अवसर पर उपस्थित रामाराम धतरवाल ठाकराराम भांभू और स्वर्गीय शेरा राम के परिवार जनों ने युवा चौपाल ट्रस्ट का आभार जताया ।

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने गौशाला में की दवाई वितरण

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने गौशाला में की दवाई वितरण

बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर सामाज़िक व धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते हुए गौशाला में आवश्यक दवाइयों का वितरण किया। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने क्षेत्र के खेड़, तिलवाड़ा, पालिया व भडकोट क्षेत्र का दौरा कर समाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की।बांठिया ने भडकोट स्थित गोगाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की कामना करते हुए 
लम्पी से ग्रसित गौवंश के जल्द ठीक होने की कामना की।इस दौरान भडकोट गौशाला तिलवाड़ा महंत श्री श्री 1008 सेवानाथ महाराज के सानिध्य में गौशाला में लम्पी से ग्रसित गायों के लिए महरम,हायड्रोजन परॉक्साइड, पोवीडिन आइयोडीन लोशन,इंजेक्शन सहित सर्जीकल वस्तुओं का वितरण किया।
महाराज से पूर्व विधायक स्व चम्पालाल बांठिया द्वारा किए गए सेवा के कार्यों के बारे में उपस्थित लोगों को बताते हुए कहा कि बांठिया परिवार क्षेत्र में जब भी आपदा आइए है हर बार जनता के साथ खड़ा रहा है।इस दौरान पूर्व सरपंच भाजपा नेता शोभसिंह तिलवाड़ा, हीरसिंह, देवपुरी, उम्मदेनाथ, किशन सिंह भाटी सहित अनेको लोग उपस्थित थे।

Tuesday 11 October 2022

बाठिया ने क्षेत्र का दौरा कर गोवंश के लिए दवाइयों का किया वितरण

बाठिया ने क्षेत्र का दौरा कर गोवंश के लिए दवाइयों का किया वितरण

बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने क्षेत्र के गौवंश में फैली लम्पी बीमारी के बचाव हेतु जनजागरण अभियान व प्रार्थना सभा का आयोजन कर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आवश्यक दवाइयों का वितरण किया।भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बांठिया ने मंगलवार को क्षेत्र के जागसा, बागुड़ी, दुदवा सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर गोवंश के आवश्यक दवाइया वितरण करते हुए समाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की। बांठिया ने जागसा गाँव मे जागसा मठ के महंत सियावरदास
महाराज के सानिध्य मेंगाँव की गोशालाओं सहित ग्रामीणों को गौवंश में फैली लम्पी बीमारी के बाद हुए घाव के लिए पोवीडिन आइयोडीन महरह, हाइड्रोजन परॉक्साइड, एंटीसेप्टिक क्रीम सहित सर्जिकल वस्तुओं व एंटीबायोटिक के इंजेक्शन का वितरण किया गया।इस दौरान महंत सियावर दास महाराज के सानिध्य में प्रार्थना सभा का आयोजन कर जल्द से जल्द गोमाता के ठीक होने की भगवान से प्रार्थना की। महंत सियावर दास महाराज ने कहा कि वर्तमान समय से सभी  लोगो को मिलकर गोवंश की रक्षा के लिए ओर कार्य करने की जरूरत है।पिछले कुछ समय से  लम्पी बिमारी के दौरान गोभक्तों द्वारा को कार्य किया गया वह अतुल्य है।उन्होंने ने कहा कि पूर्व विधायक चम्पालाल बांठिया भी क्षेत्र में जब जब  विफ़दा या आपदा आई तो हमेशा उनका परिवार क्षेत्र की जनता के साथ दिन रात खड़ा रहकर सेवा के कार्य किए थे।आज उन्ही के पद चिन्हों पर गणपत बांठिया भी चल रहे है।बांठिया ने मठ में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर गोवंश के ऊपर आये इस सकट को जल्द से जल्द दूर करने की भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान एडवोकेट भाजपा नेता विशनसिंह जागसा,नरपतसिंह राजपुरोहित, जीतू भाई जिंदल,चिमनाराम देवासी,कैलाश दर्जी,ईश्वर सिंह 
सहित ग्रामीणजन,गोभक्त व महिलाएं मौजूद थी।
उसके बाद बांठिया ने पचपदरा,कल्याणपुर,
बागुंडी, दुदवा गाँव का दौरा कर सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ने ग्रामीणजनों को गौवंश के लिए आवश्यक दवाइयों वितरण भी किया।इस दौरान उनके साथ दुदवा सरपंच प्रतिनिधि खेतसिंह दहिया, एबीपीवी नेता अशोक शर्मा,नेमाराम बागुंडी साथ रहे।

भंडारी ने हस्तकला प्रदर्शनी को अद्वितीय बताते हुए सारगर्भित एवं प्रेरक बताया

बालोतररी। तेरापंथ धर्म संघ के साधु साध्वी के द्वारा निर्मित हस्तकला प्रदर्शनी को अद्वितीय प्रदर्शनी बताया
तेरापंथ भवन में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन कर वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह भंडारी ने साधु संतों के द्वारा निर्मित हस्तकला प्रदर्शनी को अद्वितीय बताते हुए सारगर्भित एवं प्रेरक बताया।
जैन साधु साध्वी अपनी संयम साधना के साथ हमें जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करते रहते हैं  प्रदर्शनी में भी ज्ञानवर्धक एवं मर्मस्पर्शी कला का प्रदर्शन किया गया है।  मुनि मोहित कुमार एवं मुनि  भव्य मुनि ने हस्तकला प्रदर्शनी के संदर्भ में  प्रेरक जानकारी प्रदान की ।  
 इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी राजकुमार सिंह भण्डारी   के साथ गोशाला समिति सदस्य सुरेंद्र सुराना, कानारामजी, मेहताजी, भारत जैन मण्डल के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाँठिया, महावीर इंटरनैशनल के अध्यक्ष जवेरी लाल मेहता श्री ओसवाल समाज बालोतरा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व नगर परिषद प्रतिपक्ष अध्यक्ष मदनराज चोपड़ा व गौतमचंद चोपड़ा, महावीर बोकड़िया, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल मंत्री नवनीत बाफ़ना महिला मण्डल उपाध्यक्ष चन्द्रदेवी बालड़ व रानी बाफ़ना मंत्री संगीता बोथरा, संगठन मंत्री पुष्पादेवी सालेचा व निवर्तमान अध्यक्ष अयोध्यादेवी ओस्तवाल उपस्थित रहे। तेरापंथ महिला मंडल द्वारा अतिथियों का साहित्य  भेटकर सम्मान किया गया।

देश के भविष्य के लिए बालिका शिक्षा आवश्यक: लोहिया

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवोडाबेरा में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य लक्ष्मण लोहिया ने कहा कि देश के भविष्य के लिए बालिकाओं की शिक्षा आवश्यक है क्योंकि महिला अपने बच्चों की पहली शिक्षक है जो देश का भविष्य है अशिक्षित महिलाएं परिवार के प्रबंधन व उचित देखभाल करने में पूर्ण रूप से सक्षम नहीं है एक सुशिक्षित और सुशोभित बालिका देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापिका कौशल्या सैनी ने बालिकाओं के आत्मरक्षा के पहलुओं पर प्रकाश डाला, आशा सहयोगिनी फातिमा बानो ने शक्ति दिवस व चिरंजीवी योजना की जानकारी दी।

एक तरफ छीटाकशी की राजनीति, दूसरी तरफ शहर की दुर्दशा, कौन लेगा सुध

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। शहर के राजनेताओं की जुबानी जंग तो लगातार जारी है पर एक भी राजनेता या पार्टी शहर विकास की कोई बात नही कर रहा है सिर्फ बजरी को लेकर व अवैध खनन पर जुबानी जंग की लड़ाई लड़ रहे है, इधर शहर विकास को लेकर खून के आँसू रो रहा है। इसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में जमकर देगी, क्योकि जनता अब इन राजनेताओं को जान गई है, कि ये राजनेता बगुले की तरह सफेद और चमचमाती गाड़ियों में कैसे घूमते है, ये राजनीति भी एक बड़ी दुकान है जो 5 साल के लिए लाखो खर्च कर खोली जाती है और करोड़ो अरबो की वसूली के साथ बन्द हो जाती है, इस शहर को ना जाने किसकी नजर लग गई जो शहर की ये बदहाल स्थिति हो गई है, यहां जो भी अधिकारी आया उसने ओने पोने दामो में अपनी दुकान लगाते है और लगे हाथ वो भी वसूली में लग जाते है, कोई कहने वाला नही क्योकि दुकान लगाने वाले अधिकारी टेक्स देकर जो आये है, इन बातों का शहर में चर्चा का बाजार गरम है, आखिर शहर की सुध लेने वाले इतने निठल्ले क्यो बन बैठे है, शहर में कार्यालय व अधिकारी लाने से जनता खुश नही होगी शहर में विकास की सबसे बड़ी जरूरत है जो किसी ने भी जहमत उठाने की कोशिश नही की ना ही कोई करने की सोच रहा है।
शहर के नगर परिषद में बोर्ड बनने के बाद मात्र 3 बोर्ड बैठक हुई जिसका नतीजा ढाक के तीन पात रहा, वही अब बोर्ड बैठक बुलाने या शहर हित में कोई फैसला लेना कोई नही चाहता, इस बोर्ड में कई पार्षद तो पट्टा दलाल तो कई ठेकेदार बन गए, तो कोई मासिक भत्ता लेने वाले बन गए, जिससे वो गुलामी की पार्षदगिरी तक सीमित हो चुके है, इधर मुख्यमंत्री के हर आम आदमी को पट्टे देने की मुहिम की आड़ में नगर परिषद अधिकारी अपनी दिवाली करने में लगे है शहर में चार चांद लगे या ना लगे अपनी दिवाली चाँदनी की तरह चमचमाती करने में लगे हुए है। है राम अब तुम ही रखवाले हो।

Monday 10 October 2022

महर्षि वाल्मीकि की जयंती राजस्थान ह्यूमन रिसोर्स डवलपमेंट फाउंडेशन के सानिध्य में मनाई

महर्षि वाल्मीकि की जयंती राजस्थान ह्यूमन रिसोर्स डवलपमेंट फाउंडेशन के सानिध्य में मनाई
अर्जुन दर्जी
गुड़ामालानी। वाल्मीकि समाज भवन में राजस्थान ह्यूमन रिसोर्स डवलपमेंट फाउंडेशन के सानिध्य में वाल्मीकि समाज सहित 36 कोम के लोगों विभिन्न हिंदू संगठनों ने कार्यक्रम में भाग लिया,कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधान बिजलाराम, मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सेवक संघ के विभाग कार्यवाह धन्नाराम भदरु, कृष्णा बेन ब्रह्मकुमारी ने भगवान महर्षि वाल्मीकि की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत,वाल्मीकि समाज के द्वारा मुख्य अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम को प्रधान बिजलाराम ने संबोधन करते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि जी के जीवन परिचय महासाधना,तपस्या द्वारा भगवान वाल्मीकि के रूप में जगत् में विख्यात हुए।
वाल्मीकि का अर्थ दीमक होता है।घोर तपस्या से दीमक की बांबी से उनका शरीर ढक गया। इसलिए भगवानवाल्मीकि कहलाए।भगवान वाल्मीकिजी रचित रामायण का घर घर में पारायण होता है जगद्जननी मां सीता को शरण देकर नारी सम्मान का आदर्श प्रस्तुत किया। मातृवत परदारेषु परद्रव्येषु लोष्टवत,आत्मवत सर्वभूतेषु य पश्यति स पण्डितःलव कुश का निर्माण।यानि भारतीय समाज को संस्कारित नवीन पीढ़ी को प्रदान करना।मुख्य अतिथि परसोत्तम जैन ने रामायण के माध्यम से प्रजा, पिता, माता, भ्राता, पत्नी, सेवक, मित्र के प्रति किसी राजा अथवा सामान्यजन का कैसा आदर्श व्यवहार हो सकता है,यह भगवानवाल्मीकि ने प्रस्तुत किया है।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सेवक संघ विभाग कार्यवाह धन्नाराम भदरू ने कहा कि महापुरुष समग्र समाज के होते है, समाज, राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं।ऐसा ही दिव्य जीवन भगवान वाल्मीकिजी का था। 
कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष भंवरलाल, चिमनलाल, माणकाराम,ओमप्रकाश, रमेश कुमार,गादेवी सरपंच प्रतिनिधि नरिंगाराम मेघवाल,नई उउड़ी सरपंच प्रतिनिधि डायाराम मेगवाल, बारासण सरपंच धनाराम भील, डॉ रावताराम भाखर, मदनलाल सेन,प्रकाश नामा,दिलीप शर्मा,ओमप्रकाश मांजू,सुरेश सेवग, दुदाराम चौधरी, हेमाराम कोडेसा,लक्ष्मण पटेल सहित वाल्मीकि समाज की महिला.पुरुषों व 36 कौम के लोगों ने कार्यक्रम में लिया भाग। कार्यक्रम में मंच संचालक गौतमलाल अंणखिया द्वारा किया गया

Saturday 8 October 2022

8 करोड़ की लागत से 41 विकास कार्य स्वीकृत - राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवम विधायक मेवाराम जैन की अनुशंसा पर बीएलएमसीएल ने खनन प्रभावित क्षेत्रों में सड़क ,शिक्षा,स्वास्थ्य सहित सामुदायिक सेवाओं के लिए दी स्वीकृति - विधायक जैन ने बीएलएमसीएल एवम जेएसडब्ल्यू ग्रुप का जताया आभार

8 करोड़ की लागत से 41 विकास कार्य स्वीकृत 
- राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवम विधायक मेवाराम जैन की अनुशंसा पर बीएलएमसीएल ने खनन प्रभावित क्षेत्रों में सड़क ,शिक्षा,स्वास्थ्य सहित सामुदायिक सेवाओं के लिए दी स्वीकृति 
- विधायक जैन ने बीएलएमसीएल एवम जेएसडब्ल्यू ग्रुप का जताया आभार

बाड़मेर 8 अक्टूम्बर 2022
राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवम बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सड़क इत्यादि सामुदायिक सेवाओं हेतु 8 करोड़ के विकास कार्यो की स्वीकृति बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कम्पनी लिमिटेड द्वारा सामाजिक सरोकार फंड के तहत जारी की गई है ।
विधायक जैन ने बताया कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में कपूरड़ी जालीपा लिग्नाईट माइन्स के आस पास के प्रभावित क्षेत्रों में बीएलएमसीएल द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं की मजबूती के लिए निम्न विकास कार्य स्वीकृत किये है जो इस प्रकार है - 
1. डामर सड़क  कार्य भादरेश पुनसिया से ईश्वरपुरा वाया भाटियों,कुम्हारों,गुरुओं एवम नाइयों की ढाणी 69 लाख
2. डामर सड़क कार्य भादरेश देरासर सड़क से तंवरपुरा वाया तिरसिंगड़ा 69 लाख
3. डामर सड़क भैया मुसलमानों की ढाणी सड़क से फ़क़ीर की बस्ती 23 लाख
4. डामर सड़क ग्राम पंचायत बिशाला आगोर मुख्यालय से नांद सरहद तक 57.50 लाख 
5. डामर सड़क विशनासर से केरली मुसलमानों की ढाणी 34.50 लाख
6. डामर सड़क जालीपा बांदरा सड़क से नागनेशिया माता मंदिर मेघवालों का वास वाया बांदरा पंचायत मुख्यालय - 57.50 लाख
7. डामर सड़क भाडखा सड़क से प्रागानियो की ढाणी 34.50 लाख
8. डामर सड़क नागाणा टर्मिनल सड़क से राजपूतों एवम मंगलियो की ढाणी 10 लाख
9. डामर सड़क हेमसिंह की ढाणी से आदर्श गुडीसर 23 लाख
10. डामर सड़क बिशाला उप तहसील आबादी क्षेत्र में 50 लाख
11. अपूर्ण सड़क गेंहू गुडीसर सड़क से जसवन्तसिंहपुरा 34.50 लाख
12. अपूर्ण सड़क रोहिली से उगराराम डूडी नगर 46 लाख
13. कक्षा कक्ष निर्माण राप्रावि बाड़मेर मगरा 12 लाख
14. कक्षा कक्ष निर्माण नाइयों की ढाणी ग्राम पंचायत मुंढो की ढाणी
15. कक्षा कक्ष निर्माण मूलोनी मेघवालों की ढाणी धुकड़िया आदर्श ढूंढा 12 लाख
16. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालीपा 12 लाख
17. सामुदायिक भवन बेलदारों का वास जालीपा 6 लाख
18. कम्प्यूटर कक्ष एवम प्रयोगशाला कक्ष राउमावि रोहिली 12 लाख
19. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि भाडखा 12 लाख
20. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि पुरोहितों की बस्ती 06 लाख
21. कक्षा कक्ष राउप्रावि सोढानी मुसलमानों की ढाणी 12 लाख
22. कक्षा कक्ष राउप्रावि जटिया कुम्हारों की बस्ती लाखेटाली 12 लाख
23. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि मगनानियो की ढाणी (खारिया तला) 12 लाख
24. शेड निर्माण कार्य कब्रिस्तान जुनेजो मेहरों की बस्ती भाडखा 6 लाख
25. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि बोथिया जागीर(भानानियो की ढाणी) 12 लाख
26. विद्यालय भवन निर्माण कार्य राप्रावि. कुमावत नगर बिशाला आगोर 12 लाख
27. बिशाला आबादी बस्ती में पानी निकासी हेतु नाला निर्माण कार्य बिशाला आबादी क्षेत्र बैंक के पास से सांसियो की बस्ती 20 लाख
28. भोजनशाला निर्माण कार्य सुमारगर की कुटिया के पास बिशाला आगोर 10 लाख
29. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि सेजुओं की ढाणी 12 लाख
30. शेड निर्माण कार्य श्मशान घाट सेजुओं की बस्ती 10 लाख
31. कक्षा कक्ष राउप्रावि गुरुओं का वास भादरेश 5 लाख
32. अपूर्ण चार दिवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भादरेश 5 लाख
33. उप स्वास्थ्य केंद्र भवन ईश्वरपुरा 12 लाख
34. उप स्वास्थ्य केंद्र भवन तिरसिंगड़ी बोला 12 लाख
35. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि बोला 6 लाख
36. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि गुडीसर 6 लाख
37. कक्षा कक्ष राउप्रावि हापो की ढाणी 12 लाख
38. कक्षा कक्ष राउमावि लुणु खुर्द 12 लाख
39. कक्षा कक्ष राउमावि गेँहू 6 लाख
40. कक्षा कक्ष राउप्रावि किरतानी मेघवालो की ढाणी गेँहू 6 लाख
41. भवन निर्माण कार्य राप्रावि शिवपुरा ,गुडीसर 12 लाख

Wednesday 5 October 2022

जोगीदास धाम के लिए गाजे बाजे के साथ पैदल श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवाना

बाड़मेर(छगनसिंह की रिपोर्ट)
माता रानी भटियाणी के दर्शनार्थ जोगीदास धाम के लिए पैदल श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार को गाजे बाजे के साथ शहर के हमीरपुरा चौक से रवाना हुआ। नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने जय मां स्वरूप पैदल यात्रा संघ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया । इससे पूर्व सभापति दिलीप माली ने आरती में भाग लिया। जिसके बाद संघ के पदाधिकारियों द्वारा दिलीप माली का माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभापति दिलीप माली ने सभी जातरूओं की कुशल मंगलमय यात्रा की कामना की। गाजे-बाजे के साथ पैदल श्रद्धालुओं का जत्था शहर के हमीरपुरा चौक से रवाना हुआ जो तेरस को जोगीदास पहुंच कर माता रानी भटियाणी के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना करेंगे। इस अवसर मोहन प्रजापत , गौतम भार्गव,किशन , छगनसिंह , जगदीश परमार , शैतान भार्गव , स्वरूप सोनी , लीलाधर माली सहित कई लोग मौजूद रहे। भक्तो ने चालो-चालो जोगीदास धाम, माजीसा तेरी जय बोलेगे के जयकारों के साथ डीजे की धुन के साथ नाचते-गाते हुए माहौल को भकितमय बना दिया।

dp