Monday 14 August 2023

एनसीसी कैडेट्स ने रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा फहराने का दिया संदेश

एनसीसी कैडेट्स ने रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा फहराने का दिया संदेश
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
 शेरगढ़. उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा में 6 राज एनसीसी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा रैली आजादी के अमृत महोत्सव व मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत क्षेत्र में राष्ट्रवाद का संदेश देने के लिए निकाली गई है। रैली द्वारा हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया।
विद्यालय के एनसीसी अधिकारी हेम सिंह भाटी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा सभी एनसीसी कैडेट्स राष्ट्रहित के सम्मान में कार्य करें। हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दें। हर घर तिरंगा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत की आजादी के 75 साल की गौरवशाली उपलब्धि के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक महत्वाकांक्षी अभियान है। इसका उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारा गर्व और सम्मान है। तिरंगा रैली का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों का अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है । 
 एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न ओजस्वी नारों के माध्यम से हर घर तिरंगा लहराएंगे आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे, दे सलामी इस तिरंगे को जिससे हमारी शान है, तिरंगा है आन मेरी, तिरंगा है शान मेरी,मेरी माटी मेरा देश,वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर रहे, नारो के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक किया।
 इस अवसर पर व्याख्याता सुरेंद्र सिंह चौधरी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी,वरिष्ठ अध्यापक नखत सिंह राठौड़,सुरेंद्र कुमार भास्कर,चम्पा लाल,अध्यापक स्वरूप सिंह राठौड़,पुखराज,बाबू लाल,कनिष्ठ सहायक देवेंद्र यादव, पंचायत शिक्षक नखत सिंह,सूरज भारती, हरिपाल सिंह,टीकम चंद सोनी सभी विद्यालय स्टाफ एवम् एनसीसी कैडेट्स छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने संतो का आशीर्वाद लिया

बालोतरा।
जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज सिवाना प्रवास के दौरान ब्रह्मधाम आसोतरा में पूज्य गुरुदेव तुलसाराम जी महाराज के चातुर्मास स्थल ब्रह्मा सरोवर पहुंचकर गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया और शिव पुराण पुराण महा कथा में शरीक हुए इस दौरान गुरुदेव ने खेतेश्वर भगवान की तस्वीर बैठकर एवं ट्रस्ट मंडल द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गुरुदेव ने जनसेवा प्रमोद वर्मा के उद्देश्य के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
 इस दौरान मंत्री शेखावत ने मनणावास  के नागेश्वर धाम सरस्वती आश्रम में पूज्य गुरुदेव हीरानन्द जी के देवलोकगमन पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की इस दौरान शेखावत ने कहा कि ऐसे सन्तो का यू हमे छोड़कर जाना हम सभी के लिए गहरी क्षति हैं सनातन संस्कृति ऐसे महान संतो की वजह से ही सुरक्षित हैं इस अवसर उनके शिष्य हुक्मानन्द जी से आशीर्वाद लिया इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु अमराराम चौधरी  गोविंदसिंह कालूड़ी गणपत बांठिया महेश बी चौहान खेताराम प्रजापत हरिसिह उमरलाई भवानीसिंह टापरा उमाराम अमराराम सुंदेशा राजेशपुरी हितेश पटेल सोहनसिंह भायल कपिल चेनाराम सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

Thursday 10 August 2023

पूर्व सैनिक।परिषद की जोधपुर प्रान्त बालोतरा इकाई का गठन

Baalotra. में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जोधपुर प्रान्त में बालोतरा इकाई का गठन प्रान्त अध्यक्ष मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित VSM द्वारा किया गया।जिसमें समस्त पूर्व सैनिकों ने बढ़चढकर भाग लिया।केप्टीन प्रताप सिंह को संरक्षक और केप्टीन भोमा राम जी चौधरी को इकाई संयोजक पद की जिम्मेदारी दी गई। सभी पूर्व सैनिकों ने अपनी -अपनी समस्याओं को सबके सामने रखा,जैसे पेंशन सम्बन्धी,सैनिक आराम गृह ,जिला सैनिक बोर्ड,पूर्व सैनिकों को रोजगार सम्बन्धी समस्या,कैंटीन व्यवस्था,मेडिकल सम्बन्धी समस्या आदी विभिन्न सैनिकों की समस्याओ पर विचार-विमर्श किया।जिसमें  कैपटन  भोमाराम चौधरी  कैप्टन प्रताप सिंह,कैप्टीन मोहन राम जी, कैप्टन  देवा राम  लखारा   कैप्टन   हनुमंत  सिह  सूबेदार   पी आर चौधरी कैप्टन  जैयसिह  हवलदार  ठाकरा राम  चौधरी  हवलदार  भीमा राम नायब सुबेदार खरथा राम सारण  नायब सूबेदार  वाला राम गोदारा   नायक  अणदाराम   नायब सूबेदार  दुदाराम भाटिथा और समस्त पूर्व सैनिक जिला बालोतरा के लोगों ने हिस्सा लिया।

राजस्थानी संस्कृति प्रस्तुत कर सबका मन मोहा

राजस्थानी संस्कृति प्रस्तुत कर सबका मन मोहा
बाड़मेर। दिव्य पंचायत.
भारत सरकार के कला और संस्कृति मंत्रालय के अधीन संचालित सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र(सीसीआरटी) हैदराबाद में बाड़मेर जिले  माध्यमिक शिक्षा विभाग के तीन शिक्षकों ने 'प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में विद्यालयों की भूमिका' विषय वस्तु पर प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर एवं कला संस्कृति का बुधवार को  प्रस्तुतिकरण किया।
सीसीआरटी जिला कोऑर्डिनेटर ओम जोशी ने बताया कि बाड़मेर जिले से उप-प्राचार्य तनवीर सिंह डऊकिया, व्याख्याता मोहनलाल सियोल और लालाराम सेंवर 2 अगस्त से 11 अगस्त तक सीसीआरटी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं वहां पर 16 राज्यों के 102 प्रशिक्षणार्थियों के समक्ष राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर एवं कला के प्रस्तुतिकरण में उन्होंने राजस्थान का संपूर्ण ऐतिहासिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक परिचय पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा  राजस्थान की लोक कला ,लोकनृत्य के तहत राजस्थानी गीतों कण कण में गूजें राजस्थान, बालम छोटो सो, जहाजबाई ने जोवण दे तथा तेजल सिणगारे जैसे गीतों पर डांस का प्रस्तुत कर सभी प्रशिक्षणार्थियों का मन मोह लिया।
जोशी ने बताया की प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक अपने विद्यालय स्तर पर भी शिक्षण और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है और इस प्रशिक्षण का फायदा विद्यार्थियों को मिलेगा। सीसीआरटी प्रतिवर्ष अलग-अलग विषयों पर इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित करता है जिसमें समय-समय पर बाड़मेर के सक्रिय और समर्पित भाव रखने वाले शिक्षक इसमें हिस्सा लेते हैं।

जिले के 53 हजार 195 चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को मिलेगा इंटरनेट सेवा के साथ स्मार्टफोन

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना
श्री गहलोत ने किया योजना का विधिवत शुभारंभ
जिले के 53 हजार 195 चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को मिलेगा इंटरनेट सेवा के साथ स्मार्टफोन
दिव्य पंचायत 
बालोतरा। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को डॉ भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जयपुर के बिड़ला सभागार के 'इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री जी ने डिजिटल सखी बुक को लॉन्च करते हुए बताया कि इस पुस्तक के माध्यम में हमारी माताएं और बहनें मोबाइल फोन को चलाने के साथ डिजिटल साक्षरता का ज्ञान भी कर पाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने  सभागार में उपस्थित लाभार्थी नजमा बनो से वीडियो कॉन्फ्रेंस से  संवाद करते हुए शहरवासियों को बालोतरा के जिला बनने की बधाई प्रेषित की। 
इस अवसर पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का आज शुभारंभ हो गया है। इस योजना में हर चिरंजीवी परिवार की मुखिया को इंटरनेट के साथ मोबाइल फ्री मिलेगा। उन्होंने राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को साझा करते हुए कहा कि हम वादे नही करते उन्हे धरातल पर उतारते है। राज्य सरकार ने महंगाई राहत कैंप के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत दिलाने का कार्य किया। इसी कड़ी में 15 अगस्त से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा जिसके तहत राशन के साथ तेल और मशाले भी दिए जाएंगे। उन्होंने जिलेवासियों को बालोतरा के जिले बनने की बधाई देते हुए कहा कि बालोतरा आधुनिकता के नए आयाम स्थापित करेगा जिसका सीधा लाभ आप सभी को मिलेगा।
इसी क्रम में जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय जिलेवासियों से रूबरू हुए और बालोतरा के जिला बनने की शुभकामनाएं प्रेषित की। जिला कलेक्टर ने मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत मिलने वाला फोन महिला सशक्तिकरण में एक बड़ा कदम है। इसके माध्यम से हमारी माताएं और बहनें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेगी। बेटियां इसका प्रयोग कर ज्ञान में वृद्धि करते हुए अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकेगी। उन्होंने मातृशक्ति से बालोतरा जिले को सर्वोच्च जिला बनाने का आह्वान किया। जिला कलेक्टर विजय ने जिलेवासियों को कहा कि कभी ये मत सोचना की आप कलेक्टर के पास जा रहे है, मै आपका प्रधान सेवक हूं, आप बिना किसी संकोच के मिल सकते है। आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत जिले के 53 हजार 195 चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को लाभ मिलेगा। इसके लिए जिले में स्मार्टफोन वितरण शिविर लगाए जाएंगे। लाभार्थी शिविरों में अपने पसंद के स्मार्टफोन और सिम का चयन कर सकेंगे। इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा 6,800 रुपये लाभार्थी के ई- वॉलेट में ट्रांसफर किए जाएंगे। 

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार,  नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह, जनप्रतिनिधिगण और लाभार्थी उपस्थित रहे।

योजना का उद्देश्य
■ राजस्थान सरकार की यह योजना महिला सशक्तिकरण के लिए एक अनूठी पहल है। इससे प्रदेश की महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने परिवार की प्रगति में अधिक भागीदारी निभा पाएंगी। छात्राएं ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगी।
■ राज्य सरकार की जन- कल्याणकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगी।
■ योजना से महिलाओं को डिजिटल साक्षर किया जाएगा, जिससे वे योजनाओं का लाभ लेने के साथ बैंकिंग सम्बन्धी कार्य स्वयं कर सकेगी।

प्रथम चरण के लिए पात्रता
■ सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9-12 में अध्यनरत छात्राएं
■ सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राएं ■ विधवा एवं एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं
■ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 दिवस कार्य पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया
■ इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 दिवस कार्य पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया

भूंगरा में ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन, विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

भूंगरा में ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन, विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
Divya panchayat
शेरगढ़. उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा में ग्राम पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलिम्पिक खेल प्रतियोगिताओं का समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि,सरपंच प्रतिनिधि एवम भूंगरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष कान सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ श्री वीरेंद्र सिंह शेखावत, लक्ष्मी नारायण सोनी आरपी ,ग्राम विकास अधिकारी हनुमान शर्मा, हरचंद राम के सानिध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम प्रधानाचार्य प्रेम कुमार के नेतृत्व में समापन समारोह में पहुचे सभी अतिथियों का स्कूल प्रबंधन ने सम्मान किया।  
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ श्री वीरेंद्र सिंह शेखावत ने सभी खिलाड़ियों से आह्वान किया कि हमें अपने जीवन में खेलों को सम्मिलित कर स्वस्थ रहना हैं। खेल हमें जीवन में अनुशासित रहना सिखाते है। हमें बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए। यह उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक है।
ग्रामीण ओलिम्पिक खेलों के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
ग्रामीण ओलिम्पिक खेल का प्रतिवेदन खेल प्रभारी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भलासरिया ने प्रस्तुत किया। विजेता टीम और खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भामाशाह जबर सिंह भाटी,पप्पू सिंह राठौड़,रमेश गर्ग,का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
अध्यक्ष कान सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गए राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों से गांवों व शहरों में आमजन के बीच सौहार्द एवं भाईचारे की भावना बढ़ी है।
लक्ष्मी नारायण सोनी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक खेल को शामिल करना चाहिए ताकि वह शारीरिक एवं मानसिक तौर पर स्वस्थ रह सके। 
प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने कहा की खेल में हार व जीत को विनम्रता से स्वीकार करना चाहिए। ग्रामीण स्तर पर राजस्थान सरकार का गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में खेलों की अलख जगाने व ग्रामीणों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, भाईचारा, आपसी प्रेम, सद्भावना एवं सहयोग का माहौल तैयार करने उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में कबड्डी, वॉलीबॉल, टेनिस क्रिकेट ,शूटिंग बॉल,और रस्साकस्सी समेत अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने लोक गीतों पर नृत्य किया। इस अवसर पर  विद्यालय के प्रधानाचार्य  प्रेमकुमार,व्याख्याता सुरेंद्र सिंह चौधरी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी, वरिष्ठ अध्यापक नखत सिंह राठौड़, चंपालाल, घेवर सिंह,अध्यापक स्वरूप सिंह राठौड़, पुखराज, बाबूलाल, रावल राम, दूदा राम,कनिष्ठ सहायक देवेंद्र यादव, पंचायत शिक्षक नखत सिंह राठौड़, हरिपाल सिंह राठौड़ सूरज भारती, टीकम चंद सोनी विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण कृषि पर्यवेक्षक गंगा राम, हमीरा राम, रमेश गर्ग, रत्न गिरी महाराज,प्रकाश राव, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। मंच संचालन स्वरूप सिंह राठौड़ ने किया.

Saturday 5 August 2023

राज्य का आमजन गहलोत सरकार के कुशासन से तंग:- बांठिया

राज्य का आमजन गहलोत सरकार के कुशासन से तंग:- बांठिया
बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।इस दौरान चिकित्सालय में आई फ्लू के बचाव के लिए आवश्यक दवाइयों भी प्रदान की गई।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया
ने शनिवार को हाउसिंग बोर्ड, आसोतरा, असाड़ा गांव में ग्रामीणो व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की।बांठिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को वर्तमान की कांग्रेस सरकार के फैल कार्ड का वितरण कर सरकार की नाकामियों को बताया।उन्होंने ने कहा कि
गहलोत सरकार के इन साढ़े चार सालों में केवल कुर्सी की लड़ाई चली है।प्रदेश का आमजन आज
गहलोत सरकार के कुशासन से तंग है।कांग्रेस सरकार अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने में फेल हुई है।आए दिन बढ़ता जंगलराज,
भ्रष्टाचार,कुशासन, सांप्रदायिक दंगे, नौकरियों के पेपर लीक, महिलाओं और पिछड़ों के विरुद्ध बढ़ते अपराध, धार्मिक तुष्टिकरण ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
इस दौरान भाजपा नेता पूर्व उप सरपंच प्रवीण जैन, भाजपा शक्ति केन्द्र सयोजक कमलेश सेन,असाड़ा भाजपा बूथ अध्यक्ष ईश्वर सिंह महेचा,हनुमान देवासी,धुक सिंह राजपुरोहित, पुखराज सेन, श्रवण सोलंकी, घेवर देवासी सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

आई फ्लू के बचाव के लिए दवाइयों का वितरण:-
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने असाड़ा में श्रीमती चम्पा देवी अमरचंद सिंघवी अस्पताल में विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में आई आई फ्लू बिमारी को लेकर उसके बचाव व बिमारी में काम आने वाली दवाइयां, आई ड्राप,पेनकिलर, एलर्जी व एंटीबायोटिक की टेबलेटे सहित चश्मों सुपुर्द किए।इस दौरान डॉ प्रेम कुमार,ए एन एम मेहराराम जाणी,ओम प्रकाश राजपुरोहित, भाजपा युवामोर्चा जिला आई टी सयोजक हनुमान देवासी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

dp