Sunday 30 January 2022

अवैध बजरी खनन कुंभकरण की नींद सोई पुलिस बढ़ती वारदातों के बाद हुई सक्रिय

 #समदड़ी #Barmer- अवैध बजरी खनन कुंभकरण की नींद सोई पुलिस बढ़ती वारदातों के बाद हुई सक्रिय

उच्च अधिकारियों की फटकार के बाद अवैध बजरी से भरे डंपरों को किया जब्त, माइनिंग विभाग को दी सूचना

अनियंत्रित होकर पलटी कार

 






अनियंत्रित होकर पलटी कार

हादसे में एक की मौत,चार घायल, सदर थाना क्षेत्र के रानीगांव पुलिया के पास की घटना, चौहटन निवासी 5 लोग अहमदाबाद से आ रहे थे चौहटन, सदर पुलिस पहुंची मौके पर, घायलों को जिला अस्पताल में करवाया भर्ती

आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा की कॉल रिकोर्डिंग वायरल

 आरटीआई कार्यकर्ता और पूर्व सरपंच की एक रिकॉर्डिंग वायरल

बाड़मेर। बाड़मेर जिले के गिडा क्षेत्र के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा हमले मामले में एक रिकॉर्डिंग सोश्यल मीडिया पर वायरल हुई हैं। रिकोर्डिंग में आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम व  पूर्व सरपंच के बीच वार्ता बताई जा रही हैं। जिसमें सूचनाएं मांगने की पोस्ट पंचायत पहुंचती हैं जिस पर अमराराम को कॉल किया जाता हैं, सूचनाएं मांगने की मनाही करने की विनती की जा रही हैं। हालांकि यह रिकोर्डिंग कब की हैं इसकी पुष्टि हम नही करते हैं लेकिन इस रिकॉर्डिंग को स्वंय अमराराम गोदारा ने वाट्सअप ग्रुप में शेयर किया हैं। 


गौरतलब रहे कि गत वर्ष 21 दिसम्बर की शाम को अमराराम गोदारा का अपहरण कर बर्बरता पूर्वक मारपीट करने और पैरों के सरिये डाले गये उसके बाद गांव की सड़क के पास फैंक दिया था, मामला देश भर में सुर्खियों में रहा, सीएम अशोक गहलोत ने जांच सीआईडी सीबी को सौंपी हैं जिसकी अभी जांच चल रही हैं। वहीं इस मामले में चार आरोपी न्यायायिक हिरासत में हैं। और नगराज गोदारा, बांकाराम, मानाराम सहित कइयों पर षड्यंत्र रचने का आरोप हैं।

जनजाति समाज ने विधायक का किया अभिनन्दन


जनजाति समाज ने विधायक का किया अभिनन्दन

बालेातरा राज्य सरकार द्वारा सीमावर्ती एवं मारवाड क्षेत्र आदिवासियों एवं जनजाति समुदाय के सामाजिक,आर्थिक व षैक्षिक उत्थान हेतु गत बजट धोषणा की अनुपालना में मारवाड क्षैत्रिय जनजाति विकास बोर्ड का गठन करने एवं विधायक मदन प्रजापत द्वारा मारवाड क्षेत्र के भील सहित अन्य  जनजाति समाज की मांग केा पुरजोर रख कर सरकार का ध्यान आकर्षित कर समाज की मुख्यधारा से परे जीवन यापन करने वाले मरूस्थलीय जिलों आदिवासी समाज की मुख्य मांग को रखने एवं क्रियान्विती करवाना हेतु किये गये प्रयासों के लिए जनजाति समाज के अग्रीम संगठन के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनियों द्वारा प्रदेष के मुख्यमन्त्री का आभार जताते हुए पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के आवास पर उपस्थित हो कर साफा एवं माला पहनाकर अभिनन्दन किया। 



          अभिनन्दन समारोह में पूर्व प्रधान ओमाराम भील ने बालेातरा मुख्यालय पर जनजातिय राजकीय बालिका छात्रावास खोलने की स्वीकृति के साथ ही सुरक्षित एवं उपयुक्त स्थान पर छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटित करवाने एवं भवन निर्माण हेतु बजट का प्रावधान करने हेतु विधायक का आभार जताया, भील समाज षैक्षिणिक एवं षोध संस्थान बालोतरा के संरक्षक डॉ जी आर भील ने कहां कि बोर्ड गठन के बाद वंचित मारवाड के जनजातिय समुदायं केा मुख्यधारा से जोडने, आदिवासियों एवं जनजाति समुदाय के सामाजिक, आर्थिक व षैक्षिक  उत्थान एवं दलीत एवं वंचित समाज के उत्थान की दिषा में सराहनीय एवं अभिनन्दनीय कार्य किया हैं। इससे लम्बे समय से वंचित जनजाति समाज का विकास हेागा। पूर्व प्रधान दरीयादेवी ने मांग की है कि वर्तमान में संचालित सरकार की येाजना में ट्राईबल सब प्लान एरीया जो डूंगरपुर, बासवाडा, प्रतापगढ, सिरोही आदि जिलों में लागू है। उसी तर्ज पर डेजर्ट ट्राईबल स्पेषल एरिया धोषित कर सीमावर्ती एवं मारवाड क्षेत्र के जिलों पर लागू किया जावें। इस मौके पर आम्बारा सराणा, धीराराम भील, पीराराम हेमपुरा, नारायणराम मेवानगर, रमेष फोजी, टीकमाराम पूर्व सरपंच, बींजाराम, लीखाराम, देवाराम, उतमाराम, भटाराम, रतनाराम आदि उपस्थित थें। 

प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा आयोजित

 प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा आयोजित 



दिव्य पँचायत न्यूज़ नेटवर्क 
बायतु 
माँ जगदम्बा स्पोर्ट क्लब लीलाला प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा का आयोजन लीलाला में हुआ। जिसमें जूनियर तथा सीनियर वर्ग के कुल 251 अभ्यर्थियों ने भाग लिया ।सीनियर वर्ग के 41 परीक्षार्थी व जूनियर वर्ग के 210 परीक्षार्थी उपस्थित रहें।इस परीक्षा में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान भगराज,द्वितीय स्थान लुंभाराम,तृतीय स्थान चौखाराम व जूनियर वर्ग में प्रथम ओमप्रकाश,द्वितीय विष्णु,तृतीय रेवंताराम ने प्राप्त किया।इस परीक्षा के  सफल संचालन के लिए  जालम सिंह पीईईओ अकदड़ा ,नरसिंगाराम,जोगाराम कड़वासरा व्यख्याता,गणेश हुड्डा ,पप्पूराम,हीराराम,खेताराम,नरपत सुथार  मोतीराम,धन्नाराम हुड्डा ,चेनाराम,गंगाराम,भगराज पोटलिया,गोरधनराम,इंद्रसेन,रामलाल,रायचंद,मनोहर,जोगराज,स्थानीय विद्यालय के स्टाफ सिमरथाराम,ओम प्रकाश गोदारा,रामलाल जांणी का व माँ जगदंबा स्पोर्ट  क्लब लीलाला के सदस्य उदयसिंह मूढ़,जसवंत कड़वासरा,कुम्भाराम, नरपत  रिशपाल,प्रकाश,वीरम,ओमप्रकाश,चिरंजीव व समस्त ग्रूपसाथियों व ग्रामीणजनो का  योगदान रहा ।
Attachments area

विशाल रक्तदान शिविर 1 फरवरी को, प्रचार प्रसार जोरों पर



सोसाइटी द्वारा डोर टू डोर युवाओं से संपर्क कर रक्तदान महादान का दिया जा रहा संदेश


बाड़मेर। अल्प संख्यक मामलात, वक्फ उपनिवेशक, कृषि सिंचित क्षेत्र  विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद के यौमे पैदाईश पर 1 फरवरी को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर एवं विभिन्न कार्यक्रम को लेकर रोहिली के राणा खान फकीर की सरपरस्ती में ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी, साथी रक्तदाता समूह व तहरीक उल्मा ए हिंद के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मंत्री के जन्मदिन को मानव हित में मनाने पर विचार विमर्श किया गया। वहीं रक्तदान शिविर को कामयाब बनाने व रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर आमजन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से टीमों का गठन किया गया। 

इस अवसर पर रोहिली के राणा खान फकीर के नेतृत्व में छत्तीस कौम के युवाओं से 1 फरवरी को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की अपील की गई। सोसाइटी के संयोजक भुट्टा खान, जमशेर खान भाड़खा, मौलाना रेहमतुलाह अनवारी, अबरार मोहम्मद, अवेश रजा हालेपोतरा, शकूर खान बिकुसी, दोस्त अली देरासर, इमदाद अली राजड, फतेह खान राजड़ देरासर ने शहर के रेलवे कुआं नंबर तीन, सिपाहियों का वास, तेली मोहल्ला, मगरा, मधुबन कॉलोनी, कृषि मंडी व सोसायटी के सदस्यों द्वारा भाड़खा, देरासर, सेड़वा, शिव, जुनेजो की बस्ती इत्यादि में डोर टू डोर युवाओं से संपर्क कर मंगलवार को प्रातः 9 बजे जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने का आह्वान किया। 
वहीं इस अवसर पर सोसाइटी द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर बड़े बड़े होर्डिंग बैनर लगाकर शिविर का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
Attachments area

फतेहगढ़ विद्यालय परिसर में सफाई के लिए सरपंच ने ₹50000 खर्च कर कटीली झाड़ियों को हटाया

  फतेहगढ़ विद्यालय परिसर में सफाई के लिए सरपंच ने 50000 खर्च कर कटीली झाड़ियों को हटाया



फतेहगढ़.स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पंचायत समिति फतेहगढ़ के मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में मलबा हटाने तथा कटीली झाड़ियों को हटाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रियंका फुलवरिया ने बताया की विद्यालय मैं  73वे में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रतिनिधि नरपत सेन ने ग्रामीणों एवं वरिष्ठ अध्यापक रा उ मा वि रीवङी की प्रेरणा से तथा उनके आग्रह पर भामाशाह के रूप में झाङियों को हटाने तथा विद्यालय परिसर में पड़े मलबे को हटाने के लिए करीब ₹50000 खर्च कर जेसीबी लगाकर सफाई की गई ,विद्यालय परिसर में कटीली झाड़ियां हटाने से एक तरफ जहां बालिकाओं की सुरक्षा होगी दूसरी ओर से आसपास के लोग सोच वगैरह करके गंदगी फैलाते थे अब वह गंदगी नहीं फैलाएंगे तथा बालिकाओं की सुरक्षा भी होगी इसके साथ ही वरिष्ठ अध्यापक मतलब खान की प्रेरणा से पूर्व में कार्यरत अध्यापक जयकिशन ने विद्यालय को एक पंखा भेंट किया है जिसके लिए प्रधानाध्यापिका ने सरपंच का विद्यालय परिसर में सफाई हेतु तथा अध्यापक का पंखा भेंट करने के लिए आभार व्यक्त किया प्रधानाध्यापिका प्रियंका फुलवरिया ने बताया कि सरपंच एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर की बाउंड्री जो कि जीर्ण  अवस्था में है उनकी मरम्मत कराने की मांग की है जिससे बालिकाओं की सुरक्षा होगी तथा विद्यालय परिसर में पेड़ पौधे लगाने से पेड़ पौधे भी सुरक्षित रहेंगे जोत रावण संरक्षण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा बाउंड्री का उचित करण कराने गेट निर्माण करने तथा मुख्य द्वार बनाने की मांग की गई जिससे बालिकाओं की सुरक्षा तो होगी होगी साथ ही विद्यालय के पौधे भी सुरक्षित रहेंगे और आवारा पशु भी अंदर नहीं घुस आएंगे तथा कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर विद्यालय परिसर में गंदगी नहीं फैलाएंगे जिससे विद्यालय सुरक्षित रहेगा तथा बेटियां भी सुरक्षित रहेगी

शहीद दिवस पर गांधीजी को श्रद्धा सुमन शांति मार्च के बाद विश्व के गाँधी पर परिचर्चा




बाड़मेर। आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि ‘‘शहीद दिवस‘‘ के अवसर पर 30 जनवरी को जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड स्तर पर जिला प्रशासन, जिला युवा बोर्ड एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं जिला अंहिसा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शांति मार्च समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
    सर्वप्रथम रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों की स्मृति में प्रातः 11 बजे अंहिसा चौराहा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद
दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान नगर परिषद सभापति दिलीप माली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, कोषाधिकारी जसराज चौहान, गांधीजी के 150 वी जयंती के संयोजक महावीर बोहरा एवं नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया
मौजूद रहे। इसके पश्चात् अंहिसा चौराहा रेलवे स्टेशन से भगवान महावीर टाउन हॉल तक युवाओं के साथ शांति मार्च आयोजित किया जाएगा।
    इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सायं 4 बजे ‘‘विश्व के गांधी‘‘ विषयक परिचर्चा पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  उक्त कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, सहायक वन सरंक्षक दीपक चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया एवं गांधीजी के 150 वी जयंती के संयोजक महावीर बोहरा मौजूद रहे।
 उक्त कार्यक्रम में जिला एवं उपखण्ड/ब्लॉक स्तर के गांधीवादी विचारकों/समन्वयक आदि को राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी कोविड/ओमिक्रोन गाईडलाईन/प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वीसी के माध्यम से जोड़ा गया।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री राजसमंद सांसद दीया कुमारी का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री राजसमंद सांसद दीया कुमारी का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया



भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री राजसमंद सांसद जयपुर राजकुमारी दीया कुमारी का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया भारतीय जनता पार्टी मंडल उपाध्यक्ष राजेश पुरी ने बताया कि सांसद दिया कुमारी के 51 वे जन्मदिवस पर सोनगरा मामाजी मंदिर पचपदरा मैं यज्ञ रखकर दीर्घायु की आराधना की गई एवं इस कार्यक्रम को किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंद सिंह कालूडी भाजपा राष्ट्रवादी मंच प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पुरी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा सोनगरा मामाजी के स्थान पर गायों को हरा चारा गुड़ खिलाकर सेवा के रूप में इस दिवस को सेवा दिवस रूप देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित हुआ भाजपा के वरिष्ठ नेता झूमर लाल सार्जेंट भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री सुखदेव जी नगर के द्वारा मॉडल स्कूल में पौधारोपण कर सांसद महोदय के दीर्घायु की कामना की इस कार्यक्रम में भाजपा पचपदरा मंडल अध्यक्ष डूंगर राम देवासी भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दशरथ सिंह राजपुरोहित जिला मंत्री केवल चंद मेघवाल गौतम चंदेल पार्षद महावीर गहलोत युवा नेता दुर्ग सिंह राजपुरोहित आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे

यूपी में #जाट किसके साथ #jaatland #upelection2022 #kisan #jaat #yogiadityanath #akhileshyadav

 https://youtu.be/nZoQ1QTD1kM

Saturday 29 January 2022

बाड़मेर जिले में पानी की बेरियों को सौर ऊर्जा से जोड़ने की अनूठी पहल शुरू

 जिला प्रमुख ने निभाया वादा , ग्रामीणों ने जताया आभार 

बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कुछ माह पहले सरहदी इलाकों के ग्रामीणों से किया वादा निभाते हुए पानी की बेरियों को सौर ऊर्जा से जोड़ने  की अनूठी पहल शुरू कर दी है शुरुआती दौर में एक बेरी को सौर ऊर्जा पैनल से जोड़ा गया है l ग्रामीणों ने जिला प्रमुख चौधरी की अनूठी पहल को लेकर आभार जताया है l






जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी से सरहदी इलाकों के दौरे के समय ग्रामीण महिलाओं ने बेरियों में से पानी निकालने में होने वाली दिक्कत के बारे में अवगत कराया था l इस पर चौधरी ने आश्वासन दिया था कि वह जल्दी ही इसी के सहयोग से इन पर सौर ऊर्जा पैनल लगवा देंगे इसके बाद बाल्टी के जरिए पानी खींचने की जरूरत नहीं पड़ेगी l जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने अपने वादे पर खरे उतरते हुए एक बेरी पर सौर ऊर्जा पैनल लगवा दिया है l उन्होंने शनिवार को गडरा रोड पंचायत समिति के प्रधान सलमान खान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ के साथ इसका अवलोकन किया l वेरी पर सौर ऊर्जा पैनल लगने से महिलाओं को खासी राहत मिल गई है l इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी का ग्रामीणों ने विशेष आभार जताया l जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने शनिवार को
 मेकरणवाला में लगे हुए सौलर पैनल को का निरीक्षण कर महिलाओं एवं ग्रामीणों से वार्ता कीl इस अवसर पर गडरा रोड़ प्रधान सलमान खान, ज़िला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इल्मदीन, उप प्रधान रामसर दायम खाँ, कचरा खान, रहमान खा उपस्थित रहे l उन्होंने ग्राम पंचायत पादरिया, अभे का पार में गंगानियो का पार, चाडवा तखताबाद में विरद का पार, चांदे का पार में बनी बेरियो का भी अवलोकन किया l

कहीं अनजाने में हम अपने बच्चों की सांसें तो नहीं छीन रहे ?

 कहीं अनजाने में हम अपने बच्चों की सांसें तो नहीं छीन रहे ?

सीमा रंगा इन्द्रा
हरियाणा
आधुनिकरण, विकास ने पेड़ -पौधों को बिल्कुल कम कर दिया है क्या  यह सब हमारे लिए फायदेमंद है? जो आज हम देख रहे हैं चारों तरफ बिल्डिंग,माल, दुकानों ने जगह बना ली है। विकास तो चरम पर है ,परंतु इस विकास को आगे ले जाने के चक्कर में हम पेड़- पौधे प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। आप सब ने देखा होगा कोरोना काल में कैसे ऑक्सीजन की कमी हो रही थी ।ग्रामीण इलाकों में ऑक्सीजन की आवश्यकता कम महसूस हो रही थी। क्योंकि उनका खानपान पेड़ -पौधे , जड़ी -बूटियों के साथ रहना भी एक कारण है। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा हरियाली कम होती जा रही है। अब तो आपस में बैठकर बातें करते हैं कि इस स्थान पर एक विशाल पेड़ हुआ करता था ।जिसकी छांव में बैठकर हम पढ़ते थे। हम चौपाल लगाते थे या फिर पशु -पक्षी आते जाते थक कर बैठ जाते थे। बहुत सारे पक्षियों का बसेरा था ।पेड़ पौधे सिर्फ ऑक्सीजन ही नहीं देते फल- फूल, पत्ते लकड़ी भी देते हैं ।सबके काम भी आते हैं।
 सबसे बड़ी बात सबको छांव भी देते हैं ।थकान उतार देते हैं और सबसे बड़ी बात लेखकों ने इतने उपन्यास, वेद, कहानियां ,कविताएं सब इन पेड़ों की छांव में बैठकर ही लिखे हैं। यह हमें नहीं भूलना चाहिए कई प्रकार के फल हमें पेड़ों से ही प्राप्त होते हैं, जो फल हमारे टेबल पर सजे रहते हैं सब पेड़ों की वजह से ही है। कई पेड़ों पर फूल लगते हैं जो दवाइयां बनाने के काम आते हैं।  हजारों पेड़ हैं जिनके पत्तों से दवाइयां बनाई जाती है। खाने के काम आते हैं। मुझे नहीं लगता किसी का बिना लकड़ी के काम चल सकता है। पैदा होने से लेकर आखिरी समय तक लकड़ी हमारे जीवन में विशेष भूमिका निभाती है। चाहे घर की कुर्सी ,मेज ,बेड हो या दरवाजे, खिड़की या फिर ठिठुरती ठंड में लकड़ी ही हमें ठंड से बचाती है ।
क्या कभी सोचा है? ऐसे ही पेड़ों की कटाई होती रही तो हमें लकड़ी कैसे मिलेगी और बिना लकड़ी के जीवन  कैसा होगा। हालांकि लकड़ी का स्थान प्लास्टिक लेने की कोशिश कर रहा परंतु *समझदार लोग यह बात अच्छे से जानते हैं कि प्लास्टिक हमारे लिए और हमारी प्रकृति के लिए कितना हानिकारक है*। पेड़-पौधों तो हमारे जीवन रक्षक है इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते और ना ही यह हमारी प्रकृति के लिए हानिकारक है ।यह मौसम में बदलाव पेड़ों की वजह से ही हो रहा है।  बहुत ज्यादा सर्दी हो जाती है । कभी बहुत ज्यादा गर्मी हो जाती है। यह सब पेड़ों की कटाई की वजह से ही हो रहा है।अगर पेड़ नहीं होंगे तो उसका असर सबसे ज्यादा इंसानों पर होगा । पेड़ों के बिना  तो हम जीवित नहीं रह सकते हैं और ना ही पशु पक्षी।  पक्षी नहीं होंगे तो कीड़े -मकोड़ों की संख्या बढ़ जाएगी। खाने वाले ही नहीं होंगे तो कीड़े मकोड़ों की संख्या ज्यादा हो जाएगी । पक्षी तो पेड़ पर ही आएंगे।
हमारा बचपन  पेड़ों के नीचे खेलकूद, झूला झूल कर बिता है ।उसके बदले हम अपने बच्चों को क्या दे रहे हैं?  सब हमारे हाथ में है।  आज से हमें पेड़ों को लगाने की शुरुआत करनी चाहिए ।मैं प्रतिदिन आधा घंटा पेड़ पौधों को देती और पूरा साल पेड़ पौधे लगाती रहती हूं। पेड़ कितनी जगह मांगता है ? एक कदम और उसके बदले में हमें फल फूल, लकड़ी, ऑक्सीजन देता है । हमने तो हमारा जीवन पेड़ों के आसपास बता दिया। क्या हमारा फर्ज नहीं बनता कि हमारे बच्चों को हरा भरा जीवन प्रदान करें और आज ही पेड़ पौधे लगाने की शुरुआत करें।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बांठिया रहे कोरनावटी क्षेत्र के दौरे पर

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बांठिया रहे कोरनावटी क्षेत्र के दौरे पर 



बालोतरा। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया शनिवार को क्षेत्र के कोरनावटी दौरे पर रहे। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने बताया कि कलावतसर में युवा मोर्चा मंडल मंत्री तेज सिंह राठौड़ के भतीज गणपत सिंह के आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया के साथ  बाबूलाल भंसाली,ठा.उमेदसिंह कंवरली,रेंवतदान चारण थूबंली,दीप जाखङ , जय सिंह,महेंद्र सिंह,मूलाराम, मांगाराम सहीत कई कार्यकर्ता ने भाग लिया।इस दौरान बाठिया सहित अन्य नेताओं का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
उसके बाद बांठिया ने कोरनावटी क्षेत्र के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर विभागीय अधिकारियों को फोन पर वार्ता की कर समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य बाठिया ने जनसेवक श्री चंपालाल बांठिया चैरिटेबल ट्रस्ट की सदस्यता को लेकर चर्चा की और आगामी 3 फरवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधायक को श्रद्धा सुमन व जीवनी पर व्याख्यान में उपस्थित होने का न्योता दिया।उसके बाद थूबंली में सरपंच प्रतिनिधि आवङदान के पिताजी खींवदान चारण के अस्वस्थता के चलते हालचाल जानने घर पहुंचे।इस दौरान उनके साथ साथ हमीर सिंह पंवार खेड़ा, मूलाराम सुथार,राणपुरी गोस्वामी,रामाराम ,खेताराम मुंड बलाऊ उपस्थित रहे।उन्होंने ने बताया कि थूबंली ग्राम पंचायत व रोडवा खुर्द के कार्यकर्ताओं को ट्रस्ट का सदस्य बनाया।रोडवा में पंचायत समिति सदस्य सुरजा राम यादव,पूर्व सरपंच मांगीलाल पालीवाल,मोहन लाल, राजेंद्र पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मंत्री के जन्मदिन पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बैनर और पोस्टर का हुआ विमोचन

 मंत्री के जन्मदिन पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बैनर और पोस्टर का हुआ विमोचन
अन्य जिलों की तुलना में ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में बाड़मेर का मुस्लिम युवा बेहद सक्रिय : पीराने फकीर


बाड़मेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपोगिता मंत्री माननीय शाले मोहम्मद जी के यौमे पैदाईश पर दो फरवरी को बाड़मेर शहर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों यथा विशाल रक्तदान शिविर, फल, फ्रूट वितरण व गर्म कपड़े और कंबल वितरण इत्यादि कार्यक्रम के बैनर और पोस्टर का विमोचन कैबिनेट मंत्री के भाई, जैसलमेर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य पीराने फकीर की सरपरस्ती में रोहिली के राणा खां फकीर, जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना लाल मोहम्मद सिद्दीकी, अल्प संख्यक कल्याण  अधिकारी अमीन खान, नेगरडा के समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, महाबार सरपंच फोटा खान, मुस्लिम समाज के पूर्व सदर नजीर मोहम्मद, नायब सदर यूसुफ हाले पोतरा, पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, हाजी लतीफ खान, हाजी रहीम खान छिपा, गाजी खान मेहर, सोसाइटी के संयोजक भूटा खान, समूह के संयोजक अबरार मोहम्मद ने स्थानीय जामा मस्जिद के सम्मुख किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रोहिली के समाजसेवी राणा खां फकीर व ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में साथी रक्तदाता समूह व तहरीक उल्मा ए हिंद शाख बाड़मेर के सहयोग से आयोजित हुआ। इस दौरान इस्तकबाल कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।  




इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैसलमेर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आली जनाब पीराने फ़कीर साहब ने अपने भाषण में कहा कि कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार श्री सालेह मोहम्मद जी समूचे राजस्थान में विकास की गंगा बहा रहे है। मंत्री जी के जन्म दिवस पर रोहिली के राणे खां फकीर द्वारा हुयूमुनिटी रक्त सुसाइटी, साथी रक्त दाता, तहरीक उलमाए हिंद के सहयोग  से मेगा रक्तदान शिविर के साथ फल फ्रूट, गर्म वस्त्र व कंबल वितरण इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन बेहद खुशी की बात है। फकीर ने कहा कि समूचे राजस्थान में मुस्लिम समाज बाड़मेर बल्ड डोनेशन के क्षेत्र में बेहद सक्रिय भूमिका निभा रहा है जो कि मानव हित में काबिले तारीफ़ है। 

समाज सेवी गुलाम मोहम्मद भय्या ने अपने बयान में कहा कि मंत्री साले मोहम्मद के जन्मदिन पर रिलीफ के प्रोग्राम करने पर खुशी हो रही है। बाड़मेर के नौजवान मुल्क व कौम की खिदमत में आगे आ रहे है।

पूर्व सदर नजीर मोहम्मद लोहार ने कहा की फकीर परिवार का हमेशा से बाड़मेर के साथ प्यार रहा है। आज पीराने फकीर की तशरीफ आवरी पर हम सबको बेहद खुशी मिली है। 

जामा मस्जिद बाड़मेर के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीक़ी ने फकीर साहब का शुक्रिया अदा कर  कौम से अपील करते हुए कहा कि 36 कौम को मिल कर मंत्री जी के जन्म दिवस को सफल बनाते हुए अपना कीमती खून को डोनेट कर गरीबों की मदद करनी चाहिए। साथी रक्त दाता के संयोजक अबरार मोहमद ने मंच का संचालन करते हुए अतिथिओ का इस्तकबाल और आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुस्लिम समाज द्वारा पीराने फकीर का साफा, साल, गुलपोशी और फूलों की वर्षा द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया।
*मंत्री के यौमे पैदाईश पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित:* संयोजक भूटा खान व अबरार मोहम्मद ने बताया कि दो फरवरी को सुबह नौ बजे जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान शिविर, अंध मूक बधीर विद्यालय व शहर के विभिन्न मदरसों सहित कच्ची बस्ती, फुटपाथ पर रह रहे जरूरतमंद को फल फ्रूट और वस्त्र, कंबल इत्यादि वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर की जनसुनवाई

 अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
ने पोकरण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर की जनसुनवाई

पोकरण/जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने भाखरी, छोटू खान लालजी ढाणी, पोकरण सहित विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान कर राहत देने के लिए राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है। सभी अधिकारी अपने दफ्तर में नियमित रूप से जनसुनवाई करना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। वे स्वयं प्रत्येक दिन जनसुनवाई कर आमजन को राहत देने के लिए शिद्दत से प्रयास कर रहे हैं।
2

2 फरवरी को होगा अठठारह अभिषेक और 3 फरवरी को होगी सतरभेदी पूजा

 कुशल वाटिका की नवम वर्षगांठ व ध्वजारोहण 3 फरवरी को
कुशल वाटिका ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न, वर्षगांठ को लेकर तैयारियां अन्तिम चरण पर




बाड़मेर। राष्टीय राजमार्ग-68 बाडमेर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका प्रागण में भगवान मुनिसुव्रत स्वामी जिन मन्दिर, दादावाड़ी, नवग्रह मन्दिर, देवी-देव मन्दिर, एवं गुरू मन्दिर की नवम वर्षगाठ 3 फरवरी को मनायी जायेगी। कुशल वाटिका ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ व कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि परम पूज्या डॉ.विद्युत प्रभा श्री जी महाराजा साहिब की प्रेरणा से प्रवर्तिनी प्रमोद श्री जी म.सा. की स्मृति में बनी कुशल वाटिका के नौ मन्दिरो की नवम वर्षगांठ परम पूज्य खरतगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के की आज्ञानुवर्ती महतरा पदविभूषिता परम पूज्या चम्पाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या गच्छ गणिनी सूर्यप्रभा श्रीजी म.सा. की विदुषी शिष्या परम पूज्या अमितगुणा श्रीजी म.सा. व साध्वी श्रेयनंदिता श्रीजी म.सा.श्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में 2 फरवरी को प्रातः 9ः00 बजे अठारह अभिषेक व 3 फरवरी को प्रातः 7ः00 बजे सतरह भेदी पूजा, प्रातः 08ः00 बजे शिखर पर लाभार्थी परिवारो द्वारा मन्त्रोचार के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कुशल वाटिका ट्रस्ट के महामंत्री मांगीलाल मालू सूरत व प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड ने बताया कि नवम वर्षगांठ के उपलक्ष में जिन मन्दिरो को रंगीन रोशनी व फूलो द्वारा सजाया गया है। वर्षगांठ कार्यक्रम में आस-पास के क्षेत्रो सहित भारतभर से गुरूभक्त शिरकत। वर्षगांठ को लेकर आ्रगामी दिनों से नौ मन्दिरो पर ध्वजा चढाने के लिए लकड़ी की सिढीया बांधने के लिए कार्य अन्तिम चरण पर चल रहा है व मन्दिरों व परिसर को भव्य लाईटिंग से सजाया जा रहा है। कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारी व ट्रस्टी भी वर्षगांठ मे आने के लिए टेलीग्राम व सोशल मिडिया के द्वारा वर्षगांठ में आने का न्यौता दे रहे है। इस वर्षगांठ को लेकर तैयारिया अन्तिम चरण पर चल रही है।
कुशल वाटिका ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न-स्थानीय कुशल वाटिका प्रांगण में शनिवार को श्री जिन कुशलसुरि सेवाश्रम की स्थानीय बैठक अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कुशल वाटिका मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली ने बताया कि कुशल वाटिका ट्रस्ट बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी दो दिवसीय 2 व 3 फरवरी को कुशल वाटिका की नवम वर्षगांठ व ध्वजारोहण की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक को अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस नवम वर्षगांठ को कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकारी गाईड लाईन के अनुसार मनाने को कहा गया और सम्पुर्ण तैयारियों के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कुशल वाटिका बैठक में अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़, उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली, सहमंत्री एडवोकेट गौतम बोथरा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, निर्माणमंत्री शंकरलाल धारीवाल, प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़, ट्रस्टी कैलाश कोटड़िया, ओमप्रकाश छाजेड़, सम्पतराज मेहता,, कैलाश धारीवाल, उपस्थित थे।

कुशल वाटिका में शनिवार को लगा मेला, गिरनार भक्त मण्डल द्वारा भक्ति भावना के साथ हुआ पक्षाल व केशर पुजा का कार्यक्रम
बाडमेर 29 जनवरी। बाडमेर से 6 किलोमीटर दूर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका में विश्व का अद्वितीय राजहंस मन्दिर में शनिवार को श्रद्वालुओं ने किए दर्शन व पूजा और श्रद्वालुओं का सैलाब उमड पडा। कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी ने बताया कि बाडमेर शहर के समीप कुशल वाटिका प्रांगण हर शनिवार को मेले का आयोजन हुआ, जिसमें बाडमेर सहित आस-पास के अन्य गावो से जैन बन्धुओं व गुजराती बन्धुओं ने दर्शन किए। कुशल वाटिका में आने वाले भक्त को मुनिसुव्रत स्वामी भगवान मन्दिर, दादावाडी, नवग्रह मन्दिर, गुरू मन्दिर, देवी-देवताओ के आदि मन्दिरो के दर्शन, पूजा, आदि का लाभ मिलता है। डोसी ने बताया कि शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 6 बजे से भक्तो का दर्शन व पूजा के लिए आना-जाना शुरू हुआ जो पुरे दिन मेले सा नजर आता है ओर शनिवार को हजारो भक्त दर्शन कर खुशहाली की कामना की। शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 08.00 बजेे गिरनार भक्त मण्डल द्वारा शंखनाद व ढोल की थाप लय व सुर के साथ भक्ति भावना के माध्यम से भगवान का पक्षाल किया गया और विधि व श्लोक के साथ केशर पूजा की गई। भक्त केशर पूजा करने से मन को शान्ति जैसा आनन्द महसुस कर रहे थे। जहां कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल की और से भाता प्रभावना व प्रसादी की व्यवस्था की गई। बोथरा ने बताया कि कुशल वाटिका में शनिवार को मुनिसुव्रत स्वामी के पक्षाल, केशर पूजा व आरती का लाभ रमेशकुमार बोहरीदास बोथरा परिवार चौहटन वालों द्वारा लिया गया।

divya panchayat daily

 




Friday 28 January 2022

बालोतरा: टापरा के पास सडक हादसा, 2 बच्चों सहित 5 घायल

बालोतरा: टापरा के पास सडक हादसा, 2 बच्चों सहित 5 घायल





बालोतरा। बालोतरा के निकटवर्ती टापरा सरहद में एक बैकाबू ट्रेलर ने कार को चपेट में ले लिया जिससे कार सवार 5 लोग घायल हो गये, घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। सूचना पर बालोतरा पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची हैं। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। प्राथमिक सूचना के अनुसार कार सवार समदड़ी से गांधीधाम जा रहे थे, इस दौरान यह हादसा घटित हो गया।

जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी सरहदी क्षेत्रों के दौरे पर

 


जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी सरहदी क्षेत्रों के दौरे पर



बाडमेर। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी शनिवार को सरहदी क्षेत्र के दौरे पर निकले हैं, जिला प्रमुख ने सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों में ग्रामीण विकास को धरातल पर देखा और सरहदी क्षेत्र मे आमजन की समस्याओं को नजदीक से जाना। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी के इस दौरान सरहदी क्षेत्र के प्रधान, पंचायत समिति सदस्य और सरपंच भी साथ हैं। प्रमुख को सरहदी क्षेत्रों में पेयजल और सडकों की समस्या आमजन ने बताई, इस दौरान प्रमुख ने कई ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्य को भी देखा।

टैंकर ने निजी बस को मारी टक्कर, 4 घायल

 टैंकर ने निजी बस को मारी टक्कर, 4 घायल

बालोतरा। निकटवर्ती जसोल ग्राम पंचायत क्षेत्र में अल सुबह सवारिया भरकर बालोतरा आ रही एक निजी बस को टैंकर ने टक्कर मार दी जिससे बस में सवार 4 लोग जख्मी हो गये। हादसा जसोल-नाकोडा रोड पर हुआ। आस-पास के लोगो ने देखा तो बस में सवार घायलों को निचे उतारा। प्रत्यक्षदर्शी अशोक गहलोत ने बताया कि हादसे में बस में सवार 4 लोग घायल हो गये जिन्हे कार में बैठा कर जसोल सीएचसी पहुंचा कर ईलाज शुरू करवया।

सभी पेंशनर्स 15 फरवरी से पूर्व अपना जीवित प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जमा कराएं


जैसलमेर, 28 जनवरी/जिले के सभी पेंशनर्स वर्ष-2021 का अपना जीवित प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र में जिला कोष कार्यालय जैसलमेर में 15 फरवरी 2022 से पूर्व अनिवार्य रूप से जमा करवाया जाना सुनिश्चित करे।

कोषाधिकारी आनंन्द जगाणी ने बताया कि इस सम्बन्ध में किसी पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर की यदि मृत्यु हो चुकी है तो उनके परिजन मृतक पेंशनर के पीपीओ कॉपीमृत्यु प्रमाण पत्र एवं बैंक खाता का सम्पूर्ण विवरण अतिशीघ्र कोष कार्यालय में जमा करवाएं।

बीस सालों से बन्द रास्ता खुलवाया




धोरीमन्ना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भीलों की ढाणी कलां में खारकी बेरी से धोरीमन्ना सरहद तक जाने वाले आम कटाण रास्ता उपयोग में नहीं आने से पिछले काफी सालों से बंद था, प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीणों ने इसे खुलवाने की मांग की जिस पर धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी लाखाराम ने गम्भीरता से लेकर राजस्व टीम गठित कर रास्ते की पैमाइश व खुलवाने हेतु टीम को मौके पर भेजा गुरुवार को बोर चारणान भु अभिलेख निरीक्षक विशनाराम बामणिया, लोहारवा पटवारी रणजीतसिंह ने मौके पर उपस्थित रहकर ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई जेसीबी मशीन की सहायता से एक किलोमीटर लम्बा कटाण रास्ता खुलवाया

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री सरिता गैना दो जिलों के प्रभारी की जिम्मेदारी

 

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री सरिता गैना दो जिलों के प्रभारी की जिम्मेदारी

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अलका मुंदडा के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रभारी नियुक्त किए गए। भाजपा नेता दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया की इस अंतर्गत भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री सरिता गेना को संगठन द्वारा बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जोधपुर शहर ओर जोधपुर देहात उत्तर दो महत्वपूर्ण जिलों के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरिता गैना संगठन में लंबे समय से सक्रिय रूप से कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निर्वहन कर चुकी है।
पूर्व में अजमेर जिला प्रमुख, भाजपा संगठन से विधायक प्रत्याशी नसीराबाद विधानसभा से रह चुकी है।संगठन में लगातार पूरे प्रदेश भर में ऊर्जावान महिला मोर्चा को एक नई ऊर्जा देने का कार्य सरिता गैना द्वारा किया जा रहा है।संगठन द्वारा आयोजित कई बड़े कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी क्रम में जोधपुर में महिला मोर्चा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रभारी के नाते महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरिता गैना ने प्रदेश भाजपा नेतृत्व का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।
Attachments area

महिला ही महिलाओं की आवाज बने- रूमा देवी



कौशले की ढाणी में करमा बाई जाट महिला संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित





धोरीमन्ना उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौशले की ढाणी में करमा बाई जाट महिला संस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय कशीदाकारी प्रशिक्षण, हस्तशिल्प व खेती के उत्पादों की मार्केटिंग और प्रतिभावान छात्रा सम्मान आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रुमा देवी ने कशीदाकारी हस्तशिल्प मरुस्थल में खेती के उत्पादों की मार्केटिंग के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि महिला ही महिला की आवाज बनकर एक नईं मिशाल बने। ग्राम पंचायत कोशले की ढाणी में प्रतिभावान छात्राओं को मोमेंटो प्रदान कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान संस्थापक अलका चौधरी व संगठन जिला अध्यक्ष अमृता कौर के निर्देशन में संस्था की प्रदेश उपाध्यक्ष व कोशले की ढाणी सरपंच लीला चौधरी ने करवाया कार्यक्रम में धोरीमना ब्लाॅक अध्यक्ष रामेश्वरी सऊ ने महिलाओं को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और बच्चियों को पढाने को कहा सरपंच लीला चौधरी ने कहा कि महिला अब कशीदाकारी के साथ साथ व हस्तशिल्प व कृषि क्षेत्र में नवाचार के माध्यम से सशक्त होकर अपने क्षेत्र के साथ साथ देश का नाम रोशन करेंगी। लीला चौधरी ने उपस्थित सैकड़ों महिलाओं का आभार व्यक्त किया।

जैसलमेर में 14 से 16 फरवरी तक मरु महोत्सव का होगा आयोजन

 मरु महोत्सव-2022




जिला कलक्टर ने मरू महोत्सव के बेहतर आयोजन के सम्बन्ध में ली बैठक,

लिए सुझावप्रारम्भिक तैयारी पर समीक्षा

जैसलमेर, 28 जनवरी/मरु महोत्सव 2022 के सफल आयोजनकार्यक्रमों के निर्धारण की प्रारम्भिक  तैयारियों के सम्बन्ध में जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सांय जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई एवं मरू महोत्सव की प्रारम्भिक तैयारियों के सम्बन्ध में होटल एवं पर्यटन व्यवसासियों से जुड़े पदाधिकारियों तथा अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई एवं सुझाव प्राप्त किए गए।

जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि मरु महोत्सव का आयोजन 14 फरवरी  से 16 फरवरी तक किया जाना है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सम्भावित 31 जनवरी को जो नई कोरोना गाईड लाईन जारी की जाएगी उसके बाद महोत्सव के आयोजन को अंतिम रूप दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जैसलमेर मरू महोत्सव के आयोजन से पर्यटन के क्षेत्र में ओर अधिक बढ़ावा मिलेगा एवं यहां की लोक संस्कृति से भी यहां आने वाले विभिन्न प्रदेशों के पर्यटक इनसे रूबरू होगे। उन्होंने मरु महोत्सव की प्रारम्भिक तैयारी की समीक्षा के दौरान सभी होटल एवं पर्यटन व्यवसासियों के साथ ही रिसोर्ट धारकों से आह्वान किया कि वे इसके आयोजन में पूरा सहयोग जिला प्रशासन को प्रदान करे। उन्होंने कहा कि सभी के सहायोग से ही हम मरू महोत्सव को ओर अधिक बेहतर ढंग से आयोजित करवा सकेगे।

बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावतयुआईटी सचिव सुनिता चौधरीअतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीनाउपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी के साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े मयंक भाटियाकैलाश व्यासगाजी खांजितेन्द्र सिंह राठौड़गजेन्द्रसिंह सोढ़ाख्यातनाम लोक कलाकार गाजी खां बरनाबक्शे खां के साथ ही वायु सेवा व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

व्यापक प्रचार-प्रसार करेंकराएं

जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने मरु महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार पर विस्तार से चर्चा की गई एवं कहा कि इसका प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर हर स्टेज पर करने की व्यवस्था की जावे ताकि अधिक से अधिक लोग इस महोत्सव को देखने के लिए जैसलमेर आए।

कार्यक्रमों पर चर्चा

बैठक के दौरान मरु महोत्सव में होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे विभिन्न प्रतिस्पर्धाएंहेरीटेज वॉकफोक डांसमिस मूमलमिस्टर डेजर्टसांस्कृतिक प्रोग्रामपणिहारी मटका रेसकैमल पोलो आदि को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों स्टार नाईट के आयोजन पर भी चर्चा की गईवहीं खुहड़ी में भी कार्यक्रम आयोजित कराने पर समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान पर्यटन एवं होटल व्यवसाय से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने मरू महोत्सव के आयोजन कराने का सुझाव दिया एवं कोरोना गाईड लाईन की पालना के अनुरूप होटल व्यवसायी पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करेगेऐसी आवश्यकता जताई।

सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र कृष्णकांत ने बैठक के दौरान जैसलमेर में 14 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित होने वाले मरू महोत्सव-2022 के तीनों दिनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा विस्तार से प्रस्तुत की।

divya panchayat