Thursday 31 May 2018

मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के आधार पर उम्मीदवारों का चयन नही होने वालाः गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी किया बयान

मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के आधार पर उम्मीदवारों का चयन नही होने वालाः गहलोत

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी किया बयान


दिव्य पचायत न्यूज नेटवर्क
बंशीलाल चौधरी/ 9166522591
जयपुर।राजस्थान में कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे मेरा बूथ मेरा गौरव को लेकर सचिन पायलट दिनरात एक कर अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान जारी कर कार्यकर्ताओं को असमंजस मे डाल दिया हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान मे कांग्रेस के चेहरे के रूप में पहचाने जाने वाले गहलोत की ओर से बयान आना कई मायनों में अहम हैं, जिसका असर आगामी विधानसभा चुनवों मे भी दिखेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा बूथ मेरा गौरव से कोई उम्मीदवार तय नही हो रहा हैं, उम्मीदवार वही होगा जो हाईकमान हरी झंडी देगा, ऐसे में उतावले होने की जरूरता नही हैं। गहलोत के इस बयान के बाद सियासी हल्कों मे जोरदार की बहस छिडी हुई हैं। प्रदेश में चलाये जा रहे मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम को लेकर उम्मीदवारी जताने वाले नेता जगह-जगह शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसी स्थिति मे कई बार समर्थक आपसे मे भिड भी जाते हैं
गहलोत के बयान से यह भी सामने आ सकता हैं कि जब उम्मीदवार हाईकमान ही तय करेगा तो मेरा बूथ मेरा गौरव को लेकर राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर के नेता प्रदेशभर में घूम कर कार्यकर्ताओं में जान फूंक रहे हैं उनका कुछ भी नही चलेगा। ऐसे मे यह भी कायास लगाये जा रहे हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में दावेदारी नही जताये टिकट चाहिए तो दिल्ली में एआईसीसाी मंे जाकर ही अपनी ताकत का अहसास करवाये।
जबकि कांग्रेस की परम्परा के तौर पर नेता प्रतिपक्ष के अलावा प्रभारी सचिव प्रत्याशियों को पैनल तैयार कर हाईकमान को भेजता हैं वहां पर स्क्रीनिंग कमेटी विचार विमर्श करने के बाद टिकट जारी करती हैं। विवादापस्द स्थिति में हाईकमान के पास मामला जाता हैं सीधे तौर पर हाईकमान दखल नही देता हैं। बावजूद इसके गहलोत के इस बयान से सियासी गलियारों में नया शिफूगा छोड दिया हैं।
दूसरी ओर बालोतरा में प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्था की राजनीति से दूर रखने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस एक परिवार हैं जो भी फैसले होते हैं सामुहिक होते हैं पार्टी के लिए सभी महत्वपूर्ण हैं।

अपने फेसबुक पर क्या लिखा गहलोत ने पूरा पढे



प्रदेश में चल रहा मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम बेहद अहम् है यह प्रदेश की सभी विधानसभाओं को कवर करेगा। मैं यहां दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) में व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहा हूँ, जब भी मुझे अवसर मिलेगा मैं अवश्य ही इस प्रोग्राम में सम्मिलित होऊंगा।

हाल ही में कार्यक्रम के दौरान शाहपुरा, जयपुर आदि में जो घटनाए हुई वे दुखद हैं, ऐसी घटना फिर नहीं होनी चाहिए। मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं का आपस मे मिलना-जुलना हो रहा है और कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ी है इसकी मुझे बहुत प्रसन्नता है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से मैं आग्रह करता हूं की सभी एकजुट होकर कार्यक्रम को कामयाब करें। 
मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के आधार पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का चयन नहीं होने वाला है... जैसा कि हम सबको मालूम है, हाईकमान स्तर पर ही उम्मीदवारों की घोषणा होती है....

सभी कार्यकर्ताओं एवं संभावित उम्मीदवारों से मेरी अपील है सब मिलकर के कार्यकर्ताओं, मतदाताओं और आमजन से सम्पर्क करें एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के सन्देश को घर घर तक पहुचाने में जुट जाएं। इस जनसम्पर्क को सफलता पूर्वक करने वाले अपनी उम्मीदवारी को भी मजबूत करने में आगे बढ़ सकते हैं।
आज हमारे सामने जो लोकतंत्र विरोधी ताकतें खड़ी हैं उनका हमें विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में जोरदार तरीके से मुकाबला करना है। राजस्थान में कांग्रेस की मजबूत एवं अच्छी स्थिति बनी हुई है उसे बनाए रखें और एक संकल्प के साथ पूरा करने में जुट जाएं।
मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के आधार पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का चयन नहीं होने वाला है... जैसा कि हम सबको मालूम है, हाईकमान स्तर पर ही उम्मीदवारों की घोषणा होती है....

सभी कार्यकर्ताओं एवं संभावित उम्मीदवारों से मेरी अपील है सब मिलकर के कार्यकर्ताओं, मतदाताओं और आमजन से सम्पर्क करें एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के सन्देश को घर घर तक पहुचाने में जुट जाएं। इस जनसम्पर्क को सफलता पूर्वक करने वाले अपनी उम्मीदवारी को भी मजबूत करने में आगे बढ़ सकते हैं।
आज हमारे सामने जो लोकतंत्र विरोधी ताकतें खड़ी हैं उनका हमें विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में जोरदार तरीके से मुकाबला करना है। राजस्थान में कांग्रेस की मजबूत एवं अच्छी स्थिति बनी हुई है उसे बनाए रखें और एक संकल्प के साथ पूरा करने में जुट जाएं।

बायतू मंे भाजपा को झटका, कई कार्यकर्ता हुए कांग्रेस में शामिल अमरसिंह भाटी के नेतृत्व में पायलट से पहना कांग्रेस का दुपट्टा

बायतू मंे भाजपा को झटका, कई कार्यकर्ता हुए कांग्रेस में शामिल
अमरसिंह भाटी के नेतृत्व में सचित पायलट से पहना कांग्रेस का दुपट्टा


दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
बालोतरा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बालोतरा दौरे के दौरान बायतू विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा को करारा झटका दिया हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के सामने आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ एवं कर्मठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। भाजपा छोड कांग्रेस में शामिल होने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हरीश चौधरी के हाथो कांग्रेस का दुपट्टसा पहन कर कांग्रेस दामन थामा। भाजपा के वरिष्ठ एवं परम्परागत कार्यकर्ताओं के कांग्रेस के शामिल होने से पाटोदी क्षेत्र में भाजपा को बडा नुकसान झेलना पड सकता हैं। कांग्रेस ज्वाईन करने वाले नेताओं का कहना हैं कि पार्टी मे उनकी उपेक्षा हुई हमारे द्वारा जनहित में कई बार स्थानीय विधायक को सार्वजनिक काम करने के लिए कहा गया लेकिन विधायक ने हमारी अनसुनी करते हुए चंद लोगों को बताये कदमों पर चल रहे हैं। उन्होने कहा कि जिस पार्टी में कार्यकर्ताओं को कोई पूछता नही उसमें रहने से क्या फायदा हैं। कांग्रेस में शामिल होने वाले भाजपाईयो में अमरसिंह भाटी, मोतीसिंह कोनारिया, सवाईसिंह भाटी नवातला, कानसिंह गुडनगर, कानसिंह, जोरसिंह, रूपसिंह, लालूराम सुथार, जसराज सुथार, मोहनराम सुथार, जालमसिंह इकडाणी, वहीं सवाईसिंह सउ दानपुरा वहीं कालूडी सरपंच गणपतसिंह, भंवरलाल पालीवाल, भीमाराम सिणली जागीर, रामेश्वरलाल मूंगडा, कपिल खटीक, हरीश चंदेल, ललीत चंदेल सहित कईयों ने कांग्रेस ज्वाईन की हैं।

Wednesday 30 May 2018

प्रदेश मे नई व्यवस्था की परिकल्पना ही अभिनव राजस्थान हैंः डॉ. चौधरी

प्रदेश मे नई व्यवस्था की परिकल्पना ही अभिनव राजस्थान हैंः डॉ. चौधरी

 

  

बालोतरा। अभिनव राजस्थान अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ. अशोक चौधरी दो दिवसीय बाडमेर दौरे पर रहे। डॉ. चौधरी ने पचपदरा, दूदवा, बायतू, बाडमेर, धोरीमन्ना, गुडामालानी, सिणधरी व बालोतरा मे युवाओ, किसानों व ग्रामीणों से रूबरू होकर अभिनव हथाई के जरिये लोकनीति के बारे में बताया। डॉ. चौधरी ने कहा कि भारत के आजाद होने के बाद 26 जनवरी 1950 को देश में जनता का शासन शुरू हो गया, जो लोकतंत्र की परिभाषा संविधान में दी गई उसको जनता से छुपा दिया। जनता को सिर्फ वोट देने तक सीमित कर दिया पांच साल में एक दिन लोकतंत्र का उत्सव मनाया जाता हैं और देश की अनजान जनता अपने अगले पांच साल के लिए वोट डालकर आ जाती हैं। 

डॉ. चौधरी ने कहा कि सिर्फ वोट डालने की परम्पारा को त्यागना होगा, जनता सवाल करना सीखे, नेताओं को पूछे कि आपकी हमारे लिए क्या योजनाएं है और कैसे पूरा करंेगे तब जाकर असली लोकतंत्र और असली विकास हमे दिखेगा। अभिनव राजस्थान में जनता को चुनाव मे लिखित में स्टाम्प पर लिख कर दिया जाएगा कि अगले पांच साल मे यह काम किया जाएगा, पूर्ण नही हुआ तो सक्षम न्यायालय में वाद दायर कर सकोगे। उन्होने कहा कि अभिनव राजस्थान पार्टी सता परिवर्तन करने में विश्वास नही रखती हैं, व्यवस्था परिवर्तन करने को लेकर चुनाव लडेगे। उन्होने कहा कि छद्म लोकतंत्र से बाहर निकलने के लिए जनता को जागरूक होना पडेगा। इस दौरान अभिनव मित्र डॉ. भरत सारण, डॉ. महेन्द्र विश्नोई, डॉ. दिनेश विश्नोई, डॉ. प्रभुआर चौधरी, हंसराज मेघवाल, करनाराम मांजू, श्रीराम ढाका, कैलाश गर्ग, जीवराज सेंवर, लक्ष्मणराम चौधरी, विरेन्द्र आसू, वगताराम सउ सहित कई अभिनव मित्र उपस्थित रहे।


Sunday 27 May 2018

विधायक ने की थी भवन के लिए 2 लाख की घोषणा, दो साल बाद भी नही हुआ क्रियान्व्यन रमजान के महिने में पेड के नीचे तालिम ले रहे हैं अल्पसंख्यक विद्यार्थी

विधायक ने की थी भवन के लिए 2 लाख की घोषणा, दो साल बाद भी नही हुआ क्रियान्व्यन
रमजान के महिने में पेड के नीचे तालिम ले रहे हैं अल्पसंख्यक विद्यार्थी




बारह साल से मदरसे को नही मिली पक्की छत

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
गिडा। पंचायत समिति क्षेत्र के राजस्व गांव करालिया बेरा में स्थित मदरसा फेजे जिलानी में तालिम लेने आ रहे विद्यार्थियों को पक्की छत नसीब नही हो रही हैं, अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति स्थानीय जनप्रतिनिधयों की बैरूखी के चलते मदरसे में पक्की छत को लेकर मुस्लिम समाज ने कई बार मांगे भी उठाई लेकिन मदरसे को रजिस्टर्ड हुए 12 वर्ष हो गये लेकिन पक्की छत बनाने की जहमत सरकार ने नही उठाई हैं। रमजान के पवित्र महिनेे आसमान तले पेड की छावं में तालिम लेने को मजबूर हैं, लेकिन इस और किसी का ध्यान नही जा रहा हैं। सूत्रों ने बताया कि इस मदरसे पर एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने भवन निर्माण के लिए विधायक नित्यांत कोष से 2 लाख रूपये की घोषणा भी की थी, लेकिन आज दिन तक न तो भवन बना हैं नही राशि मदरसे को मिल पाई है। जानकारी के अनुसार गिड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोखसर पूर्व में स्थित मदरसा फेजे जिलानी बाहर साल हो गए लेकिन पक्की छत नही होने से बच्चों को बाहर खुले आसमान तले बैठकर पड़ाई करनी पड़ती हैं उक्त मदरसे में प्राथमिक तक का विद्यालय भी साथ है और एक सरकार की तरफ से शिक्षक भी कार्यरत हैं। मिड डे मील के बनाने के लिए एक महिला भी कार्यरत है।
पूर्व सरपंच ने दी थी जमीन 
जानकारी के अनुसार मदरसा बनाने को लेकर पूर्व सरपंच जलेखां ने मदरसे के लिए एक बीघा जमीन दी थी तथा वर्तमान में उक्त मदरसे में 60 से अधिक बच्चों को नामांकन हैं। कमेटी व गांव के ग्रामीणो के सहयोग से एक मोलावी भी मदरसा फेजे जिलानी में रखा हुआ है  वो खुले में बच्चों को पड़ाई करवाने को मजबूर है अब रमाजान का पवित्र महिना चल रहा हैं ओर रोजे रख रहे हैं  ओर अब सरकारी शिक्षक कि छुट्टीया चल रही हैं इस मदरसा फेजे जिलानी में बच्चो के बैठाने व पढ़ाई करवाने के लिए पक्की छत तक बच्चो को आज दिन तक नसीब नही हुई हैं  दुसरी तरफ सरकार खर्च करने वाली योजनाओं का प्रचार कर रही हैं ये मदरसा बोर्ड सहित योजना कहा खर्च की जा रही हैं ओर किस चीज मे खर्च की जा रही हैं इनको लेकर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है  राजनेता आते रहे ओर जाते रहे पर 12 साल हो गए पर किसी का भी ध्यान इस मदरसे की तरफ नही गया है।
नही हैं पेयजल की समुचित व्यवस्था, युवाओं की पहल पर लगाया वाटर कूलर

मदरसे में पेयजल को लेकर भी पुख्ता इंतजामात नही हैं, पानी के लिए एक टांका बना हुआ हैं जिसका पानी भी अब खत्म हो गया हैं, गरमी के मौसम में ग्रामीण चंदे से महंगा पानी डलवा रहे हैं। वहीं दूसरी और गांव के ही युवाओं ने पहल कर सोश्यल मीडिया के जरिये राशि एकत्रित कर मदरसे में एक वाटर कूलर की व्यवस्था की हैं तथा पक्की छत को लेकर भी मुहिम को लगातार जारी रखे हुए हैं।
विधायक ने अल्पसंख्य समुदाय के लोगों को करवार्ई थी भाजप ज्वाईन करवाई थी
राजनीतिक  सूत्रो ने बताया कि इसी मदरसे में भाजपा के एक कार्यक्रम में खोखसर पूर्व सरपंच सहित 15 से अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के मौजीज लोगों को भाजपा का दुपट्टा पहना कर भाजपा में शामिल किया गया था आज वे ही लोग विधायक की घोषणा को थोथी बाते कह कर नकार रहे हैं।
ग्रामीण दिनेखा मंगलिया, वगताराम सऊ, पीरेखा, करीमखां मंगलिया, कालूखा ने बताया कि इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नही, जिसके चलते  कई काम नही हो रहा हैं। इन्होने बताया कि करीबन दो वर्ष पूर्व मदरसे में आयेाजित एक कार्यक्रम में बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने भवन निर्माण के लिए विधायक कोष से दो लाख रूपये की घोषणा की थी लेकिन वो राशि भी आज दिन स्वीकृत नही हो पाई थी जिसके चलते जनतिनिधियों के प्रति भी अल्पसंख्यक समुदाय का रोष व्याप्त हैं।

Friday 25 May 2018

-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बावड़ी मंे रात्रि चौपाल के दौरान सुनी समस्याएं।

राजस्व लोक अदालत अभियान का अधिकाधिक लाभ उठाएंःनकाते
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बावड़ी मंे रात्रि चौपाल के दौरान सुनी समस्याएं।



बाड़मेर1 ग्रामीण राजस्व लोक अदालत अभियान का अधिकाधिक फायदा उठाएं। सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने के साथ आपसी सहमति से राजस्व मामलांे का निस्तारण करवाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को बावड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ई मित्र प्लस मशीन और इससे ग्रामीणों को प्राप्त होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी। उन्हांेने ग्रामीणांे से न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरांे में सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया। इस दौरान ग्रामीणांे ने चिकित्सक का पद रिक्त होने संबंधित समस्या से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने अवगत कराया कि आगामी कुछ दिनांे मंे चिकित्सक की नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्हांेने मेघवालांे की बस्ती मंे पानी की समस्या के समाधान के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियांे एवं ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए।  इस दौरान ग्रामीणांे को सरपंच ने टांके निर्माण की स्वीकृति शीघ्र ही जारी करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अंत मंे चौहटन उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी गई। 

गरीबों का निवाला छिन रहे हैं सरपंच!


बायतू उपखंड में अपात्र लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा में गरीबों का निवाला छिन रहे हैं सरपंच! उपखंड अधिकारी बिना जांच के ही अनुमोदित कर रहा हैं नाम





दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
बालोतरा। बायतू उपखंड क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोडने व हटाने में राजनीति हावी हो रही हैं। उपखंड प्रशासन निचले स्तर से आई पत्रावलियों को बिना किसी पडताल के निस्तारण कर रहे हैं जिसके चलते कई योग्य लोग इस योजना से वंचित हो रहे हैं तथा अयोग्य लोग खाद्य सुरक्षा योजना से जुड रहे हैं। स्थानीय राजनीति हावी होने से गरीब मजलूम परिवार खाद्य सुरक्षा योजना में नाम नही जडवा पा रहे हैं वहीं दूसरी और साधन सम्पन्न परिवार और रसूखदार लोग गरीबों का निवाल छीन रहे हैं इस संबंध में विकास अधिकारी व उपखंड अधिकारी बायतू को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नही।
ग्राम पंचायत से गई सूचि को ही मान रहे अंतिम
उपखंड अधिकारी ग्राम पंचायतों में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सत्यापित आवेदनों को ही अंतिम मान रहे हैं जबकि हकीकत यह हैं कि सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी स्थानीय राजनीति को देखते हुए अपने चहेते अयोग्य परिवारों को भी खाद्य सुरक्षा के लिए पात्र मान रहे हैं जबकि योग्य परिवारों को भी सरकारी योजनाओं से वंचित रखा जा रहा हैं। 
दिव्य पंचायत के हाथ मंे एक ऐसा मामला लगा हैं जिसमें विकास अधिकारी पंचायत समिति गिडा ने खाद्य सुरक्षा के संबंध में पत्रांक 2018/1999 दिनांक 15/3/2018 के तहत छः लोगों के आवेदन खाद्य सुरक्षा में जोडने व हटाने को लेकर उपखंड अधिकारी को प्रेषित किया हैं, सिर्फ एक इस पत्र में शामिल परिवारों की जांच की जाए तो छः मेसे 4 लोग अपात्र माने जाएंगे, लेकिन सरपंच ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा सत्यापित आवेदनों को ही बिना किसी जांच के फॉरवर्ड कर लोगो के नाम जोड दिये गये हैं इससे साफ जाहिर होता हैं कि बायतू उपखंड क्षेत्र में हजारों अपात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा से जोड कर गरीबों का निवाला छिना जा रहा हैं।
इनका कहना हैं
अपात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना मंे जोडने के मामले सामने आ रहे हैं, सभी प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी तथा गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हेतराम चौहान
उपखंड अधिकारी, बायतू

Thursday 24 May 2018

बायतु विधानसभा से किशोरसिंह कानोड प्रत्याक्षी घोषित

आगामी चुनावों में भाजपा, काग्रेस होगी सत्ता से बाहर
बायतु विधानसभा से किशोरसिंह कानोड प्रत्याक्षी घोषित



बाड़मेर। बहुजन समाज पार्टी की राजस्थान प्रदेश स्तरीय भाईचारा बनाओ अभियान के तहत सत्ता परिर्वतन रथ यात्रा बाड़मेर से शुरु होकर बायतु पहंुची। यात्रा का जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
     बायतु में सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य प्रभारी धर्मवीरसिंह अशोक ने कहा कि 2018 के विधान सभा चुनावों में काग्रेस व भाजपा को बसपा सत्ता में आने से रोकेगी। बहिन मायावती इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी। सारा विपक्ष उनकी तरफ देख रहा है।
     प्रदेश अध्यक्ष सीताराम सीला ने कहा कि 2 अप्रेल भारत बंद के दौरान भाजपा सरकार ने झूठे मुकदमें करके हमारे निर्दोश लोगों को फसाया। बसपा की सरकार आने पर सभी मुकदमें वापीस होगें। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही होगी। खेतड़ी विधायक पूर्णमल सैनी ने कहा कि लोकतंत्र में वोट से राजा बनता है आपने सही जगह पर अगर इसका इस्तेमाल किया तो आगामी चुनाव में बसपा सरकार बनायेगी। बसपा सभी दो सौ विधानसभा सीटों पर चुनाव लडे़गी। सादलपुर विधायक मनोजसिंह न्यागली ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर किशोरसिंह कानोट को विजय बनाने के लिए दिन-रात लग जायें। यहां से कानोट को जीतवानें की जिम्मेदारी आपकी है। 
     रैली में रईश अहमद मलिक जोन प्रभारी, हरिसिंह तेनगुनिया प्रभारी, डुगरराम गेदर प्रदेशध्यक्ष, तगाराम खत्री, भंवरलाल कोडेचा, जोगराजसिंह, जोगाराम मंगल, कुलदीप बारुपाल, जिलाध्यक्ष नारणाराम गर्ग, पोकराराम मेघवाल, चन्द्रप्रकाश कोडेचा, प्रेमप्रकाश चौहान, लक्ष्मण खींची, धनराज कटारिया, भारमल गुजर, चेलाराम सांवरिया, मोबताराम, भगवानसिंह बाबा, डॉ विजय प्रतापसिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Wednesday 23 May 2018

विधायक के आश्वासन रहे धरे, दो माह से बीपीएल परिवार के नही जुडा बिजली कनेक्शन
एक ही मीटर के आए दो बिल, एक भरा फिर भी काट दिया कनेक्शन


दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क /वगताराम सउ खोखर
गिडा। क्षेत्र के खोखसर पूर्व ग्राम पंचायत की मेघवालों की ढाणी मंे एक बीपीएल परिवार का विद्युत विभाग द्वारा विच्छेद किया गया बायतू विधायक कैलाश चौधरी के आश्वासन के दो माह बाद भी वापस नही जुड पाया है, गरीब मजदूर परिवार पिछले दो माह से अंधेरे में रह रहा है। जानकारी के अनुसार पुरखाराम वल्द नगाराम मेघवाल निवासी खोखसर पूर्व एक बीपीएल चयनित परिवार हैं तथा इसके जनवरी व मार्च में एक ही मीटर के दो-दो बिल आए जिस पर पीडित ने जनवरी माह के दोनो बिल भर दिये जबकि मार्च में माह में एक बिल भरा तथा उसी मीटर का दूसरा बिल नही भरने पर बिना किसी नोटिस के बिजली विभाग के अधिकारियों ने काट दिया। इस संबंध में कार्यालय में सम्पर्क करने पर बीस हजार उन्नासी रूपये का बिल भर दो आपका कनेक्शन जोड दिया जाएगा जबकि पीडित एक बीपीएल परिवार हैं तथा घर में सिर्फ दो बल्ब ही जलते हैं।
एक महिने में दो बल्ब का आ गया 20 हजार का बिल
जानकारी अनुसार पीडित परिवार के घर में दो बल्ब जलते हैं तथा घर मंे लगे मीटर से दो बिल आए जिसमें एक की राशि 180/ रूपये आई तथा उसी मीटर के दूसरे बिल की राशि 20 हजार से अधिक की आ गई पीडित द्वारा 180/ रूपये की राशि भर दी लेकिन  विद्युत विभाग के अधिकारियों ने धौंस दिखाते हुए बीपीएल परिवार को 20 हजार रूप्ये का बिल भरने का दवाब बनाया जबकि पीडित इतना बिल भरने में समर्थ नही था न ही 2 बल्ब के जलने से इतना बिल आ सकता, फिर भी अधिकारियों ने बिना किसी जांच पडताल के कनेक्शन काट दिया।जो अब तक कई चक्कर लगाने के बाद भी वापस नही जोडा गया हैं।
विधायक के आश्वासन धरे रह गये
इस संबंध मंे ग्रामीणों व जागरूक लोगों ने बायतू विधायक कैलाश चौधरी को अवगत करवाते हुए गरीब परिवार के साथ न्याय कराने की मांग की, विधायक ने कनेक्शन जुडवाने का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को कहा था लेकिन अधिकारियों ने विधायक निर्देशों को ठंेगा दिखाते हुए आज करीबन दो माह बीत जाने के बाद भी कनेक्शन नही जोडा जा रहा हैं।
इनका कहना हैं
मेरे द्वारा जनवरी के दो बिल आने पर कार्यालय में सम्पर्क करने पर दो बिल भरने का कहा गया तथा आगे से दो बिल नही आने का कहा, जबकि मार्च मंे फिर दो बिल आ गये जिसमे से एक नही भरा तो कनेक्शन काट दिया।
पुरखाराम
पीडित 
इस संबंध में जेईएन से जानकारी लेकर अग्रिम कार्यवाही करूंगा।
प्रदीप डाडवानी
सहायक अभियंता
जेवीवीएनएल बायतू


Tuesday 22 May 2018

बाड़मेर मंे आसोतरा से होगी कर्ज माफी प्रमाण पत्रांे के वितरण की शुरूआत -ग्राम पंचायत स्तर पर प्रथम फेज के शिविर एक जून से शुरू होंगे।

 बाड़मेर मंे आसोतरा से होगी कर्ज माफी प्रमाण पत्रांे के वितरण की शुरूआत

-ग्राम पंचायत स्तर पर प्रथम फेज के शिविर एक जून से शुरू होंगे।

बाड़मेर। सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों के 50 हजार रूपए तक के कर्ज माफी की घोषणा की क्रियान्विति बाड़मेर जिले मंे आसोतरा ग्राम सेवा सहकारी समिति से होगी। यहां 26 मई को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर मंे 658 लोगांे को लाभांवित किया जाएगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि ग्राम स्तर पर ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविरों का आयोजन एक जून से प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से किसान को ऋणमाफी के प्रमाण पत्र के साथ उनकी पात्रता के आधार पर वितरित की जाने वाली ऋण राशि से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा किसानांे से पुनः ऋण लेने के लिए आवेदन भी लिया जाएगा। ताकि किसानांे की फसली आवश्यकताओं के लिए तत्काल ऋण मुहैया कराया जा सके। उन्हांेने बताया कि शिविरों के प्रभावी आयोजन के लिए व्यवस्थापकों की टीमंे गठित की गई है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी किसान को मिलने वाले ऋण माफी प्रमाण पत्र की काउंटर फाइल ग्राम सेवा सहकारी समिति में जमा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि जिन किसानों का भामाशाह एवं आधार कार्ड नहीं है उनकी शिविर स्थल पर नामांकन की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी। ताकि उन्हें ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकें। जिला कलक्टर ने बताया कि फसली ऋण माफी योजना शिविरांे का होर्डिग्स, फ्लैक्स, बैनर के जरिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि शिविर के दौरान किसानांे को 50 हजार रूपए तक के अल्पकालीन फसली ऋण माफ करने संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। जिन काश्तकारांे ने पूर्व मंे ऋण की राशि जमा करा दी थी, उनको भी ऋण माफी योजना का फायदा मिलेगा। जिला कलक्टर नकाते ने संबंधित अधिकारियांे को शिविर आयोजन की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अधिकाधिक लोगांे को इससे लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। 
दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शु़द्वोदन उज्ज्वल ने बताया कि राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के शिविरांे के आयोजन को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है। किसानांे को सूूचित किया गया है कि वे संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर आयोजित होने वाले शिविर के दौरान उपस्थित होकर सरकारी योजनाआंे का फायदा उठाए।

   बिना अनुमति जिला अधिकारियांे को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश

- लंबित प्रकरणों के निस्तारण के साथ पालनहार से वंचित बच्चों को जोड़ने के निर्देश

बाड़मेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डा. समित शर्मा ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेगे तथा जिला कलेक्टर स्तर पर होने वाली बैठकों में ब्लॉक सुरक्षा अधिकारी सहित स्वयं उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।
निदेशक डा.शर्मा विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जिला अधिकारियों एवं ब्लॉक सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि किसी भी स्थिति में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्हांेने मई माह के अंत तक सभी छात्रावासों के भवनों का रंग-रोगन करने के साथ शौचालय, खिड़की, दरवाजों एवं अन्य छोटी -मोटी टूट-फूट एवं कमियों को ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने निर्देश दिए कि मैस समिति में उपलब्ध बजट का शत-प्रतिशत उपयोग किया जाए। उन्हांेने ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होे रहे न्याय आपके द्वार अभियान शिविरों में उपस्थित रहकर पेंशन के भौतिक सत्यापन के लिए लंबित प्रकरणों के साथ पालनहार से वंचित बच्चों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ब्लॉक सुरक्षा अधिकारियों एवं छात्रावास अधीक्षक स्वयं विधवा, बुर्जुगों एवं दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण पेंशन के लिए आनलाइन आवेदन तैयार करवाएं। 

बुधवार को 10 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन

बाड़मेर। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत बुधवार को 10 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 23 मई को बाड़मेर उपखंड की विशाला ग्राम पंचायत में अटल सेवा केन्द्र, शिव उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र मोखाब, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत बाटाडू ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, रामसर उपखंड मंे अभे का पार ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत बोर चारणान के अटल सेवा केन्द्र, सिवाना उपखंड क्षेत्र मंे थापन ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, मूठली ग्राम पंचायत भवन, चौहटन उपखंड मंे ग्राम पंचायत रतासर के अटल सेवा केन्द्र, सेड़वा उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र सरूपे का तला, बालोतरा उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत सिमरखिया के अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण के साथ आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित किया जाएगा।

ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2018-19 ग्राम पंचायत विकास योजना के प्रस्तावांे को मंजूरी

ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2018-19
ग्राम पंचायत विकास योजना के प्रस्तावांे को मंजूरी
-समय पर तकनीकी स्वीकृतियां नहीं भेजने वाले विकास अधिकारियांे को मिलेगी चार्जशीट।
बाड़मेर। जिला परिषद की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे मंगलवार को आयोजित हुई। इस दौरान आपणी योजना-आपणो विकास, ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2018-19 के ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद के प्रस्तावांे का अनुमोदन किया गया। बैठक मंे विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा के साथ बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा से जुड़े मामलांे पर विचार-विमर्श हुआ।
बैठक के दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आमजन से जुड़े हुए विभिन्न मामलांे पर अपनी बात रखी। उन्हांेने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान एवं फसली ऋण माफी योजना शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान हुए बेहतरीन कार्याें की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश मंे बाड़मेर जिले ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे की ओर से विभिन्न कार्याें के पंचायत समिति स्तर से तकनीकी प्रस्ताव नहीं भिजवाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए लापरवाह विकास अधिकारियांे को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि तकनीकी प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद एक सप्ताह की अवधि में कार्य स्वीकृति आदेश जारी किए जाए। उप जिला प्रमुख सोहन लाल चौधरी ने पेयजल समस्या, इंदिरा गांधी नहर के पानी के शुद्विकरण, आरओ प्लांटांे की पर्याप्त मोनेटरिंग से जुड़ा मामला उठाया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे की ओर से टेंडर संबंधित मामले मंे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अब ग्राम पंचायत स्तर पर 5 लाख की सामग्री की खरीद के लिए सीमित निविदा की जा सकती है। एक वर्ष मंे अधिकतम 50 लाख रूपए की सामग्री की खरीद की जा सकती है। 
इस दौरान प्रधान ताजाराम, तेजाराम मेघवाल, पदमाराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य समा बानो, रूपसिंह राठौड़, फतेह मोहम्मद, श्रीमती मृदुरेखा चौधरी, श्रीमती विजयलक्ष्मी पुरोहित,नरसिंग कड़वासरा समेत विभिन्न सदस्यांे ने जन समस्याआंे से जुड़े मामले उठाते हुए प्राथमिकता से समस्या समाधान की मांग की। बैठक मंे बिजली,पानी, एंबूलेस, अग्निशमन वाहनांे, चिकित्सालयांे के लिए भूमि आवंटन एवं भवन निर्माण, दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित की मांग विभिन्न सदस्यांे की ओर से उठाई गई। 
बैठक के दौरान गिड़ा पंचायत समिति के प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी ने मनरेगा के संविदा कार्मिकांे की हड़ताल के कारण कार्य बंद होने का मामला उठाया। उन्हांेने संविदा कार्मिकांे की मांगांे पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए राज्य सरकार तक प्रस्ताव भिजवाने का अनुरोध किया। 
इससे पूर्व जिला परिषद की बैठक मंे यूरोपियन कमीशन की प्रतिनिधि ने राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बुधवार को इस संबंध मंे जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली कार्यशाला मंे जन प्रतिनिधियांे से उपस्थित होकर अपने सुझाव रखने का अनुरोध किया। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Thursday 17 May 2018

पंचायत चुनाव रिजल्ट बंगाल में ममता की आंधी,बीजेपी दूसरे नंबर पर

पंचायत चुनाव रिजल्ट ---
बंगाल में ममता की आंधी,बीजेपी दूसरे नंबर पर



राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दोपहर 12 बजे तक आए परिणामों के मुताबिक ग्राम पंचायत की 2,467 सीटें जीत लीं हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि भाजपा ने ग्राम पंचायत की 386 सीटें और माकपा ने 94 सीटें जीती। तृणमूल ने 2,467 सीटें जीती और 2,683 सीटों पर वह आगे चल रही है। अधिकारी ने बताया कि भाजपा ने 386 सीटें जीती हैं और वह 231 सीटों पर आगे चल रही है जबकि माकपा ने 94 सीटें जीती हैं और वह 163 सीटों पर आगे चल रही है। 
कांग्रेस ने 33 सीटें जीती है और वह 55 सीटों पर आगे चल रही है। उनके मुताबिक 158 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजेता रहे हैं और 163 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ही आगे चल रहे हैं। 
पंचायत समिति की सीटों के लिए उपलब्ध हाल के रूझान के मुताबिक तृणमूल 14 सीटें जीत चुकी है और 24 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि अन्य दल पंचायत समिति सीटों पर अपना खाता भी नहीं खोल पाई हैं। तृणमूल जिला परिषद की 24 सीटों पर आगे चल रही है। प्रदेश में 14 मई को 621 जिला परिषद, 6,123 पंचायत समितियों और 31,802 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ था। 
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। पंचायत चुनावों के दौरान बड़े पैमाने पर हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए मतगणना स्थलों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इससे पहले सोमवार को हुई वोटिंग के दौरान कई इलाकों में हिंसक घटनाएं हुई थी। इन घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। इसके बाद राज्य के 20 जिलों में से 19 जिलों के 568 बूथों पर बुधवार को दोबारा मतदान कराया गया था। 
इस बीच केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार से पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के लेकर दूसरी रिपोर्ट मांगी है। एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा है कि वह चुनावी हिंसा के बारे में विस्तृत रिपोर्ट भेजे, क्योंकि राज्य द्वारा भेजी गई पहली रिपोर्ट अधूरी है। 
इससे पहले बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) को जिन 568 मतदान केंद्रों पर हिंसा की शिकायतें मिली थीं वहां छिटपुट हिंसा के बीच पुनर्मतदान संपन्न हुआ था। आयोग के मुताबिक लगभग 70 फीसद मतदान दर्ज किया गया. हुगली में 10, पश्चिम मिदनापुर में 28, कूचबिहार में 52, मुर्शिदाबाद में 63, नदिया में 60, उत्तरी 24 परगना में 59, मालदा में 55, उत्तर दिनाजपुर में 73 और दक्षिण 24 परगना में 26 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया गया था।

विभाग में 14 हजार से अधिक पदों पर हुई पदोन्नतियां

विभाग में 14 हजार से अधिक पदों पर हुई पदोन्नतियां 

जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया है कि राज्य के शिक्षा विभाग में वर्ष 2018-19 के तहत अब तक सहायक कर्मचारियों से लेकर प्रिंसिपल स्तर तक 14 हजार से अधिक की पदोन्नतियां की गयी है।

उन्होेंने बताया कि प्रिसिंपल से डीईओ. के पदों पर भी पदोन्नति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्हेांने अधिकारियों को निर्देश दिये हैंं कि विभाग में लम्बित सभी पदोन्नतियां को शीघ्रताशीघ्र पूरा किया जाए। अकेले शिक्षा विभाग में अब तक एक माह में वृहद् स्तर पर पदोन्नतियाँ अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Wednesday 16 May 2018

बाडमेर सहित 23 जिलों के विकास अधिकारियों को श्रम विभाग का काम हस्तांतरित

न्याय आपके द्वार
बाडमेर सहित 23 जिलों के विकास अधिकारियों को श्रम विभाग का काम हस्तांतरित 



दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
गिडा। बाडमेर सहित प्रदेश के 23 जिलों में भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल से जुडा काम काज फिर से विकास अधिकारियों को हस्तांरित कर दिया हैं। राज्य सरकार ने न्याय आपके द्वारा अभियान को लेकर विभाग ने यह आदेश जारी किया हैं। श्रम आयुक्त गिरीराज सिंह ने परिपत्र जारी करते हुए कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान न्याया आपके द्वारा 2018 में आगामी 30 जून तक मंडल की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति के लिए प्राधिकृत करने अधिकार विड्रा करते हुए उनके समक्ष विचाराधीन प्रकरणों को निस्तारण करने के लिए अधिकृत किया हैं। विकास अधिकारी 30 जून तक बीओसीडब्ल्यू से संबंधित कामकाज को निपटायेंगे। आदेश में बाडमेर, अलवर, दौसा, हनुमानगढ, जयपुर, झूंझनू, जोधपुर, श्री गंगानगर, उदयपुर, सीकर, अजमेर, भीलवाडा, बूंदी, टोंक, भरतपुर, करौली, झालावाड चितौडगढ, राजसमंद, कोटा, बारां, प्रतापगढ व धौलपुर जिलों के विकास अधिकारियों को अधिकृत किया हैं।
इनका कहना हैं
सरकार ने विकास अधिकारियों को काम काज फिर से 30 जून 2018 तक हस्तांतरित किया हैं, अधिकारी मनायोग से काम करेंगे तो श्रमिकों का काम हो सकेगा, अन्यथ पूर्व की भांती फिर से परेशानी झेलनी पडेगी।
करनाराम मांजू
जिलाध्यक्ष थार कमठा मजदूर यूनियन बाडमेर

आईजी ने किया पचपदरा पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण, कानून व्यवस्था की समीक्षा लूणी नदी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ होगी चर्चा

आईजी ने किया पचपदरा पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण, कानून व्यवस्था की समीक्षा
लूणी नदी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ होगी चर्चा


प्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ आईजी घुमरिया


दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
बालोतरा। जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया ने बुधवार को पचपदरा पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस महानिरीक्षक के पचपदरा पुलिस थाना पहुंचने पर पुलिस टुकडी ने सलामी दी। इसके बाद आईजी ने पुलिस थाने के विभिन्न कक्षों, मालखाने का निरीक्षण किया। आईजी हवासिंह घुमरिया ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेत हुए जिी ने पुलिस थाने के विभिन्न कक्षों, मालखाने का निरीक्षण किया। आईजी हवासिंह घुमरिया ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेत हुए जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण, वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं लूट, चोरी व नकबजनी की वारदातों के रोकथाम को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक से बालोतरा के प्रेस क्लब के सदस्यों ने मुलाकात करते हुए बालोतरा क्षेत्र में यातायात, अवैध बस स्टेंड, अवैध खनन के प्रकरणों पर चर्चा की। पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए आईजी घुमरिया ने कहा कि चोरी, नकबजनी की वारदातों को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये है। क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन को लेकर पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर व खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित समाधान करवाया जायेगा। आईजी ने बालोतरा शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर भी जिले के अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही। बालोतरा में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात पर आईजी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जोधपुर रेंज के छोटे-छोटे शहरों में कैमरे लग चुके है लेकिन बालोतरा को जिला बनाने की मांग चल रही हैं ऐसे में इस शहर में कैमरे नही हैं, इसकों लेकर भी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर भामाशाहों के सहयोग से कैमरे लगाने को लेकर कहा जाएगा। आईजी पचपदरा से बाडमेर के लिए रवाना हो गये वहां पर कल जिला स्तरीय बैठक लेंगे।

Tuesday 15 May 2018

गांवों में शराब ठेकों की आड में ढाणी-ढाणी खोल दी षराब की अवैध ब्रांचे

गांवों में शराब ठेकों की आड में ढाणी-ढाणी खोल दी  षराब की अवैध ब्रांचे
आबकारी निरीक्षक का कहना हमे पता ही नही

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
गिडा। क्षेत्र में शराब ठेके के साथ-साथ गांव-गांव ढाणी में आबकारी विभाग की मेहरबानी से शराब के तथाकथित ठेके खुले हुए हैं, लेकिन आबकारी विभाग ने एक भी ठेके या ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए लाईसेंस रद्द करने की जहमत नही उठाई हैं जिसके चलते गिडा क्षेत्र में शराब ठेकेदारों ने जगह-जगह शराब की दुकाने खोल दी हैं या फिर आगे से आगे ब्रांचे देना शुरू कर दी जो अधिकृत ठेके के समान्तर अवैध ठेकों का संचालन किया जा रहा हैं, अवैध ब्रांचों की तथ्यात्मक रूप से जानकारी बालोतरा आबकारी निरीक्षक को हैं लेकिन वो कार्रवाई नही करते है, ठेकेदारों से मिलीभगती से शराब का अवैध कारोबार करवा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि आबकारी निरीक्षक व ठेकेदारो की इतनी बनती हैं कि वो ठेकों का निरीक्षण तक नही करते हैं। सूत्र बताते हैं कि तथा कथित शराब ठेकेदार इन आबकारी निरीक्षकों की जी हजूर में लगे रहते हैं जिसके चलते इन पर कोई कार्रवाई नही करता हैं। 24 घंटे शराब मिलना तो आम बता हैं क्योकि जिस जगह पर आबकारी निरीक्षक का कार्यालय हैं उस शहर बालोतरा में भी 24 घंटे ठेको पर आसानी से शराब मिल रही हैं तो ग्रामीण ईलाकों के 8 पीएम और 10 एम का नियम कोई मायने नही रखता हैं। खैर पुलिस कभी कभार अवैध शराब बेचते युवकों को चंद पव्वों या बोतलों के साथ जरूर पकडती है।

खोखसर ठेके के अधिन कई ब्रांचे

गिडा क्षेत्र के खोखसर मंे शराब ठेके के अधिन ठेकेदारों द्वारा खारडा चारणान, मालासर, खारडा भारतसिंह, सिमरखिया, करालिया बेरा, डाउकियों की ढाणी, धांधुपुरा, बलियारों की ढाणी, कंकोलगढ सहित कई जगहों पर ढाणियों में खोखसर ठेके से शराब सप्लाई किया जा रहा हैं तथा उनके द्वारा ढाणियों में रहने वाले लोगों अपने घरोे के नजदीक या फिर गांव में शराब सुलभ करवाई जा रही हैं।

ठेको पर नही हैं रेट लिस्ट 

खोखसर सहित क्षेत्र के गिडा, परेउ के ठेकों पर रेट लिस्टे चस्पा नही की गई हैं जिसके चलते मनमानी के दामों पर दारू बेचा जा रहा हैं।

यहां भी चलती हैं अवैध शराब दुकाने

खोखसर ठेके के अलावा भी मलवा, कुम्पलिया, लापुन्दडा, रतेउ, सवाउ मूलराज, दानपुरा, जाखडा सहित कई गांवों में आसानी से दारू मिल रहा हैं।
इनका कहना हैं
अवैध शराब ठेकों व ब्रांचो को बंद करवाने का काम आबकारी विभाग का हैं जानकारी मिलने पर पुलिस भी कार्रवाई करती हैं।
गुमानाराम चौधरी
एसएचओ पुलिस थाना गिडा

हमारी जानकारी मंे कोई ब्रांच संचालित नही हो रही हैं, होगी तो कार्रवाई करेंगे।अजय जैन आबकारी निरीक्षक, बालोतरा


<iframe src="https://www.facebook.com/plugins/follow?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fprofile.php%3Fid%3D100012445112487&amp;layout=standard&amp;show_faces=true&amp;colorscheme=light&amp;width=450&amp;height=80" scrolling="no" frameborder="0" style="border:none; overflow:hidden; width:450px; height:80px;" allowTransparency="true"></iframe>

Monday 7 May 2018

ढाणी-ढाणी प्रभात फेरी निकाल स्कूल से जोडने का आह्वान किया

विद्यालय में प्रवेश को लेकर प्रभात फेरी निकाली
ढाणी-ढाणी प्रभात फेरी निकाल स्कूल से जोडने का आह्वान किया




दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
पाटोदी। क्षेत्र की भाखरसर ग्राम पंचायत की राजकीय उत्कृष्ठ उच्च प्राथमिक विद्यालय सांखलो व चानियों की ढाणी मे प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को लेकर ढाणी-ढाणी प्रभात फेरी का आयोजन किया। विद्यालय परिसर से प्रधानाध्यापक पन्नालाल गोदारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।प्रभात फेरी मे सैकडो छात्रों ने नारे लगाते हुए विद्यालय से जोडने का आह्वान किया। प्रभात फेरी क्षेत्र की संतों की ढाणी, जांगुओं की ढाणी, खाजुरों की ढाणी होते हुए आईमाता मंदिर के रास्ते पुनः विद्यालय परिसर आकर विसर्जित हुई। प्रभात फेरी में शिक्षक हबीब अल्ला मेहर, जितेन्द्र जोगसन, हरजीराम गर्ग, अध्यापिक कौशल्या ने घर-घर सम्पर्क कर प्रवेश से वंचित बालक- बालिकाओं को स्कूल से जोडने का आह्वान किया। इस दौरान ग्रामीण भंवरलाल मेघवाल, नेमाराम, रेहमतखां, सुआ कंवर, सहित कई जने उपस्थित रहे।

फोटोः-

सरपंच के लिए गांव की चार दिवारी से बाहर दिखी चाहत

Sunday 6 May 2018

ब्राह्मणों को संगठित होकर सर्व समाजों के सहयोग से राजनीतिक स्थिति मजबूत करनी होगीः मोहन प्रकाश

ब्राह्मणों को संगठित होकर सर्व समाजों के सहयोग से राजनीतिक स्थिति मजबूत करनी होगीः मोहन प्रकाश
बालोतरा में ब्राह्मण समाज का सम्मेलन सम्पन, हजारों लोगो ने की शिरकत




दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क/ 9166522591
बालोतरा। ब्राह्मण समाज सम्मेलन ब्रह्मधाम गादीपति तुलसाराम महाराज, निर्मलदास, कनाना मठाधीश परशुराम गिरी सहित कईयों संतो के सानिध्य में रविवार को बालोतरा मंे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन मे ब्राह्मण समाज को संगठित रहते हुए राजनीतिक स्थिति मजबूत करने पर बल दिया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस  के राष्ट्रीय महासचिव एवं महाराष्ट्र प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि ब्राह्मण समाज एक चतुर कौम होते हुए भी वर्तमान समय मंे राजनीतिक दृष्टीकोण से पिछडा हुआ हैं जिसका नुकसान समाज को हर मोर्चे पर उठाना पड रहा है। राजनीतिक मजबूति के लिए ब्राह्मण समाज को संगठित होकर सर्व समाजों को साथ लेकर चले तो निश्चित रूप से सामाजिक, आर्थिक रूप से मजबूत होगा। उन्होने कहा कि देश में पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में समाज की पूछ और पहुंच दोनो थी, लेकिन वर्तमान समय में समाज राजनीतिक दृष्टि से हाशिये पर चल रहा हैं। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाथी के नाम पर और बिहार में लालटेन और साईकिल के नाम वोट प्राप्त कर दिल्ली में अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं तो अब समझ लेना चाहिए कि ब्राह्मण को क्या करना चाहिए।

अन्य जातियों का विश्वास जीतना जरूरी

सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा ने कहा कि राजनीति में वोट मायने रखता हैं, जब तक अपने साथ वोट नही होगा तब तक राजनीतिक रूप से मजबूत नही हो सकते हैं। हमे पहले समाज की विभिन्न शाखाओं को एक होना होगा साथ ही अन्य  जातियों को साथ लेकर नेतृत्व प्रदान करना होगा तथी सफल हो पायेंगे, सिर्फ एक ब्राहमण के एक होने से राजनीति मंे सफल नही होगे। उन्होने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण समाज के वोट नगण्य हैं सर्वाधित जाट समाज के वोट हैं उनके सहयोग से मै पिछले लम्बे समय से विधायक चुनकर आ रहा हूं साथ ही साथ मेरे क्षेत्र में अधिकांश राजनीतिक पद भी ब्राहमणों के पास हैं इसके लिए जरूरी होता हैं अन्य समाजों का विश्वास जीतना उसमें मैं बखूबी सफल होता हूं, सभी जगहों पर राजनीतिक स्थिति मजबूत करनी हैं तो अन्य समाजों को साथ लेना अतिआवश्यक हैं।
वेदों से दूर होना ब्राह्मणों की बडी भूल

सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्राह्मण महासभा की महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सरस्वती गौड ने कहा कि सम्मेलन में मातृशक्ति की भागीदारी बढानी होगी, जब यज्ञ में भी बिना धर्मपत्नी के नही बैठा जा सकता तो ऐसे सम्मेलनोें में महिलाओं की भागीदारी नही होने से इन्हे सफल नही कहा जा सकता हैं। उन्होने ब्राहृमणों को नसीहत देते हुए कहा कि जब तक वेदों का ज्ञान नही होगा तब तक उद्दार नही हो सकता हैं उन्होने कहा कि वेदों की पूजा नही करते हुए उनको खोलकर उनमे लिखी बातों पर मनन करना उन्होने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। होगा। उन्होने कहा कि ब्राह्मण संगठित नही हैं जिससे अन्य समाजों ने ब्राहमणों से दूरिया बना ली, ब्रह्म हत्याएं तक होने लगी हैं। समारोह को संयोजक बजरंग पालीवाल, गोविंदसिंह कालूडी, अल्का शर्मा, बाबूसिंह राजपुरोहित सहित संत महात्माओं ने आशिर्वचन देते हुए ब्राह्मण समाज नई दिशा देने का प्रयास किया।
यह रहे उपस्थित
सम्मेलन में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्यामदास दुलानी, जिलाध्यक्ष मांगीलाल शर्मा, महेश ददाणी, घेवरचंद, भवानीशंकर शर्मा, गोपाराम पालीवाल, मुकनसिंह राजपुरोहित, हनुमान पालीवाल, भंवरलाल पालीवाल, अनूप शर्मा, चैनसिंह मनणा, राधाकिशन, हमीरसिंह थोब सहित बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थि रहे। 

Saturday 5 May 2018

सरकारी स्कूल में नामांकन बढाने की अनूठी पहल 6 कक्षा में पढाये जाते है संस्कृत और उर्दू

सरकारी स्कूल में नामांकन बढाने की अनूठी पहल6 कक्षा में पढाये जाते है संस्कृत और उर्दूकुमकुम तिलक, माला से होता हैं स्वागत, अतिथि की तरह होता हैं व्यवहार



दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
पाटोदी। पंचायत समिति की भाखरसर ग्राम पंचायत में एक ऐसा सरकारी स्कूल हैं जहां पर शिक्षक अनूठी पहल के जरिये नये विद्यार्थियों को स्कूल से जोड रहे हैं। पंचायत की राजकीय उत्कर्ष्ठ उच्च प्राथमिक विद्यालय सांखलों व चानियों की ढाणी में एसएमसी सदस्यों एवं अभिभावकों के सहयोग से 5 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बालक-बालिकाओं का पता लगवा कर उनके परिजनों से सम्पर्क साध कर नामांकन को प्रेरित कर रहे हैं। जिसके चलते पिछले एक सप्ताह में प्रथम कक्षा में 10 से अधिक बालक-बालिकाओं ने प्रवेश लिया हैं। गत वर्ष 215 ये अधिक का नामांकन था जिसमें से 26 विद्यार्थी 8 वीं कक्षा के थे, अब भी लगातार नामांकन बढाने की कवायद चल रही हैं। 
शिक्षकों की पहल का पर अभिभावक भी खुश
पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्र में शिक्षा को लेकर अलग पहचान बना चुके इस विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए शिक्षक और अभिभावक भी लगे हुए हैं, शिक्षकों की मेहनत के साथ-साथ ग्रामीण भी उनका सहयोग करते हैं जिसकी बदौलत पिछले कई सालों से इस विद्यालय का नामांकन लगातार बढता जा रहा हैं साथ ही साथ शिक्षा की गुणवत्ता अन्य सरकारी स्कूलों के मुकाबले बेहतर हैं। विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की लग्न को देखकर खुश हो रहे हैं। 
नव प्रवेशित विद्यार्थियों का होता हैं स्वागत
विद्यालय के प्रधानाध्यापक पन्नालाल गोदारा ने बताया कि हमारा प्रयास रहता हैं कि शिक्षा के मंदिर मंे आने वाले बालकों को संस्कारित, अनुशासित बनाया जावे ताकि वो अपना मजबूत आधार तैयार कर सके। विद्यालय में नये प्रेवश लेने वाले बालक-बालिकाओं को कुमकुम का तिलक, माला और गुड से मुह मीठा करवाकर स्वागत किया जा रहा हैं साथ ही नन्हे बालकों से घर जैसे व्यवहार से स्कूल के प्रति लगाव पैदा किया जा रहा हैं। जिसके चलते एक सप्ताह भर में ही हमने 10 से अधिक का पहली कक्षा में नामांकन कर दिया हैं।
कक्षा 6 से उर्दू व संस्कृत दोनों पढे
पाटोदी क्षेत्र का एक मात्र 8 वी स्तर का सरकारी विद्यालय हैं जहां पर कक्षा 6 से संस्कृम के साथ-साथ उर्दू विषय पढाया जा रहा हैं। विद्यार्थियों को उर्दू के प्रति प्रेरित किया जा रहा हैं जिससे सभी समुदायों के छात्रों की संस्कृत के साथ-साथ उर्दू में रूचि पैदा हो रही हैं। उर्दू पढाने वाले शिक्षक हबीब अल्ला मेहर ने बताया कि छात्रों की रूचि के अनुसार संस्कृत के साथ-साथ उर्दू पढाई जा रही हैं, कई छात्र अन्यों विषयों साथ-साथ उर्दू को महत्व दे रहे हैं। हमारा प्रयास रहता हैं कि हमारे यहां पढा हुआ विद्यार्थी अपना बेहतर भविष्य बनाये।
प्रवेशोत्सव दिवस मनाया
शनिवार को विद्यालय ते प्रवेशोत्सव मनया गया, नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पन्नालाल गोदारा, शिक्षक जितेन्द्र जोगसन हरजीराम गर्ग, हबीब अल्ला मेहर, शिक्षिका कौशल्या, एसएमसी अध्यक्ष भीमसिंह सांखला, सुमेरसिंह भाटी, हरीदास, कानसिंह, बालूराम सहित कई जने उपस्थित रहें।

Friday 4 May 2018

बाडमेर के लिए बडी सौगात राज्य की पहली पेट्रोलियम ब्रांच वाली कॉलेज बनेगी बाड़मेर की इंजीनियरिंग कॉलेज

बाडमेर के लिए बडी सौगात
बाड़मेर में नवीन इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने को एआईसीटीई से मिली अनुमति, 
राज्य की पहली पेट्रोलियम ब्रांच वाली कॉलेज बनेगी बाड़मेर की इंजीनियरिंग कॉलेज  

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क

जयपुर। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी और राज्य सरकारों के अथक प्रयासों से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने बाड़मेर में नवीन राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। गौरतलब है कि इस महाविद्यालय में पेट्रोलियम ब्रांच भी शुरू की जाएगी, जो कि देश की चुनिंदा कॉलेजों में ही मिल पाती हैं।
 
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि पेट्रोलियम ब्रांच आज के समय की मांग है और इस समय पेट्रोलियम ब्रांच आईआईटी धनबाद, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, यूपीईएस देहरादून, पीडीपीयू (गांधीनगर), एलपीयू, जालंधर जैसे संस्थानों में चल रही है। राज्य सरकारों के प्रयासों से बाड़मेर में ओएनजीसी की सहायता से रिफाइनरी का काम प्रारंभ हो चुका है। ऎसे में बाड़मेर में पेट्रोलियम ब्रांच खोले जाने से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि युवाओं को दक्षता हासिल होगी। 
उन्होंने बताया कि बाड़मेर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के लिए जमीन का आवंटन कर दिया गया है और भवन निर्माण के लिए 26 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। इसमें 13 करोड़ रुपए राज्य सरकार के स्तर पर एवं 13 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। अगले सत्र से अभियांत्रिकी महाविद्यालय शुरू करने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी गई है। 

Wednesday 2 May 2018

6 स्कूटी व 21 लेपटॉप पर एक ही विद्यालय का कब्जा...............

6 स्कूटी व 21 लेपटॉप पर एक ही विद्यालय का कब्जा...............
प्रधानाचार्य दूदाराम हुड्डा की सराहनीय सेवाओ की बदोलत हुआ बेहतर प्रदर्शन 




धोरीमन्ना/ राज्य सरकार की महती योजना "मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी व लेपटॉप वितरण के तहत एक ही विद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्य व जिला स्तरीय मेरिट में एकतरफा बढ़त बनायी, एक ही विद्यालय की 6 बालिकाओं ने स्कूटी व 21 विद्यार्थियों ने लैपटॉप प्राप्त कर जिले भर में इस विद्यालय को चर्चित बना दिया है यह कहानी है क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खत्रियों की बेरी की, देखने व सुनने में यह भले ही काल्पनिक लगे परंतु यह सच साबित किया है इस विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने,
स्कूटी व लेपटॉप प्राप्त कर विद्यालय आने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों व विद्यालय के स्टाफ ने मेधावी विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाकर,माल्यार्पण द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य श्री दूदा राम हुड्डा ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 12 की होनहार छात्रा काजल, स्वरूपों चौधरी, गेरों चौधरी, दमी चौधरी, देवी चौधरी व जीयों चौधरी ने स्कूटी व लेपटॉप दोनों तथा रामेश्वरी चौधरी, लीलावती चौधरी, रामा राम, अशोक कुमार, भोमा राम, मनोहर, आसुराम, गणेश, घेवर चंद, विशन लाल, महेश, राजू राम तथा हनुमान राम सहित कई विद्यार्थियों ने लैपटॉप प्राप्त कर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया तथा अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भगीरथ कुलदीप ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए नये विद्यार्थियों को अगले परिणाम में इससे भी बेहतर परिणाम देकर ओर अधिक स्कूटी व लेपटॉप प्राप्त करने तथा राज्य सरकार की महती योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सरवश्री भीया राम, मुकेश कुमार, किशनलाल, महेश कुमार विजय सिंह, नारायणसिंह, देवाराम, नारायण राम, कस्तूर चंद, रमेशचंद, विनोद कुमार, राजबाला, परवीला चौधरी, मेशा राम, गोमा राम सारण, वीरमा राम, वीरेंद्र चौधरी सहित सेकड़ों ग्रामीण, विद्यार्थी व staff गण मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री नारायण राम काकड़ व धन्यवाद श्री देवा राम बेनीवाल ने ग्यापित किया
जिले में सर्वाधिक विद्यार्थियों वाले विद्यालयों की सूची में है शुमार
इस विद्यालय में कुल नामांकन 950 से अधिक है जो सम्पूर्ण जिले के टॉप तीन विद्यालयों में शामिल हैं जहां सरकारी विद्यालयों में प्रवेश के लिए शिक्षको को भाग दौड़ व मान मनुहार करनी पड़ती है वही इस विद्यालय में प्रवेश के लिए मारामारी है तथा बेहतर प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों का ही प्रवेश हो पाता है इस विद्यालय में कला, विग्यान व व्यावसायिक शिक्षा के संकाय संचालित हैं।
कला संकाय के है सभी विद्यार्थी
इस विद्यालय के कला संकाय के विद्यार्थियों ने राज्य व जिला स्तरीय वरीयता सूची में उम्दा प्रदर्शन करते हुए टॉप 20 में 5 विद्यार्थी, टॉप 50 मे 16 विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया जो एक गौरव का विषय है।
दूर दूर अपने स्तर से वाहनो से पहुंचते हैं विद्यार्थी
इस विद्यालय का आस पास के गांवों में जबर्दस्त क्रेज है, दूर दूर से विद्यार्थी टेम्पो, ट्रॉला, v बसों से विद्यालय हुजूम के रूप में पहुँचते हैं, आस पास की 10 ग्राम पंचायतों से विद्यार्थी इस विद्यालय में अध्ययन के लिए आते हैं जबकि हर पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं
क्या कहते हैं प्रधानाचार्य....
इस विद्यालय के प्रति विद्यार्थियों व अभिभावकों का जबर्दस्त क्रेज है, स्टाफ के समर्पण व निष्ठा से बेहतर परिणाम हासिल करके ये उपलब्धि हासिल हुई है, सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं, अगले सत्र में इससे बेहतर परिणाम प्राप्त कर अभिभावकों की आशाओं व अपेक्षाओं पर तथा राज्य सरकार की महती योजनाओं का लाभ बच्चों को दिलाएंगे
दूदा राम हुड्डा (RAS)
प्रधानाचार्यरा उ मा वि खत्रियों की बेरी धोरीमना

divya panchayat daily