Wednesday, 20 July 2022

पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश

पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क बायतु
क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुकनोणियों की ढाणी भीमडा के आगे से गुजर रही कवास -बाटाडू मैंन सड़क के किनारे जागरूक ग्रामीणों ने तारबंदी कर अतिक्रमण नहीं करने के लिए पौधे लगाए और पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया। मुकनोणियों की ढाणी विद्यालय के शिक्षक सेवाराम जांगु और ग्रामीण रूपाराम खरथाराम, विष्णुदेव, कमलेश , रामलाल सारण भागिरथ गौड़,आम्बाराम गौड़, मोहनलाल, गंगाराम बेनीवाल,हरखाराम,चिमाराम, जेताराम , हेमराज गौड़ आदि ने पौधारोपण किया।वही इसके साथ ही महादेव विद्या मंदिर माध्यमिक सेवनियाला में भी निदेशक ओमप्रकाश लोमरोड़ के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।वही इस दौरान खेताराम तंवर ने विद्यार्थियों को कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण करे ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके।वही कहा कि पेड़ प्रकृति की अनुपम देन है। पेड़ एक देश की बहुमूल्य संपदा होते हैं, जहां पर पेड़ अधिक मात्रा में होते हैं। वहां की जलवायु स्वच्छ होती है। पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सभ्यता का अस्तित्व है। इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी होगी।वही इस दौरान छात्र-छात्राएं व विद्यालय स्टाफ सहित मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily