Friday, 15 July 2022

रक्षा सचिव करेंगे खड़ीन विद्यालय का दौरा

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बाड़मेर। 16 राज बटालियन एनसीसी के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खड़ीन में 16 जुलाई को भारत के रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार का विजिट हो रहा है यह ज्ञात रहे कि 1 वर्ष में इस विद्यालय में रक्षा क्षेत्र के अधिकारी का यह दूसरा विजिट है इससे पूर्व में डीजी एनसीसी इस विद्यालय का विजिट कर चुके हैं इस विद्यालय को 1 वर्ष पूर्व ही एनसीसी स्वीकृत हुआ था खड़ीन विद्यालय ने एनसीसी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया ,विद्यालय में पचास जूनियर विंग और पचास जूनियर डिवीजन कुल सौ कैडेट नामांकित है इसमें विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर तनवीर सिंह की सक्रियता रही यहां एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे तनवीर सिंह ने इसी वर्ष ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी काम्पटी से अपना प्रिआरसिएन पूरा किया है इस कार्यक्रम में सेना के अन्य उच्च अधिकारी एवं ग्राम के सरपंच तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily