पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Monday, 8 August 2022
राह चलती महिला से मोबाईल छीनने की वारदात का खुलासा, 2 मुलजिम गिरफतार
राह चलती महिला से मोबाईल छीनने की वारदात का खुलासा,
2 मुलजिम गिरफतार, मोबाईल बरामद
बाड़मेर. पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा बाडमेर शहर मे राह चलते व्यक्तियों से मोबाईल छीनकर ले जाने की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए ऐसी घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री नरपतसिंह व उप पुलिस अधीक्षक वृत बाडमेर श्री आनन्दसिह राजपुरोहित के सुपरविजन मंें श्री उगमराज सोनी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के नेतृत्व में गठित विषेष टीम द्वारा 2 मुलजिमानों को गिरफतार कर छीना गया मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल जब्त करने मे सफलता हासिल की ।
घटना का विवरण
दिनांक 02.08.22 को अज्ञात मुलजिमानो द्वारा माल गोदान रोड बाडमेर से राह चलती एक महिला से मोबाईल व पर्स छीनकर ले जाने की घटना के सम्बन्ध मंें पुलिस थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
राह चलती महिला से अज्ञात मुलजिमानों द्वारा मोबाईल व पर्स छीनने की घटना को गम्भीता से लेते हुए श्री उगमराज नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर के नेतृत्व में श्री जयकिषन हैड कानि. मय रावताराम हैड कानि. व भरतकुमार कानि. की गठित विषेष टीम द्वारा प्रकरण में गहनता से अनुसंधान करते हुए तकनिकी सहायता व सीसीटीवी फुटेज विष्लेषण के आधार पर अज्ञात मुलजिमानों को नामजद करते हुए मुलजिम अषोककुमार पुत्र मानाराम जाति प्रजापत निवासी बलदेव नगर बाडमेर व लालाराम उर्फ लक्ष्मण पुत्र हस्तीमल जाति माली निवासी बलदेव नगर बाडमेर कोे दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त दोनो ने माल गोदाम रोड बाडमेर से राह चलती एक महिला से मोबाईल व पर्स छीनकर ले जाने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर मुलजिम अषोककुमार व लालाराम उर्फ लक्ष्मण कोे गिरफतार कर आरोपियांे के कब्जे से परिवादिया का मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त करने मे सफलता हासिल की गई। प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही में शामिल टीम -
उगमराज सोनी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
जयकिषन हेड कानि 119 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
रावताराम हेड कानि 252 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
महिपालंिसह हेड कानि साईबर सेल बाडमेर
भरतकुमार कानि 1132 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
नखतसिंह कानि 627 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
रतनसिंह कानि 1401 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
अर्जुनसिंह कानि 1205 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
श्रीमती कमला मकानि 25 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
राजकुमार खोखर चालक पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment