पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Monday, 8 August 2022
आशा एवं नर्सिंग स्टूडेंट्स ने बीएसएफ जवानों को बांधी राखी - आशाओ ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को तिरंगा भेंट किया,
आशा एवं नर्सिंग स्टूडेंट्स ने बीएसएफ जवानों को बांधी राखी
- आशाओ ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को तिरंगा भेंट किया,
बाड़मेर । सरहदों की हिफाजत करने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवानों के हाथों की कलाई रक्षाबंधन पर सूनी नही रहे इसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा सहयोगिनी और नर्सिंग स्टूडेंट्स ने बीएसएफ के जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की । देश की सरहदों की हिफाजत के लिए मुस्तैद सीमा सुरक्षा बल के जवान घर परिवारों से दूर रहकर अपने फर्ज को अंजाम दे रहे हैं, ऐसे में रक्षाबंधन के पर्व के मौके पर इन बीएसएफ जवानों की हाथों की कलाई सूनी ना रहे, इसको लेकर सोमवार को बाड़मेर में 13 वी बटालियन में आशा सहयोगीनियो एवं नर्सिंग स्टूडेंट्स बहनें राखी बांधने के लिए पहुंची तो सीमा सुरक्षा बल के जवानों से लेकर अधिकारियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था । तनोट वारियर्स 13 बटालियन के कमांडेंट जी.एल मीणा ने बताया कि जवान घर से दूर हैं लेकिन आज इन बहनों ने राखी बांधकर घर की कमी पूरी कर दी। उन्होंने कहा कि इन बहनों ने हमारी कलाई सूनी नही रहने दी इस बात की बेहद खुशी है, कमांडेंट मीणा ने सभी आशा एवं स्टूडेंट का आभर जताया । द्वितीय कमान अधिकारी राजेश यादव ने बीएसएफ की कार्य योजना एवं गतिविधियों के बारे में आशा एवं स्टूडेंट को जानकरी दी| जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि आशा सहयोगीनियो व नर्सिंग स्टूडेंट्स ने तनोट वॉरियर्स 13 बटालियन में तैनात जवानों और अधिकारियों के हाथों कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबी आयु की कामना की । इन बहनों से राखी बंधवाकर बीएसएफ के जवान और अधिकारी काफी खुश और भावुक नजर आए। रघुवीर सिंह तामलोर ने आशाओ व नर्सिंग स्टूडेंट्स बहनों से कहा कि देश की सुरक्षा में मुस्तैद देश के जवान दिन-रात सीमा पर डटे रहते हैं। ऐसे जांबाज भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हुआ है।
आशा सहयोगिनी और नर्सिंग स्टूडेंट्स ने बीएसएफ के जवानों को तिरंगा भेंट किया
जिला समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एएम्ओ कुंदनमल सोनी ने बीएसएफ जवानों को मोसमी बीमारियों के चलते एंटी लार्वा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, यूनिट को टेमीफोस के साथ साथ प्रचार-प्रसार हेतु पेम्पलेट एवं बेनर उपलब्ध करवाये गये. इस दौरान 13 बटालियन से जी.एल मीणा कमांडेंट तनोट वारियर्स, राजेश यादव द्वितीय कमान अधिकारी, बनवारी लाल डिप्टी कमांडेंट, प्रभात कुमार सिंह डिप्टी कमांडेंट, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, असिस्टेंट मलेरिया ऑफिसर कुंदन सोनी, रघुवीर सिंह तामलोर, नवरतन सोनी, बटालियन के जवान समेत बड़ी संख्या में आशा सहयोगिनी और नर्सिंग स्टूडेंट मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment