Sunday 30 June 2024

बालोतरा दिनभर सिर्फ एक क्लीक पर

बालोतरा चितारा बने जीनगर समाज के अध्यक्ष
बालोतरा। जीनगर समाज विकास समिति बालोतरा के चुनाव आज चुनाव अधिकारी अनिल कुमार चौहान मुकेश सोनगरा और राजेंद्र व्यास की देखरेख में शांतिपूर्ण संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए बालोतरा के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश चितारा को निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में चुना गया तथा सचिव पद के लिए युवा कार्यकर्ता मुकेश सोनगरा और कोषाध्यक्ष के लिए मांगीलाल चौहान को निर्वाचित घोषित किया गया। विकास समिति के सभी सदस्यों वरिष्ठ नागरिकों पंचायत के सदस्यों एवं युवा समाज सेवको की उपस्थिति में यह चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हुए। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गोविन्द राम जीनगर, बाबूलाल चौहान, अनिल कुमार राठौर, महेश राठौड़, मदन खत्री, बाबूलाल नाडोला चौहान, गोपाल राठौड़, सीताराम व्यास, अशोक डीजे, दौलत राठौड़, गौतम जीनगर, नेमीचंद चितारा, जगदीश पंवार, गौतम राठौड़, नारायण फोटोग्राफर, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों द्वारा शहीद बीरबल सिंह ढा़लिया की पुष्पांजलि अर्पित की गई। फोटो- 1 भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व विजेता बनने पर मनाई खुशियाँ
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान की शाखा कृष्णा खेल संस्थान द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के टी 20 विश्व कप में फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी हासिल करने पर उत्सव मनाते हुए खुशियाँ मनाई गई। कृष्णा खेल संस्थान अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि भारत की क्रिकेट टीम अजेय रहते हुए फाइनल जीती है इसी को लेकर संस्थापक धर्मेन्द्र दवे के निर्देशन में सभी सदस्यों ने नाचते गाते हुए पटाखे फोड़े व एक दूसरे का मुंह मिठाकर ख़ुशी मनाई गई । धर्मेन्द्र दवे ने कहा कि जब शनिवार रात्रि में भारत ने विश्व कप जीता तो पुरे भारत वर्ष के ये गौरव की बात थी आज हमारे सभी सदस्यों के लिए ये उत्सव का दिवस है हम हाथो में तिरंगा लहराकर उन सभी खिलाडिय़ों का अभिवादन कर रहे है जिनके योगदान से आज हम विश्व विजेता बने है। कोषाध्यक्ष ललित गोयल ने कहा कि इस जीत को यादगार बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाडिय़ों के नाम से ट्री गार्ड सहित पौधे लगाएंगे ताकि ये जीत हमें हमेशा याद रहे। फोटो- 2 पौधारोपण से अधिक संरक्षण जरूरी: भुवनेश्वर टीम इंडिया के टी20 वल्र्ड कप 2024 का खिताब जितने पर जिलेवासीयो को बधाई
बालोतरा/पाटोदी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में मॉडल के रूप में चयनित ग्राम पंचायत नवोडा बेरा का निरीक्षण भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण कर ग्राम वासियो को अधिकाधिक पौधारोपण करने व पौधो को जीवित रखने पर जोर देकर बताया कि एक पौधा एक टांका का लक्ष्य रखा। साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ग्रामवासीयो को स्वच्छता की व्यापक जानकारी प्रदान कर प्लास्टिक बैग वितरित किये। स्थानीय सरपंच रोशन अली छीपा ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियो को पेड़ का महत्व बताते हुए ग्राम पंचायत पंचायतवासियो को भरोसा दिलाया कि जितने पौधे ग्रामवासी पनपा सके उतने पौधे ग्राम पंचायत की और से नि:शुल्क वितरण करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में पंचायत समिति पाटोदी अतिरिक्त विकास अधिकारी ओमप्रकाश सोलंकी, स्थानीय पीईईओ देवाराम डउकिया, ग्राम विकास अधिकारी प्रेम नेहरा, विनोद सारण, कनिष्ठ तकनीकी सहायक भवानी सिंह एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। फोटो- 3 बालोतरा जिले में मन की बात कार्यक्रम हुआ आयोजित
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्बोधित होने वाला मन की बात कार्यक्रम के 111 वें संस्करण को पुरे जिले में वृहद स्तर पर देखा गया। कार्यक्रम के जिला संयोजक धर्मेंद्र दवे ने बताया कि बालोतरा में जिला अध्यक्ष बाबुसिंह राजगुरु,सभापति सुमित्रा जैन,पूर्व सभापति महेश बी चौहान,जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा,नगर मंडल अध्यक्ष कांतिलाल हुंडिया सहित पुरे जिले के पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम को देखा व बूथ स्तर तक सभी मंडल पर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के प्रसारण को मंडल अध्यक्ष व शक्तिकेंद्र संयोजक के नेतृत्व में आयोजित किया गया। दवे ने कहा कि़ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कई अहम विषयो पर चर्चा की उन्होंने विगत 21 जून को योग दिवस के बारे में बताया कि दुनिया में सभी जगह सम्मान के साथ योग दिवस मनाया गया जो कि हमारे लिए गर्व की बात है साथ ही सभी देश वासियों से एक पेड़ माँ के नाम लगाने को कहा। फोटो- 4
विधायक चौधरी ने अमरनाथ मे किए दर्शन बालोतरा। जम्मू-कश्मीर स्थित बर्फानी बाबा श्री अमरनाथ जी के पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने दर्शन किए। विधायक अरुण चौधरी पहली बार बाबा के दर्शनों को जत्थे के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा बर्फानी के दर्शन कर प्रदेश के खुशहाली की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि बाबा के दरबार मे दर्शनो का लाभ मिला है। बाबा के अलौकिक रूप के दर्शन देश भर के लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष करते है। जंहा उनकी मुरादे पूरी होती है। आज मेंने भी बाबा के दरबार पहुंचा पवित्र गुफा में विराजमान बर्फ से बने बाबा के दर्शन किए साथ ही माता पार्वती, भगवान गणेश व कार्तिकेय व नन्दी के दर्शन किए।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
बालोतरा। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ समारोह कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम रविवार को निजी मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। साथ ही जिले में ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ समारोह कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रथम किश्त जारी करते हुए राजस्थान के 65 लाख से अधिक किसानों को 650 करोड़ रूपये की राशि सीधे उनके बैक खाते में हस्तान्तरित की। इस दौरान उन्होने लाभार्थी किसानों से संवाद किया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम में पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल ने किसान भाईयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पी. के. यादव, पाटोदी प्रधान ममता प्रजापत, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन समेत लाभार्थी किसान उपस्थित रहे। फोटो- 5 मारपीट और लज्जा भंग का आरोपी गिरफ्तार
बालोतरा। जिले की पचपदरा थाना पुलिस ने घर में घुस कर महिला के साथ मारपीट और लज्जा भंग के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर ने बताया कि पिछले दिनों को रिपोर्ट दर्ज करवा कर बताया कि महेन्द्र नामक युवक ने उनके घर में घुस कर महिला के साथ मारपीट और लज्जा भंग की जिस पर पुलिस ने अनुसंधान के बाद आरोपी महेन्द्र पुत्र जोगाराम भील निवासी गोलिया आरंभा को गिरफ्तार किया हैं। फोटो- 6 बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा देने आए छात्र की सडक़ दुर्घटना में मौत
बालोतरा। बालोतरा जिला मुख्यालय पर रविवार को आयोजित हुई प्री बीएसटीसी परीक्षा देने के लिए आए एक छात्र ट्रेलर की चपेट में आ गया जिसे जिला अस्पताल से जोधपुर रैफर किया लेकिन बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जसोल थानाधिकारी चन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि आसोतरा सक्रिल के पास मेगा हाईवे पर एक छात्र नरपतराम देवासी निवासी अम्बावा बाखासर परीक्षा देने के लिए निजी कॉलेज की तरफ पैदल जा रहा था इस दौरान एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आस पास के लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जोधपुर रैफर किया लेकिन बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। छात्र के शव को नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों से सूचना दी गई।
फोटो- 7 व 8

खबरे बालोतरा जिले की दिनभर की हलचल

जलदाय विभाग का अभियान जारी, 8 अवैध कनेक्शन विच्छेद किए बालोतरा। जलदाय विभाग के अवैध जल कनेक्शन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार...