Sunday 19 February 2017

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाडिय़ो ने दर्शको का मनमोहा 

  • दिव्यांग खिलाडिय़ो के सम्मान में सजी सुरमयी सांझ 
  • जाट छात्रावास में सम्पन्न हुई दिव्यांग ऑपन बॉलीबाल प्रतियोगिता
  •  राजस्व राज्य मंत्री ने विधायक कोष से 10 लाख की घोषणा



 बालोतरा। वीर तेजाजी छात्रावास बालोतरा में आयोजित एक दिवसीय दिव्यांग ऑपन बॉलीबाल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। दिव्यांग खिलाडिय़ों के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शहर के निजी विद्यालयों के नन्ने मुन्ने बालक-बालिकाओं ने देश भक्ति तरानों के साथ सामाजिक कुरुतियों को मिटाने के संदेश देने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ लोक गीतो पर नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। देर शाम को शुरु हुई सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व मंत्री एवं वीर तेजाजी छात्रावास की सरंक्षक श्रीमती मदन कौर, उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, नगर परिषद सभापति रतन खत्री, नेता प्रतिपक्ष मदनराज चौपड़ा, पंचायत समिति बालोतरा प्रधान ओमाराम भील, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, प्रहलादराम धतरवाल, ओम बांठिया, सुभाष मेहता, सुरेश मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग खिलाडिय़ों अपने अनूठे खेल का प्रदर्शन कर सबके दिलों को जीत लिया, इनके हौसले व जज्बे को सलाम करना चाहिए, हमे गर्व महसूस हो रहा हैं कि बालोतरा में ऐसा आयोजन यहां किया जा रहा हैं, उन्होने कहा कि खेल मानव विकास अमूल्य धरोहर हैं, इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं। राजस्व मंत्री ने इस अवसर छात्रावास विकास के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा की। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्रीमती मदन कौर ने कहा कि भगवान ने इनके साथ अन्याय किया फिर भी इन्होने ने अपनी मेहनत और लग्र के बलबूते अपना नाम रोशन किया हैं, इनसे सीख कर अपने आप को तैयार करे तथा बालिका शिक्षा पर जोर दिया। उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट ने प्रतियोगिता कि सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह को नगर परिषद सभापति रतन खत्री व प्रहलादराम धतरवाल ने भी संबोधित किया।

  • बेटी बचाओ पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति

सांस्कृतिक संध्या में वद्र्धमान स्कूल की बालिकाओं ने बेटी बचाओं पर शानदार नृत्य की व नाटिका की प्रस्तुति देकर दर्शकों से तालिया बटोरी, इसके अलावा गैर नृत्य, रंगीलो-रंगीलो म्हारो देश रंगीलो पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पिंटिया हास्य नाटिका प्रस्तुत की दर्शकों को हंसी से लोट पोट कर दिया, अंतर्राष्ट्रीय पैरा ऑलम्पियन पप्पूसिंह शक्तावत ने म्हारा श्याम धणी पर एक पांव पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को दांतो तले अंगुलिया चबाने को मजबूर कर दिया। इस दौरान उपस्थित भामाशाहों ने उत्साह वद्र्धन के लिए नकद पुरस्कार प्रदान किये।






  • सीटिंग बॉलीबॉल मैचे ने दिल जीता

संध्याकालीन मैच के दौरान दिव्यांगो द्वारा खेला गया सीटिंग बॉलीबाल मैच में दर्शकों से खूब दाद बटौरी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों के खेल से प्रभावित होकर नगर परिषद सभापति रतन खत्री व नेता प्रतिपक्ष मदन चौपड़ा ने 11-11 हजार की नकद पुरस्कार दिया, इनके अलावा कई भामाशाहों ने नकद पुरस्कार प्रदान किये साथ खिलाडिय़ों को प्रशस्ती पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।

  • ये रहे उपस्थित

नवयुवक मंडल के मीडिया प्रभारी बंशीलाल चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में गिड़ा सरपंच पूनमाराम चौधरी, रतनलाल चौधरी, निम्बाराम सियाग, जाट नवयुवक मंडल के अध्यक्ष वगताराम जांगू, संयोजक खेराजराम हुड्डा, पार्षद मांगीलाल सांखला, खींयाराम चौधरी, लक्ष्मण बलियारा, जोगाराम सारण, खेमाराम सारण, लाधाराम गोदारा, प्रहलादराम तरड़, दिनेश माली, चौखाराम, दिनेश माचरा, सुरेश सियाग, बाबूराम गोदारा, गोरधनराम लामोरिया, , जीयाराम जाखड़, गजेन्द्र गोदारा, करनाराम मांजू, चेतनसिंह चौधरी, राजेन्द्र बेनिवाल सहित कई जने उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. रामेश्वरी चौधरी व खींयाराम चौधरी ने किया।

  • राजस्व मंत्री का आभार जताया











छात्रावास विकास के लिए विधायक कोष से 10 लाख रूपये की घोषणा करने पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी का जाट नवयुवक मंडल और वीर तेजारी छात्रावास विकास समिति तथा जाट समाज बंधुओ ने आभार प्रकट किया हैं।

No comments:

Post a Comment

dp