पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Saturday, 18 February 2017
बालोतरा के इतिहास में पहला और अनूठा आयोजन
वीर तेजाजी छात्रावास में हो चल रही दिव्यांग बॉलीबाल प्रतियोगिता
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाड़ी दिखा रहे हैं खेल का कौशल
दिव्यं पंचायत
बालोतरा। बालोतरा उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट के मार्गदर्शन और विमल स्कोप बालोतरा के तत्वावधान में शहर के वीर तेजाजी छात्रावास में बालोतरा के इतिहास में पहली बार दिव्यांग बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पूर्व वन मंत्री श्रीमती मदन कौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रत्नू, नगर परिषद सभापति रतन खत्री, पंचायत समिति प्रधान ओमाराम भील, पचपदरा तहसीलदार भागीरथ चौधरी, नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित, पूर्व जिला परिषद सदस्य बजरंग पालीवाल, भाजपा महामंत्री भरत मोदी, पार्षद मांगीलाल सांखला, धनराज घांची, नाहटा अस्पताल में पीएमओ डॉ. बलराजसिंह पंवार, प्रहलादराम धतरवाल, विमल स्कोप के सुभाष मेहता सहित कई मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
दिव्यांगो ने दिखाया अनूठा खेल
अंतराष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाडिय़ों ने अपने अनूठे खेल कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया। पूरे मैच के दौरान मैदान में उपस्थित दर्शक सोचने पर मजबूर हो गये कि ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो उच्च स्तर का खेल कौशल प्रदर्शित कर रहे हैं। दिव्यांग खिलाडिय़ों का नेतृत्व पप्पूसिंह कर रहे थे।
जाट नवयुवक मंडल की टीम का कार्य सराहनीय
वीर तेजाजी छात्रावास में आयोजित दिव्यांग प्रतियोगिता में जाट नवयुवक मंडल की टीम ने अध्यक्ष वगताराम जांगू व संयोजक खैराजराम हुड्डा के नेतृत्व में मैदान और बाहर की पूरी व्यवस्थाओं को संभाल रखा हैं। उपाध्यक्ष खींयाराम चौधरी, जोगाराम सारण, बाबूलाल गौदारा, खेमाराम सारण, सुरेश सियाग, डॉ. प्रभुआर चौधरी, करनाराम मांजू, चेतनसिंह चौधरी, जीयाराम जा$खड़, सुखदेव भादू, शिवलाल खोथ सहित युवा व्यवस्थाओं को देख रहे हैं।
उपखंड अधिकारी जाट की पहल की सराहना
बालोतरा के इतिहास में पहली बार हो रहे इस अनूठे आयोजन के लिए बालोतरा उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट की सराहना हो रही हैं। जाट की बदौलत ही शहर में प्रदेश भर से राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बालोतरा पहुंचे तथा अपने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. रामेश्वरी चौधरी द्वारा किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment