Saturday 24 September 2016

निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना
हिताधिकारियों को भामाशाह कार्ड व
बैंक खाते की प्रति प्रस्तुत करने के निर्देश

  भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल राजस्थान की निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजनान्तर्गत सत्र 2014-15 में जिन हिताधिकारियों द्वारा सहायता आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये है, उन्हें अपने परिवार का भामाशाह कार्ड व हिताधिकारी के बैंक खाते की प्रति सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय बालोतरा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा ने बताया कि मण्डल द्वारा सभी योजनाओं का भुगतान भामाशाह प्लेटफार्म के द्वारा ही किया जाएगा। अतः पंजिकृत निर्माण श्रमिको को अपने परिवार का भामाशाह कार्ड व हिताधिकारी के बैंक खाते की प्रति सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय बालोतरा में प्रस्तुत कर सिडिंग करवाने को कहा गया है ताकि योजना का लाभ समय पर दिया जा सकें।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily