Monday 26 September 2016

जलदाय विभाग के बिल अब हो सकेंगे ऑनलाइन जमा

जयपुर, 26 सितम्बर। जलदाय विभाग ने पेयजल उपभोक्ताओं को राहत देने की कड़ी में नवाचार करते हुए आगामी बिलों के ऑनलाइन जमा कराने की सुविधा देने का निर्णय लिया है। मुख्य अभियंता (मुख्यालय) श्री सीएम चौहान ने बताया कि उपभोक्ता की सुविधा के लिए विभाग द्वारा  ऑनलाइन बिल जमा कराने की व्यवस्था शुरू की जा रही है, जिससे वे सुविधानुसार ई मित्र के जरिए अपना बिल जमा करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे ना केवल उपभोक्ताओं का समय बचेगा बल्कि बिल जमा कराना भी आसान होगा। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में विभाग के पास 37 लाख से ज्यादा और जयपुर में साढ़े चार लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं। नई व्यवस्था के अनुसार विभाग हर उपभोक्ता को 12 अंकों का यूनिक कन्ज्यूमर आइडेंटिटी नंबर (उपभोक्ता पहचान नम्बर) जारी करेगा। इस नम्बर के लागू होने के बाद उपभोक्ता अपने पानी के बिल ऑनलाइन ई-मित्रा पोर्टल, ई-मित्र मोबाइल एप और ई-मित्र केन्द्र पर आसानी से जमा करवा सकेंगे। अब तक यह व्यवस्था केवल जयपुर जिले में ही लागू थी, इसे अब पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है। मुख्य अभियंता ने सभी सर्किल ऑफिसों को आगामी बिलों की गणना निर्धारित मानकों के अनुसार करवाने के साथ, सभी उपभोक्ताओं के विशिष्ठ उपभोक्ता पहचान नंबर आगामी बिल में लगाकर भेजने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि विभाग ने हाल ही एक आदेश जारी कर नए पेयजल कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए कनेक्शन के साथ लगने वाले शपथ पत्र और करार पत्र की अनिवार्यता समाप्त करते हुए कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को भी सरल किया है। ----  

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily