आग से दो झोंपे व बकरियों का बाड़ा जला
गिड़ा। निकटवर्ती परेऊ ग्राम पंचायत क्षेत्र की एक रहवासी ढाणी में आग लगने से घरेलू सामान व चारा वगैरह जलकर राख हो गया। आग लगने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण व पास ही चल रहे मनरेगा कार्य के मजदूरों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर नायब तहसीलदार नृसिंहाराम गौड़, हदाराम बेनिवाल मौके पर पहुंचे। पटवारी लक्ष्मणराम धूंधवाल ने बताया बेनिवालों की ढाणी स्थित बीपीएल चयनित स्वरूपाराम गोदारा की ढाणी में अचानक आग लग गई जिससे दो झोंपे, चारा व बकरियों का बाड़ा जल गया।
No comments:
Post a Comment