Thursday, 27 July 2017

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 (नॉन टीएसपी क्षेत्र)

लेवल प्रथम सामान्य शिक्षक के पदों के लिए काउंसलिंग शनिवार (29 जुलाई) को


जयपुर । राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 (नॉन टीएसपी क्षेत्र) के लेवल प्रथम सामान्य शिक्षक के पदों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अब शनिवार   (29 जुलाई) को प्रातः 9.30 बजे जिला परिषद, जयपुर में होगी। पूर्व में इस काउंसलिंग के लिए 01 अगस्त, 2017 की तिथि निर्धारित की गई थी।


जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिता चौधरी ने बताया कि इससे पहले  माननीय उच्च न्यायालय द्वारा एसबी सीविल रिट याचिका संख्या 970/2017 गोपाल सिंह बनाम सरकार में पारित अंतरिम आदेश (06 जुलाई, 2017) की पालना में निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर द्वारा जारी मार्गदर्शन की अनुपालना में उक्त काउंसलिंग को स्थगित किया गया था। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन जिला परिषद जयपुर में 23 24 जून, 2017 को किया गया था। अब इनकी काउंसलिंग शनिवार को आयोजित होगी।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily