Thursday 10 August 2017


 तेजा भक्त पहुंचे शहीद धर्माराम की ढाणी, परिजनों से जानी वीरगाथा

शहीदों के सम्मान में तेजा भक्त मैदान में




गिडा। शहीदों के सम्मान में तेजा भक्त मैदान में टीम ने बुधवार को बाडमेर जिले के तारातरा शहीद धर्माराम चौधरी के घर पहुंचे तथा शहीद के परिजनों और वीरांगना से शहीद की वीर गाथा का संकलन किया। टीम के संयोजक विश्वेन्द्रसिह चौधरी ने बताया कि वीर सपूत धर्माराम ने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौशावर किया, इनकी वीर गाथा को समाज के सामने रखना जरूरी हैं, इससे हमारी युवा पीढी में देशभक्ति की भावना विकसित होगी। ऐसे वीर सपूतों की गाथाओं को वीर तेजा विशेषांक पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा। उन्होने बताया कि पुस्तक को घर-घर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।




किसान केसरी विद्यालय बताये अनुभव

इससे पूर्व तेजा भक्तों की टीम प्रातः बाडमेर जिला मुख्यालय स्थित किसान केसरी विद्यालय पहुंची जहां पर स्कूल प्रबंधक प्रेमाराम भादू ने स्वागत किया। संयोजक विश्वेन्द्र चौधरी ने विद्यालय में छात्राओं साथ अपने अनुभव शेयर करते हुए विभिन्न शहीदों की संक्षिप्त वीर गाथाओं से अवगत करवाया। इस दौरान करनाराम मांजू, नेमाराम गोदारा, दौलत डेलू, अन्नराज गोदारा, प्रेम सियाग, रमेश गोदारा, बांकाराम लेगा सहित कई सदस्य साथ रहे।


 तारातरा गांव में शहीद धर्माराम के घर पर तेजा भक्तों की टीम।





No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily