हज यात्रियों के गांव पहुंचने पर हुआ इस्तकबाल
47 दिन से हाजी पहुँचें अपने घर
गिड़ा। पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खोखसर पश्चिम के हाजी सरादीन खान , वह हाजीन फुली हाजी बनकर पहली बार अपने गांव खोखसर पहुँचने इस्तकबाल किया गया समाजसेवी दिने खान मगंलिया खोखसर ने बताया कि इस साल मक्का - मदीना ,अल्लाह के घर की जियारत कर हाजी बनकर पहली बार हाजी गाव लोटने पर खोखसर के ग्रामीणो ने जोधपुर जिले के चाबा गाव सामने जाकर इस्तकबाल किया ओर सभी ने गले मिलकर हाजीयो को मुबारकबाद दी।
पुर्व सरपंच जले खान, खमीसे खान,सोमराज खान खीवरे खान, करीम खान, मिरे खान, भीखे खान, गफुर खान, समाजसेवी दिने खान , रजाक खान, कमेखान, कालु खान शकुर खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.|
47 दिन से हाजी पहुँचें अपने घर
गिड़ा। पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खोखसर पश्चिम के हाजी सरादीन खान , वह हाजीन फुली हाजी बनकर पहली बार अपने गांव खोखसर पहुँचने इस्तकबाल किया गया समाजसेवी दिने खान मगंलिया खोखसर ने बताया कि इस साल मक्का - मदीना ,अल्लाह के घर की जियारत कर हाजी बनकर पहली बार हाजी गाव लोटने पर खोखसर के ग्रामीणो ने जोधपुर जिले के चाबा गाव सामने जाकर इस्तकबाल किया ओर सभी ने गले मिलकर हाजीयो को मुबारकबाद दी।
पुर्व सरपंच जले खान, खमीसे खान,सोमराज खान खीवरे खान, करीम खान, मिरे खान, भीखे खान, गफुर खान, समाजसेवी दिने खान , रजाक खान, कमेखान, कालु खान शकुर खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.|
No comments:
Post a Comment