श्रम विभाग में श्रम निरीक्षकों में कार्य विभाजन17 पंचायत समितियों का काम भी करेंगे निरीक्षक
बालोतरा। सहायक श्रम आयुक्त भागीरथराम चौधरी ने कार्यालय आदेश जारी कर श्रम विभाग बालोतरा में नव नियुक्त चारों श्रम निरीक्षकों मे कार्य विभाजन किया हैं। निरीक्षक अपने कार्य क्षेत्र के अनुसार भवन एवं अन्य संनिर्माण द्वारा संचालित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन, निरीक्षण, भौतिक सत्यापन के साथ-साथ पंजीयन और श्रम विभाग से संबंधित कार्य करेंगे।
श्रम निरीक्षक मगाराम गोदारा
पंचायत समिति सिणधरी, सिवाना, समदडी, कल्याणपुऱ तथा बाडमेर तथा नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर का कार्य करेंगे।
श्रम निरीक्षक बुधराम विश्रोई
पंचायत समिति गुडामालानी, धोरीमन्ना, सेडवा, धनाऊ तथा नगर परिषद बालोतरा।
श्रम निरीक्षण मूलाराम जाखड
पंचायत समिति बायतू, गिडा, पाटोदी, बाडमेर तथा नगर परिषद बाडमेर
श्रम निरीक्षक रामचन्द्र गढवीर
पंचायत समिति चौहटन, शिव, रामसर, गडरारोड, बालोतरा तथा नगर परिषद बालोतरा का कार्य देखेंगे।
No comments:
Post a Comment