Thursday, 2 November 2017

नगर परिषद बालोतरा: सडक़ निर्माण में अंधेरगर्दी

नगर परिषद बालोतरा: सडक़ निर्माण में अंधेरगर्दी

कंकरिट और मुरड़ की जगह बिछा दी मिट्टी 

वार्ड संख्या 01 

बालोतरा। शहर में विभिन्न वार्डो में घटिया सडक़ निर्माण कार्य रूकने का नाम नही ले रहा है, शहर के पौश ईलाकों से लेकर कच्ची बस्तीयों के वार्डो में भी सडक़ निर्माण ठेकेदारों द्वारा मनमर्जी से निर्माण सामग्री डाली जा रही हैं। जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगती के चलते ठेकेदार बैखोफ होकर घटिया सामग्री उपयोग में ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या एक की बालक नाथ कुटिया के पास सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा हैं, इस सडक़ पर ठेकेदार द्वारा मिट्टी विछाई जा रही हैं, उक्त मि_ी पर ठेकेदार डामर बिछायेगा वो कितने दिन तक चलेगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता हैं।

मुरड़ व गिट्टी की जगह डाल रहा हैं मिट्टी

शहर के वार्ड संख्या एक में लम्बे समय से सडक़े क्षतिग्रस्त हैं तो कई मुहल्लों में आज दिन तक सडक़े बनी नही हैं, ऐसे में अब सडक़ निर्माण की स्वी$कृति के बाद निर्माण कार्य शुरु हुआ हैं उसमें भी बंदरबाट की बू आ रही हैं, जिस जगह पर मुरड़ व गिट्टी डालनी चाहिए ऐसी सडक़ों पर मिट्टी डाल कर खानापूर्ति की जा रही हैं।

नगर परिषद में अंधेरगर्दी

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नगर परिषद के अधिकारी अपने दामन को बचाने में लगे हैं तो ऐसे में अंधेरगर्दी से नगर परिषद में न तो किसी परिवादी का कोई सुनने वाला हैं न ही कार्रवाई करने वाला ऐसे में यहां पर सबके सब अपनी मर्जी से चलता हैं, ठेकेदारों की ठेकेदारी चल रही हैं चमाचों की चमचागिरी, वैसे नेताओं की नेतागिरी तो वैसे ही चमक ही रही हैं ऐसे हालातों में जनता की सुनने वाला कोई नही हैं।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily