किसान केसरी स्व. बलदेवराम मिर्धा जयंती को लेकर सामान्य ज्ञान व निबंध लेखन परीक्षा सम्पन्न
1481 प्रतिभागियों ने लिया भाग, दो स्तर में आयोजित हुई परीक्षा
बालोतरा। किसान केसरी स्व. बलदेवराम मिर्धा जयंती के उपलक्ष मंे वीर तेजा विकास समिति के तत्वावधान में रविवार को शहर के वीर तेजाजी छात्रावास में सामान्य ज्ञान एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न समुदायों के 1481 प्रतिभागियो ने भाग लिया।
परीक्षा प्रभारी जसराज सारण ने बताया कि परीक्षा का आयोजन दो ग्रुपों में किया गया जिसमें कक्षा 6 से 10 तथा दूसरे वर्ग में कक्षा 11 से स्नात्क तक रखा गया जिसमें शहर की विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान वीर तेजा विकास समिति की अध्यक्षा श्रीमती मदन कौर, गिडा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, मूलाराम सियाग, हुकमाराम भूंकर, पुरखाराम बांगडवा, जाट नवयुवक मंडल अध्यक्ष भंवरलाल बेनीवाल ने परीक्षा का निरीक्षण किया तथा परीक्षा के सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए श्रीमती मदन कौर ने कहा कि छात्रावास प्रागंण में सर्वसमाज की प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से सामान्य ज्ञान परीक्षा और किसानांे की समस्याओं से जुडा विषय रखा गया जिसमें आप सभी ने उत्साह से भाग लिया। हमारा प्रयास रहता हैं कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तर पर पहुंचाया जावे।शहर की विभिन्न स्कूलो केें विद्यार्थियों ने सामान्य ज्ञान व निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया। परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए शिक्षक हेमन्त सोनी, वीरमाराम विष्नोई, बाबूसिंह राजपुरोहित, नारणाराम गेंवा, ठाकराराम प्रजापति, सम्पतराज मेघवाल, डॉ. रामेष्वरी, लादाराम गोदारा, प्रहलादराम तरड, शेखर चौधरी, चौखाराम गोदारा सहित कई शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जाट नवयुवक मंडल के मीडिया प्रभारी बंशीलाल जांगू ने बताया कि इस दौरान प्रहलादराम धतरवाल, वगताराम जांगू, चुन्नीलाल काकड, सताराम सारण, जोगाराम सारण, सतपाल लामोरिया, खैराज राम हुड्डा, करनाराम मांजू, खींयाराम चौधरी, सुरेश सियाग, निम्बाराम सियाग, सुरेश गोदारा, विमला चौधरी, बाबूलाल बेनीवाल, भोमाराम सारण, रेखाराम गुर्जर, गणेश चौधरी सहित कई जने उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment