Friday, 12 January 2018

रिफाइनरी से विपुल मात्रा मंे सृजित होंगे रोजगार के अवसरः कुणाल -राज्य सरकार की मंषा स्थानीय युवाआंे को मिले अधिकाधिक रोजगार

रिफाइनरी से विपुल मात्रा मंे सृजित होंगे रोजगार के अवसरः कुणाल
-राज्य सरकार की मंषा स्थानीय युवाआंे को मिले अधिकाधिक रोजगार



बाड़मेर/ हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेषन लिमिटेड की ओर से बाड़मेर मंे 9 मीलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता की रिफाइनरी स्थापित की जा रही है। इसकी स्थापना से विभिन्न आर्थिक क्षेत्रांे मंे कुषल मानव संसाधन के लिए विपुल मात्रा मंे रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कौषल विकास आयुक्त एवं आरएसएलडीसी प्रबंध निदेषक कृष्ण कुणाल ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अधिकारियांे की बैठक के दौरान कौषल विकास संबंधित गतिविधियांे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
आयुक्त कृष्ण कुणाल ने कहा कि रिफाइनरी परियोजना के दो चरण होंगे। प्रथम चरण मंे रिफाइनरी के निर्माण से संबंधित कार्य होगा, जो करीब 3-4 वर्ष मंे पूरा होगा। इसके लिए करीब एक लाख से अधिक मानव संसाधन मैसन, प्लम्बर, स्टोन मैसन, कारपेंटर, पेंटर, वेल्डर, गैस कटर, बार बैंडर, ग्राइंडर, फीटर, ड्राइवर कम मैकेनिक, सुपरवाइजर, इलेक्ट्रिषियन, इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक, सुपरवाइजर,इंजीनियर्स की जरूरत होगी। इनमंे से अधिकतर टेªडस मंे प्रषिक्षण कार्यक्रम राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थानांे मंे संचालित है। उन्हांेने बताया कि शेष टेªडस मंे एचपीसीएल से आवष्यकता मांगी गई है ताकि उन टेªडस को भी औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थानांे मंे प्रारंभ किया जा सके। उनके मुताबिक द्वितीय चरण मंे उत्पादन संबंधित कार्य होगा, जो लगातार चलेगा। इस चरण मंे उत्पादन तकनीकी एवं रिफाइनरी की मैटीनंेस से संबंधित कार्याें के लिए मानव संसाधन की आवष्यकता रहेगी। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंषा है कि दोनांे चरणांे मंे स्थानीय युवाआंे को अधिकाधिक संख्या मंे रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। रिफाइनरी की मंषा, संचालन एवं रखरखाव के दौरान रिफाइनरी के अतिरिक्त आसपास के क्षेत्रांे मंे रिफाइनरी के बाय प्रोजेक्ट से संबंधित कारखाने, हास्पिटैलिटी, हैल्थ केयर, आटो मोबाइल, ड्राइवर कम मैकनिक, लेखा एवं आडिट, सेवा क्षेत्र के लिए भी विपुल मात्रा मंे रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। उन्हांेने कहा कि इस समग्र मानव संसाधन की आवष्यकताआंे के मददेनजर रखते हुए उचित पाठयक्रमांे मंे प्रदेष के युवाआंे को प्रषिक्षित कराए जाने की दिषा मंे कौषल, नियोजन एवं उद्यमिकता विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से प्रषिक्षण प्रदाताआंे के माध्यम से जोधपुर जिले मंे 9 तथा बाड़मेर जिले मंे 5 कौषल विकास केन्द्रांे का संचालन किया जा रहा है। इसमंे 27 विभिन्न प्रकार के पाठयक्रमांे के अन्तर्गत 750 प्रषिक्षणार्थी प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे है। आवष्यकतानुसार अधिक कौषल विकास केन्द्रांे की स्थापना कराई जाकर युवाआंे को प्रषिक्षण प्रदान कराया जाएगा।
आयुक्त कुणाल ने कहा कि एचपीसीएल की ओर से विषेषज्ञ प्रकृति के मानव संसाधनांे की आवष्यकता के अनुरूप स्वयं के स्तर पर पेट्रोलियम इंस्टीटयूट प्रदेष मंे स्थापित कर मानव संसाधन तैयार किया जाना प्रस्तावित है। बैठक मंे जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले मंे चल रहे प्रषिक्षण कार्यक्रमांे के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान एचपीसीएल, आईटीआई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily