Sunday, 20 October 2024

बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘धर कर भर’’ के तहत जारी दिषा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निकट सुपरवीजन में अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में वांछित तीन मुलजिम आसूराम, गोरखाराम व अम्मेदाराम जो थाना पचपदरा की टॉप-10 सूची में शामिल थे, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होने बताया कि 16 अगस्त 2024 को परिवादी दीपाराम पुत्र श्री दमाराम जाति प्रजापत निवासी खटटू पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कि मैं बालोतरा से प्राईवेट बस से घर जा रहा था, बस स्टेण्ड पर बस से नीचे उतरने पर आसूराम वगैरा ने मेरा अपहरण करके दूर खेतों में ले जाकर मेरे साथ मारपीट की तथा मुझसे मेरा सामान मोबाईल वगैरा छीन लिया। उक्त रिपोर्ट पर दौराने अन्वेषण प्रकरण में आरोपीगण की तलाश पतारसी कर दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आसूचना एवं तकनीकी सहायता से आरोपी आसूराम, गोरखाराम व अम्मेदाराम को दस्तयाब कर अन्वेषण पुछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा अपना-अपना जुर्म स्वीकार करने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुलजिमानों को बाद अन्वेषण पुछताछ के पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। पुलिस ने आरोपी आसूराम पुत्र हरजीराम जाति प्रजापत निवासी खट्टू, गोरखाराम पुत्र पुरखाराम जाति प्रजापत निवासी खट्टू व अम्मेदाराम पुत्र चेतनराम जाति प्रजापत निवासी खेतरलाई पुलिस थाना नागाणा को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस कार्रवाई में कांस्टेबल जसाराम, संदीप व खींयाराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

खबरे बालोतरा जिले की दिनभर की हलचल

जलदाय विभाग का अभियान जारी, 8 अवैध कनेक्शन विच्छेद किए बालोतरा। जलदाय विभाग के अवैध जल कनेक्शन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार...