रिफाइनरी के शिलान्यास में अल्पसंख्यक अपनी भागीदारी दर्ज कराए-अशरफ
बाड़मेर। पचपदरा में रिफाइनरी के शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र
बाड़मेर जिले भर में अल्पसंख्यक क्षेत्रों में दौरे पर रहेंगे। निजी सहायक
जसवन्त गौड़ ने बताया कि राज्यमंत्री अशरफ अली व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे
के जिलाध्यक्ष नाथु खान समेजा 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के
बाड़मेर के आगमन के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को चौहटन विधानसभा के रमजान
की गफन, भोजारिया, धनाउ, बामणोर, कोनरा, सेडवा, 11 जनवरी को गुड़ामालानी
विधानसभा क्षेत्र मालपुरा, धोरीमन्ना, जाली खेडा, गुडामालानी, सिणधरी,
कोलियाना, 12 जनवरी को बायतु विधानसभा क्षेत्र के गिड़ा, पाटोदी, नवोडा
बेरा, केसरपुरा, नवातला, नयापुरा, 14 जनवरी को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र
के कल्याणपुरा, बालोतरा शहर, समदडी, सिवाना, पचपदरा, 15 जनवरी को शिव
विधानसभा क्षेत्र के निम्बासर, कानासर, शिव, आन्तरा, भीयाड क्षेत्र का
दौरा कर 16 जनवरी को रिफाइनरी के शिलान्यास कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी
के आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आह्वान किया।
बाड़मेर। पचपदरा में रिफाइनरी के शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी के 16 जनवरी को आगमन पर राजस्थान उर्दू अकादमी के चेयरमेन
राज्यमंत्री अशरफ अली ने अल्पसंख्यक वर्ग के लोगो से सम्पर्क कर
शिलान्यास कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया। निजी
सहायक जसवन्त गौड़ ने बताया कि राज्यमंत्री अशरफ अली मंगलवार को लुणु,
धनोड़ा, बिशाला, समो की ढाणी, छापरी में दौरा कर अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं
की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए अली ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी
रिफाइनरी बाड़मेर में लग रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाड़मेर आ
रहे है। विकास के इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक अपनी अधिक से अधिक संख्या
में पधारकर अपनी भागीदारी दर्ज करावें। उनके साथ बिशाला मण्डल अध्यक्ष
गिरीराज जोशी, अनोपाराम मेघवाल, भाखरसिंह, सतार फकीर, ईसाक खान सहित कई
कार्यकर्ता मौजूद थे।
राज्यमंत्री अली आज से अल्पसंख्यक क्षेत्रों के दौरे पर
बाड़मेर। राजस्थान उर्दू अकादमी के चेयमेन राज्यमंत्री अशरफ अली बुधवार सेबाड़मेर जिले भर में अल्पसंख्यक क्षेत्रों में दौरे पर रहेंगे। निजी सहायक
जसवन्त गौड़ ने बताया कि राज्यमंत्री अशरफ अली व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे
के जिलाध्यक्ष नाथु खान समेजा 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के
बाड़मेर के आगमन के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को चौहटन विधानसभा के रमजान
की गफन, भोजारिया, धनाउ, बामणोर, कोनरा, सेडवा, 11 जनवरी को गुड़ामालानी
विधानसभा क्षेत्र मालपुरा, धोरीमन्ना, जाली खेडा, गुडामालानी, सिणधरी,
कोलियाना, 12 जनवरी को बायतु विधानसभा क्षेत्र के गिड़ा, पाटोदी, नवोडा
बेरा, केसरपुरा, नवातला, नयापुरा, 14 जनवरी को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र
के कल्याणपुरा, बालोतरा शहर, समदडी, सिवाना, पचपदरा, 15 जनवरी को शिव
विधानसभा क्षेत्र के निम्बासर, कानासर, शिव, आन्तरा, भीयाड क्षेत्र का
दौरा कर 16 जनवरी को रिफाइनरी के शिलान्यास कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी
के आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment