Monday 12 February 2018

सरकार काले कानून के अध्यादेश को वापस ले

सरकार काले कानून के अध्यादेश को वापस ले
प्रेस क्लब ने उपखंड अधिकारी को सौंपा जनादेश

बालोतरा। प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा अफसरों व नेताओं को बचाने वाले काले कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रेस क्लब संस्थान बालोतरा ने राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को जनादेश पत्र सौंपा हैं। सौंपे गये जनादेश में बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता छोडक़र व नेताओं को बचाने वाले काले कानून को निरस्त कर इस अध्यादेश को समाप्त करे। साथ ही सरकार ने इस अध्यादेश का प्रदेश स्तर पर व्यापक विरोध के कारण उच्च न्यायालय में कहा कि उक्त बिल को पारित नही कर रहे हैं, ऐसे मे ंकानून लागू नही होगा, लेकिन अब सरकार ने इस अध्यादेश को लेकर प्रवर समिति को विचारार्थ सौंपने के बाद समय सीमा बढाने का मतलब हैं सरकार अफसरों के दबाव में उक्त बिल को लागू करना चाहती हैं। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष कुंपाराम पंवार, भंवरलाल पंवार, चन्द्र प्रकाश व्यास, संजय शर्मा, भरत वैष्णव, विक्टर भाई, अशोक सुंदेशा, बंशीलाल चौधरी, थानाराम माली, भैरू प्रजापत, स्वरूप माली उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

dp