Friday 23 February 2018

दूदवा में पशुपालक जागरूकता शिविर पशुपालक अपने पशुओं का बीमा करवा कर फायदा उठावे

दूदवा में पशुपालक जागरूकता शिविरपशुपालक अपने पशुओं का बीमा करवा कर फायदा उठावे40 से अधिक प्रस्ताव आए





बालोतरा। निकटवर्ती दूदवा गांव में शुक्रवार को एक दिवसीय पशुपालक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भामाशाह पशु बीमा योजना की जानकारी दी गई। पशु चिकित्सक डॉ. पन्नाराम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों के लिए अनूठी योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं, निःशुल्क दवा वितरण पशुपालकों के लिए वरदान बन रही हैं। चौधरी ने कहा कि पशुपालक उष्ट्र विकास योजना, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना सहित मौसमी बीमारियों के संबंध में जानकारी दी गई। नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी प्रतिनिधि करनाराम मांजू ने भामाशाह पशु बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार सामान्य श्रेणी के पशुपालकोें को 50 प्रतिशत तथा बीपीएल/एससी/एसटी परिवारों को 70 प्रतिशत तक प्रीमीयम राशि पर अनुदान दे रही हैं। भामाशाह पशु बीमा योजना के तहत सभी पशुपालक अपने पशुओं का बीमा करवा कर पशु मौत से होने वाली हानि से बचे सरकार द्वारा दिये जा रहे अनुदान का फायदा उठावे।

40 पशुपालकों के प्रस्ताव आए

शिविर में 40 से अधिक पशुपालकों ने बीमा करवाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किये जिनमे से 12 यूनिट पशुओं का बीमा किया गया जिसमें 20 बकरी, 1 भैंस तथा 9 गायों का बीमा किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण निम्बाराम सियाग, कुभाराम जांणी, पशुधन परिसर भंवरलाल गौड, पशुधन सहायक महेन्द्र तिवारी, गुणेशाराम कांवा, चुनाराम जांणी, लूणाराम प्रजापत, नरपतसिंह, कानाराम बाना, जसराज सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

dp