Monday, 5 February 2018

विधानसभा की वेल में आए बेनिवाल, कहा किसानों का हो कर्ज माफ

विधानसभा की वेल में आए बेनिवाल, कहा किसानों का हो कर्ज माफ

जयपुर। सोमवार को शुरु हुई विधानसभा में राज्यपाल कल्याण सिंह ने जैसे ही अभिभाषण पढऩा शुरू किया, खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने किसानों के कर्ज की माफी और प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर जोर जोर से बोलना शुरू कर दिया। बेनीवाल सदन की वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। उनके साथ कांग्रेस विधायकों ने भी खड़े होकर जोर-जोर से बोलना शुरू कर दिया जिससे राज्यपाल के अभिभाषण के बारे में कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ भी खड़े हुए और विपक्षी विधायकों पर आरोप लगाया कि वे राज्यपाल का अभिभाषण सुनना ही नहीं चाहते, इसलिए अभिभाषण को पढ़ा हुआ मान लिया जाए। इस पर 11 बजकर 13 मिनट पर राज्यपाल ने अभिभाषण का अंतिम पैरा पढ़ा और इसे सदन की मेज पर रख दिया। इस पर अभिभाषण को पढ़ा हुआ मान लिया गया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily