Wednesday 21 March 2018

आम्र्स अनुज्ञा पत्र धारकों को यूनिक आई डी जारी करने की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई

आम्र्स अनुज्ञा पत्र धारकों को यूनिक आई डी जारी करने 

की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई 


जयपुर। राष्ट्रीय आंकड़ा कोष परियोजना (एनडीएएल) के तहत आम्र्स अनुज्ञा पत्रों के लिए यूनिक आईडी जारी करने की अवधि 31 मार्च 2018 तक बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट, जयपुर शहर (दक्षिण) श्री हरिसिंह मीना ने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार यूनिक आइडेन्टिफिकेशन नम्बर के बिना किसी भी आयुध अनुज्ञापत्र को एक अप्रेल 2018 से वैध नहीं माना जाएगा। इस संबंध में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट द्वारा संबंधित आयुध अनुज्ञापत्रधारको को समय-समय पर पूर्व में भी जरिये नोटिस सूचित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्राधिकार के ऎसे अनुज्ञा पत्र धारक, जिन्होंने अभी तक यूनिक आईडी नम्बर प्राप्त नहीं किये है, वे निर्धारित प्रपत्र (एनडीएएल) के प्रत्येक कॉलम की पूर्ति कर, उसे अपने निवास से संबंधित थानाधिकारी से सत्यापित करवा कर 31 मार्च, 2018 से पूर्व जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट कार्यालय, जयपुर की न्याय शाखा में प्रस्तुत करे। श्री मीना ने बताया कि इसके आधार पर नियमानुसार यूनिक आईडी जारी करने की प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो अनुज्ञा पत्र धारक यूनिक आइडेन्टिफिकेशन नम्बर प्राप्त नहीं करेंगे, वे अपने शस्त्र/आयुध अनुज्ञापत्र को स्वतः ही निरस्त समझे। साथ ही यूनिक आई डी नम्बर के अभाव में आयुध अधिनियम के तहत ऎसे अनुज्ञापत्र धारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily