Saturday 3 March 2018

वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान होली स्नेह मिलन व खेलकूद प्रतियोगिता खिलाडी अनुशासन के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करेः महंत

वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान होली स्नेह मिलन व खेलकूद प्रतियोगिता
खिलाडी अनुशासन के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करेः महंत
आज होगा समापन, राज्य सभा सांसद सहित कई नेता करेगे शिरकत





पाटोदी। वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान पाटोदी के तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता व होली स्नेह मिलन समारोह का श ुभारंभ परेउ महंत उंकार भारती महाराज के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर महंत उंकार भारती ने कहा कि जाट समाज द्वारा  आयोजित किये जा रहे इस स्नेह मिलन से आपसी संबंधो को मजबूति मिलेगी क्षेत्र के समाज बंधु एक दूसरे को नजदीक से पहचापन पायेंगे। खेल हमे आपसी मेलजोल के साथ मानसिक व शारीरिक विकास को बढाता हैं, सभी खिलाडी अनुशासन से अपने खेल का प्रदर्शन करे। प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा।
कबड्डी में खिलाडियों ने दिखाया कौशल
कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाडियो ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों मनमोह लिया। कबड्डी प्रतियोगिता मे कालेवा, सूरजबेरा, शहीद प्रेमसिंह क्लब शहर, जगदम्बा क्लब कुम्पलिया, नवातला, सुभाष मेमोरियल बालोतरा ने अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में 17 टीमे भाग ले रही है। रविवार को प्रातः सेमिफाईनल व फाईनल मैच खेले जाएंगे। तथा प्रातः 6 बजे मैराथन दौड का आयोजन होगा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर गिडा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, संस्थान अध्यक्ष आईदानराम गोदारा, मोहनराम गोदारा, खैराजराम हुड्डा, अणदाराम पूनिया, पूनमाराम बेरड, मघाराम ढाका, प्रहलादराम तरड, हमीराराम ढाका, ताजाराम, चौखाराम गोदारा, निम्बाराम सियाग, ओमाराम, कौशलाराम, चैनाराम भांभू, आईदानराम चौधरी, वगताराम जांगू, जोगाराम सारण, भोपाराम जाखड, बंशीलाल जांगू, हनुमानराम, जगदीश डउकिया, सुरेश गोदारा, जीयाराम जाखड, मोटाराम पूनिया, चुन्नीलाल गोदारा सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
आज होगा समापन
होली स्नेह मिलन व प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद रामनारायण डूडी, बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व मंत्री श्रीमती मदन कौर, पूर्व सांसद हरीश चौधरी, पूर्व सांसद पाली बद्रीराम जाखड, बायतू विधायक कैलाश चौधरी, बालाराम मूढ, नवलकिशोर गोदारा, टोक उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथराम गिडा प्रधान लक्ष्मणरम डेलू, प्रधान, ताजाराम चौधरी, कुभाराम सेंवर, श्रीमती पुष्पा चौधरी, श्रीमती गेहरो चौधरी, विकास अधिकारी हरफूलसिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

फोटो-1 प्रतियोगिता शुभारंभ समारोह को संबोधित करते मंहत।
2 कबड्डी खेलते खिलाडी।






होली का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया
पाटोदी। क्षेत्र में होली का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। शुभ मुहर्त में होली दहन के बाद गैरियों ने चंग की थाप पर फाग गीतों गाये तथा धुलंडी के दिन टोलियों के रूप में एक दूसरे के घर जाकर होली की बधाई के साथ नन्ने बालकों का ढूंढोत्सव मनाया गया। पंचायत समिति के चिलानाडी, सांगरानाडी, कालेवा, कोडूका, चिडियारा, खनौडा, नवातला, खारडी सहित सभी क्षेत्रों मंे राजस्थान की परम्परागत गैर की झलक देखने को मिली।

फोटोः- चंग की थाप पर फागण गाते गेरिये।



पूर्वोतर में भाजपा की जीत पर बांटी मिठाई



पाटोदी। पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्योे में विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन द्वारा जीतने पर पाटोदी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशी जताई। बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि अब पूरे देश में भाजपा के प्रति लोगो में उत्साह हैं तथा जनता मोदी के विकास के एजेंडे को समझ चुकी हैं उसी के अनुरूप वोट दे रही हैं। अगले विधानसभा चुनावों में राजस्थान मंे भाजपा सरकार बनायेगी। इस दौरान बजरंग कडवासरा, बाबूलाल चांदोरा, मिश्रीमल अचार्य, अशोक कुमार सालेचा, कुंदन जीनगर, हरीष जीनगर, पारस चांदोरा, वगताराम सियाग, देवाराम ढाका, पुखराज प्रजापत, खीमराज शर्मा सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

फोटो‘- भाजपा की जीत पर मिठाई बांटते भाजपाई।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily