Tuesday 13 March 2018

शिक्षा ही जीवन का आधार//वार्षिकोत्सव एवं आर्षीवाद समारोह आयोजित

आठवी के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह आयोजित

 

 

पाटोदी। निकटवर्ती भाखरसर ग्राम पंचायत की राजकीय उत्कर्ष्ठ उच्च प्राथमिक विद्यालय सांखलों व चांदियों की ढाणी मंे आठवी कक्षा के छात्रों का आशीर्वाद समारोह रखा गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पन्नाराम गोदारा ने कहा कि विद्यार्थी आगे नियमित रूप से अध्ययन करते हुए अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करे। इस अवसर पर शिक्षक हबीब मेहर, हरजीराम गर्ग, जितेन्द्र जोगसन सहित अभिभावक उपस्थित रहे।
 

शिक्षा ही जीवन का आधार: परिहार

वार्षिकोत्सव एवं आर्षीवाद समारोह आयोजित


बाडमेर। आज के आधुनिक समय में शिक्षा ही जीवन का आधार है, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है यह बात स्थानीय भीम विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय बाड़मेर के वार्षिकोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह मं संस्थान प्रबंध निदेशक प्रेम परिहार ने बतौर मुख्य अतिथि कही। परिहार ने बताया कि विद्यार्थियांे को अपने लक्ष्य को निर्धारित कर मेहनत कर पढ़ाई कर अपने माता-पिता व गुरूजनों का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था प्रधान सालूराम सेजू ने कहा कि विद्यार्थियों को आत्म विश्वास के साथ बिना भय के परीक्षा देनी चाहिए। उन्होंने तनाव मुक्त शिक्षा करने की सलाह दी। कार्यक्र की विशिष्ट अतिथि आंगड़वाडी कार्यकर्ता अमरू चौधरी ने बालकों को हमेशा अपने जीवन मंे इमानदारी से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व कक्षा अष्टम के विद्यार्थियांे को तिलक लगाकर माला पहना व मुंह मीठा कर भावभीनी विदाई देते हुए आशीर्वाद से मंगल कामना की। इस अवसर पर अध्यापिका पार्वति, गोमती, कैलाश कुमार, जोगाराम सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। अंत में आंगड़वाडी साहिका कमला प्रजापत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक मनोज कुमार ने किया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily