Monday, 7 May 2018

ढाणी-ढाणी प्रभात फेरी निकाल स्कूल से जोडने का आह्वान किया

विद्यालय में प्रवेश को लेकर प्रभात फेरी निकाली
ढाणी-ढाणी प्रभात फेरी निकाल स्कूल से जोडने का आह्वान किया




दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
पाटोदी। क्षेत्र की भाखरसर ग्राम पंचायत की राजकीय उत्कृष्ठ उच्च प्राथमिक विद्यालय सांखलो व चानियों की ढाणी मे प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को लेकर ढाणी-ढाणी प्रभात फेरी का आयोजन किया। विद्यालय परिसर से प्रधानाध्यापक पन्नालाल गोदारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।प्रभात फेरी मे सैकडो छात्रों ने नारे लगाते हुए विद्यालय से जोडने का आह्वान किया। प्रभात फेरी क्षेत्र की संतों की ढाणी, जांगुओं की ढाणी, खाजुरों की ढाणी होते हुए आईमाता मंदिर के रास्ते पुनः विद्यालय परिसर आकर विसर्जित हुई। प्रभात फेरी में शिक्षक हबीब अल्ला मेहर, जितेन्द्र जोगसन, हरजीराम गर्ग, अध्यापिक कौशल्या ने घर-घर सम्पर्क कर प्रवेश से वंचित बालक- बालिकाओं को स्कूल से जोडने का आह्वान किया। इस दौरान ग्रामीण भंवरलाल मेघवाल, नेमाराम, रेहमतखां, सुआ कंवर, सहित कई जने उपस्थित रहे।

फोटोः-

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily